Simplicity Shayari In Hindi | सादगी कोट्स हिंदी में
हमारी जिंदगी इतनी मॉडर्न हो गई हैं की उसमे सादगी की कोई जगह ही नहीं हैं, लेकिन हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए की सादगी ही हमारी असली पहचान हैं, हमें किसीकी सिम्पलिसिटी ही आकर्षित करती हैं, इसीलिए आज हम ये Simplicity Shayari In Hindi लाए हैं जिसे आपको सादगी की एहमियत समज में आएगी |
2024-09-20 08:52:48 - Milan
हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे राज गहरे होते है।
किश्त दर #किश्त उठते हैं जनाजे #ख्वाहिशों के यहां सादगी इनसान को एक ‘दिन’ में कहां मिलती है।
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान, दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे। ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में, उसको पढते रहे और जलाते रहे।
सरलता भीम का उद्यम होती है।
सरलता किसी भी महत्व को गाढ़े नहीं करती, बल्कि विषय को समझने में सहायता करती है।
सरलता भीम का उद्यम होती है।
सरलता हिम्मत और विवेक की एक सुखदायक जोड़ी होती है।
मोटी_मोटी आंखें जुल्फ घनेरी काले बाल, मुखड़े पर ‘सादगी’ दिखे , दिखे होंठ लाल।
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं
हमें संयम और सरलता बनाए रखना चाहिए, तभी जीवन समझदारी से जिया जा सकता है।
जिंदगी एक रात है,जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,जो मिल गया वो अपना है,जो टूट गया वो सपना है।
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें खुश रहे बस यही मायने रखता है.
हम उन सभी अच्छाइयों को कभी नहीं जान पाएंगे,जो एक साधारण मुस्कान कर सकती है।
शर्ट के बटन से लेकर टूटे आदमी को जोड़ने तक का हुनर सिर्फ स्त्री के पास होता है।
मैं “दिलचस्प” नहीं होना चाहता। मैं अच्छा बनना चाहता हूं। “लुडविग” मिज़ वैन डेर रोहे
खूबसूरत अदाएं औरशोखियाँ दिलों को लुभाती है,पर हकीकत में सादगी हीजिंदगी भर साथ निभाती है.
अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।
वो मुझे नासमझ समझते रहे, उन्हे नहीं पता था कि मैने पहले दिन से उनका दिखावापन देख लिया था।
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते
इस जलवे बिखेरते हुस्न से कई ज्यादा,जलवे तेरी सादगी ने बिखरे हैं।
क्या कहू वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है, क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।
अकेलापन और किसी के द्वारा न चाहने की,भावना का होना भयानक गरीबी के सामान है।
अब निगाहें चार नहीं होती,सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,हुस्न पे तो सब मरते हैकिसी के सादगी पर दिल हार जायेअब ऐसी बात नहीं होती।
किसी को परेशान देखकर,अगर आपको तकलीफ होती है,तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर,कोई गलती नहीं की है।
यीशु ने कहा है की एक दूसरे से प्रेम करो,उन्होंने यह नहीं कहा की समस्त संसार से प्रेम करो।
रब के सज़दे और इबादत ने,अब ऐसा बना दिया है मुझे,ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है,और ना किसी की ख़ामोशी।
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
कैसे ना हो इश्क उनकी #सादगी पर ए-खुदा ख़फा हैं हमसे मगर_करीब बैठे हैं
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं, हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं,जिनके पास खुद इज़्ज़त नही,वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।
हुस्न वालो को क्या “जुर्रत” है सवरने की वो तो “सादगी” में भी कयामत की #अदा रखते हैं 💓
मेरे पास सिखाने के लिए सिर्फ तीन चीजें हैं: सादगी, धैर्य, करुणा। ये तीनों आपके सबसे बड़े खजाने हैं। – लाओ त्सू
बनावटी इस दुनिया में,तेरी सादगी पर मर मिटे हैं,हर अदा में तेरी अब हम,खुद को खो चुके हैं।
मुलायम को तो अपनों ने लूटा भला औरों में कहाँ दम था भाई भतीजों ने ऐसी जगह कश्ती डुबाई जहाँ खुशियाँ नहीं बस ग़म ही ग़म था
मेरी सादगी के दीवाने ने जिंदगी के सफर को मजेदार बना दिया है,टूटकर चाहकर उसने खुद को मेरे प्यार का हकदार बना लिया है।
“कविता के ज़रिये धरती तथा आकाश को भी हिलाया जा सकता है।” ~ जापानी कहावत
मेरी मासूमियत मुझसे चुरा गया,कोई इस तरह मोहब्बत मुझसे निभा गया।
इंसान के गुण नमक की तरह होना चाहिए, जो खाना में मिलकर दिखाई नहीं दे ! और ना हो तो कमी महसूस हो।
आत्मा की महानता सादगी और ईमानदारी के साथ है। –अरस्तू
इस दिल का कहा मनो एक काम कर दो, एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो। मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना अहसान कर दो, किसी दिन सुबह को मिलो, और शाम कर दो।।
तू है सादगी की मूरत,मेरी है बदमाश सूरत,क्यों ना हो कुछ खुराफत,की हो जाए हमें मोहब्बत।
सरलता सबसे बड़ा साधन है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।
सरलता दो चरणों में उबलती है,आवश्यक को पहचानें। बाकी को हटा दें।
कपड़े भले ही तुम कितने खास पहन लो,पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी बाते खास होती है।
एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं
सरलता और संयम से ही वस्तुओं की महत्ता समझ में आती है और लोगों को खुजलाते हुए देखने से बचाती है।
“मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल मेंमैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है”
निखरे जो बस सँवरने से,वो चेहरे ओर होंगे,मन में हो खुशी अगर चेहरे यूँ ही,निखर जाते हैं।
रब के सज़दे और इबादत ने,अब ऐसा बना दिया है मुझे,ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है,और ना किसी की ख़ामोशी।
फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी, तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी, जश्न मनाना हर पल का, जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
सरलता और एकाग्रता से ही जीवन में सफलता मिलती है।
इंसान तो घर-घर पैदा होते है, पर इंसानियत सिर्फ कहीं-कहीं जम्न लेती है।
“सादगी” एक सर्वश्रेष्ठ #फैशन है!!
सरलता के बिना जीवन की प्रतीक्षा में मरते हुए रह जाते हैं, इसलिए सरलता से जीवन को नवीनता दी जानी चाहिए।
सादगी से रहना हर किसी के बस की ‘बात’ नहीं,क्योंकि बेदाग खूबसूरती सबको नहीं मिलती।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
थोड़ा “सरलीकरण” तर्कसंगत जीवन जीने की “दिशा” में पहला कदम होगा, मुझे लगता है।
चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है
हमें अपना दर्दे दिल समझने की फुर्सत ही ना मिली! हम तो दूसरों का दर्द देखकर ही तड़पते रहे।
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता
जीवन जटिल नहीं है। हम जटिल हैं,जीवन सरल है, और साधारण चीज सही चीज है।
आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है,मेरी सादगी को देखकर अगर लोग जलेतो बताओ इसमें मेरा क्या कसूर है.
सादगी केवल श्रृंगार नहीं करने से नहीं होती, बल्कि बात और व्यवहार से भी कोई लड़की सादगीपूर्ण हो सकती है.
मुझे बहुत पैसे की जरूरत नहीं है। सादगी मेरे लिए जवाब है।
जो भी व्यक्ति सुंदरता को देखने की क्षमता रखता है वह कभी बूढ़ा नहीं होता है।
मेरे पास #सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं : सादगी , धैर्य , दया. ये तीनो आपका सबसे बड़ा “खजाना” हैं. ||
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .
हो सकता है मैं वहां तक नहीं जा पाया जहाँ तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है मैं वहां तक पहुँच गया हूँ जहाँ तक मुझे पहुंचना चाहिए था.
इंसान को इंसान बना देती है सादगी,जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।
लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी वो तो है सबको लुभाती सारी,साल में आता है एक दिन उनका मना लो उन्हें बड़े प्यार से,कहीं निकल न जाए ये मौका हैप्पी दिवाली।
सरलता #प्रकृति का प्रथम चरण है, और कला का “अंतिम”.
जो लोग इच्छाओं के सेवक हैं वे पूरी दुनिया के सेवक बन जाते हैं।जिनके लिए इच्छा एक सेवक है, उनके लिए पूरी दुनिया भी एक सेवक है।
************ कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल जब हम बदलते हैं
जो इश्क करता हैउसमें थोड़ी आवारगी होती है,पर जब दिल टूटता हैतो उसमें बड़ी सादगी होती है।
सरलता और स्वयं के साथ खुले होकर रहना हमें असली खुशी के पास ले जाता है।
मेरी बहुत सीधी_साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे “अच्छे” से संतुष्ट होता हूँ.
सादगी के जीवन की ओर सबसे बड़ा कदम यह है कि जाने देना सीखें। स्टीव मारबोली
ग़म मौत का नहीं है, ग़म ये के आखिरी वक़्त भी, तू मेरे घर नहीं है।
इंसान खुद की कमी से अनजान होता है,पर दूसरों की सादगी देख हैरान होता है।
लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं मगर लोगो में जरूर दिखेगा।
सरलता “लक्ष्य” नहीं है। यह एक अच्छे #विचार और मामूली अपेक्षाओं का #उपोत्पाद है। ”
सादगी, एक चरम पर ले जाया गया, शिष्टता बन जाता है। जॉन फ्रैंकलिन
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं।
हर रोज गिर कर मुकम्मल खड़े है, देख ज़िंदगी मेरे हौसले तेरेसे बड़े है।
#मरने वाले होंगे तेरे हुस्न पर लाखों शरीफ , तेरी “सादगी” पर मरने वाला पहला शैतान हूँ ।
मैं दिलचस्प नहीं होना चाहता। मैं अच्छा बनना चाहता हूं। लुडविग मिज़ वैन डेर रोहे
सादगी जिसे पसंद ना हो, वो बेपनाह प्यार कर नहीं सकता,चमक-धमक का दीवाना, खुशियों से किसी का दामन भर नहीं सकता।
सादगी तो देखो उन नजरों कीहमसे बचने के लिएबार-बार हमें ही देखती है।
सरल होने की अवस्था या गुणवत्ता हैं,यदि कुछ समझने या समझाने में आसान होता हैं,वह सरल लगता हैं,इसके विपरीत कुछ जटिल हो तो सादगी भरा नहीं रहता।
ख़ूबसूरती” और “सादगी” में बस इतना फर्क है, किख़ूबसूरती सबको दिखाई देती है,और सादगी किसी किसी को नजर आती है।
यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं, तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।– मार्विन गवे
इंसान को इंसान बना देती है सादगी,जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।
रेत पर लिख के मेरा नाम मिटाया न करो,आँख सच बोलती है प्यार छुपाया न करो,लोग हर बात का अफसाना बना लेते है,सबको हालात की रुदाद सुनाया न करो।
पहले उसने कहा कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है,फिर कहा कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है,लेकिन मैंने जब सब आज़माया तो पाया,कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।
#जीवन की कुछ सबसे अच्छी “खुशियाँ” बड़ी साधारण होती हैं . अपने #जीवन को इनसे भर लीजिये और आपका “ह्रदय” प्रसन्न हो जायेगा .
अब निगाहें चार नहीं होती,सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,हुस्न पे तो सब मरते हैकिसी के सादगी पर दिल हार जायेअब ऐसी बात नहीं होती।
अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।
सादगी वो नही जो सिर्फ गरीबी में दिखाई जाए,बल्कि सादगी तो उन लोगो की होती है,जो अमीर भले कितने हो जाए पर,उनकी सादगी हमेशा बरकरार रहती है।
लफ्जों के फरेब से बच कर,हमने अब सादगी को अपना लिया है जीवन में।
सरलता दो चरणों में उबलती है,आवश्यक को पहचानें। बाकी को हटा दें।
बीच आसमाँ में था बात करते- करते ही चांद इस तरह बुझा जैसे फूंक से दिया देखो तुम…. इतनी लम्बी सांस मत लिया करो
जो #अमीर भले कितने हो जाए पर उनकी “सादगी” हमेशा बरकरार रहती है |
अपनी मुस्कुराहट की वजह से आप जीवन को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं।
मैं लफ्ज़ तू बंदगी मैं जुनू तू दीवानगी,मैं हुस्न तू सादगी मैं मुहब्बत तू आवारगी।
#खाक हो गया आज सारा #गुरूर उनका भी एक मुलाकात जो उनकी मेरी “सादगी” से हुई।
प्यार तो हमें उनकी सादगी से है,वरना हम किसी के हुस्न के दीवाने तो आज भी नहीं है।
मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं,सादगी, धैर्य, दया ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं।
सम्भल कर रहा करो,दुनिया बहुत बदल गयी है,अब सादगी देखकर मोहब्बतनहीं की जाती है.
हाल पूछने को कोई भी नहीं है, कहने को यार बहोत है।
सब करते हैं वादे जरूर,कोई पूरा करे जरूरी नहीं।मेरा रिश्ता मेरी बहन से प्यार का है,ये बंधन है सच्चा, कोई मजबूरी नहीं।
मेरी संगत में रहने वाले लोगों का दिल चेहरे से ज्यादा खुबसूरत है।
ऐ मौत तेरा फैसला नेक है,शमशान मेँ हर गरीब और अमीर का बिस्तर एक है।
समस्त मानव जाति को सरलता की बड़ी ही आवश्यकता है।
जिनके पास सिक्के थे वो मजे से भीगते रहे, जिनके पास जेब में नोट थे छत तलाशते रहे।
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।
सादगी शायरी हिंदी में
बदलेगा वक्त बदलेगा जमाना ऐटिटूड से नहीं है अब तुम्हे सादगी से हराना।
मेरा सोचना है कि मैंने ज़िन्दगी के रहस्य खोज लिए हैं जब तक आदत ना पड़ जाए बस ऐसे ही घूमते रहिये.
एक मेज, एक कुर्सी, एक फल का एक कटोरा और एक वायलिन; आदमी को खुश रहने के लिए और क्या चाहिए?– अल्बर्ट आइंस्टीन
मत #सजाओ इन्हे फरेब से कुछ चेहरे “सादगी” में ही चमकते हैं।
“सब कुछ मिल जाये तो क्या मजाजीने के लिए एक कमी जरूरी है”
फितरत आग लगाने की नहीं है मगर लोग मेरी सादगी से जलते हैं तो क्या करें।
शर्ट के बटन से लेकर टूटे आदमी को जोड़ने तक का हुनर सिर्फ स्त्री के पास होता है।
हमें अपना दर्दे दिल समझने की फुर्सत ही ना मिली! हम तो दूसरों का दर्द देखकर ही तड़पते रहे।
जिंदगी एक रात है,जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,जो मिल गया वो अपना है,जो टूट गया वो सपना है।
हर किसी की तमन्ना बनने से अच्छा है कि किसी एक की चाहत बने! ये इश्क़ ज्यादा मजा देता है।
हुस्न और अदा दिखा ना हमें,हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।
एक साधारण जीवन जीकर आप बहुत अधिक सीख सकते है,जितना की आप दिखावे का जीवन जीकर कभी नही सीख सकते है।
हम रोज उदास हो जाते हैं और रात गुजर जाती है,एक दिन रात उदास हो जाएगी और हम गुजर जाएंगे।
“बदल” गए है हम क्योंकि बात अब #औकात तक आ पहुंची है।
#जीवन की कुछ सबसे अच्छी “खुशियाँ” बड़ी साधारण होती हैं . अपने #जीवन को इनसे भर लीजिये और आपका “ह्रदय” प्रसन्न हो जायेगा .
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा कभी दिल ना बनाता!
तिरे “इश्क़” की इंतिहा चाहता हूँ मिरी “सादगी” देख क्या चाहता हूँ
आपके पास जितना अधिक होगा, आप उतना ही #बंधनों में बंधे रहेंगे। आपके पास जितना कम होगा, आप उतने ही “मुक्त” होंगे। उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।
मुझे बहुत पैसे की जरूरत नहीं है,सादगी मेरे लिए जवाब है।
सरलता दो चरणों में उबलती है: आवश्यक को पहचानें। बाकी को हटा दें। – लियो बबौटा
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं,जिनके पास खुद इज़्ज़त नही,वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।
हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
“भविष्य सिर्फ उन्हें ही प्राप्त होता है, जो अपने सपनों की सुंदरता पर विश्वास रखते हैं।” ~ एलेनोर रूज़वेल्ट
जटिलता का अर्थ है विचलित प्रयास,सादगी का अर्थ है केंद्रित प्रयास।
सादगी की शक्ति को कभी अनदेखा मत कीजिये .
कौन कहता है मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो लोग भी ले जाते है जो नजरे झुका कर चलते है।
तेरी सादगी कमाल की है, हर परिस्थिति को हंसते हंसते हैंडल कर लेती है।
जीवन की कला नृत्य से ज्यादा कुश्ती की तरह है.
मैं बहुत साधारण हूँ मैं दिखावा नहीं करता, दिखावा किस बात का, सामने वाला तो तुम्हे तुम्हारे व्यवहार से जानता है।
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं, ना पास रहने से जुड़ जाते हैं। यह तो एहसास के पक्के धागे हैं, जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं।
“नज़रिया बदल के देखहर तरफ नजराने मिलेंगेऐ जिंदगीयहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे”
लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं,मगर लोगो में जरूर दिखेगा।
सरलता सबसे बड़ा साधन है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।
दिखावा करने से भले ही शरीर की खूबसूरती बढ़ जाए,पर सादगी में रहने से व्यक्तित्व की खूबसूरती बढ़ती है।
आपके पास जितना अधिक होगा,आप उतना ही बंधनों में बंधे रहेंगे,आपके पास जितना कम होगा,आप उतने ही मुक्त होंगे उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।
बिना सरलता के, मन और जीवन समझदारी से जीने की प्रतीक्षा करते हैं, वह हमेशा सुख और आंतरिक शांति से दूर रहेगा।
देखी जो सादगी, रातों में,अब मैं जागने लगा,चांद भी आसमान में जैसे,अधूरा लगने लगा।
सरलता के साथ जीना मानव जीवन के यात्रा को आसान बनाता है।
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं, रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं, कभी दूर हो जाओगे आप, यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
अच्छी सूरत को सवारने की क्या जरूरत है,सादगी में भी कयामत की अदा होती है।
सरल जीवन हमें धैर्य और प्रशांतता की आदत डालता है।
सरलता से ही जीवन को अपना बनाना संभव है।
यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं, तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।– मार्विन गवे
मुहब्बत होंठों से नहीं, उनसे निकली मीठी बातों से है..क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा, उसकी भोली आँखों…
एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी दिखावा नही करता है,क्योकि उसे पता है की उसकी उर्जा को खर्च करने के,लिए उसके पास में और भी बेहतर काम है।
कुछ इस तरह से मैंने ज़िंदगी को आसान किया,किसी से माफी ली तो किसी को माफ कर दिया।
एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी दिखावा नही करता है,क्योकि उसे पता है की उसकी उर्जा को खर्च करने के,लिए उसके पास में और भी बेहतर काम है।
“जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकलेवक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये”
सरलता के बिना जीवन की प्रतीक्षा में मरते हुए रह जाते हैं, इसलिए सरलता से जीवन को नवीनता दी जानी चाहिए।
अपनी वाणी का अफसोस आपको हो सकता है परंतु आपके मौन का अफसोस कभी नहीं होगा।
वो अपना कहते रहे मुझे और जब वक्त आया तो दिखावा करने लगे।
जो तुमसे नफ़रत करते हैं उनके लिए आप और मेहनत करिए और खुश रहिए, एक न एक दिन वो समझ जाएंगे।
तीन बार तो अपने दम पर ये उत्तर प्रदेश को जीते हैं पाँव कोई कितना भी खींचे पर ग़म का प्याला नहीं पीते हैं
सादगी” तो देखो उन नज़रों की,हमसे बचने की,कोशिश में बार बार हमें ही देखती है।
तड़पते इश्क़ की ये सादगी भरी निगाहें दिल जला रही है अब क्या करें और कहाँ जायें।
यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं,तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।
हम उन सभी अच्छाइयों को कभी नहीं जान पाएंगे जो एक साधारण मुस्कान कर सकती है ।– मदर टेरेसा
ये जो तुम्हारी सादगी है न तुम्हें और खूबसूरत बनाती है।
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं
सादगी दिखाओ , सरलता को अपनाओ , स्वार्थ को कम करो , कुछ ही इच्छाएं रखो . ||
“सादगी” वो नही जो सिर्फ #गरीबी में दिखाई जाए, बल्कि “सादगी” तो उन लोगो की होती है,
इस दिखावे के दौर मेंसादगी में जीना आसान नहीं है,जिसने सादगी के साथ जीनासीख लिए उसी के जीवन में सुकून है.
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हूँ उनसे कितना कुछ कहने की कोशिश की एक ही ख्वाब ने सारी रात जगाया है मैंने हर करवट सोने की कोशिश की
सुन Pagle इतना गर्म मत हो 🔥वरना मेरा Attitude नहीं सह पाएगा. 😈
तुम मुझसे बातें नहीं करते, पर रोज़ मेरे Facebook Profile का Banner जरूर बनते हो।
“सादगी” की पहचान बर्बरता से नहीं की जानी चाहिए.
जीतने का मज़ा तभी आता हैं 😇जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो. ☝️
जिंदगी भी यहां कत्ल करती है अक्सर,मौत ने न जाने कितनों की जान बक्शी है।
तितली सी थी उसकी हसी वो क्या गयी फूल मुर्झा गए।
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं
बात भी उन्हीं की होती हैजिनमें कोई baat होती है.
मेरे दिल ने कभी किसीका बुरा नहीं चाहा! वो अलग बात है कि हम किसी को अच्छे नहीं लगे!!
अपनी मुस्कुराहट की वजह से,आप जीवन को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं।
मुझे “ज़िंदगी” की दुआ देने वाले हँसी आ रही है तिरी “सादगी” पर
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.
क्या कहू वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है, क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।
उम्र जाया कर दी लोगो ने औरों में नुक्स निकालते निकालते इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते
कपड़े भले ही तुम कितने खास पहन लो,पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी “बाते” खास होती है।
वफ़ा तुझसे ए बेवफा चाहता हूँ मेरी सादगी तो देख क्या चाहता हूँ।
मेरे वजूद का सवाल था, मेरी सादगी ने सब कुछ बयां कर दिया।
चमक तो व्यक्ति के व्यक्तित्व में होती है,बाहरी दिखावे से तो बस हम खुद की बुराईयो,को ढकने की कोशिश करते है।
प्रेम की शुरुआत निकट लोगों और संबंधों की,देखभाल और जिम्मेदारी से होती है,वो निकट सम्बन्ध आपके घर में हैं।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, लेकिन हम गिनती उसी की करते है जो कभी हासिल ना हो सका।
कुछ भी “सादगीपूर्ण” मुझे हमेशा #रुचिकर लगता है.
अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों; दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो.
आपके पास जितना अधिक होगा, आप उतना ही बंधनों में बंधे रहेंगे। आपके पास जितना कम होगा, आप उतने ही मुक्त होंगे। उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।–– मदर टेरेसा
‘सरलता’ दो चरणों में उबलती है: आवश्यक को #पहचानें। बाकी को हटा दें।
इतने सरल क्यों हो तुम, जो इतने बड़े सूत्र से भी नहीं हल होते।
हुस्न और अदा दिखा ना हमें हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।
सरलता और सहजता हमें अपने साथ फितरत से जीने की आदत डालती है।
सरलता और एक निष्कपट दृष्टिकोण हमें सत्य की तलाश में सहायता करते हैं।
तू पूरे शहर में Famous है अपनी सादगी के लिए।
#व्यस्त होने के बजाय “उत्पादक” होने पर ध्यान दें।
चढते हुस्न पर ये सादगी का मलाल जान ना ले जाये कहीं उठता ये बवाल
आजकल की दुनियाँ में लोग किसी की मासूमियत को उसकी बेवकूफी समझते है।
सरलता और स्वस्थ मन होने से हमें रास्ता पता चलता है कि कैसे आगे बढ़ना है।
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा, ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।
वो साधारण है, उसका ये रूप मुझे दीवाना बनाता जा रहा।
“जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती हैदूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं”
प्रेम बंधनों में नहीं बांधता, बल्कि स्वतंत्रता देता है। Rabindranath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर
सादगी तो आपने बेमिसाल पेश की इससे बढ़ावा मिलेगा सादगी को आपने तो बहुत अच्छी नज़्म पेश की
ये आईना भी तेरी सादगी के गुणगान गाता होगा न?
दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,सादगी भरी निगाहें जरूरी है।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैनेसीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.
तुम मुझसे नफ़रत कर लो पर दिखावापन नहीं।
कुछ देर इस प्रकृति में रहा करो, सादगी हासिल करने में आसानी होगी।
सजने सवरने का वक्त क्यों जाया करते हो श्रंगार तो वैसे तुम्हारी सादगी का बोहोत है।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
“दिल ने कहा याद करते रहनामन ही मन बात करते रहनावो हमारे दिल की फरियाद सुने न सुनेअपना तो फर्ज है उन्हें याद करते रहना”
तुम्हारी सादगी का लाभ उठाएंगे लोग,तुम्हें बेवकूफ भी बनाएंगे लोग,पर तुम अपनी सादगी को छोड़ना मत,किसी मासूम का दिल तोड़ना मत।
simplicity कोई सिम्पल चीज़ नहीं है, बहोत मेहनत लगती है खुद को ऐसा बनाने में।
अच्छे आदमी की सादगी का पालन करना कठिन है,दुष्ट व्यक्ति की सादगी का पालन करना आसान है।
फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते !!
तेरी सादगी ही तेरी सुंदरता है।
Simplicity Quotes In Hindi
कितना गजब का रौनक है तेरे चेहरे में, तेरी सादगी को बड़ी सादगी से बता जाती है।
शैली की सुंदरता और सद्भाव और अनुग्रह और अच्छी लय सादगी पर निर्भर करती है। ”- प्लेटो
मैं दिलचस्प नहीं होना चाहता। मैं अच्छा बनना चाहता हूं। लुडविग मिज़ वैन डेर रोहे
दुनियाँ का सबसे बेहतरीन काम अपने काम से काम रखना है, लोग वैसे ही सोचते रह जाएंगे की पता नहीं इसके पास ऐसा क्या है जो इतना खुश है।
सरलता हमें असली खुशी और चैन से जीने का रास्ता दिखाती है।
मर मिटे हो अगर हुस्न पे,चंद लम्हो की रवानी है,है महोब्बत अगर सादगी पे,तो हर जनम की ये कहानी है।
जिसे किसी की “सादगी” आकर्षित करती हो, उसका साथ सफर को #मजेदार बना देता है.
शर्म-हया सादगी और हुस्न सब मुझे तेरी और बुलाने के बहाने है।
लफ्जों के फरेब से बच कर हमने अब सादगी को अपना लिया है जीवन में।
#सरलता अभिव्यक्त करो, “सादगी” को गले लगाओ, स्वार्थ #कम करो, कम इच्छाएं रखो.
जीवन को सरल और स्वस्थ बनाने के लिए, हमें सबसे पहले अपने मन को सरल करना होगा।
जिस दिन कमीने बने हम तुम तरस जाओगे हमारी सादगी को देखने के लिये।
चाहे कोई इंसान रोज़ नए कपड़े और महंगी गाड़ी में घूमता हो,पर बेहतर वही है जो गरीब के सर पर हाथ और अनाथ का माथा चूमता हो।
जो खुशिया कुछ लोग लांखो रुपये खर्च करते हुए भी हासिल नही कर पाते है,वही खुशिया कुछ लोग साधारण जीवन बिताकर मुफ्त में प्राप्त करते है।
सादगी भरी सोच बेपरवा कर देगी तुम्हे जीवन में आने वाली चिंताओं से।
उनकी नज़रें कितनी सादगी भरी है देखना चाहती है हमे हमसे छिपा कर।
उम्र जाया कर दी लोगो ने औरों में नुक्स निकालते निकालते इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते
सरलता पर जितना जोर देते हो, समझो वह बाहर से ही नहीं, अंदर से भी बंदी है।
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं.
किसी की सादगी से जिसका प्यार घट जाता हो,वो प्यार का हकदार नहीं होता,चकाचौंध में गुम हो जिसकी सोच,उसे किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते हैं, उन्हें पढना पड़ता हैं
खाक हो गया आज सारा गुरूर,उनका भी एक मुलाकात,जो उन आँखों की मेरी सादगी से हुई।
इस जलवे बिखेरते हुस्न से कई ज्यादा जलवे तेरी सादगी ने बिखरे हैं।
जीवन भविष्य के साथ टकराव की एक श्रृंखला है.
“ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँप्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ”
ये तुम्हारी ज़िन्दगी है और ये एकएक पल करके ख़तम हो रही है.
दम तोड़ देतीं है हर शिकायत लबों पे आकर,जब मासूमियत से वो कहती है मैंने किया क्या है?
व्यस्त होने के बजाय उत्पादक होने पर ध्यान दें। टिम फेरिस
लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं,मगर लोगो में जरूर दिखेगा।
अगर उसके सादगी से तुम्हे प्यार है तो तुम यकीन मानो, सही रास्ते पे हो।
सरलता का महत्व वही होता है जो एक छोटी सी सुबह तक चलता है।
तुम यकीन मानो जितने साधारण बने रहोगे उतने महान बने रहोगे।
एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं।
जिस तरह एक इंसान कोमल और कृपालु होने से महान बन जाता है,उसी तरह एक इंसान में घमंड और गुस्सा होने से वो शैतान बन जाता है।
जीवन कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं।
मेरी रब से है बस एक दुआ,तू खुश रहे सलामत रहेकोई दुख तुझे ना छू पाए।तू हंसती रहे, फूलों सीकोई गम तुझे ना लग पाए।
जिस दिन कमीने बने हम तुम तरस जाओगे हमारी सादगी को देखने के लिये।
दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,सादगी भरी निगाहें जरूरी है।
मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं : सादगी , धैर्य , दया. ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं. || I लाओ त्सू
राह में जब भी मिलना, हंसते हुए मिलना, तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है, हमारा मिलना जुलना।
किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से,अपनी तुलना करके देखिए,आपको लगेगा कि, आपका घमण्ड,निश्चय ही त्यागने जैसा है।
सरलता और निष्कपटता हमें दृष्टिकोण से सही राह दिखाती है।
“सादगी” कला में एक उद्देश्य नहीं है, लेकिन कोई चीजों की “वास्तविक” भावना में प्रवेश करने के बावज़ूद “सादगी” प्राप्त कर लेता है.
दिल के रिशते हामेशा किस्मत से ही बानते हे वर्ना मुलाक़ात तो रोज़ हज़ारो से होति है।
आपके पास जितना अधिक होगा, आप उतना ही #बंधनों में बंधे रहेंगे। आपके पास जितना कम होगा, आप उतने ही “मुक्त” होंगे। उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।
चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो,मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
मेरे पास_सिखाने के लिए सिर्फ तीन_चीजें हैं: ‘सादगी’ ‘धैर्य’ ‘करुणा’। ये तीनों आपके सबसे बड़े खजाने हैं।
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते जिन पर,कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि,इन्हीं में आपकी शक्ति निहित है।
मुझे चालाकी नहीं पसंद साहब, मेरी सादगी मुझे सुकून देती हैं।
लोग अपने काम निकालते रहे अपने मक्कारी से,हम मुकसान उठाते रहे अपनी खुद्दारी से।
“सादगी” हमारे जीवन को #तनावमुक्त बनाने में मदद करती है.
जीने दो जो जैसे जी रहा है इस #दुनिया में पर याद रहे कि तुम्हारा एक अलग_अंदाज़ हो, जिसमें सादगी के साथ “खूबसूरती” बहुत हो |
कुछ रंग “सादगी” के जीते है साथ अपनों के सब रूप “रोशनी” के
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर, जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।
कोई भी व्यक्ति दिखावे से महान नही बनता है,क्योकि असली आकर्षण तो व्यक्ति के व्यक्तित्व का होता है,जो उसे हर स्थान पर आकर्षक बनाता है।
हुस्न और अदा दिखा ना हमें,हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।
जिंदगी में बड़ी परेशानियां आएंगी,सादगी को अपनी ढाल बना ले तू।
सरलता अभिव्यक्त करो, “सादगी” को गले लगाओ,स्वार्थ कम करो, कम इच्छाएं रखो।
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ।
सब कुछ यथासंभव सरल बनाया जाना चाहिए,लेकिन अत्यधिक सादगी की चाह में,गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
सरल और साधारण जीवन हमें समृद्धि और शांति देता है।
मेरे पास सिखाने के लिए सिर्फ तीन चीजें हैं,सादगी, धैर्य, करुणा, ये तीनों आपके सबसे बड़े खजाने हैं।
सरलता का एक अन्य नाम आंतरिक शांति है। WHERE DID I GO WRONG QUOTES
सादगी के जीवन की ओर सबसे बड़ा कदम यह है,कि जाने देना सीखें।
जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है.
वो लोग कहाँ जिंदगी जीते है,जिनमें हर वक़्त नाराजगी होती है,जिंदगी सिर्फ वही जीते हैजिनमें सचमुच सादगी होती है.
थोड़ा “सरलीकरण” तर्कसंगत जीवन जीने की “दिशा” में पहला कदम होगा, मुझे लगता है।
तेरी इस सादगी को हम,कहा महफूज़ रखें सनम,डर लगता हैं इस दुनिया से,कहीं तुझे खो ना दे हम।
“सादगी” एक सर्वश्रेष्ठ #फैशन है!!