दोस्तों हम सब रात को चैन से इसीलिए सो सकते हैं क्यूंकि वहाँ सरहद पे हमारे सैनिक भाई दिन रात जागकर हमारे देश की रक्षा करते हैं, और इस देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर देते हैं | आज की ये Best Shayari On Indian Army In Hindi हमारे उन्ही सैनिको के लिए हैं जो भारत की शान हैं |
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है|
इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिएहमारे पास केवल एक ही जीवन है।(Officer Prem Ramchandani)
हम भारतीय सेना से सिर्फ दो लोग ही मिलनेआते हैं एक या तो वो हमारे बहुत अच्छे दोस्तहोते हैं या दूसरा वे हमारे कट्टर दुश्मन होते हैं।
फौजी भी कमाल के होते हैं!!जेब के छोटे बटुए में परिवार!!और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं!!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं, लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान हैजन्म दिया उसने एक वीर जवान कोजिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।
आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगेजब तक बची हे एक बून्द भी लहू कीतब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।
मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है इसका रक्षा करना मेरी शान है यही भारतीय सेना की पहचान है
वतन से दिल लगा कर देखो यारो तकदीर न बदल गई तो बताना।
ऊनदो आँखोंके आगेसमंदर भीहारा होगा।जबमेंहदी वालीहाथो नेमंगलसूत्र उताराहोगा
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,अगर उंगली उठाई हमारे HINDUSATN पर तो चीर देंगे
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…
बाजी तक लगा देते है फौजी अपने जान की जब बात चलती है हिन्दुस्तान की।
मौत को भी मात देने वाले हमारे वीर सैनिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटि कोटि प्रणाम। जय हिंद। 🇮🇳🇮🇳
मायूस होकर तिरंगे ने सरकार से पूछा के क्या हो rha हैमेरा आसमान में लहराने का काम कम्म और कब्र में ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है
जब जीवन में तुच्छ सी चीजों से मन लगना बंद हो जाता है, तब वह वीर सपूत अपने देश के लिए बलिदान के स्वर्णिम अवसर को चुनते है।
शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व पराक्रम के पर्याय सेनाओं के सभी रणबाँकुरों को गणतंत्र दिवस पर नमन एवं शुभकामनाएं।
चीर के बहा दो लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !
न झुकने देंगे तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारेंगे भारत माता तेरे वीर दुश्मन को चुन चुन के मारेंगे
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
कई परिवर्तन हुए लेकिन एक बात पक्की है, वो है कार्य और कर्त्तव्य। #Indian_Army
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिएबस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए जय हिन्द
भारतीय सैन्य माझा भाऊ आहेआज त्याच्या वाढदिवसाची आनंदाची वेळ आहेमी त्याचे खूप खूप अभिनंदन करतो
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैंजय हिन्द
आसान नहीं है #फौजी बनना, रगो में #जज्बात की जगह #लोहा भरना पड़ता है।
तन की मोहब्बत में खुद को तपाए बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए ये शर्त लगाए बैठे हैं ।।
हर किसी को नहीं चढ़ता फौजी बनने का नशा, जिगर चाहिए जवानी बर्बाद करने के लिए।
हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है..
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, यह शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,और गर्व ज्यादा होता है,ऐसे सपूतों को जन्म देकर,मां का कोख भी धन्य हो जाता है
देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे,ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया !!वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया !!
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।
तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें, जय हिन्द
जब कोई कहता है कि वो मौत से नहीं डरता तो या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर वो एक फौजी है।
जूनून ऐसा है की भरे रेगिस्तान में बाग़ लगा दूंगा, तुम मेरी गलतिया बताते रहना में पूरे ज़माने में अपने हौसले से आग लगा दूंगा।
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं ! लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेनाहैतोहमहैं।Respect Indian Army
फौजी हैं तो हम हैं भाईयों,उन्हें तुम भूल न जाना,सरहद पर जो हमारे लिए अपनी जान गवाएं,तुम उनके परिवार को कभी भी दुख न पहुंचाना |
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
देश की आन बान शान और संतान भी हम देश की हैतीन रंगो से रंग हुआ तरिंग ही हमारी पहचान है
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का , यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
तिरंगे की बुलंदी उनके मन से यारों, कभी ना पीछे हटती है इंडियन आर्मी दुश्मन के हर हमले का करारा जवाब देती है।
हम फौजी इस देश की धड़कन हैं,हर दिल का हम प्यार, मां की तड़पन हैं,टूटने न देंगे भारत का विश्वास हम,अपने लहू से लिखेंगे इतिहास हम|
तेरे खिलाफ़ क्या तूफान क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे!!आज बाधा बनके जो खड़े हैं कल तुझे ये सलामी करेंगे।
मिले जो एक मौका अगर!!इश्क जताने का तो!!जान भी दे दूंगा वतन के खातिर!!
हम भारतीय सेना पूरे दम ख़म से लड़ते है,क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता..!!
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है,वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है।
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ हैऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज हैजय हिन्द
कश्मीर में सर्दी नहीं होती!!मुंबई में गर्मी में नहीं होती!!हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते!!अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती!!
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता जय हिन्द
में जाली हुई रख नहि एक अमर💡 दीपक हूँ,जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं,लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
आतंकवादियों को माफ़ करना भगवान का काम है पर भगवान् से उन्हें मिलवाना हमारा काम है। – भारतीय सेना
हमे गर्व है की हम भारत में पैदा हुए है क्युकी हमारी रक्षा हमारी भारतीय सेना करती है
मेरी आन तिरंगा मेरी शानतिरंगा इस तिरंगे कोशत-शत नमन
जो खतरों से लड़ते है वो खिलाडी कहलाते है, और जो सर कटने के बाद भी दुश्मन से लड़ते है, वो फौजी कहलाते है।
हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है।
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं, वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को, तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को जय हिन्द।
चीर फाड़ के बहा देते हैं खून दुश्मन के सीने का, वाह क्या स्वाद है फौजी बनकर ज़िन्दगी जीने का।
वीरशहीद जोओढ़ करआये हैकफ़न,उनकोदेश औरदेशवासियों काशत–शतनमन.
चीरके बहादूं लहूदुश्मन केसीने का, यही तो मजाहै फौजीहोकर जीनेका ।।
कश्मीर में सर्दी नहीं होती, मुंबई में गर्मी में नहीं होती, हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते, अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..
भारत के राष्ट्रपति द्वारा युद्ध के मैदान पर उनकी बहादुरी के लिए विभिन्न भारतीय सेना के रंगरूटों को विभिन्न पदक प्रदान किए जाते हैं।
भारत का वीर जवान हूँ मैं,ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,जख्मो से भरा सीना हैं मगर,दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,भारत का वीर जवान हूँ मैं
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा याफिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!
इस लिए वो कुर्बान हो गया, क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।
ये भारतीय सेना है दुश्मन के घर में घुसना भी जानती है और घुसकर उन्हें मारना भी जानती है
यह पड़ो में लगे पत्ते और दलिया भी परेशान हो जाएअगर उन्मे रहने वाले परिंदे भी हिंदू मुसलमान हो जाए
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगाये मुल्क मेरी जान है,इसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जां कुर्बान है..
जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है। #जय हिन्द
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते हैं,जेब के छोटे बटुए में #परिवार,और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏
ज़माने में कई तरह के आशिक मिलते है जनाब, लेकिन हम फौजी जैसे आशिक के लिए उसका सनम उसका खुबसुरत वतन ही होता है
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा,सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है..!!
आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.जय हिन्द
आर्मी तो हे देश की शानजिन्दादिली हे जिसकी पहचान।
गर्व है मुझे देश की वीर सेना पर.. खुद सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं और हमें बेख़ौफ़ सुलाते हैं..
शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।
सीमा नहीं बना करती है,, कागज खीची लकीरों से, ये घटती बढ़ती रहती हैं,,वीरों की शमशीरो से ।।
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं, वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं। जय हिन्द
“कभी ठंडमें ठिठुर कर देख लेना कभीतपती धूप में जल के देख लेना कैसेहोती हैं हिफाजत मुल्क की कभी सरहद पर चल कर देख लेना “
सूखा नहीं था खून शहीदों का दार से,ताजा था दिल का जख्म, अभी उनके वार से!!
तिरंगे को हम लहरा के आयेंगेया फिर तिरंगे में लिपट कर आयेंगे।
जंग में जब भी तुम्हारा बलिदान होगा इतिहास और दिलों के पन्नों पर तुम्हारा नाम होगा।
मोहब्बत जब वतन से होती है तोसब कुछ कुर्बान होता है महबूबा केआंसू भी फिर असरदार होते है..
इस लिए वो #कुर्बान हो गया,क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।👮🏻♀️👮🦁
हमारे कल के लिए फौजी अपना आजबलिदान करते हैं।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना!!कभी तपती धूप में जल के देख लेना!!कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की!!कभी सरहद पर चल कर देख लेना!!
हम चैन से सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।………वो एक #फौजी था, जो आज फिर #शहीद हो गया।
कश्मीर में सर्दी नहीं होती, मुंबई में गर्मी में नहीं होती, हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते, अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती।
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं
न झुकने दिया तिरंगे 🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे है, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे है।
जो खतरों से लड़ता है वो खिलाडी होता हैपर जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारेवो फौजी होता है
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं..!!
जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोयेवो फौजी होता है
गर्व है मुझे फौजी होने पर,गर्व है मुझे देश की सेवा करने पर,गर्व है मुझे तिरंगे की शान बनाए रखने पर,और गर्व होगा मुझे तिरंगे में लिपट कर आने पर।
लोग रात में जागने वाले को आशिक ,प्रेमी समझते हैं उन्हें मालूम होना चाहिएहिंद के सैनिक दिन-रात जागते रहते हैं।
या तो मैं तिरंगा फहरा के आऊंगा,या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।
हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है। #भारत माता की जय
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं, चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army जय हिन्द
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए, जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए, और जब मरू दूध रंगे तिरंगा 🇮🇳 कफन चाहिए।
तिरंगे को हम लहरा के आएंगे, या फिर तिरंगे में लिपट कर आएंगे ।।
मत करो शक अपनी सेना पर हराम खोरो!!तुम जहाँ पॉव भी नही रख सकते!!वहां इन शेरों ने तिरंगा फहराया है!!
इन्सान फौजी तभी बनता है, जब वो देश के लिंए मरने को तैयार हो.!
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिएबस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।जय हिन्द
हमारी तो कोई भी जाति नहीं बस हम भारत मां के, और भारत मां हमारी ।
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करेंक्योंकि हम तो करेंगे नहीं।
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है तो अफजल अंदर से चिल्लाता है, “भारत माता की जय” Indian Army
चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगेजो मां भारती पर उंगली उठाएगाछाती पर तिरंगा गाड़ देंगे
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता है, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।
ज़माने में कई तरह के आशिक मिलते है जनाब, लेकिन हम फौजी जैसे आशिक के लिए उसका सनम उसका खुबसुरत वतन ही होता है
हम चैन से सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।वो एक #फौजी था, जो आज फिर #शहीद हो गया।
फूल को श्रृंगार दो ये मुमकिन नहीं, एक वीर को झंकार दो ये मुमकिन नहीं, जो हाथ बाँध दे सेना के ऐसे मानव अधिकार का पालन मुमकिन नहीं. ख़ुशबू चौहान (CRPF)
एक असली आर्मी बॉय वो, जो अपनी खुशियों को बैग में रख कर, देशवासियो की ख़ुशी के लिए बॉर्डर पर पहरा देता है। 🇮🇳 Salute Indian Army 🇮🇳
आओ देश का सम्मान करें , शहीदों की शहादत याद करें , एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें . आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…
लांखो सुर्खिया रोज निकलती है उन भ्रष्ट नेताओ की, लेकिन एक भी सुर्खी नही छपी है उस वीर जवान की शहादत पर।
नियम, कायदों और क़ानून का सम्मान करते हैं, फ़ौजी तो अपने दिल में सारा हिन्दुस्तान रखते हैं.
हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता। #Indian_Army
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाती है.
ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है, इस के पीछे वर्दी वालों का खून है।
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते, तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
वो भी दिन आयेंगा जिस दिन में मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा, शहीदी मिलेंगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर आऊंगा।
हम हमारे शहीदों के त्याग को बदनाम नहि होने देंगे,भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.
जब कोई पापा से पूछता है के आपका बेटा क्या करता है तो वो बड़े गर्व से कहते हैं के आर्मी में है।
वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन, उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !
आसान कोनी फौजी कहलाना रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।
आपा चैन त सो पावा इसलिए वो चैन त सो गया। वो एक फौजी था। जो आज फेर शहीद होग्या।
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!
शाम नहीं होने देंगे आज़ादी में कभी,शहीदों की क़ुरबानी बर्बाद नहीं होने देंगे,एक बून्द भी गरम लहू की बची हो तबतक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना,कभी ताप्ती धुप में जल कर देख लेना,कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,कभी सरहद पर चल कर देख लेना…
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।
आसान नही है फौजी बनना रगो मेजज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है
सर्दी मास्टर और लैक्चरों के लिए बढ़ी सहाब,खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वही है।जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द
दूध और खीर की बात करते हों, हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे,कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया,तो लाहौर भी छीन लेंगे.
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते, तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता ।।
पहन ली है वर्दी मैंने,अब इससे ही मेरी पहचान है,ऐ दुश्मनो तुम्हें बेशक ये कपड़ा लगे,लेकिन इससे ही मेरी शान है,अब यही मेरा ईमान है।
जब जब नाम हीरो का होगा, तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा।
जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए,उसे फौजी कहते हैं।
मेरे हालातो को देखकर मत हसना मेरे दोस्त, क्योकि जितनी बार तुमने कोशिश भी नही की है उससे ज्यादा तो हारकर खड़ा हुआ हूँ में।
जो भी देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो एक फौजी है और जो देख के टुकड़े करना चाहता है वो एक देशद्रोही है।
हर लड़की नहीं चाहती की 18 वर्ष की उम्र के बाद उसकी शादी हो, कोई अपने देश के लिए भी कुछ करना चाहती हैं..!!
इंडियन आर्मी छूती है हमेशा ऐसी बुलंदियां दुश्मनों के मनसूबों की वो उड़ाती है धज्जियां।
हर कोई जानता है की भारतीय सेना साहस का दूसरा नाम है। #जय हिन्द
एक वीर सैनिक को हमेशा ये अफ़सोस रहता है कि भारत माता पर न्योछावर करने के लिए उसके पास केवल एक ही जान है।
कभी ना डरता किसी से, दुश्मन को खदेड़ देता इंडियन आर्मी का फ़ौजी हमेशा अमर हो जाता।
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै।वो फौजी होया करै।।जय हिन्द
कभी ना भुला पाएंगे ऐ-वीर तेरी कुर्बानी, हर देश प्रेमी की जुबां पर रहेगी तेरी अमर कहानी।
जब जब कोई हमारे घर में घुसने की कोशिश करेगा तब तब हमारी इंडियन आर्मी उनको उनके घर में घुसकर मारेगी।
आसान नहीं है #फौजी बनना,रगो में #जज्बात की जगह #लोहा भरना पड़ता है।
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे, दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
जिसमे अकेले चलने का हौसला होता हैउनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जानेमेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने
देशप्रेम का दीपक हूं मैं जब तक जिऊंगा सिर्फ देश प्रेम करूंगा
जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं, जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.
सरहदों पर सेना के जवान जागते हैं इसलिए हम चैन की नींद सो पाते हैं। Happy republic day to my army brother.
फौजी भी कमाल के होते है!!अपने छोटे से पर्स में!!अपना सारा परिवार छुपा के रखते है!!और दिल में पूरा हिंदुस्तान!!जय हिन्द!!
जहा खून से होली खेली जाती है और गोलियों से दिवाली, उस जगह पर बलिदान देते है हमारी इंडियन आर्मी के वीर जवान।
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे तो,हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।सात बार गिर कर भी उठना जानती है।भारतीय सेना
जब कोई पापा से पूछता है के आपका बेटा क्या करता है तो वो बड़े गर्व से कहते हैं के आर्मी में है।
कोई दीवाना कहता हैकोई मनमौजी कहता हैबड़ा सुकून मिलता है दिल कोजब हमें कोई फौजी कहता है !
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली, जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं. जय हिन्द
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,बारूद बन कर चिता जलेगीकफन वर्दी का होगा.
बेटियां ही नहीं साहब, बल्कि हमारे भारतीय फौजी भी, देश के लिए घर छोड़ देते है।
हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे, या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे ! भारतीय सेना !
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है..!!
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,में हमेशा से आज़ादी के स्थ जिया हूँ और आज़ाद ही रहूँगा
वो हैं,, भारत मां के वीर सपूत ना सताती उन्हें कोई छांव और धूप,, हर राह पर आगे चलते वो दिखाते हैं,, कितने अलग रूप ।।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..|
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!
यातो मैतिरंगा गाड़कै आऊंगा.याफेर तिरंगामै लिपटकै आऊंगा.
अब तक जिसका खून ना खोले खून नहीं वह पानी हैजो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे एक जवान ने, पाकिस्तानी जवान को, खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो, हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
10.उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है..
बड़े ही अजीज होते है भारतमाता को ऐसे वीर नौजवान, जो बिना किसी रिश्ते नाते के अपनी परवाह किये बगैर देश के लिए बलिदान को जाते है।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया..!!
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा. या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा. जय हिन्द
कई परिवर्तन हुए लेकिन एक बात पक्की है, वो है कार्य और कर्त्तव्य।
ना जुबान से, ना निगाहों से, न दिमाग से, न रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक, डायरेक्ट दिल से..!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!
मेरा वतन ही मेरी जान हे!!इसकी रक्षा करना मेरी शान हे!!और यही भारतीय सेना की पहचान है!!
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !
सेना के नोजवान जब उठते हैं तो निजाम बदल जाते हैं ।भगतसिंह जैसे लोग तो आज भी पैदा होते हैं बस उन सबके नाम बदल जाते हैं।
दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दियाचहचाते परिवार को मिनटों में राख बना दिया
उड़ जाती है नींद ये सोचकरकि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियांमेरी नींद के लिए थीं..
ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। भारत माता की जय
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये, रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये, दिल एक है हमारा और एक जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !
सुन फोजन दुश्मनों को काट कर!!दिल से लगा लुगा!!तुम्हे रग-रग में बसा लूँगा!!
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।जय हिन्द
भारत माता की मोहब्बत में खुद को कुर्बान कर बैठेंगे, मरेंगे अपने वतन की मिट्टी के लिए चाहे मौत से शर्त लगा बैठेंगे ।।
हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम फौजी हैफौलादी जिगर रखते हैं। -जय हिंद
मेरी जान तिरंगा , मेरी शान तिरंगा सबके दिलो की अरमान तिरंगा।
वादें पे वे मेरे ऐतबार नहीं करते,हम जिक्र-ए-महोब्बत सरेआम नहीं करते,डरते है हम ड्यूटी के बुलावे सेऔर वे समझते है हम उनसे प्यार नहीं करते!
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धुप में जल के देख लेना कैसे होती है हिफाजत मुल्क की कभी सरहद पर चलकर देख लेना।
ना झुकने देंगे तिरंगे को,ना युद्ध कभी हारेंगे,भारत माता के वीर हैं हम,,दुश्मनों को चुन चुन कर मारेंगे।
ना किसी हुस्न की चाहत है, ना किसी हुस्न की चाहत है, मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है, मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे 🇮🇳 का, और मेरा महबूब मेरा भारत है।
आसान कोनी फौजी कहलाना, रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै। जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते हैं!!जेब के छोटे बटुए में परिवार!!और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं!!चंदन वंदन अभिनंदन Indian Army!!
कुछकी मौतमौत होतीहैऔरकुछ कीहोती शहादतकुछमरते जैसेसब हैमरतेपरकुछ केनाम पेजन्नत
हमारी तकदीर बदलने की औकात नींद के सपनो में नही, बल्कि हमारी मेहनत के पसीने की हर एक बूंद बूँद में होती है।
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है…
वतन की रक्षा के लिए अपना सब कुछ त्याग देने वाले वीर जवानों को गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते, तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो, ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।
देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं । एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है, जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है..!!
जिक्र अगर हीरो का होगा। तो नाम भारत के वीरों का होगा।
हम वतन के सिपाही है, तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे, जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे।
वो नशा कहां होता है तेरे बाबू सोना के प्यार में, जो नशा होता है एक फौजी के किरदार में…
जिएंगे देश की शान के लिए,मरेंगे इसकी आन के लिए,लहू बहाएंगे तिरंगे के लिए,दुश्मनों की छाती चीर देंगे,अपनी वतन की हिफाजत के लिए।
खुद के स्वार्थ के लिए तो बहुत लोग जीते है, लेकिन किस्मत वाले सिर्फ कम ही होते है जो मात्रभूमि के लिए बलिदान देते है।
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से, ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से. जय हिन्द
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,कितने खुशनसीब हैं वो लोग,जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं ।लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है, ऐसे सपूतों को जन्म देकर, मां का कोख भी धन्य हो जाता है
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
फौजी अपने देश की रक्षा करता है, इसलिए नहीं कि वो उसका फ़र्ज़ है बल्कि इस लिए कि वो भारत माता से प्यार करता है।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे,जब तक रहेगी एक बूंद भी लहू कीभारत मां का आंचल कभी नीलाम नहीं होने देंगे।
करता है तू छिपकर का हमला ये तो कायरता की निशानी है क्या भारत इसका जबाब न देगा ये समझना तेरी अब नादानी है
वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती हैजिसकी शादी के फौजी के साथ होती है
वो लोग कितने खुशनसीब होते है जो हर पल अपनो में रहते है । हमारी भी जिंदगी कैसी हर पल दुश्मनों की नोक पर रहते है.
न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी,जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,ये घटती–बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.जय हिन्द
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये , रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये , दिल एक है हमारा और एक जान है , हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है |
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं, जो हथेली पर रखकर जान, हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं. जय हिन्द
हिमालय से भी ज्यादा जिद्दी है वोतभी तो सरहद पर अड़ा है वो भारत काफौजी है तभी तो सीने ताने खड़ा है !
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा!!या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा!!
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,जो हथेली पर रखकर जान,हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.जय हिन्द
लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,यूं ही नहीं दोस्तों हम आजादी का ये जश्न मनाते हैं !
न बर्षा में गले न सर्दी में कांपे न गर्मीसे तपें हम फौजी इस देश की शान है।
बिना डरे दुश्मन के वो छक्के छुड़ाता है यूं ही नहीं कोई इंडियन आर्मी बन जाता है।
शेर सा जिगर और गजबके शौक रखता हूँ,अपने देश के खातिरहथेली पर जान रखता हूँ।
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है, वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है….
आतंकों को भेजूंगा मैं #मौत के देशतेरे लिए पहनूंगा कफ़न मै तिरंगे सा खेश
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
यदि देश के लिए मेरी #मृत्यु मेरे सामने आजाए तो ये मेरा वादा है कि मैं #मौत को ही मार डालूँगा।
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai jiसुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है।
नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि!!हमने क्या किया अपने देश के लिए!!आज फिर सरहद पर खून बहा!!मेरी एक नींद के लिए!!
देश के लिए लड़ना कोई नौकरी नहीं बल्कि एक जूनून है।
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी।
ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब, पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते है
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.जय हिन्द
चढ़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होंने सीने पर गोली,हम उनको प्रणाम करते हैं।जो मिट गये देश पर,हम सब उनको सलाम करते हैं।जय हिन्द
जब देश में थी दीवाली,वो खेल रहे थे होली,जब हम बैठे थे घरों में,वो झेल रहे थे गोली।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,कभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..***वंदे मातरम ***
आओ झुकर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है।
जब जब नाम हीरो का होगा तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।
भारतीय सेना का एक लंबा और शानदार इतिहास है, जो दुश्मनों पर जीत से भरा है।
हम चेन से सो सके इसलिए वो आज सो गया वो एक फौजी था जो आज शहीद हो गया।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!
चलो झुककर सलाम करें, उन वीरों कोजिनहोने अपनी आखिरी सांस तक देश की रक्षा की है।चलो आज याद उन्हें भी कर लें,जिन्होन हमारे देश को आजादी दिलायी है|
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो. अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो. जय हिन्द
हमारे चैन की नीद की खातिर फौजी देश के लिए शहीद हो जाते है इससे बड़ी फक्र की बात क्या हो सकती है
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।
कश्मीर में सर्दी नहीं होतीमुंबई में गर्मी में नहीं होतीहम भी घर जाके हर त्यौहार मनातेअगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती
मैं हूँ हनुमान और,भारत मेरा राम है ।देख लो छाती चीर कर,दिल में हिंदुस्तान है ।।
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है !!ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!
वोज़िन्दगी ए के जिसमेदेश भक्तिना हो.अरवा मौतए केजो तिरंगेम नालिपटी हो.जयहिन्द
उन वीरो की शहादत कभी कम नही होती है, जो रंगों से नही खून से होली खेलते है, जो साथ की हमजोली को नही मातृभूमि को प्यार करते है।
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैंमैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं#जयहिंद
एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये,कहलाता जवान ही है।
जो जहरीले साँपों को लपेट!!वहीं पेड़ चन्दन हैं!!जो शत्रुओं का सीना चीर दे!!ऐसे वीरों को वन्दन हैं!!
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा,या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा !जय हिन्द 🇮🇳
फ़ौजी की मौत पर परिवार को!!दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं!!ऐसे सपूतो को जन्म देकर!!माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं!!
हम चैन से सो पाएइसलिए ही वो सो गया,वो भारतीय फौजी ही थाजो आज शहीद हो गया।
वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफ़न!!उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन!!
इस लिए वो कुर्बान हो गया, वतन पर क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।
“वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!”
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे है,भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे है।न झुकने दिया तिरंगे को
इस देश में हर कोई आजादऔर हर कोई मनमौजी है क्योंकिसरहद पर खड़ा वह वीर फौजी है !
देश के लिए लड़ना कोई नौकरी नहीं बल्कि एक जूनून है।
नींद उड़ गयी ये सोच कर!!हमने क्या किया देश के लिएआज फिर सरहद पर बहा है!!खून मेरी नींद के लिए!!
यु मूड मूड के ना देख पगली, तुझे घर सजाना है, बचपन से शौक पाली है अपनी हमें सरहद को जाना है!
अब हमे कोई निंदा नही चाहिए, अब तो बस कोई आतंकी जिन्दा नही चाहिए
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है.
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.|
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान…
इश्क तो करता है हर कोईमहबूब पे तो मरता है हर कोई,कभी वतन को महबूब बना के देखोतुझ पे मरेगा हर कोई..
तेरे खिलाफ़ क्या तूफान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे। आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे।
जिनमेअकेले चलनेके हौसलेहोते हैं।एकदिन उन्हीके पीछेकाफिले होतेहैं ।।
मरना है मर जाऊंगा देश के लिए हर हद पार कर जाऊंगाबना देना मेरा कफन तिरंगे से मैं देश के नाम मिट जाऊंगा
11.कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मदद ख़ास होती है,फौजी ही है जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है।पुलवामा के शहीदों को नमन!
जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम है,अपने खूं से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम है..
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता हैतो अफजल अंदर से चिल्लाता है,“भारत माता की जय” Indian Army
आओ तिरंगे का सम्मान करे,शहीदों की शहादत याद करे।
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।पुलवामा के शहीदों को नमन!
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
फौजी भी कमाल के होते हैं,जेब के छोटे बटुए में #परिवार,और #दिल ❤️ मे सारा HINDUSATN 🌎 रखते हैं,Indian Army 🙏🙏
आसान नहीं है फौजी बनना,रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है।
ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते हैं, जनाब पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते हैं ।।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलाम।जय हिन्द
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
मौत को बहुत करीब से चुम कर आया!!मैं आज फिर सरहद घूम कर आया!!
इतनी भी क्या जल्दी थी जो बीच रहा में साथ छोड़ दिया, तुम क्या सोचते थे कमजोर हूँ में, लेकिन मेने भी भारत माँ से रिश्ता जोड़ लिया।
हमारा जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।”
सीमा नहीं बना करतीं हैं !!काग़ज़ खींची लकीरों से !!ये घटती-बढ़ती रहती हैं !!वीरों की शमशीरों से !!जय हिन्द !!