Heart Touching Mother Shayari In Hindi
Milan 1 month ago

Heart Touching Mother Shayari In Hindi | इमोशनल मदर शायरी

माँ हमारे जीवन की एक ऐसी इंसान होती है जो अपने बच्चों से निखालस प्यार करती है, फिर उसका बच्चा भले ही बुढ़ापे में उसका ख़्याल न रखे लेकिन एक माँ का प्यार अपने बच्चे के प्रति कभी काम नहीं होता | एक माँ के अनकंडीशनल प्यार पर आज हम ये Heart Touching Mother Shayari In Hindi लाये हैं जो आपको पसंद आएंगी और आपको भी अपनी माँ के प्यार का एहसास होगा |

quote-left
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए, किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए, मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब, जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए.
quote-right
quote-left
वो दिन भर सबके लिए दौड़ती खटती है जब से हुआ बीमार मेरे हिस्से का दर्द धोने लगी
quote-right
quote-left
वो खामोशी को भी सुन लेती है,और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है,मेरी माँ है वो सब कर लेती है।
quote-right
quote-left
तुम्हारे 🤩सीने में दिल❤️ नहींहर 😇शख्स ये🙁 मुझसे कहता है🤩अब उनको😊 कौन समझाए😜 किदिल ❤️की जगह 🤱मेरी माँ का अक्स 😇रहता है💥💥
quote-right
quote-left
एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं। -Mabel Hale
quote-right
quote-left
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है, माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
quote-right
quote-left
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होतीपहचान लेती है खामोशी में हर दर्दवो सिर्फ माँ होती है
quote-right
quote-left
दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन माँ जैसा प्यार इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता।
quote-right
quote-left
उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
quote-right
quote-left
बिन 😊कहे आँखों👁️ मेंं !!सब पढ़📝 लेती🖌️ है !!बिन📊 कहे जो🎓 गलती !!माफ़ 🙏कर दे वो माँ🤱 है !!
quote-right
quote-left
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता हैये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
quote-right
quote-left
वो जमीन मेरा वही आसमान है,वो खुदा मेरा वही भगवान है,क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
quote-right
quote-left
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी, आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी !!
quote-right
quote-left
वक्त ने सिखाया है अकेले चलना,वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चला पाते थे।
quote-right
quote-left
”एक माँ की खुशी एक बीकन की तरह है, भविष्य को रोशन करती है लेकिन शौकीन यादों की आड़ में अतीत पर भी प्रतिबिंबित होती है।” -होनोरे डी बाल्ज़ाक
quote-right
quote-left
”जीवन मेरी माँ के चेहरे को जगाने और प्यार से शुरू हुआ।” —जॉर्ज एलियट
quote-right
quote-left
माँ का कर्ज ऐसा है जिसे मैं कभी अदा कर नहीं सकता, ये वो कर्ज है जिसे मैं तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता !
quote-right
quote-left
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँजब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ
quote-right
quote-left
माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो।
quote-right
quote-left
गलती जब करता हूं तो चार बातें सुनाती हो प्यार से जब तुम मुझको थप्पड़ कभी लगाती हो।
quote-right
quote-left
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए, थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए. लेकिन माँ बच्चे की आंखें, और सूरत देखकर ही बता देती है, कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है.
quote-right
quote-left
”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट
quote-right
quote-left
उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
quote-right
quote-left
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है।
quote-right
quote-left
”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान
quote-right
quote-left
क्या चाहिए कितना बाकी है? सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है.
quote-right
quote-left
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।
quote-right
quote-left
मातृत्व: सभी प्यार वही से शुरू होते है।Motherhood: All love begins there. -Robert Browning
quote-right
quote-left
”एक माँ का प्यार ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है” – मैरियन सी। गैरेटी।
quote-right
quote-left
मां कुछ ऐसे प्यार करती थी मैं लॉन्च में बोलता था तीन रोटी रखने को और वो पांच रखती थी
quote-right
quote-left
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
quote-right
quote-left
उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो
quote-right
quote-left
जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है, तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है !
quote-right
quote-left
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
quote-right
quote-left
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,तब तेरा चेहरा आसपास होता है,तब मिलता है सुकून और विश्वास,माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
quote-right
quote-left
अब जिंदगी जीना बहुत कठिन लगता है , भगवान फिर से वो बचपना लौटा दे
quote-right
quote-left
मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है,मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।
quote-right
quote-left
अगर भगवान मिले कभी तो एक वरदान मांगू फिर मुझे मेरे मां के गोद में डाल दे वहां से कही न जाऊ।
quote-right
quote-left
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे, प्यार करना जो सीखा है माँ से।
quote-right
quote-left
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होतादुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
quote-right
quote-left
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
quote-right
quote-left
बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है !
quote-right
quote-left
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
quote-right
quote-left
दावा जब असर ना करे तो नजर उतारती हैऔर ये माँ है जनाब हार कहा मानती है
quote-right
quote-left
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,जिंदगी की पहली दोस्त माँ,जिंदगी भी माँ, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ।
quote-right
quote-left
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
quote-right
quote-left
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
quote-right
quote-left
अपनी हर औलाद में से, कमजोर औलाद पर ही… माँ का प्यार ज्यादा बरसता है!!
quote-right
quote-left
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले.
quote-right
quote-left
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।
quote-right
quote-left
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है, मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है.
quote-right
quote-left
”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस
quote-right

Heart Touching Maa Shayari

quote-left
अलग से बचा के सभी से छुपा के रोटी के डिब्बे में माँ आमरस रख देती थी मैं ममता चख लेती थी
quote-right
quote-left
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया.
quote-right
quote-left
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
quote-right
quote-left
एक हस्ती हे जिसमे में जान है, वो जान से भी बढ़कर मेरी शान है, खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे, क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ है.
quote-right
quote-left
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
quote-right
quote-left
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी, हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
quote-right
quote-left
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ
quote-right
quote-left
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
quote-right
quote-left
उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो
quote-right
quote-left
“माताएँ गोंद की तरह होती हैं। यहां तक ​​कि जब आप उन्हें देख नहीं सकते, तब भी वे परिवार को एक साथ पकड़े हुए हैं। ” —सुसान गाले
quote-right
quote-left
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
quote-right
quote-left
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है
quote-right
quote-left
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
quote-right
quote-left
माँ जिसके हक़ में लिखी है खुदा ने सिर्फ उसके ही हक़ में मुस्कुराने का हक़ लिखा है।
quote-right
quote-left
आज खूबसूरती की सीमा देखी, जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी.
quote-right
quote-left
अपने मां के लिए क्या शेरो शायरी करना मां ने तो मुझे ही शेर 🐅बनाया है।
quote-right
quote-left
कभी फुरसत में चुपके से मै माँ के कमरे की तलाशी लूँगा आखिर पता तो चले कि वह अपनी तकलीफों को छुपा कर माँ रखती कहाँ है !
quote-right
quote-left
जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ...!!
quote-right
quote-left
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
quote-right
quote-left
”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच
quote-right
quote-left
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
quote-right
quote-left
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती, एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी.
quote-right
quote-left
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी, दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !
quote-right
quote-left
मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother
quote-right
quote-left
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
quote-right
quote-left
तूही है सबेरा मेरा तूही है किनारा मेरा तेरे से ही होता शुरू तेरे से ही होता खत्म
quote-right
quote-left
एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb
quote-right
quote-left
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती हैअपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है
quote-right
quote-left
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
quote-right
quote-left
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती।
quote-right
quote-left
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीसब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
quote-right
quote-left
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
quote-right
quote-left
”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे
quote-right
quote-left
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से, बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !!!
quote-right
quote-left
रोटी वो आधी खाती हे मगर,अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे,चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी,दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे।
quote-right
quote-left
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आएलेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई
quote-right
quote-left
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!!
quote-right
quote-left
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी !!!
quote-right
quote-left
”मेरी माँ मेरी आदर्श थी, इससे पहले कि मुझे पता था कि वह शब्द क्या था।” -लिसा लेस्ली
quote-right
quote-left
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा !! रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!!
quote-right
quote-left
डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है
quote-right
quote-left
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
quote-right
quote-left
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैंपास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं
quote-right
quote-left
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
quote-right
quote-left
मुख्तसर (थोड़ी सी) होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगीमां की आंखें चूम लीजिए रोशनी पड़ जाएगी।
quote-right
quote-left
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
quote-right
quote-left
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!
quote-right
quote-left
ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
quote-right
quote-left
मंजिल दूर है और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.
quote-right
quote-left
गलती करने पे तो भगवान भी माफ नही करते लेकिन मां के सामने कितनी बड़ी गलती कर मां तो मां होती माफ कर देती है।
quote-right
quote-left
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँमुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ
quote-right
quote-left
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
quote-right

Emotional Maa Shayari

quote-left
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं.
quote-right
quote-left
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में.. बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका
quote-right
quote-left
किसी को घर मिला, तो किसी को हिस्से में दौलत आयी, मैं मेरी माँ का लाड़ला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आयी !
quote-right
quote-left
मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother
quote-right
quote-left
फुल कभी दोबारा नहीं खिलतेजन्म कभी दोबारा नहीं मिलतामिलते है लोग हजारलेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते
quote-right
quote-left
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है, दुनिया की सारी मोहब्बत फ़िज़ूल है, माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।
quote-right
quote-left
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी, रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे, क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी.
quote-right
quote-left
माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।कभी ना रुलाना अपनी माँ को,ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।
quote-right
quote-left
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी, सब कुछ हार जाओगे.
quote-right
quote-left
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
quote-right
quote-left
एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।
quote-right
quote-left
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है, माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
quote-right
quote-left
माँ की तरह कोई ख्याल रखे, यह तो बस ख्याल ही हो सकता है, माँ की तरह कोई प्यार करें, यह तो बस पागलपन ही हो सकता है !
quote-right
quote-left
भगवान हमारे साथ हर जगह नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने प्रेम और ममता की मूरत बनायीं, जिसे हम माँ कहते है !
quote-right
quote-left
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
quote-right
quote-left
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.
quote-right
quote-left
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है ☺ पता नहीं कौन से ऊँगली पकड़ कर माँ ने चलना सिखाया था ✔ ︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾
quote-right
quote-left
अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी, पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !
quote-right
quote-left
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है वो है उनकी माँ को प्यार करना।
quote-right
quote-left
सुना – सुना सा मुझे घर लगता है, माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है.
quote-right
quote-left
माँ का हाथ जब भी उठा बस दुआओं के लिए उठा, औलाद चाहे कितनी भी नालायक हो माँ के मुँह से कभी बद्दुआ नहीं निकलती !
quote-right
quote-left
गिनती आज भी नहीं आती मेरी माँ को.. एक रोटी माँगता हूँ वो हमेशा.. दो ही ले के आती है
quote-right
quote-left
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
quote-right
quote-left
🦋👩‍👧‍👦🦋 “हज़ारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ। जब हसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ।” 🦋👩‍👧‍👦🦋
quote-right
quote-left
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
quote-right
quote-left
मेरे होने की वजह मेरी माँ है,मेरी खुशी मेरी माँ है,सबका अपना-अपना खुदा होता है,मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।
quote-right
quote-left
माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैमोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है
quote-right
quote-left
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं, छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है!!
quote-right
quote-left
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
quote-right
quote-left
”एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से ज्यादा खूबसूरत होता है।” -देबाशीष मृधा
quote-right
quote-left
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
quote-right
quote-left
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी है कदमों में जिसके जन्नत,सोचो उसके सर का मकाम क्या होगा।
quote-right
quote-left
जहा औरतों की इज्जत नहीं होती वहा कभी रौनक नहीं होती।
quote-right
quote-left
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ, जो सुकून माँ की गोद में मिलता है !
quote-right
quote-left
ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।Sad Maa Shayari
quote-right
quote-left
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
quote-right
quote-left
2000 के नोट से तो सिर्फ़ शौक पूरे होते है वरना मज़ा तो मां से 1 रुपया मांगने में आता था।
quote-right
quote-left
मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है, वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है !
quote-right
quote-left
बालाएं आकर भी मेरी चौखट से वापस लौट जाती हैं, ये मेरी माँ की दुआएं है जो इतना असर रखती हैं !
quote-right
quote-left
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है, जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है… लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !!!
quote-right
quote-left
एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod
quote-right
quote-left
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता हैजन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है
quote-right
quote-left
माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow
quote-right
quote-left
अगर सच में भी कोई भगवान है तो वो मां होती है उसके बाद ही कोई भगवान आते है।
quote-right
quote-left
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
quote-right
quote-left
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
quote-right
quote-left
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है.
quote-right
quote-left
तुजसे दूर इस शहर में हर चीज मिल जाती है, नहीं मिलती है तो बस एक वो तुम हो मॉ...!!
quote-right
quote-left
माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में, ज़िन्दगी सुनसान होती है रब मेरी माँ को… हर ख़ुशी दे माँ हर बन्दे की जान होती है !!
quote-right
quote-left
जी कर भी रोज़ाना अंदर से मरा करता हूं मै अपनी किस्मत पर रोजाना रोया करता हूं मै।
quote-right
quote-left
धन दौलत हीरे जवाहरात सब कुछ आये, मगर ज़ब मॉ घर में आयी तो तभी खुशियाँ  आयी...!!
quote-right
quote-left
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।
quote-right

Maa Ke Liye Shayari

quote-left
इस धरती पर केवल माँ ही है जो अपना प्यार दस बच्चों में भी बाँट सकती है और फिर भी सभी बच्चों को भरपूर प्यार मिलता है।
quote-right
quote-left
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था.
quote-right
quote-left
हर औलाद के नसीब में एक अच्छी माँ ही होती है, लेकिन हर माँ के नसीब में हर औलाद अच्छी नहीं होती !!!
quote-right
quote-left
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
quote-right
quote-left
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
quote-right
quote-left
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है!!
quote-right
quote-left
अब सुबह उठना भी अजीब लगता है पहले तो तेरी चाय के महक से उठ जाती थी।
quote-right
quote-left
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है। -Robert Brault
quote-right
quote-left
हर रिश्तो में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों साल से देखा है माँ को, ना उसके चेहरे पर थकावट देखी, ना ममता में कोई मिलावट देखें.
quote-right
quote-left
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।
quote-right
quote-left
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,कहने को तो माँ सब कहते है,पर मेरे लिए तो है तू भगवान्।
quote-right
quote-left
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था..!!
quote-right
quote-left
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
quote-right
quote-left
एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक
quote-right
quote-left
बिन मां के सताता है डर मुझे, बहुत याद आता है अपना घर मुझे.
quote-right
quote-left
माँ हर सुख दुःख में साथ रहेती है. बच्चे चाहे कुछ भी कहे लेकिन वो हमेशा खुशु ख़ुशी सबका ध्यान रखती है.
quote-right
quote-left
”अगर प्यार एक फूल की तरह प्यारा है, तो मेरी माँ प्यार का वो प्यारा फूल है।” -स्टीव वंडर
quote-right
quote-left
बिन मां के सताता है डर मुझे  बहुत याद आता है अपना घर मुझे
quote-right
quote-left
”मेरी माँ एक चमत्कार है।” -लियोनार्डो डिकैप्रियो
quote-right
quote-left
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
quote-right
quote-left
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
quote-right
quote-left
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
quote-right
quote-left
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
quote-right
quote-left
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें।
quote-right
quote-left
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
quote-right
quote-left
लोग चले जाते हैं जन्नत को पाने के खातिर बेखबरो को इत्तला कर दो कि माँ घर पर है ।
quote-right
quote-left
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
quote-right
quote-left
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
quote-right
quote-left
घुटनों से रेंगते - रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गयामाँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया
quote-right
quote-left
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहींमाँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
quote-right
quote-left
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए.
quote-right
quote-left
हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है..!!
quote-right
quote-left
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
quote-right
quote-left
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है, ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
quote-right
quote-left
उसकी होठो पे कभी बदूआ नही होतीबस एक माँ है जो कभी खफा नही होती
quote-right
quote-left
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!
quote-right
quote-left
काम से घर लौट कर आया तो सबने पुछा क्या लाए, बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
quote-right
quote-left
प्यारे खुदा, बस इतनी सी विश है मेरी,के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,और सारी खुशियाँ, उनकी हो जाए।
quote-right
quote-left
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे, वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है, और वो माँ है जनाब डरती नहीं है, मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है.
quote-right
quote-left
“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर
quote-right
quote-left
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
quote-right
quote-left
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी...!!
quote-right
quote-left
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
quote-right
quote-left
माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी, माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !
quote-right
quote-left
प्रकृति में जो अंत न हो उसे आसमान कहते है और धरती पे जिसका अंत न हो उसे मां कहते है
quote-right
quote-left
एक समय था जब… मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं…
quote-right
quote-left
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
quote-right
quote-left
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है, कहने को तो सब माँ कहते है उसे, लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है.
quote-right
quote-left
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,ममता का हक भी कौन अदा करेगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
quote-right
quote-left
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
quote-right
quote-left
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
quote-right
quote-left
”मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों पर नरम और स्टील की रीढ़ के साथ तड़के। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसकी तरह बनना चाहता हूं। “ -जोडी पिकोल्ट
quote-right

2 line heart touching maa shayari

quote-left
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
quote-right
quote-left
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
quote-right
quote-left
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
quote-right
quote-left
चाहे बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं वह मां ही हैजो ताउम्र बच्चों की तरह दुलार करती है।
quote-right
quote-left
बेसक लफ्ज़ अलग है, पर जज़्बात वही है, माँ कहूं या दुनिया, बात वही है...!!
quote-right
quote-left
जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.
quote-right
quote-left
🦋👩‍👧‍👦🦋 “मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले.. फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले.” 🦋👩‍👧‍👦🦋
quote-right
quote-left
नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।
quote-right
quote-left
रात दिन काम करने के बाद पापा पूछते है❓ कितना कमाया , wife पूछती है कितना बचाया 💰, बेटा पूछता है क्या लाया 🧸, और सिर्फ मां पूछती है कुछ खाया 🥝
quote-right
quote-left
मंजिल दूर है और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती यह दुनिया कब की हमें,लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
quote-right
quote-left
इंसान दुनिया में हर किसी से सिर्फ प्यार या नफरत कर सकता है लेकिन मां को तो वो पूजता है #लव
quote-right
quote-left
”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग
quote-right
quote-left
दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।
quote-right
quote-left
”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
quote-right
quote-left
हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है, दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है !!!
quote-right
quote-left
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
quote-right
quote-left
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
quote-right
quote-left
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
quote-right
quote-left
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है, वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है, अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है, वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है.
quote-right
quote-left
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहींं।
quote-right
quote-left
”केवल माता ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे अपने बच्चों में इसे जन्म देती हैं।” —मैक्सिम ग्रॉस्की
quote-right
quote-left
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
quote-right
quote-left
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
quote-right
quote-left
वो जमीन मेरा वही आसमान है, वो खुदा मेरा वही भगवान है, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के, माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है.
quote-right
quote-left
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है, मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है, खुदा सलामत और खुश रखे मेरी माँ को, सारी दुआ मैं मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं।
quote-right
quote-left
बुरे थे हालात बहुत मगर तुम अमीर बना के रखती थी गरीब थे हम बस ये सिर्फ हमारी मॉ जानती थी...!!
quote-right
quote-left
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
quote-right
quote-left
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
quote-right
quote-left
”मेरी माँ का वर्णन करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति में एक तूफान के बारे में लिखना होगा।” —माया एंजेलो
quote-right
quote-left
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
quote-right
quote-left
आज खूबसूरती की सीमा देखी,जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
quote-right
quote-left
जिंदगी तो कब की जी खत्म हो जाती लेकिन मां की दुआओं और भगवान का आशीर्वाद ने हमेशा साथ दिया है
quote-right
quote-left
”माँ वह है जिससे आप परेशान होते हैं जब आप जल्दी करते हैं।” —मिली डिकिन्सन
quote-right
quote-left
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।
quote-right
quote-left
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती हैमेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है
quote-right
quote-left
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँमैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ
quote-right
quote-left
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
quote-right
quote-left
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
quote-right
quote-left
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है, माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
quote-right
quote-left
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
quote-right
quote-left
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया थागोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
quote-right
quote-left
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
quote-right
quote-left
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा, इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा, जिसके पैरो के निचे जन्नत है, उसके सर का मकाम क्या होगा.
quote-right
quote-left
मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए बस दिल बेचैन हो उठता है जब वो दिखती नहीं।
quote-right
quote-left
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते हैऔर इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है
quote-right
quote-left
एक बात जो छुपा कर रखी थी बताना चाहता हूं तेरे को, की रोती तेरे हाथ की नही मां के हाथ की लगती है मेरे को.
quote-right
quote-left
जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम.
quote-right
quote-left
”माँ छोटे बच्चों के होंठ और दिल में भगवान का नाम है।” —विलियम मेकपीस ठाकरे
quote-right
quote-left
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता..!!
quote-right
quote-left
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
quote-right
quote-left
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
quote-right
quote-left
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
quote-right

Miss you heart touching maa shayari

quote-left
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया.
quote-right
quote-left
जन्म हुआ जब मेरा खुशियां घर में आई थी मां की ममता की आंचल की छांव जो मैंने पाई थी।
quote-right
quote-left
ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही मेरे दिल का सुकून होता है!!!
quote-right
quote-left
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है, माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है !!
quote-right
quote-left
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदातुझसे भी पहले माँ मेरे लिएना कर कभी मुझे माँ से जुदा
quote-right
quote-left
”जीवन में ऐसी कोई भूमिका नहीं है जो मातृत्व की तुलना में अधिक आवश्यक हो।” – एल्डर एम। रसेल बैलार्ड
quote-right
quote-left
जो बना 🙁दे सारे 💯बिगड़े काम,🤔माँ के🙏 चरण में होते 😇चारों धाम🔥🔥
quote-right
quote-left
नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता हैवो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है
quote-right
quote-left
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते.
quote-right
quote-left
माँ जैसी होना, और माँ होना इसमें जमीन आसमान का फर्क है !!!
quote-right
quote-left
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं-Billy Sunday बिली संडे
quote-right
quote-left
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी,सब कुछ हार जाओगे।
quote-right
quote-left
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए, माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
quote-right
quote-left
”एक माँ वह है जो आपके दिल को पहले से भर देती है।” —आम तन
quote-right
quote-left
पता नही माँ में इतनी हिम्मत कहां से आती है, अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है !
quote-right
quote-left
लोग कहते है अच्छा कर्म करेगा तो स्वर्ग में जायेगा लेकिन मैं तो हमेशा स्वर्ग ( मां की गोद ) में रहता हूं।
quote-right
quote-left
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती.
quote-right
quote-left
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता है, जन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है.
quote-right
quote-left
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
quote-right
quote-left
आपके प्यार ने मुझे हमेशा विशेष महसूस कराया है, और मैं आपके जीवन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!
quote-right
quote-left
बूढ़ी हो गयी थी ऑंखें मॉ की अब कुछ दिखाई नहीं देता, मगर सालो बाद भी आँखों में लिखा वो हर एक अरमान पढ़ लिया...!!
quote-right
quote-left
एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
quote-right
quote-left
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई.
quote-right
quote-left
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।
quote-right
quote-left
बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों, जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!
quote-right
quote-left
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है,मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
quote-right
quote-left
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
quote-right
quote-left
राहों ने खूब जख्म और सितम दिएपर मां तेरी एक मुस्कान ने सब जख्म भर दिएहैप्पी मदर्स डे
quote-right
quote-left
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
quote-right
quote-left
वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
quote-right
quote-left
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
quote-right
quote-left
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
quote-right
quote-left
जो ना मांगा मैंने मंदिर में जाकर वह मां से मांगा था उसके पैरों की जन्नत में सारा संसार समाया था।
quote-right
quote-left
पूछता है जब कोई मुझसे किदुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां?मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…
quote-right
quote-left
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
quote-right
quote-left
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.
quote-right
quote-left
माँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है
quote-right
quote-left
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है...!!
quote-right
quote-left
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है, माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
quote-right
quote-left
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में  तो उसकी यादें रुला देती हैं, आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां मुझे झट से सुला देती हैं।
quote-right
quote-left
एक कांटा तक ना चुभने दिया मेरे पांव में, मैं पला बड़ा हुआ मां की ममता की छांव में.
quote-right
quote-left
भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया। -Rudyard Kipling
quote-right
quote-left
जो बना दे सारे बिगड़े काम, माँ के चरणों में होते है चारो धाम.
quote-right
quote-left
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
quote-right
quote-left
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ.
quote-right
quote-left
मैंने खुदा से कहा किआप सब की दुआ पूरी करते हो,तो मेरी भी कर दोबस मेरी सारी खुशियांमेरे माँ के नाम कर दो।
quote-right
quote-left
”कभी-कभी मातृत्व की ताकत प्राकृतिक कानूनों से अधिक होती है।” – बारबरा किंग्सलेवर
quote-right
quote-left
वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
quote-right
quote-left
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है, ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
quote-right
quote-left
तक़दीर. में मेरे कभी कोई गम नहीं होता, तक़दीर लिखने का हक़ अगर मेरी मॉ को होता....!!
quote-right
quote-left
जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
quote-right
quote-left
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया.
quote-right

Maa Par Shayari In Hindi

quote-left
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
quote-right
quote-left
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है,वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है,वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है।
quote-right
quote-left
ज़ब लोगों ने मुझ से पूछा की भाई तुमने जन्नत देखी है क्या, मेने भी मुस्कुरा कर जबाब दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है..!!
quote-right
quote-left
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
quote-right
quote-left
हमारी हर तकलीफ में हमारा सहारा होती है, मां जब पास हो तो जिंदगी बहारा होती है.
quote-right
quote-left
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ, जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ.
quote-right
quote-left
पहाड़ों जैसे सदमें झेलती है उम्र भर लेकिन,एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है।
quote-right
quote-left
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ.
quote-right
quote-left
बच्चे की गलती पर बच्चे को डांट कर, जो दिल ही दिल में जलती रहती है वो माँ ही तो होती है !!!
quote-right
quote-left
क्या चाहिए कितना बाकी है?सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।
quote-right
quote-left
जान लेती है बिना कहे मेरे दिल की हर बात को, मैं उसके दिल का टुकड़ा जो हूँ, इसीलिए वो सुन लेती है मेरे दिल की आवाज़ को !
quote-right
quote-left
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
quote-right
quote-left
छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery
quote-right
quote-left
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
quote-right
quote-left
”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन
quote-right
quote-left
”वाक्यांश ‘कामकाजी माँ’ निरर्थक है।” —जैन सेल्समैन“Vaakyansh ‘Kaamkaaji Maa Nirathark Hai.”-Jain Salesman
quote-right
quote-left
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो माँ को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है.
quote-right
quote-left
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते– E. M. Forster ई. एम् फोरस्टर
quote-right
quote-left
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
quote-right
quote-left
”माँ के रूप में इतना शक्तिशाली कोई प्रभाव नहीं है।” -सारा जोसेफा हेल
quote-right
quote-left
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ अदा कौन करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
quote-right
quote-left
देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।
quote-right
quote-left
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए, लेकिन माँ बच्चे की आंखें और सूरत देखकर ही बता देती है… कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है !!!
quote-right
quote-left
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
quote-right
quote-left
रोटी वो आधी खाती हे मगर, अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे, चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी, दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे.
quote-right
quote-left
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ माँ होती है.
quote-right
quote-left
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए,किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए,मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब,जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।
quote-right
quote-left
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
quote-right
quote-left
जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है, दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !
quote-right
quote-left
एक पाला के लिए लगा स्वर्ग में आ गया जब मां ने गोद में उठा लिया
quote-right
quote-left
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,लेकिन मेरी माँ नहीं।
quote-right
quote-left
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!!
quote-right
quote-left
ना ये आसमा होता और ना ही ये ज़मीं होती, हा अगर मॉ तुम ना होती...!!
quote-right
quote-left
माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है। -Marion C. Garretty
quote-right
quote-left
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
quote-right
quote-left
इस रिश्ते की रूह की गहराई तो देखिए, चोट हमें लगती है तो दर्द मॉ को होता है....!!
quote-right
quote-left
तेरे ही आँचल में निकला बचपनतुझ से ही तो जुडी हर धड़कन हैकहने को तो सब माँ कहते है उसेलेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है
quote-right
quote-left
”दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।” – मिशेल ओबामा
quote-right
quote-left
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाएकि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है
quote-right
quote-left
उम्र का लंबा सफर तय करने के बाद पता चला, की माँ जो कहती थीं सही कहती थीं !!!
quote-right
quote-left
ज़ब मुसीबतों ने मुझे काले बादलों के तरह घेर लिया, नज़र ज़ब राह में कुछ नहीं आया तो मॉ की याद आयी...
quote-right
quote-left
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया, माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया !!
quote-right
quote-left
मैं तेरी बेटी हूं मैं तेरी लाज रखूंगी तेरी हो बदनामी ऐसा ना कोई काम करूंगी।
quote-right
quote-left
जब मां का साथ था तो पैसा और फेम नही और जब आज सबकुछ है तो मां नही #missyoumom
quote-right
quote-left
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो, आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।
quote-right
quote-left
किसी लड़की का मजाक मत बनाया करो , एक बार उसके जगह अपने मां को imagine करके देखो मज़ाक बनने की सोच ही खतम हो जायेगी
quote-right
quote-left
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा! तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
quote-right
quote-left
भगवान की अदालत में गुनाहों की माफ़ी मिले न मिले, पर माँ की अदालत में हर गुनाह की माफ़ी मिल जाती है !
quote-right
quote-left
हर रिश्तो में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी,सालों साल से देखा है माँ को,ना उसके चेहरे पर थकावट देखी,ना ममता में कोई मिलावट देखें।
quote-right
quote-left
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
quote-right
quote-left
तुम क्या सिखाओगेमुझे प्यार करने का सलीका,मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तोदुसरे हाथ से रोटी खायी है।
quote-right
quote-left
जो बना दे सारे बिगड़े काममाँ के चरणों में होते है चारो धाम
quote-right
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success | Self Motivation Motivational Shayari In Hindi
defaultuser.png
Milan
2 months ago
Sister Birthday Shayari In Hindi | बहन को जन्मदिन की बधाई
defaultuser.png
Milan
2 months ago
Barish Par Shayari In Hindi | बारिश पर ख़ूबसूरत शेर
defaultuser.png
Milan
2 months ago
Good Thoughts Shayari In Hindi | Thoughts in Hindi
defaultuser.png
Milan
2 months ago
Junoon Shayari In Hindi | जुनून शायरी स्टेटस
defaultuser.png
Milan
1 month ago