The bond of father and daughter is very special. We've come up with these Shayari On Father And Daughter In Hindi to celebrate father daughter's bond.
अपने सपनों को अधूरा छोड़ बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है,कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए,ऐसा जो उसका बाप करता है।
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
दूरियां भी उन्हें दूर नहीं कर पाती, पिता के मन से बेटी का ख़याल नहीं जाता, और बेटी अपने मन से पिता का ख़याल रखती है।
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
कोई नहीं आप सा प्यारा,आप से ही है जहाँ हमारा,हर घडी में आप साथ निभाते,आपका ही है साथ सब से प्यारा।
बिना कहे जो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
– पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी, बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान में।
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी, माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!
मेरे लिये वो दुनिया से लड़ जाते हैं, पिता बच्चों के लिए कुछ भी कर जाते हैं
मैं क्यों ना मानों खुदा पिता को की मैंने जो भी माँगा है मिला है मुझे।
बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं बल्कि फरिश्ता होता है।
हर बेटी अपने पिता के लिए परी होती है.. घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है
पिता न केवल अपने बच्चो को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं। – कैथरीन पल्सीफ़र
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
पापा के बिना अधूरी है मेरी हर पार्टी, पापा लाते हैं गिफ्ट और खूब सारी टॉफी।
– मेरा साथी मुझे गहनों से ना सजाये, वो सजाये अपने हाथों से चुनें गुलबों से, पिता की तरह रक्षा ना करें तब भी, कद्र करें मेरी आबरू की।
पिता को पता होता है बस बेटी की ख़ुशी का, वो उसे जब भी देखना चाहता है खुश देखना चाहता है।
बेटी के रूप में रब ने हमेंअनमोल तोहफा 🎁 दिया है,हम इसे दिलो जान से चाहते हैं,वो खुश रहे यही दुआ करते हैं।🎂🎊जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी!🎂🎉
एक पति एक लड़की को जान कह सकता है मगर एक पिता अपनी बेटी के लिए जान दे सकता है।
मंजिल को पूरा करने का रास्ता आपने दिखाया है, “तूम कर सकती हो”, यह कहकर हौसला बढ़ाया है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा।
– लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये। लाड करें ,समझाये ,बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये।
पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो, अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।
पापा आज भी रातों को,आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,मुश्किलों में आज भी आपकी,उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है।
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे।
अपनी बेटी के सभी अरमानो को पूरा करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं।
एक तेज़ प्रकाश की तरह मेरे बचपन में मेरे ऊपर सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव मेरे पिता जी का पड़ा था। – डॉर्फेस्ट केली
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो, उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
पिता की लाडली गुड़िया रानी,दिल की होती है बड़ी सयानी।
मैं अपने पापा की गुड़िया रानी, मैं हूं बड़ी दिल की अभिमानी, मैं पापा की दिल की रानी, मैं नहीं करती कभी मनमानी।
काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती,काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती,आपके कंधे पर बैठकर घूमती शहर,ना कोई जिम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती।
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं।
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में ना समाए, लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि पिता के दिल में ना समा सके।
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
रीत ये बड़ी कठोर है ज़माने की जिस बेटी को पिता ने पलकों पर बैठा कर पाला होता है, उसी को शादी के बाद नज़रों से दूर करना पड़ता है।
ख्वाहिशे चाहे कितनी भी हो लेकिन एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करता हैं।
पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
प्यार आपका दुलार आपका , है मुझ को सबसे प्यारा, दुनिया के हर रिश्ते में एक अनमोल रिश्ता है हमारा
मेरी इज़्ज़त, मेरी शोहरत मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता मुझ को हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान हैं मेरे पिता
चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
मै आज भी शाम को,दरवाजे पे नजरें टिकाये रहती हूं,आयेंगे अभी बाबा चॉकलेट और तोफे ले के,मै अपने से दिल से बार बार कहती हूं।
– सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं, मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं
बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए, यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है।
– बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है, मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है।
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको,अपने आंसू छुपा के हसाया हमको।
रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
जब तकलीफों का तूफान उठता है,पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो,जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
मांग लू ये मन्नत, फिर यही जहां मिले फिर यही गोद, फिर यही पिता मिले
हर घडी में साथ निभाता , बहुत महान इंसान है, सच कहु तो वो भगवान् है, पापा तो उसका प्यारा सा नाम है
राह संघर्ष की जो चलता है,वो ही संसार को बदलता हैं,जिसने रातों से है जंग जीती..सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।🎂🧁मेरे बहादुर बेटी कोजन्मदिन की शुभकामना!🎂🧁
प्यार का सागर ले आते फिर चाहे कुछ न कह पाते बिन बोले ही समझ जाते
– आ री निंदिया मेरी बिटिया की पलकों में आ, आकर उसकी पलकों में कोई प्यारा सा गीत गुनगुना।
Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है
– जब बात साथी की हो,तो दुनिया से लड़ सकती है, अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है।
अभी कहाँ पुराने हुए मेरे कपडे ये कहकर अपनी औलाद को नए कपडे दिलाता है बाप।
बेटे बाप की ज़मीन बांटते हैं और बेटियां हमेशा बाप का दुःख बांटती है।
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
– मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।
– शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है, शादी के बाद बह साथी पति हो जाता है.
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
परेशानी कोई जो कभी मन में रहे जान जाते है पापा बिन मेरे कुछ कहे
हर पिता की किस्मत में कहां होती है बेटियां, भगवान का आशीर्वाद हैं ये,नसीबों से ही मिलती है।
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं
बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।
अपनी बेटी को खुश देखना पिता के लिए दिउनिया देख लेने के जैसा होता है ।
अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है,तो पिता फूला नहीं समाता है,जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।
जब मम्मी डांट रही थी, तब कोई चुपके से हंस रहा था, वो थे मेरे पापा, हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे पापा।
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं।
पापा की वह डांट लगती है प्यारी, जिसके बाद मिलती है चॉकलेट प्यारी।
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
बाप-बेटी का रिश्ता खुदा के द्वारा दिया गया सबसे सुंदर रिश्ता हैं।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं
– खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ। नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ।
एक पिता का गर्व और गुरूर होती हैं बेटियां, दुःख में डूबा रहता है वो पिता जिस से दूर होती है बेटियां।
हर बेटी की पहचान होता है पिता, हर बेटी का अरमान होता है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये.
बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है मेरी दुनिया माँ से शुरू, और पिता पे खत्म है.
हर शाम मेरे साथ खेलने वाला दोस्त, मेरी नकल उतारने वाला दोस्त, और कोई नहीं, वो मेरे पापा ही तो थे।
पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।
जिसके पिता नहीं होते हैं,उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है,क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं।
टी के लिए ना जाने कितनी परेशानियाँ सहता है पिता.. अपनी फूल जेसी बेटी के लिए ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता।
मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है,कि पिता और पुत्री एक-दूसरे की,दिल से कितनी कद्र करते हैं।
यूँ तो पिता अपने ग़मों का ज़िक्र अपनी जुबां पर भी नहीं लाता, पर बेटी की विदाई पर चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पाता।
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा, खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
बेटी के हावभाव से उसके दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता.. उसकी जिद पूरी करने के लिए कुछ ना कुछ कर लेते हैं पिता।
क्या बीती उस पिता पर बस वो जानता है, जिसे अपनी आँखों से भी दूर नहीं करता था आज उसे विदा कर आया है।
जहाँ दुनिया साथ छोड़ देती है वहां पापा हाथ भी नहीं छोड़ते।
मेरे प्यारे प्यारे पापा मेरे दिल में रहते पापा मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सह जाते पापा
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार।
– बेटी के कारण ही होता नाम रोशन, सभी से दुआएं है पाता, देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता।
जब भी मुझे पापा ने गोद में लिया,मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला,जब-जब मेरे सपनों को उड़ान मिली,पापा के दिल को तभी सुकून मिला।
चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है,तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ ये बात,पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो,बेटे बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो हैं, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं, उनकी दुआओ से ही चलती है ज़िंदगी , क्युकी खुदा भी वो है, तक़दीर भी वो हैं
– मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले, फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें।
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
पिता के लिए बेटी के ख्वाब सब कुछ है, बेटी के लिए उसका बाप सब कुछ है।
बिन बोले दिल की बात समझ जाता है पापा का दिल, कब चाहिए चॉकलेट-पेस्ट्री समझ जाता है पापा का दिल।
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
जिसके पिता नहीं होते हैं, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है.. क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं।
मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।
धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।
मज़िल दूर और सफर बहुत है छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है मार डालती दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
मेरी प्यारी राजकुमारी को जन्मदिन की बधाई!तुम मेरे जीवन के सबसे खूबसूरतअध्यायों में से एक हो।😍🎉मेरी बेटी होने के लिए धन्यवाद।🙏🎈
तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
पिता को यूँ तो हर छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है, पर बेटी की गलतयों को वह नज़रअंदाज़ कर देता है।
इतना प्यार करते हैं बाप और बेटी एक दूसरे से की, तब तक तक मुस्कुराते रहते हैं जब तक एक दूसरे की आँखों में आंसू न देख ले।
मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर
पापा पल पल प्यार देते है अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है
बेटी पिता की आँख में आंसू नहीं देख सकती, बस उसका दिल रखने के लिए पिता मुस्कुराता रहता है।
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।
बेटी दूसरे घर जा कर भी पिता का हाल पूछती रहती है. और कुछ बेटे ऐसे होते हैं जो एक घर में रह कर भी पिता से बात नहीं करते।
सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं , मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं
हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे की,जिस तरह मेरे बाप ने मुझे खुश रखा,मैं भी उन्हें बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं,और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं।
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
चाँद से प्यारी चाँदनी,चाँदनी से भी प्यारी रात,रात से प्यारी ज़िन्दगी,और ज़िन्दगी से भीप्यारी मेरी परी बेटी.🎂😍हैप्पी बर्थडे बेटा.🎂🥳
पिता इतना अपनी पूरी दौलत दान करने पर भी नहीं रोता, जितना वो कन्यादान करने में रो देता है।
– बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है।
– जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
बेटी को सर पर चढ़ाता है पलकों पर झुलाता है, जो चाहती है बेटी बाप उसके लिए वो लेकर आता है।
अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है,तो पिता फूला नहीं समाता है, जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।
एक बेटी हर बार बस एक ही दुआ खुदा से करती है, भले ही में रोती रहू, पर मेरा पिता मुस्कुराता रहे।
एक पिता ने कभी अपनी बेटी के लिए कमी नहीं होने दी, आंसू आने से पहले ही पोंछ दिए उसने कभी भी बेटी की आँखों में नमी नहीं होने दी।
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।
खुश रहो, आबाद रहो,घर में रहो या हॉस्टल में रहो,जहां रहो, मुस्कुराती रहो,यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो।🎂🌸हैप्पी बर्थडे बेटी!🎂🌸
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
– पिता अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि बेटी, पिता को राजा मानती हैं और खुद को प्रिंसेस।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है।
पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।
पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर
मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।
चाहे राह किसी भी हो,लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना,जब हो पापा का प्यार आपके साथ,तब खुद को कभी तनहा न समझना।
बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली, मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।
बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर, बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर।
अपनी खुशियों को छोड़कर, आपने मेरे सपने हैं सजाए, खुशनसीब हूं मैं, दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।
बेटी के लिए तो उसके पापा ही उसकी जान होते हैं क्यूंकि अपनी बेटी के लिए वो पूरी ज़िन्दगी जो लगा देते हैं।
मेरे पापा की जगह कोई नहीं ले पाएगा, इनके सिवा कोई मेरा साथ नहीं दे पाएगा। जन्मदिन मुबारक हो पापा।
बेटियां भले ही सीख जाए चलना, उन्हें फिर भी बाप की गोद से उतरने का मन नहीं करता।
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
जिस घर मे बेटियां पैदा होती है उस घर का पिता राजा होता है, क्योंकि पारियां पालने की औकात हर किसी की नही होती है।
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।
– उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त, मुझसे पूछा उसने- ‘हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?’, मेरे दिल ने ‘पिता’ का ही नाम लिया।
– उस वक्त एक पिता की सारी तमन्नाएं पूरी हो जाती हैं, जब एक लड़की अपने ससुराल से हंसते हुए मायके आती है।
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
बेटी को दुनिया का सबसे मुश्किल फैसला लेना पड़ता है उसे अपने प्रेमी के लिए अपने पिता के प्रेम से दूर जाना पड़ता है।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
पापा ने ही सिखलाया, मुश्किलों से न घबराकर, मुश्किलों को आसान बनाकर, जीवन जीना क्या होता है।
मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना, क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है ।
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो हैं,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,उनकी दुआओ से ही चलती है ज़िंदगी,क्युकी खुदा भी वो है, तक़दीर भी वो हैं।
– खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ, घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
जिंदगी की हर राह लगती है आसान,जब पापा आप मेरे साथ होते हो,जिंदगी खुशियों से भर जाती है,जब पापा आप मेरे साथ होते हो।
मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे
मानो या ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है.. आप ही कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है।
जब भी कोई मुकाम हाँसिल करती है,तो पिता को बताती है बेटी,पहले पापा की तारीफ करती है,फिर खुद पर इतराती है बेटी।
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
हमें गर्व है कि हमें अपनी बेटी केरूप में एक आकर्षक राजकुमारी मिली।🎂🍧हमारी खूबसूरत परीको जन्मदिन की बधाई।🎂🍧
– एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता ।
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…!!
अपनी बेटी को चांद की तरह मत बनाओ की हर कोई उसे घूर सके,
पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।
– पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है।
एक पिता अपनी बेटी की तकलीफ उतना नहीं समझ पाता जितनी तकलीफ बेटी अपने पिता की समझ पाती हैं।
जिस दिन तुम हमारे घर आई,वो दिन सबसे अनमोल था।हम बहुत भाग्यशाली हैं,जो तुम्हारे माता-पिता हैं।🎂💐जन्मदिन की ढेरोंशुभकामनाएं मेरी बेटी!🎂💐
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।
क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।
जो माँगा वो लाकर दिया जो नहीं खरीद सकता था,वो मांग कर क़र्ज़ पर लिया,एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है।
पापा है तो कपड़े खिलोने और मकान है, पापा नन्हे से परिंदे का पूरा आसमान है।
अपनी खुशियों को छोड़कर,आपने मेरे सपने हैं सजाए,खुशनसीब हूं मैं,दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
आज भी जब पापा मैं बनाती हूं चॉकलेट केक, याद आ जाता है हम दोनों का बनाया पहला केक, इसलिए मैंने भेजा है आपको चॉकलेट बर्थडे केक।
खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।
बच्चे को मंज़िल मिले इसीलिए पिता सफर करता है।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता, शहर हो कि कितना भी अनजान, पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को, अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।
पिता के चेहरे पर मुस्कराहट का बड़ा अच्छा ख़याल रखती है बेटियां, पिता की एक आहात पर उनके मन की बात समझ जाती है बेटियां।
बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।
“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,आज उसी पर प्यार आता है,काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
मेरे पापा जिए हजारों साल, मेरे दिल पर करके राज।
– मां की परी और बाबा की लाडली, बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया, हंस कर बोली वह चरणों में है उनके, हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया।
तुमसे हम पूरे हुए,तुमसे हम सम्पूर्ण हुए,तुम्हारे आने से हम हो गए खास,यही एहसास बना रहे, करते हैं फरियाद।🎂🎁हैप्पी बर्थडे!🎂🎁
मेरी हर ख्वाहिशों को अपनी ख्वाहिश बना देने वाले मेरे पापा, आपके जन्मदिन पर आपकी ख्वाहिश पूरा होने की मांगती हूं दुआ।
तुम्हें ईश्वर से मांग कर मैंनेअपनी झोली भर ली,तुम्हारी मां बनकर अपनीदुनिया पूरी कर ली।🎂🎁जन्मदिन मुबारक बेटी!🎂🎁
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
पिता की उदासी को पड़ना बेटियां बखूभी जानती हैं।
कई रिश्तो में खट्टास आती हैं, लेकिन एक पिता और बेटी का ही रिश्ता ऐसा हैं जिसमे सदैव मिठास रहती है।
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
हर बेटी की पहचान होता है पिता,हर बेटी का अरमान होता है पिता,बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की,थपकी मुझे सुला देती हैं,मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की,छुअन रास्ता दिखा देती है।
बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं, जिस घर में भी होती हैं, उस घर में हमेशा बरकत ही होती है
अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा दी जिसने मेरी खुशिया खरीदने में, मेरी ज़िन्दगी मेरे पापा है।
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको अपने आंसू छुपा के हसाया हमको
– बेटी नहीं है बोझ किसी पर, होती है सबका आधार, पढ़ लिख कर जब हो शिक्षिक, देती जीवन को आकार।
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
जिंदगी की हर राह लगती है आसान, जब पापा आप मेरे साथ होते हो, जिंदगी खुशियों से भर जाती है, जब पापा आप मेरे साथ होते हो।
पापा आपके जन्मदिन पर बस यही कहना है, आप हो मेरे पहले गुरु और जीवन की प्रेरणा हैं।
पापा की प्लेट से खाने का एक निवाला, भर देता है मेरे पेट का हर किनारा।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
– जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।
ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम.. इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम।
एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।
पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया।
पिता की दवाई की याद पिता को खुद नहीं होती, पर बेटियां शादी के बाद भी रोज़ एक बार पिता को फ़ोन कर दवाई और अपनी याद रोज़ दिला देती है।
जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,
जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है, उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है।
– जब भी करवट बदलती हूँ, एक कान से बह जाती है, विलाप करती हुई कोई पंक्ति, हृदय फिर से व्याकुल हो उठता है, किसी जलाई हुई स्त्री के पिता समान।
पिता के साथ में सुकून मिलता है ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है जीने का जूनून मिलता है
हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे गॉड के गिफ्ट, मॉर्निंग मैसेज के साथ भेज रही हूं खास गिफ्ट। हैप्पी बर्थडे पापा।
हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ इतना होता है की, हर पिता अपनी बेटी को बहुत नाज़ों से पालता है।
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती. हैप्पी फादर्स डे
पिता के दुःख की साथी होती है बेटी आंसू पोंछने के लिए जब कोई साथ नहीं होता, उस वक़्त भी पिता के साथ ही होती है।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
आप के जन्मदिन पर आजतुमको खूब प्यार मिले,तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,बस यहीं दुआ है मेरी🎂❤️जन्मदिन की बधाईया बेटी.🎂😊
पापा आप जियो हजारों साल, बस यही दुआ है मेरी हर साल।
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।
दास्ताँ मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे क्युकी ये मेरे पापा के कदम चूमती है
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
– बेटी को मत समझो भार, जीवन का हैं ये आधार।
मेरे पापा मेरे हीरो हैं, बाकी तो सब जीरो हैं।
आप परिवार में एक अनमोल रत्न हैं।हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपकोजीवन में कभी भी चिंता करने की कोई बात न हो।🎂🌷जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी।🎂🌷
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,शहर हो कि कितना भी अनजान,पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
शादी के बाद लड़की का नाम बदल जाता है, जिम्मेदारियां बदल जाती है, पर पिता के लिए जज़्बात नहीं बदलते।
पिता बनना एक सौभाग्य की बात है ये बात किसी अद्भुत से कम नहीं है। – लैरी
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी राजकुमारी।जीवन के खास मोड़ पर बधाई ।🎂🙏आपको दिन की ढेरसारी शुभकामनाएँ।🎂🙏
कहीं नाजुक उंगलियां न चटक जाए, इस डर से पापा गोद नहीं लेते थे, पर आज मेरी उंगलियों को थाम, हर राह में मेरा साथ देते हैं।
बेटिया पराई नहीं होती बल्कि सच तो ये है बेटियों से ज्यादा कोई अपना नहीं होता।
ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।
नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट, बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।
बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में छाते की तरह बचाता है।
एक पिता ने क्या खूब लिखा है हमे तो सुख में साथी चाहिये, दुख में तो हमारी बेटी अकेली ही काफी है।
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा. हैप्पी फादर्स डे
– होती है खुशी पिता के जिंदगी की, हर धड़कन यही कहती है, इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश, बेटी पूरी करना चाहती है।
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है. हैप्पी फादर्स डे
पापा ने ही सिखलाया,मुश्किलों से ना घबराकर,मुश्किलों को आसान बनाकर,जीवन जीना क्या होता है।
बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।
– बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की, खुशियां देना चाहे उसे, पिता पूरे संसार की।
मेरी इज़्ज़त, मेरी शोहरत,मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,मुझ को हिम्मत देने वाले,मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।
आप जैसी प्यारी और देखभाल करनेवाली बेटी जीवन को सार्थक बनाती है।तुम मेरे लिए इतना कुछ करते हो।🎂🍰जन्मदिन मुबारक होमेरी प्यारी छोटी बेटी।🎂🍰