Josh Shayari In Hindi | जोशीली शायरी इन हिंदी
Get the best collection of Josh Shayari In Hindi with latest and unique shayari to share on your social media.
2024-08-16 09:28:44 - Milan
बचा ले जो हर तूफ़ान से उसे “आस” कहते हैं, बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे “विश्वास” कहते हैं।
“दोस्तों जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”
जल्दी कहो यूँ पहेली ना बुझाओ तरक्की है करनी ज़रा जल्दी पढ़ाओ
मंजिल पे जिन्हें जाना है,तूफानों से डरा नहीं करते।तूफानों से जो डरे,मंजिल कभी पाया नहीं करते।
अकेले रहने में कभी मत डरना,क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है औरकबूतर झुंड में!!
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
जब भी वो अपने नजरिए को बदलते हैं,इस समाज में युवा बड़ा परिवर्तन लाते हैं।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !
भारत माता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे, अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे।
खुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति देख कर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुखी ही रखते है।
जबतक आप मेहनत नहीं करोगे तब तक आप का नसीब नहीं बदलेगा।आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है।
हम अपने जीवन मेंएक दो किताबे पढ़ नहीं पाते है,साहब उन लोगो का जुनून देखियेजिन्होंने न जाने कितनी किताबेलिख दिए.
जो तूफ़ानो मेंपलते जा रहे हैंवो लोग दुनिया कोबदलते जा रहे हैं।
“आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा।”
“एक मंजिल मिल जाए तो मेरी जान दूसरे की तलाश कर, अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो फिर उठ खड़ा हों और समंदर की तलाश कर।”
किस्मत सिर्फ मेहनतसे बदलती हैं, बैठ कर सोचतेरहने से नहीं।
अगर मरने के बाद भी जीना है, तो एक काम जरूर करना, पढ़ने के लिए लिख जाना, या लिखने के लायक कुछ कर जाना।
जोश युवा का और होश बुजुर्गो का होना जरुरी हे।
युवाओं का जोश देखने लायक होता है,बड़ा बुलंद हौसले का ये सफर होता है।
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो कल वही आपको सफलता दिलाएगी , झोंक दो खुद को इस आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना… भाई जी… सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं.
पढ़ाई करने का अगर तुझमें जजबा होगा तो हर परीक्षा में तू सबसे आगे होगा।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।
चलना सीख लो तुमसफर आसान हो जाएगाअगर मंजिल मिल गई तो फिर जीना आसान हो जाएगा।
बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.
जो पाना चाहते होंउसके सपने ही मत देखते रहोउठो कर्म करोआर सपने सच करो
मुश्किलों से सामना करना सभी,युवाओं को अच्छी तरह आता है।
अगर जेब में पैसे ना हो औरअपने भी ताने सुनाने लगे…तब उम्मीद, उत्साह और जुनून का होनाबहुत आवश्यकत है क्योंकि यहीजिंदगी को बदलेगा।
“दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।”
अपना पूरा समय खुद को बेहतर बनाने में लगाओ क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही पैसो से बनने लगे है..!
जिस फिटनेस को देखकर नज़र टिक जाती हैं, उसे बनाने मे सालो लगा जाती हैं।
“रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।”
युवा ही लाएगा जन -जन में जोश और बदलाव युवा को कभी कमज़ोर न समझना !!
तू बस मेहनत करता जाएक दिन हसीन शाम आएगीएक महफिल तेरे नाम से छाएगीचलते रहना बस रुक मत जाना कहींदेख लेना मंजिल कुछ तेरे पास आएगी।
खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं। ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
किताबें खुली हो या बंद…पढ़ना कुछ दिल पहले ही होता है….कैसे कहूँ मैं ये यारा, ये exam कैसा होता है….
तुंदी-ए-बाद-ए-मुख़ालिफ़ से न घबरा ऐ उक़ाब ये तो चलती है तुझे ऊँचा उड़ाने के लिए
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
अपनी ज़िन्दगी को हम अपने वतन के नाम कर दिखाएंगे,इसकी सलामती के लिए अपनी जान से भी खेल जाएंगे।
बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं, पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं…
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
रास्तो पर काटे मिलेतो भी तुम्हें चलना होगाडरने से कुछ भी नहीं होगामंजिल पाना इतना आसान नहींजलना है तो फिर जलना ही होगा।
कुछ पाने का जुनून लेकर निकल पड़ा एक बटोही आखिर में जमाना उसके साथ था..!
किसी को कमजोर मत समझना,क्योंकि 5 रूपये का पेन भी,5 करोड़ का चेक लिखने केकाम आता हैं।
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द
“जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो, तब दिल धीरे से कहता है कि एक बार और कोशिश कर लो क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो।”
सपना है देश को बदलना हैबदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना हैफैसला कर लिया upsc पास कर जाना हैIAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
काम कुछ बड़ा करो कीपहचान बन जाएहर कदम ऐसा चलो कीनिशान बन जाएयह जिंदगी तो हर कोईकाट लेता है परजिंदगी ऐसे जियो की जीने कीमिसाल बन जाए।
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
बदलाव एक दिन में नहीं होता है,अगर ठान लो तो एक दिन जरूर होता है।
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
“जिसने अपने समय को वश में करना सीख लिया ज़िंदगी उसी की वश में है I”
Motivation Shayari In Hindi
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
“हमारी आने वाली जिंदगी हमारी सोच पर निर्भर करती है।”
शहर से निकले तोगाव गाव चलेकुछ याद मेरे संगपाव पाव चलेसफर जब धूप का हुआतब तजुर्बा हुआवो जिंदगी ही क्या जोछाव छाव चले।
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी डूबने वाले तिरे हाथ से साहिल तो गया
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,बिना मेहनत के कभी मंजिल नहीं मिलती।
जोश वालों का परिस्थितियों से कोई नही होता है वास्ता, वो खुद ब खुद बनाते है अपना रास्ता।
आओ करें कुछ नई बात,युवा सोच के साथ नई शुरुआत।
जिसने अपने विवेक का सही इस्तेमाल किया उसी ने सफलता का मुकाम हासिल किया.!!
हवाओं का रुख बदलना समझ ना लेना शौक मेरा। मंजिलों की धुन में रहता बुलंदियां ही जयघोष मेरा।
सुबह सवेरे सातो दिन बस तू ही,तू दिखती है मसूरी की Trainingमुझे अब सपनो मे भी दिखती है ।
बगावत सीने में लेकर कोई पैदा नहीं होता,ये तो हालत हे जो इंसान को बागी बना देता हे।
जिस तरह सूर्योदय होते ही चंद्रमा,की चमक फीकी पड़ जाती हैं।उसी तरह दूसरों की मदद लेने से,खुद की मजबूती खो जाती हैं।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं.
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलामजय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तोलना आसमान बाकी है
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब, सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
“आँखों में नींद हैं पर तुझे सोना नहीं हैं यह वक़्त हैं कुछ कर गुजरने का इसे हर हाल में खोना नहीं हैं”
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं , जीता वही जो डरा नहीं |
सिर्फ मरी हुई मछली को हीपानी का बहाव चलती हैंजिस मछली में जान होती हैवह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
जनाब जो इंसान जिद्दी होते है वही कामयाबी की बुलंदियां छूते है.!!
किसी के लिए प्यार से ज्यादा पढ़ाई जरूरी होती है दोस्त,रात भर जगे रहना वाला हर लड़का आशिक नहीं होता।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं, जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं !
“समय के साथ चलो वरना समय आगे निकल जाएगा और तुम पीछे रह जाओगे।”
वो सपने नहींजो नींद में आते हैंसपने तो वो हैजो हमे सोने नहीं देते।जोश भर देने वाली शायरी
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
रूठे नहीं हे किसी से, मंज़िल को पाने का नशा है, बस उसी नशे में दुबे हे ।।
तू गिरकर उठते रहना कुछ भी हो बस चलते रहना ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी
संघर्ष और तकलीफ ना हो तो क्या मज़ा है जीने में, तूफ़ान भी थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
दामन झटक के वादी-ए-ग़म से गुज़र गया उठ उठ के देखती रही गर्द-ए-सफ़र मुझे
जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी, जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी !
भाई अपने Comfort Zone में बैठकर बात मत कर सामना करना है तो जिम में आकर मुलाकात कर।
इन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी उदासी और निराशा भुलाकर अपने जीवन को हंसी-खुशी, आत्मविश्वास और जोश के साथ जीने को अग्रसर हो जाएंगे
लोग कहते है U.P.S.C बहुत बड़ा लक्ष्य है,अरे जनाब अब कैसे बताऊँआपको की U.P.S.C अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।
पतंग को पता होता है की एक दिन उसे कीचड़ मे जाना हैपर कीचड़ मे जाने से पहले एक दिन आसमान जरूर छूना है।
मंज़िल बोहोत दूर है मगर हौसला ज़िंदा है हम तो वो है जिनसे मुश्किल भी शर्मिंदा है
खुद के ऊपर इतना काम करो की लोगो को अपनी औकात अपने आप नजर आने लगे।
क्या लाजवाब जिन्दगी है UPSC परिक्षार्थियो का यहाँकी जीने का तो सवाल ही नही मरने के बात भीकिताबो मे दफन होगा शरीर और पन्ने होंगे कफन वहाँ भी
जो मंजिल पाने का जोश रखते है, कामयाबी इनके कदमों में शोर करती है।
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर
गुण तभी गुणवान होंगे जब वो शिक्षा से धनवान होंगे।
इतिहास भी बदला है भुगोल भी बदला है,युवा जोश और युवा सोच ने देश का माहौल भी बदला है।
दुनिया एक दिन में नहीं बनी इसीलिए आप भी अपने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाइए और उनको पूरा करते जाइए।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है, क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है, और ये सफर भी तुम्हारा है !
यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी और पूजे न गए वीर तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी.
बुद्धि पर आलस की घटा छाए है जहां पढ़ना ही नहीं ब्लकि पढ़ने वालों में भी लगती छिपी एक बुराई है।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
चढेगी वर्दी लगेंगे सितारेडुनिया देखेगीइमारे भी नज़ारेंये जिन्दगी है मेरे दोस्तमुश्किल दौर तो आएगापर जीतेगा वहींजो मुश्किलों में भी मुख्कुराएगा।
वर्कआउट सिर्फ शरीर को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि आपके अंदर लड़ने की हिम्मत और जीतने का हौसला भी बढ़ाते है।
फेल होने का डर जब तक तुझे नहीं सताएगा,तब तक तेरा मन पढ़ाई की तरफ नहीं जाएगा।
Success Motivational Shayari
इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।
उठा देता हूं तुम्हे अपना बनाने के लिए हर जुर्रत कर रहा हूँ, पर अभी मै कसरत कर रहा हूँ।
मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मे Cute हूँ, पर Mute नही। The Muscle Man
युवा जोश को अब जगाना है,जुल्म और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है।बहुत हो गया भाई भतीजावाद का खेल,इस भाई भतीजावाद को राजनीति से भगाना है।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !
“दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अलफ़ाज़ से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।”
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम , वो कायर है जो तकदीर पे अपनी रोते हैं जैसा चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम ।
कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज.की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से…
ना इश्क़ का फितूर, ना कमाई का जुनूनबस आज में जिंदगी है और अब में सुकून।
पढ़ना है तो जुनून के साथ पढ़ो,गाना है तो जुनून के साथ गाओ,कुछ करना है तो जुनून के साथ करो,बिना जुनून के जिंदगी, जिंदगी नहीं लगती।
“ना थके हैं अभी पैर ना हिम्मत हारी हैं, हौसला हैं कुछ बड़ा करने का मेरे दोस्त इसलिए अभी सफर जारी हैं।”
“दोस्तों ज़िंदगी के सारे तजुर्बे, किताबो मे नही मिलते, रूबरू होना पड़ता है जमाने से, इन्हे पाने के लिए।”
बिना अध्ययन जीवन एक खिलौना है बगैर इसके जीवन भर बस रोना है।
क्षेत्र हमारा कर रहा पुकार,बदलाव चाहिए अबकी बार।
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
दिल में जूनून आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकल जाए आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते,वो लोग बाद में आंसु बहाते हैं।
हालात होना रखें, जो हौसलों को बदल दे, बल्कि हौसला वो रखो, जो हालातों को बदल दे।
इस जीवन में पढ़ले बंदेया इसमें तेरी भलाई है अरे ना जाने इस अज्ञान ने कितनो की दुनिया जलाई है।
मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ.
जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं,क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,,जिनकी परवरिश छाया में होती हैं।
नई सोच नया जोश जरूरी है,गाँव के विकास के लिए युवा संगठन जरूरी है।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार, होके निराश मत बैठना ऐ यार, बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम, पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार !
सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।
पढ़ना जीवन में मिला वो बड़ा कठिन काम है जिसके डर से डरता हर एक बड़ा पहलवान है।
ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में , समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में, जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।
“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में चैम्पियन होता है, बस पता चलने की देर होती है I”
“छोटी छोटी खुशियां ही तो जीवन जीने का सहारा बनती है, ख्वाहिशों का क्या वो तो पल पल बदलती है।”
तेरी हर जगहा तब ही बड़ाई होगी जब नियत तेरी अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी।
हार कर निराश मत होना, उम्मीद और विश्वास को मत खोना। जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है, बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।
साहिल के सुख सेइन्कार किसको है मगरोतूफ़ान से लडने कामज़ा कुछ और ही है।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग, क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!
और अनुभव आपसे वो करवाता है, जो आप को करना चाहिए ।।
मत डरो की क्या होगाक्यो सोचो की बुरा होगा भड़ते रहे मुकाम की तराफकुछ मिला तो ठीक वरनानया तजुर्बा तो जरूर होगा।
ये मेरा इंडिया, आई लव माय इंडियाम, आई लव माय इंडिया"
समुन्दर जितना SYLLABUS है नदी जितना पढ़ते हैं तालाब जितना याद होता है बाल्टी जितना लिख के आते हैं चुल्लू भर marks आते हैं जिसमें हम डूब जाते हैं.
“शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती हैं, गिरने वालो को होती है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”
जिंदगी में जो कामयाब है,उससे कुछ तुम भी सीखों,सीखोगे तो जूनून जागेगा,जुनून तुम्हें लक्ष्य तक ले जायेगा।
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
हमारे जोश ने तबाही मचा रखी है, हर कठिनाई की अकड़ तोड़ रखी है !
जुनून को पालो,मुसीबतों में खुद को ढालों,कुछ नया करो औरभीड़ से खुद को निकालों।
मोटिवेशन सक्सेस से नही बल्कि फेलियर से आती है..!
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है।
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती,चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की
जो व्यक्ति अकेले चलने का जोश रखते है, वो काफिले के पीछे नही चलते है।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले, तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
यही अब समय की है पुकार युवा की सोच से युवा के जोश से देश का होगा सुधार !!
जिम में जब वो लड़की आई, किसी बात पर थोड़ी सी मुस्कुराई, मैं बड़ा ही जोश में आया घंटों जिम में पसीना बहाया।
“कामयाबी मुझे ना मिले ये अलग बात हैं , पर मैं मेहनत ही नहीं करू दोस्त ये तो गलत बात हैं।”
जिंदगी में हर मकाम,उन्हें हासिल होता है।बड़े-बड़े तूफानों को युवा,जोश जब चीर देता है।
मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
Life Motivational Shayari In Hindi
मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी’ गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है
कितनी भी हो परिस्थितियां विकट,हौसले उनके कभी नहीं टूटते।हमेशा आगे ही बढ़ते जाते हैं युवा,डर कर वो कभी पीछे नहीं हटते।
छू कर देख जिश्म फौलाद है पूछकर देख परिंदो से हम किसकी औलाद है।
कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा, खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…
फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर, कि जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था.
कुछ करना है तो बातों में जोश होना चाहिए और इरादों में होश होना चाहिए !
तकदीर से हारे हो क्यातो कोई बात नहीं बसकभी हार मत मनानाहार जीत लगी रहती है।
रहेगा जब जोश बरकरार, नही कोई मान सकता है हार।
एक ये UPSCऔर एक तुमऔर ये चायहाए रब्बातीनो से एक जैसी मोहब्बत
“सफलता कहती है- मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।”
“सफल लोग दूसरों से अलग नहीं होते, बल्कि उनकी सोच दूसरों से अलग होती है I”
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है,ये कभी मत कहना।राहों को रौशन करना है अगर,तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
जिस इंसान की सोच सही दिशा में होती है उसके दिल में रब की रहमत होती है.!!
ज़मीन से देखे तोसितारे अच्छे लगते हैंअगर तुम आसमा बन जाओतो फिर क्या नज़र होगा।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,खबर ये आसमां के अखबार की है।मै चलूं तो मेरे संग कारवां चले,बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है।
तुम चाह कर भी मुझसे कभी रूठ मत जाना क्योंकि तुम्हारी हर एक सांस में मेरी जान बसती है।
हर घर मे खुशी के दीप जलाएंगे,भूखे को रोटी हातों को रोजगार और जनता को सक्षम बनाएंगे।
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं, ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते हैं, बस हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।
“अगर आपने अपनी आदतें बदल ली, तो आपका आनेवाला कल बदल जाएगा I”
सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।
हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।“नफ़स अम्बालवी”
इस संसार में जो कुछ है सब अपना है,हमारी जिन्दगी यही पर खत्म नहीं होती,,क्योंकि हमें आसमान को छूना हैं।
बस ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने, उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.
समुन्दर जितना SYLLABUS है….नदी जितना पढ़ते हैंतालाब जितना याद होता हैबाल्टी जितना लिख के आते हैंचुल्लू भर marks आते हैजिसमें हम डूब जाते हैं
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।
घोटाले न होने देंगे देश को भ्रष्टाचार्य से आज़ाद करेंगे करते हैं खुद से ये संकल्प हर कार्य अब देश की हित में करेंगे !!
ये मत सोचना कभी कीमैं अकेला क्या कर सकता हूंइतना जान लो की एक सूरज नेपूरी दुनिया को रोशन किया है।
मंजिल को मुझे पाना हैअभी चलने का इरदा किया हैनहीं मानूंगा हार मैं कभी भीबस ये मैंने खुद से वादा किया है।
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिला करती उसके लिए काम करना पड़ता है।
जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया.!!
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।
“जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई रोक ही नहीं सकता।”
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर फड़फड़ाते हैं, बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.
दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है,आँखो मे हमेशा सपने रहते है,कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है,लेकिन लोग एक दिन U. P. S. Cक्रैक करते है।
चुनाव जब आते हैं हाथ जोड़े दिख जाते हैं नही चलेगा अब झूठा दिखावा अबकी बार युवा नेता पर लगेगा दाव !!
“जिस काम में काम करने की हद पार ना कर सके, वो काम किसी काम का नहीं I”
सफलता कभी मौका नही ढूंढती क्योंकि,जो आज है वही उसके लिए अच्छा मौका है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलो से ही उड़ान है !
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें. जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
ठहरों मत अपने जुनून को उफ़ान दो,वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो.
“कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।”
“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
लक्ष्य को पाने का जोश जुनून, हमें नही सोने देता है सुकून।
महँगे शौक तो हर कोई पाल लेता है,जुनून को तो सिर्फ मर्द ही पालता है.
अगर ज़िन्दगी में success पानी हे तो नजरिया बदलो, तरीके बदलो, पर इरादे नहीं ।।
हार हो जाती हैजब मान लिया जाता हैजीत तब होती हैजब थान लिया जाता है।
Love Motivational Shayari In Hindi
भ्रष्टाचारियों को जड़ से मिटायेंगे अत्याचार को ख़त्म करेंगे ये वादा है हमारा देश के उथान पर काम ज़रूर करेंगे !!
पढ़ाई कोई दिन मे नही होती दिन मे तो कोचिंग होती है,पढ़ाई रात जो जागकर होती है,जो U. P. S. C का बन्दा हाजिर करती है।
आप अपने ज़िंदगी मे जहाँ पर भी होबस अपने आप पर भरोसा रखिए सबकुछ सही हो जाएगा।
पढ़ाई करने वाले कभी हार नहीं मानते और जो हर मामले में कभी पढ़ाई नहीं करते!
एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।
रात मे अंधेरा था, दिन में उजाला था,सपने मे एक महल देखा था,वह मसूरी का LBSNAA था।
“दोस्तों आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।”
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से.
युवा सोच है तरक्की का हथियार देती जो तरक्की का अधिकार
शिक्षा नहीं ये उज्जवल भविष्य खोज है तब ही यहां अज्ञानी की नहीं बल्कि ज्ञानी की बड़ी मौज है।
“यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे है जो आपका जीवन बदलेगा, तब आपको चाहिए की आप स्वयं को शीशे में देखने की आवश्यकता है।”
बचा ले जो हर तूफ़ान से उसे आस कहते हैं,बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते हैं।
हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.जय हिन्द
आप जब तक स्वस्थ है, तबतक ही दुनिया ख़ूबसूरत लगती है, वरना खुद से भी नफ़रत होने लगती है।
हर युवा को अब आगे आना पड़ेगा,भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए चुनाव मे भाग लेना पड़ेगा।
यह भी पढ़े - स्कूल असेंबली के लिए शानदार दिन हिंदी में विचार
जूनून आपसे वो करवाता है जो आप कर नहीं सकते,
जिस्म ऐसा बनाओ कि वही आपकी शान बन जाए, और काम ऐसा करो जिससे हर जगह पहचान बन जाए।
अगर मेहनत करने से कतराते हो,तो दम किस बात का दिखाते हो,
“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।”
“सपने हर कोई देखता है, लेकिन सफल वही होता है जो उसे पाने की चाहत रखता है।”
“दोस्तों एक दिन जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको, क्योंकि आजकल जिंदगी कदम-कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है।”
संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं मेरा शोक है, जीत हासिल करना मेरी ज़रूरत नहीं मेरा जूनून है ।।
“दोस्तों बदनामी का डर सिर्फ़ उन्हें होता है, जिनमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती।”
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं जिगर मुरादाबादी
कभी ना किसी मुश्किल से डरने का सवाल होता है,युवाओं के मन में खुद के लिए विश्वास पक्का होता है।
Sit Ups की गिनती तभी शुरू करो जब आप थकान महसूस करें, क्योंकि उसके बाद वाले Sit Ups ही मायने रखते हैं।
“एक पल के लिए मान लेते हैं कि, किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसले तो लीजिए, क्या पता किस्मत ही बदल जाए।”
हज़ार बर्फ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
“जाँबाज़ परिंदा है तू, कोई हारा हुआ विहंग नहीं।”
व्यायाम आपको सिखाता है कि जीवन में सफलता पाने के लिए आपको कितना संघर्ष करता पड़ता है।
जिंदगी में अंधेरा तभी बढ़ता है,जब इंसान शिक्षा को छोड़ अज्ञानता की तरफ बड़ता है।
हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
मुझे अभिमान है इसकाकि मैं हूं अंग वर्दी का,बड़ी किस्मत से मिलता है।ए खाकी रंग वर्दी का।
आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.जय हिन्द
रिव्वायत सी बन गयी हैंदेशभक्ति तो जनाबबस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.जय हिन्द
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
“आप अगर अपने मुसीबतों का सामना खुद नहीं कर सकते, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।”
” जिंदगी भर की मेहनत लगती हैं अलग पहचान बनाने में और दो पल का आलस लगता हैं फिर से उसी भीड़ में मिलाने में “
चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं चाहे आंधी आएं या तूफान आएं
देश को आगे ले जाना है तो,पहले युवा में जोश जगाना पड़ेगा।नज़र भी बदलेगी और नज़रिया भी बदलेगा,मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा।
मातृ भूमि की अखंडता को कभी भी खंडित न होने देंगे,ममत्व के निर्झर झरने सामान भूमि को कलंकित न होने देंगे।
कर हौसले बुलंद जबान, तेरे पीछे है अवाम, दुश्मनो को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बटबायेंगे।
अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो, हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !
अपने देश की मर्यादा और स्वाभिमान की रक्षा हेतु,शहादत देकर भी, हम देश के युवा हे देश बदलेंगे।
नयी सोच है नया जोश है यह संकल्प लेकर बढ़ेंगे आगे देश के हित में शीश भी झुका देंगे !!
“दोस्तों जिंदगी में देर से बनो, लेकिन जरूर कुछ बनों, क्योंकि लोग समय के साथ ख़ैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।”
सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं।
जोश कभी कम नही होता, जुनून मंजिल से पहले रुकने नही देता।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम, तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम, जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये, उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
आत्मविश्वास पैदा करने वाले बेहतरीन शेर
तेरे बहाने तुझे कभी ना आबाद करेंगे सबसे नीचा गिरा कर सिर्फ तुझे ये बर्बाद करेंगे।
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,एक दिन काफिले भी उन्हीं के पीछे चलते हैं।
जन -जन को जगायेंगे इतिहास बदलेंगे , भूगोल बदलेंगे युवा सोच से और युवा जोश से देश का उथान कराएंगे !!
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।