Freedom Fighters Shayari In Hindi | Independence Day Shayari

Want to get the best Freedom Fighters Shayari In Hindi? Then here is the best and unique collection of it. You can share these shayari within a click on your social media. Copy and send the best shayari to your friends and families.

2024-08-28 12:28:32 - Milan

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा!!हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलिस्ताँ हमारा!!Happy Independence Day!!
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए, मरना है तो मारो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.
“आओ देश को उस उच्चतम शिखर पर ले जाएं, जहाँ स्वतंत्रता की हवा हर ओर बसे। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
काँटों में भी फूल खिलाएं!!इस धरती को स्वर्ग बनायें!!आओ सब को गले लगायें!!हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!!
तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ, की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
अगर आपकी सोच केवल पैसे तक हैं!!तो आप कभी भी स्वतंत्रता के बारे में नहीं सोच सकते!!
यह वादा रहेगा हमेशाशहीद दिल में ज़िन्दा रहेंगेजब भी आएगी देश की बातवन्दे मातरम कहेंगे
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे!
टूट चुकी थी सब उम्मीदे जब घना अंधेरा छाया था भारत की धरती पर कोई काला बादल मंडराया था
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
जब हम खड़े होते हैं, तो आजाद हिंद फौज को ग्रेनाइट की दीवार की तरह होना चाहिए; जब हम मार्च करते हैं, आज़ाद हिंद फौज को स्टीमरोलर की तरह होना चाहिए”
“स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है, इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं” -जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
राख का हर एक कण,मेरी गर्मी से गतिमान है।मैं एक ऐसा पागल हूं,जो जेल में भी आजाद है।।- भगत सिंह
जो देश के लिए जीते मरते हैं, उन्हें ही स्वतंत्रता सेनानी कहते हैं।
जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोलीजब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होलीक्या लोग थे वो अभिमानीहै धन्य वो उनकी जवानी
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे! हम मिलजुल के रहे ऐसे कि, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे!!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.
चड़ गये जो हंसकर सूली!!खाई जिन्होने सीने पर गोली!!हम उनको प्रणाम करते हैं!!जो मिट गये देश पर!!हम उनको सलाम करते हैं!!स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!!
है मातृभूमि का ऋण अमुल्य,कैसे चुकता हो पाएगा,बलिदान राष्ट्र के प्रति होना,ऐसा भी अवसर आएगा।
ऎ वतन , तेरा कर्ज़ ना चुका पायेंगे इस जन्म में, दुआ में मिलती रहे तेरी ही जमीं हर बार, ……… .हर जन्म में!! जय भारत 🇮🇳
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी जिंदगी न मिले..
दिलों की नफरत को निकालो वतन के इन दुश्मनों को मारो ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन भारत माँ के सम्मान को बचा लो..!
हुई थी सालो पहले, परतंत्र की लढाई ना जाने कितनो ने,जिंदगी डाव पे लगाई। और ना जाने, उस दिन कितनी माये रोई तब जाके भारत को,आज़ादी मिल पाई।।
झूठ, ईर्ष्या और हिन्दू-मुसलमान, अभी देश में चल रहा काफी है, आज़ादी दिवस मना रहे हो ? पर आजादी तो अभी बाकी है…
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.
➤ आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
स्वाधीन भारत जो हमे मिला वो है उनकी निशानी, भारत में सदा पूजे जायेंगे ये स्वतंत्रता सेनानी।
“आज़ादी का कोई मतलब नहीं है, यदि इसमें गलती करने की आज़ादी शामिल न हो” -महात्मा गांधी
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जान कुर्बान हैजय हिन्द
➤ आओ आज स्वतंत्रता की महानतम उपलब्धि को याद करें और उसके संकल्प को पुनः जीवंत करें।
“देश भक्त केवल वो ही नहीं होता जो देश के लिए जान दे जाये देश भक्त तो वो भी होते है जो देश के लिए कुछ ऐसा काम करे जिससे हमारा देश की अर्थव्यवस्था बढ़े|”
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि, मजहब बीच में न आये कभी, तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो , वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
“जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं” -भगत सिंह
मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
जीवन का मोल उनके लिये न था, जीना मरना सिर्फ देश के लिए था।
वो जंग भी लड़े तो इतने जूनून से, की रंग दिया मिट्टी को अपने खून से।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा!!हम बुलबुले हैं इसके!!ये गुलिस्तान हमारा!!वन्दे मातरम!! जय हिन्द!!
देशभक्ति का नशा चढ़ने लगा है, तिरंगा प्रोफ़ाइल pic बनने लगा है.
विचारों की स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता,अभावों से स्वतंत्रता और भय से स्वतंत्रताप्रत्येक व्यक्ति को मिलनी चाहिए।रूजवेल्ट
देशभक्तों से ही देश की शान है,देशभक्तों से ही देश का मान है,हम उस देश के फूल हैं यारों,जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
तिरंगे के तले जिन्होंनेबहा दिया लहू अपनावे वीर सदा याद रहेंयही है देश का सपना
चड़ गये जो हंसकर सूली!!खाई जिन्होने सीने पर गोली!!हम उनको प्रणाम करते हैं!!जो मिट गये देश पर!!हम उनको सलाम करते हैं!!स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!!
➤ देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
वतन है मेरा सबसे महान, प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम! वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान, शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!!
जो देश का वीर जवान हैउसको समर्पित राष्ट्र शान हैयह भारत का अभिमान हैमेरे वतन की पहचान है
चूमकर देश की माटीमाँ के लाल समाये कालबलिदान रखो उनका दिल मेंताकि देश रहे सदा निहाल
जग से लड़कर ,आगे बढ़कर , जिसने अपनी लिखी कहानी थीं , क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं
जिंदगी तो अपने  दम पर जी जाती है,दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे उठाये जाते है।-भगत सिंह
आओ देश का सम्मान करें!!शहीदों की शहादत याद करे!!एक बार फिर से राष्ट्र की कमान!!हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे!!आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे!!
“लोकतंत्र और समाजवाद लक्ष्य पाने का साधन हैं, स्वयं लक्ष्य नहीं है।” – जवाहरलाल नेहरू
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा…!
जीकर अगर हीरो का करना हो जनाब तो वतन के रखवालो का करना||
“जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।”
जिस दिन इस देश में गरीबी और जंग ख़तम हो जाये,उस दिन हमारा देश पूरी तरह से आज़ाद होगा||
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर!!भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर!!ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर!!कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर!!
घरवालों 🧏‍♂️ने पढ़ा लिखा के 😦पड़ लगा !!तो 😌दिए_अब वो ही पड़ अपने 🇮🇳 वतन !!लौटने 🧏‍♂️से रोकते हैं
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा,मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।-भगत सिंह
तुम्हारी वीरता को सलामशहादत को है प्रणामहे वतन के खातिर मिटने वालोंइस देश को तुम पर है अभिमान
“करबद्ध आजादी के सपने, आओ मिलकर करें साकार, दिल से कहो – भारत माता की जय!”
मेरे जवान देश की शान है,विज्ञान हमारी पहचान हैकिसान से ही भरण पोषण हमाराये तीनों देश की शान है।
“अन्याय सहना और गलत के साथ,समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।”
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा !!
वे मुझे मार सकते हैं,लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते।।वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं,मेरी आत्मा को नहीं।।-भगत सिंह
“स्वतंत्रता से बड़ी कोई धरोहर नहीं हो सकती।” – सुभाष चंद्र बोस
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है!
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
मेरे देश तुझको नमन है मेरा, जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा..!

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष शायरी

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”- सुभाषचंद्र बोस
“आज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है” -सुभाष चन्द्र बोस
जब-जब देश पर संकट आया!!मां भारती की सेवा में!!आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया!!
हर व्यक्ति ने ठाना है, देश के सम्मान की खातिर स्वदेशी को अपनाना है।
“स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने देश के वीर शहीदों को याद करने का समय है, और उनकी महानता को समझने का मौका है। जय हिन्द!”
अपना घर छोड़ कर!!सरहद को अपना ठिकाना बना लिया!!जान हथेली पर रखकर!!देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया!!Happy Independence Day!!
अपनी धरती अपने देश के लिए जान नही देनी चाहिए.. बल्कि धरती देश बचाने के लिए जान लेनी चाहिए..
कटा दिए थे सर अपने बदन से लहू बहाया था तब जाकर कहीं नितेश ये देश आजाद हो पाया था
विजई विश्व तिरंगा प्यारा!!झंडा ऊंचा रहे हमारा!!शान न इसकी जाने पाए!!चाहे जान भले ही जाए!!
स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ जानना है तो पिंजड़े में बंद पंछियों से पूछो।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ देश का सम्मान करें… शहीदों की शहादत याद करे एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे…
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है!!सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है!!दिल से तुमको नमन हैं करते!!ये आजाद वतन जो दिलाया है!!
करे चले वतन के नामवे जवान अपना जहानचाहा आज़ाद हिंदुस्तानयह था जीवन का मुकाम
जाति अलग धर्म अलग!!पर सबका बस एक ही नारा है!!भारत माता की रक्षा करना!!लक्ष्य यही हमारा है!!
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दिवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!
“स्वतंत्रता एक अनमोल उपहार है, हमें उसे सच्ची भावनाओं से निभाना चाहिए।” – जवाहरलाल नेहरू
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है….
में फांसी पर भी हंस कर चढ़ना चाहूंगा,ताकि दुनिया वालों को दिखा सकूँकी एक क्रांतिकारी देशभगत देश की लिए,खुद को कुरबान कर सकता है।-भगत सिंह
“याद रखिए कि सबसे बड़ा अपराध अन्याय और गलत के साथ समझौता करना है।” – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटो हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
अपनी धरती पर किसी और का राज न उन्हें गंवारा था, जो लड़ा स्वतंत्रता की खातिर वो भारत माँ का प्यारा था।
➤ आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो, मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो, खून का रंग फिर एक जैसा हो, तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
मौत से उसे कोई डर न था, वो क्रन्तिकारी था कोई कायर न था।
दिल में जुनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकाल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
याद करो सब उन दिनों को जब भारत देश का हाल बुरा था वीर सपूतों की आंखों में आज़ादी का स्वप्न अधूरा था
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,शोर भी बारिश के 1000 देखे है,जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
मेरा एक ही धर्म है,और वो है देश की सेवा करना।-भगत सिंह
“स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर, हम अपने वीर शहीदों को प्रणाम करते हैं और उनके बलिदान को सलाम करते हैं।”
“जब हम पूरी कीमत चुकाते हैं तो हमें आजादी मिलती है।” – रविंद्रनाथ टैगोर
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे||
ठाना था उन्होंने, मरकर या देश को आजाद कराकर आउंगा, कुछ भी हो जाये गुलामी की यह जंजीर काटकर जाउंगा।
“हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए जिन सहीयों ने अपना खून दिया, उनके बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!”
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
ना पूछो ज़माने को की क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस यही है हम हिंदुस्तानी हैं।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ..
“जाऊंगा खाली हाथ मगर ये दर्द साथ ही जाएगा, जाने किस दिन हिंदोस्तान आज़ाद वतन कहलाएगा” -अशफाक उल्ला खान
याद करो उन वीर जवानो को!!जिन्होने अपना सर्वश्रेष्ट प्राणो का बालिदान!!अपने लिए नही बल्कि देश के लिए शहीद होकर!!हमारी भारत माता की रक्षा की!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा… ये नशा हिन्दुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है,इसे से ज्यादातर लोग इससे डरते हैं।जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
देश की आजादी में ना हो कोई बाधा, इसलिए ना जाने कितनों नें अपना जीवन त्यागा।
यह दिन है अभिमान का है!!भारत माता के मान का!!नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ!!वीरों के बलिदान का!!स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – “जय भारत, वन्दे मातरम”
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
ना ही मरेंगे धर्म के नाम पर ना ही जियेंगे धर्म के नाम पर,हम तो बस जियेंगे हमारे वतन हिन्दुस्तान के नाम पर||
“दीपक की तरह आपका जीवन भी प्रकाशमय हो, आपकी मातृभूमि के प्रति आपका प्रेम सदैव बढ़ता रहे। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
देशभक्ति रखने वाला ही एक गरवान्वित देशभक्त होता है| जब बात अपने देश की शान की होती है तो कोई भी देशभक्त अपने देश के लिए अपनी देश भक्ति दिखा देता है|
मरने की तमन्ना रहती हैदेश के लिए हमेशा दिलदेंगे जवान तत्पर जानजब देश आये मुश्किल में
ना जियो घर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम !!
➤ आओ आज हम देश की स्वतंत्रता की महत्वपूर्णता को समझें और उसके लिए समर्पित हों।
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है!!भारत के सैनिक भारत की शान है!!Happy Independence Day!!
स्त्री की उन्नति या अवनति पर हीराष्ट्र की उन्नति या अवनति निर्भर है।अरस्तू
संस्कार संस्कृति और शान मिले!!ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले!!रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर!!मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले!!
➤ हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
हर जगह पर तिरंगा है लहराया देखो आजादी का दिन है आया
दिल में चाहे जितनी आरज़ू हो,सब छोटी मेरी देश के आगे।इसके तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान,ये विश्व में है सदा सबसे आगे।
“अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है” -चंद्र शेखर आज़ाद
न ज़ुबान से न निगाहों से!!न दिमाग से न रंगो से!!न ग्रीटिंग से न गिफ़्ट से!!आपको जशने आज़ादी मुबारक!!direct दिल से!!Happy Independence Day!!
इंकलाब ज़िंदाबाद का नारादौड़ रहा था रग रग मेंवो जाबांज देश प्रेमी सदाअमर रहेंगे इस जग में
पूछो जमाने से हमारी क्या कहानी है…हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
तिरंगा ही आन है तिरंगा ही शान है और तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
“अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है”-चंद्र शेखर आज़ाद
➤ आओ आज हम देश की स्वतंत्रता की महत्वपूर्णता को समझें और उसके लिए समर्पित हों।
शब्द-वाद सब विफल हुए जब आतताइयों को समझाने में, तब तलवारों को उठा लिया आजादी के मतवालों ने।

Republic Day Quotes by Freedom Fighters in Hindi

बरसते थे बदन पर कोड़े आंखों से लहू टपकता था रोते बिलखते बच्चो का भूख प्यास से दम निकलता था
मैं एक इंसान हूं औरजो भी चीजें इंसानियत पर प्रभाव डालती हैं,मुझे उनसे फर्क पड़ता है।।-भगत सिंह
देश की आन से हमारी आन बढ़ती है देश की शान से हमारी शान बढ़ती है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कद्र करो इस आज़ादी की शान से तिरंगा फहराया करो आन पड़े जो देश पर मुसीबत देश पर जान लुटाया करो
हम अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा.. चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा… आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो!लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।
हमारी स्वतंत्रता में उनका बलिदान है!!ऐ भारत मां वो वीर तेरी और तू मेरी शान है!!
लाखो वीरो ने अपना प्राण गवाया है, तब जा कर स्वतंत्रता का ये पर्व आया है।
इस मुल्क के लिए सुनहरा सपनादेखा उन्होंने बड़ा प्याराउस सपने को और संवारनाहै कर्तव्य यह भी हमारा
भारत माता तेरी गाथा!!सबसे ऊँची तेरी शान!!तेरे आगे शीश झुकाएं!!दें तुझको हम सब सम्मान!!
➤ स्वतंत्रता दिवस पर आओ देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके संकल्प को आगे बढ़ाएं।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है।स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है।।- भगत सिंह
“अपने देश के प्रति सदैव वफादार रहने वाले, अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सदैव तैयार रहने वाले सैनिक अजेय होते हैं।”
मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा. है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
“दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे” -चन्द्र शेखर आज़ाद
जमाने भर में बदनाम है,आशिक़ वो आज के।मोहब्बत वतन से करो,तो हो जाओगे काम के।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
कैद के अंधेरों में , जिसने आज़ादी की माशाल जलाई थीं अरे ! क्या खूब लड़ी मर्दानी , वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं ।
“दिखावटी देशभक्ति के पाखंड से बचिए”- जार्ज वाशिंगटन
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,क्योंकि भारत हमारा देश है,अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगेजय हिन्द.
हर जगह गूंज रहा इंकलाब का नारा, क्रांतिकारियों के ही बदौलत आजाद हुआ है भारत हमारा।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है..
देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,हमें पागल ही रहने दो हम, पागल ही अच्छे हैं।।- भगत सिंह
दूं सलामी इस तिरंगे को मैं,जब तक मेरे तन में है जीवन।मेरी आंखे बस सपने,देश की प्रगति के देखे।
काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है!
“हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं”- रविन्द्रनाथ टैगोर
हमें आजादी अनुदान में नहीं मिली हैं,लाखों लोगों ने बलिदान दिया है, पीढ़ियांतबाह हो गई हैं, तब हमें आजादी मिली है।अमित शाह
“स्वतंत्रता की तपस्या और बलिदान का महत्व आज भी हमें यह सिखाता है कि हमें अपने देश के लिए किसी भी समय तैयार रहना चाहिए। जय हिन्द!”
आजादी के संग्राम में तांडव मचाने आये थे, आजादी के मतवाले थे देश को स्वतंत्रता दिलाने आये थे।
अनेकता में एकता ही, हमारी शान है! इसलिए मेरा, भारत महान है!! 15 अगस्त की हार्दिक बधाई
बिगड़ दिए जिन्होंने अंग्रेजो के हालत, वो थे हमारे चंद्र शेखर आज़ाद।
ना मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा रहूँ, इस मातृभूमि के लिए, और जब मरूँ तो तिरंगा कफन चाहिए।
पताका मुल्क की लहरायेसदा हमेशा शान सेसो इस दृश्य के खातिरखेल गए वो जान से
ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश
आज़ादी का मतलब क्या था, पूछो उन दीवानों से जान लगाकर दी आज़ादी, उन गोरे शैतानों से।
एकता हमारी विश्व ने भी सराही,अनेकता के रंगो पर सबने जान लुटाई।ये मेरे देश का एक अलग सा ही रंग है,जिसने भी आंख उठाई, मुंह की ही खाई।
देश की आजादी से करेंगे नहीं कोई समझौता, क्रांतिकारियों के सपनों का बनायेंगे भारत पूरा।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे!!हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे!!हम मिलजुल के रहे ऐसे की!!मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे!!
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है!!जो कई बाधाओं के बावजूद!!हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है!!
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी हैजय हिन्द
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,कुछ तो करो इसके लिये दबंग,जियो शान से भरो उमंग,लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
➤ देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों का सलाम। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा!
“स्वतंत्रता ही हमारा अधिकार है, देश के वीर शहीदों की याद में हम धरती पर हर बार फिर यह उत्सव मनाते हैं।”
“आज हमें गर्व है कि हम उन वीरों के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। जय हिन्द!”
ऐ विधना इतनी विनती है,मैं पुनर्जन्म जब भी पाऊँ,मुझे धरा मिले भारतभूमि,और हिन्दुस्तानी कहलाऊँ।
उस देश को कोई छू भी नहीं सकता!!जिस देश की सरहद है ये निगाहें!!
“आज हमारे देश की स्वतंत्रता के बलिदानी वीरों को सलाम। उनकी त्याग और साहस ने हमें स्वतंत्रता दिलाई है। जय हिन्द!”
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है!!देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है!!
ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.. जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये ||
लाखो शहीदों ने जब अपने शीशों को भेंट चढ़ाया था तब जाकर भारत माँ का प्यारा आँचल बच पाया था
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत
➤ देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों का सलाम। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
जीस सपने के खातिर मा ने अपने बेटे और बहनों अपने भाई खोए वो सपना पूरा हुआ भी तो लोगो के साथ देश के भी टुकड़े हुए ।
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाये कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई! दिल हमारे एक है, एक ही हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान!!
हम गहरी सच्चाई का मकसद चाहते हैं, भाषण में ज्यादा से ज्यादा साहस और अपने कार्य में ईमानदारी
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे!!भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे!!
यह दिन है अभिमान का!!है माता के मान का!!नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ!!वीरों के बलिदान का!!स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा ही है ऐ वतन,में जहाँ भी रहूँ तू मेरे दिल में बस्ता है..!
उनकी कुर्बानी को व्यर्थ ना होने दो, संकट हो कितना भी बड़ा देश के आजादी के लिए तुम सदैव संघर्ष करो।
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है, वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है !!
“स्वतंत्रता हमारी मूल प्राथमिकता है, हमें उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।” – महात्मा गांधी
लुटा गये जो अपनी जांमांगते हुए अंग्रेजों से स्वराजउन सच्चे सपूतों कोदिल से नमन करें आओ आज
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था, वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के, पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
कुछ तमगों के खातिरतिरंगा नहीं लिया हाथइसमें तो भरा पड़ा थाजोशीली जवानी का साथ

शहीदों के लिए दो शब्द in Hindi

क्या हिंदू क्या मुस्लिम क्या सिख क्या इसाई मेरी भारत मां ने कहा था हम सब है भाई–भाई
क्रांति मानव जाती का एकअपरिहार्य अधिकार है।स्वतंत्रता सभी का एक कभीन खत्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है।श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।।- भगत सिंह
कभी ठंड में ठिठुर कर तो देखो,कभी तपती धूप में जल कर तो देखो,कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की…कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर तो देखो। Vande Matram.
“सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं वह है जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख।” – डेनिस वेटली
➤ आओ देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके बलिदान को सलाम करें, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!
देशभक्ति के नाम पर गलत काम करने वाला बहुत जल्दी जमीन पर गिर जाता है| और देशभक्ति के लिए अपने देश का नाम रौशन करने वाला वाला मर कर भी “अमर” हो जाता है|
“यह मत भूलो कि अन्याय और अन्याय के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है। शाश्वत नियम याद रखें: यदि आप हासिल करना चाहते हैं, तो आपको देना होगा”
➤ आओ देश को उन्नति की ओर अग्रसर करें, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ ! दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
हंसते – हंसते जिसने दी ,अपनी खुशियों की कुर्बानी थीं क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,दुश्मन की सांसे थम जाए,आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।-भगत सिंह
लुटा गए अपनी जानदेश के संग्राम मेंउनका नाम अमर रहेभारत की पहचान में
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगेबची हो जो एक बूंद भी लहू कीतब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
➤ स्वतंत्रता दिवस पर आओ देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके संकल्प को आगे बढ़ाएं।
➤ आओ आज स्वतंत्रता की महानतम उपलब्धि को याद करें और उसके संकल्प को पुनः जीवंत करें।
तब जाकर हिंदुस्तान सकल,यह पर्व मनाने योग्य हुआ,जब वीरों ने जीवन खोया,तब स्वतंत्रता पाने योग्य हुआ।
1857 हो या हो 1947 वो थे भारत के लाल, जो गुलामीं के राह में बन खड़े हुए थे ढाल।
निर्माण करें रेखाओं का,हम बिंदु बन संरेख रहें,यह ध्यान रहे एक दूजे से,हम अलग रहें पर एक रहें।
ये बात हवाओ को बताये रखना!!रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना!!लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की!!ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना!!जय हो इंडिया!!
“स्वतंत्रता के पर्व पर हम एक संकल्प लेते हैं कि हम अपने देश के विकास में योगदान देंगे और उसे और भी महान बनाएंगे। जय हिन्द!”
मेरा हिंदुस्तान महान था,महान है, और महान रहेगा।77th वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस वतन के रखवाले हैं हम शेर ए जिगर वाले हैं हम मौत से हम नहीं डरते मौत को बाँहों में पाले हैं हम वन्दे मातरम…
वे मेरा क़त्ल कर सकते है,पर मेरे विचारो का नहीं,वे मेरे शरीर को कुचल सकते है,पर मेरे जज्बे को नहीं। -भगत सिंह
➤ देश की आजादी का यह पर्व हमें एकता और समर्पण की ओर अग्रसर करे। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
करीब कभी आओ तो कोई बात बने,बुझी आग को जलाओ तो कोई बात बने,सूख गया है जो लहू शहीदों का,उसमें अपना खून मिलाओ तो कोई बात बने
दे सलामी इस तिरंगे को,जिसमे तेरी जान आन-मान और शान है…
अधिकार मिलते नही लिए जाते है, आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है! वंदन करो उन सेनानियों को, जो मौत को आँचल में जिये जाते है!!
आओ झुक के सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है.
“स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें अपने देश के प्रति अपने प्रेम को पुनः प्रकट करने का समय है। जय हिन्द!”
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी!!हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं!!जो मिट गए देश पर!!हम उनको सलाम करते हैं!!स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!!
“आओ देश को उस उच्चतम शिखर पर ले जाएं, जहाँ स्वतंत्रता की हवा हर ओर बसे। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
ये बात हवाओ को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की.. ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..!
कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
“वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं”-भगत सिंह
मेरी महफ़िल है मेरा सेहरा,मेरा कफ़न है वतन मेरा,एक जिंदगी नहीं,हर जनम वार दू हिंदुस्तान पर। -भगत सिंह
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है..!
अधिकार मिलते नही लिए जाते है!!आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है!!वंदन करो उन सेनानियों को!!जो मौत को आँचल में जिये जाते है!!
“वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं”-भगत सिंह
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब!!सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए!!
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो: जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो: हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन, मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
हर जगह पर तिरंगा है लहराया देखो आज़ादी का दिन है आया
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है|
दिल में चाहे जितनी आरजू हो… सब छोटी मेरे देश के आगे। इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान, ये विश्व में है सदा सबसे आगे।
सम्बन्धों के कुसुमों में तो,मकरंद बनेंगे, बिगड़ेंगे,हो सकता है कि देशों से,सम्बन्ध बनेंगे, बिगड़ेंगे ।
स्वतंत्रता की यह भावना हमें जीवन में सफलता और गौरव प्राप्त करने में मदद करे। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
ये बात हवाओ को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की… ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!
मैं सच कहूँ पस-ए-दीवार झूठ बोलते हैं,मिरे ख़िलाफ़ मिरे यार झूठ बोलते हैं,मिली हैं जब से उन्हें बोलने की आजादीतमाम शहर के अखबार झूठ बोलते हैं।इमरान आमी
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻‍♂🌷🌿विकसित होता राष्ट्र हमारा,रंग लाती हर कुर्बानी हैफक्र से अपना परिचय देते,हम सारे हिन्दोस्तानी है |🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻‍♂🌷🌿
कई कुर्बानी हुई,तब मिली आज़ादी।दिल चीर रखे,संघर्ष हुएहर बूंद रक्त की हुईवतन के नामऔर दिल ने गाया,मेरा भारत महान।
हो समृद्घता या दरिद्रता,हम जन जन का कल्याण करें,आओ हम सब मिलकर के,नव भारत का निर्माण करें।
वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं!!वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं!!लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं!!
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
“खुदा के लिए न उठाना वापसी का वीरगति कागज पर, आजादी की कीमत जानने के लिए पढ़ो उनकी कहानी को ध्यान से।”
चलो फिर से खुद को जगाते है!!अनुशासन का डंडा फिर घूमाते है!!सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से!!ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकते है!!
ध्यान रखना स्वतंत्रता हमेशा सफलता से ऊपर होती हैं!!और बिना स्वतंत्रता के कोई सफलता नहीं होती है!!
भारत माता तुम्हें पुकारे आना ही होगा, कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा, दे करके कुर्बानी अपनी जान की, तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।
“मेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी”-लाला लाजपत राय
आजाद भारत के लाल है हम, आजाद शहीदों को सलाम करते हैं!
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो, जब कभी मरूँ तो तिरंगा मेरा कफ़न हो! और कोई ख़्वाहिश नहीं जिंदगी में, जब कभी जनमू तो भारत मेरा वतन हो!!
जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है…!वही मेरा देश हिन्दुस्तान है।Happy Independence Day 2023
“स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें अपने देश के प्रति अपने प्रेम को पुनः प्रकट करने का समय है। जय हिन्द!”
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे…
न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लगा दी जवानी दांव परदेश आज़ाद करवाना हैआज जय हिंद का नाराउन तक हमें पहुँचाना है
“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता”- अब्राहम लिंकन
“वीरों की धरती पर हर बूँद एक क्रांति की तरह है।” – भगत सिंह
पर प्रथम भाव कुछ ऐसा हो,भाई-भाई का नाता हो,जब पीठों में खंजर घोपें तो,सिर उधेड़ना आता हो।
वीरों के बलिदान की भूमि में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है। आप सभी को आजादी का यह जश्न, स्वतंत्रता दिवस बहुत-बहुत मुबारक हो!
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।— शहीद भगत सिंह

शहीद जवान के लिए शायरी

जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम हैअपने खून से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम हैजय हिन्द
चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का, शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
➤ आओ देश के समृद्धि और समृद्धि में योगदान करें, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

More Posts