Hausla Buland Shayari In Hindi | हौसला पर शायरी
Here is the best collection of Hausla Buland Shayari In Hindi with some unique and awesome shayari. Find some unique and awesome shayari and copy and share it with your friends and families.
2024-08-28 12:05:37 - Milan
मुझसे ना पूछो की मेरी मंजिल कहां हैअभी तो सफ़रहमने शुरू ही किया हैन हारूगा हौसला जीवन में कभीये मैंने किसी और से नहीं, खुद से वादा किया है
“कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।”
समंदर में पलने वाले सैलाब कभी झरनों के मुंह नही लगा करते।
तारों में अकेला चाँद जगमगाता हैमुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता हैकाटों से घबराना मत मेरे दोस्तक्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
“ मंजिल मिले ना मिले,ये तो मुकदर की बात है!हम कोशिश भी ना करे,ये तो गलत बात है…..!!!
मैंने जिंदगी में एक बात सीखी हैकि इंसान को कोई भी चीज हरा नहीं सकतीजब तक वो खुद हार ना मान ले..।
हम सब जानते हैं आपके नियत भीऔर दिखावे भी
परिंदो को कभी उड़नासिखाया नहीं जातावो खुद ही माप लेते हैंउचाई आसमान कीरखते हैं वो जज्बाआसमान छूने कावो नहीं करते परवाहजमी पर गिर जाने की।
लाख दल दल हो, पांव जमाए रखिए,हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाएं रखिए,कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नहीं सकता,बर्फ बनने तक ,हौसला बनाए रखना।
“हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा। ”
“सफल लोग दूसरों से अलग नहीं होते, बल्कि उनकी सोच दूसरों से अलग होती है I”
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
उड़ान हौंसला भरता रहा मैं पार हर मुश्किल का मंज़र करता रहा।
“ डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या,तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है…!!!
हौसला हमारे विचारों में होता है,दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है।सफलता से निराशा आती है,पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है।
जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.
वो सपने नहींजो नींद में आते हैंसपने तो वो हैजो हमे सोने नहीं देते।जोश भर देने वाली शायरी
“ जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला…!!!
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे
किस्मत आपके दरवाजे पर जरूर आती हैं, बस आप अवसरों को मत गवाइए। हर एक को निचोड़ के रख दीजिये।
“ज़िंदगी में तलाश इच्छा से शुरू होती है, और इच्छा के चलते ही ख़त्म होती है।”
मेरी मंज़िल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है गुमान नहीं मुझे इरदों पे अपने ये मेरी सोच अौर हौंसलों का भी विश्वास है
मेरा हौसला ही मेरा सच्चा साथी है,इसके बिना खुद को सफलता तक पंहुचा पाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है।
मंजिले तो मिलती हैं भटक कर ही सही पर गुमराह तो वो हैं जो घर से निकलते ही नहीं
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं
हमे रोक सके ये जमाने में दम नहीं हमसे है जमाना जमाने से हम नहीं
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुमकभी व्व भी पढ़ोजो हम कभी कह नही पाते
सफलता भी फीकी लगती है, यदि कोई बधाई देने वाला न हो,और विफलता भी सुन्दर लगती है, यदि आपके साथ कोई अपना खड़ा हो..!!
अपनी उम्मीदें हमेशा जिन्दा रखना,आज हंसने वाले,कल ताली भी बजायेगे
मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनो में जान होती है।पंख से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।
टूटे हैं ख़्वाब मगर हौंसले जिंदा है मुश्किलें भी हमारे आगे शर्मिंदा हैं
अकेले चलने का साहस रखो जनाब, कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
कश्ती डूब कर निकल सकती हैशमा बुझ कर भी जल सकती हैमायूस ना हो इरादे ना बदलकिस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।
“हौसला हमारे विचारों में होता है, दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है, सफलता से निराशा आती है, पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है।”
डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या,तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है।
सपनों को पाने के लिए समझदारनहीं पागल बनना पड़ता है..!
अपने अंदर के टेलेंट को बाहर निकालकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करते रहो।
तुझमे कुछ बात होगी तभी तो सारी दुनिया में तेरी बात होगी, कामियाबी का जूनून होगा तो मुश्किलों की क्या औकात होगी।
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,महान है और महान रहेगा,होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंदतो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो, कुछ रौनकें खुद से भी हुअा करती हैं
इबादत काम की कर तुझे खुदा मिलेगा,सब जैसा मुकाम नहीं तुझे सबसे जुदा मिलेगा।
बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।
जित हमें मिले या न मिले हौसला बुलंद रहेगीप्यार हमें मिले या न मिले जज्बात बरकरार रहेगी,मंज़िल पाने के लिए मेहनत,कितना भी करनी पड़े मेहनत जारी रहेगी।
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं, ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
“ गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,ख़ुद पर किया विश्वास तोहौसला रिकार्ड तोड़ देता है…!!
अपने अंदर की ज्वाला और आंधियों को इतना तेज़ चलाओ, कि किस्मत का सिक्का भी अपना रुख पलट दे|
बादशाह नहीं बाजीगर के नाम से पहचानते हैं लोग हमें, क्योंकि हम रानियों के सामने झुका नहीं करते ।
आगे मेहनत करने की आग तेरे अंदर होगी,तो हौसलों में जान अपने आप पनपेगी।
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
हर पल कोशिश करती है, किस्मत मुझे हराने की,पर मेरे अंदर भी हिम्मत है, गिर कर फिर उठ जाने की..!
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओकामयाबी पानी है तो संभल जाओ,मत शोर करो अपने प्रयासों काख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
तू हिम्मत ना हार अभी तेरी उड़ान बाकी हे,एक बार तू कोशिश करके तो देख, तेरे सामने पूरा आसमान बाकी हैं।
“ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।”
“जाँबाज़ परिंदा है तू, कोई हारा हुआ विहंग नहीं।”
“ आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है…!!
जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैंउतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं।
जो आपका लक्ष्य है उसे पाने की कोशिश में लग जाओ, चाहे कितनी भी परेशानी आये लक्ष्य से पीछे कभी मत हटो।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
“ जो सफर की शुरुआत करते हैं,वो मंज़िल को पार करते हैं,एक बार चलने का हौंसला तोरखो, मुसाफिरों का तो रस्तेभी इंतज़ार करते हैं…….!!!
“मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का। ”
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
दिल ना उम्मीद नहींनाकाम ही तो हैलंबी है गम की शाममगर शाम ही तो है।
किसी से बदला लेने के बजाय, खुद में बदलाव लाने की सोच रखिए।
ज़िन्दगी से यही सीखा है,मेहनत करो रुकना नहीं।हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।
जिंदगी में जो चाहिए वो मिलेगाबस किस्मत से ज्यादा खुद परभरोसा रखना.!
जो सफर की शुरुआत करते हैं,वो मंज़िल को पार करते हैं।एक बार चलने का हौंसला तो रखो,मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है तो हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई ……….!!!
वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती हैं.
ये कह कर दिल ने मेरे कई दफा हौसलें बढ़ाए हैं, ग़मों की धुप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
गुरूर आसमान तेरी ऊंचाइयों का मैं तोड़ दूंगा, एक दिन इतना ऊपर उडूँगा की तुझे नीचे छोड़ दूंगा।
“फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या, रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या। ”
सच तेरा हर एक ख़्वाब होगा, अगर हौंसला जो तेरा सेहलाब होगा।
इस धरती का सबसे बड़ा हथियार, इंसान के अंदर की आग हैं। इसके लगने के बाद हर चीज़ को करने की ताकत आ जाती हैं।
अपने हौसलों से अपने हालात बदलना सीखो, अपने हालात से अपने हौसले नहीं|
हसरते पूरी न हो तो न सही,पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं…।
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
आज कश्ती भी नहीं मेरे पास एक दिन मेरा जहाज़ होगा, आज कुछ नहीं मेरे हाथ में पर एक दिन मेरे ही हाथ में सारी दुनिया का राज होगा।
“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।”
पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से,कि हमने आँधियों में भी चिराग अक्सर जलाये हैं।“रामप्रसाद बिस्मिल”
दुश्मनी हो जाती है हर एक से साहबइंसान को अच्छा होना भी एक गुनाह है
किसी के पैरों में गिरकरकामयाबी पाने से बेहतर हैअपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान ली
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वहीं कमाल करते है
जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के,उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा।“आबिद अदीब”
ख्वाब टूटे हैं लेकिन हौसला अभी साथ है,हम वह है जिसके सामने मुश्किल भी शर्मिन्दा हैं।
अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
महफिल में उतरना पड़ेगा दोबाराकुछ लोग भूल गए हैं अंदाज हमारा
तू बस मेहनत करता जाएक दिन हसीन शाम आएगीएक महफिल तेरे नाम से छाएगीचलते रहना बस रुक मत जाना कहींदेख लेना मंजिल कुछ तेरे पास आएगी।
पड़ा हूँ पर बुलंद हु मै , गिरा हु पर दबंग हु मै , रुक ठहर मै आ रहा हु , योद्धा हु इस जंग की पतंग हु |
“कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन, उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।”
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामनेमेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है
“समय के साथ चलो वरना समय आगे निकल जाएगा और तुम पीछे रह जाओगे।”
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिनये फैले हुए उनके पर बोलते हैऔर वही लोग रहते है खामोश अक्सरज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
हौसला पर ख़ूबसूरत शेर
खुद की कमजोरी पर नहीकाबिलियत ओर ध्यान दो
हौसला रखना बहुत जरुरी जिंदगी में क्योंकि,इसके बिना 2 पल भी जी पाना मुश्किल हैं जिंदगी में।
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का.
जिस दिन मैंने कुछ कर दिखाने का हौसला दिखाया,उस दिन मैंने खुद को पहले से बेहतर पाया।
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगेकब तक दूर तारे को देखते रहोगेतुम जरूर तारा बनकर चमकोगेअगर अथक प्रयास करते रहोगे।
“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”
सिर्फ सोचने से तमन्नाओं के शहर नहीं मिलते, मंजिल को पाने के लिए चलना भी जरूरी है।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगेबची हो जो एक बूंद भी लहू कीतब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
“ जिन्दगी को आसान नहीं बस खुदको मजबूत बनाना पड़ता है।खुद बा खुद सही समय कभी नही आता,बस समय को सही बनाना पड़ता है…!!
कुछ भाग्य को कोसते हैं,कुछ भगवान को कोसते हैंसफल वही होते हैं जो,सही मार्ग खोजते हैं।
वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है, खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है.
मुश्किलों से भागना आसान होता है हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालो को कुछ नही मिलता ज़िंदगी में लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है
आप जो कुछ भी कर रहे हैउससे खुश नहीं हैतो आप उस काम में पूर्ण कामयाब नहीं हो सकोगे।
ऐसे बनो कि लोग आपके आनेका इंतजार करें जाने का नहीं।
“ न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,अभी तो सफ़र का इरादा किया है,न हारूंगा हौसला कभी भी,ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है….!!
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का।
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं,बस, एक बार चलने काहौसला रखना जरुरी है,,क्योंकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।
जिनका luck साथ नहीं देता,उनका हौसला हर कदम पर उनका साथ देता है।
जिंदगी में कभी उदास ना होनाकभी किसी बात पर निराश ना होनाये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगीकभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
“ खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी…!!
खुल जाएगा धड़ल्ले से वो दरवाज़ा भी जो सदियों से बंद होगा, जब तेरी मेहनत बेजोड़ होगी और तेरा हौंसला बुलंद होगा।
आगर ठोकर ना खाईसफर में तो मंजिलकी अहमियत कैसे जानोगेअगर नहीं मिले तुम गलतलोगो से तो फिर अच्छे लोगोको तुम कैसे पहचानोगे।
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास हैवही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं
दुनिया का नजरिया बदलने से, पहले खुद का नजरिया बदलना होगा।
अगर असफल हो भी गएतो भी सपनों में जान रखमत देख पंखों की मजबूतीतू अपना हौंसला तो बढ़ाऔर हौसलों कि उड़ान देख।
लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते।
मरम्मत चल रही है जिंदगी की साहब, उठेंगे जल्द ही तूफ़ान लेकर
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं, न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.
अगर फलक को ज़िद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पे आशियाना बनाने की
अब हवाए ही करेंगीरोशनी का फैसलाजिस दिए में जान होगीवो रह जाएगा।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।बढ़ कर अकेला तू पहल कर,देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
“अगर सूरज की तरह चमकना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है,किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
“मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है।”
“खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।”
आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है।
जो अपने अंदर हारने का डर नही रखते है, वही एक दिन मंजिल को पाते है।
हां में हां मिलाने की आदत नहीं है मेरीइसीलिए शायद मैं सबको जहर लगता हूं
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे।“फ़ैज़ अहमद फ़ैज़”
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
मुसीबत से तू ज्यादा डर या खौफ ना रख,तू जीतेगा ज़रूर एक दिन बस आज हौंसला रख।
हौसला रख खुद पे पूरा तेरा हर एक ख्वाब होगा,आज जो लोग तुझे नकारा कह रहे है।कल उनके मुँह पर हर वक्त,तेरी सफलता की मिसाल देने के लिए नाम होगा।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं।
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गये आसमान से।
मुश्किलों पे गौर करना मेरे दोस्त..जिंदगी कुछ सिखाना चाहती है!
हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है,मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है।
मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,रास्ते भी जिद्दी हैं।देखते है कल किया होगा,इरादे भी जिद्दी हैं।
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते हैं, बस हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
सफलता का मिलना तो तय है,हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है।
खुद को ऐसा बनाओ तुमजहां से निकलो वहा तुम्हे लोगयाद करे और जहां के लिए निकलोवहा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार करे।
रास्ते में रुक के दम ले लूँ ये मेरी आदत नहीं लौट कर वापस चला जाऊ ये मेरी फितरत नहीं और कोई मिले न मिले लेकिन मुझे रुकना नहीं
अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!
हौसले के तरकस में कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो, हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
“तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।”
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये हर कदम ऐसे चलो कि निशान बन जाये यहां जिंदगी तो सब काट लेते हैं जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये
“ राह चाहे आसान ना हो,कदम बढते रहेअंधेरा बेसक राह छिपाये,चिराग जलते रहे…!!!
सब कुछ सीखा हमने, ना सीखी होशियारीखुद पर मर मिटने की ये जिद थी हमारी
सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।
“ अभी से पाँव के छाले न देखो,अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है…!!
जब तू मेहनत के तराज़ू में हौंसला और यकीन रख लेगा, यकीन मान तू उस दिन स्वाद-ऐ-जीत रख लेगा।
मौजों की सियासत से मायूस न हो फ़ानी,गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है।“फ़ानी बदायुनी”
“बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में, पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो।”
समय व्यर्थ करने से अच्छा, खुद ही मेहनत करने में लग जाओ।
“ नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें,मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं…!!
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक परतो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर
जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला।
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है , जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान खुद को छोटा महसूस ना करे
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
मत करना कोशिश आँधियों हमे अपने संग उड़ाने की मैंने उड़ान घमंड से नहीं हौसलों से भरी है।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है
वो कोई अौर चिराग होते हैं जो हवाअों से बुझ जाते हैं… हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है
वक़्त की गर्दिश का बहाना मत बनाओ याद रखना हौंसले मुश्किल में ही पलते हैं।
जो अपनी किस्मत से ज्यादामेहनत पर विश्वास करते हैंवो लोग जिंदगी में अच्छा करते हैं।
आदत बदल सी गई हे, वक्त काटने की,हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की…..
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली हैरजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़ेमस्त रहे,स्वस्थ रहे
सफलता के नियम तब तक कामनहीं करेंगे जब तक की आप खुदकाम नहीं करेंगे..!!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,विना संघर्ष के इशान चमक नहीं सकताजो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।
माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।
मेहनत इतनी खामोशी से करोकी कामयाबी शोर मचा दे।
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है.!
एक दिन इतनी तरक्की करेंगेमजाक बनाने वाले मजाक बनके रह जायेंगे..!!
“ मंजिलें उनको मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है,सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,हौंसलों से उड़ान होती है……!!
“ देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार,रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख…!!
डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है.
सफलता की राहों परजब-जब धैर्य टूटा हैसमझलो तभी सफलता सेउसका दामन छूटा है।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
हौसला बुलंद शायरी
“जिंदगी में इतना मत सोना, कि किस्मत ही सो जाएँ,जीवन में हिम्मत इतनी जरुर रखना की चमत्कार ही हो जाए।”
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
हिम्मत बढ़ानी है तो चुनौतियों को स्वीकार करों,सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों।
अगर अपनी औकात देखनी हैतो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो
दिखावा कभी मत करना, अगर मेहनत करना सीख गये तो, जीतना भी सीख जाओगे !
हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
समझदारों को बस रास्ते मिलते हैं मंज़िलों पर नाम तो पागलों का ही लिखा जाता है।
सब्र रखो, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है..
भाग्य और दूसरों को दोष क्यों देते हो, जब सपने आपके हैं तो कोशिश भी आपको ही करनी चाहिए।
मिल जाये आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसको है ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
“कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है, मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा।”
खुद की सोच बदलोगे, तभी तो दुसरो का नजरिया बदल पाओगे।
कमाल का हौसला दिया खुदा ने हम इंसान को,वाक़िफ़ हम अगले पल से नहीं होते,,और वादे हम जन्मो के कर देते हैं।
यहां हर चीज किस्मत से नहीं मिलतीकुछ चीजों को छीननी पड़ती है
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर,तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में।“अल्लामा इक़बाल”
क्या हुआ जो कोशिशें नाकाम हो गई मेरी धड़कने साँसे मेहनत और जूनून अब भी काम पर लगी हुई है।
कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!!और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते हे!!
राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !
जितने सकारत्मक विचार आप अपने अंदर आने देंगे,उतना ही आप अपने हौसलों को सख्त बनाते जायेंगे।
आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किले सदा रहती नहीं, मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।
“प्रेरणा वही अच्छी जो प्रेरित करें, आदत वही अच्छी जो इंसान बनाये।”
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये। ”
“कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही, परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही, चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें। ”
“ ये दोस्त तुझे भुला दू ये हौसलाना हुआ तू दूर हैं फिर भीतुझसे जुदा ना हुआ क्यूंकि तेरेजैसा दूसरा न कोई हमको मिला…!!
जो खैरात में मिलती कामयाबीतो हर शख्स कामयाब होता,फिर कदर न होती किसी हुनर कीऔर न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
उम्र थका नहीं सकतेठोकरें गिरा नहीं सकतेअगर जीतने का जिद हो तोपरिस्थितियां हरा नहीं सकती
पैसा के कीमत तभी पता चलता हैजब खुद कमाना पड़ता है
“चलता रहूँगा रास्ते पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी, या मैं अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा। ”
खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनाहवाएं खुद गुनगुनाए लगेएंगे नाम तुम्हारे
अपने अंदर से अहंकार को निकाल करस्वयं को हल्का करेंक्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,बस हौसला और मेहनत की जरूरत है।
हमे अब क्या गिराएंगी ये छोटी मोटी तकलीफें,हमने तो चलना भी ठोकर से सीखा है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरोया तो जीत मिलेगी या हारवरना सीख तो जरूर मिलेगी..!
“हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।”
“कल की तलाश में अक्सर लोग अपने “आज” को बर्बाद कर देते हैं।”
खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,लेकिन खुश होकर काम करोगे,तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!
“ कमाल का हौसला दिया खुदा नेहम इंसान को; वाक़िफ़ हम अगलेपल से नहीं होते; और वादेहम जन्मो के कर देते हैं…!!
मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं, मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।
लोगो की नहीं सिर्फ खुद की सुनता जा,तू बस मेहनत कर और हौसले की उड़ान भरता जा।
खुदी को कर बुलंद इतना की हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है -āllāmā Iqbāl
अगर आप किसी से परेशान हो तो दुसरो को बदलने की बजाय, आप अपने आपको बदलो।
“जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला। ”
खून से खेल ेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में है,सरफरोशी की तमन्ना,अब हमारे दिल में है,आओ मिलकर करे देश को सलाम,बोलो मेरा भारत महान ……!!!
हो जाएगी हर मुश्किल पार, जब होगा दोस्तों का साथ और परिवार का प्यार|
सपने बड़े होने चाहिए हालात चाहे कैसे भी हो
हौसला हमारे विचारों में होता है, दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है, सफलता से निराशा आती है पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है.
“ न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा….!!
“ जरा सी गलतफहमी पर नछोडो किसी अपने का दामनक्योंकि जिंदगी बीत जाती हैकिसी को अपना बनाने में…!!
जब मन उदास हो तो,एक काम किया करो।भीड़ से हटकर खुद को,थोड़ा वक्त दिया करो।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं।
सफ़र इतना आसान नहीं होगा, ए मुसाफिर!बस तुम हिम्मत कभी मत हारना,थोड़ा मुस्कुराना, थोड़ा खुद से बतियाना,यू ही मुश्किलों से लड़ते चले जाना।।
हौसलों को बुलंद रख रास्तो को नापो , दुशमनो की चाल और अपनों को भाँपो , तेरा मुकाम तुझे मिल जायेगा , बस कड़ी मेहनत वाली मंत्रो को जापो
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
“ जब तू मेहनत के तराज़ू मेंहौंसला और यकीन रख लेगा,यकीन मान तू उस दिनस्वाद-ऐ-जीत रख लेगा…!!
अपना एक ही नियत बहुत बुरा है साहब, अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए हम सामने वाले को ही भूल जाते हैं ।
भाग्य और दूसरों को दोष क्यों देते हो, जब सपने आपके हैं तो कोशिश भी आपको ही करनी चाहिए।
जो काम दुनियां को नामुमकिनलगे वहीं मौका होता हैकरतब दिखाने का..।
जब तक आप कुछ न कुछ नया सीखते रहोगे तब तक आप श्रेष्ठ बने रहोगे, जब आपने सिखना बंद कर दिया आप किसी काम के नही रहोगे।
मुश्किलें दिखने लगे तो हिम्मत बढ़ा रास्ता भटकने लगे तो जुर्रत दिखा कीमत तो हर नाचीज़ की होती है पहले अपनी तू थोड़ी कीमत तो बढ़ा
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है, अंत में उनके पीछे काफिले होते हैं।
उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसने,वाले लोग कल तालियां भी बजाएगे।
“जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता। ”
अपने लिए नहीं तोउन लोगो के खातिर तुमएक सफल इंसान बनो जोतुमको असफल देखना चाहते हैं।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ मेंभीड़ ही बनकर रह जाते हैं,वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबीजो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।”
उन पर ध्यान मत दिजिएजो आपकी पीठ पीछे बात करते हैंइसका सिधा सा अर्थ हैआप उनसे दो क़दम आगे है
ये बात हवाओ को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की .. ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना .
जिद है मेरी वही आशियाँ बसाने की , बारिश में इरादों से आग जलाने की , हर कोई सिकंदर नहीं होता , लोग करते है चर्चा उसके अफ़साने की |
“ इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा,अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है…!
“शीशा कमज़ोर बहुत होता है, लेकिन सच दिखाने से घबराता नहीं।”
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
“हौसलें बुलन्द कर के रास्तों पर चल दे।तुझे तेरा मुकाम मिल जयेगा, अकेला तू पहल कर देख तो काफिला खुद ब खुद बन जायेगा।”
अपना टाइम भी इस तरह लाएंगे हम, कि आज जो हमसे नफरत करते हैं वह हमसे Appointment लेकर मिलना चाहेंगे ।
“चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है।”
अगर बर्दाश्त कर रहा हूं तो शरीफ मत समझना मुझे, तुझे बर्बाद भी कर सकता हूं ।
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
जरा सी गलतफहमी पर न,छोडो किसी अपने का दामन।क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,किसी को अपना बनाने में।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत हैभगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खङे हैं एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बङे हैं
कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
हर पल पे तेरा ही नाम होगा तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा मुश्किलो का सामना हिम्मत से करना देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा
ऐ उदास पल जरा धीरे धीरे चल तू भी चला गया तो कैसे पाउँगा संभल
अगर जिंदगी में सफल होना है तो, खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी होता है।
नया दिन है नयी बात करेंगेकल हार कर सोये थेआज फिर नयी शुरुआत करेंगे.।
मेरी मंजिल मेरे करीब हैं, इसका मुझे एहसास हैं, गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने, ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गए आसमान से।
“यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हैं, पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है।”
“ लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते…!!
उड़ो तो ऐसे उड़ो की फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको की बंदगी भी नाज़ करे।
Hosla Badhane Wali Shayari Status Quotes In Hindi
अगर खामोश रहता हूं तो ये मत समझना कि कमजोर हूं, अगर बोल उठा मैं तो धज्जियां उड़ा दूंगा।
पहले मैं होशियार था,इसलिए दुनिया बदलने चला था ।आज मैं समझदार हूँ,इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे.
हलकी सी धुप बरसात के बाद, थोरी सी खशी हर बात के बाद, इसी तरह मुबारक हो आप को, आजादी 1 दिन के बाद.
“लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है, प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है। ”
जो संघर्ष की राह पर चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
“कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है, यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।”
जो नींद पूरी करने में विशवास रखते हैं उनके ख़्वाब भी ख़्वाब में ही पूरे होते हैं।
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते हैजगा लो जज्बा जीतने काकिस्मत कि लकीरेंचाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है।
“अगर मंजिल का एक रास्ता तय करो, तो उस रास्ते पे बिना रुके चलने का दम रखो।”
तेरे गिरने मैं तेरी हार नहीं, तू इंसान है कोई अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग, क्योंकि जिंदगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है, अंत में उनके पीछे काफिले होते हैं।
“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गये आसमान से.
डर मुझे भी लगा था फासला देख कर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर लेकिन खुद-ब-खुद मेरे करीब आती गई मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर
हाथ का मजहब नही देखते परिंदेजो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
अगर लगन होगी कुछ कर दिखाने की दिल में अगन होगी, तो हर मुश्किल जल कर राख हो जाएगी हर दिक्कत तेरी भसम होगी।
हौंसलो की आग धधक रही है निगाहों में, अब मुश्किलों में इतना दम नहीं की हमे रोक दे राहों में।
जिन्दगी काँटों का सफ़र हैं, हौसला इसकी पहचान हैं, रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही इंसान हैं.
तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की, मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की , हौसले बुलंद रखना पड़ता है , लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |
रख होंसला कदम बढ़ाये जा,मंज़िल के और पास तू आते जा।न थकना न हार मानना कभी,सिर्फ तू मेहनत किये जा।
“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है। ”
अटल रह तू बस अपने फैसलों पर, चलता रह मत रख नज़र फासलों पर, मंज़िल मिलेगी ज़रूर तुझे तू बस टिका रह अपने हौसलों पर।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिएबस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती, कर्म ऐसे करो कि खामोशी भी अखबारों में छप जाए।
रात नही ख्वाब बदलता है, मंज़िल नहीं कारवां बदलता हे;जज़्बा रखो जितने का,क्योंकि क़िस्मत बदले ना बदले, पर वक्त ज़रूर बदलता हे।
“ माना परिस्थितियों का अंधेराघनघोर बहुत है,पर मेरे हौसलों के आसमानका कद भी ऊंचा बहुत है…..!!
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है !
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।“अमीर क़ज़लबाश”
“ लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है…!!!
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा,तिरे सामने आसमाँ और भी हैं।“अल्लामा इक़बाल”
“अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो, वरना लोग आपको खिलौना बनाते रहेंगे।”
अगर जिंदगी में आप कुछ अलग करना चाहते हो, तो भीड़ से हटकर चलना होगा।
जिन हौसलों से मेरा जुनूँ मुतमइन न था,वो हौसले ज़माने के मेयार हो गए।
“गर सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।”
हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर, अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी.
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
“गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।”
उसूल तो हमारे भी बहुत थे मगर वो ज़माने को नागवार गुज़रे
“ तोड़ दे ये ज़ंजीरें जो ज़माने ने लगाई है,इन बंधे हाथों से तू कभी जीखोल कर जी नहीं पाएगा…!!
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं,गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं।
एक सपने के टूटकर,चकनाचूर हो जाने के बाद।दूसरा सपना देखने के,हौसले को ‘ज़िन्दगी कहते हैं।
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर,उस ने दीवारों को अपनी और ऊँचा कर दिया।“आदिल मंसूरी”
वफ़ा निभाते निभाते थकगया है दिलखुद को रुलाते रुलाते थकगया है दिलअब तुम हमसे कोई गुज़ारिशमत करना क्योकितेरे झूठे प्यार को पहचानगया है दिल।
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला, नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
मेरी डिक्शनरी में पाने के लिए असम्भव जैसा कोई शब्द नहीं है।
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगीकिसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे मेंऔर कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,हौसला किस का बढ़ाता है कोई।“शकील बदायुंनी”
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है , जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान खुद को छोटा महसूस ना करे
“वक्त के साथ बदल जाओ या फिर वक्त बदल दो, नहीं तो वक्त आपको बदल देगा I”
हौसले के तरकस में,कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो।हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
“ मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ…!!
दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया..!!
अभी से पाँव के छाले न देखो,अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है।
ये दुनिया का डर नहीं है जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, तू खुद अपने ही नजरिये के पिंजरे में कैद है।
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश हैं।
सितारे यूँ ही नहीं बनते जलना पड़ता है किनारे यु नहीं बनते बदलना पड़ता है जब तक तू तपेगा नहीं मुश्किल है पानी के लिए बर्फ को पिघलना पड़ता है
“जितना कठिन संघर्ष होगा, उतनी ही शानदार जीत होगी।”
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश हैं।
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की।“जमील मज़हरी”
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
गो आबले हैं पाँव में फिर भी ऐ रहरवो,मंज़िल की जुस्तुजू है तो जारी रहे सफ़र।
“ वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,हौसले मुश्किलों में पलते हैं…!!
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,कभी किसी बात पर निराश मत होना।ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना।
ये मत सोचना कभी कीमैं अकेला क्या कर सकता हूंइतना जान लो की एक सूरज नेपूरी दुनिया को रोशन किया है।
हार हो जाती हैजब मान लिया जाता हैजीत तब होती हैजब थान लिया जाता है।
खुद को लोगों की नजरों में गिराना छोड़ दो,जो लोग तुम्हें न समझे उन्हें समझाना छोड़ दो।
जिंदगी में कभी कोई मुसीबत आए तो घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।
हौसला और विश्वाश जिसके पास होता है,उस व्यक्ति का अपने मुकाम पर पहुंचना तय होता है।
जिंदगी में समस्या तो आती रहती है, उदास ना होने की बजाय कुछ खास करना।
“ जिनके हौसले बुलंदियों को छू जाते है वो,एक ना एक दिन अपनी जिंदगी मेंकुछ बड़ा कर जाते है…!!!
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
बचा ले जो हर तूफ़ान से उसे “आस” कहते हैं, बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे “विश्वास” कहते हैं.
सच होते हैं उनके सपने, जिनके सपनों में जान होती है,कुछ नहीं होता पँखो से, हौंसलो से उड़ान होती है।
“Problem पर Focus करने से Goal दिखने बंद हो जाते हैं और Goals पर Focus करने से Problem दिखना बंद हो जाता है।”
हमारे हौसलें क्या थोड़े से ज़िद्दी हो गए, ये बड़े-बड़े मुसीबतों के पहाड़ हमारे आगे पिद्दी हो गए।
बड़े से बड़े की तलाश करोमिल जाए नदी तो फिर तुमसमंदर की तलाश करो।
मजबूरियाँ होती है, यक़ीन जाता है बचपन का प्यार अक्सर तजुर्बे दे जाता है
“आशाएं अगर बुलंद हो, तो निराशा छोटी पड़ जाती है।”
रास्ते भी ज़िदी हैमंजिल भी ज़िदी हैहम घर से निकले लिएक्योकि हम भी ज़िद्दी है।
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।“नफ़स अम्बालवी”
“ अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया…..!!!
“असफलता ही आपको आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी I”
“प्रेरणा वह है जो आपको आरंभ कराती है और आदत वह है जो आपको प्रेरित बनाए रखती है।”
“ राहें खुश्क हों कितनीं भीकदम मेरा हर चुस्त होगा,नज़र कमज़ोर बेशक होनज़रिया मेरा दुरुस्त होगा..!!
लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने हौसले भी ‘अदम’ दिए होते
“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”
जिस दिन तू अपने हौसले को हासिल कर लेगा,तू खुद को काबिल कर लेगा।
तू कोशिश तो कर फिर से उड़ान भरने की, अपने मरे हुए ख़्वाबों में जान भरने की, तू बस हौंसला रख और मेहनत कर और ठान ले सारी दुनिया में अपना नाम करने की।
न मरो सनम बेवफा के लिए, दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
“अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।”