Mummy Papa Ke Liye Shayari In Hindi | Maa Baap Shayari in Hindi

Here is the best collection of Mummy Papa Ke Liye Shayari In Hindi, which is for your mom and dad you can share these shayari with them and make them realized how much they mean to you.

2024-08-24 10:24:49 - Milan

माता पिता ही हैं जो हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
माता पिता का काम जीवन भर का है चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए
जिंदगी की किताब में सबसे हसीन पन्ना पापा का प्यार है Zindagi ki kitab me sabse hasin panna papa ka pyaar hai
माता-पिता वो हस्ती है,जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी,औलाद नहीं चुका सकती।
दुनिया के हर चीज में मिलावट है सिर्फ मां बाप का प्यार सच्चा होता है Duniya ke har chij me milawat hai sirf maa baap ka pyaar Sacha hota hai
बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपने ख्हुशियों को भुला कर, हर खुशी मेरे उपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं, माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है" ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है
अपने माता पिता से प्रेम करें और उनके साथ प्यार से पेश आएंनहीं तो इस बात का पछ्तावा उनके जाने के बाद होगा
उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ कीजो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैंजब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े
प्यारे खुदा, बस इतनी सी विश है मेरी, के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी, और सारी खुशियाँ, उनकी हो जाए।
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी, सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
पापा पल पल प्यार देते है अपनी सारी खुशियां हम पर लुटा देते है Papa pal pal pyaar dete hai apani sari khushiya ham par luta dete hai
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना, माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो, और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
ना हो तो रोती है जिदें,ख्वाहिशों का ढेर होता है,पिता है तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता है।
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँकि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे
पापा है मोहब्बत का नाम,पापा को हजारों सलाम,कर दे फिदा अपनी जिंदगी,आए जो अपने बच्चों के काम।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते हैदुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,यही है मेरे पापा की मधुर परिभाषा।
हर युवा जो अपने आप पर विश्वास करता है, उसके पीछे उसके माता पिता हैं जिन्होंने उसे विश्वास दिलाया।
सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता हैदुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,रिश्ते हैसियत पूछते हैं,वह मेरे माता-पिता ही है,जो मेरी खैरियत पूछते हैं।
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता हैलेकिन उपर वाला उसी की सुनता है, जो अपने माता-पिता को साथ रखता है
किसी ने सच ही कहा है, जो अपने माता पिता की सेवा करता हैउसे फिर कुछ और करने की जरूर नहीं होती
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगागम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे
बिना बोले बेटी की जरूरत है जिसने की है पूरी,वो है पापा जिनके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,मां-बाप के बिना गरीब होता है।
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना होपर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं
धूप में छाया है मेरे पापा मेरे परिवार की नीव है पापा Dhoop me chhaya hai mere pap mere pariwar ki niw hai papa
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के, सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं ! Love You Maa Papa 😘
आप दोनों के बारे में जितना लिखूं उतना कम हैहमें हमेशा खुशियां देकर यह नहीं बताया आपको कितना गम है
पापा का प्यार चांद की तरह होता है,जो रहते तो हमेशा साथ हैं,बस महसूस रात के अंधेरे में होता है।
मां टूट जाती है जब उसके कोई औलाद नहीं होती
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईंढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं
दुनिया के हर पेरेट्स का सिर्फ एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे सफलता के नए आयामों को छुएं और निरंतर प्रगति करें
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं, पर कोई बिना दिखाए भी, इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं, वो हैं मेरे माँ पापा !
बेटे होने का फर्ज कभी तुम भी निभाना,जब पिता ‘ना’ कहे, तो उनकी मजबूरी भी समझ जाना।
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बापके सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
पापा है मोहब्बत का नाम,पापा को हजारों सलाम,कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ! Love You Maa 😘
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं, पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ

माँ पापा के लिए शायरी

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना, की बस माँ-बाप नहीं मिलतेमुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से, ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते
वक़्त ने मुझे अच्छी तरह से समझाया के सिवाए तेरे माँ बाप के कोई भी तेरे साथ मुख्लिस नहीं।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं
पापा की उंगली पकड़ कर चलना दिल को बेहद सुकून मिलता है Papa ki ungali pakad kar chalna dil ko behad sukoon milata hai
आप के गुस्से को देख, काश मैं समझ जाता,वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
माता-पिता वो हस्ती हैजिसके पसीने की एक बूँद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से, ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
मुझे कोई और जन्‍नत का नहीं पता… क्‍योंकि हम माँ बाप के कदमों को ही जन्‍नत कहते हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरी माता पिता की बदौलत है ! Love You Maa Papa 😘
अपने माता-पिता से प्यार करोजब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगेकभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं
पापा की डाट बुरी भले लगती है मगर हमे कभी रास्ते से भटकने नही देते Papa ka daat buri bhale lagati hai magar hame raste se bhatakne nahi dete
जब हम गलती करते हैं तो माता पिता ही हमारे शिक्षक होते हैं।
जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम,कलम अदब से कह उठी, हो गया चारों धाम।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी जब मुस्कुराते हुए मैंने अपनी माँ देखी
बिना बताए हर बात जान जाते हैं,मेरे पापा मेरी हर बात मान जाता है।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में, वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,पर जिन्होंने हमें बनाया है, हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते
जिस कदम पर मै डगमगाया,हाथ पकड़कर कंधे पर उठा लिया,पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,वह प्यारे पापा है मेरे।
फूल कभी बार बार नहीं खिलते, जीवन कभी बार बार नहीं मिलतामिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है, लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
पापा जितना ख्याल हमारा कोई नही रखता है Papa jitana khyal hamara koi nahi rakhata hai
रब से बस एक गुजारिश है,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,रहे हमेशा खुश मेरे पापा,बस इतनी सी मेरी आपसे ख्वाहिश है।
इस मतलब की दुनिया में वो ही हमारी शान है,हर जिंदा शख्स के वजूद कि उसका पिता ही पहली पहचान है।
मेरी हर मुश्किल आसान हो जाती है जब पापा साथ होते है Meri har muskil asaan ho jati hai jab papa sathe hote hai
मेरी पहचान आपसे पापा,क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,रहने को है पैरों के नीचे जमीन,मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
पूरी दुनिया क्यों न मेरे खिलाफ हो बस मेरे कंधे पर पापा का हाथ हो Puri duniya kyo na mere khilaf ho bas mere kandhe par papa ka hath ho
हर गम सहकर वह, हर दु:ख हंसकर जल जाता है,मुसीबतें अपने साथ लेकर पिता मौत से भी खेल जाता है।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम, सबसे बड़ी पहचान हो तुम, अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए, पूरा आसमान हो तुम !!
माँ की दुआएं और पिता का प्यार याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार।
माता पिता का काम जीवन भर का है चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए।
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है… जो अपने माता-पिता को साथ रखता है।
पापा, मैं शब्द हो आप अर्थ हैं,और आपके बिना हम व्यर्थ हैं।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने, माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
याद रखना, माँ बाप उमर से नहींफिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया।
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता… और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता।
दुनिया में सबसे अमीर वही है जिसके सिर पे मां बाप का हाथ है Duniya me sabse amir wahi hai jisake sir pe maa baap ka hath hai
दुआ है मुझे जितने जन्म मिले मुझे मेरे वही पापा मिले Dua hai mujhe jitane janm mile mujhe mere wahi papa mile
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होतादुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
हजारो रिश्ते निभाए हमने लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं।

Mummy Papa Quotes In Hindi

पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,शतरंज की इस जीत को मैं अब समझ पाया।
छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख्म बहुत है, अरे कब की मार डालती ये दुनिया कम्बख्त हमें, माँ-बाप की दुआओं में असर बहुत हैं।
पापा आप मेरा वह गुरूर है,जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती। जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।
खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूँये कहकर माँ_ने अपना बुखार छुपा लिया
मुझे छांव में रखा और खुद जलता रहा धूप में,मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।
आज पापा की बात समझ आती है,वो कहते थे की बेटा जब खुद कमाओगे,तभी पैसों की कीमत समझ पाओगे।
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है।
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लियाकेवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं
माता पिता हमारे हर विकास में हमारी मदद करते हैं चाहे वो मानसिक हो, शारीरिक हो, सामाजिक हो या फिर हमारे करियर का विकास हो।
भीड़ बहुत होगी और नजर माँ बाप ही आएंगे।
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते हैखुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैंऔर जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं
जिस घर में पिता है उसमे चैन है सुकून है और खुशियां है Jis Ghar me pita hai usame chain hai sukun hai aur khushiya hai
मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है,और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।
खुशियों से भरा हर पल होता है,जब जिंदगी में आपका साथ होता है,विश्वास है की मिलेगी कामयाबी हमें पापा,सर पर जब आपका हाथ होता है।
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो, वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।
माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने जन्म लिया हैवे वो लोग हैं, जो आप बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं
मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यारपर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात
जिससे सब कुछ पाया है,जिसने सब कुछ सीखलाया है,कोटि नमन ऐसे पापा को,जो हर पल साथ निभाया है।
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो।
आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों कोजिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े
परिस्थतियां चाहे जैसी भी होलेकिन माँ बाब अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने देते हैं
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं, पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
मेरा हौसला और बढ़ जाता है जब पापा मुझे गले से लगाते है Mera hausala aur badh jata hai jab papa mujhe gale se lagate hai
माता-पिता हमारे लिए जीते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।
भगवान से बड़े माता पिता होते हैं क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं परंतु माता-पिता सिर्फ सुख देते हैं।
नसीब वाले हैं वो जिनके सिर पर माता पिता का हाथ होता हैहर इच्छा पूरी होती है अगर माता पिता का साथ होता है
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
कभी है धरती, तो कभी आसमान है पितामेरी आन भी है, और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता।
ना मजबूरियां रोक सकीं, ना मुसीबतें ही रोक सकीं,आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,उसे तो मिलो की दूरी भी नहीं रोक सके।
किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगीमाँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले
बड़े नसीब वाले होते हैं वह,जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,उनकी सारी जिद पूरी हो जाती है,क्योंकि उनके साथ पिता होता है।
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत हैऔर मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है
आज हम जो महके महके घूम रहे है हकीकत में वो हमारे माता पिता के पसीने की खूशबू है
इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगीसेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका है जो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है।
बुरे हालात को हमने कभी देखा ही नहीं सब पापा से टकरा के लौट गए Bure halaat ko hamne kabhi dekha hi nahi sab papa se takra ke laut gaye
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये.लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
अगर आपके माता पिता आपके लिए समय निकालते हैं तो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं।
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते हैऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापाऔर जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ
मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने अपने सपनों को ठुकराया हैअपनी जीवन भर की पूंजी से मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना होमाँ की कमी पूरी नहीं कर सकता
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बन कर,अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया हैजहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजारअगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार
खुशियां जहान की सारी मिल जाती है,जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,तोहफे दूं या फूलों के गुलाब का हार दूं,मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूँ।

Maa Papa Shayari In Hindi

पहले हमारे माता पिता हमें जीवन देते हैं और फिर वो अपना जीवन भी हमें देने की कोशिश करते हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,एक आप कभी बड़े नहीं होते,और दूसरा मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
जब आप साथ में थे,तो जिंदगी को मैं खुलकर जिया करता था,लेकिन जब से आपका साथ छूटा है,जिंदगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता है।
मेरी पहचान है मेरे पापा,मेरी हर खुशी है मेरे पापा,जो है लाखों में एक, वो मेरी जान है मेरे पापा।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं
बच्चों के कंधों पर भार देखकर अपने कंधों को आगे कर देते है माँ-बाप भगवान का वो आशीष होते है जो अपने बच्चो के दर्द को पल भर में हर लेते है।
कंधों पर मेरे, जब बोझ बढ़ जाते हैं,मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आप जानते हैं कि इस धरती पर आपको मिलने वाला सबसे सच्चा प्रेम है।
माँ की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है
जब सिर पे पापा का हाथ आता है मानो सारी दुनिया जीत ली मैने जब sir pe papa ka hath ata hai maano sare duniya Jeet Li maine
पापा मुझको भूल न जाना,गलतियां मेरे दिल पर मत लेना,भूल हो जाती है मुझ नादान से,अपने बेटी को हमेशा गले लगाना।
अपने माता-पिता से प्यार करो। जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
माता पिता हमारे रक्षक है, माता पिता ही हमारे भगवान् है, उनके बिना जीवन संभव नहीं, यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।
पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई
मैंने भी पूछा भगवान से, क्या है स्वर्ग का पताउसने मुझे अपनी गोद से उठा कर माँ की बाहों में सुला दिया
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,क्या कहे जिस्म से जान चली जाती है,यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हमसे,पर आंखें बंद करो तो सूरत उनकी नजर आती है।
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं लेकिन देते बहुत कम हैं।
एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम का स्रोत होता है। एक अच्छी माँ दयालुता और विनम्रता का मूल है।
मां बाप की जिंदगी औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है
सारे रिश्तों को निभा कर देखा माँ बाप के जैसा कोई अपना नहीं देखा।
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं
वो जमीन मेरा वो ही आसमान है,वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,क्यों मैं जाऊं कहीं उसे छोड़कर,पापा के कदमों में मेरा सारा जहान है।
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,सूरज गर्म जरूर होता है, लेकिन अगर ना हो, तो अंधेरा छा जाता है।
रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना हर किसी को आता हैं रुला के जो मना ले पापा, रुला के जो खुद रो परे, वो माँ।
इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला हैमां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होताऔर इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं
जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है !
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करेंआप नहीं जानते के वो आपके लिए कितने बलिदानो से गुज़रे हैं
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनीऔलाद के लिए वो बादशाह ही होता है
मुझे जमाने का साथ नही चाहिए मेरे सिर पे सिर्फ पापा का हाथ चाहिए Mujhe jamane ka sath nahi chahiye mere sir pe sirf papa ka hath chahiye
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ, बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
वक्त बीत जाने के बाद एहसास होता है,कि पापा हर बात सही कहा करते थे।
मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब की हमें,लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं हैवो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाते हैं।
पापा मिले तो मिला प्यार,मेरे पापा मेरा संसार,खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
“नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैंमजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा, मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
सारी परेशानियों से अकेले लड़ जाते है पापा मुझ तक आंच तक ना आने देते है Sari pareshaniyo se akele lad jate hai papa mujh tak aanch na aane dete hai
याद रखना – माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैंदुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं
बच्चों के कंधों पर भार देखकर अपने कंधों को आगे कर देते हैमाँ-बाप भगवान का वो आशीष होते है जो अपने बच्चो के दर्द को पल भर में हर लेते है
माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है

माता पिता पर दर्द भरी शायरी

बे मतलब की इस दुनिया में वही हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ।
माता-पिता वो हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूँद का, कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !
है मेरे लिए साया-ऐ-दिवार मेरे पापा,बस प्यार ही प्यार है प्यार है मेरे पापा।
वह माँ ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ
इस दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कोई और नहीं होता क्योंकि मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं
मां बाप के चरणों में मेरी सुबह, मेरी शाम दे देनाज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा, बस इतना सा मुकाम दे देना।
दुनिया को खुशी चाहिए और मुझे खुशी में मेरे पापा चाहिए Duniya ko khushi chahiye aur mujhe khushi me mere papa chahiye
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से,ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
जो मांगू दे दिया कर ऐ जिंदगी,कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
हजारो रिश्ते निभाए हमने, लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं
दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती हैऔर फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं
पापा के बिना मेरा कोई वजूद नहीं मेरी जिंदगी सिर्फ पापा और कोई नही Papa ke bina mera koi wajud nahi meri zindagi sirf papa aur koi nahi
मां से बड़ा कोई हमदर्द नही होता और पापा से बड़ा हमसफर नही होता Maa se bada koi hamdard nahi hota aur papa se bada hamsafar nahi hota
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे !
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप, के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो, अपने माँ बाप की तमन्नाओं को खाक में मत मिलाना !!
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ, जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
मेरी हर खामोशी को वो समझते थे,मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।
छोटे-छोटे संकट के लिए मां याद आती है,मगर बड़े-बड़े संकट के वक्त पिता ही याद आते हैं।
जिंदगी का हर सफर आसान हो जाता है,जब मेरे पापा कहते हैं, बेटा तो चल मैं आता हूं।
मेरी पहचान मेरे पापा से है मैं जो कुछ हूं उसकी वजह पापा है Meri pahchan mere papa se hai mai jo kuchh hu usaki wajah papa hai
पूछता है जो मेरी हर इच्छा,नहीं है कोई ऐसा जैसे है मेरा पिता।
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,अपने आप को गिराकर हंसाया हमको,दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,जमाना मां-बाप कहता है जिसको।
नहीं याद मुझे तेरे साथ वाली याद,मेरी गलती थी जो कि तुझ से मुलाकात,माना तुझ पर बहुत लड़के मरते हैं,लेकिन मेरे मां-बाप के आगे तेरी क्या औकात।
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,शायद रब ने भेजा फल अच्छे कर्मों का,उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं लेकिन देते बहुत कम हैं
“दुनिया में बस एक मां❤ बाप ही हैं ऐसे जो 👱 आपको दुनिया में सबसे ज्यादा कामयाब 🚘 ✈देखना चाहते है।
जैसे जैसे उम्र गुजरती हैं, एहसास होने लगता हैं माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे।
जब तूने इस धरती पर पहली सांस ली, तब तेरे माता-पिता ही तेरे सबसे पास थेजब तेरे माता-पिता अंतिम सांस ले, तब तू ही उनके पास रहना
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,तंगी के आलम में भी पापा की आंखें कभी नम नहीं होती।
मेेरी अबतक की लाइफ मे मेरी मम्मी ने मुझे केवल तभी "शाबाश बेटा" कहा हैं जब जब मैंने घर पर कुछ तोड़ा है
जमाने की धूप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
खुशी का हर लम्हा हमारे पास होता है,जब पिता का साथ हमारे पास होता है।
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,पर हजारों गलतियां माफ़ करने वालेमां-बाप दोबारा नहीं मिलते।
मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है,उसके बाद दुनिया के हर रिश्ते के लिए,कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है।
अंधेरी जिंदगी में राह दिखाने वाली मशाल है,जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल है,मेरे पापा मेरे लिए एक जीता जागता मिसाल है।
ना आसंमा होता न जमीं होती, अगर मां तुम ना होती !!
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया, मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया।
जब तक सिर पे पापा का हाथ होता है दुख हमारे नजदीक भी नही आता है Jab tak sir pe papa ka hath hota hai dukh hamare najdik bhi nahi ata hai
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी, औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
कमी तो बहुत है मुझ में लेकिन मां के सामने जाते ही मां मेरी कमियों को सब को खत्म कर देती है
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
सदैव बोलते मीठे बोल,नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल,मेरे लिए मेरे पापा हैं सबसे अनमोल।

mummy papa anniversary quotes in hindi

शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है

More Posts