Baap Shayari In Hindi | माता पिता पर शायरी

Today we are here with some amazing and new Baap Shayari In Hindi for you. Share these shayari with your dad and show your gratitude if you are shy to show it by words.

2024-09-09 11:06:55 - Milan

जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता,हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता।
जिंदगी की हर राह पर गम सहता है, अपने बच्चों से कभी भी कुछ नही कहता है।
माता-पिता वो हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूँद का, कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती.
माता पिता कभी नहीं रोएंगे पहला अगर बेटी घर न छोड़े और दूसरा बेटा मुँह न मोड़े..
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
“💐👪 जो रूला कर मना ले वो पापा है और जो रूला कर खुद भी रोये वो माँ है # माता-पिता 👪💐”
चाहे कितनी भी परिस्थिति आ जाए, परंतु पिता अपनी संतान के लिए उस परिस्थिति का सामना करने से पीछे नही हटता।
“💐👪 मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है मेरी माँ 👪💐”
“💐👪 अगर इस दुनिया में हमारे दर्द से किसी को दर्द होता हैं तो वो हैं हमारे माँ – बाप 👪💐”
घने वृक्ष के छाँव से, पिता यहाँ आकाश।घर के आंगन में रहे, बनकर सदा प्रकाश।।सुरेंद्र कुमार शर्मा
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
खुदा ने भी जिनके कदमों मेंजन्नत का नाम रख दिया है!..मेरी नजर से देखोमाँ-बाप का मुकाम क्या है!..
पिता से ही बच्चो केढेर सारे सपने हैपिता है तो बाजार केसब खिलौने अपने है !
भगवान का जितना भी शुक्रिया करूं उतना ही कम है, मेरे पिता जैसा अच्छा इंसान दुनिया में बहुत कम है।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ मां बाप ही प्यार कर सकते हैं।
भले ही रास्ते कठिन हैं, यह एक आसान यात्रा की तरह लगता है क्योंकि मेरे पिताजी का आशीर्वाद इसे आसान बना रहा है।
हम माता-पिता के प्यार और त्याग को तब तक नहीं जानते जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
खून का भी एक रंग होता हैं,पुत्र पिता का अंग होता हैं.
नहीं याद मुझे तेरे साथ वाली याद,मेरी गलती थी जो कि तुझ से मुलाकात,माना तुझ पर बहुत लड़के मरते हैं,लेकिन मेरे मां-बाप के आगे तेरी क्या औकात।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
“💐👪 #8 मेरी माँ मेरा अभिमान इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी, सेवा करों माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी । मेरी माँ। 👪💐”
पिता चाहे अमीर हो या चाहे गरीबअपने बच्चों के लिए वो बादशाह होता हे !
मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा, आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है !!
है मेरे लिए साया-ऐ-दिवार मेरे पापा,बस प्यार ही प्यार है प्यार है मेरे पापा।
ना मंदिर में, ना मस्जिद मेंमुझे सुकून मिलता हैमाँ बाप के कदमों में..
पिता चाहे अमीर हो या चाहे गरीबअपने बच्चों के लिए वो बादशाह होता है !
खुश किस्मत होती है वह औलादजो माँ-बाप के पैरों मेंजन्नत महसूस कर लेती है।
माता पिता हमारे रक्षक है,माता पिता ही हमारे भगवान् है,उनके बिना जीवन संभव नहीं,यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं,और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं..!!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं, माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी,उसकी दुआओं पर, आयी हर बला टाल दी,क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी,के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी।
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!!
कोई दुख हो तो वो समझ जाती हैं,अपने गमं छुपा के हंस जाती हैं,मैने देखा नहीं कोई समझदार इतना,बिना कहे मां सबकुछ समझ जाती हैं..!!
कई रात भूखा ही सोया मजबूर बनकर,सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है।वही मेरी जमीं वही आसमान है,वही खुदा वही मेरा भगवान है।
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,दौलत शोहरत और इज्जत है,वो मेरे पापा के बदौलत है।
“💐👪 ईश्वर सिर्फ वही नही है जहां पर हम प्रार्थना करते है, ईश्वर वहां भी है जहां पर हम पाप करते है! 👪💐”
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू, तारीफ आपकी वो लफ्ज नहीं है, मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी.
पापा के होने से बचपन खुशियों के साथ गुजरता है, लगती है हर राह आसान जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है…
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,पत्नी को प्यार करता हैं,लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं..!!
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले.

Heart Touching Father Quotes in Hindi

जिदंगी खूबसूरत तो बहुत है, लेकिन सिर्फ माँ बाप के होने से।
चिराग-ए-फिकर यक़ीनन बुझा के सोते है, मगर नसीब की शमा जला के सोते है, वो रोज़ ख्वाब में जन्नत देखते होंगे, जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते है…
एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ.,
किसी के पास सब कुछ हो तो जलती है दुनिया, और किसी के पास कुछ ना हो तो हंसती है दुनिया, लेकिन मेरे पास तो माँ बाप है, जिसके लिए तरसती है दुनिया …🤍💕🤍
बेफिक्र रहता हूँ जनाब,क्योंकि माँ-बाप जो साथ है,वरना उनसे पूछोजिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।
घर आकर मां बाप रोए अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरी हर ख़ुशी है मेरे पापा, जो है लाखों मे एक, वो मेरी जान है मेरे पापा… I Love You Papa !
खिलते हुए फूल का दामन हों आप, वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी, ममता ममता के मन्दिर में, तो उस मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप.,
हर युवा जो अपने आप पर विश्वास करता है, उसके पीछे उसके माता पिता हैं जिन्होंने उसे विश्वास दिलाया।
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!!
पापा के कुछ लफ्ज़ छा गए, अपनों में सबसे ऊपर आ गए।
बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैंजब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं।
मेरे पिताजी वास्तव में अमीर हैं और जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं तब भी वे हमेशा खुश रहते हैं।
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है, तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है, जो चेहरे से शिकवा, की बूंदों को सोख लेता हैं।
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं, एक आप कभी बड़े नहीं होते, और दुसरा माँ बाप कभी बुढ़े नहीं होते,
अकेले में मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
अब्बू मेरा दिल,अम्मी मेरी जान,बाकी सब तो,भंगार की दूकान।
आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा !
“पडती नही जरूरत उसे पूजा और पाठ की,जो दिल से करता है सेवा अपने मां बाप की !!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया मेंसिवाए माँ के प्यार के..पूछो जाकर उनसेजिनके पास सब कुछ हैसिवाए माँ के प्यार के..
माँ के बिना बेशक पूरा घर बिखर जाता है पर पापा के बिना पूरी दुनिया ही बिखर जाती है.!
बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली.,
हजारो रिश्ते निभाए हमने लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं।
वो माता-पिता ही हैं,जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
बाप कि मौजुदगी सुरज के जैसी होती है, सुरज गरम तो जरूर होता है, मगर सुरज ना हो तो, अंधेरा छा जाता है…
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है, और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है.
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता हैं, उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता हैं, माता पिता का दिल कभी ना दुखाना, उनका तो झूठ भी प्रसाद बन जाता है,
जिंदगी गुजर जाती है अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में,उसी पिता के कई सपने बुढापे में लावारिस हो जाते हैं..!!
जताया नहीं कभी कुछ भी लुटा दी जिंदगी हम पर, पापा अपने एहसास के साथ हमें कमज़ोर नहीं होने देते।
माँ और पिता ऐसे होते हैं,जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं..!!
जब तक जिन्दा हूँ में, माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा, दिन-रात काम कर लूँगा, पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
चट्टानो जैसी हिम्मत और, जज्बातो की सुनामी लिए चलता है, पूरा करने की हठ से “पिता”, दिल मे बच्चों के अरमान लिए फिरता हैं।
मुसीबतों से बचाकर लड़ना सिखाते हैंजीवन में शुभ मंगल की तरह होते हैंगौर से सोचों तो पिता जिन्दगी मेंकर्ण के कवच की तरह होते हैं
आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापा, अब आपके बिना में कैस खुद को संभाल पाउँगा।
हर पल चमकने वालादूजा कोई सितारा ना देखामेरे बापू जैसा इस जमानेमें कोई सहारा ना देखा..!
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,जिसने सेवा की अपने मां-बाप की!!
सारी परेशानियों से अकेले लड़ जाते है पापा मुझ तक आंच तक ना आने देते है Sari pareshaniyo se akele lad jate hai papa mujh tak aanch na aane dete hai
पापा की सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे सही रास्ता दिखाने वाला अब कोई नहीं हैं।
मैं क्या छिपाऊ उनसे,मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरेजो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
“मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता,अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
मां करुणा का वह सागर है,जो आपके जीवन से चली गई,तो आप जीवन जिएंगे तो,मगर जी नहीं पाएंगे..!!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना..!!
“💐👪 खुश चेहरों के पीछे गमों को पहचान लेती है, वह माँ ही है जो बिना बताए दिल का हाल जान लेती है। 👪💐”
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है… जो अपने माता-पिता को साथ रखता है।
माँ के दूध का और पिता केपसीने की एक बूंद का कर्ज़…कोई औलाद किसी कीमत परअदा नहीं कर सकती…

पिता पर ख़ूबसूरत शेर

एक पिता बनना आसान हैं,पिता का फर्ज निभाना मुश्किल.
याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापा, आपका आशीवार्द लेने के लिए आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।
जो मां बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे, आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं।
पापा Please वापस लौट आओ ना, आपके बिना जीना बहुत मुश्किल हो रहा है।
आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
उसे अपने लुक्स अपने पिता से मिले,वो एक प्लास्टिक सर्जन हैं .
कन्या से बड़ा कोई दान नहीं,बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं,गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं,माता से बड़ी कोई देवी नहीं,और पिता से बड़ा कोई देव नहीं।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,वह Baap ही होता है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
पापा पल पल प्यार देते है अपनी सारी खुशियां हम पर लुटा देते है Papa pal pal pyaar dete hai apani sari khushiya ham par luta dete hai
फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते, मिलने को हजारों लोग मिल जाते हैं, पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले, मां बाप दोबारा नहीं मिलते।
"अपने माँ बाप से कभी खगड़ा मत करना,जो अपने माँ-बाप का दिल दुखाते हैं वो कभी भी कामयाब नहीं होते।"
मेरी हर खामोशी को वो समझते थे,मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।
बेटे होने का फ़र्जकभी तुम भी निभाना,जब पिता “ना” कहे तोउसकी मजबूरी समझ जाना।
अपने माता-पिता से प्यार करो। जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है, मां है जनाब वो कहां हार मानती है।
जलती है खुद औरो को उजाला देने के लिए, बत्ती किसी बाप से काम नहीं होती।
थककर चूर हो जाते हैं पापा भीख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोतेथकान को बीच आते हैं बाजार मेंमेरी मुस्कान खरीदने के लिए
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,मैने पापा से अमिर इंसान आज तक नहीं देखा। Happy Father’s Day
थोड़ा गुस्सा है हममे, हाँ थोड़े नादान है हम, पर जैसे भी हैं अपने, माँ पापा की जान है हम।
दुनिया कि भीड़ में सबसे करीब जो हैं, मेरे पापा मेरे खुदा तकदीर वो है,
जब तक सिर पे पापा का हाथ होता है दुख हमारे नजदीक भी नही आता है Jab tak sir pe papa ka hath hota hai dukh hamare najdik bhi nahi ata hai
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फमाता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता, कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा,
माता-पिता की संपत्ति नहीं होती बल्किमाता-पिता खुद ही एक संपत्ति होते हैं…जिन्हें पूरी दुनिया में ढूंढने पर भीहासिल नहीं किया जा सकता!..
मेरी जिन्दगी में जो आजये दौलत शोहरत और इज्जत है…वो सिर्फ मेरे पापा की बदौलत है। Shayari On Father
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें, माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें, बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया, वरना तो हजारों हामारी घात में रहें.,
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,पापा आप मेरे वो गुरूर हो,जिसे कोई नहीं तोड़ सकता !
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकूँ।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
मेरी हर ज़िद कि खातिर जज़्बात में बैह जातें हैं पापा, मुझे आराम देकर ख़ुद तकलीफ में रह जाते हैं पापा।
“💐👪 बीत्या सारा बचपन जिसके आंचल की छां मै और के कहूं उसके बारे मेरा भगवान बसे मेरी उस मां मै। 👪💐”
हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशकपर पिता का प्यार कम थोड़े ही हैहाँ मां से ही मिलती है ममता की छांवलेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है
जब तक जिन्दा हूँ में, माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा, दिन-रात काम कर लूँगा, पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है.
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना, माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो, और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,जन्नत मिल जाती है !
पापा आप मेरा वो ग़ुरूर है जोकोई कभी भी नही तोड़ सकता !
सिर्फ पापा का होना ही किसी खजाने से कम नहीं
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ, जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
रूठो बेशक पर मान जाओ,पापा तो पापा होते है, ये बात जान जाओ.
बाप अमीर हो या गरीब औलाद के लिए हमेशा बादशाह होता है
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
जब भी मेरे आस-पास थकान नजर आती है,तो काम करते मेरे पिता की तस्वीर दिख जाती हैं.
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
किस तरह बया करू, पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल।
अपने माता पिता से प्रेम करें और उनके साथ प्यार से पेश आएं. नहीं तो इस बात का पछ्तावा उनके जाने के बाद होगा।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
हमेशा परिस्थितयों से लड़ते रहेपर कभी बताया नहीं,दर्द पिता को भी होता हैपर कभी जताया नहीं।
भूल कर खुद को जिन्होंने संवारा हमको, गिराए अपने आंसू लेकिन हंसाया हमको, कभी दुःख ना देना ऐसे लोगो को, भगवान ने माता-पिता बनाया जिनको.,

पापा पर शायरी

“माँ बाप का दिल जीत लो,कामयाब हो जाओगे वरना,पूरी दुनिया जीत कर भी,हार जाओगे !!
दुनिया का सबसेअमीर इंसान भी माँ बाप केबिना गरीब होता है !
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी.,
“💐👪 माँ के बगैर घर सुना हो जाता है और के बगैर ज़िन्दगी। 👪💐”
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व,अपने माता-पिता की पूजा करो..!!
आकाश के देवताओं की पूजा करने सेपूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।
पिता हिम्मत है, पिता ताकत हैपिता इज्जत है पिता दौलत है.
"क्यों भुला देते हैं वो लोग माँ-बाप के प्यार को.जो अक्सर कहते हैं पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।"
काश बेटे भी पिता के जज्बात समझ जाते,बुढ़ापे में उनके हाथो की लाठी बन जाते.
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हैं जिसने आंसू अपने गिराकर सुलाया हैं जिसने दर्द मत देना उस खुदा की मूर्त को यह दुनिया कहती हैं जिनको माँ
जहाँ माँ-बाप खुश रहते है, वहां खुशहाली रहती है, जहाँ बहने लगे उनकी आँखों से आंसू, वहां काली घटा झा जाती हैं।
कामियाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो, वर्ना कामियाब होकर भी नाकामयाब रह जाओगे.,
तूने जब धरती पर साँस ली, तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता पिता जब अंतिम साँस ले, तब तू भी उनके साथ रहना।
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
एक दिल है एक जान है, दोना माँ पापा पे कुर्बान है।
मै तो सिर्फ अपनी खुशियों में हंसती हु, पर मेरी ख़ुशी देखकर कोई अपने गम भुलाए जा रहा हैं. वो हैं मेरे पापा
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
“💐👪 माँ जुबानसेनाम लेते हैं, आँखों से आँसु छलक जाते हैं…!! कभी किया करते थे हजारों बातें, आज एक बात के लिए तरस जाते हैं…!! मेरी माँ 👪💐”
चट्टानो जैसी हिम्मत और जज्बातो की सुनामी लिए चलता है,पूरा करने की हठ से पिता दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता है..!!
माँ बाप वो कीमती तोफा हैजो हर एक की जगह ले सकते हैंपर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं.,
पापा की उंगली पकड़ कर चलना दिल को बेहद सुकून मिलता है Papa ki ungali pakad kar chalna dil ko behad sukoon milata hai
पापा जितना ख्याल हमारा कोई नही रखता है Papa jitana khyal hamara koi nahi rakhata hai
कभी है धरती कभी आसमान है पितामेरी आन है और मेरी शान है पिता
जब भी मैं दर्द से रोता हूंवह मुझे हंसाती हैजब भी गमों में घीरा होता हूंवह मुझे सीने से लगाती हैएक माँ ही होती है जो मेरे सारे गम छुपाती है
जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम,कलम अदब से कह उठी, हो गया चारों धाम।
किसी के हिस्से में मकान आया,किसी के हिस्से में दूकान आई,मैं अपने घर में सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में मेरी माँ आयी।
मां बाप उमर से नहीं फिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं !
माता पिता वह हस्ती है, जिसकी पसीने की एक बूंद का कर्ज भी, औलाद नहीं चुका सकती।
माँ बाप कभी गलत नहीं होते …. उनसे गलत फैसले हो भी जाए, तो भी उनकी नियत साफ़ होती है …. उनसे कभी खफा मत होना 🙂
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ..!!
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।
मेरे सर पर जब उनका हाथ होता हैतो मुझ में हिम्मत आ जाती है।माता पिता के पैरों में हीमुझे जन्नत नजर आती है।
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,पर कोई बिना दिखाए भी,इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,वो हैं मेरे माँ पापा !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,अपने आप को गिराकर हंसाया हमको,दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,जमाना मां-बाप कहता है जिसको।
हर कोई मां की मोहब्बत की बात करता है, लेकिन मां-बाप की कुर्बानियों का कोई जिक्र नहीं करता।
कड़ी धूप में भी मैंनेपापा को काम करते देखा हैपरिवार की खुशी के लिएहर दर्द को सहते देखा है.!!
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।
ए मेरे खुदा…बस इतनी सी इल्तजा है तुझसे..मेरे माता पिता जो भी मुराद माँगेउन्हें पूरी कर दे..
माता पिता ही हैं जो हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
माता पिता का काम जीवन भर का है चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए।
“💐👪 अम्मा कहूँ या माँ कहूँ माते तेरे प्यार को मैं आसमाँ कहूँ। 👪💐”
मंजिलें बहुत ऊची चढा़ मगर कुछ ना नजर आया,मां के कदमों में देखा तो जन्नत का दरवाजा नजर आया..!!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की
“💐👪 पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों, पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है. मेरे पिता मेरा अभिमान 👪💐”
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,जन्नत मिल जाती है !!
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट

Papa Shayari in Hindi

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,साथ है वो मेरे पिता है।
मन की बात जो पल में जान ले,आंखों से जो हर बात पढ़ ले।दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।
मुझे Mohabbat है अपने हाथ की सब उंगलियों से ,ना जाने किस को पकड़ कर पापा ने मुझे चलना सिखाया था ।
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
बिना बताए हर बात जान जाते हैं,मेरे पापा मेरी हर बात मान जाता है।
पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।
पिता जमीर है पिता जागीर है,जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
“ टुकड़ों में बिखरा हुआकिसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोएबच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे…!!!
“💐👪 पापा अब मैं किसी से नाराज़ नहीं होती, क्योंकि ससुराल में आप मुझे मनाने नहीं आते..!! #माता-पिता 👪💐”
चाहे कितने अलार्म लगा लो, सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज ही काफी है..!
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
सब गलत कहते हैं कि नसीब भगवान लिखते हैं, सच ये है कि नसीब माँ बाप लिखते हैं।
“💐👪 दम तोड देती है माँ-बाप की ममता जब बच्चे कहते हैं की तुमने किया ही क्या है 👪💐”
पिता होना सही मायने में एक आशीर्वाद जैसा है और यह भूमिका हलके में लेने वाली नहीं है। – डेरेक पोलेन
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया..!!
वो उसी “माँ-बाप” से अकड़ रहा था, जिनकी ऊँगली पकड़कर उसने चलना सीखा था.,
जिस घर में पिता है उसमे चैन है सुकून है और खुशियां है Jis Ghar me pita hai usame chain hai sukun hai aur khushiya hai
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं, तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं, जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…
अगर कामयाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो,वरना पूरी दुनिया जीत कर तुम हार जाओगे।
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाते हैं।
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको, दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को, खुदा भी कहता है माँ जिसको… Happy Mother’s Day!
सब यह सोचते हैं की मैंने अपने बाप को खोया हैं, पर उन्हें क्या पता मैंने अपने बाप के साथ-साथ एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।
दुनिया के सारे रिश्ते मतलब के होते हैंबस एक माता-पिता हो ऐसी शख्सियत हैजिन्हें तुम्हारी कमाई की नहीं…तुम्हारी तरक्की की जरूरत होती है!..
ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।
पिता की तुलना उस दीपक से की जा सकती है जो अपनी त्यागपूर्ण रोशनी से बच्चे के जीवन को रोशन करता है।
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!
पिता निम कि पेड़ जैसा होता हैं, उसके पत्ते भले ही कड़वे हो, पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं,
उस घर में कभी बरकत नहीं आतीजिस घर में माता-पिता की कदर नहीं होती!…
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिएजगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग, जिनके घरमें माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
किसी कारण से अगर माता-पिताऔलाद की वजह से रोते हैं।उसी वक्त औलाद के सारे अच्छे कर्मउन आंसुओं में बह जाते हैं।
"जमाना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम आएंगे,और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ-बाप ही काम आएंगे। "
चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो, मां की कमी भी पूरी नहीं कर सकता। Love you मां !!
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
पिता का मौन अगर तुम सुन सको तो,दुनिया के ताने सुनने की नौबत नहीं आएगी।
“💐👪 चाहे अमीर हो या गरीब! यह वह इंसान है, जिसके साये में बेटियां हमेशा राज करती है। 👪💐”
“💐👪 माँ बाप.. एक ऐसा मेडिकल स्टोर हैं। जहा हर दर्द की दवा..मुफ़्त मिलती है 👪💐”
मुझे कोई और जन्‍नत का नहीं पता… क्‍योंकि हम माँ बाप के कदमों को ही जन्‍नत कहते हैं।
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं, तो पिता ठडी हवा का वह झोका है, जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है.,
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्यार,क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा..!!
जिंदगी के हर पड़ाव पर पिता का साथ हो तो जिंदगी जन्नत से कम नही लगती।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने, माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
“💐👪 मेरा रब्ब मेरे मां बाबू है जिनकी बदौलत मै इस दुनिया मै आया। 👪💐”
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी, सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी !
मैने पूरी दुनिया तो नही देखी लेकिन मेरे पापा जैसा कोई नहीं Maime puri duniya to nahi dekhi lukin .ere.oaoa jaisa koi nahi
समझ नहीं पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी पापा ,मेरे पास वो लफ्ज नहीं है जो आपकी एहमियत बता सके।
कभी तो ऐसी शाम आये, जो पापा के साथ बीत जाऐ।

पिता शायरी

आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजाते हैं, और जिन मां बाप ने उन्हें बनाया, उनको लावारिस छोड़ देते हैं।
हालातों के आगे जब साथ, न जुबां होती है, पहचान लेती है, ख़ामोशी में हर दर्द, वह सिर्फ “माँ” होती है।
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगागम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
भगवान ना दिखाई देने वाले माता-पिता है,और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान हैं …!!
पिता के बिना जिंदगीवीरान होती हैतन्हा सफ़र मे हरराह सुनसान होती है !
मुझे इस दुनिया में लाया मुझे बोलना चलना सिखाया ओ माता-पिता तुम्हे वन्दन मैंने किस्मत में तुम्हे पाया
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरे माता पिता की बदौलत हैं..!!
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
अपने पापा के लिए जितना करूं कम है, मेरे आंखे ये सोचकर नम है, पिता का साथ है तो क्या गम है।
मेरी जिंदगी में इतनी जो खुशियां हैसिर्फ मेरे पापा के हीसंघर्ष की बदौलत है.!!
हर दुःख हर दर्द को वो हंस कर झेल जाता है, बच्चों पर मुसीबत आती है तो पिता मौत से भी खेल जाता है।
जिंदगी में रास्ते से भटक जाने पर राह दिखाने वाला पिता है, वो अपने नही बल्कि अपने बच्चों के लिए जीता है।
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं,जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
मेरा साहस मेरा इज्जत मेरा सम्मान हैं पिता, मेरी ताकत मेरी पुजी मेरी पहचान है पिता,
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
रब से बस एक गुजारिश है,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,रहे हमेशा खुश मेरे पापा,बस इतनी सी मेरी आपसे ख्वाहिश है।
पापा है मोहब्बत का नाम,पापा को हजारों सलाम,कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा,गम छुपा कर मेरे माँ बाप कहाँ रखते थे..!!
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर.
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
जब आए थे तुझे हम छोड़कर परदेस मेरी माँ, मुझे वह तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।
जो चाहो वह मिल जाए, मुमकिन नहींये किस्मत है, मेरे पापा का घर नहीं।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे
फिर पापा ने कहा बेटा मजबूत बनो , माँ बाप रहम खा लेते है दुनिया वाले नहीं
“ ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ…!!
पिता का साया सर पर हो तोकदमो मे आसमान है पिता ही है सारीधन दौलत वो मेरे लिए बहुत खास है
“💐👪 अपने पापा की छवि तलाशती हूँ और मायूस हो जाती हूँ क्योंकि मेरे पापा जैसा कोई हो ही नहीं सकता। पापा का प्यार 👪💐”
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
“💐👪 बाप चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है 👪💐”
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे!
ए खुदा..जिस पल मेरे माता पिता खुश हो..वह पल जिंदगी में कभी खत्म ना हो..
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना,हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !
जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, मां के पैरों में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है।
खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो.,
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपने ख्हुशियों को भुला कर, हर खुशी मेरे उपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नहीं करनी चाहिए, और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए।
“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
मैं कितना खुद किस्मत हूं मुझे आप मिले, पापा मेरी खुशी के लिए हजारों गम झेलें, आपको लायक बेटा बनकर दिखाऊंगा, लाऊंगा आपके लिए खुशियों के मेले।
पापा आप मेरा वो गुरुर है, जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
मां से बड़ा कोई हमदर्द नही होता और पापा से बड़ा हमसफर नही होता Maa se bada koi hamdard nahi hota aur papa se bada hamsafar nahi hota
पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,मां-बाप के बिना गरीब होता है।

New Papa Shayari in Hindi 2024

जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.
मिल जाती है हर चीजदुनिया के इस बाज़ार में..नहीं मिलता यारोंमाता पिता का प्यार कभी बाज़ार में..
"जो कहते थे तेरे बस की नहीं, देखो मैंने जीत पक्की कर ली,माँ-बाप खुस हैं आज मुझे देखकर, आज मैंने इतनी तरक्की कर ली"
ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा जिनका प्यार बड़ा अनमोल है, और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से, ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते.,
मुझे छांव में रखा, खुद जलता रहा धुप में,मैंने देखा है एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
बच्चों के जीवन को सुधारने के लिए, जी जान से मेहनत करने वाला पिता होता है।
पिता का प्यार और माँ का दुलारकहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार!!…
“💐👪 आप के बिना जीना पढ़े वो पलकभी न आए #माता-पिता 👪💐”
दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,जो हमेशा ये चाहता है कि,उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने !
मुझे नहीं पता ऊपर वाले नेतकदीर में क्या लिखा है,जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख करसमझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
“💐👪 मां भले ही पढ़ीलिखी हो या ना हो लेकिन संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें मां से ही मिलता है। 👪💐”
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
कभी हँसी तो कभी अनुशासन है पिता, कभी मौन तो कभी भाषण है पिता, माँ अगर घर में रसोई है, तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता…
ए खुदा दुनिया परबस इतनी रहमत रखना..कोई औलाद माँ बाप के बगैर होऐसा ना कोई घर रखना..कोई माँ-बाप बेघर होऐसा न कोई घर रखना..
जिसके होने से मैं खुदको, मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस, अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,तोहफे दूं या फूलों के गुलाब का हार दूं,मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूँ।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओग
मुश्किल राहों में भीसफर आसान सा हो जाता है..जब सर पर हमारेमाँ बाप के दुआओं का हाथ होता है..
यकीन मानो, बाप की दौलत नहीं साया ही काफी है
जब दुःख बाटने का समय आता है तब सारे पिता स्वार्थी हो जाते है
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की.
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,क्या कहे जिस्म से जान चली जाती है,यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हमसे,पर आंखें बंद करो तो सूरत उनकी नजर आती है।
पापा आप मेरा वह गुरूर है,जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोगमगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते!..
अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना, क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी, तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं।
मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है,के मेरे Mom और Dad की कोई भी ख्वाहिश अधूरी ना रह जाये..!!
बचपन की हर मुसीबत में पिता याद आते हैं,बुढ़ापे में क्यों बेटे पिता को भूल जाते हैं.
मेरे दोस्त माना कि मोहब्बत बहुत बुरी नहीं है,लेकिन माँ बाप सबसे ज़्यादा जरूरी है।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे…
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है..!!
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की…🤍💕🤍
तूने जब धरती पर पहली सांसली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,माता-पिता जब अंतिम सांस लेतब तू उनके पास रहना!!
मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
ज़िन्दगी के इस दौर में मेरा अपना अब कोई नहीं, जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं। – I Really Miss U Dad
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती, जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती.,
पापा हैं मोहब्बत का नाम पापा को हजारों सलाम, कद दे फि़दा ज़िन्दगी आये जो बच्चो के काम,
पिता अपने सीने पर हर वार झेल लेता हैं,पर अपने बच्चों पर एक खरोच नहीं आने देता हैं.
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,और मुझे हर ख़ुशी मेंसिर्फ मेरे पापा चाहिए।
मां की दुआएं जिन्दगी को जन्नत बना देती हैं,वो खुद रो कर भी हमें हसना सिखा देती हैं..!!
वह मा ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे, पर मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता।
हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए
अपनी जवानी लुटाकर मेरा बचपन बनाया है,मेरे पिता ने मुझको जीवन जीना सिखाया है।

Fathers Day Shayari 2024

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है,उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
जनाब औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप ही उठा सकते हैं,वरना दुनिया तो सिर्फ ऊँगली उठाना ही जानती है।
पापा प्यार तो माँ से ज्यादा करते हैं,बस उनके जताने का,तरीका कुछ अलग है !
अजीब सा दस्तूर चल पड़ा है दुनिया काजैसे सूखे पत्ते पेड़ से गिर जाते हैं…वैसे ही बूढ़े माता-पिता से बच्चेअपना नाता तोड़ आते हैं!!…
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !!

More Posts