Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success | Motivational Shayari In Hindi
If you are looking for Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success, You are at the right place. Here you can find the best motivational shayari.
2024-08-12 21:15:52 - Milan
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे, जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.
खटकना तो उनको होता हु साहब जहां मैं झुकता नहीं बाकी जिनको अच्छा लगता हूं वह कहीं झुकने भी नहीं देते
समाधान हर मुश्किल का है, बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है, ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं, बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है.
खुद पर भरोषा होना गर्व की बात है,और दुसरो पर भरोषा होना शर्म की बात है..!!
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो जो तुम्हें खाएंगे वह जीवन भर रोएंगे
भरोसा जितना कीमती होता हैं,धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है, अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है.
हार के बाद ही जीत होती है,तो हार मानकर ना बैठो,हर दर्द से लड़कर ही खुशी मिलती है,तो दर्द सहकर ना बैठो।
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीजअच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये
मंजिल उन्ही को मिलाती है जिंके सपनों में जान होती है, पंख तो यूँ ही फड़फडाते है, हौसलों से उड़ान होती है!
आँखों में ख़्वाब रखना तो सभी को आता है,इसे साकार करने के लिए जुनून किसी किसी में होता हैं ।
बढ़ते रहूंगा अपनी मंजिल की ओर, मिल गई तो ठीक वरना तजुर्बा होगा.
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
किसी एक चीज़ पर फोकस करकेउस पर एक महीने काम करके देखोजवाब आपको खुद मिल जायेगा
ज़िद हो अगर कुछ करने की तो हर सपना हकीकत में बदल सकता है
अकेले रहने वाले लोग कभी नहीं हारतेवह दिलासे से नहीं हौसलों से लड़ते हैं..!!
दो कदम तो सब चल लेते हैंपर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देताअगर रोने से भूला दी जाती यादेंतो हंसकर कोई गम न छुपाता
उम्र थका नहीं सकती,ठोकरे गिरा नहीं सकती,अगर जिद हो जीतने की तोपरिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।
पैसा एक ही बात बोलता है अगर खुद की वैल्यू बढ़ानी है तो अपना बैंक बैलेंस बढ़ा लो
प्यासे के पास चल कर खुद समंदर भी आएगा,थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर थक कर ना बैठ,ए मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी,और मिलने का मजा भी आएगा!
शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे कुछ दिनों की बात है
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
अगर किसी को कुछ देना हैतो उसे अच्छा वक्त दो,क्योंकि आप हर चीज़ वापिसले सकते हो मगर किसी को दियाहुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥
“अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।”
इंसान कहता है कि पैसा आए तो कुछ कर के दिखाएंगे,और पैसे कहते है कि कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे !
मां-बाप ऐसे ही गुरु है जो कभी दक्षिणा नहीं लेते पर बदले में जीवन भर काम आने वाला ज्ञान जरूर देते हैं
हर कामयाबी पर आपका नाम हो, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो, मुश्किलों का सामना करना हिम्मत से, एकदिन वक्त भी आपका गुलाम हो!
“💐💐 जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। 💐💐”
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो दूसरों का बुरा सोचना बंद करना होगा
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योंकि रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग होता है
वक़्त पर पसीना बहा लो वरना,बाद में आँशु बहाने पड़ेंगे0
कोशिश आखरी सांसतक करनी चाहिए।मंजिल मिले या तजुर्बादोनों ही नायाब है।
अब तक जिंदगी काटी है मैंने आराम से,पर आगे जीना है कुछ अलग अंदाज से!
जलने फूटने से कुछ नहीं होगा मेरे भाई तरक्की खुद बता देती है कि कौन कितना पानी में है
बड़ी बातें तो सब करते है लेकिन,लेकिन बड़ी बातो को पूरा करने का दमसिर्फ कुछ लोगो में होता है
बुरा वक्त सबका आता है, कोई निखर जाता है, तो कोई बिखर जाता है.
अब बस खुद के लिए जीना है,औरो के लिए तो बहुत जीकर देख लिया!
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो..क्योंकि, तुम ये नहीं जानते कीयह कितनी बाकी हैं.
अब तक जिंदगी काटी हैमैंने आराम से पर आगे जीना हैकुछ अलग अंदाज से
शक्ल सूरत में क्या रखा है जनाब असली पहचान तो काबिलियत से ही होती है
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है.
उन पर ध्यान मत दीजिये जोआपकी पीठ पीछे बात करते है,इसका सीधा सा अर्थ है आपउनसे दो कदम आगे है
ना थके है पैर अभी,ना हारी है हिम्मत,हौंसला है कुछ बड़ा करने का,इसलिए अभी भी सफर जारी है!
हर चुभने वाली चीज़ कामकसद गलत नहीं होतासुई जब चलती हैं तो बेहतरीनपोशाख बना देती हैं।
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है..!!
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी.
इंतजार करने वालों को सिर्फ इतना मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाऊं कि उदास होने का वक्त ही ना मिले
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही, व्यक्ति को सफल बना देता है!
इतने काबिल बनो की कोई चीज खरीदने से पहले प्राइस टैग देखना ही ना पड़े
आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है..!!
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है, ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है.
Success की खास बात है कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है आप पर भी जरूर होगी
अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का.
वक्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला आज तक कोई गुरु नहीं हुआ और विपत्ति से बढ़कर अनुभव देने वाला आज तक कोई विद्यालय नहीं खुला
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकर में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुटठी में आज रखते हैं.
” इंसान कहता है, कि अगर मेरे पास पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहता है कि अगर तू कुछ करें तो मैं तेरे पास आउ।। “
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है, जहाँ से सफलता के हथियार मिलते है!
सपनों को पाने के लिए समझदार नहींपागल बनना पड़ता है.
” दुनिया जो कि इतनी तेजी से बदल रही है ना,केवल एक निर्णय ही जिसका फ़ैल होना तय हैं।Success होने के लिए रिस्क न लेना।। “
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं, तू यूं ही मेहनत करता रह तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं.
कामयाबी सुबह के जैसी होती है, माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
अपनी नजर हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
जीतने का असली मज़ा तो तब है,जब सब आपके हारनेका इंतज़ार कर रहे हो
खुद पर विश्वास हो तो कुछ भी संभव हो सकता है
मेहनत आज इतना करो कि कल को, ये मेहनत मिसाल बन जाय!
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना हो तो,हाथ में कलम और दिल में जूनून होना चाहिए ।
शतरंज की बाजी कभी हार जाए तो चलेगा मगर जिंदगी की बाजी अगर हारी तो वह बिलकुल भी नहीं चलेगा
अपने काम पर पूरा ध्यान दो क्योंकि आपका काम है आपके सपने पूरे कर सकता है
शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब कर्म ऐसा करो कि खामोशी भी अखबार में छप जाए
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में
Student Success Motivational Shayari
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं, तू यूं ही मेहनत करता रह तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं.
मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल कि ले बेटा यह तेरा हक है
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!
जिसके हाथ में हो समझदारी की रेत,उसे किस्मत की नज़र नहीं लगती।
लोग तो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन क्या फायदा मुझे तो घंटा फर्क नहीं पड़ता
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है
इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ मांगी नहीं जाती कमाई जाती है
अपनी नजर हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
तू जो चाहे वो पा जाए, चांदनी तेरे दमन में रोशनी फैलाए, हर बार की तरह इस बार भी तू फिर सफलता की सौगात पा जाए!
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है.
“💐💐 आज असफलता मिली तो क्या, असफलताओं में भी सफलता की तलाश है, और रही बात आसमां में उड़ने की, तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है। गिर गिर कर ही। 💐💐”
रुकना हमने कभी सीखा नहीं,और झुकने का ख्याल कभी दिमाग में नहीं आया है..!!
जिंदगी में इंतज़ार नहीं कोशिश कीजिए जनाब, क्योंकि इंतज़ार करने वालो को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
असल बादशाह तो यहाँ वक़्त होता है,जो आपको ख़तम कर सकता है,इसलिए इसे कभी बर्बाद मत करो!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता
“💐💐 हकीकत बनाना है एक फसाने को, अज्म दिखाना है अपना जमाने को, जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई, तो अब बचा ही क्या है आजमाने को। 💐💐”
“💐💐 अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का। 💐💐”
व्यक्ति महान अपने कार्यों से होताहै अपने जन्म से नहीं
“पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!”
जब तक आप जीत नहीं जातेतब तक किसी को आपकेकहानी में INTEREST नहीं होगातो पहले दुनिया को जितके दिखाओ
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है,पंखो को फैला जमाना सिर्फ उड़ान देखता है !
खुद के लिए भी सोचा करो जनाब क्योंकि हैसियत के दौर में खैरियत कोई नहीं पूछता
मैं रिस्क लेने से कभी नहीं डरता क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है
समय रहते हो खुद को बेहतर बनाएं वरना आप से सीखने वाले लोग भी आप से आगे निकल जाएंगे
हर एक काम आसान होता है,बस उसे करने का आपके अंदर जूनून होना चाहिए
ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं है
ये मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो मैंने केवल सफर का इरादा किया है, ना हटूंगा पीछे उम्र भर ये वादा मैंने किसी और से नहीं अपने आप से किया है.
उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसनेवाले लोग कल तालियां भी बजाएगे
भगवान .के भरोसे.मत बैठो.क्या पता. भगवान आप केभरोसे.बैठा होबुरा.वक्त सबका.आता है.कोईनिखर.जाता है.तो कोई बिखर जाता है
कही पे पहुंचने के लिए,कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है..!!
जब किस्मत साथ न दे तो मेहनत को अपना यार बना लेना, थोड़ी कोसिस और करले मेरे दोस्त, उसके बाद अपना परिवार बना लेना.
एक बार ये भी पढ़के देखना Life बन जाएगी !
काबिल इतना बनो कि लड़की भले ही Reject कर दें लेकिन उसका बाप कभी ना करें
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है, गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!
सफलता सुबह के जैसी होती है मांगने से नहीं जागने से मिलती है
हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली,कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चलीसफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
काबिल होकर भी कामयाब ना हो सका, इसलिए थोड़ा और अभ्यास करुगा में,भले ही बिट जाए मेरी आधी आयु, मगर एक और प्रयास करुगा में!
वादे से अपने मुकरेंगे नहींजब ठान ली है मंजिल को पाने कीतो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं..!!
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खीचना पड़ता है, उसी तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
वक्त का इंतजार कीजिए साहब नजारा बेहतरीन दिखाएंगे
ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में ,दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में।
जो इंसान एक जगह शांत होकर बैठना सीख लेता है,वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है
समय रहते खुद को बेहतरबनाइये वरना आपसे सीखनेवाले लोग भी आपसे आगेनिकल जाएंगें
याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातारअपने दिमाग में रखते है… उसे आप जरूर पा सकते है
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिनखुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसेबेहतर करने का हुनर रखते हो।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
आपको वहीं मिलताहै जिस पर आपकाफोकस होता है, तोउसी पर फोकस करोजो आपको चाहिये.
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है,पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है..!!
ना थके है पैर अभी, ना हारी है हिम्मत हौंसला है, कुछ बड़ा करने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.
डूबकर मेहनत कर अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे.
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता.
लक्ष्य से लौटने का कोई फायदा नहीं होताक्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तयकरनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आपअपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
अगर आप सफा होना चाहते ही तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी!
मंजिल मिले या ना मिले यह तो अलग बात है,लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!
जिंदगी में तब तक भागते भागते काम करो जब तक सोते-सोते पैसा आना शुरु ना हो जाए
दो कदम तो सब चल लेते हैंपर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देताअगर रोने से भूला दी जाती यादेंतो हंसकर कोई गम न छुपाता
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिर ना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से लड़ना पड़े
माल का हौसला दिया खुदा नेहम इंसान को वाक़िफ़ हम अगलेपल से नहीं होते और वादेहम जन्मो के कर देते हैं
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाए बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,जो आपकी जिंदगी बदल सकता है तो,जाओ और जाकर आईने में देखलो..!!
कुछ ऐसा करो कुछ ऐसे बनो कि बाकी लोग यह सोच ही नहीं पाए कि आप भी ऐसा कर सकते हैं क्या
निगाहों में हमारी मंजिल थी इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे, हवाओं ने भी बहुत कोशिश की, मगर मगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे.
धीरे-धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरूर. इतिहास बनाना है मित्रों ! कोई 1 दिन की हैडलाइन नहीं बनानी मुझे!
बढ़ते रहूंगा अपनी मंजिल की ओर,मिल गई तो ठीक वरना तजुर्बा होगा!
भाग्य हर किसी का साथ नहीं देता और मेहनत से सच्चा कोई साथी नहीं होता
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तोअपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।
चाहे जिंदगी जितनी भी कठिन लगे,आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैंऔर सफल हो सकते हैं।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग, आप हमेशा मुस्कुराते रहें अपनों के संग.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,उस काम को करने में हैं,जिसे लोग कहते हैं.“तुम नहीं कर सकते”
किसी के साथ अच्छे समय में बैठना बहुत सरल है परंतु मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहना बहुत कठिन है
कोई नहीं चाहता मेहनत करनामगर यह जिम्मेदारियांसब करवा देती हैं..!!
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
कोई भी रिजल्ट यह डिसाइड नहीं करता कि आपका फ्यूचर कैसा होगा, दुनिया के 80 परसेंट अरबपतियों के पास कोई डिग्री नहीं है
जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है।
” छोड़ कर अब से सहारे को खुद पर भरोशा लिया मेने,दम तोड़ चुकी थी, जो मुझमे कही,उस उम्मीद को फिर से ज़िंदा किया मेने ।। “
जीवन में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक्त दोबारा नहीं मिल सकता,इसलिए अपने वक्त को सोच समझकर खर्च करें ।
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खीचना पड़ता है, उसी तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
” दोस्त समझदारी से लिए गए छोटे छोटे बदलाव ही आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे वो आपको भी पता नहीं चलेगा।। “
ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएगे, जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आयेंगे!
आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी.
पैसा वही है जो पास में है ताकत वही है जो हाथ में है और अपने वही है जो साथ में है
संकल्प कर लीजिए जिन सपनों की वजह से रातों की नींद बर्बाद हुई है, उन्हें हर हाल में पूरा करना है
डूबकर मेहनत कर अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे.
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..!!
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले ज़िंदा हैहम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा है
“💐💐 काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है, तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है। 💐💐”
जिंदगी साइंस की तरह होती है जितना एक्सपेरिमेंट करोगे उतना बैटर रिजल्ट पाओगे
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी, समय से ज्यादा किमती नही हो सकती.
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्र हासिल करो
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, और मंजिल को अपने कदमों में पाओ.
जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती हैतो ऐसे समय में धैर्य कासहारा लेना उचित रहता है..!!
इश्क में नहीं रिस्क है समय बर्बाद करो क्योंकि इसमें बर्बादी है और रिस्क में कामयाबी..!!
जिंदगी में कीमत बढ़ानी है तो तपना तो पड़ेगा
आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप महेनत कर के तो देखो!
हालात को ऐसे ना होने दें कि आप हिम्मत हार जाए बल्कि हिम्मत ऐसी रखें कि हालत हार जाए
किसी दुसरो के पारो पर गिरकर कामयाबी मांगने से बेहतर है,की अपने ही पारो पर चलकर कामयाभी को हासिल कर लो!
ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में , दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में.
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए
नशा मेहनत का करो ताकि आपको बीमारी भी Success वाली लगे
कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,मगर फिर भी चलता खूब है.
हमेशा डरते रहने से अच्छा है, एक बार मुश्किलों का सामना किया जाए
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है, पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगे मगर वह मंजर बहुत खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीननये फैले हुए उनके पर बोलते हैंअक्सर वो लोग खामोश रहते हैंज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता कभी-कभी उड़ने वालों को भी सहारा लेना पड़ता है
जिंदगी वह नहीं जो आपको मिलती है जिंदगी वह है जो आप बनाते हैं
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है..!!
बेज्जती का जवाब इज्जत के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए
बदलाव की चाहत हो तो रास्ता खुद मिल जाता है,तुम खुद बदलोगे तो तकदीर भी तुम्हारे साथ चलेगी।
ख्वाब टूटे हैं लेकिन हौसलाअभी साथ है, हम वह हैजिसके सामने मुश्किलभी शर्मिन्दा हैं! हौसला शायरी
” अपने हौसले बुलंद कर मेरे दोस्त, मंज़िल तेरे बहुत ही करीब है,बस आगे बड़ता जा तू, ये मंज़िल ही तेरा नसीब है।। “
“💐💐 दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।वो है रिस्क न लेना. 💐💐”
कामयाब होना बड़ी बात नहीं जवानी में कामयाब होना बहुत बड़ी बात है
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मर सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!
मेहनत जब जिद ठान लेती है.. मंजिल को पाने की तब किसी को तानों से फर्क नहीं पड़ता.. ना फिक्र होती है जमाने की..!!
” सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,मेरी मंज़िल तो आसमान है दोस्तों,मुझे तो रास्ता खुद बनाना है।। “
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
तख्तो ताज का राज सिर्फ इतना सा है, जिसकी मेहनत जितनी बड़ी उसका नाम उतना बड़ा
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!
सोच जब तक तंग है जीवन तब तक जंग है
अपनी छोटी-छोटी बाधाओं को पार करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है
ना थके है पैर अभी, ना हारी है हिम्मत हौंसला है, कुछ बड़ा करने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.
लोग सिर्फ आपकी सफलता में हिस्सेदार होतें है,आपकी मेहनत, आपकी Problem में नहीं
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है
” समय जो है वो दुनिया का सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु हैजो कि हमे जिंदगी का सही कीमत बता देता है।। “
कोई नहीं देगा साथ तेरा यहां तुझे लड़ना भी खुद है, और समझना भी खुद है
आपको शुरुआत करने के लिए,महान होना ज़रूरी नहीं हैआपको महान बनने के ,लिए शुरुआत करनी होगी
कभी यह मत सोचिए कि आप अकेले हो बल्कि यह सोचो कि आप अकेले ही काफी हो
आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी.
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
बुरा वक्त सबका आता है, कोई निखर जाता है, तो कोई बिखर जाता है.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, की कमियाबी शोर मचा दे!
सोचने से कहाँ मिलाती है तमन्नाओ के शहर, चलाना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
” अगर कोई तुम्हे औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देनाबल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी कर देना की जब भी सामने आये वो अपना सर झुका के आये।। “
एक मंज़िल मिल जाए तो दूसरे की तलाश कर,अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो समंदर की तलाश कर!
जब हौसला बना लिया ऊंचीउड़ान का जब हौसला बनालिया ऊंची उड़ान का फिरदेखना फिजूल है फूल बना देते हैं
बेहतर यही होगा कि आपकोशिश करें। शायद इसमें आपनाकामयाब हो जायें और उससेकुछ सीखें, बजाये इसके कीआप कुछ करे ही नहीं।
भलाई करते रहिए बहुत पानी की तरह बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतर होगा.
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये, चिरागों से ये सारा जहां रौशन है.
रातें भी अच्छी होगी, मंजर भी अच्छा होगा, आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर, सब कुछ तेरे हाथो के नीचे होगा
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है, ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है.
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता,हारा वही है जो लड़ा ही नहीं…..!
Motivational Love Shayari In Hindi
इश्क मोहब्बत एक बला है, दूर ही रहो सबका भला है
जीत कर दिखाओ उनकोजो तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !!
” जीतेंगे भी और खुद मुश्किलों को भी हरा देंगे,अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा कर देंगे,कि एक दिन दुनिया को भी दिखा देंगे।। “
ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना हो तो,हाथ में कलम और दिल में होने चाहिए जुनून।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों कीवजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनीसमस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
सोच ऐसे रखो की है किसी को आपसे मोहब्बत हो जाए,और मोहब्बत ऐसे करो की कोई सोच तक ना पाए!
आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप महेनत कर के तो देखो!
” दोस्त एक दिन वह मंज़र भी आएगा,प्यासे के पास खुद देखना समंदर भी आएगा,बस थक कर मत बैठना ए मंज़िल के मुसाफिर,मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।। “
आपकी जिंदगी में कुछ नहीं बदलेगा जब तक आप खुद को नहीं बदलेंगे
सफल वही होते हैं जो दूसरों की बातों पर नहीं खुद की मेहनत पर भरोसा करते हैं
” Duniya Jo Ki Itni Teri Se Badal Rahi Hai Na,Kewal Ek Nirnay Hi Jiska Fail Hona Tay HaiSuccess Hone Ke lIye Risk Na Lena।। “
हार तो वह सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी
हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्पकिसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।
सफलता तब मिलती है जबआपके सपने आपके बहाने से बड़े हो जाए
बाद में पछतावा करने से बेहतर है एक बार और कोशिश की जाए पूरी ताकत के साथ
लाइफ का एक फार्मूला हर जगह इस्तेमाल करना मिले तो Best नहीं तो Next
कोई लाड प्यार नहीं रास्ते धमकाने पड़ते हैंमंजिल से जुड़ने के लिएसिर्फ छलांग लगाने से कुछ नहीं होता जनाबपंख फैलाने पड़ते हैं उड़ने के लिए..!!
ना पढ़ी गीता मैंने, ना गीता का ज्ञान है, मुझे तो बस इतना पता है, मेहनत करने वाले के साथ हमेशा भगवान है.
ये मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो मैंने केवल सफर का इरादा किया है, ना हटूंगा पीछे उम्र भर ये वादा मैंने किसी और से नहीं अपने आप से किया है.
किताबों से लगाओ रखिए जनाब , यकिन मानिये जिन्दगी मे कभी ठोकर नही खाना पडेगा !
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे
कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो इरादे नहीं!
“💐💐 जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं, एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं। 💐💐”
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतेपर आप अपनी आदतें बदल सकते हैंऔर निश्चित रूप से आपकी आदतेंआपका भविष्य बदल देंगी।
उम्मीद जिंदा रखिए साहब आज हंसने वाले कल तालियां भी बजाएंगे
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहबवक़्त ज़रूर तकलीफ का है लेकिन कटेगामुस्कुराने से ही..
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,तू उसे बदलने की आजमाइश ना कर।
कल की करनी कल पर क्यों छोड़ दूँ? मेरा वक्त आने वाला है, उसे दो पल के आलस के लिए क्यूँ रोक दूँ!
जिंदगी आसान नहीं होगी आपको खुद ही इसके लिए मजबूत होना पड़ेगा
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये, चिरागों से ये सारा जहां रौशन है.
खुद को ऐसा बना लो की, अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे.
जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो कभी निराश मत होना,क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते!
खुल कर तारीफ़ भी किया करो,दिल खोल हँस भी दिया करो,क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।
मंजिल उन्ही को मिलाती है जिंके सपनों में जान होती है, पंख तो यूँ ही फड़फडाते है, हौसलों से उड़ान होती है!
ऐसे कमाओ या पैसे कमाओ अगर खुश रहना है तो बस पैसे कमाओ
घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,मगर जो फिर से उठकर भागता है वही तो ज़िंदा है..!!
जो लक्ष्य में खो गया, समझो वह सफल हो गया
अच्छे दिन सिर्फ बैठे रहने से नहीं आते उन्हें पाने के लिएबुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
हाँ वह मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा, बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.
जानता हु मंजिल मेरे तक़दीर में नहींपर ये भी मानता हुतक़दीर अभी लिखी गयी ही नहींअपनी तक़दीर तो मैं खुद लिखूंगा
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो. जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.
लोग कहते हैं अपनों के सामने थोड़ा झुक कर जाना चाहिए लेकिन मैं उन्हें कैसे समझाऊं अपना तो वह है जो हमें किसी के सामने झुकने ना दे
कुछ ज्यादा ख्वाहिशें नहीं है मेरी ए जिंदगी तुझसे बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन कर दे
कोई नहीं किसी का यहां सब को फायदे की लगी बीमारी है स्वार्थ से चल रही यह दुनिया सब मतलब की रिश्तेदारी है
लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !!
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतकआप में असफल होने का साहस न हो…!!
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है, तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है.
” अँधेरा है रात तो क्या, ऊंचे हैं मेरे ख्वाब,जुनून भी तो रखता हूं में, और आसमान में उड़ने का भी शोख।। “
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,क्यूंकि आज नहीं तो और कभी करेंगे लोग गौर कभी,लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी..!!
परिश्रम करने की उम्र में अगर आराम करोगे तो आराम करने की उम्र में परिश्रम करना पड़ेगा..!!
आगे मुश्किलें भी शर्मिंदा है,या तो वक्त बदलना सीखो या,फिर बदल जाओ वक्त के साथ!
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है!
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
अहंकार उसी को होता है जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,क्योंकि लोग वक्त के साथखैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकर में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुटठी में आज रखते हैं.
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता हैं जब तक उसे किया नहीं जाता
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है, अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है.
ना यार बड़ा, ना प्यार बड़ा, जरूरत के समय जो काम आए वह इंसान बड़ा ।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
पैसे के पास जुबान नहीं होता पर वह बोलता बहुत कुछ है
ख्वाहिशे क्यों न छोटी हो, मगर इसे पूरा करने के लिए, दिल जिद्दी होना चाहिए!
घड़ी को मत देखो बल्कि वो करो जोघड़ी कहती है… लगातार चलते रहो
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मर सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!
“💐💐 समाधान हर मुश्किल का है। बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है। ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है। 💐💐”
जब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,तब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
जिंदगी में चाहे 10 बार फेल हो जाओ या सौ बार पर कसम खाओ कि जिंदगी में आम आदमी बनकर ही रहोगे
भाग्य के भरोसे बैठे रहनेपर भाग्य सोया रहता हैपर हिम्मत बाँध कर खड़ेहोने पर भाग्य भी उठखड़ा होता है।
बुरा वक़्त गुजर जाएगा, लेकिन इस वक़्त में,जो लोग बदल गए वो हमेशा याद रहेंगे
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी, समय से ज्यादा किमती नही हो सकती.
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती हम उसे बनाते हैं अपनी मेहनत से लगन से और अपनी जुनून से
दोस्त बीता हुआ कल तुम्हारे दिमाग में हैंऔर आने वाला कल तुम्हारे हाथ में है !!
सफर मुसाफिर की पहचान है, संघर्ष तो करना ही पड़ता है, आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है.