Education Motivational Shayari In Hindi | Best Education Shayari in Hindi

Friends, education is very important for all of us and that is why we have brought these Education Motivational Shayari In Hindi today which will be very useful for students.

2024-11-19 11:43:58 - Milan

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है
अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का॥
शिक्षा हमें सुधारने के लिए!!और हमारी दुनिया की मदद करने के लिए!!हमारे भीतर एक आग जलाए!!
ये किताबें उतनी भी पसंद नहीं,लेकिन पढ़ लेंगेसुना हैं माँ का सपना यहीं पूरा करेगी।📚📚📚📚
हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मैं।
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है।
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाहिशें !!कि बारिश भी हो !!यार भी हो और पास भी हो !!
शायद उम्मीदें ही होती है गम की वजह !!वरना ख्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं !!
केवल एक बार जीतने के लिए प्रयास और अभ्यास बार-बार लगातार करना पड़ता है ।
एक बात बताऊँ जो तुम्हे बड़े राज़ की, शिक्षा नीव है सम्पूर्ण समाज की।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं.. कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं”
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है..!
आंखों, मेंनींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसेखोना नहीं है।
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है।–UnknownImtehan jo zindagi roz leti hai,Parinam jo zindagi chupaye baithi hai.
इस दुनिया में ज्ञान से बड़ा कोई दान नहींऔर इस संसार में गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं
ज़िस बंदे में लडने के जज्बात होते है उसी के क़दमो मे कामयाबी होती है..!
किताब ने सभी की ज़िन्दगी को अनमोल खिताब दिए हैं, सभी की ज़िन्दगी के इसने सच ख़्वाब किए हैं।
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है, अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है, मेहनत से ही यहाँ सब कुछ मिलता है दोस्तों, इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
आप जितना कम बोलेंगे इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करें,उठो तो ऐसे उठो कि बुलिंदियाँ भी आगाज करें।
अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है, दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है
गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा
मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…
जब पढ़ाई करने का इच्छुक पढ़ाई छोड़ कर अपना पेट भरने के लिए रोज़गार ढूँढने निकले तो समझो हम फेल हो गए।
ज्ञान और संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होती बस उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश जारी रखनी है।
अगर हारने से डर लगता है, तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना
इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी, शिक्षा है !
जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है
जिंदगी की हर कठिनाइयों से तुझे आगे बढ़ना है,हार मत मान, तुझे अभी और पढ़ना है।
आज बुरा है कल अच्छा आएगा वक्त ही तो बदल जाएगा
जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है, आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.
ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है, अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे
ऐसा वक्त लाओ जो लोग तुम्हे ताने मारने में अपना वक्त देते थे, वो लोग तुमसे मिलने के लिए तुम्हारा वक्त ले!
यदि आप सचमुच विश्व – स्तरीय होना चाहते हैं – जितने अच्छे हो सकते हैं होना चाहते हैं तो अंतत: ये आपकी तैयारी और अभ्यास पर निर्भर करेगा।
ज़िंदगी को बेहतर बनाना है !!तो इसी पल से भगवान का नाम लेते जाना है !!
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,उन्हें पढ़ना पड़ता हैं।
डर कार्य के बारे में सोचने में लगता है इसीलिए कार्य करने में इतने लीन हो जाइए की डर के बारे में सोचने का वक़्त ही न मिले ।
तू मुझे सिर्फ छोड़ सकती है !!लेकिन कभी भूल नहीं सकती !!
दुनिया में हर चीज पराई है, कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है।Duniya mein har chij paraai hai,koi apna hai to vah sirf padhaai hai.
जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है,लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है।
कोई पसंद आये वो प्रेम नहीं !!सारी उम्र वही पसंद रहे !!वह प्रेम है !!
मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर, मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर॥
जो काम सच्ची लगन से किया जाता है उसमें सफलताअवश्य मिलती है
‘कर्म’ कर जिक्र न कर‘शुक्र’ कर फिकर न कर…|
पढ़ो क्यूंकि जितना जितना पढोगे उतना तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा और जितना ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा इस दुनिया में तुम्हारा सम्मान बढ़ेगा ।
फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी में, मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी में , जीत कर खुश हुए तो क्या खुश हुए, हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी में।
ऊँचे ख्वाबों के लिए,दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को,मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

छात्रों के लिए शिक्षा पर मोटिवेशनल शायरी

किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो,आप सुनिश्चित हो सकते हैं, कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता हैजब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।
अन्न देने वाले किसान औरज्ञान देने वाले शिक्षक का मानजितना करे उतना कम है
सिफारिश और गुज़ारिश से मैं अपना Admission नहीं चाहता मैं तो अपनी जगह अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती !!मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो !!
🌿कभी ये मत सोचिए कि आप अकेलेहो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेलेही काफी हो।🌿
हे बुद्धिमान लोगों ! अपना धन उन्ही को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं. बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का जल हमेशा मीठा होता है.
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है, जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
तुम जहां हो वहीं से शुरू करो। जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो। जो तुम कर सकतो हो वो करो
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
ज्योति बन जीवन मे प्रकाश फैलाएं जो, वह शिक्षक होता है
हर स्कूल टीचर का होमवर्क न करने पर फेमस डायलॉग – खाना खाना भूलते हो कभी जो होमवर्क करना भूल गए । 😚
अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो,तो उसे पूरी कायनात हमसे मिलाने में लग जाती है।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,फिर आईएएस का सपना आंखों में सजाओ।Apni kamjoriyon ko apni takat bnao, Fir IAS ka Sapna aankhon mein sajao.
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हारहोके निराश मत बैठना मेरे यारबढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसमपा लेती है मंजिल चींटी भी..गिर गिर कर कई बार।।
मत छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत बहुत लंबीकहानी है दुनिया से हम आज भी नहींहरे बस अब IAS बनने की ठानी है।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है, अगर इस दर्द को झेलते रहो तो कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।
सफल तो हमेशा वही लोग होते है,जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
मुझे मेरे दिल से लड़ने दो,मुझे अभी पढ़ने दो।– hasuwriterMujhe mere dil se ladne do,Mujhe abhi padhne do.
ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
“भागते रहो अपने लक्ष्यके पीछे,क्यूंकि आज नहीं तोऔर कभी,करेंगे लोग गौर कभी,लगे रहो बस रुकना मत,आयेगा तुम्हारा दौर कभी।”📚📚📚📚
शिक्षा जीवन में नई ज्योति जलाती है !
मेहनत  इतनी खामोशी  से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।
अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना तो एक बात हमेशा याद रखना, प्यार, इश्क़, मोहब्बत से हमेशा दूर ही रहना॥
शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना.
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।
मंज़िल ख़्वाब बन कर रह जाए ,बिस्तर से इतना प्यार भी मत करो।
ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे !!हम सदा के लिए बन जाए तेरे !!
बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने, डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर ले तू जरूर कर सकता है
लक्ष्य ना ओझल होने पाये, कदम मिला के चल,सफलता तेरे कदम छुएगी आज नही तो कल।
उनके ज्ञान का न अंत यहाँ!!गुरु के बिना ज्ञान कहा!!गुरु ने दी शिक्षा जहा उठी!!शिष्टाचार की मूरत वहा!!
शिक्षा एक आंख नहीं बल्कि एक आंख की रोशनी भर रही है।
एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए जो,आपको सुबह उठने पर मजबूर कर दे।
इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होताजीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
पढाई में आलास करना अपनेमाता-पिता के आपके प्रति बलिदान का मज़ाक उड़ाना है ।
शब्द चाहे कितने ही हो हमारे पास, पर किसी के दिल को खुश न कर सके तो सब व्यर्थ है।
ज्ञान हमेशा कष्टों के माध्यम से ही आता है !
मुश्किल वक्त हमारे लिये आइने की तरह होता है,जो हमारी क्षमताओं का सही आभास कराता है।
शिक्षा हमें बहुत ही अहम चीज़ सिखाती है!!की आपके बिगड़े हुए बच्चों को!!तब प्यार की जरुरत होती है!!जब आप उन्हें इसके लायक नहीं समझते!!
हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत
गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर, सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तज़ार कर।
शिक्षा का अधिकार सबको मिला हैकिसी को आसानी सेतो किसी को तमाम मुस्किलो के बाद मिला है ।

Two Line Motivational Shayari in Hindi

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है!!एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है!!शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है!!
आज से 1 साल बाद शायद आपकी यह इच्छा होगी कि काश आपने आज शुरू कर दिया होता
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा, उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है, रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े, मस्त रहे, स्वस्थ रहे॥
यादें तेरी तरपति है तस्वीर तेरी रुलाती हैकुछ माँ के लादले ब्रेकअप के बाद टूटजाते है और हम जैसो मैं UPSC क्लियरकरने की आग लग जाती है।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!
ज़िंदगी खत्म हो जाती है !!मगर ज़िंदगी से लोगो के गिले शिकवे खत्म नहीं होते !!
निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है
जितना कठिन संघर्ष है,उतनी ही शानदार जीत।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
“शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।“
कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है,सफलता यूँ ही नहीं मिलती मेरे दोस्त,,अपनी हाथों की लकीरों से नही हौसलों से लड़ना पड़ता है।
कोई भी मतलब नहीं उस शिक्षा का, जो तुम्हे इंसानियत ना सिखाती हो !
”सफलता” पाने का सबसे सही रास्ता उन सलाह पर चलना है जो हम दूसरों को देते हैं
जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है, हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है!
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
स्कूल का ज्ञान एक झरना है, जहाँ कुछ विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते है, कुछ एक दो घूँट पिटे है, और कुछ सिर्फ कुल्ला करते है।
” मंजिल तक पहुंचने के लिए, कोई साथी नही होगा, तुम्हे वहा तक खुद जाना होगा। ”
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।
सफलताओ का रास्ता आसान हो जाता हैजब गुरु के द्वारा रास्ता दिखाया जाता है
एक विद्यार्थी का जन्म पढ़ने के लिए होता है बाकी के सभी कार्य तो जवानी में पूरे करने होते हैं ।
खुदा तौफीक देता है, उन्हें जो यह समझते है, कि खुद अपने ही हाथों से, बना करती है तकदीरें।
समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना, जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना, कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको, बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।
ये रास्ते ले ही जाएंगे मंजिल तक तू हौसला रख,कभी सुना है, कि अंधेरे ने सुबह न होने दी हो।
उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो,खर्च करने से पहले कमाया करो।
ज्ञान एक ऐसी वस्तु हैं!!जो बाजार में नहीं मिलती हैं!!लेकिन उसे बाँटा जा सकता हैं!!जिससे वो बढ़ती ही रहती हैं!!
कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज.की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से…
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को !!तेरी तारीफ लिखते लिखते !!की कहीं इन !!लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन !!होने का गुमान ना हो जाये !!
सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं मिलताइसे हमें खुद बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता चुनता हैउसे वैसी ही मंज़िल मिलती है
ईमानदारी किसी कायदे कानून की मोहताज़ नहीं होती।
ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में , दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में।
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
“सफलता उनके हिस्से में नहीं आती जो हार मान लेते हैं, सफलता उनके हिस्से आती है जो किसी भी हाल में हार नहीं मानते”
क पुस्तक, एक कलम, एक शिशु और एकएक अध्यापक मिलकर इस दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं ।
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे !!हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका !!लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ !!रात रोने की हसरत थी !! रो ना सके !!
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा।
धैर्य रखना यानि कि खुद का परीक्षण करना है।
जो ज्ञान से अनजान है वह गलत रास्ते पर चल रहा एक भटका हुआ इंसान है।
जवाब ऐसा दो कि फिर किसी के मन में सवाल ना आये॥
हसना जितना ज़माने में मुफ्त है !!ना जाने उतना मुश्किल क्यू है !!
विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारेजीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं
शिक्षा ग्रहण करने में किया गया व्यय धन,सबसे ज्यादा मुनाफा देता हैं..!!
शिक्षा शिक्षा है. हमें सब कुछ सीखना चाहिए और फिर चुनाव करना चाहिए कि हमें कौन से मार्ग पर चलना है. शिक्षा ना ईस्टर्न है ना ही वेस्टर्न, ये ह्यूमन है.
उड़ा देती हैं नींदें कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,रात में जागने वाला हर इंसान आशिक नहीं होता।
जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये,और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।
अगर कुछ सिखाना चाहते हो तो, अपनी गलतियों से सीखो!
किसी विचारधारा से सहमत न होते हुए भी उसका सत्कार करना एक शिक्षित दिमाग की निशानी है।
मुस्कुराना ही चाहता था मगर !!दर्द इतना बढ़ा कि !!हंसना पड़ा !!

Motivational Shayari in Hindi

“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”
सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे, हंसीं उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे॥
खेलने दो उन्हे जब तक जी ना भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा॥
आपके पास जो है आप उसकी कदर करे,क्युकी यहां तो आसमान के पास भी खुद की ज़मीं नहीं,,और आपके पास तो फिर भी बहत कुछ है।
दर्द को उलझाए रखो, औरों से छुपाये रखो, चाहे कितने भी मिलें ग़म, मुस्कान चेहरे पर बनाये रखो।
पीठ पीछे बाते करने वालो की,बातो पर कभी ध्यान मत देना।क्युकी इसका मतलब ये है की,आप अभी भी उनसे 4 कदम आगे हो।
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ,तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है।
जीत निश्चित हो तो अर्जुन कोई भी बन सकता हैपरंतु जब मृत्यु निश्चित होतब अभिमन्यु बनने के लिए साहस चाहिए।
भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा!!जो पढ़ ना पाए!!अनपढ़ वो होगा!!जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है!!
खुबसूरत सा वो पल था,पर क्या करें वो कल था।
क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या ? तजुर्बा तो नया होगा।”
मेहनत का रास्ता आसान नहीं हैइसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।
कुछ भाग्य को कोसते हैं,कुछ भगवान को कोसते हैंसफल वही होते हैं जो,सही मार्ग खोजते हैं।
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो,लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते।
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है।
अगर खुद पर भरोसा हो तो बड़ा से बड़ा काम भी छोटा लगने लगता है
ज्ञान वो बीज है जिसकी फसल भी सबसे बेहतर होती है और फल भी।
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया !!सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया !!वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को !!जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया.
शिक्षा ग्रहण करने से जीवन के सूर्य पर लगे सभी ग्रहण हट जाते हैं, शिक्षा ग्रहण करने से जीवन के सूर्य पर लगे काले बादल छट जाते हैं।
शिक्षा मानव जीवन का गंतव्य है, इसे खुद तक सीमित ना रख औरों संग बांटना यह हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है।
शिक्षा कोई बंदिश नहीं यह तोअपने आप में सबसे बड़ी स्वतंत्रता है ।
बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।
हीरा तो सभी हैं..पर चमकता वही हैजो तराशने कीहद से गुजरता है..!
जिससे कभी कोई उम्मीद नहीं होती,अक्सर वही लोग कमाल किया करते हैं।
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।
शिक्षा एक गुरूर हैशिक्षा एक अधिकार हैशिक्षा सबसे ऊपर हैशिक्षा अपार है ।
Intelligent वो नहीं होते हैं जो School में टॉप करते हैं,Intelligent वो होते है जो Life में टॉप करते हैं।
एक अध्यापकविद्यार्थी को कामियाबी के दरवाज़े तक ले जा सकता है परन्तु दरवाजे के भीतर तो शिक्षक को खुद ही प्रवेश करना होगा ।
अभी गर्दन झुकाकर पढ़ लो तुम,यकीन मानों एक दिन पुरे जिले मेंसबसे ऊंचा सर तुम्हारा होगा !📚📚📚📚
शिक्षा एक सराहनीय चीज है, पर समय समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता.
मेरे बाद !!किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना !!तेरी हर धड़कन कहेगी !!उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी !!
कौन जानता है, वे सिर्फ वही हो सकते हैं जो आपको अपने व्यक्तिगत विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है!
मंजिल चाहे कितना भी दूर हो एक दिन हासिल कर ही लेंगेजब साथ हो आप जैसे गुरु का तो हर हथिनियों को पार कर लेंगे
ज्ञान ही शक्ति हैं,जानकारी स्वतंत्रता है..!!
पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,सपने फिर नये बुनता हूँ…
यहाँ बिकता है सब कुछ जरा संभलकर रहना, लोग हवाओ को भी बेच देते है गुब्बारों में डालकर॥
तुझे क्या कहूं तू है मरहबा.तेरा हुस्न जैसे है मयकदा !!मेरी मयकशी का सुरूर है !!तेरी हर नजर तेरी हर अदा
रास्ता तेरा तुझे मंज़िल की और ले जाएगा, पढ़ना लिखना तुझे ज़िन्दगी में बहुत कुछ दे जाएगा।
बोल कर नहीं कर के दिखाओ,क्योकि लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें हैं।
शिक्षक शिष्यों के मन में ज्ञान का बीज बोते हैजिसका फल शिष्यों को उम्र भर प्राप्त होता है
जब तक है दम, फॉर्म भरेंगे हम….ना पास होने की चिंता, ना फ़ैल होने का डर।
भले ही न सिर पर छत होया बगल में न हो बस्तापढ़ने का जूनून हो दिल मेंतो जरूर निकलता है रस्ता
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम, कभी वो भी पढ़ो, जो हम कभी कह नहीं पाते॥
जो भी चीज आपको चैलेंज करती है,वही आपको स्ट्रांग बनाती है।
अगर किसी कार्य की शुरुवात करना चाहतें हैं तो शुरुवात कीजिए और बातें बंद कीजिए ।
किशोर उम्र में स्मार्ट वर्क करो,बुढ़ापे में हार्ड वर्क करने के जरुरत नहीं पड़ेगी।
दुनिया की नज़र में थोड़ा कड़क बन कर चलना सिख लो,क्योंकि मोम जैसे नरम दिल लेकर चलोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।
चलता रहूंगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊंगा।।या तो मंजिल मिल जाएगी याअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें, आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए॥
जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए।

Motivational Shayari 2 lines

शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है!!जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है!!
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
जिद्दी बनना सीखो क्योंकि,कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।
ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर,कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।
दो दिन की जिंदगी है… दो दिन जीना है… आज हो या कल… खुद को हमें खुद ही संभल जाना है॥
जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का॥
कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना, ऊंचाईयों को नहीं छूं सकता !
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले, तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
उसी को हम जहाँ में रहरवे-कामिल समझते है, जो हस्ती को सफर और कब्र को मंजिल समझते है।
बिना दिल को शिक्षित किय!!दिमाग को शिक्षित करना कोई शिक्षा नही है!!
शिक्षा में बड़ी ताकत होती हैं आपके जीवन के सारे दुखो को ख़त्म करने का सामर्थ्य होता हैं.
अगर हारने से डर लगता है तो,जितने की इच्छा कभी मत रखना।
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आपकिस हालात में जी रहे है, आपको खुद हीअपने हालात बदलने होंगे।
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो,सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह…
एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें हमेशा रहेगी  हम साथ यहाँ रहे ना रहे।
तब तक मेहनत करते रहोजब तक आपको अपनापरिचय खुद किसी को देनेकी जरूरत ना पड़े📚📚📚📚
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है, उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है॥
शिक्षा अपने आप को या!!अपने आत्मविश्वास को खोए बिना!!लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है!!
कभी कभी हाथ छुड़ाने की !!ज़रूरत नहीं होती !!लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!
सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,,हवा का झोका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।
Risk लीजिए अगर जीत गए तो Leader बन जाओगे और हार गए तो सबसे बेहतर।
मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है
अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान !
मेहनत करने से दिमाग, और सच बोलने से दिल साफ रहता है॥
जो हमारी कमिया बतलाता है समझ लो वही लोग ही हमलोग को काबिल बनाता है !!
हीरे को परखना है तोअँधेरे का इंतजार करी,धूप में तो काँच के दुकड़ेभी चमकने लगते हैं ।
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
लाइफ में वह मुकाम हासिल करो जहां लोग तुम्हे ब्लॉक नहीं सर्च करे
शिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है,जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता हैं..!!
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
जिनके हाथ नहीं होते नसीब तो उनका भी होता है,इसलिए ज्यादा हाथों की लकीरों पर भरोसा न किया करो।
सफलता एक घटिया शिक्षक हैं यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते
कोई नहीं यहां एतबार के काबिल, किसी को राज बताओगे… मारे जाओगे॥
आपकी असली मुलाकात केवल अपने आप से हैअगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं तोयह आपकी सबसे बड़ी जीत है।
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,इरादों का इम्तिहान बाकी है,तोली है मुट्ठी भर जमीन,अभी तोलना आसमान बाकी है…
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते है, जो एक पल में सारा जहां जी लेते है।
जीवन में केवल वही वास्तविक असफलता है!!जिससे आपने कोई सीख नहीं ली!!
ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है..!!
जिनके हाथो में मेहनत रहती है !!उनके हाथो से मंज़िले नहीं फिसला करती !!
“जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैवो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है”
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,कोई गमो की पनाह में रोता है,अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,कोई भरोसे के लिए रोता है,कोई भरोसा करके रोता है।
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
“हर चुनौती आपको एक मौका देती है अपने आप को साबित करने का।”
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है, जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
नया हूँ अभी, धीरे–धीरे सीख जाऊंगा,पर किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।
न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो सफर का इरादा किया है ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है।।
माँ जीवन की पहली शिक्षक होती हैजो जीवन देने के साथ साथ ज्ञान भी देती है

Education Motivational Shayari In Hindi

शिक्षा पर किया गया निवेश, आपको हमेशा लाभ ही देता है !
IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे,जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है.
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये!!यदि आप कर लेंगे तो!!आपका विकास कभी नहीं रुकेगा!!
जिंदगी में सबसे बड़ी चेलेंज उसी काम को करने में आता है, जिसे देखकर लोग कहते है यह तुम्हारे बस का नहीं है!
अब अपने फैसले मैं, अपने मन से लूँगा, जब तक पढ़ना चाहता हूँ तब तक मैं खूब पढूंगा। Education Shayari in English
अगर ख्वाहिश कुछ अलग करने की जिद है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।
शिक्षा एक वरदान हैजिसको पाने कीख्वाहिश मेंहजारों ने दिया बलिदान है।
ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता।
एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल,धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर तू ज़रूर कर सकता है।
शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे दरवाजे को खोलने की कुंजी है। – George Washington Carver (जॉर्ज वॉशिंगटन कार्वर)
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है
जब दर्द और कड़वी बोली !!दोनों मीठी लगने लगे !!तो समझ लेना कि जीना आ गया !!
मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे औरलक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे📚📚📚📚
निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं!!लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है!!
आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं , कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना
जिंदगी में कभी उदास ना होना,कभी किसी बात पर निराश ना होना,ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
इस वर्दी का जूनून उनसे पूछोजो अपने परिवार से अलग होकर,कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले, तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है,
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।
जब तक जीवन है सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है !
जो आज पढ़ता है वही कल बढ़ता है, पहले वह स्वयं आगे बढ़ता है फिर समाज को आगे बढ़ाता है।
शिक्षा किसी घटिया प्राणी से भी मिलेतो…लेने में संकोच नही करना चाहिए..!!📚📚📚📚
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैवो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है
मेहनत इतनी खामोशी से करो की, सफलता शोर मचा दे!
स्त्री कभी नहीं हारती उसे हराया जाता है समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो गुजर जाता है, और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो, वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।
जीवन दिन काटने के लिए नहीं, परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है
जिंदगी को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
माता-पिता का सपना, खूब पढ़े बच्चा अपना, शिक्षा अब बना व्यापार, गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए, भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया
शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने की चाबी है।
शिक्षक हमे पढ़ाते हैशिक्षक हमे लिखते हैहम बच्चो का भविष्यएक शिक्षक ही तो बनाते है
याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो लेकिन आप प्रथम नहीं आ सकते ।
अपने ख़्वाबों को सोते रह कर खोने ना दें क्यूंकि ख़्वाब वही सच होते हैं जो सोने ना दें।
सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए काऔर दिमाग खुद का,इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देता।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये, एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे, धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़ेक्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों कीराय बदल जाती है l”
जैसे शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं, वैसे ही देवताओं के लिए हम होते हैं; वो अपने मनोरंजन के लिए हमें मारते हैं।
सुनो..मत करना भरोसा गैरों पर।क्योंकि चलना तुम्हे है,अपने ही पैरों पर।
समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते होऔर गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.
गमो के चक्कर में फसे रहोगे !!फिर खुशियों से कैसे मिल सकोगे !!
समय के साथ अपने आप में बदलाव लाने की कोशिश करिये नहीं तो जिस दिन आपको समय जबर्दस्ती बदलाव करवायेगा तब तकलीफे बहुत होगी
पढ़ाई करने वाले कभी हार नहीं मानते और जो हर मामले में कभी पढ़ाई नहीं करते!
थोड़ा सा हंस के थोड़ा सा रोके यह पल भी जाने वाला है ||
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब जग किसी पर हँसा है, तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।

Hindi Motivational Quotes

शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की उन्नति और सत्य का प्रसार है। – John F. Kennedy (जॉन एफ॰ केनेडी)
कांच का तोहफा ना देना कभी !!रूठ कर लोग तोड़ दिया करते है !!जो बहुत अच्छे हो !!उनसे प्यार मत करना !!अक्सर अच्छे लोग ही !!दिल तोड़ दिया करते है !!
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है, सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है॥
U. P. S. C के I A S का कहना हैकी Distraction पर इल्जाम मत लगाओअपने Focus को बेहतर करो
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।
सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता कई रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ।
शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं, बल्कि मूल्यों का ज्ञान होना चाहिए।
जितना अधिक मैं जीता हूँ!!उतना अधिक मैं सीखता हूँ!!जितना अधिक मैं सीखता हूँ!!उतना अधिक एहसास होता है कि!!मैं कितना कम जानता हूँ!!
जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है, लेकिन जिस कम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है!
जब जेब में पैसे हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,और जब जेब में पैसे न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है।
जिंदगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से”
शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का नहीं, बल्कि मूल्यों का ज्ञान है !
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
मुसीबतों से बचने की कोशिशें,नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।
श्रद्धा ज्ञान देती हैं,नम्रता मान देती हैं,योग्यता स्थान देती हैं,पर तीनों मिल जाए तोव्यक्ति को हर जगहसम्मान देती हैं…!!!Hit Education Shayari
कठिन सड़कें हमेशा खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं
जो शिक्षक के साथ चलते हैवह सफलता की रोशनी में चमकते है
“शिक्षित होने वाला एकमात्र व्यक्ति वह है, जिसने सीखा है कि कैसे सीखना है” – Carl Rogers (कार्ल रोजर्स)
रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं।
जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है!!पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है!!
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो, और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो !
लाख दल दल हो, पांव जमाए रखिए,हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाएं रखिए,कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नहीं सकता,बर्फ बनने तक ,हौसला बनाए रखना।
सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे, नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे, कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता, दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे।
UPSC बनना तेरी खुद की, खुद से जन्ग हैतेरे साथ कोई हो, या ना होलेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो
तेरे पास जो है, उसकी कदर कर यहां तो,आसमान के पास भी खुद की जमीं नहीं।
आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं ,कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना !📚📚📚📚
अपने काम को एक रहस्य ही रहने दोलोगो को काम का नतीजा दिखाओ।📚📚📚📚
जान लगा दो हर काम में, देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।
गुरु को गुरु दछिना देने का सबसे उत्तम तरीका है उन्हें सम्मान देना
सफलता अच्छा शिक्षा से नहीं वल्कि अच्चा शिक्षक से प्राप्त होते है
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है॥
मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
खूबसूरत लफ्ज हमेशा सत्य नहीं होते,और सत्य वचन हमेशा सुन्दर नहीं होते।
किस्मत सिर्फ मेहनतसे बदलती हैं, बैठ कर सोचतेरहने से नहीं।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
बूंद बूंद बेकरारी हमारी !!कतरा कतरा मोहब्बत तुम्हारी !!
जब ठोकरे पड़ने पर भी ना गिरो,तो समझ लेना की अछाईयों ने थाम रखा है।
किंग की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगीकिसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे मेंऔर कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
“जब आप अपने आप से संघर्ष करते हैं, तब आप सिर्फ अपने आप से लड़ रहे होते हैं।”
खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते है॥
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होताबिना संघर्ष के कोई महान नहीं होताजब तक ना पड़े हथोड़े की चोटपत्थर भी भगवन नहीं होता
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
रह न पाओगे भूलकर देखलो !!यकीन न आये तो आजमा कर देखलो !!हर जगह महसूस होगी मेरी कमी !!अपनी महफ़िल को कितना भी सजाकर देखलो !!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते है शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है
गुरु ने जब माथे पे हाथ फेराकिस्मत ही बदल गया मेरा
इंसानियत का दामन क्यों इतना छोटा हो गया हैं,क्या इंसान बनना इतना मुश्किल हो गया हैं…Education Shayari in Hindi

Padhai Par Shayari for Status

जो पसंद है वही मत करो, जो करना पड़ेगा वो पसंद करो।
बुझी शमां भी जला सकते हो!!आंधी से कश्ती निकाल सकते हो!!निरंतर चलते रहो अपने पथ पर!!किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो!!
हौंसला होना चाहिए बस, ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है॥
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.

More Posts