Miss U Maa Shayari In Hindi | Best Miss You Maa Quotes in Hindi

Here you will find the best Miss U Maa Shayari In Hindi collection. Mother is the person who loves us the most.

2024-08-16 11:09:09 - Milan

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,लेकिन मेरी माँ नहीं।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है |
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता
किताबों से निकल कर तितलियाँ गजलें सुनाती हैं टिफिन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
माँ बनना परिवर्तनकारी है। यह हमारे आस-पास सब कुछ बदल देता है, डर, दृष्टिकोण, इच्छाएं और सपने।
माँ के लिए क्या लिखूं, माँ ने खुद मुझे लिखा है।
खुश होगी माँ एक दिन तू भी !!जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे !!
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।
"एक माँ का प्यार उसके बच्चों के पंखों के नीचे की हवा है, वह ताकत जो उन्हें महानता हासिल करने और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करती है।"
बिन बताये हर बात जान लेती है माँ तो माँ है मुस्कुराहटों में भी गम को पहचान लेती है
माँ मेरे पास तो नहीं पर सच कहूँ !!तो वो मेरे दिल से दूर नहीं !!
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन, जब मां के हाथ की रोटी खायी,तब ही पेट भर पाया।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
#जो बना दे सारे बिगड़े काममाँ के चारण में होते चारो धाम..!!
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद सेही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करोउसमें होती है अनुभव चासनी पक्की।
माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
भरे घर में तेरी आहट कहीं मिलती नहीं माँ !!तेरी हाथों की नर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ !!
जब जब कागज पर लिखा मैंनेमाँ तुम्हारा नाम,मेरी कलम अदब से बोल उठीहो गये चारों धाम…
मैं आप जैसी मां को पाकर बहुत धन्य हूं। मुझे पता है कि मेरा पालन-पोषण करना आसान नहीं था इसलिए मैं आपके बिना शर्त प्यार और धैर्य के लिए बहुत आभारी हूं!
"प्रेम, दया और निस्वार्थता से संचालित माताएँ दुनिया की अनसुनी नायक हैं।"
हर झुलाा🎡 झूल के⛲ देखा !!परमाँ 🤱के हाथ जैसा 🤔जादू !!कही नही😭 देखा !!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
“ मैं हमेशा ₹100 माँगू तो₹50 ही देती थी।लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तोवह मुझे दो या तीन ही देती थी…!!
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।
माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था।
माँ जब से तू पास नहीं है मुझे तेरी यादों के सिवाय कुछ और याद आता ही नहीं।
है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।
#ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है..!!
मुझे छावं में रखा, खुद जलती रही धूप में मैंने देखा एक फ़रिश्ता, मेरी माँ के रूप में
मांं🧓 तेरे एहसास की🌷 खुशबूू !!हमेशा🌳 ताजा 🌲रहती है !!तेरी 👆रहमत की बारिश🌨️ से !!मुरादें🤱 भीग ⛈️जाती है !!
“ भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उन्होंने माँ बनाई है..!!!
"एक माँ का प्यार सबसे प्यारा उपहार है जो उसके बच्चों को कभी भी प्राप्त होगा, एक अनमोल उपहार जो हमेशा उनके साथ रहेगा।"
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
माँ के चले जाने के बाद Statusयाद जब भी आ जाती है !!आँखों से आँसू छलक ही जाते है !!वो खुशनसीब होते है !!हर पल जिनकी माँ साथ होती है !!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
सच कहती थी माँ हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो
माँ तेरे दूध🤱 का 🙂हक !!मुझसे 🤗अदा क्या 🧓होगा !!तू है👤 नाराज ती 🤗खुश !!मुझसे खुदा 🙏क्या होगा !!
“ माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा….!!!
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिस्ता हो जाऊं माँ से इस क़दर लिपटूं की बच्चा हो जाऊ
“ उम्रभर ओ माँ तूमोहब्बत से मेरी खिदमत रहीअब मैं खिदमत लायकहुआ तो तू चल बसी…!!
माँ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती..!!
“ जब जिंदगी से कभी थक हार जाओ,तो माँ की गोद में सर रखकर सो जाना,अगले ही पल तुम्हें हिम्मत महसूस होगी…!!
पापा की माँ दादी माँ होती है,वो सबसे प्यारी माँ होती है,अपनी माँ भी हाथ उठा देती हैपर दादी माँ हमेशा अपनीप्यारी बातों से समझाती है.
अब गलतियां करना छोड़ चुका हूँ मैं माँ, तेरी डांट के बिना गलतियां करने में मज़ा ही नहीं आता।
जमाने की धूप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
“ गिन लेती हैदिन बगैर मेरे गुजारें हैकितने भला कैसे कह दूंकि माँ अनपढ़ है मेरी…!!!
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ
तेरी याद में बेटी हर रात,तेरे बिना है जिंदगी की ये छत,कैसे जिया जाए तेरे बिना,मां, तुझे याद करके ही तो मिलता है सुकून मुझे यहां।
”दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।” – मिशेल ओबामा
जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओलेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
लगता था तू आएगी बहुत डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी !!माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है !!
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई… मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
"माँ अपने परिवारों की धड़कन हैं, जो जीवन की लय को स्थिर और सत्य रखती हैं।"
आंखों में तब आ जाती है नमी, जब मां की सताती है कमी।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था
हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है।माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है।
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
“ पूरी दुनिया में गलतियां निकालने वाले तोहजारों मिल जाएंगे लेकिनउन गलतियों को माफ करने वालीएक “माँ” ही होती है…!!!
“ बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है…!!
ना आसमां होता ना जमीं होती,अगर मां तुम ना होती।
मुश्किल घड़ी🕔 में ना💰 पैसा !!काम ☺️आया,ना😘 रिश्तेदार !!काम आये😔,आँख बंद😊 की !!तो सिर्फ मां याद आयी !!
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
मेरी जमीन मेरा आसमां है मेरी मां, कैसे बताऊं मेरे लिए खुदा से भी बढ़कर है मेरी मां। Miss you maa.
माँ वो हस्ती है जिसकी दुआओं से रहमत बरसती है।
“ उसके पास फेसबुक नहीं है,फिर भी वह हमाराजन्मदिन याद रखती हैवह है “माँ…!!!
"एक माँ का प्यार एक तितली की तरह होता है, उसका कोमल स्पर्श उसके बच्चों के जीवन को बदल देता है और उनके दिलों को आश्चर्य से भर देता है।"
कोई बिना माँ के ना हो औरमाँ बिना घर के ना हो.!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं, उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।
माँ के लिए शायरी घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए, लेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई.
“ किसी को बंटवारे मेंघर मिला, तो किसी कोदुकान मिल गई,मैं घर में सबसे छोटा था,तो मुझे माँ मिल गई….!!
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
माँ की मार याद आती है, प्यार में कही उसकी हर बात याद आती है कई दिनों में नहीं मेरी माँ, मुझे हर पल बाद तेरी याद आती है
इसमें आपके बिना दुनिया एक ठंडी जगह की तरह लगती है।मुझे आपकी गर्मजोशी, आपका प्यार, आपकी हर चीज की याद आती है।
माँ के चले जाने के बाद से !!मुझे ख़ुशी का तो पता नहीं !!पर हर दफा बस रोना आता है !!
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था !!मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार !!के ज़ख्मों का इलाज होता था !!
प्यार हर समय कायम रहता हैं। चाहे वो खुद से हो या दिल में हो
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा, मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।

I Miss You Maa In Hindi

जिसकी आधी जिंदगीरसोई में ही चली जाती है।वह कोई और नहीं वह माँ होती है।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
“ माँ जैसी एक बेटी को जब कोई कहेकि “तुम बिल्कुल अपनीमाँ जैसी” लग रही हो,वह पल उसके लिए बहुत खास होता है…!!
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ महगें होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछेकितनी शिद्दत से पाला है,रातों में उठ उठकर।
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है,
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में। मगर हमको एक ही चेहरा नजर आता है। दुनिया को हम क्यों देखे। उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
मांं🤱 की दुआ🙏 को क्या नाम दूं !!उसका हाथ🖐️ हो सर पर👌 तो !मुकद्दर🌆 जाग उठता 🧓है !!
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी !!सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया !!मां तुम बहुत याद आती हो !!
अपनी हर औलाद में सेकमजोर औलाद पर हीमाँ का प्यार ज्यादा बरसता है
"माँ अपने बच्चों की रक्षक होती हैं, उन्हें जीवन की चुनौतियों से बचाती हैं और उन्हें इसके मोड़ और मोड़ों को नेविगेट करने में मदद करती हैं।"
थोड़ी सी ख़ुशी थोडा सा प्यारआपके बिना सब लगता है बेकार
भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी माँ अपनी गॉड में मेरा जब सर रख लेती है
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
नींद किसे आती है, सोता हूँ ताकि ज़िन्दगी में गई हुई माँ कम से कम ख़्वाबों में ही आ जाए।
"माँ अपने बच्चों के जीवन की चीयरलीडर्स होती हैं, हमेशा प्रोत्साहित करती हैं, हमेशा समर्थन करती हैं, हमेशा गर्व करती हैं।"
जब नींद नहीं आती,तब मां की लोरी याद आती है।
एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादावक्त से पहचानती है।Love you maa😘😘
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिरसे थमा दे माँ ये जिंदगी का सफर बड़ा मुश्किल सा लगता है
घर में झीने रिश्ते मैंने !!लाखों बार उधड़ते देखे !!चुपके चुपके कर देती थी !!जाने कब तुरपाई अम्मा !!
जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों का साज-सज्जा देखा, पर बरसों से माँ को देखा, चेहरे पर कभी थकान नहीं देखी, ममता में मिलावट कभी न देखी!
“ एक गरीब “माँ” की झोपड़ी मेंपांच बेटे तो समा जाते हैं,लेकिन 5 बेटों के बंगलों मेंएक “माँ” नहीं समाती…!!
माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
सिर्फ तुम्हारी ही फ़रियाद करते हैं। हर दिन सिर्फ तुम्हे ही याद करते हैं।
“ माँ” यानी एक टफन ग्लासजो खुद तो टूट जाएगी,लेकिन अपनी संतानको बिखरने नहीं देगी…!!
आज उदास बहूत हूँ तेरी याद में। तू आवाज़ दे मुझे हर बात में।
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा कीधार करे वो घर ही मंदिर जैसे हैजिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.!
सुला कर सोती थी जिसको वह अब सभर जगाता है !!सुनाई लोरिया जिसको !! वो अब ताने सुनाता है !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैमेरी माँ की बदौलत है,ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तुमेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत हैHappy Birthday MOM
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है,हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है.
“ कहते हैं कि माँ की दुआआसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती हैऔर बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है..!!!
मां की याद में दर्द भरी शायरी पढने और सुनने से लाख बेहतर है कि, हम अपनी  माँ के आशीर्वाद के साथ हमेशा रहें और भगवन उनको लम्बी उम्र दे।
जन्नत का दूसरा नाम है माँ।
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,मेरी माँ कहती है कि,तू लाखों में नहीं वल्किदुनिया में एक है।
उस घर पर खुदा के रहमत का फरमान है,जिस घर में बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान है.
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों के मिल जाने से उस एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती
हम 🏞️खुशियों में मां🤱 को !!भले ही भूल🗣️ जाए !!जब 🤗मुसीबत आ🧑‍🔬 जाए !!तो याद 🤔आती है मां !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
माँ मेरी आंखों का तारामाँ मेरी दिल की धड़कन हैमाँ ही तो मेरी जिंदगी जहां है
एक महान मातृ दिवस माँ है! ऐसी सुपर मॉम होने के लिए धन्यवाद, आप वास्तव में हमारे परिवार को एक साथ रखती हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं!
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर, देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम, माँ, तेरी गोद में मुझे, जन्नत का एहसास होता है
“ कोई फर्क नहीं पड़ताआपकी उम्र कितनी है,कभी कभी आपको सिर्फमाँ की ही जरूरत होती है…!!
8 हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है !!हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है !!बस यही माँ की परिभाषा है !!
सारी दुनिया के सामने अपना गम छुपाते है, जब भी मां की याद आती है तो चुपके रो लेते है।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था !
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,
जब 😏जब कागज 📝पर !!लिखा 📝मैंने मां 🤱का नाम !!कलम ✍️अदब से बोल 🗣️उठी !!हो 🥤गए चारों 👤धाम !!
“ जिंदगी में चैन की सांस यानी माँतपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ…!!
दुनिया का हर कलाकारअपनी कला को कोई न कोईनाम देता है।लेकिन एक माँ ऐसीशख्सियत है,जो बच्चे को जन्म देने के बाद,उसे नाम उसके पिता का देती है।
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम, काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।
वह माँ ही है जिसके रहते,जिंदगी में कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर,माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
हंसती हो मुझे हंसाने के लिएरोने पे रोती हो मुझे चुप कराने के लिएमाँ तुम एक बार रूठ के तो देखोपूरी कायनात एक कर दूंगा तुम्हें मनाने के लिए
"एक माँ का प्यार एक सिम्फनी की तरह होता है, इसके खट्टी-मीठे नोट्स यादों की एक टेपेस्ट्री बुनते हैं जो हमेशा उसके बच्चों के साथ रहेगी।"
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे
“ तेरे क़दमों में ये साराजहां होगा एक दिनमाँ के होठों पेतबस्सुम को सजाने वाले…!!!
हजारो😊 गम है जिन्दगी🏞️ में !!फिर माँ 🤱मुस्कराती🤔 है !!तो हर 😄गम भूल😭 जाता हू !!
जिसके ऊपर का अंत नहीं उसे आकाश कहते हैं इस संसार में जिसका अंत नहीं वह माँ कहलाती है।
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है, कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है
माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा देमुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।
घर की माँ को खुश रखो, मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी।
#सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते..!!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
माँ से कम, कुछ भी मुझे मंज़ूर नहीं है क्यूंकि पास मेरी माँ है, सो खुशियां दूर नहीं है
जब भी कस्ती मेरी सैलाब में आ जाती है माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।
पहाड़ोो🤔 जैसे सदमे 🧑‍⚖️झेलती हैै !!उम्र🙏 भर लेकिन🙂,बस इक !!औलाद🤱 के सितम🤔 से !!माँ 🤱टूट जाती ♥️है !!
रात में जब आपकी याद आती हैं। सितारो में आपकी तस्वीर नज़र आती हैं। खोजती हैं आँखें उन चेहरे को। जिनकी याद में सुबह हो जाती है।
#चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारेदुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई..!!
बड़ी आसानी से मैंने बुलंदियों के सारे निशान को छुआजब माँ ने मुझे गोद में उठाया तो मैंने आसमान को छुआ
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में, जाने कब बड़ा हो गया
पैसोो💰 से सब कुछ 👤मिलता है !!पर,माँ 🤱जैसा प्यार ♥️कही !!नही 🤔मिलता !!
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..
सब कुछ मिल जाते हैं इस दुनिया मेंमाँ बाप सिर्फ एक बार मिलते हैंमाँ-बाप को खुश रखने के लिएमैं सारी दुनिया एक कर देता हूं
तड़प तड़प कर लगता हैं मर ही जाऊ। उन यादो को मै कैसे भूल जाऊ।
तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलकमुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।
जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
एक समय था जब… मेरे बहुत सार दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं..
माँ मैं इसीलिए मरने की कोशिश नहीं करता, की तूने आशीर्वाद दिया था मुझे जीते रहने का।
दुनिया में हर रिश्ते का व्यापार होता है।मुफ्त में तो सिर्फ माँ का प्यार ही मिलता है।
यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है

Emotional Miss You Maa Quotes in Hindi

जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी !!मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं मां !!
हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगी, पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की, माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो
मिले सौगात में नफ़रत का सहरा चाहे रिश्तों से,✧ रवाँ कौसर सा दरिया-ए-मुहब्बत हूँ मैं औरत हूँ ✧
भुल जाते है हम सारी परेशानियां, जब देखते है मां की दी हुई निशानियां।
“ माँ” के प्यार कीजगह कोई नहीं ले सकता…!!!
पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी, अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है
भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं !!
तुम्हारा मिस करना बेक़रार करता हैं। ये तुम्हारा तलबगार करता हैं।
“ कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,बड़े होने का मन ही नहीं करेगा…!!!
“ सब के लिए दुनियाउसकी माँ होती है,मेरी लिए तो जन्नतभी मेरी माँ ही है…!!!
मेरी माँ कितनी प्यारी है, वह कोमल और दयालु है और उसका उपयोग करके काम करती है, मेरी माँ आकर्षक है,
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
सच कहती थी माँहम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो..!!
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ , उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
“ घर में सब लोगक्यों न मौजूद हो,अगर माँ न दिखेतो घर सूना लगता है…!!
भूखे बच्चो की तसल्ली के लिए फिर माँ ने पानी पकाया देर तक गुनगुनाता जा रहा था एक फ़क़ीर धुप रहती है न साया देर तक
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी !!माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !!
आपकी सभी कहानियों के पीछे हमेशा आपकी माँ की कहानी होती है क्योंकि यहीं से आपकी शुरुआत होती है …
#तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..!!
हम सिर्फ किसी इंतजार में हैं अब। यादो में पैगामो को हाथ में लिए हैं हम।
ममता के सागर से भरी हैं, वो मां की मूरत.. उसकी बनाई हर चीज़ होती हैं खूबसूरत.
तेरा दीदार तो हुआ नहीं काही से,तुझे याद करके दिल ही दुखाने लगा है,कैसी है तू अब, ये जाने को,हर पल तुझसे मिलने की आस जगाने लगा है।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है निचे जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब, कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, जो माँ ने खिलाया था काफी अर्से के बाद है।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है, तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
लोगों से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।
ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है !!
“ सख्त राहों में भीआसान सफर लगता है,ये मेरी माँ की दुआओंका असर लगता है….!!
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं ?
जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम , कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।
मैं जैसा हूँ वैसा रहने दो तुम्हें मैं पसन्द हूँ, ना हूँ माँ – पापा का लाडला हूँ.!!
जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।जो बच्चे के बिन कहेसब कुछ समझ जाती हैं।
बिना उसकी लोरी के न आती थी निंदिया !!जादू सा कर डाला है माँ ने !!
#न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी..!!
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है.
“ कितनी अजीब बात है नातकलीफ आते ही मुंह सेपहला शब्द माँ ही निकलता है…!!
समंदर भी माँ के प्यार से गहरा नहीं होता माँ के आँचल सा बड़ा सहरा नहीं होता ये ज़िन्दगी मेरी, मेरे माँ के लिए है माँ से बढकर कुछ भी बड़ा नहीं होता
#किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!
“जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए ईश्वर भी तरस जाए उस माँ का कद तो ईश्वर से भी ऊँचा माना जाता हैं.”
कोई इस दुनिया में तब तक आबाद नहीं होता  कि, जब तक उसपे माँ का आशीर्वाद नहीं होता
Miss करते हैं तुमको बहुत ज्यादा। तुम्हारे बिना जिंदगी हैं हमारी बिलकुल आधा।
चूल्हे की तपती आग पर भी वो रोटियां बनाती है, वो माँ है जो इस तपती आग को परे रख, अपने बच्चो की भूख मिटाती है।
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा। !!
तेरी यादों से भरा है मेरा दिल,तेरे बिना अब लगता है ये जीवन खाली-खली,कैसे भुलु तुझे मैं कभी भी,मां, तुझे याद करके ही तो मैं सही तरह से जीता हूं यहां।
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है !!तुम्हारे दूर चले जाने के बाद !!तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है !!
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना, जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
“ माँ के आगे यूँ ही कभीखुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो,इतनी नमी अच्छी नहीं होती…!!
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए,माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
जरुरी नहीं कि रोज बात हो। मगर वो हर पल याद हो।
आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।
उसकी🤱 डांट 🗣️में भी !!प्यार♥️ नजर👁️ आता है !!माँ 🤱की याद में 🤔दुआ !!नजर आती🤗 है !!
“चाहे रह जाये मेरी हर खुशी अधूरी, पर हमेशा होती रह मेरी माँ की जरूरते पूरी.
मेरी हर थकान मेरी माँ की सूरत देखकर उतर जाती थी अब ना थकान उतरती है ना सुकून मिलता है।
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तोंसुबह आँख खुली तो देखामेरा सर तो माँ के कदमो में था.!
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी मैं टिफिन में दो रोटी कहता था वो चार रखा करती थी
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है की मैं तुझे अब नहीं देख सकता।
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
मां ना होती तो वफा कौन करता,ममता का फर्ज पूरा कौन करता है,भगवान हर मां को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करता?
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है,सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी,और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी!
“ ये दुनिया है तेज धुप,पर वो तो बस छाँव होती है ,स्नेह से सजी, ममता से भरी,माँ तो बस माँ होती है…!!!
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
“ दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,ये सब मेरी माँ की बदौलत है…!!!
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है
सारा गम भुल जाता हूं, जब मां को करीब पाता हूं, मिस यू मां।
“ है एक कर्ज जोहरदम सवार रहता हैवह मां का प्यार हैसफर उधार रहता है..!!!
#इस दुनिया में मां जैसा मुझेकोई और ना नजर आएमां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!!

Miss You Maa Status

औलाद के जन्म से लेकरउस औलाद के घरऔलाद ना आ जाएतब तक जो चैन की सांस नहीं लेती हैवो माँ ही होती है
"माँ अपने बच्चों के जीवन की कलाकार होती हैं, जो प्यार और देखभाल की एक खूबसूरत तस्वीर पेश करती हैं जो उन्हें हमेशा प्रेरित और बनाए रखेगी।"
किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता ​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
मिस करते हैं वो पल रोज आये ऐसा कल। तुम रहना मेरे ही संग आये कितने भी दर्द वो सनम
तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है, वैसे तो खुशियां भी रूठी हैं हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है।
जिसके संग मेरी दुनिया होती थी पुरी, उस मां के बिना मेरी जिंदगी है अधुरी।
“ ये दो हाथ उठाकर रब सेयही दुआ मांगी हैकि मुझे फिर यही माँ का आंचलऔर यही माँ मिले…!!!
माँ की दर्द भरी शायरी Downloadमाँ आओ मुझे अपने आँचल में छुपा लो !!यह दुनियाँ बहुत ज़ालिम है मुझे इससे बचा लो !!
हर यादें कुछ अलग एहसास दे जाती हैं। जिंदगी जिने का मैका। खुद से ही छीन जाती हैं।
जब दवा काम नहीं आती है !!तब माँ की दुआ काम आती है !! Maa Par Shayari
“ डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है…!!!
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
हम कितने भी दूर क्यों न हों, आप हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगे।मैं आपको बहुत याद करता हूं और आपसे दोबारा मिलने का इंतजार नहीं कर सकता।
मन होना चाहिएकिसी को याद करने कावक्त तो अपने आप ही मिल जाता है
बीबी के ख्वाहिशों के लिएमैं उस माँ को कैसे भूल जाऊँजिसने मेरे लिए सब दर्द मुस्कुरा के सह गए
तेरी आवाज़, तेरी मुस्कान, तेरी बातें,अब तो ये सब मुझे याद आने लगे हैं,क्या कहूं मैं अब तेरे बिना,मां, तुझसे मिलने की ये ख्वाहिश मेरी बस इतनी है।
“ चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैंवह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है…!!
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी !!मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे !!चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा !!बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे !!
मैंने करवट बदलकर देखा,याद तुम उस तरफ भी आती हो।
वह औलाद बड़ी किस्मत वाली है।जिन्हें माँ के हाथ का खानानसीब होता है, वरना दुनिया मेंकितनों के पास खाना नहीं होता औरकितनों के पास माँ नहीं होती।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
बड़ी अजीब होती है यादेंकभी हंसा देती है, कभी रुला देती है
कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,😌😌बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।Love you maa 😘😚
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।
#अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है..!!
बिन 😊कहे आँखों👁️ मेंं !!सब पढ़📝 लेती🖌️ है !!बिन📊 कहे जो🎓 गलती !!माफ़ 🙏कर दे वो माँ🤱 है !!
माँ तू जन्नत चली गई,मुझे यहाँ दोजग में छोड़कर।
“ऐसा कोई शब्द नहीं जो माँ से छोटा हो और ऐसा कोई अर्थ नहीं जो माँ से बड़ा हो.”
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।
तन्हाईं में अँधेरी फ़िज़ाओं से डर लगता है मेरी माँ जब घर में होती है तब जाके वो मकान घर लगता है
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है !!माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है !!
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिएउन्होंने माँ को बनाया !
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती |
आपको पता होगा कि मदर डे आने वाला है जिसके लिए आपको शायरी की जरूरत पढ़ती होगी। आप माँ शायरी को पढ़े और शेयर करे तो चलिए पढ़ना शुरू करते है।
“ मेरी ख्वाहिश हैकी मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँमाँ से इस तरह लिपटूँकी बच्चा हो जाऊँ…!!
”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन
मां की आंखो में,सिर्फ प्यार दिखता है।मैं करू इबादत किसकी,मुझे मां में रब दिखता है।
मैं करता रहा जन्नत में सैर रातभर सुबह रात खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था
चारों तरफ से हमको थे घेरे !!जालिम बड़े थे मन के अंधेरे !!
मुझे तेरी बहुत याद आती है माँ !!यह आंखें रात भर सो ना पाती है माँ !!क्यों मुझसे इतनी दूर हो गयी !!नज़र तेरा चेहरा देखना चाहती है माँ !!
#वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागनामाँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है..!!
"एक माँ का दिल प्यार और पोषण का एक अथाह कुआँ है, जो अपने बच्चों पर सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर हमेशा तैयार रहता है।"
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
मेरे  सांसे बंद सी हो जाती हैजब कभी भी मेरी मां बीमार होती है
माँ को याद कर लेता हूँ !!जब भी खुद को अकेला पाता हूँ !!सामने से ना सही !!यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ याद आती है, चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।
बिन सूरज की रोशनी नहीं होतीबिन फूलों की खुशबू नहीं होतीऔर बिन मां के घर घर नहीं होती
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं, धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात मां कभी नही बदलती है।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
“ बेसन की रोटी पर,खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ…!!
न दिल से तुम्हारी जुदाई का दर्द जाता है !!न ही ये आँखें अब सोती हैं !!अब समझ में आता है उनका दर्द !!जिनकी इस दुनिया में माँ नहीं होती है !!
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
जब बेटियाँ विदा होती हैं,तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,जब बेटे विदा होते हैं,तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।
सब ने कहा अच्छे से जाना ,लेकिनमाँ ने कहा बेटा जल्दी घर आना।
माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, मगर फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच !!!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं,इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।
“ माँ बड़ी मुश्किलसे पैसों को जोड़करउन पैसों से हमारीखुशियां खरीद लाती है…!!
“ कमाल की रफूगर हैं मेरी माँ,कोई जान भी न पाया मैकहाँ था उधड़ा हुआ…!!
वो वक़्त हसीन था,जब तेरे हाथ की रोटी के थी।मैं जागती तुझे देख कर,तुझे देख कर ही सोती थी।
दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़, कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए
"माताएं लंगर हैं जो अपने परिवारों को प्यार और करुणा में रखती हैं।"
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं !!वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं !!वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं !!
जब भी कोई बात आती है, मां तेरी बहुत याद आती है।
लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी।
“ तुम क्या सिखाओगेमुझे प्यार करने का सलीकामैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तोदुसरे हाथ से रोटी खायी है…!!!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
“ एक अच्छी माँ हरकिसी के पास होती है लेकिन,एक अच्छी औलाद हरमाँ के पास नहीं होती…!!!
रुलाना हर किसी को आता है,हंसाना भी हर किसी को आता है,रुला कर दो मना ले वो बाप हैऔर जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को, जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े
माँ के लिए कोई दिन खास नहीं होता, माँ है तो जिंदगी का हर दिन खास है।
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !!
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है,उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है।
ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
चलती फिरती आँखों सेअज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी हैमाँ देखी हैHappy Birthday Maa
सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी !!गर्म हवा आतिश अंगारे !!झरना दरिया झील समंदर !!भीनी-सी पुरवाई अम्मा !!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।

Miss You Maa Shayari Quotes in Hindi

बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी माँ… याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ
अजीज भी वो नसीब है, दुनिया की भीड़में करीब भी वो है, उनकी दुआओं से चलती है, जिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है.!

More Posts