Bacho Par Shayari In Hindi | नटखट बच्चे शायरी
Want to get the best and exclusive collection of Bacho Par Shayari In Hindi? here it it. Get and choose the best shayari to share with friends and use the best shayari for your children to post on social media.
2024-08-22 10:37:59 - Milan
गाड़ी में अगर ब्रेक ना हो तो दुर्घटना निश्चित है, जीवन में अगर संस्कार और मर्यादा ना हो तो पतन निश्चित है।
जब दिल ये आवारा था, खेलने की मस्ती थी। नदी का किनारा था, कगज की कश्ती थी। ना कुछ खोने का डर था, ना कुछ पाने की आशा थी।
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था |
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर,नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर.
हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
वो बचपन था या सपना आज भी यकीन नहीं होता, उस दौर हक़ीक़त भी सपनों से हसीं हुआ करती थी।
कंधों पर बोझ है, आँखों में परीयों की खोज है ,आज करना काम है बचपन किस चिड़िया का नाम है
परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है, संस्कार उन्हें सम्भाल कर रखना सिखाता है।
बच्चों की एक मुस्कान पर समय थम जाता है मुस्कुराता देख इनको हर कोई भूल ग़म जाता है !
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं, छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है। “मदर डे” की शुभकामनाएं
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
प्यार जिंदगी का एक पन्ना हैऔर माँ जिंदगी की एक पूरी किताबअगर कभी जरूरत पड़ेतो पन्ना फाड़ देनालेकिन किताब कभी मत खोना
तेरी आँखों से आंसू बहने नहीं देंगे, तुझे हमारे दिल के सिवाय कहीं रहने नहीं देंगे।
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना
आपकी सोच, आपके विचारों के आकार को बताता है, वहीं आपके बात करने का लहजा, आपके संस्कार को बताते है।
तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,उसे कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बनते हैं,बच्चों को प्यार की जरूरत है,खासकर तब जब वह कोई गलती करें..!!
बच्चों की आँखों ने ख़्वाब देखना बंद कर दिया है, अब उनके सपने मोबाइल ही पूरे कर देता है।
जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल,उदासी से ना था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता..!!
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
बच्चों के नन्हे हाथों को चांद सितारे को छूने दोचार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
ईमान बेचकर बेईमानी ख़रीद ली बचपन बेचकर जवानी ख़रीदली ना वक़्त , ना ख़ुशी , ना सुकून सोचता हूँ ये कैसी जिंदगानी ख़रीद ली
हमारे साथ तुम्हारे जीवन का पहला वर्ष बहुत अच्छा रहा है। हम तुम्हें बहुत चाहते हैं और हमेशा प्यार करते रहेंगे। Have a Great 5th Birthday Girl.
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..”
अगर मोहब्बत करनी ही है तोअपनी “माँ” से करो,उससे तुम्हें हमेशा वफा ही मिलेगीबेवफाई कभी नहीं मिलेगी।
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
बाल अधिकार पर विचार करें, बच्चों का जीवन खुशियों से भरें।
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
इंसान जब बच्चा होता है तब शैतानियां कर के भी मासूम कहलाता है, पर जब बड़ा होता है तब मासूम रह कर भी शैतान कहलाता है।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!! mata pita shayari
पिता नारियल की तरह होता है, ऊपर से कड़क जरूर होता है, पर अंदर से नरम होता है।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
बेटे होने का Farj कभी तुम भी निभाना,जब Papa ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।
बच्चों की खुशी में जो दिल का हालचल होता है,वो कुछ अलग होता है, उसे बताने में कमी नहीं होती है।
फिर से ✒बचपन लौट रहा है शायद, जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ.
कब तक दिल में छुपाती रहोगी इस इश्क़ को baby shayarएक दिन दुनियाँ के सामने सरेआम हो जाएगा
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमनेजन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाबदिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी, माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
“हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते, हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।”
एक उम्र के बाद बीते हुए उम्र की बातें याद आती है,अफसोस कि वह उम्र, उम्र भर लौट कर नहीं आती है.
Cute Boy, आज तुम्हारे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज तुम 4 साल के हो गए हो। Wishing You Wonderful Birthday
“बच्चे तरल सीमेंट की तरह ही होते है, उनपर जो कुछ भी गिरता है वह आकर्षित हो जाता है।”
अगर ज़िन्दगी मौसमों का संगम है तो बचपन इसमें सबसे छोटा और सबसे सुहाना मौसम है।
खुशियाँ भी हो गई है अब उड़ती चिड़ियाँ,जाने कहाँ खो गई, वो बचपन की गुड़ियाँ।
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नही होती है बल्कि उसके संस्कार होते है।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।
मेरे दिल के किसी कोने में, एक मासूम सा बच्चाबड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास गालों पर आपके हाथों की वह थपकी दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
ननिहाल की एक बात सेमुझे बहोत खुशी होती हैकि वहां मुझे सबमेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
माँ की ममता,माँ का प्यार,माँ का गुस्सा औरमाँ के हाथ का खानासिर्फ किस्मत वालों को हीनसीब होता है।
15 साल के लड़के की 'लव स्टोरी', जब सनी देओल-शाहरुख खान पर पड़ी भारी, डेढ़ करोड़ी फिल्म ने की छप्पर-फाड़ कमाई
गरीबी का एहसास जब दिल में उतर जाता है, गरीब का बच्चा जिद करना भी भूल जाता है।।
“आप बच्चो से बहुत कुछ सिख सकते हो। उदाहरण जानने के लिये आपमें कितनी सहनशीलता है।”
बचपन पर ख़ूबसूरत शेर
सुकून की बात मत कर ए ग़ालिब , बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
बचपन में…जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे!पर अब…मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसूओं को तनहाई!
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशाँ होगा.
गरीब को गरीबी नहीं मारती है, मारती है अमीरों की असंवेदनशीलता, अमीरों का छल, अमीरों का लालच, क्योंकि गरीब मरता नहीं है मारा जाता है।।
कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हमपर नजर नहीं करती हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
सब कुछ कॉपी हो सकता है लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार और ज्ञान नही।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का, मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब, मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद।
जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओलेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे
जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है…
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पेदेशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें,बडी मुद्दत हुई बेवजह हँसकर नही देखा।
कैसे भुला दू मैं अपने पहले प्यार को कैसे तोड़ दू उस की ऐतबार को, सारा जीवन उस की चरणों मे अर्पण कर दू छोड़ दू माँ की खातिर इस संसार को ।।
जिसके बिना मैं अपनी जिंदगी कीकल्पना भी नहीं कर सकता,ऐसा अकल्पनीय विकल्पयानी मेरी “माँ”
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं। Happy Mother’s Day
छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी, अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता
अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआयें साथ चलती हैं।
मेरी प्यारी सी baby girl को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम अपनी मासूमियत और कल्पनाशीलता का ढेर सारा आनंद लो, यही मेरी दुआ है है।
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।
माता पिता भी दुश्मन बन जाते हैं ,जब वो नंन्हे हाथों से मजदूरी करवाते हैं
एक हाथी एकराजा एक रानी के बग़ैरनींद बच्चों को नहींआती कहानी के बग़ैर।
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
एक वृद्धाश्रम के गेटपर लिखा हाउएक अप्रतिम सुविचार –नीचे गिरे सूखे पत्तों पर अदब से चलना जरा,कभी कड़ी धूप में तुमने इनसे ही पनाह माँगी थी.
पुरानी अलमारी से देख मुझे वो खूब मुस्कुराता है, ये बचपन वाला खिलौना मुझे बहुत सताता हैं.
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
छोटे लड़कों के क्यूट चेहरे पर शायरी करने का मन हो रहा हो, तो लेख का यह भाग आपकी मदद कर सकता है।
हाथ गंदे रहते थे मिटटी से पर दिल साफ़ होता था सारी गलती मेरी होती थी पर फिर भी सब माफ़ था।
500rs मांगो तो 400rs देती है, 1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है, इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी कहकर कुछ देती है बताओ वह कौन है?
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
मृत्यु के तो कई रास्ते हैं,लेकिन जन्म के लिए तोसिर्फ एक “माँ” ही है।
अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
बच्चे किताबें रखने के लायक हैं, ईंटों के नहीं। बाल मजदूरी बंद करो!
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
तो चलिए इस देश भक्ति के माहौल के लिए थोड़ी बहुत शायरियां हो जाये|
शिक्षा हमें धन दौलत और प्रसिद्धि दिला सकती है पर उन्हें संभाल कर रखना संस्कार ही सिखा सकते है।
लाज़वाब बचपन शायरीआते जाते रहा कर ए दर्दतू तो मेरा बचपन का साथी है.
मैदान में मना करते थे तो गली में खेलते थे, गली में मना हुआ तो छत पर खेलते थे, बचपन में खेलने का फितूर ही ऐसा था की घर में बैठना गवारा नहीं था।
तेरे जन्मदिन पर छोटेतुझको आशीष ढेर साराहो तुम्हारा जीवनदुनिया में सुन्दर प्यारा
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है..!!
तेरा मेरी गोद में आ जाना, ऐसा लगता है जैसे सारी खुशियां मेरी दामन में आ गई हो।
“बच्चे हातो की तरह होते है जिससे हम स्वर्ग को भी पकड़ सकते है।”
छोटी-छोटी बातों पर हंस देना बस बचपन में आता है, बड़े क्या हो गए बस बड़ी-बड़ी बातों के मायने रह गए।
बड़प्पन वह गुण है जो पद से नही, संस्कारों से प्राप्त होता है।
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
देखा करों कभी अपनीमाँ की आँखों में भी,ये वो आईना हैं जिसमेंबच्चे कभी बूढ़े नही होते…
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…
खेल खेलने का कोई वक़्त नहीं था हर जगह हमारा ही मैदान था, अनजान था तभी बड़ा होने की ज़िद्द पकड़ी थी क्या करू नादान था।
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था।कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
इक खिलौना जोगी से खो गया था बचपन मेंढूँडता फिरा उस को वो नगर नगर तन्हा
मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे
तुम्हें पहला जन्मदिन मुबारक हो! हम तुम्हें तुम्हारे माता-पिता की तरह प्यार करते हैं और चाहते हैं कि तुम अपनी जिंदगी में ज्यादा सफल बनो।
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तूमेरे होने वाले बच्चों की माँbaby par shayari और मेरी बाबू जान है तू
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,मैने पापा से अमिर इंसान आज तक नहीं देखा। Happy Father’s Day
बच्चों की मुस्कान पर शायरी
तू उस दवा की तरह आई है मेरी ज़िन्दगी में, जिसने सारा घाव भर दिए हैं।
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था ब खेलने की मस्ती थी ये दिल आवारा था , कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में , वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था
सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,उन्हें कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बन जाते है।Happy Children’s Day
दुआ की थी बचपन में की जल्दी बड़ा हो जाऊं, आज सोचता हूँ न जाने क्या सोच कर मैंने वो दुआ की थी।
चार दोस्त जो बचपन में हस कर मिला करते थे, आज वक़्त बीतने पर जब फ़ोन कर लो दफ्तर मिला करते हैं।
इंद्र धनुष के सातों रंगदिखाई देते तुम्हारे अंदरहैप्पी बर्थडे मेरे बेबीतुम हो खुशियों का समन्दर
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती हैवो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
कुछ यूं कमाल दिखा दे ऐ जिंदगी,वो बचपन ओर बचपन के दोस्तोसे मिला दे ऐ जिंदगी।
मुझे मोह्हब्बत है, अपने हाथ की सब उंगलियों से क्यों की, न जाने किस उंगली को पकड़ कर, “माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा। Happy Mother’s Day
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थींजब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं
जिंदगी में आपका सच्चा दोस्तआपकी माँ ही हो सकती हैक्योंकि उनकी हर राय के पीछेवह आपका ही फायदा देखती है
चार बच्चे पैदा करके मजदूरी ना करवाओ, हम दो हमारे दो का पाठ अपनाकर उन्हें पढ़ाओ-लिखाओ।
बच्चा बोला देख कर मस्जिद आली-शान,अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान.
बचपन की याद मुझे इतना सताती है, इस बार लौटेगा तो जाने नहीं दूंगा।
दुनिया का हर रिश्ताआपसे बदले में कुछ ना कुछ मांगता हैलेकिन एक माँ ही हैजो आपको निस्वार्थ जिंदगी भर देती रहती है
वो तो बस दुनियाँ के रिवाजो की बात है, वरना संसार मे माँ के अलावा सच्चा प्यार कौन करता है।
बाल मजदूरी की रोकथाम हम सब मिल कर करें ये काम
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
“आपको बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चो से प्यार करना चाहिये। यह मुश्किल है। लेकिन यही एक तरीका है।”
इतनी चाहत तो लाखोरुपए पाने की भी नहीं होती,जितनी बचपन की तस्वीरदेखकर बचपन में जाने की होती है।
चाहे घर में कितने ही कमरे हो,लेकिन रौनक वही होती हैजहां पर “माँ” बैठी हो।
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
रोने की वजह भी न थी,न हंसने का बहाना था;क्यो हो गए हम इतने बडे,इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे , जहां चाहा रो लेते थे और अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आसुओं को तन्हाई
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
कभी ना जाए तुम्हारे जीवन सेसफलता और स्वास्थ्य की जोड़ी,सदा प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरीरहे तुम्हारे जीवन की झोपड़ी।Happy Birthday to Kids 🎂🎂
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
“आप बच्चो से बहुत कुछ सिख सकते हो। उदाहरण जानने के लिये आपमें कितनी सहनशीलता है।”
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है, तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
गंगा, यमुना, यहां नर्मदामंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,शांति प्रेम की देता शिक्षा,मेरा भारत सदा सर्वदा।सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं !
तब तो यही हमे भाते थे,आज भी याद हैं छुटपन की हर कविता,अब हजारों गाने हैं पर याद नहीं,इनमे शब्द हैं पर मीठा संगीत कहाँ.
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैंलेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता हैजो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में, उम्र महसूस नहीं होगी सफ़र के मुकाम में.
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
बेबी शायरी हिंदी .रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।। Cute Baby Shayari in Hindi
यूँ भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,छोड़ी कलम किताब तो मजदूर हो गए
हम है इस देश के बच्चे,हम नही है अक्ल के कच्चे,हम आंसू नही बहाते है,क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।
आंखों में नींद भरी होती हैमगर फिर भी हमारी चिंता में जागती रहती है
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्तबचपन वाला इतवार अब नहीं आता
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
टीचर हमारे जीवन में वो मार्गदर्शक होता है, जो हमारे जीवन को सुगम और व्यापक बनता है।
आजाद देश की एक पुकार,बच्चों को भी करो बाल मजदूरी से आजाद
तेरे आने से बहार आई है ज़िन्दगी में, तेरे आने से जान आई है ज़िन्दगी में।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हमये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
केक काटना कोई बड़ा वालाछोटे नटखट डोरेमोनसारे जहाँ को देना खबरबर्थडे मना रहा है कौन
जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी है, जो देश की काम ना आये, वो बेकार जवानी है.
बाल अधिकार बहुत जरुरी है, यह देश के विकास की धुरी है।
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
सिर्फ जिस्म ही तो बूढ़ा हुआ है,साहब भूख तो जवान है,पेट तो भरना ही है जबतक जान में जान है.
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
याद आता है वो बीता बचपनजब खुशियाँ छोटी होती थीबाग़ में तितली को पकड़ खुश होनातारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.
जब तक बच्चे थे बोझ के डर से कोई सामान तक नहीं उठाने देता था, थोड़े बड़े क्या हुए घर की सारी ज़िम्मेदारियों का बोझ मेरे कंधो पर डाल दिया।
तू बचपन में ही साथ छोड़ गयी थी,अब कहाँ मिलेगी ऐ जिन्दगी,तू वादा कर किसी रोज ख़्वाब में मिलेगी।
बच्चों पर शायरी
बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें,आँसू बहाऊँ, पाँव पटकूँ और पा लूँ तुम्हें।
नजर अपनी कमियों पर भी रखिए क्योंकि हमेशा सामने वाला बुरा नही होता है।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
मंदिर में जाकर भगवान नहीं मिलता,बिना परिश्रम के ज्ञान नहीं मिलता।Mandir mein jakar Bhagwan nahin milta,Bina parishram ke Gyan nahin milta.
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिनमाँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !
शिक्षा से ही जीवन की प्रगति होती है,शिक्षा के बिना मनुष्य की दुर्गति होती है।Shiksha se hi jivan ki Pragati hoti hai,manushya ki durgati hoti.
पैसों से सब कुछ खरीद सकते हो,लेकिन माँ की ममताकिसी कीमत पर नहीं मिल सकती।
मिले ज़िन्दगी तुम्हे जन्नत सीयह दुआ है हमारीखुशियों से महके जीवनशुभकामनाएं ढेर सारी
मैं रास्ते में उदास होकर जा रहा था, माँ की गौद में मुस्कुरा रहा था, उसे देखने के बाद मेरी उदासी दूर हो गयी !
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,वह Baap ही होता है।
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।
संस्कार से भी कामयाबी पाई जा सकती है और नम्रता से लोगों की औकात बताई जा सकती है।
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..
cute baby shayari ❝क्या पता तुम कब भूल जाओ ये मोहब्बत,जिसे मै जिंदगी और तुम एक लफ्ज़ कहते हो।❜❜
संसार को अपने संस्कार से जीता जा सकता है, अहंकार से नही।
खबर ना होती कुछ सूबह की , ना कोई शाम का ठिकाना था , थक हार के आना स्कूल से पर खेलने को तो ज़रूर था जाना
माँ , पिता , शरारते , आँसू का जिसमें क़िस्सा है , बचपन ही मेरी ज़िंदगी का बेहतरीन हिस्सा है
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर
चाचा नेहरू आपको सलाम, अमन शांति का दे पैगाम, जंग को जंग से तूने बचाया, किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम। चाचा नेहरु तुझे सलाम।
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए, लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले, दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।
मैं घर से निकला तो पता चला कि मेरा कितना नाम है, क्योंकि मेरे नाम के आगे मेरे पापा का नाम है।
कहते हैं कि दुनिया में पहला प्यारकभी भुलाया नहीं जा सकता।तो फिर लोग माँ का प्यारकैसे भूल जाते हैं?
दिखने में वो छोटा है,पर ख्वाब हैं उसके बड़े,देश से करता प्यार बेशुमार,मिले उसको खुशिया अपार..!!
हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में
कैमरे जरा कम थे मेरे गांव में,जब बचपन देखना होता है,तो मां की आंखों में झांक लेता हूं।
बचपन से जवानी के सफर में, कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं, तब रोते-रोते हँस पड़ते थे, अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं.
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपनाजब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान, आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
बच्चे होते हैं दिल के सच्चे,सब लोगों को हंसा देते हैंभले ही शरीर है इनके कच्चे।।Happy Birthday My Boy 🎂💝🎊
का लिखा देखुँ , बस अपनी माँ की, मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद है। Happy Mother’s Day
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
फिर से नज़र आएंगे किसी और मेंहमारे ये पल सारे,बचपन के सुनहरे दिन सारे।
ज़िंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया, हम सीख न पाए फ़रेब और दिल बच्चा ही रह गया
कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।ए माँ बस तेरे आंचल की छांवसर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।
कितने खुबसूरत हुआ करते थेबचपन के वो दिन,सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है, पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता, जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
शरारत करने का मन तो अब भी करता हैं,पता नही बचपन ज़िंदा हैं या ख़्वाहिशें अधूरी हैं।
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारें छूने दोचार किताबें पढ़ कर यें भीं हम ज़ैसे हो जाएँगे~निदा फ़ाज़ली
आते जाते रहा कर ए दर्द तू तो मेरा बचपन का साथी है
बेमतलब सी दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद ही पिता की पहली पहचान है
इंसान अगर खुद को बेच भी दे,फिर भी “माँ” का कर्जवो कभी नहीं चुका सकता।
काफी रोता था बचपन में एक छोटी सी खंरोच पर आज दिल भी टूट जाता है तो आँखों को पता नहीं लगने देता।
“बच्चो को यह सिखाना चाहिये की कैसे सोचा जाता है ना की क्या सोचना चाहिये।”
सबने बताया कि, आज मां का दिन है, कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है। Happy Mother’s Day
पतंग नहीं मानो आइना था जैसे आज हवा में उड़ता हुआ मुझे मेरा बचपन दिखाई दिया।
ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो, बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो.
वो ✒ बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई, क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये.
जब दिल ये आवारा था,खेलने की मस्ती थी।नदी का किनारा था,कगज की कश्ती थी।ना कुछ खोने का डर था,ना कुछ पाने की आशा थी।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरहया तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं
“हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..”
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी, तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी…
बचपन का सुकून आज भी याद आता है, माँ के हाथों का खाना उनके ही हाथों से खाना आज बी याद आता है।
पगले 👦 अगर मेरी 👩 कोई बात से तुम्हें बुरा लगे 😢 तो, cute baby shayari in hindiमुझे 👩 ये समझ के माफ कर 🙏 देना के तुम मेरा 😌 कुछ नहीं बिगाड़ सकते
या रब मुझे ख़ुदाई दे दे, गर तुझसा बन जाऊँगा इन बच्चों के भोलेपन पर, तीनों जहाँ लुटाऊँगा।
आज फिर बैठा हूँ हिचकियों के इन्तिज़ार में.cute shayari देखूं तो सही तुम कब मुझे याद करते हो shayari for cuteness
“एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई , एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।”
बच्चों के लिए फनी शायरी
तू ही मेरी दुनिया है, तुझसे ही मेरी खुशियां है।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
ये दौलत भी ले लो,ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
बच्चों से हमें उनके सपनों को समझना चाहिए,उनके साथ हमेशा उनके सपनों को देखना चाहिए।
माँ के लिए अगरसबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देनालेकिन मां को कभी मत छोड़नाक्योंकि मां जब रोती हैतो भगवान भी रो देते हैं
जब भी आवाज लगाता है खिलौने वाला, कितने बच्चों की ख्वाहिशें आज भी टूट जाती है.
सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू, दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
पूरा दिन काम कर जेब उस बच्चे की चिल्लर से भरी हुई थी पर उसे खाने का वक़्त नहीं मिला इसलिए पेट खाली था।
माँ की बची हुई मिल्कत के तोहिस्से हो जाते हैं लेकिनक्या कभी उनके दुखों के भी हिस्से कीए??
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
एक इच्छा है भगवान मुझे सच्चा बना दो , लौटा दो मेरा बचपन मुझे बच्चा बना दो
दादी नानी की कहानी से वो लेती हैं सीख, तन-मन धन सब लेते हैं जीत
“बड़ो को सुनने की बात की जाये तो बच्चे हमेशा कमजोर होते है लेकिन वे उनकी नक़ल करने में कभी असफल नही होते।”
माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में माँ का होना भी ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
अजीब सौदागर है ये वक़्त भीजवानी का लालच दे के बचपन ले गया.
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ। Happy Mother’s Day
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ न सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा ..
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।
मैं बचपन में खिलौने तोड़ता थामिरे अंजाम की वो इब्तिदा थी।
मेरे माथे को चुम करजब मेरी मां मुझे प्यार करती हैतब सारी मुश्किले होने पर भीअपनी ममता का फर्ज अदा करती है..
पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
आज ऊँगली थाम ले मेरी,तुझे मैं चलना सिखलाऊं,कल हाथ पकड़ना मेरा,जब मैं बूढ़ा हो जाऊं…!!!!
आओ भीगे बारिश मेंउस बचपन में खो जाएंक्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया मेंचलो फिर से कागज़ की कश्ती बनाएं।
“बच्चो को आलोचना से ज्यादा मॉडल (आदर्श) की जरुरत होती है।”
माना कि तू पढ़ी-लिखी नहीं है,लेकिन जिंदगी को पढ़ना तोमुझे तूने ही सिखाया है ” माँ “
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।
“हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते, हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।”
हम दो हमारे दो का पालन करो, पढ़ा-लिखाकर इनके जीवन में शिक्षा का रंग भरो।
अगर कोई छोटी लड़कियों पर शायरी करना चाहता है, तो वो इन शायरियों की सहायता ले सकता है। यह सारी शायरियां दिल को छू लेने वाली हैं।
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
माँ की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं, पर कोई बिना दिखाए भी, इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं, वो हैं मेरे माँ पापा !
टूटी झोपड़ी में अपना जीवन यापन करता है, गरीब जो शहर में अमीरो के ऊंचे मकान बनाता है।।
शौक जिन्दगी के अब जरूरतों में ढल गये हैं, शायद बचपन से निकलकर हम बड़े हो गये हैं.
बच्चों से मिलती हैं खुशियां अपार, उनको दें हम बाल अधिकार।
सबका ध्यान रखने में“माँ”खुद अपना ध्यान रखना भूल जाती है।
हर इंसान के लिए सबसे ख़ास होती है दूर होकर भी यह सबसे पास होती है जिसके सामने मौत भी सिर झुका दे वो कोई और नहीं बस मां होती है।
मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
.तेरी क्यूटनेस की तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगीचाँद की भी कदर कम हो जाएगी।। shayari for cuteness
नहीं समझ पा रहा कैसे करू तारीफ आपकी,वो लफ्ज ही नहीं है मेरे पास जो बता सके एहमियत आपकी.. Love You Papa.
मैं जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां हो। आशा करता हूं कि मैं तुम्हें जन्मदिन पर एक ट्रक भर कर चॉकलेट भेज पाऊंगा।
जिसके लबों पर हमेशादुआओं का भंडार रहता हैवो एक माँ ही हैजहां से हम कभी खाली नहीं लौटते
मुझे फिर से वो कल्पना के धागों से बने कम्बल औढ़ा दे ऐ-ज़िन्दगी, या तो बचपन लौट जाए या मुझे बचपन की और लौटा दे ऐ-ज़िन्दगी।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।
बचपन की दोस्ती कभी न टूटे, इसलिए ये रस्म निभाई जाती हैं, इक-दूसरे को इक-दूसरे की जूठी मिठाई खिलाई जाती हैं.
किसने कहा बचपन आज़ाद होता है वो बच्चा अपनी गरीबी के हालातों का गुलाम था।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
भागते बचपन में भी थे, भागते आज भी है, “बस्ता” वही है बस अंदर “सामान” बदल गया है.
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है, खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है..
शिक्षा ही जिंदगी की असली उड़ान है,यही देती इंसान को ऊंचा आसमान है।Shiksha hi jindagi ke asali udan hai, yahi deti Insan ko uncha Aasman hai.
किलो के भाव बिक गयी वो कापियाँ ,जिन पर कभी very good dekh कर फूले नहीं समाते थे
तुम भले ही मुस्कुराओ सांथ बच्चों के मगरबच्चों जैसा मुस्कुराना दोस्तों, आंसा नही..!!
Bachpan Shayari in Hindi
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
नींद तो बचपन में आती थी,अब तो बस थक कर सो जाते है।
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहे छत पर सोयें या जमीं पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें,बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा।
बचपन गुजर जाने के बाद बचपन की वो यादें अब भी आती हैं रोते में अब भी वो हँसा जाती है
“यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।”
जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है !
बचपन न जाने दें बेकार, बच्चो को दें बाल अधिकार।
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
खेलना है मुझे मेरी माँ की गोद में,के फिर लौट के आजा मेरे बचपन।
टीचर सिखाकर परीक्षा लेता है, और समय परीक्षा लेकर सिखा जाता है।
बचपन के किस्सों में जिन्दगी ढूढ़ते हैं,वो बे परवाह बचपन, वो छोटी-छोटी खवाहिशें
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे
ये नंहे मुन्हे बाचे ही हैजो तुम्हे आईना दिखाते है – टीपू सुलतान
क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।
“मेरे बच्चों तुम्हें मैं कितनी ही आसानियां दे दूँ,बिना ठोकर-लगे-कोई-सफ़र-पूरा-नहीं होता।” _वसीम बरेलवी
मेरे-दिल में ये बात हर रोज आती है,यह बुढ़ापा भी हमे क्या-क्या सिखाती है.
अच्छा बच्चो मुझे बताओ, किसे देखना सोनपरी चलो देखलो पंख लगाकर, आसमान से है उतरी।
भारत माता शर्मिंदा है, भारत में बाल मजदूरी की प्रथा अभी जिंदा है।
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम
बच्चों को संस्कार दिए बिना, उनको सुविधाएं देना पतन का कारण है।
आज एक राही को राह में बैठे कुछ सोच कर मुस्कुराते देखा मैं समझ गया ज़रूर उसे उसका बचपन याद आया होगा।
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
बेहद मीठा कोमल होता है मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है
जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पलउदासी से न था नातागुस्सा तो कभी न था आता…
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
“एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है।”
झूठ बोलते थे ,फिर भी कितने सच्चे थे ,हम उन दिनो की बात है जब बच्चे थे हम
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।
बिना संस्कार के शिक्षा का कोई महत्व नही होता है।
वो पुरानी साईकिल वो पुराने दोस्त जब भी मिलते है,वो मेरे गांव वाला पुराना बचपन फिर नया हो जाता है।
कीचड़ उछालते थे दोस्त बचपन में भी एक दूसरे पर, बस फ़र्क़ इतना होता थे वो बचपन में बारिश का पानी था।
काश मैं लौट जाऊं… बचपन की उन हसीं वादियों में ऐ जिंदगी जब न तो कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था!
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है . माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है। Happy Mother’s Day
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस, असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता, दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा, वह और कोई नहीं, वे हैं मेरे पापा।
इक ? चुभन है कि जो बेचैन किए रहती ? है,ऐसा लगता है कि कुछ टूट गया है ? मुझ में.
जनाब जिंदगी की किताब में,सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
बच्चों की स्वभाव से कुछ नया सीखना हमेशा बेहतर होता है,उनके साथ अपने समय का इस्तेमाल करना अच्छा समझता है।
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।
फिर मुझे याद आएगा ~बचपनइक ज़माना गुमाँ से गुज़रेगा
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।
बच्चों को हमेशा प्यार की जरूरत होती हैखासकर जब वह कोई गलती करें।
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे, कहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे
बच्चो को बचपन की उड़ान दे दो,मजदूरी रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो !
इन बच्चों से कदम मिलाकर, आतुर बैठा चलने को इन बच्चों के संग ज़माना, है तैयार बदलने को।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझ से मेरी जवानीमगर मुझ को लौटा दो बचपन का सावनवो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी।
“माँ” तुझ से बढ़कर कुछ भी नहींना मैं खुद और ना मेरा खुदासबसे पहले तू है “माँ”
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!
माना बचपन में,इरादे थोड़े कच्चे थे।पर देखे जो सपने,सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।
जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता!
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है,और वो माँ है जनाब डरती नहीं है मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है
बात संस्कार और आदर की होती है वरना जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।