Kumar Vishwas Desh Bhakti Shayari In Hindi | Dr. Kumar Vishwas Best Shayari Collection
If you are a fan of Kumar Vishwas, this article is for you. You will find here the best Kumar Vishwas Desh Bhakti Shayari In Hindi.
2024-08-30 11:16:20 - Milan
जो किए ही नहीं कभी मैंने ,वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं.मुझसे फिर बात कर रही है वो,फिर से बातों मे आ रहा हूँ मैं !!
रंग बदलता हर मौसम ,बस यहीं सुहाना लगता है …मेरे मुल्क की मिट्टी के आगे ,ये संसार पुराना लगता है … ।।
जो अब तक ना खौला,वो खून नहीं पानी है.!!जो देश के काम ना आये,वो बेकार जवानी है.!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है.!!इसीलिए मेरा भारत महान है.!!
बात ये हवाओं को बताए रखना ,जहां रोशन होगा दिए जलाए रखना …की है हिफाजत लहू देकर जिसकी हमने ,मन में हमेशा उस तिरंगे को बसाए रखना … ।।
अब तो मरना जीना बस तिरंगे के नाम होगा ,अगला जनम लिया तो मेरा देश हिंदुस्तान होगा … ।।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं.!!सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.!!
देशभक्ति से परिपूर्ण ओजस्वी कविता के लिए कुमार विश्वास जी को धन्यवाद
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है.!!वो देश हमारा है,वो देश हमारा है.!!
कर जज्बे को बुलंद जवान ,तेरे पीछे खड़ी आवाम.!!हर दुश्मन को मार गिराएंगे,जो हमसे देश बँटवाएंगे.!!
इस वतन के रखवाले हैं हम.!!शेर ए जिगर वाले हैं हम.!!मौत से हम नहीं डरते.!!मौत को बाँहों में पाले हैं हम.!!
चिराग जलते है तो जलने दो.!!आसमां रोशन होता है होने दो.!!बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा.!!अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो.!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही.!!सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही.!!
दिलों की नफरत को निकालो.!!वतन के इन दुश्मनों को मारो.!!ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन.!!भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!
हर पत्ते पर तेरा नाम लिख दूंगा.!!जो आंख उठेगी तेरी तरफ.!!वो हर एक आंख को बंद कर दूंगा.!!देश के खातिर अपने आप को कुर्बान कर दूंगा.!!
देश के रखवाले है हम , शेर ए जिगर वाले है हम … शहादत में हमे क्यों डर लगेगा , मौत की बाहों में पले हुए हैं हम …
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती.!!ये वतन की मोहब्बत है जनाब.!!पूछ के की नहीं जाती.!!
खून से खेलेंगे होली.!!अगर वतन मुश्किल में है.!!सरफ़रोशी की तमन्ना.!!अब हमारे दिल में है.!!
आन देश की,शान देश की,इस देश की हम संतान हैं !तीन रंगों से रंगा तिरंगा,अपनी ये पहचान है.!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है.!!कुछ नशा मातृभूमि की मान का है.!!हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा.!!नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है.!!
चंद चेहरे लगेंगे अपने से ,खुद को पर बेक़रार मत करना ,आख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर?हम न कहते थे प्यार मत करना…!!
उम्मीदों का फटा पैरहन,रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है,तुम से मिलने की कोशिश में,किस-किस से मिलना पड़ता है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है.!!कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.!!हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा.!!नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है.!!
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं.!!आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं.!!वंदन करो उन सेनानियों को.!!जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं.!!
ये वक्त 🕧 बहुत ही नाजुक है,हम पर 🌠 हमले दर हमले है …दुश्मन का दर्द 🤕 यही तो है ,हम हर 🗡️ हमले पर संभले है … ।।
तुम अगर नहीं आयी गीत गा न पाउगासांस साथ छोड़ेगी, सुर सजा न पाउगातान भावना की है, शब्द शब्द दर्पण हैबांसुरी चली आओ, होठ का निमंत्रण है
जन्नत से बढकर वतन कर ले.!!जय हिंद जय हिंद,वंदेमातरम्.!!अमर शहीदों को नमन कर ले.!!
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ.!!दुश्मन की सांसे थम जायें,आवाज में इतनी धमक रखता हूँ.!!
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना.!!देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना.!!यही अरमान है बस अब इस दिल में.!!कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना.!!
मेरी धडकनो में धडकता रहे तु.!!मेरे देश तुझको नमन है मेरा.!!जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम होमरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा.!!
लड़े जंग वीरों की तरह.!!जब खून खौल फौलाद हुआ.!!मरते दम तक डटे रहे वो.!!तब ही तो देश आजाद हुआ.!!
तूफान कभी शांत नहीं होते.!!आंधियों से जो डर जाए वो मुकाम नहीं होते.!!जो देश के झंडे को सलाम नहीं करते.!!वो सच्चे इंसान नहीं होते.!!
देश के रखवाले है हम ,शेर ए जिगर वाले है हम …शहादत में हमे क्यों डर लगेगा ,मौत की बाहों में पले हुए हैं हम …
मेहफिल-महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है,खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता हैउनकी आँखों से होकर दिल जाना.रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है..
हम वतन के सिपाही है.!!तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे.!!जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे.!!
कर जज्बे को बुलंद जवान,तेरे पीछे खड़ी आवाम.!!हर दुश्मन को मार गिराएंगे,जो हमसे देश बँटवाएंगे.!!
जहाँ पक्षपात के फैले जाल होते हैं.!!वहाँ हुनरमंदों के सपने बेहाल होते हैं.!!वो मुल्क़ कभी तरक्की नहीं कर सकता.!!जहाँ के वज़ीर ही दलाल होते हैं.!!
लड़े वो वीर जवानों 🎖️ की तरह ,ठंडा खून फौलाद हुआ … ❤️मरते मरते भी कई मार गिराए ,तभी तो देश 🇮🇳 आजाद हुआ … ।। 🙂
हर ओर शिवम-सत्यम-सुन्दर ,हर दिशा-दिशा मे हर हर हैजड़-चेतन मे अभिव्यक्त सतत ,कंकर-कंकर मे शंकर है…”
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई.!!उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है.!!आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि.!!सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.!!
एक दिया उनके भी नाम का.!!रख लो पूजा की थाली में.!!जिनकी सांसे थम गई हैं.!!भारत माँ की रखवाली में.!!
उड़ जाती है नींद ये सोचकर.!!कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां.!!मेरी नींद के लिए थीं.!!
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें.!!अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें.!!
तिरंगा ही मेरा स्वाभिमान है.!!नहीं होने दूंगा तुझे नीलाम.!!जब तक मेरे शरीर में जान है.!!
इस वतन के रखवाले हैं हम.!!शेर ए जिगर वाले हैं हम.!!मौत से हम नहीं डरते.!!मौत को बाँहों में पाले हैं हम.!!वन्दे मातरम.!!
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना.!!रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना.!!लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने.!!ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना.!!
मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम.!!अब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुम.!!ए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम.!!
आज आसमान भी बहुत रोया है.!!किसी गद्दार की वजह से.!!मेरे देश ने एक फौजी खोया है.!!
देशभक्तों से ही देश की शान है.!!देशभक्तों से ही देश का मान है.!!हम उस देश के फूल हैं यारों.!!जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.!!
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है.!!सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है.!!दिल से तुमको नमन हैं करते.!!ये आजाद वतन जो दिलाया है.!!
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि.!!मजहब बीच में न आये कभी.!!तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो.!!वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी.!!
सुन्दर है जग में सबसे,नाम भी सबसे न्यारा है.!!वो देश हमारा है ,वो देश हमारा है.!!
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो.!!मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो.!!खून का रंग फिर एक जैसा हो.!!तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो.!!
दिलों की नफरत को निकालो.!!वतन के इन दुश्मनों को मारो.!!ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन.!!भारत माँ के सम्मान को बचा लो.!!
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है.!!वो देश हमारा है,वो देश हमारा है.!!
रंग बदलता हर मौसम , बस यहीं सुहाना लगता है , मेरे मुल्क की मिट्टी के आगे , ये संसार पुराना लगता है
kumar vishwas love shayari in hindi
हर 🙏 मजहब से सीखा हमने ,पहले देश 🇮🇳 का नारा …मत बांटो इसे एकही रहने दो ,प्यारा हिंदुस्तान हमारा … ।। 😊☺️
इश्क तो करता है हर कोई.!!महबूब पे तो मरता है हर कोई.!!कभी वतन को महबूब बना के देखो.!!तुझ पे मरेगा हर कोई.!!
ये बात हवाओं को बताए रखना ,रोशनी होगी बस चिरागो को जलाए रखना …लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ,ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना … ।।
आरजू बस यही है.!!दम निकले तो तेरी बन्दगी में.!!जय हिंद का नारा हो.!!तिरंगा कफ़न हमारा हो.!!
जब भारत मां मुझे पुकारती है.!!तो इस कदर दीवाना हो जाता हूं.!!कि मौत भी पास आए तो गले लगा लेता हूं.!!
चैन ओ अमन का देश है मेरा इस देश में दंगा रहने दो.!!लाल हरे में मत बांटो,इसे शान ए तिरंगा रहने दो.!!
एक दो दिन मे वो इकरार कहाँ आएगा ,हर सुबह एक ही अखबार कहाँ आएगा ,आज जो बांधा है इन में तो बहल जायेंगे ,रोज इन बाहों का त्योहार कहाँ आएगा…!!
अपनी 🇮🇳 आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं ..सर कटा सकते है लेकिन सर 😤 झुका सकते नहीं … ।।
आन देश की ,शान देश की,इस देश की हम संतान हैं.!!तीन रंगों से रंगा तिरंगा ,अपनी ये पहचान है.!!
चढ गये जो हंसकर सूली.!!खाई जिन्होने सीने पर गोली.!!हम उनको प्रणाम करते हैं.!!जो मिट गये देश पर.!!हम उनको सलाम करते हैं.!!
ऐसे सोद्देश्य और अर्थपूर्ण गीतमंच पर जमते हैं तोफिर कवि मंच के सुखदभविष्य को दुख नहीं दे सकता कोई।
जो देश के लिए शहीद हुए.!!उनको मेरा सलाम है.!!अपने खूं से जिस जमीं को सींचा.!!उन बहादुरों को सलाम है.!!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा.!!ये मुल्क मेरी जान है.!!इसकी रक्षा के लिए.!!मेरा दिल और जां कुर्बान है.!!
जब तक सांसे चले भारत मां तुझे प्रणाम करूं.!!अगर हो जाऊं शहीद तो.!!तिरंगे में लिपटकर तेरा गुणगान करूं.!!
लड़े हमारा संतान वीरों की तरह, जब खून धारा की तरह निकल पड़ा आखरी दम तक लड़ते रहे वो, तब ही तो हमारा देश स्वाधीन हुआ
कुछ पन्ने पढ़कर इतिहास के ,मेरे मुल्क के सीने में शमशिर हो गए …जो लड़े जो मेरे वो शहीद हो गए ,जो डरे जो झुके वजीर हो गए … ।।
ये नफरत बुरी है न पालो इसे.!!दिलो में खलिश है निकालो इसे.!!न तेरा ,न मेरा ,न इसका,न उसका.!!यह सब का वतन है ,बचा लो इसे.!!
वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाए ना , रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाए ना … दिल हमारा एक है एक हमारी जान है , हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है … ।।
इन उम्र से लम्बी सड़को को, मंज़िल पे पहुंचते देखा नहीं,बस दोड़ती फिरती रहती हैं, हम ने तो ठहरते देखा नहीं..!!
आँखें की छत पे टहलते रहे काले साये,कोई पहले में उजाले भरने नहीं आया…!कितनी दिवाली गयी, कितने दशहरे बीते,इन मुंडेरों पर कोई दीप न धरने आया…!!
देशभक्तों से ही देश की शान है.!!देशभक्तों से ही देश का मान है.!!हम उस देश के फूल हैं यारों.!!जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.!!
हिम्मत ए रौशनी बढ़ जाती है, हम चिरागों की इन हवाओं से, कोई तो जा के बता दे उस को, चैन बढता है बद्दुआओं से…
ये वक्त 🕧 बहुत ही नाजुक है, हम पर 🌠 हमले दर हमले है … दुश्मन का दर्द 🤕 यही तो है , हम हर 🗡️ हमले पर संभले है … ।।
बहुत ही बेहतरीन कविता.. कुमार भाई, महेंन्द्रगढ़ के कविसम्मेलन में आपसे सुनी भी थी.... बेहतरीन........ दुबई यात्रा के लिये अग्रिम शुभकामनाएं..
है नमन उनको की जो यशकाय को अमरत्व देकरइस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैंनमन मेरा भी।बहुत अच्छी कविता।
चलो फिर से हम वो स्मृति याद कर ले , शहीदों के दिल में थी वो दर्द याद कर ले… जिस वजह से आजादी पहुंची थी किनारे सैनिक का के खून की वो धारा याद कर ले… ।।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई.!!जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है.!!आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि.!!सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है.!!
किसी प्यारी दिलवाली को छोड़ आया हूँ उसकी महकती दिवाली को छोड़ आया हूँ सीने से लगाएगी मेरी भारत माँ अपनी माँ की ममता को छोड़ आया हूँ
मुझे ना तन चाहिए,ना धन चाहिए.!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.!!जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए.!!और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये.!!
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई ,उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है …आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि ,सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार …
तिरंगा है आन मेरी.!!तिरंगा ही है शान मेरी.!!तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा.!!तिरंगे से है धरती महान मेरी.!!
दे सलामी इस तिरंगे कोजिससे तेरी शान है …सिर हमेशा उचा रखना इसका ,जबतक शरीर में जान है …
रंग दुनियाने दिखाया है निराला, देखूँहै अंधेरे में उजाला, तो उजाला देखूँआईना रख दे मेरे सामने, आखिर मैं भीकैसा लगता हूँ तेरा चाहने वाला देखूँ !!
आरजू बस यही है.!!मेरी हर सांस देश के नाम हो.!!जो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा हो.!!जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो.!!
चंद चेहरे लगेंगे अपने से , खुद को पर बेक़रार मत करना , आख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर? हम न कहते थे प्यार मत करना…
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं.!!आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं.!!वंदन करो उन सेनानियों को.!!जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं.!!
जुनून नहीं इश्क हो तुम मेरा.!!तिरंगा नहीं शान हो तुम मेरी.!!मां नहीं जान हो तुम मेरी.!!
भारत प्यारा देश हमारा , सब देशों से अलग है … हर जाइगा हर एक मौसम इसका , कैसा सुंदर नौशेरा है … ..
लड़े वो वीर जवानों 🎖️ की तरह , ठंडा खून फौलाद हुआ … ❤️ मरते मरते भी कई मार गिराए , तभी तो देश 🇮🇳 आजाद हुआ … ।। 🙂
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा.!!ये मुल्क मेरी जान है.!!इसकी रक्षा के लिए.!!मेरा दिल और जां कुर्बान है.!!
वीरों ने बलिदान दिया था हिन्दुस्तान बनाने को.!!तुमने हिन्दू-मुस्लिम बना दिया.!!छोड़ो ये मजहबी झगड़े ,आओ सब मिलकर.!!फिर नया हिन्दुस्तान बना दे.!!
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा.!!चमक रहा आसमान में देश का सितारा.!!आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ.!!की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा.!!
सो 😴 गया अपनी भारत 🇮🇳 मां के लिए ,मा मुझे अपने आंचल में तुम भी छुपा लो … 🙂हाथ ✋ अपना फेरकर मेरे बालों में ,बचपन की लोरियां सुना दो … ।। 😊
देशप्रेम से ओतप्रोत कविता को गणतंत्र दिवस के मौके पर पढना काफी अच्छा लगा....आभार।
आज फिर कयामत होगी.!!महफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगे.!!बस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे.!!
सो गया अपनी भारत माता के लिए , मा मुझे अपने आंचल में तुम छुपा लो… हाथ अपना रखलो मेरे बालों में , मेरा बचपन की लोरियां सुना दो… ।।
अगर मैं जन्म लू दुबारा इंसान में.!!भगवन देना मिट्टी हिन्दुस्तान की.!!होंठो पे गंगा हो हाथो में तिरंगा हो.!!
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते.!!इनको तू बेकार न कर.!!मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई.!!घर के आँगन में दीवार ना कर.!!
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा.!!यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में.!!
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई.!!जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है.!!आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि.!!सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है.!!
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो.!!अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो.!!अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो.!!
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है.!!सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.!!
जब उंच -नीच समझाने में , माथे की नस दुःख जाती हैं ,तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है ,और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भरी लगता है !!
सुंदर है जग में सबसे.!!नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर.!!देश-प्रेम की धारा है निशचल.!!पावन, प्रेम पुराना.!!वो भारत देश हमारा है.!!
सीने में जुनून दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.!!देखकर दुश्मन की सांसे थम जाए.!!आंखों में ऐसी जवाला रखता हूं.!!
दुश्मन की औकात नहीं थी.!!ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है.!!दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है.!!
कुमार विश्वास शायरी हिंदी desh bhakti
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर.!!भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर.!!ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर.!!कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है.!!इसीलिए मेरा भारत महान है.!!
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ.!!दुश्मन की सांसे थम जायें,आवाज में इतनी धमक रखता हूँ.!!
अब तक जिसका खून 💉 न खौला ,वह खून नहीं पानी ⛲ है …जो वतन के काम ना आए ,वो बेकार 🎖️ जवानी है … ।।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है.!!मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं.!!
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं.!!सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.!!
वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाए ना ,रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाए ना …दिल हमारा एक है एक हमारी जान है ,हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है … ।।
जो देश के लिए शहीद हुए.!!उनको मेरा सलाम है.!!अपने खूं से जिस जमीं को सींचा.!!उन बहादुरों को सलाम है.!!
मुझे ना तन चाहिए,ना धन चाहिए.!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है.!!कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.!!हम लहराएंगे हर जगह.!!ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.!!
हिम्मत ऐ दुआ बढ़ जाती हैहम चिरागों की इन हवाओ सेकोई तो जाके बता दे उसकोदर्द बढ़ता है अब दुआओं से
चैन ओ अमन का देश है मेरा,इस देश में दंगा रहने दो.!!लाल हरे में मत बांटो,इसे शान ए तिरंगा रहने दो.!!
जो देश के लिए शहीद हुए.!!उनको मेरा सलाम है.!!अपने खूं से जिस जमीं को सींचा.!!उन बहादुरों को सलाम है.!!
मेरे देश तुझको नमन है मेरा.!!जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा.!!मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा.!!
जब सुख मैं नींद लेते हैं हम तब हमारे जैसे कोई खरा हैं सीमाना पर कभी मत भूलो उस वीर जवान को जिन्होने हमारे लिए चोरा खुद का घर
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए.!!बस अमन से भरा ये वतन चाहिए.!!जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए.!!और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए.!!
और भी खूबसूरत और भी ऊंचा.!!मेरे देश का नाम हो जाये.!!काश कि हर हिंदू विवेकानंद.!!और हर मुस्लिम कलाम हो जाये.!!
जिंदगी है कल्पनाओं की जंग.!!कुछ तो करो इसके लिए दबंग.!!जियो शान से भरो उमंग.!!लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग.!!
खून से खेलेंगे होली ,अगर वतन मुश्किल मै है …सरफरोशी की तमन्ना ,अब हमारे दिल में है … ।।
मै तेरा ख्वाब जी लून पर लाचारी हैमेरा गुरूर मेरी ख्वाहिसों पे भरी हैसुबह के सुर्ख उजालों से तेरी मांग सेमेरे सामने तो ये श्याह रात सारी है
हम वो वीर नौजवान है.!!जो भारत मां की तरफ आंख उठाने वाले का.!!जहानुम तक पीछा नहीं छोड़ते.!!
देशभक्ति की महक अब मेरे कपड़ों से भी आने लगी हैं.!!अब तो मेरी धड़कन भी जय हिंद गाने लगी है.!!
ये दुनिया, एक दुल्हन.!!ये दुनिया, एक दुल्हन, दुल्हन के माथे पे बिंदिया.!!
ऐ मेरे प्यारे वतन.!!ऐ मेरे पिछड़े चमन.!!तुझ पे दिल कुर्बान.!!
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले.!!वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.!!
जब देश में थी दिवाली,वो झेल रहे थे गोली.!!जब हम बैठे थे घरों में ,वो खेल रहे थे होली.!!क्या लोग थे वो अभिमानी.!!है धन्य वो उनकी जवानी.!!जय हिन्द!!
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना.!!रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना.!!लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने.!!ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना.!!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं.!!जय भारत ,वन्दे मातरम.!!
खूब बहती है ,अमन की गंगा बहने दो.!!मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो.!!लाल हरे रंग में ना बाटो हमको.!!मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो.!!
नशा है मुझे इस तिरंगे की आन में बसा है मेरा दिल इस धरती की जान में शक हो कोई मन में तो देख लेना कल भी थे कल भी रहेंगे इसी हिंदुस्तान में
दिलों की नफरत को निकालो.!!वतन के इन दुश्मनों को मारो.!!ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन.!!भारत माँ के सम्मान को बचा लो.!!
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.!!हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा.!!परबत वो सबसे ऊँचा.!!हमसाया आसमाँ का.!!वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा.!!
मुझे ना तन चाहिए,ना धन चाहिए.!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.!!जब तक जिन्दा रहूं ,इस मातृ-भूमि के लिए.!!और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये.!!
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है.!!और मेरा मुल्क ही मेरी जान है.!!इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ.!!नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है.!!
उनका हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई , उनका शहादत का कर्ज स्वदेश पर उधार है , आप और हम इसलिए खुशहाल है किउकी , सीमा पर सैनिक शहादत को हैं तैयार
जो देश के लिए शहीद हुए.!!उनको मेरा सलाम है.!!अपने खूं से जिस जमीं को सींचा.!!उन बहादुरों को सलाम है.!!
खून से खेलेंगे होली.!!अगर वतन मुश्किल में है.!!सरफ़रोशी की तमन्ना.!!अब हमारे दिल में है.!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है.!!कुछ नशा मातृभूमि की मान का है.!!हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा.!!नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है.!!
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है.!!ये देश नहीं मेरी जान है.!!जिसे हिन्दुस्तान कहते है.!!
अब तो मरना जीना बस तिरंगे के नाम होगा , अगला जनम लिया तो मेरा देश हिंदुस्तान होगा … ।।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा.!!ये मुल्क मेरी जान है.!!इसकी रक्षा के लिए.!!मेरा दिल और जां कुर्बान है.!!
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले.!!वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.!!
हमने कुमार विश्वास शायरी हिंदी Love. आप को इस तरह पोस्ट किया जा सकता है। नवीनतम अपडेट के लिए आप हमें Facebook पर फॉलो कर सकते हैं।
भारत माँ की जय कहना.!!अपना सौभाग्य समझता हूँ.!!अपना जीना मरना अब सब.!!तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ.!!भारत माता की जय.!!
वो जो खुद में से कम निकलतें हैंउनके ज़हनों में बम निकलतें हैंआप में कौन-कौन रहता हैहम में तो सिर्फ हम निकलते हैं।
सुन्दर है जग में सबसे,नाम भी सबसे न्यारा है.!!वो देश हमारा है,वो देश हमारा है.!!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर.!!भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर.!!ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर.!!कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.!!
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले.!!वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.!!
जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान कि हो ,बंद हो तो यादे हिंदुस्तान की हो …हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं ,लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो … ।।
भारत प्यारा देश हमारा ,सब देशों से न्यारा है …हर रूत हर एक मौसम इसका ,कैसा प्यारा प्यार है … ।।
उड़ जाती है नींद ये सोचकर.!!कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां.!!मेरी नींद के लिए थीं.!!
लड़े वो वीर 🎖️ जवानों की तरह ,ठंडा खून फौलाद हुआ … 😤मरते मरते भी दुश्मनों को मार गिराए ,🗡️तभी तो देश 🇮🇳 आजाद हुआ … ।।।
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें.!!अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें.!!
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे.!!दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे.!!आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें.!!जय हिन्द.!!
ना दे दौलत,ना दे शोहरत कोई शिकवा नहीं.!!बस भारत मां की संतान बना देना.!!हो जाऊं शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना.!!
कभी सनम को छोड़ के देख लेना.!!कभी शहीदों को याद करके देख लेना.!!
kumar vishwas shayari
इश्क तो करता है हर कोई.!!महबूब पे तो मरता है हर कोई.!!कभी वतन को महबूब बना के देखो.!!तुझ पे मरेगा हर कोई.!!
कुछ नशा 🇮🇳 तिरंगे की आन का है ,कुछ नशा मातृभूमि 🌍 की मां का है …हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा , 🇮🇳नशा ये हिंदुस्तान की शान का है … ।। 🙂
अब तक जिसका खून न खौला.!!वो खून नहीं वो पानी है.!!जो देश के काम ना आये.!!वो बेकार जवानी है.!!
जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान कि हो , बंद हो तो यादे हिंदुस्तान की हो … हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं , लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो … ।।
खून से खेलेंगे होली.!!अगर वतन मुश्किल में है.!!सरफ़रोशी की तमन्ना.!!अब हमारे दिल में है.!!
तिरंगा है आन मेरी.!!तिरंगा ही है शान मेरी.!!तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा.!!तिरंगे से है धरती महान मेरी.!!
कुछ पृष्ठ पढ़कर इतिहास के , मेरे देश के सीने में शमशिर हो गए… जो लड़े युद्ध पे जो मेरे वो शहीद हो गए , जो डरे मैं झुके वजीर हो गए… ।।
कर जस्बे को बुलंद जवान.!!तेरे पीछे खड़ी आवाम.!!हर पत्ते को मार गिरायेंगे.!!जो हमसे देश बटवायेंगे.!!
डॉ कुमार विश्वास को पढ़ना और सुनना, दोनों ही अद्भुत है.
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है.!!सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है.!!दिल से तुमको नमन हैं करते.!!ये आजाद वतन जो दिलाया है.!!