Are you looking for Funny Farewell Shayari For Seniors In Hindi, you are at the right place. Here you will find the best collection of farewell shayari.
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिनलेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।
जब आती है विदाई की घड़ी,दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
बहुत याद आएँगी ये बातेंकिसी का मुसीबत में पड़ते हीसब दोस्तों का एक साथ खड़े होनाऔर अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेजसे बस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
अर्ज किया है….कल गौर से देखा था जो आईना.. वाह.. वाह..कल गौर से देखा था जो आईना....उस पर लिखा ‘मेड इन चाइना’😜😜😜😝😜😜😜😜😜
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है, जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.
भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
आप का साथ धूप में छांव हैआप का साथ समंदर में नाव हैआप का साथ अंधकार में प्रकाश हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम है।
आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो, हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन. Bahut yaad ayenge ye collage ke din kese din guzaregi yara tere bin.
वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपकेबिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमागको समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रोपड़ती है।
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
चलो बधाईयों के लिए बजाएं थाली, हर खुशी से भरी हो जाए आपकी राहें। सबको हंसाते रहो, इतनी ताकत रखो आप अपार, खुदा से यही दुआ है, बनो जीवन का सितारा।
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें, जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.
तुम्हारी जिंदगी थी हमारी मज़े का साथ, अब आया है वक्त, थोड़ी सी आराम करो आप। यादें बनाते रहेंगे तुम्हारे नाम, चलो बधाई देते हैं तुम्हें इस खास दिन।
आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,आपको याद करके दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो आपको याद करकेहमारा दिल जरूर उदास होगा
आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो, विदाई की ये महफिल नजर आया.
“ आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में,जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”
“ आप जैसे बॉस किस्मत से मिलते हैं,रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे.. जीत जायेंगे हम,हमको है यह यकीन क्योंकि आपके मार्गदर्शन पर जो हम चल पड़े हैं। ”
“ माना कि ये दौर बदलते जायेंगे। आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी,सच कहते हैं हम आपको इतनी जल्दी नहीं भूल पायेंगे। ”
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा। Agar talash krun to koi mil hi jayega magar apke jesa ab aur kon mil payega.
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
अर्ज किया है..😂😂😝🙊इश्क अखरोट सा,और दिल के दांत कमजोर….इश्क अखरोट सा,और दिल के दांत कमजोर…फिर भी कोशिश जारी है मेरे दोस्त…😂😂😝🙊🙊😝😂
तारो सा चमकता चेहरा हो।।फूलो सी महकती वादी हो।।उस घर मे मार पीट हो जाये जिस घर में तुम्हारी शादी हो।।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
लोग आते है जाते है, हर जगह नई यादें बनाते है, आज तुम भी हमें, अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
प्यार करने वालो को दुनिया जब जब तड़पायेगी,मोहबबत ट्रैफिक signal पर चढ़ जाएगी🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
दूर से देखा तो संतरा था,पास गया तो भी संतरा था,छिल के देखा तो भी संतरा था,खा के देखा तो भी संतरा था।वाह! क्या संतरा था।🤣🤣🤣🤣🤣
बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
“ आंख से दूर सही, दिल से कहां दूर जा पायेंगे,आप हमेशा हमें बहुत और बहुत याद आयेंगे। ”
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
जिंदगी जीने का सलीका आया हैचार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे। Aaj milenge kal milenge vida ho jaoge aaj ap na jane fir kab milenge.
लोग आते है जाते है,हर जगह नई यादें बनाते है,आज तुम भी हमें,अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई. Aap se ji bhar kr dil ki bat na ho pai jo kabhi na bhule esi mulakat na ho pai.
बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝.गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं चले जाओगे हम को अकेला छोड़कर हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
सीखा दिया सबको जीतने का तराना,छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।
करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
“ जाने वाले से मुलाकात न होने पाई,दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई। ”
आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डालीतो हम मदहोश हो गएबाद में पता चला नज़र ही तिरछी हैतो हम बेहोश हो गए।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेजसे बस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
कागज पर लिखी ग़जल बकरी चबा गई।चर्चा पूरे शहर में हुआ कि बकरी शेर खा गई।😜😜😜😜😜
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी।
“ जाते हो खुदा- हाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बस,जब याद हम आ जायें तो मिलने की दुआ करना। ”
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
“ अनगिनत आपके हम पर एहसान हैं, फिर भी इस बात से आप अनजान हैं,भाग्य से ऐसे बॉस मिले, आजकल इस जहां में कहां ऐसे इंसान हैं। ”
अर्ज़ किया है:🤷🏻♂मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है;.वाह-वाह.और उसे जो मोहब्बत समझे वोसबसे बड़ा गधा है🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे, पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
आज यहां से विदा हो कर चलेजाओगे,पर आशा है यही है किजहां भी जाओगे, खुशियां हीखुशियां पाओगे।
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर,बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी,थोड़ा परेशान किया रस्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी.
अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।
आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं, फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
आज यहां से विदा हो कर चलेजाओगे,पर आशा है यही है किजहां भी जाओगे, खुशियां हीखुशियां पाओगे।
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीदोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की
किसी को अलविदा कहना आसान नहीं है,इस दुनिया में आपके जैसा इंसान नहीं है,सीखा के मुझ को चल दिए आराम करने,फिर भी हमें आपसे कोई शिकवा नहीं है।
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;.....हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।😜😜😝😝😜😳
मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।
लोग आते है जाते है,हर जगह नई यादें बनाते है,आज तुम भी हमें,अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.
जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.
“ आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”
अक्सर विद्यालय में सीनियर्स, अध्यापकों और कार्यालय में सीनियर्स की विदाई होती रहती है उनकी विदाई के समय फेयरवेल का कार्यक्रम रखा जाता है।
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आज आप हम से तो जुदा होजाओगे दुआ करते है जहा भीजाओगे खुशियाँ पाओगे।
अब जाने पर उदास क्या होना,अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि,एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
न जाने कैसे सब थम सा गया हैये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,जैसे कोई साजिश होने को हैमनो कोई अपना खोने को है
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
साथ गुजरे जो पल भुला न देना,साथ गुजरे जो पल भुला न देना,रुकना मत तुम तब तकजब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।
बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें ,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँके साथ आज से होगी आपके जीवनकी शुभ शुरुवात।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना, पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना, की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गएआज अपने स्कूल से विदा हम हो गये
“ ये रब ही जाने कि क्या ख्याल अब होगा,ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा,आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये,आपके बिन यहां सभी का हाल क्या होगा। ”
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
प्यार हुआ इकरार हुआ हैप्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?..…क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आप तो जा रहे है,पर ऑफिस में उदासी छाएगी,आप की याद बहुत आएगी,आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।
मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।
आपकी विदाई की इस बेला में,कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
अर्ज है:ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;.ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;.खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले,और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं।🤣🤣🤣🤣🤣🤣
हंसते रहो, मुस्काते रहो हमेशा, आपकी हंसी हमारी खुशियों की वजह बनेगी। ये दोस्ती अनमोल है, ना तोड़ना कभी, विदाई के इस पल में याद रखना हमेशा।
चूहे का सेहरा सुहाना लगता हैचुहिया का तो दिल दिवाना लगता हैपल भर में ऐसे कुतरते हैं कपडेअब तो हर कपडा पुराना लगता है🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!! तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,लिख कर i love you वो send to all कर गई।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
प्यार हुआ इकरार हुआ हैप्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?..…क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।😝😝😝😜😜😜😝😝😝😝
दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।
विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.
समय की हो, छावं हों या तेज तूफानकुछ पांवों के निशान ना खोतेंजिनकीं याद से महक उठें ये दिलवों लोग दूर होकर भी दिल के पास होते है!
विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
फूलों को फूल पसंद है , 🌷दिलों को दिल पसंद है , ❤️शायर को शायरी पसंद है , 💝किसी की पसंद से हमें क्या , 🤔.हमको तो बस आपकी.गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .👰🤣🤣🤣🤣🤣
फिक्र करूं या जिक्र करूं, आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना, जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.
जब आती है विदाई की घड़ी,दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए, वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा, तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
अर्ज़ किया है:बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न-ए-रुखसार पर;..मायूस बैठी है जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर।😂😂😝🙊🙊😝😂
आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आजशुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
जब आती है विदाई की घड़ी, दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी, फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे, आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,देख तो मेरे घर का क्या हाल है,कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किस्से दिल मिल जाये इसलिएराहों में दोस्त बनाते रहो
आप का साथ धूप में छांव है ,आपका साथ समंदर में नाव है ,आपका साथ अन्धकार में प्रकाश हैकर रहे हैं आज आपको विदापर दिल में आपका ही नाम है
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके दिल में बसते रहो।
किसने कहा जुदाई होगी ये बात किसी और ने फैलाई होगी हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.
“ भोर गमगीन होकर खबर लाई है, दिन भी बेचैन है धूप घबराई है,आपको हम फेयरवेल दे दें मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है। ”
आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं, इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए, जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए, ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा, जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए.
खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे।
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,आप जहाँ में जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने आनाऔर बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर,बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी,थोड़ा परेशान किया रस्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी.
यह जो चप्पल मैं पहन कर आया हूँमत समझो के इसे चुरा कर लाया हूँयह सब खुदा की देंन है मेरे दोस्तउसी के घर से उठा के लाया हूँ🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
माथे पर लहू है और बालों पर रेत…आज उसने फूल मारा है गमले समेत…🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
उदास क्या होना बदहवास क्या होना, फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना.
आपके साथ ये सारे मौसम, फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे, पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे.
नजरे मिले उसे ……..”इजहार” कहते है😊रात को नींद ना आऐ ………उसे “प्यार” कहते है💕और जो इन सब में ना पड़े ………उसे “समझदार” कहते है !!😝😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
“ चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए,तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”
एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती
मिलकर बिछड़ना दुनियां की रीत है,फिर भी दिलों रहना दोस्ती की जीत है,जहां भी जाओ एक नया मुकाम बनाओ,दोस्त, तुम्हारी जीत में हमारी भी जीत है।
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
गिरी जो पर्स उसकी, निकाल के पैसे उसको थमा दी…उसी के पैसे से, उसी को शॉपिंग करा दी🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
आप जैसे सीनियर किस्मत सेमिलते हैं जैसे पतझड़ में मानोफूल खिलते हैं चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर हमेशा आपखुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
खुशियों ने नग्मे बिखेरे है, सितारों ने महफ़िल लगाई है, इस विदाई समोराह में तो, चंदा ने भी चारपाई लगाई है.
मेरे महबूब के चेहरे पर दाने निकल आएपहले चेहरा चांद था अब तारे निकल आए।😜😜😜😝😜😜😜😜😜
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं,जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
चलो आज एक आखरी बार तुम्हारे सामने, हंसते-हंसते गुज़रेंगे ये बिताने। सियासत छोड़ दो, फंकी नोटें भूल जाओ, अब तो सिर्फ आराम करो, कुछ खोलो नहीं।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आपहमारे दिल के पास आ रहे हैंआप जहाँ में जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
“ बस रुंधे कंठ हैं, यूं विकल कर दिया,दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया …आपकी यह जुदाई बहुत मुश्किल हो गई,इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया। ”
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ीआप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी
अन्धकार से अब रोशनी की ओर ले चल मुझेदर्द बहुत पाया अब खुशी की ओर ले चल मुझे
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।
बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝.गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
बहुत याद आएँगी ये बातेंमैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबकाधमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।
बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर बस अब याद में सिमट गया है, कुछ अनकहे से ख्वाब और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात।।
आपकी विदाई की इस बेला में,कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
आँखों में नमी, छेड़ गया कोई प्यारा सा सपना, अब आपकी विदाई का समय है आना। हंसते-हंसते बिताए हमने इतने साल, अब आया है वक्त, बोलने का कहीं एक बड़ा राज।
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा, मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.
अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया,आज जब आँखें खुली तो,विदाई की ये महफिल नजर आया.
विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।
“ जाने वाले को कहां रोक सका है कोई,तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं। ”
जिसमें सभी लोग अपनी अपनी बातें कहते है कुछ लोग शायरी के माध्यम से अपनी बात कहते हैं इसीलिए उनकी सहायता के लिए हमने Farewell Shayari लिखी है।
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं परदूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते हैं
बिना बताए ही सही, लेकिन तुम चले तो गए होतबसे ये जाना कि दर्द को संभलके नहींबल्कि सजा के रखना मुमकिन है।
अर्ज किया है.😂😂😝रात भर SMS किया तो रात कट गयी(वाह वाह!)रात भर SMS किया तो रात कट गयीसुबह उठ के बैलेंस देखा तो वाट लग गयी!😂😂😝🙊🙊😝😂
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
तुमने सीखाया हमें पैसों का खेल, दिया रूबरू तुम्हारे साथ मनोरंजन का मेल। अब तो जाओ, तुम्हारी चुपचाप गलियों में, छुट्टी की धूम मचाओ, खुद को ढ़ील दो।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।