Bhagwan Ki Shayari In Hindi | भगवान के लिए भक्ति शायरी
Here is the best collection of Bhagwan Ki Shayari In Hindi for your Devotional post or story. Just choose the best devotional shayari and share your gratitude towards god with the best story and post.
2024-08-22 10:01:07 - Milan
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,कल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
सूरत तुम्हारी दिल में, कुछ इस तरह बसी है तेरे इश्क़ के सिवा अब, कुछ और नहीं होता।
जब तेरे दर का नूर मेरे पास है तो,मुझे दुनिया के अंधेरों सेडरने की क्या जरूरत है।
” भगवान के उपहारों ने मनुष्य के सर्वोत्तम सपनों को शर्मसार कर दिया। “
शब्द-शब्द में ब्रम्हा हैं, शब्द-शब्द में सार, शब्द सदा ऐसे कहो जिनसे उपजे प्यार.
भगवान का शुक्रिया हम जितनीभी बार करें कम है क्योंकि…हमने जितना उनके दर परसर नहीं झूकाया,उससे कई ज्यादा उन्होंनेहम पर एहसान किए हैं।
भगवान कहते है – तू करता वहीं है, जो तू चाहता है पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ तू वो कर जो मैं चाहता हूँ, फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…
परवाह, आदर और थोड़ा समययही वो दौलत है जो अक्सर,हमारे अपने हमसे चाहते हैं
वो दिन कभी न आए,हद से ज्यादा गरूर हो जाये,बस इतना झुका कर रखना“मेरे कन्हैया”की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये
ईश्वर को समझना तब तक ही आसान है जब तक आपको इसे किसी को समझाना न पड़े।
“शब्द जितने कम होंगे प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी.” — मार्टिन लूथर
जय हो प्रभु बाकें बिहारी लाल की नन्द किशोरी राधे रानी की जय हो जय हो मुरली वाले की अरे जय हो नटखट नन्द के लाला की !!
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे.जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा
कहते है जीवन की रेल का आखरी स्टेशन ईश्वर का घर है, इसलिये ऐ मुसाफिर अच्छे कर्म कर।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,भोले के भक्तों को सुकून मिलता हैजो भी आता है शंकर के द्वारसभी को फल जरुर मिलता है।
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
बड़े नादान हैं वो लोग!!जो इस दौर में भी!!वफा की उम्मीद करते है!!यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग!!भगवान तक बदल दिया करते है!!
परम पिता परमेश्वर से जुड़ने का सबसे उत्तम मार्ग ध्यान और प्रार्थना हैं।
बनाने वाले ने भी तुझे, किसी कारण से बनाया होगा, छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे, उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा… 🍁💐👣👣💐🍁
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !🙏
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छीयाददाश्त की जरुरत होती है !
सारा जहाँ है जिसकी शरण मैंनमन है उस शिव के चरण मेंबने उस शिव के चरणो की धूलआओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबीयह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,वो याद रह जाते है
“ असहाय अवस्था में प्रार्थना केअतिरिक्त और कोई उपाय नहीं….!!
भगवान। बो बोले परेशां हूँ में तेरी बह्स से भक़्त। में बोला ठीक है तो अब भेजना मत दुबारा।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे भगवान ने संभाल लिया है..!!
जब दुनिया तुझसे रूठ जाएतुम अपने ईश्वर को मना लेनामन को संतोष मिल जाएगा।
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,दुनिया से मन को हटा के देखो,बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,एक बार चौखट पे दामनफैला कर तो देखो.
मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम, साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम.
हर एक दुआ में मेरी तेरा नाम लिखा है,मैं तेरी जय करता हुआ जीता हूँ,तेरे सामने शीश झुकाकर तेरी इबादत करता हूँ।
जब आप नहीं जानते कि भगवान के पास आपके लिए क्या प्लान है और फिर भी उनपर भरोसा करते हो, यही आस्था है।
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है..!!
और क्या मांगू मैं महादेव आपसे, आपकी भक्त होना किसी किस्मत से कम है क्या ।।
राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट.
कैसे कह दू की मेरी हर पुकार बेकार हो गई मै जब भी रोया मेरे श्याम को खबर हो गई
अगर तुम्हारी पीड़ा एक जहाज जितनी विशाल है तो यह याद रखना कि ईश्वर की कृपा सागर जितनी विराट हैं।
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैंलेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है।
भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं कोपूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जोमन से मनोकामनाओं का नाश करता हो..!!
“ भक्ति बिखरे व्यक्ति को फिरसे निखारने में मदद करता है..!!
मेरे और ईश्वर के बीच बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं, मैं ज्यादा की उम्मीद नहीं करता और वो उम्मीद से ज्यादा देते है।
“ परेशानियाँ हर व्यक्ति केजीवन का एक हिस्सा है….!!
बस इतनी मेहरबानी बनाए रखना न चल सकूँ अज्ञान के पथ पर कभी मुझे अपनी कृपा का दास बनाये रखना जों रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना
पीड़ा सारी मिट गई, लिया जो तेरा नाम गज़ब कृपा है आपकी, खाटू वाले श्याम।
Top Bhakti Shayari
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिख्लादिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |
अपनो का साथ बहुतआवश्यक है!सुख है तो बढ़ जाता है औरदुःख हो तो बंट जाता है!
भगवान की मौजूदगी के लिए बुद्धि से प्रमाण नहीं मिल सकता, क्योंकि भगवान बुद्धि से परे है।
मैंने भगवान से पूछा कैसे करू तेरी पूजा तो भगवान बोले स्वयं मुस्कुराओ और दूसरों की मुस्कान की वजह बनो बस यहीं मेंरी पूजा है Jai shree krishna
तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं..!!
लोग आपके लिए क्या सोचते है वह कभी बताएंगे नहीं !अगर आप ध्यान दे तो लोग जरूर व्यक्त करते है !
एक अमल ने मुझे गुनाहों से बचा रखा है मेरी भक्ति ने मुझे रब से मिला रखा है..!!
“ हमें प्रार्थना करते वक़्त ईश्वरपर ध्यान लगाना चाहिए नाकी हमारी परेशानियों पर….!!
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तोजिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
“ ईश्वर, दिल की ख़ामोशी में बोलता है।उसे सुनना प्रार्थना की शुरुवात है…!!
आपको यह आर्टिकल धार्मिक शायरी कैसा लगा। प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करें
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं, शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं…!!
सितारो मे आप, हवाओ मे आप, फ़िज़ाओ मे आप, बहारो मे आप, धूप मे आप, छावो मे आप,
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादादर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तोहर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती हैमेरी जान मेरी माँ।
झोली भर भर लूटते, रहमत नैमत लोग आकर ना खाली गया, कोई खाटू धाम।
जानते हो कृष्ण,क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.जय श्री राधे कृष्ण
ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी, रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती…!! जय श्री राधे कृष्णा
जो इंसान अपने जीवन में सच्चाई की राह पर चलता हैं, ईश्वर उसके रास्ते की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं।
तुम क्या मिले की साँवरे,मेरा मुकद्दर सवंर गया,उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया.जय श्री कृष्णा
प्रार्थना शब्दों से नही हृदय से होनी चाहिए क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नही सकते है।
“किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई ,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..”
जित में ही प्रभु हम दोनों का मान हे,हारने मत देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान हे,क्योकि आपके भरोसे हु में यही मेरी पहचान हे..!!
दुनिया में सत्य और प्रेम सेबढ़कर कुछ नहीं है…सत्य और प्रेम के सहारे हीईश्वर को पाया जा सकता है…
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु….💞
चीर के बहा दो लहू दुश्मन के सीने का,यही तो अंदाज है हिन्दुओ के जीने का,जय श्री राम.
दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं।
परमेश्वर ने हमें जीवन का अनमोल उपहार दिया है, अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से जीने का उपहार दें।
हा देखा है मैंने ईश्वर को पहले वह सरहद पे तैनात रहता था,अब सफेद पोशों का रूप लेके जाने बचाता हैं..!!
महादेव ने विष पीकर संसार का कल्याण किया था, इसका मतलब ये नहीं तुम सारे नशे को महादेव का प्रसाद बता दो।
एक भगवान आपके घर में भी होता है!!जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है🙏!!
जो लोग सुबह-सुबहभगवान की शरण में जाते हैं।उन्हें दिनभर किसी के आगेहाथ फैलाना नहीं पड़ता।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
भगवान तो एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं। वो सभी का निर्माता है और वो खुद इंसान का रूप भी लेते है।
“ प्रार्थना वहीं कर सकता हैजिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो…!!
सर उठा के चलते हैं,महादेव की महेरबानी हैंशिव की भक्ति करनामेरे जीवन की कहानी हैं🙏🕉️🙏🕉️
ऊपर वाले की मेहर पर कभी शक मत करो, शक करना है तो ये करो कि आप इसके काबिल हो भी या नहीं।
हर व्यक्ति को ईश्वर में आस्थाअपने निजी विचारों से होती हैऔर वह विचार कुछ भी हो सकते हैं।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
जिन्दगी को भरपूर जीने के लिएसबसे जरुरी है खुशी,यही सबसे ज्यादा मायने रखती है।
एक भगवान आपके घर में भी होता है!!जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है!!
हमारी जिंदगी अच्छी है क्योंकि ईश्वर महान है।
ईश्वर का भक्त होने का अर्थ यह नहीं कि तुम कभी गिरेंगे नहीं, पर जब तुम गिरेंगे तो ईश्वर तुमको स्वयं संभाल लेंगे।
मन को तुलसी चंदन बना लिया ह्रदय को वृन्दावन धाम। साँस – साँस राधे पुकारे रोम – रोम कहे श्याम।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैंराधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..🚩
भगवान शायरी
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएंअगर अच्छे समय कीराह देखेंगे तो पूरा जीवन कमपड़ जाएगा !!
“ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसते है, इसलिये अपनी आत्मा को मंदिर बनाओं… “
ईश्वर हमें उन लोगों से नहीं मिलाता जिन्हें हम चाहते हैं बल्कि उन लोगों से मिलाता है जिनकी हमें जरूरत है।
“जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन
“भगवान हम में से प्रत्येक को प्यार करता है जैसे कि हम में से केवल एक थे।”
शान्त, सुखद एवं सुनहरेदिन कीमंगल कामनाओं के साथप्रात. कालीन नमन.!!हृदय से नमस्कार
ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं, ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार, ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत. 🍁💐👣👣💐🍁
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर…जय श्री राम…
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारो में इसलिए भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में बाप्पा मोरिया। …
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते, तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं…!!
बैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे तन, कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.
जब जब टूटा हूँ मैं तब तब तूने सम्भाला है, हे खुदा तेरे सिवा इस दुनिया में कोई न हमारा है..!!
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी..💞
भगवान वो नहीं है, जो हमारे मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है। बल्कि भगवान वो है, जो हमारे मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
माखन चुराकर जिसने खाया,बंसी बजाकर जिसने नचाया,ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,जिसने दुनिया को प्रेम का अर्थ समझाया..🌹
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!! जय श्री भोलेनाथ 🍁💐👣👣💐🍁
“जब हम मुसीबत में हो तब ही प्रार्थना करने की ना सोचें, बल्कि प्रार्थना तो जीवन जीने का स्वभाव है.” — वाल्टर ए. मुलर
ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँसामने नहीं आसपास हूँ,पहलकों को बंद कर और दिल से याद करमैं कोई ओर नहींतेरा विश्वास हूँ…
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे कृष्ण की मस्ती में।
मन में करो सब शिव जी का ध्यान,सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,मिल सभी गुण शिव जी के गाते,सारी खुशियाँ जीवन में पाते।
हर -हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे काशी विश्वनाथ गंगे बाबा अमरनाथ गंगे !!
क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ, भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है…!! हर हर महादेव
जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी..!!
ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसता है, अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ…!!
ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होताजो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होताहार को जीत से दूर ही रखनाक्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमनेजन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाबदिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
परमेश्वर आपकी दुआओं को तब भी समझता है,जब आपके पास उन्हें कहने के लिए शब्द नहीं होते।
वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था, और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था…!!
“भगवान के काम में तीन चरण हैं: असंभव, मुश्किल, किया हुआ।”
कर्म भूमि पर फल के लिये श्रम तो करना ही पड़ता है,भगवान सिर्फ लकीरें देता हैं,रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…
वो आस्था भी तुम्ही से, हर वास्ता भी तुम्ही से सुकून मिले जिस भक्ति से वो रास्ता भी तुम्ही से।। || जय जय शिव शम्भो ||
भगवान ने हमें जीवन का उपहार दिया है!!यह अब हमारे ऊपर निर्भर करता है!!कि हम अपने आप को अच्छी तरह से जीने का उपहार दे!!
ईश्वर सिर झुकाने से नहीं मन झुकाने से मिलते हैं।
जैसे गेहूं का एक दाना हमें हजारों दाने देता है वैसे ही भगवान आपको अच्छे कर्मों का फल देते हैं।
फुर्सत नहीं है इंसान को कि कुछ पल याद करें भगवान को, ख्वाहिशें रखता स्वर्ग की लेकिन पहुंच जाता शमशान को।
सोने से पहले तुम सब को माफ़ कर दिया करो, तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा…!!
भक्ति में चढ़ाया गया जहर भी शिव को प्यारा है, वर्ना उनके लिए छप्पन भोग भी बेकर है ।
भगवान् भी उन्ही का साथ देता है,जिनके साथ उनके अच्छे कर्म होते हैं।
ईश्वर इतना निर्दयी और इतना निर्झरी तो नहीं हो सकता, जो इंसान और इंसान के बीच ऊँच और नीच का भेद करे।
हे ईश्वरबस एक छोटी सीदुआ हैजिन लम्हों में मेरेअपने सभी मुस्कुराते होंवो लम्हें कभी खत्मना हों
जब तक तुम खुद पर भरोसा नहीं करते, तब तक तुम भगवान पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं।
इतना बेफिक्र हूँ तेरी भक्ति में कि अब बस फ़िक्र यही है कि तेरा शुक्रिया कैसे अदा करूँ।
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं, जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं.
“ सर्वोत्तम प्रार्थना वह है,जिसमें कम से कम शब्द हों…!!
भगवान की भक्ति पर सुंदर शायरी
हर मुसीबत में वही हाथ थामता हैभक्त की हर कमजोरी को जानता हैसच्चे मन से जो पुकारता है भगवान कोभगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!
इन फूलों की तरहआपके जीवन की महककभी कम ना हो.!स्वस्थ रहें, मस्त रहें
“अगर भगवान एक दरवाजा बंद कर देता है, तो वह दूसरा खोल देता है।”
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ, अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ.
ईश्वर तकलीफों से भी उन्हें ही गुजरवाता है!!जिन्हे वो अपने सबसे करीब रखना चाहता है!!
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैंतुम्हे कैसे भूल सकता हूँमहाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं..!🕉️🙏🕉️
” ईश्वर से डरिये, बाकी डर अपने आप दूर हो जायेंगे ! “
“भगवान् शिव” चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ, होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!
सार्थक और प्रभावी उपदेश वह है,जो वाणी से नहीं, अपने आचरण सेप्रस्तुत किया जाता हैं।
तेरी मोहब्बत में कान्हा मैं हद से गुजर जाऊं, तेरे दिल में बस कर मैं हमेशा के लिए तेरी हो जाऊं।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त कामैं कोई हिसाब नहीं रखतीमैं बस लम्हे जीती हूँ,इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
मत करना अभिमान खुद पर ऐ माटी के प्राणीतेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर नेमाटी से बनाकर माटी में मिला दिया…
जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं, बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं…!!
भगवान बोलते है तू करता वही है जो तू चाहता है,पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,तू वही कर जो मैं चाहता हूँ फिर होगा वही जो तू चाहता है..!!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिख्लादिया, मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया, कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया | 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣
ईश्वर के प्रति विश्वास वो पक्षी है जो सवेरे अँधेरा होने पर भी प्रकाश को महसूस करता है।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,जो है अनमोल…!!💕
क्या नींद क्या ख्वाबआँखे बन्द करू तोतेरा चेहराआंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा.
“ खुदा के पास तो देनेके हजार तरीके हैं.माँगने वाले तू देखेतुझमे कितने सलीके हैं….!!
“ मुझे कौन याद करेगा इसमतलबी दुनिया में हे प्रभुयहाँ तो बिना मतलब केतो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!!
विश्वास का उत्तम उदाहरण अर्थात, अर्जुन नेदस लाख सेना का त्याग करके श्री कृष्ण को चुना
परमेश्वर आपकी दुआओं को तब भी समझता है, जब आपके पास उन्हें कहने के लिए शब्द नहीं होते।
“तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है, वफा करके भी देखो बुराई मिली है, जितनी दुआ की तुम्हें पाने की, उस से ज्यादा तेरी जुदाई मिली है.”
“आपकी प्रार्थना की गहराई आपका ईश्वर के प्रति अटूट विशवास को दर्शाता है.”
भगवान और गुरुदेव हमेशा व्यक्ति के आसपास ही होते हैं, क्योंकि ये दोनों अपने प्रिय जनों को कभी अकेला नहीं छोड़ते।
ईश्वर प्यार का सागर है…अगर उसकी एक बूंद हमें मिल जाएतो भवसागर पार हो जाए।
आनंद है, परमानंद हैतू ही आदि, तू ही अनंत हैमेरे दिल में तेरे लिए शंभूभक्ति अत्यंत है
अगर किसी ओर का दुःख देखकर आपको भी दर्द होता है, तो इसका मतलब है की आपकी आत्मा में परमात्मा विराजमान है।
तीन लोक के नाथ तुम, तेरी ही सरकार क्यों जायें घनश्याम हम, और किसी के द्वार।
“ दिल से की गयी दुआएंबेकार नहीं जाती है,आँखों में पल रहे सपनोंको साकार कर जाती हैं….!!!
“ कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,अब फिक्र मैं कैसे करूँफिक्र तो ये हैकि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…!!
हम ईश्वर के अंश है जिसको भी यह बात समझ में आ जाती है, उसके लिए कोई भी कार्य संभव नहीं रह जाता।
मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर को झुकाने से परमात्मा को प्राप्त नही किया जा सकता है।
मेरे किताबों के पहले पन्नो पर प्रणाम लिखा होता है, मेरे नाम से पहले भोलेनाथ का नाम लिखा होता है। || हर हर महादेव ||
” नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची…”
मिटाए नहीं मिटते तकदीर के लेखतू बस कर्म अच्छा करफिर भगवान की महिमा देख…
किसी को…दिल का दीवाना पसंद है,किसी को दिल का नजराना पसंद है,आपकी…पसंद तो मुझे पता नहींहमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।आप सदा मुस्कुराते रहिए…
भगवान जब आपको खोया हुआ पाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं।
जो प्रभु कृपा में सच्चा विश्वास रखता है!!उसके लिए अनंत कृपा बहती है!!
जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें..!!
भगवान कभी भी36 प्रकार के व्यंजनों से खुश नहीं होतेवह तो प्रेम के भूखे हैंमुट्ठी भर तंदुल से भीवह खुश हो जाते हैं।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।
हे प्रभु:मेरा हाथ सदा थामें रखनाअपने चरण की शरण में मुझे सदा रखना…
प्रभु खोजने से नहीं मिलते.उसमें “खो जाने” से मिलते है.राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा
भगवान पर विश्वास शायरी कोट्स
ईश्वर को कभी खोजना ही है तो गहरी सांस लें, ने बंद कर हिरदे में ढूंढ लेना। ।
भक्तों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है, पर उनका साथ नही छोड़ता है नास्तिकों को भगवान देता तो बहुत है पर साथ नही देता है.
तू बस अपने कर्मों पर ध्यान देफल की चिंता ना करये ईश्वर पर छोड़ देकर्म के हिसाब से फल अवश्य मिलेगा..
जो बाबा की जय जय करे ख़ूब दिल से सदा उसकी जय जय ज़माने में होगी।
मैं हमेशा सोचता हूँ की ईश्वर को जानने का सबसे अच्छा तरीका है!!बहुत सी चीजों से प्यार करना!!
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,मिलन लिखो कुछ राधा सा,दोनों ही है कुछ पूरे से,दोनों में ही वो कुछ आधा सा.जय श्री कृष्णा
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास, हमारे हृदय में “श्री राम” सदा करे वास..!!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी..!!
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा शाम के बिना ।।
कड़वा है पर सत्य है आज का कट्टर मुसलमान,अतीत का कायर हिन्दु है और आज का कायर हिन्दु,भविष्य का मुसलमा
“रटी हुई प्रार्थना के शब्द कहना, वास्तव में प्रार्थना करने के समान नहीं है.” — एल. एम. मोंटगोमेरी
मोहिनी मूरत हृदय में छिपाए बैठे हैं,सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा,छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं..!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा,तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
ईश्वर आपको हमेशाखुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखेंऔर सभी दुखों से दूर रखेंयही प्रार्थना है मेरी
“ कर्म भूमि पर फल के लिएश्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,भगवान सिर्फ लकीरें देता हैरंग तो हमें ही भरना पड़ता है…!!
वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी… और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!
राधा के हृदय में श्याम,राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।
“सभी सकुशल रहें, सभी निरोगी और स्वस्थ हो. सबका पूर्ण कल्याण हो, कोई दुःखी न हो.” — उपनिषद्
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
“राधा” नाम के रस में तन मन भीग जाता है सुनकर “राधा” नाम तो “सांवरिया” भी रीझ जाता है “राधे राधे”
ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते,हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं ।
कौन कहता है कि ईश्वर दिखाई नहीं देते, बस एक प्रमेश्वर ही तो दिखाई देते है, जब और कोई दिखाई नहीं देता।
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं…!!
प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की..!!
भगवान ने हमें काम करने की क्षमता दी है, न कि केवल प्रयास करने की।
हर मुसीबत में वही हाथ थामता है भक्त की हर कमजोरी को जानता है सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को भगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!
आखरी वक्त में माया साथ नहीं देती, साथ देती है तो सिर्फ भगवान की भक्ति।
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्र कैद मिले, थक जाये सारे वकील फिर भी जमानत न मिले…!!
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैंऔर यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!
“ कभी आस्तिक हूँ,कभी नास्तिक हूँ,पर मैं जितना भी हूँवास्तविक हूँ….!!
प्रभु के दो अखंड निवास स्थान हैएक बैकुंठ और दूसराप्रेम और भक्ति से भरा दिल…
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं, जिसके बारें में बातें सब करते हैं लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं…!!
कर भरोसा राधे नाम का,धोखा कभी न खायेगा.हर मौके पर कृष्णतेरे घर सबसे पहले आयेगा.जय श्री राधेकृष्ण.
विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत कीउत्पत्ति होती है और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है।
“ ना गिनकर देता है,ना तोलकर देता हैं,ईश्वर जब भी देता हैदिल खोलकर देता हैं….!!!
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो, उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता..✤✣
जो प्रेम को समझ पाता है…उसके लिए ईश्वर को समझनाबिल्कुल आसान है।
सच्चा प्यार और परमात्मा एक जैसे ही होते हैंजिसके बारे में बातें सभी करते हैंलेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं…
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान!!तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने मिट्टी से बनाकर!!मिट्टी में ही मिला दिया!!
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए,सब सुख पाए.जय श्री राधे
जब आप सुबह आँखें खोलते हो तो सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करो, एक और नया दिन दिखाने के लिए।
जो कुछ है तेरे दिल में,सब उसको खबर है,बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है
भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।
Beautiful bhakti shayari
सच्चे प्यार और भगवान के बारे में बातें तो बहुत लोग करते हैं लेकिन महसूस बहुत कम लोग करते हैं।
जो स्वयं पर भरोसा करना जानते हैं,वही ईश्वर पर भरोसा कर सकते हैं।
भगवान ने तो सब इंसानों कोइंसान ही बनाया,लेकिन… इंसानों ने भगवान काबंटवारा कर दिया।
“प्रार्थना वही सफल होती है जो केवल मुख से नहीं अपितु हृदय के साथ मिल कर की जाए.”
“ चिंतन हो सदा इस मन में तेराचरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख मेंरहूँ होंठो पे सदा तेरा नाम रहे…!!
ईश्वर कहते है🗣️ उदास न हो😇!!मैं तेरे साथ हूँ👈!!पलकों को बंद👀 कर!!और दिल ♥️से याद कर!!मै कोई और नहीं तेरा✌️ विश्वास हुँ🙏!!
“ बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,जब तक न पड़े हथौड़े कीचोट पत्थर भी भगवान नहीं होता…!!!
प्रेम से बढ़कर त्याग है, दौलत से बढ़कर मानवता है…!परंतु सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है..!
चलने की कोशिश तो करोयहां दिशाएं बहुत हैंरास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरोआपके साथ दुआएं बहुत हैं।आप हमेशा मुस्कुराते रहो
आपने अपनी फैमिली को नहीं चुना, भगवान ने ये आपको तोहफे में दी है।
तुम जितना मुझसे टकराओगे, मैं उतना कट्टर होता जाऊंगा,।। जय जय श्री राम ।।
“ प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतुनहीं मन की शान्ति हेतु होती है…!!
“ आपकी प्रार्थना कीगहराई आपका ईश्वर के प्रतिअटूट विशवास को दर्शाता है….!!
भगवान कहते हैं: मैं कण कण में नहीं हूंजरा अपने दिल में झांक कर देखमैं तेरी अंतरात्मा में हूं…
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
आप वह नहीं हैं!!जो दूसरे सोचते हैं कि आप हैं!!आप वही हैं जो ईश्वर जानता है कि आप हैं!!
जो प्रेम से रक्षा करेगा वह सुरक्षित होगा!!स्वर्ग उसे बचाएगा!!और प्यार से उसकी रक्षा करेगा!!
हमारी गाडी चलाने वाला ईश्वर है!!उसमें बैठे हम लोग जब तक श्रद्धा रखेंगे!!वह जरूर चलते रहेगी!!
परमात्मा की शक्ति ही अमर्याद है!!सिर्फ हमारी श्रद्धा अल्प होती है!!
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,राधा की विरासत है कृष्णा,कितने भी रास रचा ले कृष्णा,फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा.
संस्कार और संस्किति की शान मिले ऐसे ..हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे ..हम मिलजुल के ऐसे की मंदिर मेंअल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैशे ..
जैसे बोते हैं बबूल तो,आम की इच्छा नहीं कर सकते।वैसे ही यह कर्म भूमि है…कर्म अच्छे ना किए हो तो,अच्छे फल की इच्छा रखना व्यर्थ है।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!💜
हे ईश्वर! जिंदगी चाहे कुछ साल की देना पर बेमिसाल देना।
जीवनरूपी नाव के हम है खिवैया,अगर मजधार में डूबने लगे आपकी नैया,तो डरना नहीं होसला रखना,पार कराएगा आपको कीशन कनैया
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उनबेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।
हे परमात्मा ! मेरी विनती को ऐसे स्वीकार करो!!कि जब-जब मेरा शिश झुके!!मुझसे जुड़े सभी व्यक्तियों के दुख-तकलीफ दूर हो जाये!!
मन को निराश न कर, बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर,हर पल साथ है वो मुरली वाला, इस बात का एहसास कर।
विश्वास करो मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,जो तुम्हारे लिए उचित था,मैंने आज तक जो कुछ किया,तुम्हारे मंगल के लिए किया..!!
श्री रघुवीर भक्त हितकारी, सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,निशि दिन ध्यान धरे कोई, ता सम भक्त और नहीं होई .
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं, शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है,जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं हैवहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…
श्रद्धा का मतलब है आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास।
भगवान कहते हैं जो इंसान खुद के लिए जीता है, वह एक दिन जरूर मरता है, मगर जो समाज के लिए जीता है, वह हमेशा याद किया जाता है।
प्रभु वहाँ राह बना देगेंजहाँ कोई भी राह नहीं होती।
“प्रार्थना वहीं कर सकता है जिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो.” — संत मैकेरियस
उसके होते हुए तू क्यों परेशान है, भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है…!!
यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है, तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं…!!
मौत की गोद में सो रहे हैंधुंए में हम खो रहे हैमहाकाल की भक्ति है सबसे ऊपरशिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!🕉️🙏🕉️
करोड़ो की किस्मत तेरे हाथ में थी अगर पास कर देता तो क्या बात थी
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं, शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं…!!
उसके होते हुए तू क्यों परेशान है, भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है…!!
जीवन में दुःख और पीड़ा को दूर करने का एकमात्र तरीका है, कि इस सत्य को स्वीकार कर लो कि, हमारा कुछ नहीं है, हमारा कुछ नहीं था, हमारा कुछ नहीं रहेगा।
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी..!!
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
Bhagwan Shayari in Hindi 2 Line
हर पल आंखों में पानी हैंक्योंकि चाहत में रुहानी हैंमैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे,अपनी बस यही कहानी हैं।
हा देखा है मैंने ईश्वर को पहले वह सरहद पे तैनात रहता था,अब सफेद पोशों का रूप लेके जाने बचाता हैं..!!
भगवान को मंदिर से ज्यादामनुष्य का हृदय पसंद है,क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है,हृदय में भगवान की।
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,हार को जीत से दूर ही रखना,क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |…
एक माटी का दीया सारी रात अंधेरे से लड़ता है, फिर तूम तो ईश्वर का दिया हुआ है, फिर किस बात से डरता है…!! जय श्री राम जी
कभी किसी को अकेला मत समझना जो अकेला खड़ा है रब उसके साथ है..!!
हम जब भी मुश्किल में होते हैंतो ईश्वर किसी ने किसी रूप मेंहमारी मदद करने आ ही जाते हैंबस शर्त ये है कि…उन्हें सच्चे दिल से याद करो…
हमने तो मौत को भी कह रखा है,जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नही बन जाता,हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगेजय श्रीराम
तू शामिल है मेरे हर कर्म मेंतू ही तू शामिल रहता हैहर बात, हर कहानी के मर्म में
“लगातार सतत प्रार्थना की कीमत यह नहीं है की वह हमें सुन लेगा, बल्कि हम उसे सुन लेंगे.” — विलियम मेक गिल
शंकर की ज्योति से नूर मिलता हैभक्तो के दिलों को सुकून मिलता हैशिव के द्वार आता है जो भीसबको फल ज़रूर मिलता है!
ए जन्नत अपनी औकात में रहना,हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,हम श्री बांके बिहारी के चरणों में रहते है,वहां तेरी भी कोई औकात नही..✮🌷
इधर उधर तलाशने की क्या जरूरत!!अगर भगवान आपके दिल में नहीं तो कहीं भी नहीं!!
दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो आता है उशा के साथ रहता है किरण के साथ और जाता है संधया के साथ…. 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊
साधू बने तो मोहमाया छूटे, वैरागी बने तो छूटे तन, हरि तुझसे से हो जाए सच्चा प्रेम तो छूटे सारे मोह माया के बंधन
“ईश्वर सभी के दिलों में है, और वे चाहते हैं कि जब उन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो वे उसे अवश्य पाएं। “
रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसानबनाता हैं, हर पल कुछ नया करने कापाठ पढ़ाता हैं. जय सियाराम.
“ शब्द जितने कम होंगेप्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी…!!
जब पहली प्रेम कहानी सुनी तो तुम्हे खोजना शुरू किया,बिना समझे कि ये कितना अजीब है,प्यार करने वाले अंत में नहीं मिलतेवे हमेशा एक दुसरे के साथ है
“आप जो कुछ भी कल्पना कर सकते हैं उससे परे भगवान आपके लिए क्या चाहता है।”
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.💚
रब ने फ़रमाया है ये जहाँ मिटने वाली है!!मरने के बाद तुम्हारे साथ सिर्फ!!तुम्हारी नेकियाँ ही जाएँगी!!
अगर आप ईश्वर सेक्षमा की चाहना करते हो तोखुद भी औरों को माफ करना सीखो!!
पता नहीं कैसे परखता है,मेरा कृष्ण मुझे,इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,और फेल भी होने नहीं देता.जय श्री कृष्ण
तुझमे राम मुझमे राम!!सब में राम समाया है!!कर लो प्यार जगत में सभी से!!कोई नहीं पराया है!!
किसी माथे को चूमनाउसकी रूह को चूमना जैसा है।
कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,अब फिक्र मैं कैसे करूँ,फिक्र तो ये है कि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…
यदि तुम्हारे पास केवल ईश्वर हैं!!तो तुम्हारे पास वो सब हैं!!जिसकी तुम्हें जरूरत है!!
प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की।
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा..!!
ना मैं मंदिर में रहता हूंना मैं मस्जिद में रहता हूंजिस इंसान के दिल में इंसानियत हैमैं उस दिल में रहता हूं…
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,सावन की बारिश और भादों की बहार,नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
बैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे तन, कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये तो छूटे आत्मा के सब बन्धन…
जिस प्रकार भोलेनाथ है भोलेउसी प्रकार उनके भक्त भी हैं भोले
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
भगवान हमें वो सब कुछ तो नहीं देते जो हम चाहते हैं लेकिन वो हमें सबसे अच्छे और सीधे रास्ते पर ले जाते हैं जो उनकी तरफ पहुँचते हैं।
“ फुर्सत नहीं इंसान कोघर से मंदिर तक जाने की,और ख्वाहिशे रखता हैश्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की…!!!
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय!!🕉️🙏🕉️
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते हो,Munch की तरह शरमाते हो,Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,Kit Kat की कसम,तूम बहुत सुंदर नजर आते होराधे राधे
प्रेम और स्नेह की मूरत है भगवान,विश्वास और उम्मीद की सूरत है भगवान,इस जमाने की धन दौलत की परवाह नहीं,भगत की भक्ति की ज़रूरत है भगवान..!!
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं.
“ ईश्वर के सामने जो झूकता हैवह सबको अच्छा लगता है,किंतु जो सबके सामने झूकता हैवो ईश्वर को अच्छा लगता है…!!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.राधे राधे
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है, जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं, मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।
Bhakti Shayari 2 line
भगवान से भय नहीं है तो चलेगा लेकिन कर्मों से भय जरूर रखना, क्योंकि किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता हैमेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले।
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नही ।तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरीवरना मेरी कोई औकात नही ।।🕉️🙏🕉️
मन को निराश न कर बस ईश्वर पर तू विश्वास कर हर पल साथ है वो रखवाला इस बात का एहसास कर
🍁मुझे चरणों से लगा ले.👣 🌻मेरे श्याम मुरलीवाले.😘 🍁मेरी सांस-सांस में तेरा.😍 🌻है नाम मुरलीवाले.😇 🚩जय श्री कृष्ण 😊🌸🚩