Cricket Motivational Shayari In Hindi | क्रिकेट पर शायरी
क्या आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो ये Cricket Motivational Shayari In Hindi आपके लिए हैं, ये शायरी पढ़कर आपको क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरणा मिलेगी | ये शायरियां आप अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों को व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर भेज सकते हैं |
2024-09-04 10:11:30 - Milan
IPL की वजह से अब सिंगल लोगो!!का दो महीना आराम से गुजर जायेगा!!वो गाना सुना हैं अपना टाइम आएगा!!
जो इंसान पानी से नहाता है, वो लीबास बदलता है, जो इंसान पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है।
ये दोस्त , IPL का जब बड़ा खुमार हैं,स्कूल जाने के नाम पर छोटे-बच्चों को बुखार है..!!
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों..! वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।
मेरे पास ना दिल बचा है!!ना वक़्त बचा है!!मैं मेरा सब कुछ दे चूका हों क्रिकेट के लिए!!
इक्के दुक्के रन पर नही भरोसा!!मैदान में हमेशा कोहराम मचाता है!!आती है इसे धुंआधार बल्लेबाजी!!हारी हुई बाजी को भी बचाता है!!
कुछ देर की खामोशी हैं, इंडिया इंडिया शोर फिर आयेगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो ”दौर” आयेगा…!!
जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने, दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।
बरसात का मौसम, क्रिकेट का लाइव खेल!!और पकौड़े इन तीनों का एक साथ होना लगभग असम्भव हैं!!
कोई क्रिकेट मैदान में चमत्कार पूछेतो बता देना वह इकलौता थाजो इस स्टंप के पीछे सेपूरा मैच बदल देता था
क्रिकेट सी ही है ऐ जिन्दगी तू भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफी, कभी तीन सौ भी कम !
बॉर्डर पहली फिल्म थी जिसे मैंने बड़े पर्दे पर देखा था!!यह फिल्म हमेशा मुझे अपने बचपन में वापस ले जाती है!!
अभी तो चौका मारा है, चक्का तो अभी बाकि है, आगाज देखा है आपने अंजाम तो, अभी बाकी है !
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है…!!
ये नजारा तो ना हो तो परेशान हो जाए!!नफरते जान ही लेले, मगर आसान तो हो जाए!!
फिट रहना और जल्द से जल्द रिकवरी करना आपकी सफलता की कुंजी है , लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी अपने आप से जुड़ाव है ।
क्रिकेट क्या हैं?क्रिकेट एक बल्ले व गेंद से 11-11 खिलाड़ियों के टीम बना कर एक बड़े से मैदान में खेला जाता हैं.
बरसात का मौसम, क्रिकेट का लाइव खेल!!और पकौड़े इन तीनों का एक साथ होना लगभग असम्भव हैं!!
मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ, जिस हाथ से बैट थामता हूँ, उसी हाथ से विकेट भी उखाड़ लेता हूँ।
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है, खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है !
गेंद की उड़ान और बल्लेबाज की मंजिल के बीच, बस एक कदम का ही फासला होता है विजय की रह पे !
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं, जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।
कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ!!क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ!!
धोनी की कप्तानी, सचिन की बैटिंग!!सहवाग के चक्कर, युवराज के चुके!!ये तो है बस चार भयियों का परिचय!!जिससे हर कोई टीम ले लेते हैं हारने का निर्णय!!
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों, वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला !
भारत में पहला टेस्ट मैच कब खेला?भारत में पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध लार्डस में खेला था.
ना किसी से मिलने का गम, ना किसी को पाने की चाहत, मस्त हे हम अपनी जिंदगी में, अब रात दिन देखेंगे IPL हम !
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है, जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम !
क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है, तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं !
रोगी को तो दवा चाहिए!!और जोगी को जप चाहिए!!हम तो है क्रिकेट के पुजारी!!हमें वर्ल्ड कप चाहिए!!
ज़िन्दगी भी क्रिकेट के खेल की तरह होती है, हर किसी के पास टारगेट होता है बस किसी को बचाना होता है तो किसी को बनाना होता है।
मैदान में ”पसीना” बहाते है क्रिकेट के जो खिलाडी, उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती है…!!
किस्मत से हार कर कभी झुकना नहीं, मंजिल से पहले कभी रुकना नहीं। गुड लक दोस्त
हरलात तरी चालेल, पण शेवटपर्यंत लढायची!!हिम्मत नक्की तुमच्यात असायला हवी😎!!
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
क्रिकेट वो पहला खेल है जो भारत का हर बच्चा पहली बार खेलता था।
लहू के आग को अब जलाना है मुझे, पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कौन सी टीम जीती?पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कनाडा की टीम 23 रनों से विजयी हुई थी.
पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच किसके बीच खेला गया ?1844 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था.
घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं, कोशिश करके हारे तो गम नहीं !
बूढ़ा हो गया शेर मगर!!थाठ अभी भी बाकी है!!खरगोश जैसा ना फुदक ज्यादे!!वरना एक पंजा ही काफी है!!
आंसुओं को बहने न दें, क्रोध को जहन में रहने न दें, चलता जा तू हर कदम जब तक खुदा कामयाबी न दें।
खूप माणसांची स्वप्ने या एका विचारामुळे अपूर्ण!!राहतात तो म्हणजे लोक काय म्हणतील!!
जैसे मछली के बच्चो को तैरना नहीं सीखना पड़ता उसी तरह भारत के बच्चो को क्रिकेट खेलना नहीं सीखना पड़ता।
ना सोने का शौंक है ना सोने के बिस्किट का!!हम तो संत आदमी है हमे शौंक है क्रिकेट का!!
मैदान में आ गया अब अपना शेर!!ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाएगा!!हालात पतली कर देगा हर बॉलर की!!हर बॉल को पवेलियन के बाहर पहुँचायेगा!!
बरसात का मौसम!!क्रिकेट का लाइव खेल और पकौड़े!!इन तीनों का एक साथ होना लगभग असंभव हैं!!
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,और मैं सबसे आगे निकल गया।
टी-20 छोडो मैं तो टेस्ट मैच की भी एक ball मिस नहीं करता।
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो!!क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है!!
मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं। लेकिन आप मुझे किसी मंदिर में नही देखोगे, मैं आत्मज्ञान में विश्वास करता हूं। मन की शांति मेरे लिए बहत मायने रखती है।
जनाब यह आईपीएल का कप है,, यूँ ही नही लाया जाता है, अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!
जीवन कैमरे के लेंस की तरह है!!केवल महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान केंद्रित करें!!और आप इसे पूरी तरह से पकड़ लेंगे!!
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की, दर्शकों की भीड़ भी भारी है, विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ, जमकर खेलने की तैयारी है !
ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं!!स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं!!
सबकी जुबाँ पर यही फसाना है, हर कोई क्रिकेट का दीवाना है, महबूबा को न देखा इतना गौर से, जीतना टीवी पर नजरे जमाना है !
हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में, की नो बोल पे भी रन आउट, हो गए !
गम है दिल में और गहरा हारा मैच, जीता देगा रोहित शर्मा जो ठहरा…!!
वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई!!और हमारे स्टाम्प बिखरे कर!!कब चली गई हमें पता ही नहीं चला!!
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड, या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो, उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाजी नहीं करता था !
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के भी अपने ही मज़े है, अगर हम जीते तो वो टीवी और हम फटाखे फोड़ते है।
खेल को अगल ढंग से मत देखो, प्यार का पैगाम देता है खेल, इसे मजहबी रंग से मत देखो !
अगर फितरत किंग्स पंजाब की सहने की ना होती तो!!हिम्मत दिल्ली वालो की भी सुपर ओवर जितने की ना होती!!
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी!!और हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हे!!
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
Cricket Shayari in hindi
ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं!!स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं!!
रोगी को तो दवा चाहिए!!और जोगी को जप चाहिए!!हम तो है क्रिकेट के पुजारी!!हमें वर्ल्ड कप चाहिए!!
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है!!कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर!!
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था!!बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था!!
धोनी ने उस दिन करोड़ो दिलों के ख्वाब को तोड़ दिया!!जिस दिन क्रिकेट के महानायक ने क्रिकेट छोड़ दिया!!
खेळाडू तर सगळेच आवडतात!!पण सगळ्यात जास्त एकच!!विराट कोहली The King💪🏻😎!!
पाकिस्तान के बॉलर जब भी पीटते हे!!तभी भारतीयों के चहेरे खिलते हे!!
ना जाने वो वक़्त फिर कब आएगा, जब इंडिया में वापस वर्ल्डकप आएगा।
किताबें या टीम की बैठकें आपको अच्छा कप्तान नहीं बनाती हैं। – सौरव गांगुली
आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो!!पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी!!
मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर!!हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर!!
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो, उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाज़ी नहीं करता था।
क्रिकेट तो मैंने खेली थी, तो फिर सनम ने क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया।
जीवन में सब कुछ यह है की आपको डट कर खड़ा रहना है और ज्यादा से ज्यादा अवसरों का लाभ उठाना है। – सौरव गांगुली
क्रिकेट तो मैंने खेली थी, तो फिर सनम ने क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया।
अपने निजी जीवन में मैं शांत रहना चाहता हूं , मुझे आव्यवस्तीत होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
मैं वास्तव में सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी एक फिल्म चाहता हूं!!यह एक ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं!!उस फिल्म में बहुत भावनाएँ होंगी!!
कलाई में है इसके जादूगरी!!फंसाता है अपने झांसों में!!फिरकी गेंदबाजी से अपने!!तेजी आती बल्लेबाजों के सांसों में!!
शॉट धोनी का हवाई!!और पांड्या की पिटाई!!क्रिकेट देखने का मजा बढ़ा देती है!!
कुछ देर की खामोशी हैं, इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो दौर आयेगा।
क्रिकेट सी ही है, ऐ ज़िन्दगी तु भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी, कभी तीन सौ भी कम।
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर !
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, हमारी धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच टाई हो जाता है !
विश्वास का नाम है धोनी, टीम में है धोनी तो जीत है होनी
अपनी मेहनत से ही बना अपनी पहचान वरना एक नाम के तो है लाखो इंसान
जो इंसान पानी से नहाता है, वो लीबास बदलता है, जो इंसान पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है।
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
भारत के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद नहीं होते है, उससे ज्यादा खुश पाकिस्तान को हरा कर हो जाते हैं
कहानी ”ख़त्म” हुई और ऐसी ख़त्म हुई, कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए…!!
क्रिकेट में हार को दिल पर इस कदर मत लो कि!!एक टाइम की भूख ही गायब हो जाएँ!!
अगर इरादे नेक हों तेरे, तो कुछ भी कर सकता है, बूंद-बूंद से सागर भर सकता है।
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं !
थाम लिया है बैट हाथ में, अब तो महा समर होगा, करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी, हर बॉल ”बाउंड्री” से बाहर होगा.
मैं वास्तव में सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी एक फिल्म चाहता हूं!!यह एक ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं!!उस फिल्म में बहुत भावनाएँ होंगी!!
वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई, और हमारे स्टाम्प बिखरे कर कब चली गई हमें पता ही नहीं चला।
ना सोने का शौंक है ना सोने के बिस्किट का, हम तो संत आदमी है हमे शौंक है क्रिकेट का।
मेरा पहला खेल पहली पसंद पहला प्यार सब कुछ क्रिकेट है।
2011 का मैच देखते-देखते मैं भी खो जाता हूँ!!कुछ देर के लिए एक क्रिकेटर बन जाता हूँ!!
अगर फितरत पंजाब किंग्स की सहने की ना होती तो!!हिम्मत दिल्ली वालो की भी सुपर ओवर जितने की ना होती!!
खूप माणसांची स्वप्ने या एका विचारामुळे अपूर्ण!!राहतात तो म्हणजे लोक काय म्हणतील!!
तुम्हे होगा दिल से खेलने का शौंक, हमे तो बस क्रिकेट खेलने का शौंक है।
मैच देखते-देखते मैं भी खो जाता हूँ!!कुछ देर के लिए एक क्रिकेटर बन जाता हूँ!!
मैदान में ”पसीना” बहाते है क्रिकेट के जो खिलाडी, उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है।
क्रिकेट सी ही है, ऐ ज़िन्दगी तु भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी, कभी तीन सौ भी कम।
सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी, भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट !
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है !
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, हमारी धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच टाई हो जाता है।
अब ”घूमेगा” बल्ला अपने शेर का , रनों की बरसात होगी, घुटने टेक देगा हर बॉलर, अपने जीत की बारात होगी…!!
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त!!यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं!!
अब हर गली से चाहे भारत के लिए क्रिकेटर निकले ना निकले क्रिकेट इंडिया की हर गली में पहुँच गया है।
तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया, जैसे तू विश्व कप, मैं न्यूजीलैंड हो गया।
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है!!गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है!!
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि!!जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो!!
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था, बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।
रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बने!!!!अनिल कुंबले!!
कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं!!हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना!!
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है, जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम !
जैसे मछली के बच्चो को तैरना नहीं सीखना पड़ता!!उसी तरह भारत के बच्चो को क्रिकेट खेलना नहीं सीखना पड़ता!!
मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे, क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत।
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि!!जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो!!
मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ!!जिस हाथ से बैट थामता हूँ!!उसी हाथ से विकेट भी उखाड़ लेता हूँ!!
विपक्षी टीम की पिटाई तय है होनी,जब तक भारतीय टीम में है धोनी.
पाकिस्तान के खिलाडी ये सोचते होंगे की!!भारतीय क्रिकेटर क्या खाते होंगे!!की पाकिस्तान हो हराने का हुनर बढ़ता हे!!
बच्चों को खेलता देख कर, याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन !
सिर्फ एक ही वक़्त है जिसमे कोई हिन्दू या कोई मुसलमान नहीं होता और वो है भारत और पाकिस्तान का मैच।’
क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट, मैं चाहता था वो रोने लगे किसी मेले में बल्ला देख कर।
जिन्दगी एक क्रिकेट है!!हर बॉल पर चौका और छक्का नहीं लगाया जाता!!सही समय का इन्तजार करना ही बुद्धिमानी है!!
ये नजारा तो ना हो तो परेशान हो जाए!!नफरते जान ही लेले मगर आसान तो हो जाए!!
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी, पर हम तो बुरी तरह से, क्रिकेट के दीवाने हैं !
जिन्दगी जीने का मजा तब आता है!!जब जीवन में इश्क हो!!और खेल खेलने का मजा तब आता है!!जब हारने का रिस्क हो!!
हमे तलब नहीं शराब और सिगरेट की, हम तो बस एक तलब रखते हैं क्रिकेट की।
पैशाचा नाही रे भावा, फक्त नावाचा माज आहे!!आणि जिंदगी अशी जगतो कि बापाचं राज आहे😎!!
तुम्हे होगा दिल से खेलने का शौंक, हमे तो बस क्रिकेट खेलने का शौंक है।
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की!!हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है!!
लोग क्रिकेट को ही चुनते है पहली आदत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं धर्म है भारत के लिए।
जीवन काफी हद तक बल्लेबाजी करने जैसा है!!हर गेंद को योग्यता के आधार पर व्यवहार करना!!
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।
मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ!!जिस हाथ से बैट थामता हूँ!!उसी हाथ से विकेट भी उखाड़ लेता हूँ!!
हर किसी को क्रिकेट पसंद नहीं आ सकता!!हर किसी की पसंद अच्छी नहीं हो सकती!!
ना सोने का शौंक है ना सोने के बिस्किट का!!हम तो संत आदमी है हमे शौंक है क्रिकेट का!!
दिल्ली का मतलब मेरे लिए सब कुछ है!!इस शहर ने मुझे सब कुछ दिया है!!और मुझे यह पसंद है!!
सच बताऊँ मेरे भाई , दिमाग खराब हो जाता है,जब कोई मेरा पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है..!!
जिस टीम को जीतना हो मैच!!अगर वो छोड़ दे कैच तो!!दिल में हो जाता है छेद!!और दिन भर का चैन और करार!!
हमे शौख नहीं चर्चाओं में रहने का, हमारी हर बात के चर्चे होते है, तो हम क्या करें?
सच बताऊँ दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है!!जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है!!
भारत के अधिकतर बच्चो का एक ही सपना होता हैं कि बड़े होकर एक महान क्रिकेटर बनना चाहते उसनके सपने में सचिन, धोनी, कोहली जैसे महान खिलाडी ही आते हैं.
जब जब भारत का मैच होगा, तब तब आसमान के साथ साथ, धरती का भी रंग नीला होगा।
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का, लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।
जरुरी नहीं हारा हुआ खेल में कोई कमी हो, बस जीतने वाले ने थोड़ा अच्छा प्रयास किया है
क्रिकेट का खेल पलटा देता है!!बाजुओं में दम हो जिसकी!!क्योंकि जीत हमेशा आत्मविश्वास!!पर ही निर्भर होती उसकी!!
इतने मैदान नहीं क्रिकेट के की हर बच्चा मैदान में खेल सके, बस इसी वजह से हर गली अब क्रिकेट का मैदान बन गई है।
मेरे लिए, क्रिकेट एक सरल खेल है!!इसे सरल बनाये रखें और बस, बाहर जाओ और खेलो!!
कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ। क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ।
विजेता वही होता है , जो हारने के बाद फिर से प्रयास करता है ।
आईपीएल देश में खुशियों का माहौल बनाता है!!क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सबको एन्जॉय कराता है!!
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की, दर्शकों की भीड़ भी भारी है,विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ, जमकर खेलने की तैयारी है।
जिन लड़कियो को क्रिकेट मे दिलचस्पी होती है!!उनसे कोई लड़का सेट नही हो पाता क्योंकि!!वो हर लड़के मे तो धोनी ढूंढने लगती है!!
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है…!!
क्रिकेट देखने वाली लड़कियों से दूर रहना क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड में विराट कोहली ही ढूँढती है.
क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का स्टार बढ़ रहा है मगर क्रिकेट में क्रिकेटर का स्टार गिर गया है।
क्रिकेट के 22 गज की पिच में!!कभी संभलना, कभी दौड़ना होता है!!इसीलिए क्रिकेट खेल से हमें अपने!!जीवन में बहुत सीखने मिलता है!!
क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का स्टार बढ़ रहा है!!मगर क्रिकेट में क्रिकेटर का स्टार गिर गया है!!
हवा के बिना जी नहीं सकते!!पैर के बिना चल नहीं सकते!!अब IPL🏆 का ये हाल है यारों कि!!योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते!!
वैसे तो क्रिकेट भारतीय खेल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट विश्व में सबसे अधिक भारत में ही खेला जाता है।
मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है, इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है !
कामयाबी भी सिमट कर तेरे पास आएगी, जब मेहनत तेरी रंग लाएगी।
तो दोस्तों आपने कुछ क्रिकेट से जुड़े सवालों का जवाब पाया, आशा करता हूँ कि क्रिकेट के दीवानों को ऊपर दी गई गई जानकारी पसंद आई होगी.
दिल्ली का मतलब मेरे लिए सब कुछ है!!इस शहर ने मुझे सब कुछ दिया है!!और मुझे यह पसंद है!!
वो वक़्त और था जब क्रिकेट एक मुक़ाबला होता था, अब आईपीएल और बिगबैश की वजह से ये एक मज़ाक का खेल लगता है।
क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी, दिमाग आउट हो जाता है, और दिल अपील करता है !
भारत के हर बच्चे का पहला खेल क्रिकेट और पहला खिलौना क्रिकेट बात होता है।
मेरे पास ना दिल बचा है ना वक़्त बचा है, मैं मेरा सब कुछ दे चूका हों क्रिकेट के लिए।
हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे, उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते है कि!!जैसे भगवान बच्चो के लिए मासूमियत उन्ही से उधार लेते हो!!
खुदा का हाथ तेरे सिर होगा,हर मुसीबत का हल होगा।पल भर को गम की घड़ियां होगी,फिर खुशियां हर पल होगी।
थाम लिया है बैट हाथ में!!अब तो महा समर होगा!!करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी!!हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा!!
आईपीएल जब आता है, बहुत मजा लाता है, किसी को पता भी नहीं चलता, कितना टाइम हो जाता है…!!
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त!!यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं!!
मैच धोनी से पहले भी बहुत खिलाड़ियों ने खेले हैंमैच धोनी के बाद भी बहुत खिलाडी खेलेंगेलेकिन जो बात धोनी में थीवह किसी में नहीं आएगी।
जब जब भारत का मैच होगा, तब तब आसमान के साथ साथ, धरती का भी रंग नीला होगा।
क्रिकेट देखने वाली लड़कियों से दूर रहना क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड में विराट कोहली ही ढूँढती है.
जब Rply किश्तों में आने लगे, समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ !
यदि आपको पसंदीदा माना जाता है, तो आपको खड़े होकर अच्छा करना होगा। आप अधिक गलतियाँ नहीं कर सकते। आपको सबसे अच्छा बनना होगा। – सौरव गांगुली
वर्ल्ड क्रिकेट मध्ये Stump च्या मागून!!संपूर्ण खेळ चालवणारा एकच होता आणि एकच राहील!!तो म्हणजे महेंद्र सिंग धोनी!!
चाहे हो टेस्ट चाहे वो वनडे!!हर मैच को जैसे खुद ही खेल लेते!!सचिन की बैटिंग देखने के लिए!!लोग अपना खाना-पीना छोड़ देते!!
रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर !
क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने, क्यों मुझे इश्क में आउट कर दिया !
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, हर बार तुमसे अपील करता हूँ, तुम बेईमान अंपायर सी, हर बार मुझे आउट दे देती हो।
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों..! वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।
“दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी मिलने के बाद मैं काफी हैरान था.”
बुलंद हौसले – रुतबा नवाबी टीम भी गुलाबी शहर भी गुलाबी
मेरी बारी आयी तब आधा किलो ढेर था, तब भी काँप रहे थे विपक्षी क्योकि जिन्दा एक शेर था…!!
Cricket Lover Shayari In Hindi
कुछ देर की खामोशी हैं!!इंडिया इंडिया शोर फिर आयेगा!!तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है!!हमारा तो दौर आयेगा!!
होनी को अनहोनी कर दे, अनहोनी हो होने!!छक्को की जो बारिश कर दे, नाम है उसका धोनी!!
हवा के बिना जी नहीं सकते!!पैर के बिना चल नहीं सकते!!अब IPL🏆 का ये हाल है यारों कि!!योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते!!
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों!!क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है!!
जो खिलाड़ी अभ्यास के मैदान में पसीना बहाते है!!उन्हें खेल के मैदान में सफलता मिलती हैं!!
भारत का इस विश्व कप में बड़ा गेम होगा!!वल्ड कप को जितना भारत का Aim होंगा!!
आईपीएल जब आता है, बहुत मजा लाता है, किसी को पता भी नहीं चलता, कितना टाइम हो जाता है…!!
जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने, दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
जीतने का मजा भी तब आता है, जब हारने का Risk हो !
थाम लिया है बैट हाथ में!!अब तो महा समर होगा!!करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी!!हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा!!
हर बार तुमसे ही अपील करता हु!!मैं अनुभवी बल्लेबाज हु!!तुम बेईमान अंपायर सी हर बार मुझे ही आउट दे देती हो!!
एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की, कहती थी मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो!!उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाज़ी नहीं करता था!!
धोनी ने उस दिन करोड़ो दिलों के ख्वाब को तोड़ दिया!!जिस दिन क्रिकेट के महानायक ने क्रिकेट छोड़ दिया!!
वो जीत की उम्मीद लगा रखी थी!!वो नजर टीवी पर टिका रखी थी!!दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी!!पर जीत मिलना आसान नहीं था!!क्योंकि C.S.K ने बढ़त बना रखी थी!!
दोस्तों आज के समय में सबसे अधिक लोकप्रिय कोई खेल हैं तो वो हैं क्रिकेट जिसके दीवाने पुरे लोग हैं.
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है, अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।
हर किसी को क्रिकेट पसंद नहीं आ सकता, हर किसी की पसंद अच्छी नहीं हो सकती।
रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
पहला टेस्ट मैच कब खेला गया? पहला टेस्ट मैच 15 मार्च, 1877 को आस्ट्रेलिया में खेला गया था
जब मैं मैच देखता हूंतो मैं सोचता हूं किउस टीम की क्या हालत होगीजिसके खिलाफ धोनी खेलता है
भारत का इस विश्व कप में बड़ा गेम होगा!!वल्ड कप को जितना भारत का Aim होंगा!!
भारत के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद नहीं होते है,
एक बाजी हार गया तो क्याअभी भी करोडो दिलों परआज भी राज चलता हैं हमारा!!Love For Mahi!!
आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो, पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी।
रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक
“मैं कभी शतक, अर्धशतक और औसत के बारे में नहीं सोचता हूं.”
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे, क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे !
आजकल वो लड़कियां भी dream11 पर टीम लगाती है हिंदी में क्रिकेट का कभी पता नहीं होता
जब रिप्लाई किश्तों में आने लगे समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ.
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।
राह में तेरे कांटे न आएं,जो आएं तो फूल बन जाएं,बस इतना ही चाहता हूं मैं,तेरी कामयाबी का परचम हर जगह लहराए।
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
जिस पल एक स्पिनर गेंद को घुमाता है वह खतरनाक हो जाता है। – सौरव गांगुली
अरबों लोगों का ख्वाब थाजो उसने अपना बना लियाफिर ख्वाब पूरा हो गयाऔर लोग उसके हो गएवो बस एक था महेंद्र सिंह धोनी
जब जब भारत का मैच होगा!!तब तब आसमान के साथ साथ!!धरती का भी रंग नीला होगा!!
ये बस बात नहीं है भारत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं जज़्बात है भारत के लिए।
क्यों करते है गुनाह लोग, केवल बेटे के शौक में, कितने मेडल मार दिए जीते जी ही कोख में !
जिन्दगी जीने का मजा तब आता है जब जीवन में इश्क हो, और खेल खेलने का मजा तब आता है जब हारने का रिस्क हो.
मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं!!जो घर पर बैठता है और बाहर जाना पसंद नहीं करता!!फिल्में देखना पसंद नहीं करता!!मुझे अपना जीवन जीना पसंद है!!
ये बुरा वक़्त भी बीतेगा भारत एक बार फिर वर्ल्डकप जीतेगा।
खेल का मजा लेते हैं हमेशा!!सभी दोस्त, हम होकर इकट्ठे!!और बात अगर क्रिकेट की हो!!तो हम कभी पीछे नहीं हटते!!
जो खिलाड़ी अभ्यास के मैदान में पसीना बहाते है!!उन्हें खेल के मैदान में सफलता मिलती हैं!!
लोग जज्बातों से खेल करनिकल जाते हैं।धोनी तो खेल में भीजज्बात ले आया।
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था, बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।
क्रिकेट जैसा होता काश जीवन भी, कम से कम नो बोल जीवनदान और फ्री फिट में एक्स्टा जीवन दान तो मिलता…!!
मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है, इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है…!!
जिसमे जित फिक्स हो वो खेल ही क्या, जिस खेल में हार का रिक्स हो, वो ही मजा है !
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का, लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये ”मालुम” ना था…!!
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।