Passion is the driving force that ignites our enthusiasm. Here you can get the best and latest Junoon Shayari In Hindi which can lead to personal fulfillment and a more vibrant, engaged life. Get the most amazing and inspiration shayari.
कुछ करने का जुनून और जज्बा होता है,तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान लगती है.
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम,होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है।
आकाश की.ओर देखो।.हम अकेले नही है। पूरा ब्रह्मांड हमारे लिए.अनुकूल है, जो केवल सपने देखने और काम करने वालों के साथ साजिश रचता है। ”
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा तिरंगे से है धरती महान मेरी
कैसे करें इस upsc पे भरोसा अब हमजहाँ से होती है बरसात, वहीँ से बिजलियाँ गिराई जाती हैं…….
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना, ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए तरीके बदले जाते है, इरादे नहीं ।।
वो करते है बात इश्क की पर इश्क के दर्द का उन्हें एहसास नहीं इश्क वो चाँद है जो दिखता है सब को पर उसे पाना सब के बस का काम नहीं
घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।
जुदा है तो क्या हुआ दुरी तो नहीं बात भी ना हो ऐसी मज़बूरी तो नहीं नजर नहीं आते हो आप तो क्या हुआ इन आँखों में तस्वीर आपकी अधूरी तो नहीं
हार कर भी जीत जाओगे अगर जुनून के साथ मैदान में लड़ोगे।
हर काम आसान लगने लगता हैं जब जुनून सर पर सवार होता हैं।
तुम्हारी ख़ामोशी हमारी आदत है इन दूरियों में भी हमारी चाहत है हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है तो उसकी वजह भी आपकी मुस्कराहट है
जीवन के उद्देश्य को पहचानो,उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करो।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं, गिर, उठ चल दौड, फिर भाग, क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं !
जीने का असली मजा तो तब हैदोस्तोजब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलानेको बेताब रहे।
मंजिल पे जिन्हें जाना है तूफानों से डरा नहीं करते, तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते !
जिंदगी में भरपूर सुकून होना चाहिए, हर दिल में कामयाबी का जूनून होना चाहिए।
“जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”
राह देखेंगे ना दुनिया से गुजरने वाले हम तो जाते है ठहर जाये ठहरने वाले एक तो हुस्न बला उस पे बनावट आफत घर बिगडंगे हजारों के सँवारने वाले
“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”
अपने लिए नहीं तोउन लोगो के खातिर तुमएक सफल इंसान बनो जोतुमको असफल देखना चाहते हैं।
“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखाती है ।”
आपको लाभ के लिए आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है।
मेरी नजर से ना हो दूर एक पल के लिए तेरा वजूद है लाज़िम मेरी गजल के लिए कहाँ से ढूंढ के लाऊँ चिराग से वो बदन तरस गयी है निगाहें कँवल कँवल के लिए
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना।बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
जुनून रखो तो ऐसा रखो की लक्ष्य प्राप्त किये बिना तुम चैन से ना बैठ पाओ।
जिंदगी में अपनो से नहीं सपनो से मोहब्बत करो जब सपने पूरे होंगे तब अपनो के साथ पराये भी अपने होंगे।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
जो अपनी नजर में IASबनने का सपना सजा लेते है,उनकी नजर में तकलीफों और कठिनाईयोंकी कोई औकात नही होती है.
उसकी नजर को फुर्सत ही ना मिली ना होगी वरना मेरा मर्ज़ इतना ला-इलाज तो ना था हमने तो वहां भी मोहब्बत ही की जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज ना था
जिंदगी है कल्पनाओं की जंग कुछ तो करो इसके लिए दबंग जियो शान से भरो उमंग लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग
ज़िन्दगी में कामियाब होने के लिए एक बात हमेशा याद रखना कामियाबी पहचान बढ़ने से नहीं पहचान बनाने से मिलती है
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो।जीत ही जीत होगी तुम्हारी,बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।
हर नया दिन एक नया आरंभ है,स्वप्नों की दुनिया में अपनी प्रगति करने का समय है।
इस #पड़ाव को तुम्हे खुद ही आगे ‘बढ़ाना’ होगा. मतलबी लोगो का #इंतज़ार मत करो.
ज़मीन से देखे तो सितारे अच्छे लगते हैं अगर तुम आसमा बन जाओ तो फिर क्या नज़ारा होगा।
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता ,जो अपना होता है वो रोने ही कहां देता है।।
क़िस्मत भी तभी साथ देती हैं जब हमारे अंदर कुछ कर दिखाने की आग होती हैं।
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा हैवो देश हमारा है, वो देश हमारा है
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है.
खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में है
ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,लेकिन हौंसलों ने मझदार में तैरना सीखा दिया।
सफलता_पाने के लिए पहले हमें खुद पर #विश्वाश करना होगा की हम यह कर सकते हैं।
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।
है जूनून तुझ में तो सब कुछ पाया जा सकता है, वार्ना बहाना क्या चीज़ है इसे है कर भी भगाया जा सकता है ।।
मंदिर में जाकर भगवान नहीं मिलता,बिना परिश्रम के ज्ञान नहीं मिलता।Mandir mein jakar Bhagwan nahin milta,Bina parishram ke Gyan nahin milta.
बच जाये जवानी में जो दुनिया की हवा से होता है फरिश्ता कोई इंसान नहीं होता
“छोटी छोटी खुशियां ही तो जीवन जीने का सहारा बनती है, ख्वाहिशों का क्या वो तो पल पल बदलती है।”
अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.
कभी भी खुद को दूसरों की सीमित कल्पना तक सीमित न रखें; अपनी सीमित कल्पना के कारण कभी भी खुद को दूसरों तक सीमित न रखें ”
किसी में गुण कोई भी होवो सीखी ही जाती है,जिंदगी की जंगजुनून से जीती जाती है.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश करो, खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हें ढूंढेगा।
रात को चाँदनी तो ओढ़ा दो, दिन की चादर अभी उतारी है।
मुश्किल वक्त इरादों को आज़माएंगेजब आप आँखों से परदे को हटाएंगेअगर गिरे तो फिर तुम्हेसम्भलना होगाक्योकी ठोकर ही आपको चलना सिखाएंगे।
जिस व्यक्ति को अपना लक्ष्य पूर्ण करने की आग होती हैं, उसे सुबह alarm clock नहीं जुनून की आग ही उठा देती हैं।
भीड़ से खुद को निकालो,जुनून को अपने अंदर पालो,ये दुनिया तुम्हारे इशारे पर नाचेगीपहले खुद को सम्भालो।
मत डरो की क्या होगाक्यो सोचो की बुरा होगा भड़ते रहे मुकाम की तराफकुछ मिला तो ठीक वरनानया तजुर्बा तो जरूर होगा।
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।
देखने का जुनून और भी गहरा होता है,जब तुम्हारे चेहरे पर बालों का पहरा होता है.
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना।कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, कि सफलता शोर मचा दे !!
है इश्क भी जूनून भी मस्ती भी जोश -ऐ- खून भी कहीं दिल में दर्द कहीं आह सर्द कहीं रंग ज़र्द है यूँ भी और यूँ भी लो फिर बसंत आई फूलों में रंग लायी
जिंदगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से”
निगाहों में मंजिल थी,गिरे और गिरकर संभलते रहे।हवाओं ने बहुत कोशिश की,मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
ठहरों मत अपने जुनून को उफ़ान दो, वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो।
दूर से सबको दूसरों की ज़िन्दगी अच्छी लगती है पर अगर सब नज़दीक से अपनी ज़िन्दगी देखेंगे तो सबको अपनी ज़िन्दगी अच्छी लगने लगेगी।
जवानी जोश जुनून के साथ जुड़ी होती है, कामयाबी की एक अलग ही कहानी छोड़ी होती है।
जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!
“कल की तलाश में अक्सर लोग अपने “आज” को बर्बाद कर देते हैं।”
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना , , hindiसब कुछ हासिल करना लेकिन घमंड मत करना
ना मुझे तु चाहिए ना तेरा सुकून चाहिए जीना है मुझे अपने दम पे इसके लिए जुनून चाहिए।
सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।
चांदनी रात बड़ी देर के बाद आई ये मुलाकात बड़ी देर के बाद आई आज आये है वो मिलने को बड़ी देर के बाद आज की रात बड़ी देर के बाद आई
सपना है देश को बदलना हैबदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना हैफैसला कर लिया upsc पास कर जाना हैIAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो मुहं से इक़रार ना करना तो आदत है उसकी
जिंदगी में किसी एक से करो प्यार इतना की किसी और से प्यार करने की गुंजाईश ना रहे वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाइश ना रहे
होंठो पे दिल के तराने नहीं आते साहिल पे समुन्दर के फ़साने नहीं आते नींद में खुल उठती है पलकें आँखों को ख्वाब छुपाने नहीं आते
कोई भी Permanent साथ देनेवाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगेबढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।
चलो आओ कभी टूटी हुई छुरी के टुकड़े से वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते है
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,अभी तो सफर का इरादा किया है।ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
कल किसी ने नहीं देखातो फिर आज खोए क्योजिस पल में हस सकते हैंउस पल में हम रोए क्यो।
“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के गलियों से होकर गुजरनी पड़ती है I”
जुनून रखो तो ऐसा रखो की लक्ष्य प्राप्त किये बिना तुम चैन से ना बैठ पाओ।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे
उसे लगता है कीमेरी उड़ान कुछ कम हैमुझे यकीन है कीये आसमान कुछ कम है।
अजब जुनून है ये इंतिक़ाम का जज़्बाशिकस्त खा के वो पानी में ज़हर डाल आयाअज़हर इनायती
कौन है वो जो दिल में समाये हुए है उनके लिए हम हर ख़ुशी भुलाये हुए है नजर नहीं आते पर तड़प महसूस होती है अनदेखे यार के लिए सपने सजाये हुए है
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में।अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
पढ़ाई कोई दिन मे नही होती दिन मे तो कोचिंग होती है,पढ़ाई रात जो जागकर होती है,जो U. P. S. C का बन्दा हाजिर करती है।
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे।अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
कहीं दूर है वो,नज़र से हटे उम्मीद है फिर भी मिलने किइसके चक्कर रिश्ते कटेजूनून है उसको पाने की
सब्र रख मेहनत कर ,तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा ,किसी और को नहीं
नजर करना नजर अंदाज करना यही है प्यार का आग़ाज़ करना
“जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई रोक ही नहीं सकता।”
जुनून होना चाहिएलक्ष्य को पाने के लिए,सपना तो हर कोई देखता हैदूसरों को बताने के लिए.
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
“प्रेरणा वह है जो आपको आरंभ कराती है और आदत वह है जो आपको प्रेरित बनाए रखती है।”
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है. इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
उसकी मौजूदगी का सबको एहसास होता है जिसके अंदर जज़्बा मौजूद हो।
आँखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,जिन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं हैमंजिले आवाज देंगी सफर जारी रखो.
पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है।किस्मत को तो हम बदल नही सकते,अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।
जब से सनम तुमको पाया है तेरे हर हुकुम को सर आँखों पे बैठाया है और क्या दे सकता हूँ मैं तुमको सनम रोशनी तुझको देने के लिए खुद को जलाया है
किसी को कमजोर मत समझना,क्योंकि 5 रूपये का पेन भी,5 करोड़ का चेक लिखने केकाम आता हैं।
अकेले रहने में कभी मत डरना,क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है औरकबूतर झुंड में!!
बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
ज़िंदगी भर ना रुकना, ना हार मानना, हर कठिनाई से अपना दमन बचाना है।
कोई भी आदत इतनी , बड़ी नहीं होती, जिसे ,आप तोड़ नहीं सकते बस अंदर से एक मजबूतफैसले की जरूरत है
कश्ती डूब कर निकल सकती है,शमा बुझ कर भी जल सकती है,,मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।
ज़िन्दगी है मगर गर्मिए-रफ्तार का नाम,मंज़िलें साथ लिये राह पे चलते रहना।
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी
कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है”खुशी कोई तैयार चीज नहीं है।यह आपके.अपने.कार्यों से आता है। ”
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती।जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
अगर पाना है मंजिल तो,अपना रहनुमा खुद बनो।वो अक्सर भटक जाते हैं,जिन्हें सहारा मिल जाता है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें।
जिन्हें छत तक जाना होता है उनके लिए सीढ़ियां जरूरी हैं। मेरी मंजिल आसमान है, मुझे अपना रास्ता खुद बनाना होगा।
इस धरती माँ का हर कर्ज चुकाना है,IPS बनकर इमानदारी से फर्ज निभाना है.
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।
सपने भले ही टुटे है ख्वाब अभी भी जिंदा है, हमारे जोश के आगे असफलता भी शर्मिंदा है।
मोहब्बत क्या है दो लफ्जो में तुम्हे बताता हूँ तेरा मजबूर कर देना और मेरा मजबूर हो जाना
“आपको, अगर किसी खेल में जीतना है, तो फोकस स्कोरबोर्ड पर नही खेल पर करना होगा।”
सोचने से कहा मिलते है, तमन्नाओ के शहर, चलना भी जरुरी है, मंजिल को पाने के लिए।
अगर जितने का जुनून दिखाओगे तो यकीन मानो तुम जरूर जीत जाओगे।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
जीवन की उच्चाईयों की ओर बढ़ो,स्वप्नों को पकड़कर अपना निश्चय प्रकट करो।
हार हो जाती हैजब मान लिया जाता हैजीत तब होती हैजब थान लिया जाता है।
आफत तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है,तो ये उसकी बुरी आदत नही।बल्कि आपकी काबिलियत है,जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है।
तू बस मेहनत करता जाएक दिन हसीन शाम आएगीएक महफिल तेरे नाम से छाएगीचलते रहना बस रुक मत जाना कहींदेख लेना मंजिल कुछ तेरे पास आएगी।
जहां पोहोच कर कदमडगमगाए है सबकेउसी मक़ाम से अबअपना रास्ता होगा।
जिंदगी में इक उम्र होती है, जब जुनून चरम पर होता है, अगर तब कुछ नहीं कर पाये तो बाद में करना बड़ा मुश्किल होता है।
चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा रिश्तेदारों के तानों से मिलती है वह किसी और से नहीं मिल सकती.
तकदीर बदल जाती हैंअगर जिन्दगी का कोई मकसद होवरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैंतकदीर को इल्जाम देते देते।
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
अगर मंजिल के रास्ते में कठिनाई आते तो घबराना नहीं क्योंकि मंजिल हमेशा कठिनाईयों के पार ही मिलती है ।
Desh Bhakti Girl Shayariवतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पायेरिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पायेदिल एक है जान एक है हमारीहिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी
हमारी शायरी दिलाती है आशिक़ की याद ये दुहराती भी है हमारे इश्क की फरियाद
जोश कभी कम होने ना देना, मुसीबत में ख़ुद को रोने ना देना, यकीन रख सच होंगे तेरे हर सपने, खुली आँखों को कभी सोने ना देना !
अकेले रहना बहुत अच्छा है,बजाय उन लोगो के साथ रहना,,जो आपकी कद्र नही करते।
आज़माना अपनी यारी को पतझड़ में मेरे दोस्त सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है..
लक्ष्य के रास्ते में कितने ही परेशानी क्यों ना हो कभी घुटने मत टेके क्योंकि जो लक्ष्य की चाहत रखते हैं उनकी रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है ।
अपनी हसीन आँखों में छुपा लो मुझको मोहब्बत अगर करते हो तो चुरा लो मुझको खोने का अगर खौफ है तुम्हे तो दिल की हर धड़कन में बसा लो मुझको
अगर मेहनत करने से कतराते हो,तो दम किस बात का दिखाते हो,
मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा,इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा।
ना रुको, ना ठहरो, चलते रहो अटल,समय के साथ चलो, खुद को खतरे से मत बचाओ।
लोग जिस हाल मेंमरने की दुआ करते हैंमैने उस हाल मेंजीने की कसम खाई है।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँUPSC की तैयारी पर आज सुबह हीमाँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IASबाबू कब आ रहे हो घर फिर दिलआवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
न पूछो के मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
जीवन की राहों पर आपकी रणनीति बनाओ,दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर प्रगति करो।
सफल होने के लिए सबसे पहली चीज़ है अपने काम से प्यार करना।
‘ पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,होके निराश मत बैठना ऐ यार।बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।
चाह रखने वाले मंजिलों को ताकते नहीं,बढ़कर थाम लिया करते हैं।जिनके हाथों में हो वक्त की कलम,अपनी किस्मत खुद लिखा करते हैं।
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun
कठिन समय हमेशा के लिए नहीं रहता है, लेकिन केवल वे लोग हैं जो कठिन समय को अपनी जड़ों से अलग करते हैं।
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वालीआपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।
जुनून भरी शायरी दो लाइन – यदि आप जुनून जोश शायरी ढुंढ रहे हो तो इस पोस्ट में जीत का जुनून शायरी लिखी गई है।
“अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं हो, तो तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते।”
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए, वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है।
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाइश बदल जाती है, उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है!
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है।काटों से घबराना मत मेरे यारो, क्योंकि,काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
गलती पीठ की तरह होती है ,दूसरों को दिखती है खुद को नहीं
दिखावे की कोशिश कभी मत करना मेरे दोस्त जब Perfect हो जाओगे खुद ही नजर आ जाओगे ।
फूल हूँ मैं मेरी खुशबू तुम हो दिल हूँ मैं मेरी धड़कन तुम हो जान हूँ मैं और मेरी रूह तुम हो जिस्म हूँ मैं और मेरी जिंदगी तुम हो
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है,रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े,,मस्त रहे,स्वस्थ रहे।
इतिहास वही लोग लिखते हैं जिनके इरादों में मजबूरी और जुनून दीखता है।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।
धीरे से सरकती है रात उसके आँचल की तरह उसका चेहरा नजर आता है झील में कमल की तरह
लक्ष्य जितना बड़ा होगा,उतना बड़ा बलिदान चाहिए,जिद्द, जुनून और दृढ़ निश्चयका स्वाभिमान चाहिए।
कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
किसी भी उम्मीद के बिना,हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना।क्योंकि किसी ने कहा है की,जो लोग फूल बेचते है,,उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।
अजीब कश्मा-कश बन गयी है ज़िन्दगी ए मौत तू ही मिल जा, अब इश्क़ की निशानी बन के
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
जितना आप अपनी बहन को ससुराल में खुश देखना चाहते है,उतना ही अपनी पत्नी को भी खुश रखें क्योंकि वो भी किसी की बहन है
चाहे रास्ते थोड़े कठिन क्यों न हों,जितना तुम्हारा हौसला उत्तेजित हो, उतना ही आसान होंगे वे रास्ते।
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते ,वो कुछ भी नहीं बदल सकते
मुसीबतें रूई से भरे थैले कीतरह होती हैं; देखते रहोगे तोबहुत भारी दिखेगी औरउठा लोगे तो एकदम हल्की होजायेगी..
तुम सुनो या ना सुनो हाथ बढ़ाओ या ना बढ़ाओ डूबते डूबते एक बार पुकारेंगे तुम्हे
जो अपनी जुबां पर रहेगा और जूनून में रहेगा, उसे एक दिन सारा ज़माना विजेता कहेगा।
दुनिया में जितनी अच्छी बातें हैं ,सब कही जा चुकी हैंबस उन पर अमल करना बाकी है
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !
मेरे लिए धर्म #काम के प्रति निष्ठा है और “निष्ठापूर्वक” काम करना धार्मिक होना है.
बुझी शमा भी जल सकती है,तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
लक्ष्य आपकी यात्रा का कारण है जुनून वह आग है जो आपके रास्ते को रोशन कर देता है।
उम्मीद जिन्दा रखो!कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोईपैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनीजो सपनो के पीछे पागल हैं!!
लोग सुनते हैं छुप-छुप कर और कहते हैं कि दीवारों को कान होते हैंइतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ बैठ सके
“जिनके इरादे मजबूत होते हैं, वो सिर्फ अपने कामयाबी के लिए काम करते हैं।”
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं
ना चैन आये जो जीने से तो मरने से सुकून होगा मोहब्बत हद से से बढ़ जाये तो लाजमी है जूनून होगा
है इश्क की मंजिल में हाल के जैसे लूट जाये कहीं राह में सामान किसी का
उसकी ख़ामोशी से मुझे डर लगता है दूर ना हो जाये ऐसा क्यों लगता है दुनिया से उसे छीन लेने का हौसला तो है मुझ में लेकिन वो साथ ना देगा ऐसा क्यों लगता है
सफलता के रास्ते में मुश्किलें अक्सर उन्हीं को दिखाई देती है जिनका ध्यान रास्ते पर नहीं लक्ष्य पर होता है ।
जोश वालों का परिस्थितियों से कोई नही होता है वास्ता, वो खुद ब खुद बनाते है अपना रास्ता।
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो
किसी को अपना गुरूर बना लो, किसी को अपना सुकून बना लो, अगर कामयाब होना है जिंदगी में तो कुछ पाने का जुनून बना लो।
हर जज्बात को जुबान नहीं मिलती,हर आरजू को दुआ नहीं मिलती।मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया,वर्ना आंसुओ को तो आंखो मे भी पनाह नहीं मिलती।
नही पूछेगा कल तेरी खेरीयत कोई भीसब तेरी औकात पर प्रश्न उठाएंगेइसलिए आज ले ले फैसला की खुद कोऊंचाईयों तक ले जाएँगे.
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने या अपने करियर केशीर्ष पर.चढ़ने के.लिए ताकत की.आवश्यकता होती है।”
नफरत कभी ना करना हमसे ये हम सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी कसम खुदा की तुम्हारी दुनिया से हंस कर चले जायेंगे
बुरा समझूँ उन्हें मुझसे तो ऐसा हो नहीं सकता की मैं खुद भी तो हूँ इक़बाल अपने नुक्ता छीनो में
ठहरों मत अपने जुनून को उफ़ान दो,वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो.
इश्क करना है तो फिर इश्क की तोहीन ना कर या तो बेहोश ना हो हो तो फिर होश ना कर
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
दोस्ती और मोहब्बत में फर्क सिर्फ इतना है बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती और दोस्ती सीने से लगा लेती है
शिक्षा ही जिंदगी की असली उड़ान है,यही देती इंसान को ऊंचा आसमान है।Shiksha hi jindagi ke asali udan hai, yahi deti Insan ko uncha Aasman hai.
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब, सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
जिनके सपने बड़े होते हैं वे अपने सपनों की उड़ान दूसरो से पूछकर नहीं भरा करते ।
ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैंये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं
“कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।”
उसके खाब फिर कैसे मर जाएंगे, जिसके अंदर अभी जज़्बा ज़िंदा है।
असंभव कार्य भी संभव लगने लगेगा अगर तुम्हारे अंदर किसी भी कार्य को पूर्ण करने का जुनून हैं।
अगर आप वह चाहते हैं जो आपको कभी नहीं मिला, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
जीवन की किताब को सच्चाई से भरो,अपने अद्भुत किरदार को विकसित करो।
यूँ ही नहीं बनते शेर रगों में शेर का खून होगा चाहिए, तू ही नहीं बनते राजा जंगल के सर पर सवार जूनून होना चाहिए।
जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं ।
अगर मंज़िल हासिल न हो तो रास्ते बदलो मत बनाओ
कितनी बार क़त्ल हुए public service commisono से हमकभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए
हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।
अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको,और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके।
जुनून आपको प्रयास करते रहने की प्रेरणा देता है, भले ही आप बार-बार असफल हों।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो.
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,कोई गमो की पनाह में रोता है,अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,कोई भरोसे के लिए रोता है,कोई भरोसा करके रोता है।
जूनून को कम जो होने नहीं देता, वो पा ही लेता है एक दिन मंज़िल को जो ध्यान अपना खोने नहीं देता।
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है ।।
सबकी जुबा पर तेरानाम होगासारी दुनिया का तुझेसलाम होगाअगर रखा तूने हौसलेको बुलंदएक दिन वक्त भी जरूरनीलाम होगा।
रास्ते खुद ही बनाए उस शख़्स ने जिसमें जुनून था जीत की जलन तो देखो पड़ोसियों को ना सुकून था।
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर, उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।
ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।
कठिन रास्तो पर चलकर ही तू मंजिल को पाएगा जमाने को सक्सेस की नई कहानी बताएगा..!
जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक अपने काम पर काम करें।
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए
मुझे यकीन है की तुम मुनफरीद हो औरों से तुम्हे गुमान है की शायद मैं औरों जैसा हूँ
आंधियाँ सदा चलती नहीं,मुश्किलें सदा रहती नहीं।मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,बस तू ज़रा कोशिश तो कर।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
दिल में हो आप तो कोई खास कैसे होगा यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा
कोई भी किसी के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं चाहता है, बस अपने माता-पिता से आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करें।”
ना मंज़िल है ना ठीकाना कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करतेवक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते
अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार
जीवन का सफर एक अद्वितीय अनुभव है,हर चरण पर जागरूक रहो और खुद को समर्पित करो।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है,किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
तेरे खयालो से धड़कन को छुपा के देखा है दिल- ओ- नजर को बहुत रुला के देखा है तेरी कसम तू नहीं तो कुछ भी नहीं क्यों की मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है
क्या होगा थोड़ा डगमगायगी कश्ती, तूफान ऐ समंदर भी जंग के लिए तैयार है,
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख, रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए।
कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।
मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा, इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा।
यदि आप जो करते हैं उससे आपको प्यार नहीं है, तो आप उसे अधिक दृढ़ विश्वास या जुनून के साथ नहीं करेंगे।
दिखाते नहीं बुलंदी खामखा आवाज़ों की, अरे जूनून निशानी है जांबाज़ों की।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है।श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।
इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,प्यासों के पास समंदर नही आने वाला।लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
हौसले के तरकश मेंकोशिश का वो तीर जिंदा रखोहार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की
मेरी हर सांस में महकता पाया है तुझे हर सपनो में दिल से मंगवाया है तुझे फिर क्यों ना करे तुम्हे इतनी मोहब्बत जब खुदा ने मेरे लिए ही बनाया है तुझे
आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की मुझे भी जिद हैं वही आशियाँ बसाने की
ना इश्क़ का फितूर, ना कमाई का जुनूनबस आज में जिंदगी है और अब में सुकून।
अभी से पाव केछाले मत देखोअभी तो यारोसफर शुरू हुआ है।
जो तूफानों में पलते हैं , अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं ।
ज़रूरी ये नहीं की इश्क में तुम ताज बनवाओ ज़रूरी तो ये है की बस इश्क में तुम खुद मिट जाओ
गिला आपसे नहीं कोई गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है आप आज हमारे करीब ना सही मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से भी करते है
मंजिलें मिल जाएंगी सफर में चल तो सही,ठोकरो से ना डर तू राही संभल तो सही,बिन सफर के जिंदगी की राह अधूरी रहेगी,मुश्किलों को दरकिनार कर निकल तो सही।
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,सूख गया वो तेरा गुलाब लेकिन फेंका नहीं मैंने।।
अपने बहनों का आलस का तू खुनी बन जा, चल अब उठ खड़ा हो तू भी जुनूनी बन जा।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो.
दर्द गम डर जो भी हैं बस तेरे अंदर हैं सुख के बनाए पिंजरे से बाहर निकाल देख तू भी एक सिकंदर हैं
फिर वहीं लौट के जाना होगा यार ने कैसी रिहाई दी है
चरणों की ध्वनि सुनो, खुद को साकार करो,अपनी मेहनत के बादलों को छूने की कोशिश करो।
“जितना कठिन संघर्ष होगा, उतनी ही शानदार जीत होगी।”
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा.
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है, युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है.
लश्कर कितने भी हो हम हम घुटने नहीं टेकेंगे, क्योकि हमारी रगो में खून नहीं जूनून दौड़ता है ।।
प्यार कोई बारिश नहीं जो बरसे और थम जाये प्यार सूरज भी नहीं जो चमके और डूब जाये प्यार तो नाम है सांस का जो चले तो जिंदगी और अगर रुके तो मौत बन जाये
जो खुद को कमजोर समझते है,उनमें उत्साह और जूनून ज्यादा होता है,फिलहाल यह अलग बात है किउन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है.
हर खुशी के पीछे सुकून होता है, हर जीत के पीछे जुनून होता है।
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए।फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
अब वो भला कैसे सोए चैन की नींद जिसका जज़्बा उसे जगाए रखता है ।
खुद को एक सितारा बनाओ, अपनी चमक बिखेरो,दुनिया तुम्हारे उजाले से जलेगी।
जो बाहर की सुनता है,वही डर जाता है।जो अंदर की सुनता है,वह सवर जाता है।
लफ्जो में कैसे तारीफ करूँ लफ्जो में आप कैसे समां पाओगे जब भी पूछेंगे लोग आपके बारे में हमारी ऑंखें देखकर वो सब जान जायेंगे
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।
“जिस काम में काम करने की हद पार ना कर सके, वो काम किसी काम का नहीं I”
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए मैंने चांद टोका है एक रात के लिए
हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं।अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।
हर पल खुशियाँ ना सही,एक पल का गम भी सही,क्योंकि हम गम में भी,एक उम्मीद की किरण भी सही
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईशिकवा तो नहींतेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिनज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी की राह में थोड़ी थकन सी भी आए,हारने की हिम्मत न हार, खुद को याद दिला जा।
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं, रात भी आयी थी और चाँद भी था , हाँ मगर नींद नहीं।
आगे बढ़ने के लिए अपनी उम्मीद को बनाए रखो,जीवन के हर तरंग में आपका संघर्ष और सफलता का संकेत छिपा होता है।
नजरो से जब नजर का टकरार होता है हर मोड़ पे किसी का इंतजार होता है दिल रोता है जख्म हँसते है शायद इसी का नाम प्यार होता है
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो,अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता।
जब आप रास्ते पर चलते हुए मंजिल के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं तो आप सही रास्ते पर होते हैं।
जुनून वाला सिर्फ एक व्यक्ति उन चालीस लोगों से बेहतर है जो सिर्फ दिलचस्पी रखते हैं।
“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”
समुन्दर जितना SYLLABUS है….नदी जितना पढ़ते हैंतालाब जितना याद होता हैबाल्टी जितना लिख के आते हैंचुल्लू भर marks आते हैजिसमें हम डूब जाते हैं
हवाओं को गीत सुनाने की चाहत है,बादलों पर फूल उगाने की चाहत है,आंसू बहाने के बहुत सारे हैं बहाने,उम्र भर बस मुस्कुराने की चाहत है।
अपने दिल में विश्वास रखें कि आप जुनून, उद्देश्य, जादू और चमत्कारों से भरा जीवन जीने के लिए बने हैं
दूर कहीं मेरी नजरों से रहती है वो हर लम्हा मेरे ख्यालो में रहती है वो कैसी है वो किस हाल में है वो दिल के मेरे हर सवाल में रहती है वो
अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है.
मेहनत की चाबी से हीसफलता की चाबी खुलती है।
अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जोश जुनून ने ही कुछ भी पाने की हिम्मत बढ़ाई है, सफलता पाने के बाद चेहरे पर खुशी जताई है।
“हमेशा याद रखें 1% नकारात्मक विचार 99%हौसला को खत्म कर देती है।”
जितने मुँह_उतनी बातें हैं बढ़े क्यूँ ना जुनूं, सबने “दीवाना” बना रक्खा है दीवाने को कादिर.
कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूढ़े, ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं।
पढ़ाई ऐसा करो कि, तुम्हें खुद पर गर्व हो,कि यह मैंने किया है।Padhaai aisa karo ki,tumhen khud per Garv Ho,ki yah mahine Kiya hai.
जो खोले ना देशद्रोह पर वो पानी है खून नहीं, ज़िंदा नहीं वो मुर्दा है जिसके अंदर देशभक्ति का जूनून नहीं।
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
“हर सफलता के पीछे बहुत कड़ी मेहनत छुपी होती है।”