माँ हमारे जीवन की एक ऐसी इंसान होती है जो अपने बच्चों से निखालस प्यार करती है, फिर उसका बच्चा भले ही बुढ़ापे में उसका ख़्याल न रखे लेकिन एक माँ का प्यार अपने बच्चे के प्रति कभी काम नहीं होता | एक माँ के अनकंडीशनल प्यार पर आज हम ये Heart Touching Mother Shayari In Hindi लाये हैं जो आपको पसंद आएंगी और आपको भी अपनी माँ के प्यार का एहसास होगा |
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए, किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए, मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब, जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए.
वो दिन भर सबके लिए दौड़ती खटती है जब से हुआ बीमार मेरे हिस्से का दर्द धोने लगी
वो खामोशी को भी सुन लेती है,और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है,मेरी माँ है वो सब कर लेती है।
तुम्हारे 🤩सीने में दिल❤️ नहींहर 😇शख्स ये🙁 मुझसे कहता है🤩अब उनको😊 कौन समझाए😜 किदिल ❤️की जगह 🤱मेरी माँ का अक्स 😇रहता है💥💥
एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं। -Mabel Hale
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है, माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होतीपहचान लेती है खामोशी में हर दर्दवो सिर्फ माँ होती है
दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन माँ जैसा प्यार इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता।
उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
बिन 😊कहे आँखों👁️ मेंं !!सब पढ़📝 लेती🖌️ है !!बिन📊 कहे जो🎓 गलती !!माफ़ 🙏कर दे वो माँ🤱 है !!
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता हैये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
वो जमीन मेरा वही आसमान है,वो खुदा मेरा वही भगवान है,क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी, आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी !!
वक्त ने सिखाया है अकेले चलना,वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चला पाते थे।
”एक माँ की खुशी एक बीकन की तरह है, भविष्य को रोशन करती है लेकिन शौकीन यादों की आड़ में अतीत पर भी प्रतिबिंबित होती है।” -होनोरे डी बाल्ज़ाक
”जीवन मेरी माँ के चेहरे को जगाने और प्यार से शुरू हुआ।” —जॉर्ज एलियट
माँ का कर्ज ऐसा है जिसे मैं कभी अदा कर नहीं सकता, ये वो कर्ज है जिसे मैं तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता !
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँजब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ
माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो।
गलती जब करता हूं तो चार बातें सुनाती हो प्यार से जब तुम मुझको थप्पड़ कभी लगाती हो।
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए, थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए. लेकिन माँ बच्चे की आंखें, और सूरत देखकर ही बता देती है, कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है.
”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट
उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है।
”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान
क्या चाहिए कितना बाकी है? सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है.
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।
मातृत्व: सभी प्यार वही से शुरू होते है।Motherhood: All love begins there. -Robert Browning
”एक माँ का प्यार ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है” – मैरियन सी। गैरेटी।
मां कुछ ऐसे प्यार करती थी मैं लॉन्च में बोलता था तीन रोटी रखने को और वो पांच रखती थी
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो
जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है, तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है !
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,तब तेरा चेहरा आसपास होता है,तब मिलता है सुकून और विश्वास,माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
अब जिंदगी जीना बहुत कठिन लगता है , भगवान फिर से वो बचपना लौटा दे
मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है,मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।
अगर भगवान मिले कभी तो एक वरदान मांगू फिर मुझे मेरे मां के गोद में डाल दे वहां से कही न जाऊ।
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे, प्यार करना जो सीखा है माँ से।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होतादुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है !
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
दावा जब असर ना करे तो नजर उतारती हैऔर ये माँ है जनाब हार कहा मानती है
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,जिंदगी की पहली दोस्त माँ,जिंदगी भी माँ, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ।
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
अपनी हर औलाद में से, कमजोर औलाद पर ही… माँ का प्यार ज्यादा बरसता है!!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले.
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है, मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है.
”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस
अलग से बचा के सभी से छुपा के रोटी के डिब्बे में माँ आमरस रख देती थी मैं ममता चख लेती थी
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया.
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
एक हस्ती हे जिसमे में जान है, वो जान से भी बढ़कर मेरी शान है, खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे, क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ है.
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी, हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो
“माताएँ गोंद की तरह होती हैं। यहां तक कि जब आप उन्हें देख नहीं सकते, तब भी वे परिवार को एक साथ पकड़े हुए हैं। ” —सुसान गाले
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
माँ जिसके हक़ में लिखी है खुदा ने सिर्फ उसके ही हक़ में मुस्कुराने का हक़ लिखा है।
आज खूबसूरती की सीमा देखी, जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी.
अपने मां के लिए क्या शेरो शायरी करना मां ने तो मुझे ही शेर 🐅बनाया है।
कभी फुरसत में चुपके से मै माँ के कमरे की तलाशी लूँगा आखिर पता तो चले कि वह अपनी तकलीफों को छुपा कर माँ रखती कहाँ है !
जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ...!!
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती, एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी.
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी, दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !
मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
तूही है सबेरा मेरा तूही है किनारा मेरा तेरे से ही होता शुरू तेरे से ही होता खत्म
एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती हैअपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीसब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से, बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !!!
रोटी वो आधी खाती हे मगर,अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे,चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी,दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे।
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आएलेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!!
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी !!!
”मेरी माँ मेरी आदर्श थी, इससे पहले कि मुझे पता था कि वह शब्द क्या था।” -लिसा लेस्ली
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा !! रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!!
डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैंपास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
मुख्तसर (थोड़ी सी) होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगीमां की आंखें चूम लीजिए रोशनी पड़ जाएगी।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!
ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
मंजिल दूर है और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.
गलती करने पे तो भगवान भी माफ नही करते लेकिन मां के सामने कितनी बड़ी गलती कर मां तो मां होती माफ कर देती है।
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँमुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं.
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में.. बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका
किसी को घर मिला, तो किसी को हिस्से में दौलत आयी, मैं मेरी माँ का लाड़ला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आयी !
मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother
फुल कभी दोबारा नहीं खिलतेजन्म कभी दोबारा नहीं मिलतामिलते है लोग हजारलेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है, दुनिया की सारी मोहब्बत फ़िज़ूल है, माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी, रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे, क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी.
माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।कभी ना रुलाना अपनी माँ को,ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी, सब कुछ हार जाओगे.
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है, माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
माँ की तरह कोई ख्याल रखे, यह तो बस ख्याल ही हो सकता है, माँ की तरह कोई प्यार करें, यह तो बस पागलपन ही हो सकता है !
भगवान हमारे साथ हर जगह नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने प्रेम और ममता की मूरत बनायीं, जिसे हम माँ कहते है !
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है ☺ पता नहीं कौन से ऊँगली पकड़ कर माँ ने चलना सिखाया था ✔ ︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾
अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी, पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है वो है उनकी माँ को प्यार करना।
सुना – सुना सा मुझे घर लगता है, माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है.
माँ का हाथ जब भी उठा बस दुआओं के लिए उठा, औलाद चाहे कितनी भी नालायक हो माँ के मुँह से कभी बद्दुआ नहीं निकलती !
गिनती आज भी नहीं आती मेरी माँ को.. एक रोटी माँगता हूँ वो हमेशा.. दो ही ले के आती है
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
🦋👩👧👦🦋 “हज़ारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ। जब हसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ।” 🦋👩👧👦🦋
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
मेरे होने की वजह मेरी माँ है,मेरी खुशी मेरी माँ है,सबका अपना-अपना खुदा होता है,मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।
माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैमोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं, छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है!!
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
”एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से ज्यादा खूबसूरत होता है।” -देबाशीष मृधा
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी है कदमों में जिसके जन्नत,सोचो उसके सर का मकाम क्या होगा।
जहा औरतों की इज्जत नहीं होती वहा कभी रौनक नहीं होती।
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ, जो सुकून माँ की गोद में मिलता है !
ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।Sad Maa Shayari
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
2000 के नोट से तो सिर्फ़ शौक पूरे होते है वरना मज़ा तो मां से 1 रुपया मांगने में आता था।
मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है, वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है !
बालाएं आकर भी मेरी चौखट से वापस लौट जाती हैं, ये मेरी माँ की दुआएं है जो इतना असर रखती हैं !
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है, जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है… लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !!!
एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता हैजन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है
माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow
अगर सच में भी कोई भगवान है तो वो मां होती है उसके बाद ही कोई भगवान आते है।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है.
तुजसे दूर इस शहर में हर चीज मिल जाती है, नहीं मिलती है तो बस एक वो तुम हो मॉ...!!
माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में, ज़िन्दगी सुनसान होती है रब मेरी माँ को… हर ख़ुशी दे माँ हर बन्दे की जान होती है !!
जी कर भी रोज़ाना अंदर से मरा करता हूं मै अपनी किस्मत पर रोजाना रोया करता हूं मै।
धन दौलत हीरे जवाहरात सब कुछ आये, मगर ज़ब मॉ घर में आयी तो तभी खुशियाँ आयी...!!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।
इस धरती पर केवल माँ ही है जो अपना प्यार दस बच्चों में भी बाँट सकती है और फिर भी सभी बच्चों को भरपूर प्यार मिलता है।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था.
हर औलाद के नसीब में एक अच्छी माँ ही होती है, लेकिन हर माँ के नसीब में हर औलाद अच्छी नहीं होती !!!
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है!!
अब सुबह उठना भी अजीब लगता है पहले तो तेरी चाय के महक से उठ जाती थी।
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है। -Robert Brault
हर रिश्तो में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों साल से देखा है माँ को, ना उसके चेहरे पर थकावट देखी, ना ममता में कोई मिलावट देखें.
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,कहने को तो माँ सब कहते है,पर मेरे लिए तो है तू भगवान्।
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था..!!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक
बिन मां के सताता है डर मुझे, बहुत याद आता है अपना घर मुझे.
माँ हर सुख दुःख में साथ रहेती है. बच्चे चाहे कुछ भी कहे लेकिन वो हमेशा खुशु ख़ुशी सबका ध्यान रखती है.
”अगर प्यार एक फूल की तरह प्यारा है, तो मेरी माँ प्यार का वो प्यारा फूल है।” -स्टीव वंडर
बिन मां के सताता है डर मुझे बहुत याद आता है अपना घर मुझे
”मेरी माँ एक चमत्कार है।” -लियोनार्डो डिकैप्रियो
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
लोग चले जाते हैं जन्नत को पाने के खातिर बेखबरो को इत्तला कर दो कि माँ घर पर है ।
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
घुटनों से रेंगते - रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गयामाँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहींमाँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए.
हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है..!!
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है, ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
उसकी होठो पे कभी बदूआ नही होतीबस एक माँ है जो कभी खफा नही होती
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!
काम से घर लौट कर आया तो सबने पुछा क्या लाए, बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
प्यारे खुदा, बस इतनी सी विश है मेरी,के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,और सारी खुशियाँ, उनकी हो जाए।
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे, वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है, और वो माँ है जनाब डरती नहीं है, मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है.
“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी...!!
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी, माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !
प्रकृति में जो अंत न हो उसे आसमान कहते है और धरती पे जिसका अंत न हो उसे मां कहते है
एक समय था जब… मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं…
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है, कहने को तो सब माँ कहते है उसे, लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है.
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,ममता का हक भी कौन अदा करेगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
”मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों पर नरम और स्टील की रीढ़ के साथ तड़के। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसकी तरह बनना चाहता हूं। “ -जोडी पिकोल्ट
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
चाहे बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं वह मां ही हैजो ताउम्र बच्चों की तरह दुलार करती है।
बेसक लफ्ज़ अलग है, पर जज़्बात वही है, माँ कहूं या दुनिया, बात वही है...!!
जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.
🦋👩👧👦🦋 “मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले.. फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले.” 🦋👩👧👦🦋
नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।
रात दिन काम करने के बाद पापा पूछते है❓ कितना कमाया , wife पूछती है कितना बचाया 💰, बेटा पूछता है क्या लाया 🧸, और सिर्फ मां पूछती है कुछ खाया 🥝
मंजिल दूर है और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती यह दुनिया कब की हमें,लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
इंसान दुनिया में हर किसी से सिर्फ प्यार या नफरत कर सकता है लेकिन मां को तो वो पूजता है #लव
”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग
दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।
”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है, दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है !!!
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है, वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है, अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है, वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है.
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहींं।
”केवल माता ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे अपने बच्चों में इसे जन्म देती हैं।” —मैक्सिम ग्रॉस्की
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
वो जमीन मेरा वही आसमान है, वो खुदा मेरा वही भगवान है, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के, माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है.
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है, मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है, खुदा सलामत और खुश रखे मेरी माँ को, सारी दुआ मैं मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं।
बुरे थे हालात बहुत मगर तुम अमीर बना के रखती थी गरीब थे हम बस ये सिर्फ हमारी मॉ जानती थी...!!
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
”मेरी माँ का वर्णन करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति में एक तूफान के बारे में लिखना होगा।” —माया एंजेलो
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
आज खूबसूरती की सीमा देखी,जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
जिंदगी तो कब की जी खत्म हो जाती लेकिन मां की दुआओं और भगवान का आशीर्वाद ने हमेशा साथ दिया है
”माँ वह है जिससे आप परेशान होते हैं जब आप जल्दी करते हैं।” —मिली डिकिन्सन
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती हैमेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँमैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है, माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया थागोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा, इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा, जिसके पैरो के निचे जन्नत है, उसके सर का मकाम क्या होगा.
मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए बस दिल बेचैन हो उठता है जब वो दिखती नहीं।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते हैऔर इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है
एक बात जो छुपा कर रखी थी बताना चाहता हूं तेरे को, की रोती तेरे हाथ की नही मां के हाथ की लगती है मेरे को.
जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम.
”माँ छोटे बच्चों के होंठ और दिल में भगवान का नाम है।” —विलियम मेकपीस ठाकरे
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता..!!
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया.
जन्म हुआ जब मेरा खुशियां घर में आई थी मां की ममता की आंचल की छांव जो मैंने पाई थी।
ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही मेरे दिल का सुकून होता है!!!
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है, माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है !!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदातुझसे भी पहले माँ मेरे लिएना कर कभी मुझे माँ से जुदा
”जीवन में ऐसी कोई भूमिका नहीं है जो मातृत्व की तुलना में अधिक आवश्यक हो।” – एल्डर एम। रसेल बैलार्ड
जो बना 🙁दे सारे 💯बिगड़े काम,🤔माँ के🙏 चरण में होते 😇चारों धाम🔥🔥
नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता हैवो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते.
माँ जैसी होना, और माँ होना इसमें जमीन आसमान का फर्क है !!!
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं-Billy Sunday बिली संडे
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी,सब कुछ हार जाओगे।
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए, माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
”एक माँ वह है जो आपके दिल को पहले से भर देती है।” —आम तन
पता नही माँ में इतनी हिम्मत कहां से आती है, अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है !
लोग कहते है अच्छा कर्म करेगा तो स्वर्ग में जायेगा लेकिन मैं तो हमेशा स्वर्ग ( मां की गोद ) में रहता हूं।
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती.
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता है, जन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है.
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
आपके प्यार ने मुझे हमेशा विशेष महसूस कराया है, और मैं आपके जीवन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!
बूढ़ी हो गयी थी ऑंखें मॉ की अब कुछ दिखाई नहीं देता, मगर सालो बाद भी आँखों में लिखा वो हर एक अरमान पढ़ लिया...!!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई.
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।
बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों, जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है,मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
राहों ने खूब जख्म और सितम दिएपर मां तेरी एक मुस्कान ने सब जख्म भर दिएहैप्पी मदर्स डे
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
जो ना मांगा मैंने मंदिर में जाकर वह मां से मांगा था उसके पैरों की जन्नत में सारा संसार समाया था।
पूछता है जब कोई मुझसे किदुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां?मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.
माँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है...!!
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है, माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में तो उसकी यादें रुला देती हैं, आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां मुझे झट से सुला देती हैं।
एक कांटा तक ना चुभने दिया मेरे पांव में, मैं पला बड़ा हुआ मां की ममता की छांव में.
भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया। -Rudyard Kipling
जो बना दे सारे बिगड़े काम, माँ के चरणों में होते है चारो धाम.
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ.
मैंने खुदा से कहा किआप सब की दुआ पूरी करते हो,तो मेरी भी कर दोबस मेरी सारी खुशियांमेरे माँ के नाम कर दो।
”कभी-कभी मातृत्व की ताकत प्राकृतिक कानूनों से अधिक होती है।” – बारबरा किंग्सलेवर
वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है, ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
तक़दीर. में मेरे कभी कोई गम नहीं होता, तक़दीर लिखने का हक़ अगर मेरी मॉ को होता....!!
जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया.
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है,वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है,वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है।
ज़ब लोगों ने मुझ से पूछा की भाई तुमने जन्नत देखी है क्या, मेने भी मुस्कुरा कर जबाब दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है..!!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
हमारी हर तकलीफ में हमारा सहारा होती है, मां जब पास हो तो जिंदगी बहारा होती है.
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ, जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ.
पहाड़ों जैसे सदमें झेलती है उम्र भर लेकिन,एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है।
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ.
बच्चे की गलती पर बच्चे को डांट कर, जो दिल ही दिल में जलती रहती है वो माँ ही तो होती है !!!
क्या चाहिए कितना बाकी है?सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।
जान लेती है बिना कहे मेरे दिल की हर बात को, मैं उसके दिल का टुकड़ा जो हूँ, इसीलिए वो सुन लेती है मेरे दिल की आवाज़ को !
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन
”वाक्यांश ‘कामकाजी माँ’ निरर्थक है।” —जैन सेल्समैन“Vaakyansh ‘Kaamkaaji Maa Nirathark Hai.”-Jain Salesman
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो माँ को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है.
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते– E. M. Forster ई. एम् फोरस्टर
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
”माँ के रूप में इतना शक्तिशाली कोई प्रभाव नहीं है।” -सारा जोसेफा हेल
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ अदा कौन करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए, लेकिन माँ बच्चे की आंखें और सूरत देखकर ही बता देती है… कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है !!!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
रोटी वो आधी खाती हे मगर, अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे, चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी, दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे.
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ माँ होती है.
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए,किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए,मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब,जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है, दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !
एक पाला के लिए लगा स्वर्ग में आ गया जब मां ने गोद में उठा लिया
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,लेकिन मेरी माँ नहीं।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!!
ना ये आसमा होता और ना ही ये ज़मीं होती, हा अगर मॉ तुम ना होती...!!
माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है। -Marion C. Garretty
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
इस रिश्ते की रूह की गहराई तो देखिए, चोट हमें लगती है तो दर्द मॉ को होता है....!!
तेरे ही आँचल में निकला बचपनतुझ से ही तो जुडी हर धड़कन हैकहने को तो सब माँ कहते है उसेलेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है
”दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।” – मिशेल ओबामा
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाएकि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है
उम्र का लंबा सफर तय करने के बाद पता चला, की माँ जो कहती थीं सही कहती थीं !!!
ज़ब मुसीबतों ने मुझे काले बादलों के तरह घेर लिया, नज़र ज़ब राह में कुछ नहीं आया तो मॉ की याद आयी...
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया, माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया !!
मैं तेरी बेटी हूं मैं तेरी लाज रखूंगी तेरी हो बदनामी ऐसा ना कोई काम करूंगी।
जब मां का साथ था तो पैसा और फेम नही और जब आज सबकुछ है तो मां नही #missyoumom
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो, आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।
किसी लड़की का मजाक मत बनाया करो , एक बार उसके जगह अपने मां को imagine करके देखो मज़ाक बनने की सोच ही खतम हो जायेगी
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा! तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
भगवान की अदालत में गुनाहों की माफ़ी मिले न मिले, पर माँ की अदालत में हर गुनाह की माफ़ी मिल जाती है !
हर रिश्तो में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी,सालों साल से देखा है माँ को,ना उसके चेहरे पर थकावट देखी,ना ममता में कोई मिलावट देखें।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
तुम क्या सिखाओगेमुझे प्यार करने का सलीका,मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तोदुसरे हाथ से रोटी खायी है।
जो बना दे सारे बिगड़े काममाँ के चरणों में होते है चारो धाम