re you looking for the most amazing and unique collection of Dard Shayari Urdu In Hindi? Then you are at the right place. Copy and share the best shayari on your social media with a sad post.
इंसान बदल जाते हैं, प्यार मचल जाता है जेब भारी हो तो, ईमान पिघल जाता है
सांसों से बंधी थी एक डोरजो तोड़ दी हमने,अब हम भी चैन से सोयेंगे,मोहब्बत छोड़ दी हमने..!
नसीहत अच्छी देती है ये दुनिया, अगर दर्द अपना नहीं किसी ग़ैर का हो।
तुझे नहीं तो हाल-ए-दिल किसे सुनाए हो इजाज़त तो तेरे करीब आए बहुत बड़ी है दुनिया बता कहाँ जाए तू कहे तो तेरे नाम पे मर जाए
तेरे बेवफ़ाई के बाद मेरी आँखों में आँसू नहीं रहे, क्योंकि तूने तो मोहब्बत की वफ़ा को चुरा लिया।
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें, मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो.
भरोसा है मुझे मेरे दिल पर चाह कर भी किसी और का हो नहीं पाएगा
मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी, मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है , हशर यही तो होता है दीवानो का!!
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।
जब मर्द की आंखों सेआंसू छलकने लगेतो समझलो मुसीबत पहाड़ से भीज़्यादा बड़ी और संगीन है ।
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
ये मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है, पाया नहीं जिसको उसे खोना भी नहीं है! बसी है मेरे दिल से किसी ख्वाब की सूरत, उस शख्स को मेरा कभी होना भी नहीं है।
दिल में बसी है ख़ामोशियों की गहराई, तूने तो बेवफ़ाई से रिश्ते तोड़ दिए।
जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी, तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी, बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम, जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।
मेरे दिल की नगरी में हर तरफ सन्नाटे हैं मेरे प्यार ने मुझको आज ऐसे तोहफ़े बांटे हैं
तुझे अपने इतने करीब रखूँगा मैं के तू हिज्र के नाम से भी डरेगी तुझे एक पल भी अकेला छोडूं ना कभी तेरी मेरी चिता भी साथ जलेगी
चहरे पर ये सुकून तो सिर्फ दिखाने के लिए है, वरना बेचैन तो हर कोई इस ज़माने मैं है…
तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..
तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया, उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया।
कहा कहा से इकठ्ठी करूँ ऐ जिंदगी तुझे,जिधर भी देखूँ तू बिखरी पडी है.!
दाद देते है तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को जिस ने भी सिखाया वो उद्ताद कमाल का रहा होगा
किसी को चाहकर छोड़ देनाबहुत आसान हैकिसी को छोड़कर भी चाहो तोपता चलेगा मोहब्बत किसे कहते हैं.!
कैसा अजीब रिश्ता है दिल आज भी धोके में है और धोकेबाज आज भी दिल मैं
मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था और अब जब वह चला गया है, तब भी वह रात को सो नहीं पाता है।
हम से कहते थे की तुम बेवफा हो, मगर हम जानते थे हम पर बेवफाई का इलज़ाम लगा के अपनी बेवफाई को छुपा रहे हैं..!!
इश्क में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था।कांच का दिल था, औरमोहब्बत पत्थर से की थी।
थक कर बहुत सो चुके हो अब हर दिन हँस कर जागना शुरू कर दो।
गम देना पर आंसू मत देना, प्यार के बदले धोखा मत देना, जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में, पर कभी अलविदा मत कहना।
मुझे किसी के बदल जाने काकोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी ।
हम तो समझे थे कि,इक ज़ख़्म है भर जाएगाक्या ख़बर थी किरग-ए-जाँ में उतर जाएगा.!
दर्दकम नहीं हुआ मेरा बस सहनेकी आदत हो गयी हैं ।
नींद भी क्या गजब की चीज हैआ जाए तो सब कुछ भुला देती हैऔर ना आए तोसब कुछ याद दिला देती है ।
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..Tum hasho toh khusi mujhe hoti hain,Tum rutho toh ankhe meri roti hain..
किताबों की पढाई में सहर जरुर बड़ा होगापर संस्कार तो आज भी गाँव के अच्छे है।
तू ने तो बस ख़ुद को समझाया है, मेरी बेवफ़ाई का सबूत तूने ख़ुद दिखाया है।
आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai
आज हमें देख कर उसने मुँह मोड़ लिया, चलो एक तसल्ली हो गयी कि पहचानते तो हैं।
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है, मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की।
मर गया है वो शख्स जिसे इश्क़ था तुझसे अब तो एक शायर है जो अपने ज़ख्म लिखता है
मुझे खौफ कहां मौत का, मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।
नहीं कोई साथ मेरे बिखरे जज़्बात मेरे कैसे समझाऊं मैं क्या हैं हालात मेरे
वो सहर से नजदीक है पर दूरियां बहोत है,गाँव के लोग खुश है मगर मजबूरियां बहोत है।
आज तो अवारस की बिरादरी में शामिल हो गया, ले लो, मेरा प्यार भी आज अधूरा रह गया है…
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं, इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है।
जिंदगी गुजर रही है,इम्तिहानों के दौर से,एक ज़ख्म भरता नही,और दूसरा आने की जिद करता है।
बेवफ़ाई की रातों में सोने नहीं देती, तेरी यादों की बरसात रोने नहीं देती।
मोहब्बत की है तुमसे,बेफ़िकर रहो,नाराजगी हो सकती है,नफरत नही..Mohabbat ki hain tumse,Befikra raho,Narazgi ho sakti hain,Nafrat nahi…
जब दिल मिले होते हैं ना तो नंबर मिलाने की ज़रुरत नहीं पड़ती
निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं…Nigahe niche jhukaye baithi hain,Wo ladki hain jo mera dil churaye baithi hain…
जिसे सबसे ज़्यादा तेरी क़द्र हो जिसके लिए तेरा चेहरा अब्र हो एक ऐसा लड़का हूँ मैं एक ऐसा लड़का हूँ मैं
हसता हुआ चेहरा सिर्फ दिखावा है आँखों की बेबसी देखी है साँसों का सिलसिला थकने लगा हैं दिल वी वीरानगी किसने देखी है
बहुत तकलीफ देते हैवो ज़ख़्मजो बिना कसूर केमिले हो ।
जब जरूरत पड़े तो नाराज़ होना चाहिए प्यार हो या दोस्ती।
वो खून बनके मेरी रगों में मचलता है, करूँ जो आह तो लब से धुँआ निकलता है, मोहब्बत का रिश्ता भी अजीब है यारों, ये ऐसा घर है जो बरसात में भी जलता है।
एक बार भी नहीं रोका तुमने,मुझे जाने से।जैसे तू वर्षोँ से इसी दिन,के इंतजार में थी।
तेरी याद में हर दर्द😞 से गुजर जाते हैइतने मजबूर होते है की मर जाते है।
मेरे हाल बेज़ुबान है ये आंसू मेरी पहचान हैं मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं दिल फूलों से अनजान है
बहुत दुख होता है जब हमारी रानी किसी और की दीवानी हो जाती है Bahut dukh hota hai jab hamari raani kisi aur ki deewani ho jati hai
तेरी वजह से हमने दर्द का आलम जाना, तू तो बस एक ख़्वाब था, हमारे दिल का ताज़ाना।
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की, और बेवफा कौन है, तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!
बांसुरी से सीख ले ऐ ज़िन्दगी सबक जीने का कितने छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती रहेती है
दिल की दीवारों को तू तोड़ चुका है, तेरी बेवफ़ाई ने मेरे अंदर का राज खोल दिया है।
कुछ अधूरा पन था जोपूरा हुआ नही,कोई मेरा होकर भी मेराहुआ नही…!
इश्क़ से नफरत हो गई…पर जिस से इश्क़ हुआ थाउस से आज तक नफरत ना हो पाई !
साँसे भी थम सी जाती हैं,जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..Saansein bhi tham si jati hain,Jab se baat tujhse juda hone ki aati hain…
जब किसी पर खुद से ज्यादा भरोसा होता है अक्सर वो भरोसा टूट जाता है jab kisi par khud se jyada bharosa hota hai aksar wo bharosa tut jata hai
नहीं चाहिए मेरे चेहरे पर हसी जब तक तू गैर की बाहों में है आएगी तुझपर भी धुप वक़्त की अभी तू मीठी छाओं में है
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
सनम बेवफा है,ये वक्त बेवफा है,हम शिकवा करें भी तो किस्से,कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है..!!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत, ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान।जब दर्द सहना मुझको ही है,तो तमाशा क्यों करना।
मैं तुम्हारे पास आता हूं भले ही मैं किसी और को जानता हूं क्योंकि मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं।
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैकभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरताKabhi jindagi ek pal me gujar jaati hai Kabhi jindagi ka ek pal nhi gujarta
इश्क को बीच मझदार में छोड़ने वाली, अलविदा कहने की भी तूने क्या अदा पाई है, जा रही थी तो अकेले जाती ऐ हमदम, साथ-साथ क्यों ले गई मेरी रजाई है।
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,और सच कहूँ, तो आपकी यादो केसिवा कुछ भी नहीं.
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
कितनी भी Care कर लो, Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं !
मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…
अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मेबेगाना बना दियाभर गया दिल हमसे और मजबूरी काबहाना बना दिया ।
मिल गयी थी नज़रें आज फिर उनसे आज फिर उन्होंने अनदेखा कर दिया
अपने दर्द दिलो के दुखों के बयान करने में लव शायरी काफी कारगर हैं।Love shayari ऐसी होनी चाहिए जो दो प्यार करने वालों के दर्द को शब्दों में बयान कर सके।
कौन तेरे झूठ को भी सच मानेगा कौन तेरी बातों में खो जायेगा कौन तुझे यूँ चाहेगा बोल कौन तेरा बस यूँ हो जायेगा
नसीब का प्यार औरगरीब की दोस्तीकभी धोखा नही देतीं ।
यूँ ना कहो कीये क़िस्मत की बात हैमुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भीहाथ है ।
दुआ करनादम भी इस तरह निकलेजिस तरहतेरे दिल से हम निकले।
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है, कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है.
टूटा सा दिल, भींगीं आंखें , और बसी हो तुम दोनों में याद तुम्हारी खुशबु जैसी , बस गयी मेरी साँसों में
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
जिंदगी नहीं रुकतीकिसी के बगैरबस उस शख्स की जगह हमेशाखाली रह जाती है ?
जो चाहे हो जाए वह दर्द कैसा और जो दर्द को महसूस ना कर सके वो हमदर्द कैसा
पहले जैसी अब वो बात कहाँ है सच्ची मोहब्बत की बरसात कहाँ है जिस्मों की भीड़ में सब खोए हुए हैं रूहों की अब वो मुलाकात कहाँ है
एक उम्र बनकर मिले थे एक पल बन कर गुज़र गए हो एक अरसे बाद आज देखा तुम्हें पहले से काफी बदल गए हो
न जाने अब मुलाकात हो न हो, जिंदगी में फिर बहार हो न हो, जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम, दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो।
लोग कहते है हम 🙂 मुस्कुराते बहुत है,और हम थक गए दर्द 😔छुपाते छुपाते।।
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों मेंहर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है
कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते एक बार खैरियत पूछ कर तो देखोKon kehta hai Hum jhut nhi bolte Ek bar kheriyat Puch kar to dekho
इतने बेवफा नहीं है की तुम्हें भूल जाएंगे, अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं।।
वो नमाज़ ऐ इश्क़ हमें भी सीखा या रब, जिसमे हमें सिर्फ अज़ान का इन्तेज़र हो।
गैरों से मुझे मोहब्बत होने लगी है जैसे जैसे अपनों को आज़माता जा रहा हूँ
इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!
हर किसी को एक बार तोप्यार करना ही चाहिएताकि उसको पता चल सके किप्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।
ऐसा नहीं कि, तुम अब अच्छे नहीं लगते सच तो ये है, तुम अब सच्चे नहीं लगते
आजाद कर देंगे तुम्हेअपनी चाहत की कैद से,मगर वो शख्स तो लाओ,जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी..
मतलबी दुनिया के मतलबी लोग याद तभी करते है जब को मतलब हो Matlabi duniya ke matlabi log yaad tabhi hai jab koi matlab ho
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.
धोखा मिलता है जब प्यार में, जिंदगी में उदासी छा जाती है, सोचते है छोड़ देंगे इस दुनिया को, कमबख्त कॉलेज में दूसरी आ जाति है|
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता, तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…Meri kabra ki machan par aayna laga dena,Use dekhne ki akhiri ummeed baki hain…
हर रोज़ पीता है, ये ज़हर का प्याला मगर कमबख्त दर्द दिल का बस मरता ही नहीं है
दिल तोड़कर ये मत सोचना कीतुमको भूल जायेंगे,मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरहटाइमपास नही…।
मैं खुश था, मैं ठीक था, जब मैं अकेला था , जब तुम चले गए , तुमने मुझे क्यों देखा ?
जो लोग दूसरों की आँखों मेंआँसूं भरते हैवो क्यूँ भूल जाते है की उनके पास भीदो आँखें है…!!!
दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह, दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।
दोस्ती और मोहब्बत में फर्क सिर्फ इतना है बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती और दोस्ती सीने से लगा लेती है
मन से वहम निकाल दो किकोई याद करता है क्योंकिजो रुला सकता हैवो भूला भी सकता है ।
मेरे हिस्से तो बस तेरी यादें ही आयी तू आया जिसके नसीब में उसे जन्नत मुबारक
हर दिन बस खुद से एक ही सवाल होता है, इन गम भरी आंखों से, क्या उसे सच में फर्क नहीं पड़ता !
अगर कोई अपना हो तो आइनेजैसा हो,हंसे भी साथ और रोए भीसाथ..!
जब तुम जाते हो, तो गुलिस्तां के सभी फूल झड़ जाते हैं, संभलकर कहो अलविदा जाते-जाते पेड़ों से क्यों टकरा जाते हो।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईशिकवा तो नहींतेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिनज़िन्दगी तो नहीं
मैं इतना सोचता हूं तुम्हे की हर शख्स में तुम नजर आते हो Mai itana sochata hu tumhe ki har shakhs me tum najar aate ho
गाँव में त्यौहार, त्यौहार सा लगता हैजब पूरा गाँव एक परिवार सा लगता है।
हम उन हालातों से गुजरे है दोस्तों,जहाँ सुनने वाला हिम्मत छोड़ देता है,और देखने वाला दम…।
फिर गलती उनसे हो ये गयी वो ख़ुद भी मोहब्बत कर बैठे दिल अपना जिसको दिया, वोही ख़ुद उनका खेल दिखा बैठे
और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है
भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना , तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!
वो रुठ के बोले तुम्हे सब शिकायते मुझसे ही है मेने सर झुका के कहा मुझे सब उम्मीदे भी तो तुम से…
दिल का दरिया था, बहते चला गया, दर्द की लहरों में खुद को तू बहा गया।
रोज़ उदास होते है हम, और रात गुजर जाती है, कहने को तो जी रहे है लेकिन, हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
तुम्हे दिल में बसा रखा था,तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..Tumhe dil mein rakha tha,Tum zara sa dil hi rakh lete..
जुदा है औरों से मेरे दर्द की पहचान ज़ख्म तो दिखता नहीं, और तकलीफ बेइंतहा
कुछ पल का साथ देकर लोग जीवन भर के लिए बेचैन कर देते है Kuchh pal ka sath dekar log jiwan bhar ke liye bechain kar dete hai
बरबाद कर देती है मोहब्बत हरमोहब्बत करने वाले कोक्युकि इश्क हार नहीं मानता और दिलबात नहीं मानता ।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।
इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगीहमें कौन से सदिया गुजारनी है यहांItna Kyon Sikhaye ja rahi ho Jindagi Hamen kaun se Sadiya Gujarni Hai Yahan
प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है,जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम..!!
चेहरे ” अजनबी” हो जाये तोकोई बात नही, लेकिनरवैये “अजनबी” हो जाये तोबड़ी “तकलीफ” होती है!
मेरी निगाहो मे देखके कह देकी हम तेरे काबिल नहीक़सम है तेरी चलती साँसों कीतेरी दुनिया ही छोड़ देंगे ।
मेरी आँखों से जो टपका, वो पानी नहीं है ये कतरें हैं खून के, जो तूने दियें हैं
मिट जायगा गुनाहो का तसव्वुर इस जहाँ से, अगर हो जाये यक़ीन की खुदा देख रहा।
वफ़ादार दिल से मोहब्बत की थी हमने, तूने तो बेवफ़ाई का सबूत पेश कर दिया है।
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है ! खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!
बरबाद करना था तो किसी औरतरीके से करतेजिन्दगी बनकर जिन्दगी से जिन्दगीही छीन ली तुमने.!
जख्म बनकर ही सही मुझमें आज भी रहता है वो Jakhm bankar hi sahi mujhame aaj bhi rahta hai wo
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी..Waqt chahe kitna bhi badal jaye,Par meri mohabbat tere liye kabhi nahi badlegi…
मुझे वहम था कि वो मेरा हमसफ़र हैवह चलते तो हमारे साथ थे,मगर किसी और की तलाश में.!
वो खामोशियो में छुपाते है हमे,और हम लफ्ज़ो में जताते है उन्हें.
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था , फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे, भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे, जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे!!
यह मुड़ा हुआ कागज नहीं है,धोखा bewafa शायरी यह एक कर्म है, भले ही आप इसे नहीं पढ़ते हैं, मुझे लिखने की लत है
दर्द इतना है कि रूह तक जख्मी है, तेरी बेवफ़ाई का असर अभी तक नमी है।
इंसान इसलिये अकेला हो जाता हैक्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाहगैरों से ले लेता है ।
तू मेरे बाद हुआ है तन्हा पर हम अरसे से तेरे साथ भी अकेले ही थे
दुआ करना की तुम हो जाओ मेरे तुम्हारी तो खुदा सुनता ही होगा
मुस्कान है चेहरे पे ये दिल है सूख गया औरों से क्या शिकवे मैं खुद से रूठ गया
यूं ही नहीं याद आते है, अब वो बचपन के दिन, जिंदगी के बोझ से तो, हल्का ही था वो स्कूल बैग !
कभी भी कुछ नया पाने के लिए,वो मत खो देना,जो पहले से ही तुम्हारा हैं..Kabhi bhi kuch naya paane ke liye,Wo mat kho dena,Jo pehle se hi tumhara hain…
दरवाजों से छुपकर देखती हैफिर अनजान बन जाती हैगाँव का इश्क है जनाबसहर की नौटंकियाँ नहीं।
रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी, तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी, समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी, वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी।
जो शख्स तुम्हे अल्लाह की तरफ ले जाये, उससे मोहब्बत नहीं बल्कि बेशुमार मोहबत करे।
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
ये दोस्ती का गणित है साहब यहां दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता..
प्यार करना हो तो निभाना सीखो, किसी के बन जाओ उसे अपना बनाना सीखो। Pyaar karna ho to nibhana sikho kisi ke ban jao use apna banana sikho
वफ़ा का कौन ठिकाना है यहाँ, जहां दिल टूट जाए और ख़्वाब यहीं रह जाए।
प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता।
गाँव में पला थासहरों से बस सपने में मिला था !तरक्की मिलीपैसे भी बहोत मिले…पर आज तक कोई अपना ना मिला !!
याद रखना एक बातकिसी की आँख में आँसू देकर आप अपने खुद के सपनेकभी नहीं सजा सकते…।
अगर तुम्हारे पास है वक़्त ही नहीं क्या करूँ मैं अपने हालात बताकर ये मेरी मोहब्बत एक तरफ़ा ही है क्या करूँ मैं अपने जज़्बात बताकर
नफरत करनी है तोइस कदर करनाकी हम दुनिया से चले जाए परतेरी आँख मे आंसू ना आए ।
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
दिल की बातों को कैसे तू समझे, अब तो तू ही है वजह, हमारी हर बेवफाई की।
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती.
कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर
दुख हमारा इसलिए पीछा नही छोड़ती क्योंकि हम खुश रहना नही जानते Dukh hamara isliye picha nahi chhodti kyoki ham khush rahana nahi janate
लोगों के शोर में नींद नहीं आती,मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती…Logo ke shor mein nind nahi aati,Mujhe teri khamoshi hi soone nahi deti..
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,मर गए पर खुली रखी आँखें,इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
दुनिया में सबसेबेहतरीन भीख मोहब्बत कीहोती हैऔर मैंने वो भी मांगी थी ।
आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
न आवाज हुई न तमासा हुआ, बड़ी ख़ामोशी से टूट गया, एक भरोंसा जो तुझपे था !
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
खुदकुशी हराम है साहब, मेरी मानो तो इश्क़ कर लो
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,परवाह से जाहिर होता हैं..Sacchi mohabbat wado se nahi,Parwah se jahir hota hain…
जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिए यु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत क्या है
कैसी चली हवा ये, मौसमे – बहार में सब कुछ गवां दिया है, तेरे इंतज़ार में
किसी को अपना बनाना मजबूरी तो नहीं पहली मोहब्बत आखरी हो ये ज़रूरी तो नहीं
तड़पोगे तुम एक दिन यह सोच करकी थी कोई जिद्दी चाहनेवाली…!कहां चली गई अब वोअपनी जिद छोडकर…
वह जो सूरत पर सबकी हंसते है,उनको तोहफे में एक आईना दीजिए Vah Jo Surat per Sabki Hanste Hain unko tohfe me ek aaina dijiye
लग गयी आग उस आशियाने में, जिसमें तू कभी रहती थी !😒
वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं, वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं, न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये, वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
कौन अब तेरे साथ रहेगा तूने अच्छे अच्छे मुहाफ़िज़ छोड़े हैं तूने जीते जागते दिल तोड़े जाना हमने टूटे हुए शीशे भी जोड़े हैं
लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें, अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।
आदत के बाद दर्द भी देने लगा मज़ा, हँस-हँस के आह-आह किये जा रहा हूँ मैं।
कर ले दुआ आज किसी के लिए, कल तू भी तरसेगा इसी के लिए
कुछ दिन साथ चलने वाले,थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूँढे, मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढूँढी है.
तेरा हाल पूछे भी तोकिस तरह पूछे सुना हैमोहब्बत करने वाले बोला कमऔर रोया ज़्यादा करते है ।
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..Meri zindagi meri jaan ho tum,Mere jeevan ka dusra naam ho tum..
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।
लहलहाते खेतों, और हवाओं की ताजगी सेमन शांत लगा,फिर से गाँव अपना और सहर अनजान लगा।
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की, आयी ना कुछ खबर मेरे यार की, ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं, फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की..!!
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूं फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूं।।
मरता नहीं कोई किसी के बग़ैर,ये हक़ीक़त है, पर क्या सिर्फसांस लेने को ही जीना कहतेहैं! !
न वो सपना देखो जो टूट जाये,न वो हाथ थामो जो छूट जाये,मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
जितना अधिक समय आप अल्लाह के साथ बिताएंगे, उतना ही अधिक वह आपको चंगा करेगा.!
सुकून की तलाश में हम अपना दिलबेचने निकले थेखरीददार ऐसा मिला केदर्द भी दे गया और दिल भी ले गया ।
दर्द इश्क का क्या खूब होता है न चुभता न दीखता बस महसूस होता है
खामोश फ़िज़ा थी कोई साया न था, इस शहर में मुझसा कोई आया न था, किसी ज़ुल्म ने छीन ली हम से हमारी मोहब्बत, हमने तो किसी का दिल दुखाया न था
पहले गुस्सा हो जाना,फिर प्यार से मनाना,इसीको तो कहते हैं प्यार….Pehle gussa ho jana,Fir pyaara se manana,Isiko to kahte hain pyaar..
तुम्हारे साथ बिताये लम्हे कब गुज़रे पता ना चला,पर तुम्हारे बिना मेरे पल कैसे गुज़र रहे है ये सिर्फ मुझे पता है
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
किसी को दिल से चाहा ये गुनाह था मोहब्बत तबाह करती है ये सुना था छोड़ कर जाना आज कल रिवाज़ है या मैंने ही शख़्स ग़लत चुना था
हमने संभाले दर्द अपने, अश्क भी हमने बहाए मुस्कुरा के महफ़िलों में, उसने थे कुछ गीत गाये
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं ।
जिसका दिल तोड़ देते हैं लोग वो दिलदार कहलाते हैं, इंसान वफ़ा के बजाए बेवफ़ा कहलाते हैं।
हवाओं में ताजगी हर पल बचपना सा लगता है,सहारों से पहचान है अपनीमगर गाव अपना सा लगता है।
ख़ामोश रहने का हक़ भी तो था मेरा, तूने तो अपनी बेवफ़ाई की ज़िम्मेदारी ले ली है।
सच में प्यार भी कितना अजीब होता है , जिसे मैं कभी नहीं जानता था , आज बहुत दर्द होता है
कैसा शहर है, कैसी गली है, कैसे यहाँ के लोग हैं हर बंदा ख़ुद को यहाँ, ख़ुद से ख़ुदा समझता है
ज़िन्दगी का हर पल कुछ ऐसा रहे की मर कर भी अमर रहे।
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,हाथ में जाम हैं मगर पिने का होश नहीं|
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
मैं वक़्त से लड़ सकता हूँ पर खुद से लड़ नहीं सकता मैं खुद में कितना तन्हां हूँ मैं सबसे कह नहीं सकता
औकात से ज्यादामोहब्बत करलीइसलिए बर्दाश्त से ज्यादादर्द मिला ।
बस तुम्हें पाने की तमन्ना नहीं रहीमहोब्बत तो आज भी तुमसेबेशुमार करते हैं
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
कुछ नया नहीं था उनके लिए दिल तोड़ना अच्छा लगता था वो टूटे दिल के टुकड़ों को बड़े फ़ख्र से देखा करतें थे।
तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए, अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क़ में सजा के लिए।
कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है
जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है।तो नजरों से अश्कों की जगह,लफ्जों से अल्फाज निकलने लगते हैं।
उस से कहना तेरे भूल जाने सेकुछ भी तो नहीं बदलाबस पहले जहा दिल हुआ करता थाअब वहा दर्द होता है ।
जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !
दर्द अब इतना की संभलता नही है, तेरा दिल मेरे दिल से मिलता नही है अब और किस तरह पुकारूँ मैं तुम्हे, तेरा दिल तो मेरे दिल की सुनता भी नही है
अकेले रोना भी,क्या खूब कारीगरी है।सवाल भी खुद के होते हैं,और जवाब भी खुद के।
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..Tu meri sabse khubsurat bhool hain,Teri har khusi aur gam mujhe qabool hain…
मुझे.अपनी.भावनाओं.की सराहना भी पसंद है, मैं किसी को हर दिन आने और शिकार करने का जोखिम कैसे उठा सकता हूं!
मैंने वो खोया है जो मेरा कभी था ही नहीं,मगर उसने वो खोया है जो सिर्फ उसका था.!
मुद्दातों बाद मिले थे कुछ ख्याल तो करते, मैं जवाब देने के लिए तैयार था जाना तुम सवाल तो करते।
ये किस ख़ता की दे रहा है, तू मुझे सज़ा क्या इतना रुला के भी तेरा दिल नहीं भरा ?
तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने, तो हम मदहोश हो चले, जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए, तो हम बेहोश हो चले।
दर्द दो तरह के होते हैएक दर्द आपको दर्द देता हैऔर दूसरा दर्द आपको बदल देता है ।
अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए, कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए।
जो हर किसी से नजरें दो-चार करतें हैं उस बेवफ़ा को आज भी हम प्यार करतें हैं
खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।
तेरा नाम दिल से जुड़ा कर दिया है, मेरी जिंदगी को तूने हंसी से उड़ा दिया है, दर्द-ए-दिल की गहनियों में खो गए हम, तू ने बेवफा बनके दिल को थोड़ा दिया है।
मोहब्बत की आजतक बस दो हीबातें अधूरी रही,मै एक मै तुझे बता नही पाया, औरदूसरी तुम समझ नही पाये..
दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह वाह चाहिए, कैसे हो..? बस दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !
जिस फूल की परवरिश हम नेअपनी मोहब्बत से की,जब वो खुशबु के काबिल हुआतो औरो के लिए महकने लगा.।
खुशी एक ऐसा ऐप है जो हर किसी की जिंदगी में इंस्टाल नहीं होता
उठाकर कफ़नना दिखाना चेहरा मेरा उसकोउसे भी तो पता चले कीयार का दीदार ना हो तो कैसा लगताहै।
प्यार तो आज भी तुमसेउतना ही है,बस तुम्हे एहसास नही ओर हमनेजताना छोड़ दिया….
एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए,कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए,उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था,वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए।
फ़ुर्सत नहीं मिली हमें, सब कुछ गँवाने में यार मेरा मशगूल रहा, अपने राज़ छुपाने में
सोच समझकर जाना इश्क की गली मेंयहां मोहब्बत कम ओरगम ज्यादा मिलते है.!!
कोई उसे ठंडी हवा कहता है कोई उसकी पायल पे मरता है उसे सब सबसे बेहतर मानते हैं चाँद भी उसे सलाम करता है
कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है…सुनने वाले पर क्या गुजरतीहै।
ये बुरा वक़्त जाने कब तक सताएगा और जाने कितने बुरे दिन बताएगा ज़िन्दगी से अब मन भर सा गया है कौन जाने मौत वाला दिन कब आएगा
बड़े दिल से बद्दुआ है मेरी तुझे भी मोहब्बत कभी नसीब ना हो तेरे भी चेहरे का नूर जाएगा तेरी भी आँखों में पानी आएगा
कभी टुटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता, गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है !
बादल के बिना बारिश , आपके बिना हमारी ख़ुशी अधूरी रह जाती है
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहताकोई एहसास तो दरिया की अना का होताYun bhi Ek Bar Hota ki Samundar BehtaKoi Ehsas to Dariya bhi aane ka hota
मत करो मुझसे मोहब्बत इस क़दर दिल तोड़ने पर मैं मजबूर हूँ तुम अपने ही किये पर फिर पछताओगे वफादारी से मैं कोसों दूर हूँ
क्यों तूने इतना प्यार किया था मुझसे, जब दिल को तोड़ना ही था तुझे, तूने वादे बड़े किए साथ निभाने के, पर तूने हमें तन्हा छोड़ दिया है, बेवफा।
इश्क़ करना तो था तेरे दिल की आदत, पर तेरी बेवफ़ाई ने तोड़ दिया हमारी इमारत।
गमो का बाजार खाली पड़ा है, क्यूंकि यहाँ हर किसी के पास गम जो पड़ा है !
एक बात बोलूंअगर जिंदगी प्यारी है तोज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।
दर्द-ए-बेवफ़ाई की तेरे नाम से है जुड़ी, तूने तो वफ़ादारी की शान छीन ली है।
टपकती है छत जिसके घर कीवो किसान फिर भी बारिश की दुआ मांगता है।
पुरानी किताबों की तरह धूल से भर गयी ज़िन्दगी सुधारी नहीं जा रही भूल से भर गयी ज़िन्दगी
बेवफाई की रस्में निभाते रहे हम, मगर तेरी यादों में ही जी पते रहे हम, तूने बेवफाई का रिश्ता जोड़ दिया था, पर हमें तुझसे मोहब्बत की है, ये भुला ना।
ज़िन्दगी गुलज़ार है इसलिए यहाँ ग़मों को बांटना बेकार है।
जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है, एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए।
सुकून चाहते हो तो नमाज़ पढ़ो, और अगर सेहत चाहते हो तो रोज़ा रखो।
नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।
एक दिन जब हुआ प्यार का एहसास उन्हें,वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे।और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारों की,आँखें बंद कर के कफन में सोते रहे।
मुझे आपके शब्द मिले यह सोचने के लिए कि मुझे कितना दर्द हुआ था यह सोचने के लिए कि जनताना
तोड़ना था तो साँसे तोड़कर जाते,सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला?
दर्द क्या होता है कोई उस शक्स से पूछोजो अपनी मोहब्बत को किसी और कीबाहों में देखे ।
ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में, सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में।
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,ये सोचकर की कोई अपना होतातो रोने ना देता!!
जो नजर से गुजर जाते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाते हैं ! कुछ लोग दर्द को बयां नहीं करते, बस चुपचाप बिखर जाते हैं।
दर्द बनकर समा गया कोई ! दिल में काँटे चुभा गया कोई !
लोग मुन्तजिर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें, और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए !
हम न तुमसे प्यार करते हैं,ना ही मोहब्बत हम तो बस तुम्हारी,एक मुस्कराहट के लिए तरसते हैं.!
झगडा तभी होता हैं जबदर्द होता है,और दर्द तब होता हैंजब प्यार होता है
इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा यारो, हम गम भी खरीद लेते हैं, किसी की खुशी के लिए !
अपने सभी दुखों को छिपाना और सबके सामने मुस्कुराना बहुत मुश्किल है।
चांदी उगने लगी है बालों में , के उम्र तुम पर हसीन लगती है !
कुछ लोग दिल से तो कदर किया करते हैमगर ज़ुबां से मुकर जाया करते है
ख़ुदकुशी जुर्म भी है सब्र की तौहीन भी है, इस लिए इश्क में मर-मर के जिया करते हैं।
तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.
बहुत लम्हे गुज़ारे है उनके बिना,सारे लम्हे उनके साथे गुज़ारने के लिए.
जिंदगी की तलाश में मौत कीराह चलते गए,समझ आया जब तक, तब तकतन्हाइयों में डूबते चले गए।
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।
खुद की कीमत गिर जाती हैकिसी को कीमती बनाने की चाह में!Khud ki kimat gir jati haiKisi ko kimti bnane kiChah me!
रब भला करे उनका जो तेरा हाल बताते हैं खुश है तू भी अब मुझे खाब आते हैं और मैं क्या करूँ मेरी औकात ही क्या है चूम लूँ वो पैर जो तेरे घर को जाते हैं
दिल के हर जख़्म की एक कहानी है, तेरी बेवफ़ाई ने इश्क़ की ज़िन्दगी गवानी है।
रात का मैं मुसाफिर हूँ मुझे तेरी रौशनी देदे मुझको बना ले तू अपना या मुझको अलविदा कह दे
मोहब्बत सीखनी है तोमौत से सीखोजो एक बार गले लगा ले तो फिरकिसी का होने नहीं देतीं ।
खुशियों की चाह थी वहां बे हिसाब गम निकले, बेवफा तू नहीं सनम बद नसीब तो हम निकले !
आजकल धोरखा भी लोगबड़े धोखे से देते हैं…इधर प्यार जताते हैंदिल कहीं और लगाते हैं.. !
वो मिली भी तो क्या मिली बन केबेवफा मिली,इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझेसजा मिली।
कुछ अपनों के सताए हुए भी लोग हैं आंसू कर किसी के झूठे नहीं होते मतलब निकलने पर सब बदल ही जाते हैं अपने भी आज कल अपने नहीं होते
आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी, मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें, मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!
दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे, दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।
जब तुम पर बीतेगी तो तुम भीजान जाओगे किकितना दर्द होता है नज़र अंदाज़करने से ।
मुझे बहुत कम समय में बहुत प्यार हुआ इसलिए शायद मुझे बहुत कम समय में बहुत रोना पड़े।
मन में जो दर्द छुपा था आँखोंसे खली करने लगा हूँ…और जब कोई उन आँसुओं कोई देख लेता हैउन्हें आँखों की खराबी कहने लगा हूँ ।
हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!
उसने दोस्ती चाहीमुझे प्यार हो गया,मै अपने ही कत्ल कागुनहगार हो गया।
वही रंज़िश, वही हसरत, वही चाहतना ही दर्द –ए– दिल में कमी हुईअज़ीब सी है मेरी ज़िन्दगी ए शीनना गुज़र ही सकी ना खत्म हुई ..!!
न लग जाए नजर, इसलिए मेरे गालों पर काजल लगाती हो, फिक्र इतनी, तो अलविदा के लिए नींबू-मिर्च का हार क्यों नहीं ले आती हों।
बेहिसाब हसरते ना पालिये, जो मिला हैं उसे सम्भालिये।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब हैमेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
हुनर मोहब्बत काहर किसी को कहाँ आता है,लोग हुस्न पर फ़िदा होकरउसे इश्क़ कह देते हैं.।
इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिएइतनी मोहब्बत आज भी है यारोकी हर रात जब तक आँखे ना भीग जाएनींद नहीं आती ।