Koshish Shayari In Hindi | कोशिश शायरी हिंदी में
Keep trying leads us to the win. Here we came with the best bunch of motivation quotes and shayari. Get your favorite one and share it on your social media.
2024-09-16 11:25:13 - Milan
ये आंसू है इन्हें फूलों में शबनम की तरह रखना ग़ज़ल एहसास है एहसास का मातम नहीं होता
इतने बेवफा नहीं है की तुम्हें भूल जाएंगे, अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं।।
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।
हम में अकड़ है गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की हमे चाहने के लिए सब मजबूर है
अच्छे ने अच्छा जाना मुझे बुरे ने बुरा जाना मुझे जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही जाना मुझे
बाते ऐसी करो सामने वाले का दिल जीत लोस्माइल ऐसी दो के जलने वालों का कलेजा चीर दो
अब कोशिशे करने का भी कोई फायदा नहीं, क्योंकि उन्होंने पूरा मन बना लिया है हमसे दूर रहने का।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है.
“दौड़ने दो खुले मैदानों में , इन नन्हें कदमों को साहब .!
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे परये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी
चलो…आज दौलत की बात करते हैं .. बताओ तुम्हारे…. दोस्त कितने हैं ……
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना जहाँ दो कोड़ी की लोग अपनी हसियत के गुण गाते है
“छोटी छोटी खुशियां ही तो जीवन जीने का सहारा बनती है, ख्वाहिशों का क्या वो तो पल पल बदलती है।”
जो लोग शख्सियत देखकर जलने लगते है, वो धीरे धीरे दुश्मन बनने लगते है।
“अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।”
एक सो सोलह चाँद की रातें ,एक तुम्हारे कंधे का तिल। गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे,सब याद करादो, सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो।।
मेरी इक छोटी सी कोशिश तुझ को पाने के लिएबन गई है मसअला सारे ज़माने के लिए
बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर। मगर जब घर में हो जरूरत तो रिश्ते भूल जाते हैं।।
ताअलुक कम करने से मोहब्बत कम नहीं होती ~ लोग तो उन्हें भी याद करते हैं जो दुनियाँ छोड़ जाते हैं
उनको डर है कि हम उन के लिए जान नही दे सकतेऔर मुझे खोफ़ है कि वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत.
भरे बाजार में हर एक लड़की Jalegiजब अपनी वाली अपने साथ Chalegi
तुम बरसात हो, कोई रूठी हुई महबूबा नहीं.
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी.
चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।
“असफलता पर अगर मेहनत की रंग चढ़ जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।”
हमारी Personality को पढ़ा मत करोहमे समजने में तुम्हारी Dictionary कम पड़ जायेगी
दोस्ती करने से ही बढ़ती है यारी, दुश्मन को जलता देख ये दुनिया हमें लगती है प्यारी।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती।जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
कोशिश इतना जरूर करो,कि कोई आप से रूठे ना,ये जिंदगी बड़ी छोटी-सी हैअपनों का साथ छूटे ना।
“समय के साथ चलो वरना समय आगे निकल जाएगा और तुम पीछे रह जाओगे।”
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे,मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,हमे कभी न रोने की कसम दे गए.
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम , वो कायर है जो तकदीर पे अपनी रोते हैं जैसा चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम ।
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है,देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
चलो आज चक्कर लगाने जाते हे दुश्मन की गली मेदेखना हे अपने दिल की धड़कन तेज होती हे या दुश्मन की
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है।कोई भी रिश्ता हो सच्चे दिल से निभाओ,क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
“मेहनत का कोई काम करो, तो थोडा सब्र भी करो मेहनत का फल ज़रूर है मिलता, मगर थोड़ी देर से है मिलता।”
बदल देना है रास्ता या कहीं पर बैठ जाना है की थकता जा रहा है अब ये सफ़र आहिस्ता आहिस्ता!
वो शक्श अपनी जिंदगी में जरुरी कामियाबी हासिल कर पाता हैं, जिसकी कोशिशों में सबसे ज्यादा दम होता है।
जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना उस दिनबादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा
जिंदगी में अपनी काबीलियत को इतना बढ़ाओ,कि हारने के लिए कोशिश नहीं, साजिश करनी पड़े।
बरसो गुजर गए रोकर नहीं देखा,आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा,आखिर वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का,जिसने किसी को कभी खोकर नहीं देखा.
हमारा तो एक यही है दस्तूर , हम दुश्मन के घमंड को करते है चकनाचूर।
ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती हैखुद की क़ीमत का जिन्हें अंदाजा नहीं होता
सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।
बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की ….. ~ अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से तेरे हाथ की…
काबा भी हम गए न गया पर बुतों का इश्क़ ~ इस दर्द की ख़ुदा के भी घर में दवा नही
Koshish Shayari ideas in 2024
पछताये बहुत उसके दरवाजे पर दस्तक दे कर दर्द की इन्तहा हों गई जब उसने पूछा कौन हों तुम!!
शमा परवाने को जलाना सिखाती है,शाम सूरज को ढलना सिखाती है।मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
खुद को खुश करने का एक बेहतरीन तरीका है.. किसी और को खुश करने की कोशिश करना।
वाह वाह कहने की आदत डाल लिजीये, मोहब्बत में अपनी बरबादियां लिखने का वक़्त आ गया हमारा…
और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा, अब तो अपना खिलौना बदल ले या मैं खुदा बदल दूँ
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता, ~ जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता…
करीब आने की उन्हें फुरसत नहीं, ~ और मुझपे इलज़ाम लगा है दूरियाँ बनाने का !!
“मेहनत मेरी पहचान हैं, खुदा मेरे साथ हैं. मंजिल मेरी कामयाबी हैं, उसे पाना मेरा काम हैं। ”
कभी भूल से भी मत जाना मुहब्बत के रास्तों से ~ यहाँ साँप नहीँ हम सफर डसा करते हैँ!
चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,,कल बादशाहों में अपना नाम होगा।
जिसने कहा कल, दिन गया टल,जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो,,जिसने कहा आज, उसने किया राज।
हज़ारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले, ~ ऐ दिल, तेरी हिम्मत है जो तू धड़कता है…! ****************************************
मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।
मेरे हाथों की लकीरों में लिखा कुछ और है ~ मेरे दिल की धड़कनों का मशविरा कुछ और है …
आज बादलों ने फिर साजिश की,जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की।अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
अच्छा हैं ये दिल अंदर होता है, ~ बाहर होता तो हमेशा मरहम पट्टियों में लिपटा रहता…
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !
“कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन, उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है। ”
“अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो, वरना लोग आपको खिलौना बनाते रहेंगे।”
हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों मेंजिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे
किसी विदयार्थी का कोई अपना है तो वो है पढ़ाई,बांकी उसके लिए हर चीज़ है पराई।
हाँ है,तो मुस्कुरा दे… ना है, तो नज़र फेर ले…! यूँ शरमा के आँखें झुकाने से, उलझनें बढ़ जाती हैं…!!!
“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।”
लोग ये समझने की कोशिश नहीं करते वो कामियाब इसीलिए नहीं हो रहे क्यूंकि वो कोशिश नहीं करते।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा।हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये।यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
वही करो जो अच्छा लगे ज़िन्दगी आपकी हैकिसी के बाप की नहीं
“कुछ मिल जाना “किस्मत” से भी होता है, पर कुछ हासिल तो #कोशिशों से ही होता है।”
किसी इंसान के लिए कितना भी करों, आखिर में वो इंसान यही कहता है, कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है !
नासमझ तो ये दिल है जो उस वक़्त तेरे साथ जब तू मायूस थी और आज भी जब तू मेरा दिल दुखाकर खुश है।
तुम कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके ~ मोहब्बत कर लो मुझसे अगर मिटाना ही चाहते हो!!
मैं बहाने में विश्वास नहीं करता । मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ !
सफ़र दो कदम है जिसे इश्क लोग कहते है ~ मगर इश्क वाले हर सफ़र में ही रहते है!!!
एक कप चाय उनके नाम जिनके सर में मेरी वजह से दर्द रहता है
ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है।ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है।
हर तरफ आप हैं तसव्वुर में ~ मेरी तन्हाइयां सुभान अल्लाह … **************************************** 10
चुप हूँ चुप रहने दे जिस दिन बरस जाऊंगा उस दिन तरस भी नहि खाउंगा
कहीं तुम भी न बन जाना मज़मून किसी किताब का, लोग बड़े शौक से पड़ते हैं कहानियां बेवफाओं की
विकल्प बहुत मिलेंगे,मार्ग भटकाने के लिए।संकल्प एक ही रखना,मंजिल तक जाने के लिए।
क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं.
किसी भी उम्मीद के बिना,हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना।क्योंकि किसी ने कहा है की,जो लोग फूल बेचते है,,उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।
“ईमानदारी, जीतने के हजारों दरवाजे खोल देती है।”
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते… ~ अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है!!.
हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिए कि हाँ में कर सकता हूँ !!
बड़ी शिदत से कोशिश कर रहा हूँ अब में तुम्हे भूलने की, कभी बहुत दिल से दुआ करता था तुम्हे अपना बनाने की।
हमारे जैसे लोगों में जज्बात नही, हमारे सामने दुश्मन की औकात नही।
कोशिश शायरी हिंदी में
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बन जाओ जो तुम्हें असफल देखना चाहते हैं !
मे अपनी DP मै अपनी PIC इसलिए रखता हु के अकसर लड़कीया कहती हैके तु नही तो तारों फोटो पण चालसे
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।
“वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गये आसमान से।”
कभी जिंदगी से उधार माँग लेना.. थोडीसी जिंदगी, जिंदगी जीने के लिये..!
मिजाज़ अच्छा है आज हमारा,,, ऐ_दोस्त,,,,, सितम करना हो तो लौट आओ…..
हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं , हार तो तब होती है जब आप फिर से उठने से इनकार कर देते हैं ।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।
हर रोता हुआ लम्हा मुस्करायेगा सबर,रख ए-दोस्त वक़्त अपना भी आएगा।
तो ये तय है के अब उम्र भर नहीं मिलना ~ तो फिर ये उम्र ही क्यूँ गर तुझसे नहीं मिलना…
“हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।”
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है।बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
उसे भुला दे मगर इंतज़ार बाकी रख ~ हिसाब साफ़ न कर कुछ हिसाब बाकी रख…
“मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता , सपनों का फूल यू ही नहीं खिलता. जब तक मेहनत के दीये नहीं जलते, तब तक मुश्किलों का अँधेरा नहीं मिटता।”
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
सुबह-सुबह निकलना पड़ता है, कमाने को साहेब ! आराम कमाने निकलता हुँ, आराम बेच कर !!
मैं अब जिंदगी जीता हूँ,समझने की कोशिश करना छोड़ दिया हूँ,मैं अब वक़्त के साथ चलता हूँअब इसे बदलने की कोशिश करना छोड़ दिया हूँ।
यहा बुन रहे हम नये फ़साने, वहा फिसल रहे हाँथो से ख्वाब पुराने..
दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह वाह चाहिए, कैसे हो..? बस दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !
एक ही उसुल प्यार करो तो सच्चा वरना ALONE ही अच्छा
ज़रूरी तो नहीं के जो ‘शायरी’ करे उसे ‘इश्क’ हो, .. ज़िन्दगी भी कुछ ‘ज़ख़्म’ “बे-मिसाल ” देती है !!
ना राईट ना फाईट अपना स्टेटस आया की वातावरन टाईट
सुलझा रहा हूँ एक एक करके सारी उलझनें, ~ जाने क्या होगा जब इश्क से सामना होगा ..!!!
“मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का। ”
दिल को सीख़ पर रख कर भून दीजिये, ~ पर ख़ुदारा मोहब्बत ना कीजिये **************************************
दिल से खयाले-यार को टाले हुए तो है, ~ हम जान दे के दिल को संभाले हुए तो है.
#आजकल वो हमारी बातों का मतलब ना समझते हैं ना #समझने की कोशिश करते हैं। लगता हैं जैसे हमसे जुड़ा हुआ उनका_मतलब अब पूरा हो गया हैं।
पैसे का तो पता नही पगली पर कुछ जगह पर नाम ऐसाकमाया है की वहाँ पैसा नही नाम चलता है मेरा
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
बड़ी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै , किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।
“अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।”
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे
रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब , ~ आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को..!!
“मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है, मेहनत से दौलत अपार हो जाती है. मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ, मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है।”
उस गरीब की उम्मीदे क्या होंगी, जिसकी साँसे भी गुब्बारो मे बिकती है।
देख Baby Photo मेरी अच्छी हैSoch मेरी सच्ची हैलेकीन अब भी मैं तुझे Pasand नही आया तोSweetHart अभी तु Bachchi है
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओराख के निचे अक्सर आग दबी होती हैं
अब रातभर ये उधम मचाएंगी, ख्वाहिशे दिन में खूब सोयीं हैं..!!
घर का अँधेरा देख तू , आकाश के तारे न देख..!
धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं।
ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी हैसाला एक लैवल क्रॉस करोतो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं
“सफल इंसान की कहानी भी वही होती है,बस लिखने का अंदाज अलग होती है।”
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,उसकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी.
पहचान के ज़रिये मिला काम बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है, लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!
मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,जीना ही छोड़ देता हैं।।
जो कोशिश करने के लिए तैयार रहते हैं मंज़िल उनसे मिलने को बेकरार रहती है।
इसी कशमकश में कट जाती है हर रात, कि शायद आने वाली सुबह कुछ खुशियाँ लेकर आएगी
ऐसी क़िस्मत कहाँ कि जाम आता ~ बू-ए-मय भी इधर नहीं आई
Motivational Shayari in Hindi
हम सभी के पास एक जैसी प्रतिभा नहीं होती,लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को।विकसित करने समान अवसर जरूर होते हैं।
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता, मुझे गिरा के अगर तुम ,संभल सको तो चलो
दुसरा मौका सिफॅ कहानियां देती है, जिंदगी नहीं….
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होनी लाजमी है I”
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
मैं क्या हूं ? क्या करता हूं ? और क्या कर सकता हूं ? ये वक्त आने पर बताऊंगा
“जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला। ”
ख़्वाबों में जो इक शहर बना देता है मुझ को ~ जब आँख खुली हो तो वो चेहरा नहीं होता
ऐ दिल, तेरे रुतबे में शामिल नहीं साक़ी की ख़ुशामद , ~ मैखाना खिंचा आयेगा , किस्मत में अगर है…
ये जो पत्थर है आदमी था कभी, इस को कहते हैं इंतज़ार मियां.
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
कोशिश तो आज भी पूरी करते हैं उन्हें भुलाने की, पर क्या करे उनकी यादे जाती ही नहीं हमारे दिल के आशियाने से।
जब लोग आपसेखफा होने लग जाए,तो आप समझ लेना कीआप सही राह पर हैं.
एक बात का हमेशा ख्याल रखें अपना अच्छा वक़्त भी उन्हें ही दीजिये, जो बुरे वक़्त में आपके साथ थें ।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते.
अपने वक्त को बदलना चाहता हूँ मैं, इसलिए अभी तक कोशिश करना नहीं छोड़ पा रहा हूँ मैं।
वो भी जिन्दा है,मैं भी जिन्दा हूँ क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है!!!
इंसान जितनी कोशिश करता है उतना ही वो कामियाब होता है।
आप बदमाश हो तो हम बदमाशी में भी आपके बाप लगते हैं
कोई आपसे ज्यादा कामियाब इसीलिए नहीं क्यूंकि वह आपसे ज्यादा किस्मत वाला है कोई आपसे ज्यादा कामियाब इसीलिए है क्यूंकि उसने आपसे ज्यादा कोशिश की है।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,,इसलिए अभी भी सफर जारी है।
मित्र वहीं जो भीड़ में खोने ना दे, और लक्ष्य वहीं जो रात को सोने ना दे ।
किसी लड़की के लिएमैं अपना Thinkingमेरा Hobbyऔर मेरा character बदलूंगा नहींक्योंकि मैं जैसा भी हूँ एक दम jAbArjaSt हूँ
मरज़-ए-इश्क़ जिसे हो उसे क्या याद रहे ~ न दवा याद रहे और न दुआ याद रहे
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!
पिछले बरस था खौफ कि तुझे खो न दूँ ~ अबके बरस दुआ है कि तेरा सामना न हो!
हमने तो खुद से इंतकाम लिया ~ तुमने क्या सोचकर मुहब्बत की ?
कोशिश कीजिए की कोशिश करते रहिएगा, जंग जीतने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहिएगा।
“कुछ हासिल करने की “कोशिश” आपकी पहली जीत होती है।”
किसी की इतनी परवाह भी ना करो साहब, भलाई का ताज सतयुग में पहनाया जाता था, अब तो किसी के लिए कितना भी, कर दो वह तब भी कम ही होता है !!
तू जिद हे इस दिल की वरना इन आँखो ने और भी हसीन चेहरे देखे हे
मुझे ढूँढने की कोशिश अब न किया करतूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल दी
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है.
किसी को नहीं मालूम क्या बीती है उस के ऊपर दिल की दास्तान जुबाँ को कभी कहने नहीं देता… **************************************** 6
कोशिश की कश्मकश में खुद को खो देने से जीत एक दिन ज़रूर मिलती है।
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमेंखैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
HERO वाली STYLE और GUNDO वाली हरकतअक्सर हम वक्त आने पर दिखाते है
कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता पर ज़िन्दगी को अमीर बना देते है
मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती, आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले, मोहोब्बत नहीं दी जाती !
इतना भी ATTITUDE न दिखाबेवजह अगर मैंने अपना ATTITUDE दिखाया तोमेरा SURENAME भी नसीब नहीं होगा तुझे
“जिनके इरादे मजबूत होते हैं, वो सिर्फ अपने कामयाबी के लिए काम करते हैं।”
“क्या गिला है तुम को, इतने बदगुमां क्यूं हो तुम को चाहा है, तुम से तो कुछ चाहा नही……..”
दोस्तो इज्जत किया करो हमारी वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी
गुज़रता ही नहीं वो एक लम्हा, इधर मैं हूँ कि बीता जा रहा हूँ.
सपने देखना कभी न छोड़े जिस दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे उस दिन समझ ले की आप हर गए।
कोशिश करने से ही इंसान सीखता है,कोशिश करने से ही इंसान जीतता है।
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
एक तू क्यूट एक मैं क्यूटबाकी सारे डरावने भूत
201 ख्वाइशों को दफना दिया … ख्वाबो की कब्र में……
रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं. . . . ~ फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं…
हर बुरे वक़्त पर नज़र उठी, ~ क्या तअल्लुक है आसमान के साथ।।।
नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।
बस अपना ही गम देखा है… तुने कितना कम देखा है…
हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।
आ गईं यादें थकी हारी रुकेंगी रात भर ~ शाम ढलते ही मेरा दिल धर्मशाला हो गया….
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था, आज की दास्ताँ हमारी है।
हारा वो नहीं जो हार गया वो तो सीखा है कुछ, हारा तो वो है जनाब जिसने कोशिश ही नहीं की।
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की, पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए, ~ इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए
युँ तो मुद्दते गुजार दी है हमने तेरे बगैर.. ~ मगर आज भी तेरी यादों का एक झोंका ~ मुझे टुकड़ो में बिखेर देता है …
ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में , समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में, जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।
“अपनी सोच को पानी के कतरो से भी ज्यादा साफ रखो, क्योंकि जिस तरह कतरो से दरिया बनता है, उसी तरह सोचो से अपना अन्दर का इमान बनता है।”
इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।
अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका है सफलता प्राप्त क्योंकि हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है ।
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करतेवक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते
औकात तो कुत्तों की होती है हमारी तो हैसियत है
मत उलझो हमसे हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें
अपने हौसले को मरने मत देना,वरना कोशिश करना छोड़ दोगे।
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा.
लिखावट देखी किसी शख्स की, बोला सब दिल का ख्याल था.. हर एक से छुपाता, की हाल-ए-दिल है, जबकी हर पन्ना उसके इश्क़ से वाकिफ था..
भर आई मेरी आँखे जब भी उसका नाम आया ~ इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया
जब से उसने शहर को छोड़ा, हर रस्ता सुनसान हुआ, अपना क्या है सारे शहर का एक जैसा नुक़सान हुआ
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,उसी में शुरुआत कर लेनी होती है।भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
बहुत से लोग दिल को इस तरह महफूज़ रखते हैं कोई बारिश हो ये कागज़ ज़रा भी नम नहीं होता
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की किसी की एहसान की जरुरत पड़े…Khud ko itna kamjor mat hone do,Ki kisi ki ehsaan ki jarurat pade..
हर दिन कुछ ने सीखना चाहिए,हर दिन अपनी कमियों को दूर करनेकी कोशिश करनी चाहिए। छोटी-छोटीकोशिशे ही इंसान को सफल बनाती है।
क्यों कर ना मनायें उन्हें जाके हम बारहा अब उनसे छुपे अपने रब कोई राज़ नहीं है
मुझे समझने की कोशिश न की मोहब्बत नेये और बात ज़रा पेचदार मैं भी था
कभी अपनों को भूलाना ना आया;किसी के दिल को दुखाना ना आया;दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया.
सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।
दिल-ए-नादान की ज़िद है के तेरा साथ रहे ~ मर्ज़ी-ए-वक़्त कहता है के बिछड़ना होगा…
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हूंवो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं
न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!
यूँ मआनी से बहुत ख़ास है रिश्ता अपना ज़िंदगी कट गई लफ़्ज़ों को ख़बर करने में
उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है मेरे दोस्त असली जुनून तो लोगों के ताने देते हैं।
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे।अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।
जब लोगों की नजर मे हमारे अंदाज बदल जाते हैं, तब हम उनसे नजर अंदाज होने लग जाते हैं…!
खींच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उम्मीद ~ आशिक़ों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है!
तुम क्या गए की वक़्त का एहसास मर गया रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!!!
ज़िंदगी से ये ही गिला है मुझे ~ तू बहुत देर से मिली है मुझे
“हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा। ”
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहताकोई एहसास तो दरिया की अना का होताYun bhi Ek Bar Hota ki Samundar BehtaKoi Ehsas to Dariya bhi aane ka hota
“प्रेरणा वही अच्छी जो प्रेरित करें, आदत वही अच्छी जो इंसान बनाये।”
सबक़ वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम ~ हुवा था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए…
Koshish Shayari
“लहरों को शांत देखकर ये मत समझना, की समंदर में रवानी नहीं है, जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है। ”
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
“फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है, लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है। ”
“सफल लोग दूसरों से अलग नहीं होते, बल्कि उनकी सोच दूसरों से अलग होती है I”
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते,,जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun
बहुत छाले हैं उसके पैरों मेंकमबख्त उसूलों पर चला होगाBahut chhale Hain Uske Pairon MeinKambakht usool on per Chalna hoga
“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है। ”
रियासते तो आती जाती रहती हेमगर बादशाही करना तो आज भी लोग हमसे सीखते हे
नसीब अच्छे न हों तो खूबसूरती का कोई फायदा नहींदिलों के शहनशाह अक्सर फ़क़ीर होते हैं
हम अपनों को कुछ ऐसा सिखाएंगे, सही वक्त पर दुश्मन को औकात दिखाएंगे।
अगर कोई Girl हमें Purpose करती है तो उसे हम Reject करते हैलेकिन उसकी Choice को हम Salute करते हैं
हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।
अपनी नाकामियों पे आख़िर-ए-कार, ~ मुस्कुराना तो इख़्तियार में है
जब लोग दोस्ती निभाने की कसम खाते है, तब दुश्मन औकात दिखाते है।
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ “इश्क” मुक़म्मल ~ इंसानों को तो हमने सिर्फ़ बरबाद होते देखा है
बुझी शमा भी जल सकती है,तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
हर एक साँस का तू एहतराम कर वरना, ~ वो जब भी चाहे, जहाँ चाहे , आखिरी कर दे…
अजब पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की इन लकीरों में; सफर तो लिखा है मगर मंज़िलों का निशान नहीं
इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी वरना हर हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते
ये दुनिया किसी काम की हो न हो, पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा, उठाने का काम ये बखूबी करते हैं !
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया… हमारी तो बात और थी उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया….!!
अपनी जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना, कोशिश करने से तुम कभी पीछे मत हटना।
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारो ~ छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे
ना कर मुझसे_बेईम्तिहा मोहब्बत तू। गर दो घुट “शराब” के बाद बेवफ़ाई करनी है।।
हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था, हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे, और हम उनके लिए कुछ भी नहीं !
हथेली पर रख कर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है।
“नाकामयाबी की धुंध से न घबराना, तेरी कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रौशन कर जायेगा।”
मेरी कीमत तो बस मेरे अपनों ने न समझी, फरिश्ता तो बस मैं गैरों की नजर में था
क्या होगा बेवजह इन आइनो पे तंज़ करने से.. ~ क्या चश्मे नहीं बदलते क्या चेहरे नहीं बदलते..
आँखो से एक बात उसने खूब बोली थी.. वही आँखें जो कई राज खोली थी, राह तकते किसी मुसाफिर की, हरपल रहती थी.. मुसाफिर, जो उन आँखो की कबकी हो चुकी थी..
“जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
किसने कहा जादू जैसा कुछ नहीं होता कामियाबी कोशिश का करिश्मा ही तो है।
“कितना भी पकड़ लो, यह फिसलता जरूर है, यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है।”
मेरे दिल ने अपनी वसीयत मे लिखा है ~ मेरा कफन उसी दुकान से लाना जहां से वो अपना शादी का जोड़ा लाएगी…
एक जरूरत छुपी होती है, ~ जब कोई कहता है ‘मुझे एकेला छोड़ दो…
उन्हें आँखों ने बेदर्दी से बे-घर कर दिया हैये आँसू क़हक़हा बनने की कोशिश कर रहे थे
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है ।।
कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते हैं। कटा एक सीन पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं।।
आज तो मौसम ख़ुश्क है , बारिश हुई तो सोचेंगे, ~ हमें अपने अरमानों को … किस मिट्टी में बोना है
हम ज़्यादा मेहनत करेंगे,तभी कुछ होगा।कुछ ही मेहनत करेंगे,तो कुछ नहीं होगा।
खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।
समझते है सब उसे मसखरा चार्ली चेपलीन जैसा दिल में छिपे दुःख-दर्द किसी को परखने नहीं देता …
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता।
ख़त्म हो रहा हूँ अपने ही अन्दर, ~ तुम्हें इतना ज़्यादा कर लिया है…
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.
Koshish Status
“अगर आपने अपनी आदतें बदल ली, तो आपका आनेवाला कल बदल जाएगा I”
एक मेहबूब बेपरवाह और एक मोहब्बत बेपनाह, यही तक़दीर का नुस्ख़ा है जो करेगा मुझे तबाह
माफ़ बार बार करों,मगर भरोसा सिर्फ एक बार.
कश्तियाँ मौज़ों में तूफ़ान में लंगर डूबे हम बचे थे तो किनारे पे पहुंच कर डूबे मैं तो कतरा था नज़र उनसे मिलाता कैसे ऐसी आँखें के समंदर के समंदर डूबे…
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही
ज़िंदगी की जंग में ऐसा मुक़ाम आना चाहिए, ~ जीत ‘मिले’ या ‘हार’ शानदार होना चाहिए।।
जो गहरी नींद सोते हैं वो मोहब्बत कर नहीं सकते ~ सकून इतना कहाँ हासिल मोहब्बत करने वालों को
बच्ची को धुप में रोते हुवे देखा, ~ क्या Fashion ने माँओं के आँचल जला दिए
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,एक सही से बोल नही पाता है,और एक सही से समझ नही पाता है.
मैं नींद का शौक़ीन ज्यादा तो नही.. ~ लेकिन तेरे ख्वाब ना देखूँ तो.. गुज़ारा नही होता..!!
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे
मैं खुश हूँ कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ ~ वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है!
हर कोई पूछता है ‘करते क्या हो तुम . ~ कि जैसे..मोहब्बत कोई काम ही नही..!
पढ़ाई करने का जज्बा तो रख आगे बढ़ने का हौसला तो रख मंजिल भी मिल जाएगी तू कदम तो रख!
मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है, कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,अभी तो सफर का इरादा किया है।ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
हम उस ऊंचाई पर हे जहा तुम्हारे सर से ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते हे
“उन्नति सम्पत्ति से नहीं, “सद्गुण” और “सद्बुद्धि” से होती है।”
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.
एक शिकायत है खुदा तुझसे, और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए, शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए !
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
“ईमानदार होना शिखर पर पहुंचने का सबसे सरल रास्ता है।”
आँधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का, दो बूँद बारिश ने औकात बता दी
इस मोहब्बत की किताब के दो ही सबक याद हुए,,, ~ कुछ तुम जैसे आबाद हुऐ कुछ हम जैसे बर्बाद हुए…
ये जो उन में हल्का हल्का ग़रूर है ~ सब मेरी तारीफ़ों का कसूर है
मैं किसी होड़ में नहीं किसी दौड़ में नहीं ~ फिर भी चन्द लोग हडबडाये क्यों रहते हैं
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिलेजबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं
“एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी, तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी।”
जो ख्वाहिशें दिल से की जाती हैं ~ अक्सर उन्हीं की किस्मत में अधूरापन होता है..
एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने, वो हँसी और बोली- मैं ज़िंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी।
नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो, मालूम ~ तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते…
वो बड़ा लाजवाब और बाजवाब शख्श था, ~ बस एक मोहब्बत के सवाल में उलझ गया…
असल में वही जिंदगी की चाल समझता है,जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
तुमसे इज़हार ना कर पाने की इतनी सी वजह है ~ मैं तुम्हारे सामने आते ही होश में नहीं रहता
मेरी मुहब्बत का जुनून, तुम क्या जानो… यहा मेरी पलकें छलकी, वहां तेरा शहर भीग गया..
दूरियां कुछ यूँ दरमियाँ हुईं…. ~ कि उनका आना और जाना हमें पता भी नही चलता…..
वो अनजान चला है,जन्नत पाऩे की खातिर ~ बेखबर को इत्तला कर दो,कि माँ-बाप घर पर ही है. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 3
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा हमने,वरना खेल तो इतने खेले कि कभी हारे नहीं।
शब को मय ख़ूब सी पी सुब्ह को तौबा कर ली ~ रिंद के रिंद रहे हाथ से जन्नत न गई
दम कपड़ो में नहीं जिगर में रखो बात अगर कपड़ो में होती तोसफ़ेद कफ़न में लिपटा हुआ मुर्दा भी सुल्तान मिर्ज़ा होता
मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
जो लड़की खुद को रानी समझती है वो ये भी समझ ले की तेरा RAJA आज भी मेरा गुलाम है
“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
“चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते। ”
“जिन्हें सफल होना होता है, वो किसी और चीजों में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते, बल्कि अपने लक्ष्य को लेकर काम करते हैं।”
तेरे ख्याल में जब भी बे-ख्याल होता हूँ… कुछ देर के लिए ही सही बे-मिसाल हो जाता हूँ…!
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।
Best koshish Shayari
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा,जो हर बात में मुझसे सहमत था।
मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए , ~ तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है
निगाहों में मंजिल थी,गिरे और गिरकर संभलते रहे।हवाओं ने बहुत कोशिश की,मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।