अगर आप श्रेष्ठ शायरी चाहते हैं तो आपको इधर श्रेष्ठ शायरी मिलने वाली है। हमने इधर समय की दुनिया का बेहतरीन कलेक्शन रखा है। सबसे अच्छी वली कॉपी करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
“ वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैंजो हमें मुफ़्त मिलती हैंमगर इनकी कीमत का तब पता चलता हैजब ये कहीं खो जाती हैं….!!!
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,एक सही से बोल नही पाता है,और एक सही से समझ नही पाता है.
जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।
दोनों ने ही मिल कर मुझे बर्बाद किया,वक़्त और तक़दीर की क्या खूब सांझेदारी रही !!
केवल इंसान ही गलत नहीं होते,कभी कभी वक़्त भी गलत हो सकता है.
कभी मचलता था ये दिल आज कल सुधर गया है,जबसे जिंदगी का अच्छा समय गुजर गया है।
“ बुरा समय हमें जीवन मेंवह सब दिखा देता हैजिनकी हमने अच्छे समय मेंकभी कल्पना भी ना की हो…!!
“ यह ज़िंदगी भी अजीब हैबचपन में जब हमारे पास घड़ी नहीं थीतो समय ही समय थाजब से हाथों में घड़ी आ गई हैतब से हमारे पास समय ही नहीं रहा…!!
मुझे ये लगता है कि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है; समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं; समय सत्य का प्रणेता है.|
उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।।
ये वक्त गुजरता रहता है, इंसान भी बदलता रहता है, संभाल लो खुद को तुम जनाब, वक्त खुद चीख कर कहता है.
गीता में लिखा है निराश मत होना 🕒 कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ✔ তততততততততততততততততত
हर वक़्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू,मैं भी ना जानू की इतनी क्यूँ लाज़मी है तू।।
“ इस जिंदगी मेंजिंदगी बदलने के लिए तो“वक्त” मिल जाता हैपर वक्त बदलने के लिए“जिंदगी” दोबारा नहीं मिलती…!!!
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने कीये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है
उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
जो लोग वक्त परवक्त के साथ नहीं चल पाते…उन्हें आगे चलकर,बैसाखियों के सहारे चलना पड़ता है…
कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा ।
“ अगर समय के साथ नहीं चलोगे तोसमय आगे निकल जाएगाऔर तुम अकेले रह जाओगे….!!
आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा, जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं वह, खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेग.,
“ यदि आप किसी चीज केबारे में सोचना बहुत अधिकसमय लगाते हैं, तोआप उसे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे…!!
हारी बाजी भी जीत जाता हैसमय जिसके साथ होता है
एक दिन अपनी खामोशी ही,सब का हिसाब कर देगी।
समय तो वार करता है,अपने भी वार करते हैं।पर दर्द तब ज्यादा होता है,जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है.
खफा हम किसी से नहीं जनाब बस जरा वक़्त की कमी है,आसमान में उड़ने का एक ख्वाब है और पैरों तले जमीं है।
जिंदगी मैं अगरवक्त अपना है तो सब अपने हैं…अगर वक्त अपना नहीं हैतो अपने भी गैर हैं!…
कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सकेकोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,पर सदियाँ लग जाती है एक रिश्ता भुलाने में…!
अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो, रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो।
अच्छे-अच्छे गुज़र गए यहाँ मगर किसी का बुरा वक़्त कभी नहीं गुज़रा।
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ, इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ.
“ अच्छे वक्त परइतना गुरुर न कर ए बंदेजहां होते हैं कभी ताजमहलवक्त बदलने परवहां मकबरे भी बन जाते हैं…!!!
अच्छा वक्त जब बुरे वक्त में बदल जाता हैंतो आपके बारें में लोगों का ख्याल भी बदल जाता हैं
वक़्त लगता है खुद को बनाने मे, इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो किसी को मानाने में।
ये वक्त भी हकीम से कम नहीं होता, वक्त गुजरता जाता हर मर्ज की दवा देता जाता।
पढ़ाई करने वाले कभी हार नहीं मानते और जो हर मामले में कभी पढ़ाई नहीं करते!
बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है, पर मासूमियत छीन लेता हैं
तुझे चाहने वाले कम न होंगे, वक्त के साथ शायद हम न होंगे, चाहे किसी को कितना भी प्यार देना, लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !
मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में, थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.
समय सभी घावों को भर देता है।समय से बलवान कुछ नहीं है।Samay sabhi ghaavon ko bhar deta hai. Samay se balavaan kuchh nahin hai.
कितना निराला होता है ना ये बुरा वक़्त भी जनाब,कोई अकेला रहना चाहता है,तो कमबख्त कोई किसी के साथ।
एक मिनट देरी से पहुँचने से बेहतर है, एक घंटा पहले पहुंचना.|
बुरे हालात किसे पसंद है साहब, ये वक्त वक्त की बात है, और बदलता वक्त काफ़ी कुछ बदल जाता है।
तुम्हारा किया, तुम्हे ही बतलाता है समय आइना जरूर दिखलाता है
हमें हर वक़्त ये एहसास दमन-गिर रहता है,पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी हैं।
ये समय ही था जिसने मुझे बदनाम किया है,वरना गिने जाते थे हम भी कभी उन शरीफों में।
वक़्त किसी की वकालत नहीं करता, मगर सारे फैसले वक़्त के ही हाथ में होते हैं।
किताबों की अहमियतअपनी जगह है जनाब,सबक वही याद रहता हैजो वक्त और लोग सिखाते है🕤🕤
जनाब तौबा करना अपना समय किसी का करने से,खुद की ज़िन्दगी का हिसाब नही कराया जाता औरों से।
ज़िन्दगी ने ज़ख्मो काक्या खूब इलाज बतायासमय को दवा बताया और
वक्त को बुरा मत कहिए जनाब यही तो सबकी असलियत दिखाता है
दिन गुजरता रहा वक्त ढलता रहा, इस जिंदगी के सफ़र में, रिश्तों का लहजा बदलता रहा।
समय बदला और बदली कहानी है,संग मेरे हसीन यादें पुरानी है।ना लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,मेरे पास उनकी बस यही निशानी है।
घड़ी के सुई के जैसी हो गई है ज़िन्दगी,रुकना कहा है, पता ही नहीं !!
एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,जिसको अपना हमसफ़र समझता था,वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में.
दुःख सुख तेरे लिए सहन करते रहेंगे, तुझे प्यार किया है और हमेशा करते रहेंगे..!!
मेरे महबूब की प्यारी बातें, मेरे हर पल को हसीन बनाती है, इंतजार भी करता हूं उसका, उस वक्त को भी सुंदर बनाती है.
“ कोई भी अच्छा काम करने के लिएसही समय का इंतजार नहीं किया जाताबस अच्छे काम की शुरुआत की जाती है…!!
यूं तो वक्त आंखों से नजर नहीं आतालेकिन इन आंखों को सबकेअसली रंग जरूर दिखा देता है..
“ वक्त गहरे जख्म देता है तोवक्त ही उन जख्मों परमरहम भी लगाता है…!!
हालात बदल जाते हैं जज्बात बदल जाते हैं, वक्त बदलता देखकर इंसान बदल जाते हैं..!!
समय बदला दुनिया बदली आसमां बदल गया,
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका कौन है,मैंने हंस कर कहा समय,,अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं।
बेवजह तुम्हें यु याद करना,बेवजह दोस्तों को यु परेशान करना,शायद फिजूल ही था,तुम पर वक्त बर्बाद करना।
ये हकीकत है जिंदगी की जिसे मैंने अनुभव किया है, कदर करने वालों की कभी जिंदगी में कदर नहीं होती।
“ बीता हुआ कल,कल का भविष्य,लेकिन आज एक उपहार है।इसलिए इसे वर्तमान कहा जाता है…!!!
वक़्त का किसी से कोई बैर नहींलोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं।
कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्तपैसे कमाने में खर्च हो जाता हैऔर उसके बाद…जिंदगी को जीने के लिएना वक्त बचता है!… ना पैसा!…
समय का फैसला ही आखरी फैसला होता है ⏰ फिर ना गवाहों की सुनी जाती है और ना अदालत की ✔ তততততততততততততততততত
अपनी गति भले धीमी रखो लेकिन..वक्त के साथ चलते चलो…क्योंकि चलना जीने की कहानी है…रुकना मौत की निशानी है…
खफा हम किसी से नहीं जनाब बस जरा वक़्त की कमी है, आसमान में उड़ने का एक ख्वाब है और पैरों तले जमीं है।
शिक्षा ही जिंदगी की असली उड़ान है,यही देती इंसान को ऊंचा आसमान है।Shiksha hi jindagi ke asali udan hai, yahi deti Insan ko uncha Aasman hai.
चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके, वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया।।
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
इक साल गया इक साल नया है आने को पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को इब्न-ए-इंशा
“ जब संदेह में होंतो तब और समय लें….!!
समय ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।
“ वक्त राजा को रंक बना सकता है,और वक्त ही रंक को राजा बना देता है…!!
“ ताकत और जुनून सेज्यादा बलवानधीरज और समय होता है….!!
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,दिल में छुपी है जो बात नही समझती,चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती.
मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
समय रहते अगर कार्यो को निपटा लोगे तो आगे चलकर खुद को परेशानियों से दूर पाओगे।
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।
हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है वक्त के पास मेरे हार कर्मो का हिसाब है
“ मुझे घड़ी पर शासन करना है,उससे शासित नहीं होना है….!!
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।Samay beet jane ke bad kadarki jaye to wo kadar nahi Aafsoskehlata hai..
समय से बड़ा बलवान इस संसार में कोई नहीं और जो इस समय की कद्र करता नहीं फिर समय उसे छोड़ता नहीं।
“ जिंदगी में जिसने“समय” की कीमत समझ लीउसने लगभग सब कुछ सीख लिया…!!
अगर सही समयहाथ से निकल जाने के बादवक्त की कदर की जाए,तो वह हकीकत में कदर नहीं होतीबीते वक्त का अफसोस होता है…
उनको देखते ही नज़रों ने अपना फैसला ले लिया, फिर दिल ने भी नज़रों का साथ दिया उनके लिए धड़कने का फैसला के लिया!!
जो लोग वक्त के साथ नहीं चलतेवक्त भी उन्हें छोड़करआगे निकल जाता है…
“ जो समय के साथ नहीं चलता,फिर उसके साथ कोई नहीं चलता…!!
ना तूफ़ान ने दस्तक दी, और ना पत्थर ने चोट दी,वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी.
“ एक मिनट में जिन्दगी नही बदलती,पर एक मिनट सोचकर लिया गयाफ़ैसला पूरी जिन्दगी बदल देता हैं….!!
तन्हाई की ये रातें, बिना किसी आवाज़,दिल में छुपी हुई बेताबियों की छाया.कह ना सके वो दर्द, जो दिल में छुपा है,क्या करूँ जिंदगी, जब खुदा भी रहा दूर.
वक़्त रहता नही कहीं टिककरइसकी आदत भी आदमी सी है
“वक्त”पढ़े-लिखो को भीअच्छे से सबक सिखा दे“वक्त” ऐसा गुरु है…
वक्त पर आया करता था जवाब उनका,ये भी एक वक्त की बात हुए करती थी।
“समय”जब तक आप अतीत कीयादों से बाहर नहीं आएंगे!…तब तक जिंदगी के वर्तमान मेंजिकर जिंदगी का मजा नहीं ले पाएंगे!…
समय को बर्बाद करने वाला खुश कहाँ रहता है, अस्त-व्यस्त जीवन होता है वह जहाँ रहता है.
समय ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो लोगो ने,काबिलियत पर शक करना शुरू कर दिया।
वक़्त रुक गया होता समंदर सुख गया होता अगर तुम परखती मेरी मोहब्बत तो शायद आज किसी और की बाहों में न होती
गुज़र जाते है…खूबसूरत लम्हेयूँ ही मुसाफिरों की तरहयादें वही खड़ी रह जाती है,रुके रास्तो की तरह
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
अभी तो थोडा समय हैं,उनको आजमाने दो।रो-रोकर पुकारेंगे हमें,हमारा समय तो आने दो।
कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में, कोई वक़्त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देते हैं।।
किसी के बुरे समय पर हंसने की गलती मत करना,ये समय है जनाब चेहरे याद रखता है।
भूले जाते हैं खुशिया पर गम कभी भूलते नहीं चाहे कितनी भी खुशिया मिल जाए हम बुरा वक़्त हम कभी भूलते नहीं
बुरा वक्त तो सबका आता हैं, कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…
जिंदगी से सिर्फ यही सीखा है , मेहनत करो कभी रुकना नहीं, हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ।
वक़्त आने परजवाब देंगे सबकोलहज़े सबकेयाद हैं
अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें ताकि आप उन पर जो वक़्त बिताएं वह एक निवेश बन जाए, न कि एक खर्च।
“ समय, जिसके दांतसब कुछ चबा जाते हैं,वह सत्य के सामने शक्तिहीन है….!!
कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता फ़र्रुख़ जाफ़री
“ जिंदगी में किसी समयअगर समस्या कठिन हो तोसमस्या को समय दोसमय आने पर समस्याअपने आप सुलझ जाएगी….!!
जनाब मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा, इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में यु बदल जायेगा।
जब परेशानी आये किसी के साथ दिल जोड़ने मैं ! तब याद करलेना किस ने सचपायर किया था इस जूठी भरी दुनिया मैं !!
बड़ा इंतज़ार किया हैं, उन्हें बार बार मनाकर, कुछ पल में ही ख़तम हो गया सब, किसी और की बाहों में उन्हें देखकर.,
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
“ समय वह स्कूल हैजिसमे हम सीखते हैं,समय वो आग हैजिसमे हम जलते हैं…!!
“ जिन्दगी में अगरहमारा कोई अपना हैतो वह है “वक्त”वक्त हमारा है तोसब हमारे हैं…!!
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!डरिए वक्त की मार से क्योकि !!बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता !!
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते तो अपनों में छुपे गैर, और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते
रोना तो खूब चाहता था,पर ज़िम्मेदारीयों ने इतना वक्त भी ना दिया मुझे।।
“ Time”भविष्य अक्सर,अतीत के इतिहास सेज्यादा अच्छा ही होता है…!!!
जिसके हाथों मेंसमय का सदुपयोग करने कीकला नहीं है!!….उसके हाथों में सफलता पाने कीकला भी नहीं है!!…
कभी हाथों में उसका हाथ था,जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था,आज बदल गए हैं दिन, और बिखरे जज़्बात हैं,वो भी वक्त की बात थी, ये भी वक्त की बात है।
ए बुरे वक़्त, ज़रा अदब से पेश आ.वक़्त नहीं लगता, वक़्त बदलने में। O bad Samay, be kind.It doesn't take Samay to changing Samay.
ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं ! वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है !!
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।
आपकी इबादत देखकर हैरान है खुदा भी, कहता है कभी तो कुछ खुद के लिए माँग लो.
“ दिशा का अभाव,समय का अभाव नहीं,समस्या है। हम सभीके पास चौबीस घंटे का दिन है…!!
“ क्रोध पछतावे, चिंता औरशिकायत में अपना समय बर्बाद न करेंजीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है…!!
जो सच्ची मेहनत से पढ़ता है,वहीं सफलता कि सीढ़ी पहले चढ़ता है।
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…
“ समय हमारे ऊपर उड़ता है,लेकिन अपनी छाया पीछे छोड़ जाता है…!!
“ अगर आप जीवन मेंकुछ हासिल करना चाहते हैं,कुछ बनना चाहते हैं, तोआपके लिए ये अनिवार्य है किआप समय की कीमत को समझे…!!
वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँमैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो ⏳ रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा वक्त आने दो ✔ তততততততততততততততততত
“ यह जानना बहुत डरावना हैकि समय कितनी जल्दी उड़ जाता है…!!
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
“ वक्त इंसान कोसब कुछ सिखा देता हैजो सबक वक्त सिखाता हैवो कोई और नहीं सिखा सकता…!!!
अगर वक्त कठिन है तोसमझदार व्यक्ति रास्ता ढूंढेगाऔर कायर व्यक्ति बहाने बनाएगा…
जब वक्त आईना दिखाता हैं तो अक्सर लोग खुद से नफरत करने लग जाते है।
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे, लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है.
अच्छी किताबें,और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,उन्हें पढ़ना पड़ता है।achchhi Kitabe,turant samajh mein nahin aate,unhen padhna padta hai.
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.,
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में, इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में, रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से, बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
बस एक नजर है ले-दे के अपने पास,क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।
एक दिन हर कोई ताली बजाएंगा, ऐसा वक्त जरूर आएगा।
समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।कल क्या होगा कभी ना सोचो,क्या पता कल समय खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
बुरा वक़्त तो सबका आता है, किसी का जल्द किसी का देर से जाता है पर जल्द उसी का जाता है, जो मेहनत करके दिखाता है
समय और हालातों का क्या कसूर ये जो किया धरा है सब अपनों का है।
जो आप की कदर नही करता उस पर खुद को गंवाया न करें आपका वक्त बोहोत कीमती है मेरे दोस्त इसे हर किसी पर जाया न करें
वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे, बस यूँही धोके खाते रहे, और इस्तेमाल होते रहे।।
“ स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,समय ही होता है…!!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके.
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं।
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं, तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना, जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…
“ अपनों को परखनेका सबसे अच्छा समय,आप का सबसे बुरा समय होता है…!!
वक़्त पे जो इंसान काम आता हैं,उसका चेहरा तो भुलाये से भी भुला नहीं जाता हैं।
सही वक़्त वही है जो आज है क्यूंकि किसको पता कल हो ना हो।
सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है । सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत ।
“ समय वह पाठशाला हैजिसमें हम सीखते हैं,समय वह आग हैजिसमें हम जलते हैं…!!
पढ़ाई ऐसा करो कि, तुम्हें खुद पर गर्व हो,कि यह मैंने किया है।Padhaai aisa karo ki,tumhen khud per Garv Ho,ki yah mahine Kiya hai.
वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं, लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़, कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं.,
जब वक़्त जवाब देता है तोगवाहों की जरुरत नहीं होती।
“ ऐसा नहीं है कि मैं बहुत स्मार्ट हूं,बात सिर्फ इतनी है कि मैंसमस्याओं के साथअधिक समय तक रहता हूं…!!
हार जाते है वो जो वक्त के आगे घुटने टेक दिए करते है ⏰ जीत उन्हीं की होती है जो बहानो के लिबासों को उतार फेंक दिया करते है ✔ তততততততততততততততততত
वक़्त ही बलवान है वक़्त ही भगवान् है जो वक़्त को जाया कर रहा है वो वक़्त से अनजान है।
धीरज का दामन पकड़े पढ़ लेंगे खामोशियों को,अभी उलझनों में उलझे हैं वक्त लगेगा गिर कर संभलने में।।
वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है, जो वक्त के साथ यु बीत जाता है।
“ समय पैसे से अधिक मूल्यवान है।आपको अधिक पैसा मिल सकता है,लेकिन आपको अधिकसमय नहीं मिल सकता…!!!
सुनो ये जो वक़्त तुम्हारे बिना गुज़रता है ना,बस अपनी ज़िंदगी के इसी हिस्से से बहुत नफ़रत है मुझे।
ना अभी हिम्मत टूटी है और मैं अभी हारे हैं जज्बा है अभी कुछ करने का इसीलिए उन्हें सफर पर जारी है!
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की.
डर नहीं लगता मुझे इस रात के अंधेरे से,ये तो वक़्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी !!
जहां ज्ञान है वही सुख है,बिना ज्ञान पूरा जीवन दुख है।Jahan Gyan hai vahi Sukh hai,Bina Gyan pura jivan dukh hai.
उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना, जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो।
वो पूछते हैं क्या हाल है, उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!
सुना है कुछ लोगो का समय बुरा सा चल रहा है,और वो हैं कि नफरत हम ही से कर रहे हैं।
कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम, फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम।।
“ बिजी तो हर कोई होता है,लेकिन अगर उनकी लाइफमें आपकी कोई वैल्यू है,तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे…!!
वक्त वो आईना है जो सच को सच औरझूठ को झूठ दिखाता है
इंसान अच्छा होना चाहिए..वक्त का क्या है ?वो तो बदलता रहता है..। Insaan achchha hona chaahie.. vakt ka kya hai ? Vo to badalata rahata hai…
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते…!”
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अबकहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक़्त नही अब
उन्हें जन्नत मुबारक जिनके अभी तुम हो, ये हिज्र(जुदाई) हमारे लिए तो दोजख से कम नहीं..!!
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
“ वक्त तो सबके लिए समान होता हैकिसी भी बात के लिएगलती वक्त कि नहीं हमारी होती है…!!
जिंदगी ने समय तो सबकोबराबर ही दिया है (24 hour)बस उसे इस्तेमाल करने का ढंगसबका अलग अलग है!!…
“ किसी अच्छे काम कीशुरुआत करने के लिए,कोई भी समय बुरा नहीं होता…!!
अभी तो थोडा वक्त हैं,उनको आजमाने दो,रो-रोकर पुकारेंगे हमें,हमारा वक्त तो आने दो…
अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो, रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो…
जिन्दगी में अगर बुरे समय नही आते,तो अपनों में छुपे गैर।और गैरों में छुपे हुए अपने,कभी नजर नही आते।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखोमजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!
“ जिंदगी का “समय”“अच्छा” हो या “बुरा”काटना तो है हीफिर रोकर क्यों काटेंइसे हंसकर ही ना बिताएं…!!!
बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।
समय सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती समय बदलने के लिए।
इतना गुरूर ना कर ऐ बुरे वक्त, तेरा भी वक्त आएगा, हां तू भी गुज़र जाएगा..!!
धीरे-धीरे सब कुछ संवर जाता है,वक़्त कितना भी मुश्किल हो गुज़र जाता है।
खोया हुआ वक्त दोबारा लौटकर नही आता है, गम के सिवा कुछ नही हाथ लगता है।
गुजर गया है वक्त और अब मेरे हालात खराब है, जिसे माने थे जिंदगी का बेहतरीन हिसा, अब वो हमसे नाराज़ है।
“ वक्त से ज्यादा जिन्दगी मेंअपना और पराया कोई नहीं होता,वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है…!!
अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए,प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था,बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए.
मैं तो वक्त से हार कर सर झुकाएँ खड़ा था,सामने खड़े कुछ लोग ख़ुद को बादशाह समझने लगे।।
वक्त अगर हालातों केभंवर में फंसाता है तो,वक्त ही हालातों केभंवर से निकालता भी है…
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं
“ जो समय आप खुशरहने में व्यर्थ कर देते हो,वो समय असल में व्यर्थ नही होता…!!
हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है,वक्त के पास मेरे हर कर्मो का हिसाब है
किताबें तो यूं ही बदनाम है,वक्त ओर लोग ही बहुत कुछ सीखते है ज़िन्दगी में।
“ जो लोग मनोरंजन के लिए समयनहीं निकाल पाते वे देर-सबेरबीमारी के लिए समयनिकालने के लिए बाध्य हो ही जाते हैं…!!!
इंसान का समय खराब हो सकता है,लेकिन किस्मत कभी नहीं।
“ एक बात का मुझे खेद हैकि मेरे पास उन सभीपुस्तकों को पढ़ने का समय नहीं होगाजिन्हें मैं पढ़ना चाहता हूं…!!
कामयाबी पर सिर्फ तेरा नाम होगा तेरे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा डट कर करना सामना तुम मंजिल की मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ।
वक्त कभी रुकता नही, जो वक्त के साथ चलता है वो कभी झुकता नही ।
“ जो समय के साथ चलता हैवह दुनिया में अक्सरसमय से आगे दिखता है…!!
“ जो लोग मौज मस्तीके लिए समय नहीं निकालते,देर सबेर वे बीमारीके लिए समय निकाल लेते है…!!!
“ समय” कभी नया या पुराना नहीं होतासमय तो समय ही होता हैजमाना अपने रंग बदलता रहता है…!!
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया.
बात समय गुजारने की नहीं होती बल्कि समय में निवेश करने की होती है.|
कभी अपनी कामयाबी परघमंड मत करना…“वक्त”जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा सकता है,उसी तेजी से नीचे भी गिरा सकता है।
वक्त नहीं है किसी के पास,जब तक न हो कोई मतलब खास।।
"बुरा वक़्त भी मेरे साथ बैठकर रोया, बुरा वक़्त बोला तू ठीक है मैं ही खराब हूँ। "
संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें वरना जब आपके पास समय होगा, तब तक शायद संबंध ही ना बचें”!!
जनाब सब कुछ तो था उनके पास, काश कुछ वक्त भी होता हमारे लिये उनके पास।
आँखो में यूँ समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँइस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ
अगर जिंदगी का पूरा “वक्त”खर्च करके पैसा कमायाऔर अगर उस पैसे कोखर्च करने के लिएहमारे पास जिंदगी ही ना रही तो??…
कह दो उनहें के वो वक़्त-बे-वक़्त याद न आये,आये जो करीब मेरे , तो फिर दूर न जाये !!
हमारे ख़ातिर ज़रा कुछ पल उधार लेके आओ, वक्त मिले तो हमारे लिए भी कुछ वक्त ले आओ।
“ समय कभी भी, किसी भी हाल मेंकहीं नहीं रुक सकताउसे पकड़ने की कितनी ही कोशिश करोहाथों से फिसल ही जाता है…!!
दुनिया समझती है बेकार जिसे,वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,हौसले बढ़ रहे हैं मेरे और वक्त भी बदल जायेगा।
वक़्त बर्बाद करने वालों को,वक़्त बर्बाद कर के छोड़ेगा।।
अच्छे वक़्त में तो सभी साथ बैठते हैं मगर साथी वही है जो बुरे वक़्त में साथ खड़ा रहे।
“ समय का एक इंच सोनेका एक इंच है लेकिन आपसमय का एक इंच सोनेके एक इंच के साथनहीं खरीद सकते…!!!
बड़ा मुश्किल है जज्बातों को अल्फाजों में लिखना जैसे पानी पर, पानी से, पानी लिखना।
या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है जिगर मुरादाबादी
मैंने खर्च कर दिया !!वक़्त अपना पैसे कमाने में !!बात जब पैसे खर्च करने की !!आई तो वक़्त ही नही मिला !!
वक़्त की एक खूबी है यह दिखाई किसी को नहीं देता मगर बहुत कुछ दिखा जाता है.|
नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ हैं,अब कौन कितनी देर महकेगा, ये वक्त की बात है।।
ज़िन्दगी ख़त्म होती दिखाई दे रही है ये ज़िम्मेदारिया क्यों फिर बाकी है भला।
मुफ्त में नहीं सिखा हमने मुस्कुराने का हुनर, बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने ।
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है, मजा तो तब है जब, वक्त बदले और यार न बदले.
शाम का वक्त हो और ‘शराब’ ना हो,इंसान का वक्त इतना भी ‘खराब’ ना हो।।
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,तसल्ली होती है मन को, कोई तो है अपना,जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं।
वक़्त किसके पास कितना है ये तो बस वक़्त ही बता सकता है कोई ज्योतिष नहीं।
तब तक मेहनत करना मत छोड़ो, जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम, अब कुछ इस तरह से जी रहे है हम.
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी, मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी.
इश्क किताबों से करोगे अगर, तो दिल टूटने के बाद भी करियर बन जाएगा;किसी लड़की से करोगे तो जो कुछ सीखा है वो भी जीरो हो जाएगा।
वो वक्त सी थी जो गुजर गई, और मैं यादों सा था जो ठहर गया।
ज़िन्दगी बदलती हैं और बदलती हैं कहानी न जाने कितने सालो से मैंने याद रखी हैं तेरी कहानी मत समझो मुझे पागल बड़ी मुश्किल से याद आई हैं उनकी ये निशानी
बुरे वक्त ने भी मेरे साथ एक अच्छा काम कियाजब मैं टूट कर बिखरने वाला था, तो एक अच्छे इंसान से मिलवा दिया
अगर बुरा वक्त आए तो संयम से काम लो अगर संयम ना रखा जाए तो राम का नाम लो, बुरा वक्त जल्दी ही टल जाएगा
कभी हाथों में उसका हाथ था, जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था। आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं, वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
वक़्त नूर को बेनूर कर देता हैछोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता हैकौन चाहता है अपनों से दूर होना..लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है.
"बुरे वक़्त में निखरना और बिखरना अक्सर चला रहता है।"
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो,की पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले।
कुछ लोग यहाँ वक्त की तरह होते हैं, साथ तो चल सकते हैं, पर हमारे लिए रुक नहीं सकते हैं।
की वो अगर रूह में समाया था तो बिछड़ा कैसे।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है।छोटे से जख्म को नासूर कर देता है।।कौन चाहता है अपनों से दूर होना।मगर वक्त हर किसी को मजबूर कर देता है।।🕤🕤
“ समय बीत जाने केबाद कदर की जाए तो,वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है…!!
वक्त की सीढ़ियों पे उम्र तेज चलती है,जवां रहोगे कोई शौक पाल कर रखो…!
हार जाते है वो वक़्त के आगेजो घुटने टेक दिया करते हैजीत उन्ही की होती है जो बहनो केलिबास को उत्तार फेक दिया करते है।
दोनों ने ही मिल कर मुझे बर्बाद किया, वक़्त और तक़दीर की क्या खूब सांझेदारी रही.,
निरंतर प्रयास का फल जरूर मिलेगा, पर तब, जब समय तुम्हारे साथ होगा.,
ना उसने मुड़ कर देखा ना हमने पलट कर आवाज दी,अजीब सा वक्त था जिसने दोनो को पत्थर बना दिया।।
ना तूफ़ान ने दस्तक दी, और ना पत्थर ने चोट दी, वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी।
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,हमे कभी न रोने की कसम दे गए.
“ चाहे कुछ भी हो,हर दिन सफलताके लिए समय निकालें….!!
जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!
हर कश्ती बीना हौसलों से पार नहीं होती, गुजरते हुए वक्त से किसी की हार हार होती, रख हिमत तू हौसला जुटा जरा, कोशिश करने वाले की कभी हार नहि होती।
पैसा कमाने के लिए इतना वक्त,खर्च ना करो कि…पैसे खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में,वक्त ही ना मिले।
कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा, आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !
सही समय का कभीइंतजार नहीं किया जातासही समय लाना पड़ता है!!…