Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success | Self Motivation Motivational Shayari In Hindi

In life, we need motivation at every step. That's why here we've come up with the best collection of Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success which you need.

2024-08-24 09:11:33 - Milan

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो!
जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिएऔर अपने आप पर विश्वास होना चाहिएजीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होतीबस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।” 🙂
ये जिंदगी हसींन है इससे प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
“लोग बोलेगें जरुर, जब आप कुछ अलग औरअसंभव की शुरुआत करोगे, लेकिन सफलहोने पे वही लोग तुमसे सलाह मागेंगे।
*खूब पढ़ो यारो..#बहुत उम्मीदे है हमसे हमारेमम्मी-पापा को बस उन्हें निराशमत करना कभी !!
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
अपनी नजर हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है।
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
सब कुछ हासिल हो जाता है, बस खुद पर भरोसा कर लो तुम, ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!
बाद में पछतावा करने से बेहतर है एक बार और कोशिश की जाए पूरी ताकत के साथ
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
“कल के हमारे अहसास की एकमात्र सीमा आज के बारे में हमारी शंका होगी।”
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
.मेहनत.की स्याही.से लिखे जाते हैं.उनकी.किस्मत में
“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते और जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, और मेरे दोस्त सफलता भी उन्ही को मिलती हैं, जो अपने वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।”
किसी के भरोसे पर मत बैठो किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने के बदले अपने पैरों में चलकर कुछ बनने की ठान लो तो अच्छा है
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
“💐💐 आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे। आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे। 💐💐”
दोस्तों ज़िंदगी के सारे तजुर्बे किताबो मे नही मिलते रूबरू होना पड़ता है जमाने से इन्हे पाने के लिए
“एक मंजिल मिल जाए तो मेरी जान दूसरे की तलाश कर, अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो फिर उठ खड़ा हों और समंदर की तलाश कर।”
“सफल होने के लिए सफल होने की कोशिश नहीं, काम करने की कोशिश की जरूरत होती है”।
जीवन एक सफर है, इसे पूरे उत्साह और उमंग के साथ जिएं।
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो. जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो
ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं है
ज़िद हो अगर कुछ करने की तो हर सपना हकीकत में बदल सकता है
इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए.
असफलता का मतलब यह नहीं कि आपअसफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना हैकि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं।
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सहीगुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
तास के पत्तो मे ईक्का,और जिंदगी मे सिक्का,जब चलता हैं,तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं।
भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो!
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा, आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊंगा।
अच्छा मुझको लगता है तेरा हि अब बन जाना, पाना सबकुछ जो चाहा था पक्षी जैसा बन जाना।
समय की सबसे बड़ी खासियत यही है की वो कभी एक सा नहीं रहता बदलता रहता है|
दोस्त बीता हुआ कल तुम्हारे दिमाग में हैंऔर आने वाला कल तुम्हारे हाथ में है !!
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते उन्हें पढ़ना पड़ता हैं
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।
“अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बढ़ता जा, यह कामयाबी ही तेरा नसीब है।”
ना पढ़ी गीता मैंने, ना गीता का ज्ञान है, मुझे तो बस इतना पता है, मेहनत करने वाले के साथ हमेशा भगवान है.
ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर
हमारा तो हो चुका हम कर गए, अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है, विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वोकभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
बहुत टूटे हैं मगर हौसले अभी जिंदा हैजूनून के आगे हमारे मुश्किलें भी शर्मिंदा है
जानें कितनी उड़ान बाकी है इस परिंदे में अभी जान बाकी है
~जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगनेलगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्तकर लेते है…..
कम .करो ऐसा कि .पहचान बनजाए .चलो ऐसे कि निशान बन जाएअरे जिंदगी .तो हर कोई जीता है मेरेदोस्त .जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।”
बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान
“पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,अच्छे दिन नही आते.इसलिए मेहनत करो दोस्तोंबिना मेहनत का फल नही मिलते।
अगर आप failure को attention नही देंगे तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।
“सफलता केवल पैसे कमाने के बारे में नहीं है। यह बदलाव लाने के बारे में है।”
आशा मत खोना आप कभी नहीं जानते कल आपके लिए क्या लाने वाला है
हालात को ऐसा ना होने दें कि आप हिम्मत हार जाए बल्कि हिम्मत ऐसी रखें कि हालात हार जाए
“रास्ते में छोटी जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि वे जीत की सीढ़ी बनाते हैं।”
हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?
इज़्ज़त करना सीखो वरना सरेआम ठुकराए जाओगे।
कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता
हार-जीत से मतलब नहीं हैं,तू खुद के साथ हो जितना खुश है,लक्ष्य की तलाश में जारी रहे,तेरी मेहनत को कुछ नहीं रोक सकता।
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रखी।
कल की करनी कल पर क्यों छोड़ दूँ? मेरा वक्त आने वाला है, उसे दो पल के आलस के लिए क्यूँ रोक दूँ!

Success Motivational Shayari

सपने उनके सच होते हैं,जिनके सपनों में जान होती है,पँखो से कुछ नहीं होता,हौंसलो से उड़ान होती है।
इश्क में नहीं रिस्क है समय बर्बाद करो क्योंकि इसमें बर्बादी है और रिस्क में कामयाबी..!!
निगाहों में हमारी मंजिल थी,इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे,हवाओं ने भी बहुत कोशिश की मगरमगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे !!!
जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा
अगर आपकी नीयत सच्ची हो तो पूरी कायनात आपको मदद करने के लिए एकजुट हो जाएगी। –
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया
कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है उसके लिए कोशिश की जाए
चिंता इतनी करो कि काम हो जायेइतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
वक्त का इंतजार कीजिए साहब नजारा बेहतरीन दिखाएंगे
जिंदगी में चाहे 10 बार फेल हो जाओ या सौ बार पर कसम खाओ कि जिंदगी में आम आदमी बनकर ही रहोगे
आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में कभी उदास नहीं होते!
“💐💐 दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है, केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं। वो है रिस्क न लेना. 💐💐”
“दोस्त इंसान कहता हैं पैसा आए तो जिंदगी में कुछ करके दिखाएँगे , और पैसे कहते हैं की पहले कुछ करों तो सही फिर हम आपके पास आएंगे।”
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
“डूबकर मेहनत कर अपने आज पर,कल जब उभरोगे तो सबसे अलग नज़र आओगे।”
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
पैसा वही है जो पास में है ताकत वही है जो हाथ में है और अपने वही है जो साथ में है
ना थके है पैर अभी, ना हारी है हिम्मत हौंसला है, कुछ बड़ा करने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं
“पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!”
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा, तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना, क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है, जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है।
” ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है, दुनिया में अलग पहचान बनाने में ,और दो पल का आलस लगता है, फिर से उस भीड़ में घुल मिल जाने से।। “
” Duniya Jo Ki Itni Teri Se Badal Rahi Hai Na,Kewal Ek Nirnay Hi Jiska Fail Hona Tay HaiSuccess Hone Ke lIye Risk Na Lena।। “
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, और मंजिल को अपने कदमों में पाओ.
दुनिया सलाम करेगी तुम्हें, अगर तुम्हारी आवाज से ज्यादा शब्दों में ज्ञान हो
वक्त बुरा नहीं है, आपने अच्छा काम ही नहीं किया।
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ सफलता पानी है तो संभल जाओ मत शोर करो अपने प्रयासों का ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ
सपने वही पूरे होते हैं, जो हम अपने विचारों में जीते हैं।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना
सफलता का रहस्य यही है, कि हम अपने लक्ष्य को कभी नहीं भूलें।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ
कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,मगर फिर भी चलता खूब है.
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है, गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!
आप अपनी तुलना किसी से भी ना करें अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो
“अवसर होते नहीं हैं। आप उन्हें बनाते हैं।”
कहते हो वो असम्भव है, उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा।
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम हैजिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
“मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।”
ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता कभी-कभी उड़ने वालों को भी सहारा लेना पड़ता है
रातें भी अच्छी होगी, मंजर भी अच्छा होगा, आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर, सब कुछ तेरे हाथो के नीचे होगा
“आपको उस एकमात्र व्यक्ति से बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए जो आप कल थे।”
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है। पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
” सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर होता है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है और लक्ष्य पाने के लिए बिना नींद की मेहनत।। “
“💐💐 भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी। 💐💐”
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है.
आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना, मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है.
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।
अगर मंज़िल हासिल न हो तो रास्ते बदलो मत बनाओ
लक्ष्य को हर पल में पाना है कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता वही जो लड़ा नहीं
“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से चलते हैं जब तक आप रुकते नहीं हैं।”
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है, तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है.
खुद को ऐसा बना लो की, अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे।

Motivational Shayari In Hindi For Success

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती
ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में ,दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में।
सफलता उन्ही लोगों को मिलती है, जो हमेशा अपनी मेहनत के पीछे दृढ़ संकल्प रखते हैं।
कोई भी काम हो,तुझमें होना चाहिए दम,अगर लगे तेरे काम में जुनून,तो सफलता को तू पा सकेगा संभव।
“हर दो मिनट की शोहरत के पीछे आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है”
कठिनाइयाँ सिर्फ आपके अंदर की कमज़ोरियों को उजागर करती हैं आप उनसे लड़कर ही जीत सकते हैं भाग कर नहीं|
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर रख हिम्मत और फैसला कर पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना,मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है।
“आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।”
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकिलौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरीतय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
वक्त बताता है कौन कब कितना अपना हैबातें तो सभी अच्छी अच्छी कर लेते हैं
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
काम करो ऐसा कि ज़माने में पहचान बन जाए चलो ऐसे कि क़दमों के निशान बन जाएअरे जिंदगी तो हर कोई जीता है मेरे दोस्त जिंदगी को ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए
करो भरोसा खुद पे ना ढूंढो फरिस्ते,ज़ायदा लोग तो दुःख ही देंगे मत रख सबसे रिश्ते!
अब तक जिंदगी काटी हैमैंने आराम से पर आगे जीना हैकुछ अलग अंदाज से
यू जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखों को खोल और उड़ ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,ढोल बजने अभी बाकी है,अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।
“सफलता का सफल होने की चाहत से पाया नहीं जाता, काम करने से पाया जाता है”।
कागज़ को तुम पंख समझते हो,मेरे रंग को बेरंग समझते हो,थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ,जिसे लोग तूफ़ान कहते हैंउसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है।डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले, खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।
हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती जीत के लिए हद पार करनी ही होती है
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो
भगवान .के भरोसे.मत बैठो.क्या पता. भगवान आप केभरोसे.बैठा होबुरा.वक्त सबका.आता है.कोईनिखर.जाता है.तो कोई बिखर जाता है
समय इंसान को सफल नहीं बनाता समय का सही इंस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है
जीवन में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक्त दोबारा नहीं मिल सकता,इसलिए अपने वक्त को सोच समझकर खर्च करें ।
कुछ पाने की अस तो रखो, कुछ तो अरमां रखो जो हो ख़ास, हर कोशिश में करे दुनिया तू आर पार!
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक जाने के लिए
कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
“आप एक और लक्ष्य निर्धारित करने या एक नया सपना देखने के लिए कभी भी बूढ़े नहीं होते।”
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं।
ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार, इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
कितने ही अतिशय विषय हैं जग में सब में लिपटा क्यों है तू, विलय प्रलय का लाप छोड़कर अब बस खुद में लग जा तू।
दौड़ तब तक रहेगी जब तक हमें जीत हासिल नहीं होगी
“अपने लिए गए फैसलों के प्रभाव को कम मत समझो। प्रत्येक सकारात्मक कदम परिवर्तन की लहर पैदा करता है।”
जीवन की सबसे बड़ी कसौटी यह होती है कि क्या आप कठिनाइयोंके आगे हार मान लेंगे या नहीं।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाए बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए
समय और सफलता का रिश्ता इस बात पर निर्भर करता है कि क्या आप इसे उचित तरीके से इस्तेमाल करते हैं।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
संघर्षशील व्यक्ति को कुछ मिले ना मिलेज़िंदगी में मुस्कुराने की वजह ज़रूरमिल जाती है
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है!
लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरीशायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा
“सफलता को पाने के लिए कोशिश करना होता है, सफल होने के लिए कोशिश नहीं”।
वादे से अपने मुकरेंगे नहींजब ठान ली है मंजिल को पाने कीतो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं..!!
मंजिल मिले या ना मिले यह तो अलग बात है,लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!
आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी.
हर समय कोशिश करने वालो को मंजिल मिल ही जाती है
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
आपकी सोच आपकी शक्ति है, आपकी सोच आपका निर्माण करती है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तोअपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।
ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएगे, जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आयेंगे!
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक, की उसके आगे सितारे भी झुक जाये, न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज, चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये.
बूझी शमां भी जल सकती है,तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,जो आपकी जिंदगी बदल सकता है तो,जाओ और जाकर आईने में एक बार देक्लो!
जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो कभी निराश मत होना,क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते!
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है, अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है।
नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता हैबुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,जो भी मन में हो वो सपना न तोड़नाकदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बससितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हमआँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

Hindi Motivational Shayari For Success

जिंदगी आसान नहीं होगी आपको खुद ही इसके लिए मजबूत होना पड़ेगा
परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो, हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।
पहला कदम हमेशा सबसे कठिन होता है
“पछतावा” अतीत नहीं बदल सकता और“चिन्ता” भविष्य नहीं सुधार सकतीं !
जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो कभी हताश मत होनाक्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते
बदलाव की चाहत हो तो रास्ता खुद मिल जाता है,तुम खुद बदलोगे तो तकदीर भी तुम्हारे साथ चलेगी।
सफलता रूपये पैसो से नहीं बल्कि जीवन की खुशियों से नापी जाती है|
भगवान के भरोसे मत बैठो क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो
कल मैंने संघर्ष करने की हिम्मत की थी,आज मैं जीतने की हिम्मत करूंगा।
इंतजार करने वालों को सिर्फ इतना मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
अपना कोई भी काम आसान तरीके से कीजिए क्योंकि शेर शिकार करते समय चिल्लाता नहीं है
अपने दोस्तों को समझकर चुनो तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है
मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।
इसी के साथ यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
नशा मेहनत का करो ताकि आपको बीमारी भी Success वाली लगे
” ऐ दोस्त खुल जाएँगे सभी रास्ते तेरे, रूकावट से लड़ तो सही होगा मंजिल पर तू भी, लेकिन जिद्द पर अड़ तो सही।। “
“सफलता के पथ पर अपने समय को बरसाने से बेहतर होता है, समय को सफलता के पथ पर बरसाना”।
मेहनत चमकेगी एक दिनयादें ताजा कर दूंगापैसा इतना कमाऊँगा जनाबबाप को राजा कर दूंगा..!!
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो दूसरों का बुरा सोचना बंद करना होगा
“💐💐 अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का। 💐💐”
जिंदगी ने मुझे यही सिखाया मेहनत करो रुको मत और हालात कभी ऐसे क्यों ना हो किसी के आगे जुको मत
“जनाब ये सीढ़िया उन्हें मुबारक हों , जिन्हें सिर्फ छत तक जाना हैं , मेरी मंजिल तो आसमान हैं मेरे दोस्त , इसलिए रास्ता तो मुझे खुद बनाना हैं।”
“भविष्य की भविष्यवाणी करने का एकमात्र तरीका इसे बनाना है।”
” अगर कोई तुम्हे औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देनाबल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी कर देना की जब भी सामने आये वो अपना सर झुका के आये।। “
“💐💐 हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये चिरागों से ये सारा जहां रौशन है। 💐💐”
कुछ लोग हमेशा आपको गिराने की कोशिश करेंगे,इससे ना घबराओ, बल्कि उठकर फिर खड़े हो जाओ।
“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर कदम पे जिंदगी का इम्तिहान होता है।कामयाबी डरने वालों को नहीं मिलती और लड़ने वालों के कदमो में जहाँ होता है|”
कामयाबी सुबह के जैसी होती है, माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
खिलौना बनना चाहते हो या खिलाड़ी, ये आप पे निर्भर है।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सहीगुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
आज से नहीं, अभी से अपने सपनों का वस्त्र ओढ़ो,ताकि आने वाले कल में उन्हें पूरा कर पाओ।
मेहनत की कोई कमी नहीं है जीतेंगे या देखेंगे मगर हारेंगे नहीं..!!
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है, बैठकर सोचते रहने से नहीं
मजबूरियां देर रात तक जाती है और जिम्मेदारी सुबह जल्दी उठा देती है
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं उसका बड़प्पन होता है वरना जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुंह फेर लेते हैं तो भगवान साथ देते है
संघर्ष थकता जरूर है लेकिन हमें सुंदर और अंदर से मजबूत भी बनाता है
सफलता की कुंजी है, कि जब भी हम अपनी आँखे बंद करें तो हमें हमारा लक्ष्य दिखाई दे।
अपने हौसले बुलंद कर,मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बड़ता जा,यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
“भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते हैं।”
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है, अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है।
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है.
” दोस्त एक दिन वह मंज़र भी आएगा,प्यासे के पास खुद देखना समंदर भी आएगा,बस थक कर मत बैठना ए मंज़िल के मुसाफिर,मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।। “
“सफलता एक मंजिल नहीं है, यह आत्म-सुधार और विकास की एक सतत यात्रा है।”
“सफलता की खोज के लिए अटूट ध्यान, अनुशासन और निरंतर सुधार की भूख की आवश्यकता होती है।”
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मर सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!
लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !!
लग चुकी है तलब मंजिल कीखुद को आग में झोंक देंगेठोकरे कहती है मारा जाएगा हौसले कहते हैंदेख लेंगे..!!
“भविष्य उनका है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं।”
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्किभीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!
वो कहते रहे सच्ची बातें, हम एक ही झूठ बोल के महफ़िल में बदनाम हो गए।
नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता हैबुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।
जब मोटिवेशन की कमी होने लगे तो अपने मां-बाप की तरफ देखकर मेहनत करो..!!
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देतीन किसी के क़दमों में, न किसी की नज़रों में
ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना हो तो,हाथ में कलम और दिल में जूनून होना चाहिए ।
कोशिश कर हल निकलेगा आज नही तो कल निकलेगा
अपनी छोटी-छोटी बाधाओं को पार करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है
ना किसी से मांगा है ना किसी के पैर पकड़े हैं, हमारी एक नंबर की मेहनत है और दूसरा हमारे इरादे तगड़े हैं.

Student Success Motivational Shayari

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं
हाँ वह मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा, बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.
“अपने आप पर और आप जो कुछ भी हैं उस पर विश्वास करें। जान लें कि आपके अंदर कुछ ऐसा है जो किसी भी बाधा से बड़ा है।”
“सबसे आगे जाने का रहस्य शुरुआत करना है ।”
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है ।
“आपका समय सीमित है, इसे किसी और की तरह जीवन जीने में बर्बाद न करें।”
असफलता एक नया प्रारंभ है, सफलता का मूलमंत्र है।
“हर कठिनाई के बीच में अवसर निहित होता है।”
विजय का रास्ता आसान नहीं होता, विजय तभी मिलती है जब हम हार मानते नहीं हैं।
वक़्त चाहे कितने भी इम्तेहाँ ले ले,हम भी दरिया को चीरते नज़र आयंगे,अपनों की मुस्कान को याद कर,खुशियों का आशियाना फिर से सजायँगे।
कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
और जब मेहनत पर मेहनत होती है, तभी तकदीर बनती है!
क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि नहीं धूम धाम से आएगा।
अगर सफलता पानी है दोस्त तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
शक्ल सूरत में क्या रखा है जनाब असली पहचान तो काबिलियत से ही होती है
“जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ीतकलीफे होगी और जितनी बड़ीतकलीफे होगी उतनी बड़ी कामयाबीहोगी !
अब बस खुद के लिए जीना है,औरो के लिए तो बहुत जीकर देख लिया!
हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्पकिसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।
इंसान कहता है .कि पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाओऔर पैसा कहता है कि तू कुछ करें तो मैं तेरे पास अह
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतर होगा.
“आपकी मानसिकता वह कुंजी है जो असीम संभावनाओं के द्वार खोलती है।”
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहनालोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर
“सबसे अच्छा बदला आपकी भारी सफलता है।”
तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना, बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।
पैसे के पास जुबान नहीं होता पर वह बोलता बहुत कुछ है
सफर मुसाफिर की पहचान है, संघर्ष तो करना ही पड़ता है, आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है.
इतने काबिल बनो की कोई चीज खरीदने से पहले प्राइस टैग देखना ही ना पड़े
” जब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,तब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…..
किसी की किस्मत अच्छी बोलने से पहले, एक बार उसके पीछे की मेहनत जरूर देख लेना
गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत हैउस इंसान के अंदरहर चीज की काबिलियत है..!!
“उन रास्तों पर जाने से मत डरो जहाँ से कम लोग जाते हैं क्योंकि हो सकता है वही से तुम्हे नयी मंजिलें मिल जाएँ”
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।
जिस व्यक्ति में सफलता के लिएआशा और आत्मविश्वास है, वहीव्यक्ति उच्च शिखर परपहुंचते हैं |
समस्या एक मौका है जिसका समाधान निकालकर आप अपनी क्षमताओं को जान सकते हैं।
अगर आप हर समस्याओं और कठिनाइयों का ज़िम्मेदार दूसरो को ही मानते रहेंगे आप अपनी खुद की समस्याओं और कठिनाइयों को दूर नहीं कर सकते
उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ
बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे, साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।
भरोसे में इतने भी अंधे ना बनो कि पास वालों के असली रंग हीना दिखाई दे आपको..!!
अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है, क्योंकि खामोशी से हमारी मेहनत जारी है.
कुछ ही लोग बदलने को तैयार होते हैं, इसलिए कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं
मुस्कुराहट झूठ भी हो सकती है,इन्सान को देखना नहीं समझना सीखो
हर असफलता के बाद एक नया दिन आता है,हर हार के बाद एक नया जीत मिलती है,खुद को मोटीवेट कर,सफलता का रास्ता फिर से तैयार होता है।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।
डूबकर मेहनत कर अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे.
” अपने हौसले बुलंद कर मेरे दोस्त, मंज़िल तेरे बहुत ही करीब है,बस आगे बड़ता जा तू, ये मंज़िल ही तेरा नसीब है।। “
ऐसे कमाओ या पैसे कमाओ अगर खुश रहना है तो बस पैसे कमाओ
“बड़ा सोचो और असफलता के लिए भी तैयार रहो।”
एक बार ये भी पढ़के देखना Life बन जाएगी !
बुरा वक्त सबका आता है कोई,निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है!
आँखों में ख़्वाब रखना तो सभी को आता है,इसे साकार करने के लिए जुनून किसी किसी में होता हैं ।
बार बार मिली हुए असफलता ही व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है!
न पूछो की मेरी मंज़िल कहा है,अभी तो सफर का इरादा किया है,न हारूंगा हौसला उम्र भर,ये मैंने खुद से वादा किया हे।
Success के लिए इंतज़ार करने वाले बहुत मिल जाएगा लेकिन Success केलिए मेहनत करने वाले बहुत कम।
कही पे पहुंचने के लिए!कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है।
कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!
जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!
“सफलता शॉर्टकट में नहीं बल्कि उत्कृष्टता की अथक खोज में पाई जाती है।”
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है
“खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है।जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाकी है।”
किसी दुसरो के पारो पर गिरकर कामयाबी मांगने से बेहतर है,की अपने ही पारो पर चलकर कामयाभी को हासिल कर लो!

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

गेम चेंजर बनें दुनिया पहले से ही खिलाड़ियों से भरी हुई है
अगर कामयाब बनना है तो मंजिल पर नजर रखो कौवा के टोकने से चील रुका नहीं करते
जीने का असली मज़ा तभी है, जब आप अपनी प्रकृति के अनुसार जीते हैं।
हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है, इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है.
जब तुझमें नहीं होता है कुछ भी बाकी,तब भी खुद को अपने साथ रखना सीख,सफलता तेरी होगी,जब खुद को जीत के साथ जोड़ देगा तू।
“जीने में सबसे बड़ी जीत कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।”
“सफलता की ओर आपकी अनूठी यात्रा आपके व्यक्तित्व और विविधता की सुंदरता का वसीयतनामा है।”
मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,मेरी मंजिल तो आसमान है,और रास्ता मुझे खुद बनाना है!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही, व्यक्ति को सफल बना देता है!
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए,चलो ऐसे कि निशान बन जाए,अरे जिंदगी तो हर कोई जीता है मेरे दोस्त,जियो ऐसे कि दुनिया में मिसाल बन जाए!
भाग्य हर किसी का साथ नहीं देता और मेहनत से सच्चा कोई साथी नहीं होता
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबों पर मुस्कान है क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
“आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
“जिंदगी आसान नहीं है कैसे भी काट लेंगे ” ,सुख दुःख मिलेगा मिलके बाँट लेंगे;जिंदगी बस ऐसे ही शान से जीनी हैगुलामी नहीं करेंगे चाहे सर काट देंगे “..
रफ्तार दुगनी हो जाती है, जब जिंदगी दांव पर लगी हो
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है, मेहनत पर मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है
जब डूब रही थी कश्ती और दूर था किनारा, तब भी भरोसा सिर्फ खुद पर था हमारा
“आपका नजरिया वह दिशासूचक है जो आपकी सफलता की यात्रा की दिशा तय करता है।”
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है,अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है।
मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है, इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी
सफलता तब तक दूर नहीं है,जब तक तू आत्मविश्वास नहीं हारे।
“सफलता इसमें नहीं है कि आपके पास क्या है, बल्कि इसमें है कि आप कौन हैं।”
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,सिवाए गिरी हुई सोच के.
किस्मत की तो बात ही मत कीजिये साहब आप ये बहुत बदलती है लेकिन में जिन्दगी के उन लोगो का क्या जो किस्मत को भी कभी कभी शर्मिंदा कर देते है
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
“काबिल होकर भी कामयाब न हुआ, थोड़ा और अभ्यास करुगा में।बीत जाएगा एक और साल यु ही पर एक और प्रयास करुगा में।”
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो नावहां जाना बंद करदो,चाहे वो किसी का घर हो या चाहेकिसी का दिल.
कामयाबी एक दिन तुम्हें भी मिलेगी रास्ते बदलने से बेहतर रास्ता बनाना सीखो
अपने पैसे से महल बनाने का ख्वाब देखो क्योंकि बाप के पैसे पर तो हर कोई उड़ता है
आज चल इतिहास लिखते हैं, चल अब मेहनत का पयाम रचते हैं।
आपके सपने और आपकी कोशिशों का कोई अंत नहीं होता, तब तक आपकी जिद्द का कोई अंत नहीं होता।
जिंदगी में तब तक भागते भागते काम करो जब तक सोते-सोते पैसा आना शुरु ना हो जाए
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,कल बदल कर दिखलाऊंगा।
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए
आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए कई द्वार खोल सकती है, बस आपको उन्हें पहचानना होगा।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाकी है.
“ऐसे लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको चुनौती दें और प्रेरित करें, और अपने दृढ़ संकल्प को आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाने दें।”
क्यों रुक जाती है 4 दिन की मेहनत के बाद अरे वक्त लगता है बीज को फसल बनने में
तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत तुम्हारा वक्त है जिसे भी दे रहे हो बहुत सोच कर देना लौटता नहीं है
बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते
डिग्री तो एक कागज का टुकड़ा है, जब तक आपकी शिक्षा आपके व्यवहार में नहीं झलकती
जो इंसान बुरे वक़्त में भी पॉजिटिव सोचता हैउसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता..!!
सोच जब तक तंग है जीवन तब तक जंग है
जिंदगी साइंस की तरह होती है जितना एक्सपेरिमेंट करोगे उतना बैटर रिजल्ट पाओगे
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,क्योंकि लोग वक्त के साथखैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है
समय रहते हो खुद को बेहतर बनाएं वरना आप से सीखने वाले लोग भी आप से आगे निकल जाएंगे
हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना मेरे दोस्त, तकदीर उनके भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते.
“अपने जुनून को वह प्रेरक शक्ति बनने दें जो उत्कृष्टता की आपकी अथक खोज में आपको आगे ले जाए।”
मेहनत करने से गरीबी पढ़ाईकरने से अंधकार और मौन रहनेसे विवाद खत्म हो जाता है
सफलता सबकी तरह नहीं होनी चाहिए, वरना इतिहास आपको कैसे याद रखेगा?
दुनियादारी छोड़कर अपने लक्ष्य के पीछे भागो लोगों का सिर्फ वक्त आता है तुम्हारा दौर आएगा
ये मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो मैंने केवल सफर का इरादा किया है, ना हटूंगा पीछे उम्र भर ये वादा मैंने किसी और से नहीं अपने आप से किया है.
एक जिद होनी चाहिए कुछ भी हासिल करने के लिए उम्मीद लगाकर तो हर कोई बैठा है
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना!
ना थके है पैर अभी,ना हारी है हिम्मत,हौंसला है कुछ बड़ा करने का,इसलिए अभी भी सफर जारी है!

Motivational Shayari

आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
इंसान कहता है कि पैसा आए तो कुछ कर के दिखाएंगे,और पैसे कहते है कि कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे !

More Posts