Shadi Card Ke Liye Shayari In Hindi | शादी कार्ड शायरी

Here you will find an amazing collection of Shadi Card Ke Liye Shayari In Hindi, which you can share it with the friends who is gonna married.

2024-08-28 11:11:54 - Milan

मिलन है, दो दिलों का रस्म है खुशी मनाने काहम सबको इन्तजार है, बस आपके आने का ।।
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आनालेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना!
“ शादी के शुभ अवसर परअपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिएबड़े बुजुर्गों का हाथ होता है….!!
ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है ।शादी वाले घर में मेहमानों के आने से खुशि उमड़ता है ।।
मंडप में शादी के 7 फेरे होंगेकुछ लोग उस टाइम सो रहे होंगे“कृपया जागते रहें”
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.
क्या करिश्मा है कुदरत का कौन किसके करीब होता हैविवाह उसी से होता है जहाँ जिसका नसीब होता है ।।
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले हैप्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे.हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे..!!
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगेचाचू की शादी में सबको मनाएंगे.
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
“ शुभ आशीर्वाद मिले आपका,सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,सफल जीवन की शुरूआत करें..!!
Note-बाकी आप से अनुरोध है.कि आप इन कीवर्ड को भी हमारी वेबसाइट में सर्च करें-
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है,अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है।
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है.
रिश्तों के अतुत बंधन में,हमारा लाडला बंद जाएगा,मिलेगी खुशी भरी जिम्मेदारी,अपनी ख्वाहिसो का घर बसायेगा..!!
“ गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहेसफल रहे यह जोड़ी जतक ऐ संसार रहेआते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवानउसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान…..!!!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे..!!
“ पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ीपीके जाना जी मामा/चाचा/बुआ/मासीजी की शादी में पक्का पक्का आना जी….!!
#हल्दी हैं चन्दन हैं रिश्तों का बंधन हैं,हमारे मामा की शादी में आपका अभिनंदन हैं..!!
“ ईश्वर की कृपा से ही शादी कारिश्ता जुड़ता है, शादी वालेघर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है…!!
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !!
पलक से नूर उतरेगा सितारे मुस्कुराएंगेहमें बहुत खुशी होगी आप शादी में आएंगे!
वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः ।निर्विघ्नम कुरुमे देव,सर्व कार्येषु सर्वदा ।।
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे !सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है ।पुरा परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक बना देती है।
“ छोटे छोटे पैर हमारेकैसे आये बुलाने कोमामा/चाचा की शादीमें भूल न जाना आने को…!!
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रेदाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे
“ खुशियों की रात होगी जशन जरा हटके होगा हमारे मामा की शादी में अंदाजजरा हट के होग….!!!
“ मुबारक दे रहे है आपके यार बार बारखुशियां आये आपके घर कई हज़ारदिल से देते है हम बधाईशादी मुबारक हो आपको मेरे भाई….!!
रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई खाके जाना जी हमारे चाचा जी की शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.
ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजेएक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है..!!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले हैप्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.
दो हृदय दो फूल खिले, दो अनजान परिवार मिले। दो दिल मिलकर एक हुए, गृह जीवन का श्रृंगार बने।।
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को.
“ गंगा की आंचल सेसुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ीजब तक यह संसार रहे….!!
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है ।आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गो का हाथ होता है ।
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती हैऔर एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिकबना देती ह..!!
अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमंत्रण यह लेना ।आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना ।।
क्या रिश्ता है कुदरत का, कौन किसके क़रीब होता है। विवाह उसी से होता है, जिसका जहाँ नसीब होता है।।
भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहाररजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार..!!
मंगल भवन अमंगल हारी !द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी !!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने !हम सबको इंतजार है बस आपके आने का !!
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
यह एक निमंत्रण पत्र ही नहीं, आपके आगमन की प्यारी-सी तस्वीर है। हमारे शुभ कार्य में सहयोग हो आपका, आपसी सहयोग ही तो रिश्ता की ज़ंजीर है।।
ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है, छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.
‘लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,सब की आँखों का है तारा,बड़ो की आशीषों से पायेगा,जीवन का मधुर सहारा.
“ स्नेह की सुधा हो, प्रेम का रंग रहे।नित-नूतन युगलोंका संग रहे…!!
ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,आपका हमारे चाचा की शादी मेंहार्दिक अभिनंदन है.

Best Shadi Card Shayari In Hindi

नजर हो जसिपे तेरी उसका पूछना ही क्या ,तेरी नजर है खुदा की नजर या गरीब नवाज़
क्या इबादत है कुदरत की कौन किसके करीब होताविवाह उसी से होता जो जिसके नसीब में होता!
“ कोमल मन है, रिश्तों का धन है,थोड़े है नादान, मंगलमय बच्चोंका जीवन हो आकर दे वरदान…!!
नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने कोमेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को
आते हैं जिस भाव से भक्तों के भगवान ।उसी भाव से दर्शन दें आप भी श्रीमान ।।
मिलन हैं दो परिवारों का रेशम हैं ख़ुशी मानानेका हमें तो इंतजार हैं सिर्फ आपके आने का..!!
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगाहमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा
ख़ुशी का वो पल आया जीवन का नया पैगाम लाया,दिल के करीब है आप इसी लिए हमने आपको बुलाया ।
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!
“ नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,चाचा जी की शादी मेंपक्का पक्का आना जी…!!
“ चमकते सितारों में एक बात होती हैउसके जरिए सबसे मुलाकात होती हैशादी है हमारे भाई की जिसमें आपकोआना होगा क्योंकि शादी सिर्फ एक बार होती है…!!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगेहमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !!
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे.
अर्पित हैं अति प्रेम सहित श्रीमान निमंत्रण यह लेना आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना..!!
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का,तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का.
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
बांध लगन का धागा, उबटन हल्दी चन्दन का, तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का.
लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
“ पानी तो पानी हैपर गंगाजल कुछ और हैआना तो सबको हैपर आपका आना कुछ और है…!!
“ ना ड्यूटी ना दफ्तर नाही कोई बहाना होगाहमारे मामा की शादीमें जलूल– जलूल आना…!!
लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,बुआ की शादी में धूम मचाएंगे.
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़सानाहमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता हैंआशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता हैं..!!
पानी तो पानी होता पर गंगाजल कुछ और हैशादी में जरूर आना आपका आना कुछ और है!
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.
“ ख्वाबों में आएंगे मैसेज की तरह दिलमें बस जाएंगे रिंगटोन की तरह,खुशियां कम ना होगी बैलेंस कीतरह हमारी बुआ की शादी मेंबिजी ना हो ना नेटवर्क की तरह…!!
कोल्डड्रिंक पिलाएंगे पॉपकॉर्न खिलाएंगेअरे तुम शादी में आओ तो धूम मचाएंगे!.
“ भेज रहे है स्नेह निमत्रणप्रियवर तुम्हे बुलाने को, हेमानस के राज हंस तुमभूल ना जाने आने को…!!!
लेकर बारात चलेंगे ससुराल मेरे भैया सजकर जैसे राजकुमार बड़े नसीब वाली होंगी हमारी प्यारी भाभी जो मिलेगा उनको हमारे प्यारे भैया का प्यार।
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगेचाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे!
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आनालेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना!
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..!!
सजा रहे यह प्रेम बगीचा (दुल्हे का नाम) जैसे माली सेसजी रहो तुम (दुल्हन का नाम) अमर सुहाग के लाली से॥
दो दिल मिलेंगे , खुशी मनाने का रस्म है ।आपका हमें इन्तजार रहेगा , शादी का जश्न है ।।
“ ईश्वर के कृपा से शुभ कार्यका बीड़ा हमने उठाया है,आप के सहयोग से सम्पन्नकरने का मन बनाया है…!!
तारों की महफ़िल होगी,खुशियों का तराना होगाहमारी शादी में आपको जरूर आना होगा।
“ बांध लगन का धागा,उबटन हल्दी चन्दन का,तेल चढाकर होगा पूरण,काज तेल पूजन का…!!
भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने कोहे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को
गूंजे शहनाई का शोर, हर दृश्य सुनहरा हो।बाबुल के आंगन में एक नए रिश्ते का सवेरा हो।।
“ ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोईबहाना होगा, हमारे चाचू कीशादी में जलूल जलूल आना होगा…!!
जीवन के एक नए सफ़र की शुरुआत अबहोने वाली हैं हमारे घर की चंचल लाडलीकिसी और के घर की खुशहाली हैं..!!
छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये बुलाने को मामा/चाचा की शादी में भूल न जाना आने को।
सीता ने स्वंयवर रचाया, राम सा पति पाने कोराधा ने कृष्ण को चाहा प्रेम की राह बताने को ।।
ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.
आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षाआप पधारे सपरिवार हमारे द्वारशुभ घडी की इस मंगल बेला परनव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार
आज भरी ख़ुशियों की महफ़िल से उज्ज्वल संसार होगा, दूल्हा के हाथों से ही दुल्हन का पूर्ण श्रृंगार होगा।
“ शादी के शुभ अवसर परअपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिएबड़े बुजुर्गों का हाथ होता है..!!
“ बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हमतरुवर की चिड़िया रे, दानाचुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे…!!!
“ चुटकी भर सिन्दूर नहीं येजन्मों – जन्मों का नाता हैआसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है…!!
चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है।फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥
मुनाफा ही होता है, रिश्तों के व्यापार में ।हमारी आखंे होगी, आपके इन्तजार में ।।
एक मीठी मुस्कान है बेटी, ये सच है कि महान है बेटी। उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान है बेटी।।
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगाहमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!

Shadi Card Shayari In Hindi

हम बड़े प्रेम से शादी कर रहे बच्चों किआप ना आए तो शादी अधूरी लगेगीइसीलिए सब परिवार आना!
चाँदनी रात होगी ख़ुशियों की बरसात होगी, दूल्हा और दुल्हन की नई ज़िंदगी की शुरुआत होगी।
“ शुभ आशीर्वाद मिले आपका,सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,सफल जीवन की शुरूआत करें…!
“ दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है….!!!
सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करें।
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
“ हमारी जिन्दगी की नई शुरूआतके लिए, ख़ुशी में शामिल होने केलिए,हम स्नेह से आपको निमंत्रणभेज रहे है आपके आशीर्वाद के लिए….!!
प्यार कभी हार नहीं मानता, कभी विश्वास नहीं खोता, हमेशा आशान्वित रहता है और हर परिस्थिति से गुजरता है.
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
हल्दी होगी चंदन होगा रिश्तो का बंधन होगाहमारे चाचा की शादी में आपका अभिनंदन होगा!
रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाईखाके जाना जी हमारे चाचा जी कीशादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.
क्रिष्ण वंश का रजत दुलारा सबकी आँखों का हैं ताराबड़ों की आशीषों से पायेगा जीवन का मधुर सहारा..!!
शादी हमारे जीवन में खुशीयों का पैगाम लाया है ।आप दिल के करीब हैं, इसलिये आपको बुलाया है ।
“ हम नाचेंगे गायेंगेहसेंगे धूम मचाएंगेचाचू की शादी हैहम सबको मनाएंगे…!!
तारो की कतार है फुलो की बहार है।मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!
आसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी दीदी/भैया की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे।
“ आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े तोनए जीवन की नई शुरुआत हो मिले आपकाआशीर्वाद तो नवयुगलों का जीवन भर साथ हो..!!
कोई बहाना अब काम नहीं आना, आपको सहपरिवार हमारे भैया की शादी में पक्का आना।
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,सहभागी होकर हम पर उपकार करें,
“ राम सरिस वर दुलहिन सीता,संबंधी दशरथ जनक पुनीता…!!
फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमेंख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे!!!
“ ख़ुशी का वो पल आयाजीवन का नया पैगाम लायादिल के करीब हैं आप इसीलिए हमने आपको बुलाया…!!!
भेजा है निमंत्रण बड़े प्रेम से तुम्हे बुलाने कोहे प्रियवर भूल ना जाना आने को!
खुशियां होगी जशन भी होंगे मगर आप ना आएमामा की शादी में तो मामा नाराज भी होंगे!
“ नन्हे नन्हे पांव हमारेकैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी मेंभूल न जाना आने को…!!!
प्यार बंध रहे , एक प्यारे रिश्ते का बन्धन है ।पुरे परिवार सहित आपका अभिनन्द है ।।
“ भेज रहे है स्नेह निमत्रणप्रियवर तुम्हे बुलाने कोहे मानस के राज हंस तुमभूल ना जाने आने को..!!
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,हमारे मामा की शादी में जलूलजलूल आना।
“ खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,चाँद सितारों से सजाए आप को,गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को….!!
कोमल मन है रिश्तो का धन है, थोड़े है नादानमंगलमय हो जीवन बच्चों का आकर दे वरदान !!
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवानउसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान
अग्नि-सा पावन यह गटबंधन होगा।एक नए रिश्ते का शुभारंभ होगा।।
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है.
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,बुआ जी की शादी में आया है यह चांस.
अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना.
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश..!!
“ मिलन है दो दिलों का,रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार हैबस आपके आने का….!!
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसकेकरीब होता है शादी उसी से होती है,जो जिसके नसीब होता है..!!
खुशियों की रात होगी , उत्सव ज़रा हट के होगा ।मेरे यहाँ शादी है , अन्दाज जरा हट के होगा ।।
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा मेरे यहाँ शादी है,अंदाज जरा हट के होगा.
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।
“ नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे,चाचू की शादी में सबको मनाएंगे…!!
हमारी जिन्दगी की नई शुरूआत के लिए, ख़ुशी में शामिल होने के लिए,हम स्नेह से आपको निमंत्रण भेज रहे है आपके आशीर्वाद के लिए.
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में !!
“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले हैप्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में….!!
मिटाकर सब गिले शिकबे इनायत मुझ पर फरमाना मेरे बेटे की शादी में मोहब्बत से चले आना।
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखापुरे खत मे सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा
“ डीजे बजा कर करेंगेहम सभी डांसमामा/चाचा जी कीशादी में है ये चांस…!!
“ हमारे मामा की शादीमें जलूल जलूल आनालेकिन दारु का पेगअपने साथ मत लाना…!!
मंगल भवन अमंगल हारी !द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी !!

Shadi Card Shayari 2024

ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरहखुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारी मौसी की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने कोहे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे !सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.
भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने कोहैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगेबुआ की शादी में धूम मचाएंगे
भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने कोहे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को
प्रेम भाव से, दवा भाव से, किसी भाव से हो स्वीकारव्यर्थ ना जाए प्रेम निमंत्राण यही विनय है बारम्बार
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.
“ जोड़ी बनाई रब नेनिभाना हमको है हमारेमामा की शादी मेंआना आप सब को है…!!
मण्डप सजा हुआ है महफिल यहाँ जमीं है ।हर कोई दिख रहा है , बस आपकी कमी है ।।
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!
ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना हैमेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!
बंधने वाले है रिश्तों के डोर में, हमारी आंखे होंगी आपके इंतिजार में,हम नयी जिंदगी शुरू करना वाले है, प्यार मांगेंगे आपके आशीर्वाद में
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी..!!
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़सानाहमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना..!!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बारखुशियां आये आपके घर कई हज़ारदिल से देते है हम बधाईशादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!!
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़सानाहमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
पूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना भाई,बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई ।
“ मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियांमनाने का हम सबको है इन्तजार आपसभी के आने का…!!
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.
“ सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपकाअनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार…!!
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगेमामू की शादी में सबको खिलाएंगे
“ डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,बुआ जी की शादी मेंआया है यह चांस..!!
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.
#शादी की ललिमा में जब प्यार का रंग बिखेरगाटीका,लग्न, मण्डप में तब ज्योति कलश सजेगा..!!
विवाह समारोह में कृपया मास्क लगाकर अवश्यआंवे एंव सोशल डीस्टेंसिंग का पालन भी करे!
बंकर दूल्हा सजेगा हमारा लाडला,लयेगा ब्याह कर चांद का टुकड़ा,मिले आपकी शुभकामनाये उसे,सूरज सा चमका रहे उसका प्यारा सा मुखड़ा..!!
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारीसदा खुश रहो तुम दुआ है हमारीतुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारीसदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी..!!
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !चाचा की शादी है आप सबको आना भी होगा..!!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है.
स्नेह की सुधा हो, प्रेम का रंग रहे।नित-नूतन युगलों का संग रहे।।
भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्राण मान्यवर आपको बुलाने को ।।है रिश्तों का राजहंस भुल ना जाना आने को ।।
“ वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नम कुरुमे देव,सर्व कार्येषु सर्वदा…!!
पानी तो पानी है, गंगाजल कुछ और है।अतिथि तो बहुत आयेंगे, आपका आना कुछ और है।
देती धन पराया होती है, यह मैं सुनता आया। दर्द विदाई का क्या होता है, आज समझ में आया।।
जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको है हमारे मामा की शादी में आना आप सब को है।
“ सोलह सावन बीत गयाबाबुली अंगनाई में |बाबुल का घर छूट गयाएक दिन शहनाई में…!!
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगेचाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे!
विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश ।प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
“ कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगेबुआ की शादी में धूम मचाएंगे…!!
पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी मामा/चाचा/बुआ/मासी जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.
मंगल भवन अमंगल हारी ।द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी ।।
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,आपका हमारे चाचा की शादी मेंहार्दिक अभिनंदन है.
“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है,प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे…!!
तारों की महफ़िल होगी,खुशियों का तराना होगाहमारी शादी में आपको जरूर आना होगा।
बारिश तो आती है,सावन का आना कुछ और बात हैमेहमान तो बहुत आते हैंआपका आना कुछ और बात है।
शादी 7 जन्मों का रिश्ता है तभी तोहर कोई इसमें नहीं फंसता है“आपका स्वागत है”
सितारों की महफिल होगी खुशियां का संगम होगाहमारी दीदी की शादी में आपको अवश्य आना होगा!
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़सानाहमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना
“ शादी में हमारी खुशियोंमें चार चाँद लग जायेंगे,हमें बड़ी ख़ुशी होगीअगर आप शादी में आयेंगे….!!
संस्कृति की सोलह संस्कारों में से एक है मंगल परिणय संस्कार, आपके शुभागमन और स्नेहाशीष से धन्य होगा हमारा परिवार।
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जायेदोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये..!!
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.

Shadi Nimantran Shayari In Hindi

दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को..!!
विवाह बंधन में बंधेगी हमारी गुड़िया, डोली जाएगी उसकी नए आँगन में। आपका शुभ आशीर्वाद रहे उसके साथ, यही कामना है हमारे मन में।।
प्रथम निमंत्राण आपको गौरी पुत्रा गणेशमंगल कार्य सम्भालिए ब्रम्हा बिष्णु महेश
प्यार में बंध रहे है, दो प्यारे के बंधन पूरे परिवार सहित आपका अभिनन्दन
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा..!!
अल्लाह का करम है इनायत रसूल की। शादी हमारे घर में है बरकत उस रसूल कीउम्मीद है की आप भी तशरीफ़ लाएंगे,दावत गबूल करना है सुन्नत रसूल की
नव परिणय का यह बंधन खिले , कमल सा लाल रहेचि0 और आयु0 की जोड़ी सदा-सदा खुशहाल रहे
दिल मे हसरत न रहे कोई अरमान बनकरआप आ जाओ शादी मे दो घड़ी मेहमान बनकर ।।
हज़ारों फूल कम होंगे, दुल्हन सजाने के लिए चुटकी भर सिंदूर काफ़ी है, ज़िंदगी बसाने के लिए।
हवा के हाथ पैग़ाम भेजा है, कार्ड के ज़रिए एक अरमान भेजा है। फ़ुरसत मिले तो ज़रूर आना, वार वधू को आशीष देने।।
“ ढोल ताशे हुए पुरानेडीजे का ज़माना हैचाचू की शादी मेंजलूल जलूल आना है…!!
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे..!!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अगने मेंबाबुल का घर छूट गया एक दिन सजने में !!
हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन हैहमारे मामा की शादी में आपकाअभिनन्दन है.
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और हैआना तो सबको है पर आपका आना कुछऔर है.
शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांसक्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है चांस!
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।
“ लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,हमारे मामा की शादी मेंजलूल जलूल आना….!!
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.
“ खेलत गौरी गोद मे, देत शम्भू को मोदसो गणेश मंगल करे,चहु दिशि होई विनोद…!!!
“ शादी हमारे जीवन मेंखुशियों का पैगाम लाया है,आप दिल के करीब हैइसलिए आपको बुलाया है….!!
“ खुशियों की रात होगी जशनजरा हट के होगा, हमारे मामाकी शादी में अंदाज जरा हट के होगा…!!
बरसात तो आयेगें ही पर सावन का आना कुछ और ही हैमेहमान तो आयेगें ही पर आपका आना कुछ और ही है ।।
बनी थी सीता राम के लिए, स्वयंवर तो एक बहाना था। दुल्हन की ज़िंदगी में दूल्हा को ही आना था।।
“ मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारीसदा खुश रहो तुम दुआ है हमारीतुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारीसदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी….!!
राम सरिस वर दुलहिन सीता।संबंधी दशरथ जनक पुनीता।
चारु चंद्र की चंचल किरणें, खेल रही है जल थल में। स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है, वर कन्या के मधुर मिलन में।।
फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे.हमें खुशी तब होगी जब आप आएंगे
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
“ हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,हम स्नेह से आपको बुलाते है,आपके आशीर्वाद के लिए….!!!
आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े तोनए जीवन की नई शुरुआत हो मिले आपकाआशीर्वाद तो नवयुगलों का जीवन भर साथ हो!
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है..!!
देते हैं दर्शन जिस भाव से भक्तों को भगवान !!उसी भाव से आपसे अनुरोध है दे दर्शन श्रीमान !!
“ हंसाते रहे आप हजारो के बीच में,जैसे हँसता है फूल बहारो के बीचमें रोशन हो आप इस तरह दुनियामें चाँद रोशन होता हैजैसे सितारों के बीच में….!!
बस इतनी आरजू की दावत कबूल हो। दिल में ख़ुशी हाथ में उल्फत का फूल हो
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपकाअनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार..!!
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||
दो दिल खड़े हैं प्यार के बंधन को निभाने के लिए आपको आना होगा दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए।
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई मे..!!
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगेहमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी मेंआयेंगे.
मिलन है दो परिवारों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का हमें तो इंतज़ार है बस आपके आने का।
खुशियों की रात होगी जशन जरा हटके होगा हमारे मामा की शादी में अंदाजजरा हट के होगा.
“ रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडलाबांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारीअपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा…!!
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||
“ दो दिल मिलेंगे,ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा,शादी का जश्न है…!!
हमारे नन्हे नन्हे पांव कैसे आएंगे आपको भुलाने कोइसीलिए चाचू की शादी का निमंत्रण भेजा है भूल ना जाना आने को!
“ दो दिलो का मिलन है,प्यार का संगम है,छोटी सी दावत है,ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है…!!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में,जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में.
“ दो दिल मिलेंगे,ख़ुशी मनाने का रश्म है,आपका हमें इन्तजार रहेगा,शादी का जश्न है….!!
संध्या ढली जब अंधेरा आया, मधुर मिलन की बेला आई। सिंदूर लेकर दूल्हा आया, आँचल फैलाए दुल्हन आई।।
इस कदर आपकी इनायत का यकीं है दिल को,होठ बेचैन है हाल इजहार के लिए

शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2024

“ शादी की ललिमा मेंजब प्यार का रंग बिखेरगाटीका,लग्न, मण्डप मेंतब ज्योति कलश सजेगा..!!
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
शादी है शहनाई तो होगीकुछ भी हो जाए सगाई तो मेरी भी होगी
“ अर्पित है अति प्रेम सहितश्रीमान निमन्त्रण यह लेना,आनन्द भरे शुभ अवसरपर परिवार सहित दर्शन देना…!!
खेलत गौरी गोद मे, देत शम्भू को मोद सो गणेश मंगल करे, चहु दिशि होई विनोद
प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है,अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है।
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.
“ मेहंदी लगाके रखना,डोली सजा के रखना,जब लेने आये तोबॉयफ्रेंड के साथ मत भगना..!!
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.
दो दिलों का मिलन है, प्यार का संगम है ।।छोटी सी दावत है, ढेर सारा अभिनन्दन है ।।
सुन्नत भी अदा होगी फ़र्ज़ भी अदा होगा बल्लाह क्या ख़ुशी होगी जिस वक़्त निकाह होगा।
“ विवाह है एक नई जिम्मेदारी,नवदम्पति को जिसे निभाना है,बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर,सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है..!!
लगन मंडप के मुहूर्त में, बाग सजा अरमानों का, दूल्हा-दुल्हन के शुभ परिणय पर, स्वागत है मेहमानों का।
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,बुआ जी की शादी में आया है यह चांस..!!
डीजे म्यूजिक पे बाबू करेगा डांसआपके भाई के शादी का आया है चांस
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे भैया की शादी में सबको खूब नाचेंगे.
क्या करिश्मा है कुदरत का, कौन किसके करीब होता है |विवाह उसी से होता है, जहाँ जिसका नसीब होता है ||
शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगाहमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!
“ लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,सब की आँखों का है तारा,बड़ो की आशीषों से पायेगा,जीवन का मधुर सहारा..!!
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगेहमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !!
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगेहमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.
DJ मीजे हुए पुराने आर्केस्ट्रा का ज़माना हैचाचू की शादी में सबको जलूल जलूल आना है!
बढ़ गयी रौनक आपके आने से ,दिल खुशगुज़ार है आपके तशरीफ़ लाने से
आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को..!!
प्यार में कितनी बाधा देखीफिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
बसाकर प्यार दिल में ख़ुशी की छह देखेंगे। बिछाकर आँखें रास्ते में आने की राह देखेंगे।।
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी..!!
चुटकी भर सिंदूर नहीं ये, जन्मों-जन्मों का नाता है। आसमान में हुआ फ़ैसला साक्षी विधाता है।।
बड़ा पवित्र है, दो दिलों के बीच सिंदूर का नाता |सात फेरे उसी से होते है, जिससे लिखे भाग्यविधाता ||
“ जीवन के एक नए सफ़र की शुरुआत अबहोने वाली हैं हमारे घर की चंचल लाडलीकिसी और के घर की खुशहाली हैं….!!
ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा हमारे मामा की शादी में जलूल- जलूल आना होगा।
भाइयों के लिए प्यार ,बहनों के लिए दुलारमामा जी लेकर आए खुशियों का उपहार!
“ आते है जिस भावसे भक्तो के घर भगवानउसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान…!!
मेंहदी लगाके तुम रखना, हाथ धुलाने हम आयेगें |माँग सजाके तुम रखना, सिन्दूर लगाने हम आयेगे ||
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
विवाह है एक नई जिम्मेदारी,नवदम्पति को जिसे निभाना है,बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर,सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है..!!
“ ना जॉब ना दफ्तर कोईभी बहाना नहीं चलेगाआपको हमारे चाचू कीशादी में आना ही पड़ेगा…!!
“ विघ्न हरण मंगल करणगौरी पुत्र गणेश,प्रथम निमंत्रण आपकोब्रह्मा विष्णु महेश..!!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..
ईश्वर की अनुकम्पा लेकर चलने वाले हैं।दो पथिक परिणय-सूत्र में बंधने वाले हैं।।
रिश्ता तो अनमोल रतन है, नाते प्यार के मोटी हैं। पावन परिणय जीवन का, जीवन पथ की ज्योति है।।
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,सफल जीवन की शुरूआत करें..!!
भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने कोहैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।
मिलेंगे दो परिवार,ख़ुशी मनाने का रश्म हैहमें तो रहेगा इंतजार आपका छोटा सा जश्न है !!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
“ प्यार में बंध रहे है,एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,पूरे परिवार सहितआपका हार्दिक अभिनन्दन है….!!
नूतन ये श्रृंगार रहे, बाबुल का प्यार रहे।नूतन इन युगलों का सुखी संसार रहे।।
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रेदाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे

Vivah Nimantran Shayari Hindi

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका |अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार ||
मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां मनाने का हम सबको है इन्तजार आप सभी के आने का।

More Posts