Good Thoughts Shayari In Hindi | Thoughts in Hindi

Here is the best and awesome collection of Good Thoughts Shayari In Hindi. Copy your favorite shayari and share it with your friends and families daily as a good morning message and spread some positivity with your dearest ones.

2024-08-28 12:15:27 - Milan

यदि कोई व्यक्ति हारने के डर से आगे बढ़ने को तैयार नहीं है तो वह जीवन में सफल नहीं होने वाला है।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।
विश्वास मतलब…जो अर्जुन ने किया थानारायणी सेना का त्याग करकेसिर्फ अकेले निहत्थे नारायण को चुना था।
जितने खराब हालात से आप लडेंगे, कामयाबी उतनी ही अच्छी होगी।
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई, तलाश करनी है तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे
टूटे को बनाना और रूठे को मानना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है! -गुड मोर्निंग
शिक्षा ऐसा वृक्ष है जो दिल में उगता है, दिमाग में पलता है, और जुबान से फल देता है!
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
याद रखियेगा, सपने आपके है, तो उन्हे पूरा भी आप ही करोगे,जब की ना ही हालात आपके हिसाब से होंगे और ना लोग।
कलयुग है साहब,यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,,और सच्चे का शिकार किया जाता हैं।
खूबसूरत ~ लफ्ज हमेशा सत्य नहीं होते, और सत्य वचन हमेशा सुन्दर नहीं होते !!
ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है ।
चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।
अच्छा सोचिएअच्छा बोलिए औरअच्छा कीजिएक्योंकिसब आपके पासलौटकर आता है।सुप्रभातGood Morning
तुझे याद करना न करना 🥰अब मेरे बस में कहाँदिल❣️ को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम ✍️लेने की
सौभाग्य को यदि ढूँढना है तो वह परिश्रम के साथ खड़ा नजर आएगा…!!!
दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है!
जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी तो जंजीर बनती हैं और जब मेहनत पे मेहनत करते है तभी तो तक़दीर बनती है।
बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथदीजिए !कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है, वो लोग बहुत ख़ास होते है, जो बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते है!
जब तक सही इंसान नहीं मिल जाता है, तब तक अकेला रहना ही बेहतर होता है|
◆ जो बीत गया उसे सोचा नही करते, जो पा लिया उसे खोया नही करते, सफलता उसे ही मिलती है, जो अपने खराब वक्त और हालात पर रोया नही करते।
कठिनाई आने से इंसान अकेला हो जाता हैपर कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है…
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, ...........  इसीलिए आज कल रिश्ते कम रखता हूँ।
काफिला भी तेरे पीछे होगा,तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।
बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
उम्मीद से भरी एकनई सुबह मेंआपका स्वागत है ।सुप्रभातGood Morning
सफलता पानी हो तो, ताकत बाज़ुओ में रखो,लहरों के खिलाफ तैरने की क्योंकि,,लहरो के साथबहना तो लाशो का काम है।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।
“लोगों की निंदा से परेशान होकर, अपना रास्ता ना बदलना क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है।”
अमीर इतने बनो की, आप कितनी भी किमती चीज को चाहो तो खरीद सको… किमती इतने बनो की, इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद न सके!!
सोच खुबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा लगता है….! 🌺 सुप्रभात 🌺
“कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।”
भगवान गणेश जी की कृपा से आप और आपके परिवार का दिन शुभ एवं मंगलमय हो ! 🙏सुप्रभात🙏
कामयाब होने के लिए,अच्छे मित्रों की जरुरत होती हे,और ज्यादा कामयाब होने के लिए,अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती हे.
बात संस्कार और आदर्शों की होती है वरना, जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में।
ये सोच है हम इंसानों की एक अकेला क्या कर सकता हैपर देख जरा उस सूरज कोवो अकेला ही तो चमकता है।
तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब। आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से क्यों घबराता है पगले दुःख होने से, जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
जिंदगी में दो बार बड़े बदलाव आते हैं,एक जब आपकी जिंदगी में कोई आता है,और दूसरा जब कोई आपको छोड़ कर चला जाता है।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता हैकितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है
दुनिया मे सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किए काम करता है, इसलिए उसे हमेशा खुश रखो, चाहे वो अपना हो या किसी और का…
जिद्द करना सीखो, जो लिखा नहीं है मुक्कदर में,उसे हासिल करना सीखो।
इतने ~ दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ – ए – ज़िंदगी, देख तुझे कैसे हराता हूँ मैं !!
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते !
कभी कभी.. मन ❣️ को मना लेना ही बेहतर होता है हर जिद हमें खुशी नही देती…! 🌿सुप्रभात🌿
एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।
जब लोग किसी को पसंद करते हैं, तो उसकी बुराईयाँ भूल जाते हैं; और जब किसी से नफरत करते हैं, तो उसकी अच्छाईयां भूल जाते हैं!
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
हिम्मत मत खोना जिन्होंने कहा थातेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना है।
“अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो फोकस, अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं।”
इश्क मुहब्बत🥰 क्या है? मुझे नही मालूमबस तुम्हारी😢 याद आती है सीधी😟 सी बात है
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.
मां बाप पेड़ की तरह होते है,जो अपनी पूरी जिंदगी,हमारी खुशी के लिए जीते है,आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।
“बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”
सोच का अंधेरा रात के अंधेरे से ज्यादा खतरनाक होता है, अतः चिंता नहीं,चिंतन करे व सकारात्मक 🤗 रहे। 🌷 शुभ प्रभात… आज का दिन मंगलमय हो!🌷
“अगर बनना है बेहतर से बेहतरीन, तो अपने काम पर ध्यान देना होगा।”
अपने अंदर के बच्चे कोहमेशा जिन्दा रखिए,हद से ज्यादा समझदारीजीवन को नीरस कर देती हैं.Best Motivational Thoughts in Hindi
मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता, लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं, जो हर किसी को खुश करने की कोशिश करता है।
जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक  एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।
आँखे पढ़ो और जानोहमारी रज़ा क्या हैं,हर बात लफ्जो से हो,तो मजा क्या हैं।Ankho padho aur janoHamari raja kya hai,Har baat lafjo se ho,To maja kya hai…
चलता रहूँगा पथ पर चलने मेंमाहिर बन जाऊंगा..या तो मंजिल मिल जायेगी याअच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
जिनके अन्दर आत्मविश्वास होता है, वही लोग एक अच्छे Life का निर्माण कर सकते है !
कामयाबी सुबह केजैसी होती है,मांगने पर नहीजागने पर मिलती है।सुप्रभातGood Morning
अपनी कीमत उतनी ही रखिए, जो अदा हो सके,अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे।
जिंदगी का सफर…खुश होकर काटा जाए तोयादगार बन जाता है…अगर दुखी होकर काटा जाए तोबुरी यादें बनकर रह जाता है।
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना हैजिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीउन्हे भी कर के दिखाना है।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, इसीलिए मैं रिश्ते कम रखता हूँ।
“जिसे विश्वास हो जाए कि एक दिन वो अपने मनचाहे लक्ष्य को पा लेगा तो ऐसा जरूर होगा, क्योंकि सच्चे विश्वास के साथ कुदरत की शक्तियां भी काम करती हैं।”
मनुष्य में दृढ़ता होनी चाहिये ~ जिद नहीं !बहादुरी होनी चाहिए ~ जल्दबाजी नहीं !दया होनी चाहिए ~ कमजोरी नहीं !ज्ञान होना चाहिए ~ अहंकार नहीं !!
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
जिंदगी में जब उतार-चढ़ाव आते हैं…तभी इंसान को अपनी सहीPosition का पता चलता है…
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।
यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले, हमारी ख्वाहिशों से कई बेहतर होते है।
अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं, चलो कहीं घूम के आते हैं!
हवा में ताश का महल नहीं बनता,रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
जब कोई एक विचारहमारे दिमाग पर हावी हो जाता है…तब दूसरी बातों के फैसले लेने कीक्षमता बहुत कम हो जाती है।
जो यह सोच के उठता है कि कुछ करना है,वहीं सफल होता है।
◆ रास्ते कठिन है, फिर भी अगर मेहनत करते जाओगे, सच मानो दोस्त एक दिन अपने सफलता की कहानी दूसरों से सुन पाओगें।
अच्छी हो अगर नीयत,तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
“हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए, तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो।”
जीवन में आपको रोकने टोकने वाला कोई है तो उनका अहसान मानिये क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते वो बाग़ जल्दी ही उजड़ जाते है।
मैं आपको पा कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ! कल रात आपने जो सपना देखा वह सब सच हो जाए! 🌼 सुप्रभात प्रिय!🌼
जब विचार, प्रार्थना औरइरादा सब पॉजिटिव हो तोजिंदगी अपने आपपॉजिटिव हो जाती है।सुप्रभातGood Morning
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब,पाने के लिए बहुत कुछ होता है।
अगर तुम्हारा रास्ता सबसे कठिन है,तो इसका मतलब यह नहीं है,,कि आप कहिं खो गए है।
किस्मत को आजमाने वालेअक्सर हार मान जाते हैं…जो खुद को आजमाते हैंउनकी हमेशा जीत होती है…
धैर्य रखिए, कभी कभी जीवन में कुछ अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता…. सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता….
गलतियां इस बात का प्रमाण हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं
जहां “दवा” काम ना लगेवहां “दुआ” काम लगती है। और “दुआएं” भी तभी मिलती हैजब हमने किसी का “दिल” या “अंतरात्मा” ना दुखाई हो।

वैचारिक शायरी

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।
दुनिया तुम्हे उस वक्त तक नहीं हरा सकती,जब तक तुम खुद से ना हार जाओ।
किसी ने पूछा,इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?मैंने हंसकर कहा- समयअगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.
बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा है; अच्छे – अच्छे दोस्त परखे जातें हैं!
जिंदगी जैसे जीना है जियो लेकिन हमेशा इंसानियत याद रखना।
“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !“जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती। पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला, पूरी जिंदगी बदल देता है।
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो ज़मीन के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते।
बुलंद हों हौंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,मुश्किले और मुसीबतें तो ज़िंदगी में आम हैं।
मुश्किलों से मत घबराओ क्योंकि खुदा उन्हीं को मुश्किलें देकर आजमाता हैं जिन को खुद की जीत का भरोसा होता हैं।
मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये,सिर्फ मोबाइल में Chatting करके वक़्त गवाना ज़िन्दगी नहीं है।
आप जो भविष्य में करना चाहते हैंउसे अभी से करना शुरू कीजिये ।
आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता, चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
अगर देखना चाहते हो तुम मेरी उड़ान को तो जाओ जाकर थोड़ा ऊंचा करो इस आसमान को
ज़माने में अब  लोग  वफादार कम, अदाकार ज्यादा हो गए हैं।
जीवन में इतना ऊंचा भी मत उड़ो कि आपके लिए, तालियां बजाने वालों से आप गले भी ना मिल सकें।
कोशिश कर, हल निकलेगा,आज नही तो कल निकलेगा।
माफ़ करना और नाजायज ~ बातों को भूलना सीखें !!
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता।
अपनी तुलना दूसरो से ना करे क्योंकी हर फल का स्वाद अलग अलग होता है
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा प्यासे के पास चलके समंदर भी आयेगा थक हार कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा
बुराई वही करते है जो, बराबरी नहीं कर सकते।
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता।गलत तरीके से जिंदगी जीने से,जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।
जब एक व्यक्ति यात्री होता है, तो दुनिया उसका घर और आकाश उसकी छत होती है, जहाँ वह अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है, और सब लोग उसका परिवार होते हैं।
इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे अच्छा तरीका है,कि हम वो बनें जो होने का हम दिखावा करते हैं।
“दोस्तों कभी भी खुद को कम मत समझिए, क्योंकि आप उससे भी बढ़कर हैं जितना आप सोचते हैं।”
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।
कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो,किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।
“बिना दुरी तय किये हुए कहीं दूर आप बिल्कुल नहीं पहुंच सकते I” “You can’t get anywhere without going the distance.” by SPM Online
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
फर्क इससे नहीं पड़ता की आप क्या हो और कैसे दीखते हो,फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या कर सकते हो।
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
जब आप भगवान से शक्ति माँगते है तो वह आपको कठिनाई में डाल देता है, ताकि आपकी हिम्मत बढे और आप शक्तिशाली बने!
अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
काफिला एक दिन भी तेरे पीछे होगा, बस तू अकेले चलना शुरू तो कर।
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं, एक दिन काफिला उनके पीछे चलता हैं।
लोगों की निंदा से परेशान होकरअपना रास्ता ना बदलना,क्योंकि सफलता शर्म से नही,साहस से मिलती है।
आपका हर कदम खुशी, प्यार और शांति से भरा हो। 🌹आपको सुप्रभात। 🌹
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैंकोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं
कई बार सच पता होने के बाद भीचुप रहना पड़ता है, उसे “मर्यादा” कह लोया रिश्ते निभाने की “जिम्मेदारी”!!
सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।
“जो करते है हौसला मंजिल को पाने का, उनकी ही दुनिया कद्रदान होती है!! पंख होना ही काफी नहीं परिंदो के लिए, हौसलों से ही हर उडान होती है।”
बदलने से डरोगे तो शिखर तक कैसे पहचोगे।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है! सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है!!
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
🙏शुभ प्रभात🙏 जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।
जैसे एक बछड़ा,हजारो गायो के झुण्ड में,अपनी माँ के पीछे चलता हे,उसी प्रकार आदमी के अच्छे,और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हे.
किसी को बुरा समझने से पहलेएक बार उसके हालात समझने कीकोशिश जरूर करना।क्या पता शायद तुम ही गलत हो।
“जाँबाज़ परिंदा है तू, कोई हारा हुआ विहंग नहीं।”
“अपनी गलती माने बिना, आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते।”
आपके सुख या दु:खआपकी सोच पर निर्भर होते हैं।
कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी,छांव अगर होती तो कब के सो गये होते।
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।
भगवान आपके जीवन को अपने सभी आशीर्वादों से भर दें ताकि आपके पास खुश रहने के कारणों से कभी न भागे। 🌟सुप्रभात दोस्त!🌟
जो दान सिर्फ हाथों से नहीं,मगर दिल से किया जाएवही सच्चा दान होता है।
एक आदमी ने पूछा : इस दुनिया में आजाद कौन है ?मैंने बोला : वह व्यक्ति जो खुद पर ~ नियंत्रण रखता है !!
अवसर उसी व्यक्ति को मिलता है जिसमें उसे भुनाने की काबिलियत होती है।
जिंदगी तुम्हे वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए, जिंदगी तुम्हे वो देगी जिसके काबिल तुम हो!
सफलता पाने के लिए उस हदसे गुजरना पडता हैं जिसे लोगअक्सर पागलपन कहते है.!
वक्त के साथ चलते चलोसफलता एक दिनतुम्हारे कदमों में होगी…
“एक बात सदा याद रखना दोस्त!! सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।”
जीवन में पैसा तो आप कभी भी कमा सकते है, लेकिन इज्जत आप एक बार ही कमा सकते है।
आप अपने आसपास के वातावरण को नियंत्रित कर सकते हैं। आप वह जीवन जी सकते हैं जिसे आप जीना चाहते हैं। नेपोलियन हिल
जो पैसे से भी हासिल ना हो सके, कुछ ऐसा शौख रखता हूँ, ज़िंदगी के हर उलझों के लिए आपने आप को तैयार रखता हूँ
◆ हमारी शरारतें जिंदगी की उलझनों में काम हो गई, और लोग कहते है हम समझदार हो गए।
किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो. क्योंकि जो लोग फूल 🌹 बेचते है उनके हाथो में ख़ुशबू अकसर रह जाती है…. 🌞शुभ प्रभात.🌞
“हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं, ऐ जिन्दगी..देख मेरे “हौसले” तुझसे भी बड़े हैं।”
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
जिनके हाथ नहीं होते नसीब तो उनका भी होता है,इसलिए ज्यादा हाथों की लकीरों पर भरोसा न किया करो।
सुनो..मत करना भरोसा गैरों पर।क्योंकि चलना तुम्हे है,अपने ही पैरों पर।
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि,ये भी एक कहानी है जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
तुम्हे तुम्हारी उम्मीदों से ज्यादा और कुछ दुःख नहीं देता |
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ,सफलता पानी है तो संभल जाओ।मत शोर करो अपने प्रयासों का,ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
लिखने वाले अपनी तकदीरटूटी हुई कलम से भी लिख देते ।
अब भी उदास हो तो रो लिया करो,वो जमाना गया जब लोग चेहरा पढ़ लिया करते थे..!
विचार एक जल की तरह हैआप उसमें गंदगी मिला दो तोवह नाला बन जाऐगाअगर उसमें सुगंध मिला दो तोवह गंगाजल बन जाऐगा
गहरी बाते समझने वाले से पूछो की गहरी बातो के लिए कितीनी गहरी चोट खानी पड़ती है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
पापा का प्यार भी अजीब है,डांट कर बुलाते भी वही,हजारों सलाम है उनको,कर दी फिदा पूरी जिंदगी,जिन्होंने बच्चों के नाम।हैप्पी फादर्स डे
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
हालात इंसान को बुरा बना देते है, वरना इंसान दिल का बुरा नहीं होता।
“कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!”
अपनी जिंदगी में एक ही लक्ष्य बनाएं और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दे निश्चित रूप से आप सफल होंगे ।
सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,वो जिंदगी ही क्या?जो छांव-छांव चली हो.
यकीन मानिये एक सच्चा इंसान कभी भी, किसी से नफरत नहीं कर सकता !
ये क्या सोचेंगे ! वो क्या सोचेंगे ! दुनिया क्या सोचेगी ? इससे ऊपर उठकर कुछ सोचो, उसी दिन जिन्दगीं ~ सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी !!
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए,खुद से लड़ता हैं,,उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
यह चिंता छोड़िए कि लोग आपके बारें में क्या सोच रहें हैं; वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!
अजनबी हमारे बीच छिपे हैं,और हमारे अपने अजनबियों में छिपे हैं,यदि आप इसे पहचान सकते हैं,तो आपके जीवन में कभी भी बुरा दिन नहीं आएगा.
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये.जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो
“हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को जमीन पर रखो।”
जरूरी नही की इंसान सुदंर और बेहद खुबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान है जो आपके साथ तब हो जब आपको उसकी जरूरत हो !
“ईमानदार होना शिखर पर पहुंचने का सबसे सरल रास्ता है।”
जूगनू अंधेरे में भी मंजिलो को ढूंढ लेते हैं, क्योंकि जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।
किसी की मज़बूरियों पे ना हँसिये, कोई मज़बूरियां खरीद कर नहीं लाता; डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसी को बता कर नहीं आता।

Motivational Quotes in Hindi

मुश्किलों का आना part of life है, और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है
सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में,वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है।
पहचान बड़े लोगों से नहीं; साथ देने वालों से होनी चाहिए।
सैर कर दुनिया की गालिब, जिन्दगानी फिर कहा, जिन्दगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहा!
अपने वो होते हैं,जो समझते भी हैं,और समझाते भी हैं ।सुप्रभातGood Morning
“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।”
जीतने वाला ही नहीं,बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.
निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है, मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है !
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो ! जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
“अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला कदम है।”
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं।
न जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से, थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है….
खुद की कमजोरियों को जान कर उनको दूर करना,सफलता की तरफ हमारा पहला कदम होता है।
“सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो।”
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
लोग आपकी क़दर तब करेंगे… जब आप उन्हें उनकी ही तरह नजरअंदाज करना सीख जाओगे…
जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो, बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।
जिस दिन आपने अपनी ~ सोच बड़ी कर ली, बड़े – बड़े लोग आपके बारे मे ~सोचना शुरू कर देंगे !!
बातें नहीं काम बड़े करो,क्योंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है।
हारता वो है जो शिकायतें हज़ार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार बार करता है.!!
अभी हरा ले ये जिन्दगी कसम है,हार तेरी तू ज्यादा दिन नहीं टिकेगा।
एक समय में एक काम करो..और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ…
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल मेंमगर पियूँगा नहीं,क्योंकि मेरा गम मिटा दे.इतनी शराब की औकात नहीं.
“दोस्तों यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है, तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।”
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तकअपनी तय की हुई जगह पर पहुंचना जाओ..!!
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनों के बिना सूनी ही लगती है। 🍁GOOD MORNING🍁
इतिहास में कभी भीआसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी नेयाद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है ।
अक्सर वही इंसान अकेलेपन से गुजरता है, जो इंसान अपनी जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है ।
सांप के दांत में,बिच्छू के डंक में,मक्खी के सर में,और मनुष्य के मन में, जहर होता हे.
जीवन में वक्त रहते संभल जाइए, वरना बाद में संभलने का वक्त भी नहीं मिलेंगा।
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।
ताकत की जरूरत तब होती हैजब कुछ बुरा करना होवरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिएप्यार ही काफी है
हीरो तो कोई भी बन सकता है,लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
सोच ये नही होनी चाहिए की रास्ता अच्छा मिले,बल्कि ये होनी चाहिए की जहां पांव रखें वो रास्ता अच्छा हो जाए।
भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।
गुस्सा होने के बाद भी अगर…एक दूसरे की फिक्र होती है,तो वही सच्चे रिश्तों की निशानी है।
जब रात को उसकी याद आती है,सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आती है,खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
सपने देखना एक आम बात है,वो जो व्यक्ति सपने देखता है,वो ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है !
जब तक आपका लक्ष्य की ओर ध्यान है, तब तक कोई भी मुसीबत आप को रोक नहीं सकती है।
बेशर्म😒 हो गयी हैं ये ख्वाहिशें मेरीहम अब बिना🥺 किसी बहाने के तुम्हे याद करने लगे 😌है
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त, बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।
“एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए।”
जो है तुम्हारे पास उसकी कदर करो क्योंकि जो तुम्हारे पास है कुछ लोग उसके लिए भी तरसते हैं ।
कड़ी मेहनत के बिना टैलेंट बेकार है। ” – क्रिस्टियानो रोनाल्ड
अगर आप जिंदगी कोखुशी से जीना चाहते होतो उसे एक लक्ष्य के साथ जोड़ो,कोई व्यक्ति या कोई वस्तु के साथ नहीं
“अनुशासन और अभ्यास से ही आत्मविश्वास का जन्म होता है।”
दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,खुद की नजरों में अच्छा बने !
आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते… लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते है… तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.
“दोस्तों नशा करना है तो मेहनत का करो न, फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी।”
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,करनी में ज़्यादा सफल होता है ।
कुछ लोग अकड़ की वजह सेअपने कीमती रिश्ते खो देते हैंऔर कुछ लोग अपने रिश्तेबचाते बचाते खुद की कदर खो देते हैं।
यदी आप सही है तो आपको गुस्सा होने की जरुरत नही, और यदी आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नही…
अगर आपने सुबह तय किया है किकितने बजे उठना है और आप उठ नहीं पाते…तो समझ लो जिंदगी में आगे बढ़ने मेंसबसे बड़ी रुकावट आप खुद हो।
न जीने देती है न मरने देती है, ये मोहब्‍बत इतनी कुत्‍ती चीज है साली ये न सही करने देती है न ही कुछ गलत करने देती है।
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तोंबड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो… लेकिन वास्तव में बड़ा वही है जिसके दिल में सबके लिए प्रेम ❤️, स्नेह और सम्मान की भावना हो..!! 🌤️शुभ प्रभात🌤️
ज़िन्दगी Science की तरह होती हैं.. जितने Experiments करोगे, Result उतना ही Better मिलेगा..।
कुछ पाना है तो खुद पर भरोसा कीजिए सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है
आप जब भी परेशान हो तो, आईने के सामने जाकर खडे हो जाए, उसमे आपको एक व्यक्ती नजर आएगा, यही वह व्यक्ती है जो, आपकी हर समस्या को हल कर सकता है…
आसमान भी उतर आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहांअच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।
अपनी काबिलियत बसआप ही पहचान सकते हैं।
◆ हमे अपनी मंजिल दूर तब दिखती है जब हम मेहनत कम करते है, जब हम मेहनत खूब करते है तो दूर की मंजिल पास आते दिखती है।
मॉडल नहीं बल्कि,रोल मॉडल बनने के सपने देखो।
सेवक को तब परखे,जब वह काम न कर रहा हो,रिश्तेदार को किसी कठिनाई में,मित्र को संकट में,और पत्नी को घोर विपत्ति में.
हर समस्या का हल और हर मेहनत का फल जरुर मिलता है!
मुश्किलें हमे तब दिखती हैंजब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।।Motivational Thoughts in Hindi
हौसला होना चाहिए,Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
बुरे वक़्त में,सबके असली रंग दिखते हैं।दिन के उजाले में तो,पानी भी चांदी लगता हैं।
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
हवा में सुनी हुई बातों पर कभी यकीन मत करो…कान के कच्चे लोग, अक्सर सच्चे रिश्ते खो देते हैं.
जीवन कि लम्बाई नहीं.. बल्कि गहराई ~ मायने रखती है !!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से… 🌻Good Morning.🌻
हमेशा Valuable बनो,Available बनोगे तो दुनियाइस्तेमाल करती रहेगी।
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं बस सही वक्त पर कबूल होती है।
अगर लोग आपके पिट पीछे बुरा बोलते है, तो दुखी मत होना क्युकी लोग हमेशा कुछ अच्छा करने वालों के बारेमें ही बुरा सोचते है।
“अगर सूरज की तरह चमकना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
खुबसूरत सा वो पल था,पर क्या करें वो कल था।
इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए, क्योंकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
“लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है !!”
“उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।”
किस्मत मौका देती है लेकिनमेहनत सबको चौंका देती है।कुछ अलग करना है
अगर आपके अंदर संघर्ष और धैर्य है, तो आप बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं।
यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं, तो पहले खुद को बदलें। -महात्मा गांधी
‘समय’ ‘सेहत’ और ‘संबंध’ ये ३ कभी कीमत का लेबल लगा कर नही आते, पर जब हम वो खो देते है तब उनकी सही ‘कीमत’ का अहसास होता है…
यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है. आपकी समझ का विस्तार करती है और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है, जो आप बता पायें।
सुप्रभात मेरे लिए आप बहुत अनमोल हो इसलिए अपना ख्याल रखना !! ❣️Good Morning !! आप हमेशा खुश रहे !!❣️
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं
ये प्यारा सा दिल मेरा,रखे ख्याल सिर्फ तेराYe pyara sa dil mera,Rakhe khayal sirf tera
जब कार्यो की अधिकता हो,तब उस कार्य को पहले करे,जिस कार्य से अधिक फल प्राप्ति हो.
कभी कभी सफरज्यादा खूबशूरत होती है मंजिल से ।
गलती वही करता है जो मेहनत करना जनता है, खाली लोगों की जिंदगी दुसरो को ताने मारने में चली जाती है।

More Posts