सबकी जिंदगी में कभी ना कभी ऐसा वक़्त आता ही है जब उन्हें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती हैं, लोग अपने आप को चाहे कितना भी पॉजिटिव दिखाले लेकिन लोगों की बातों से फ़र्क़ उनको भी पड़ता ही हैं, आपके मोटिवेशन के लिए हम आज ये 2 Line Motivational Shayari In Hindi लाये हैं ये आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी |
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
जीवन की उच्चाईयों की ओर बढ़ो,स्वप्नों को पकड़कर अपना निश्चय प्रकट करो।
घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।
किसी के लिए इतना मत गिरोकि वो तुम्हे कुचल के निकल जाएंsuvichar in hindi
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ ! मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !
“दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।”
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर करते है बहादुर और समझदार व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करते है।
उपेक्षा और उदासी बरतने से, घनिष्टता घट जाती है !!
तुम्हारे लक्ष्य के अलावाजिसपर भी तुम्हारा ध्यान हैवही तुम्हारा परम शत्रु है ।
सांप बेरोजगार हो गए,अब आदमी काटने लगे,कुत्ते क्या करे?तलवे अब आदमी चाटने लगे !
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे, अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे, पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून, एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे.
हाथ बांधें क्यों खड़े हो हादसों के सामने हादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के सामने।
काला रंग अशुभ माना जाता है। लेकिन स्कूल का वह ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है।
अपने समस्याओं कीपहचान खुद करें,दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे।
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ, हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
मुझे महंगे तोहफे पसंद नहीं है,अगली बार आओ तो वक्त लेते आना।
दूसरो के बताये रास्ते पर चलकर आप कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।
गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे, इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!
तेरी वफ़ा के लिए ज़लील किया तेरे शहर के लोगों ने !!इक तेरी कदर न होती तो पूरा शहर जला देते..
रूकती नहीं किसी के लिये मौजे-जिन्दगी,धारे से जो हटे वो किनारे पर आ गये।
देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लासरूम की आखरी बेच पर भी मिल सकता है !!
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे ! अब न किसी का हाथ चाहिए , न किसी का साथ ।
बोलो बेताब थे मिलने को मंदिर के पुजारी से हम दुआ लेकर आ गए बाहर बैठे भिखारी से ।
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं
लाख बदल लो आइना, चेहरा नहीं बदलता, हथेलियों पर खींचने से लकीरें, मुक़दर नहीं बदलता, सोच से ही है सब कुछ, बिन सोचे कुछ नहीं बदलता।
“खुद के लिए इक सज़ा, मुकर्रर कर ली मैंने ! तेरी खुशियो की खातिर, तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।”
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है, अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है, मेहनत से ही यहाँ सब कुछ मिलता है दोस्तों, इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
जीवन की दौड़ में पिछले अनुभवों से सीखो,सकारात्मकता को बढ़ाओ और सपनों को पूरा करो।
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
आपकी क्षमता सिर्फ आपकी एक कल्पना है
लहरों से डरकर नौका पारनहीं होती हैं,कोशिश करने वालों की हारनहीं होती हैं।
जीवन की मुश्किलों से ना डरो, उनका सामना करो।सबको आगे बढ़ाने का वचन दो, और खुद को निर्णय से सजाओ।
जिंदगी में जितना ही सब कुछ नहीं है,परंतु जीतने का प्रयास करना बहुत जरूरी है।
अँधेरे में दुनिया को उजाला देने के लिए हमें दीपक बनना होगा। या कम से कम एक दर्पण बनो जो उस प्रकाश को प्रतिबिंबित कर सके।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं, वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
पर हर वक्त इसको अपनी ज़िन्दगी में कायम रखना
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यूँ ना हो॥
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी हैहौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने काइसलिए अभी भी सफर जारी है
“💐🌸 वक्त तू कितना भी परेशान कर ल हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम। 🌸💐”
निगाहों में मंजिल साफ थी,बार बार गिरे ,मगर गिरकर संभलते रहे,हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की,मगर हम वो चिराग थेजो आंधियों में भी जलते रहे ।।🎯🎯
कहते है बुरा वक़्त सबका आता है, कोई निखर जाता है, कोई बिखर जाता है॥
जिससे कोई उम्मीद नहीं होतीअक्सर वही लोग कमाल किया करते है।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता हैतो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है..!!
यूं तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायत बहुत थी;मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो वहां कतारें बहुत थी।
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो ?किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
“हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है
गलत को गलत और सही को सहीकहने की हिम्मत रखता हूँ,तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.
सपने ही देखना हैं तो ऊँची देखों,नीचा दिखाने के लिए तो लोग पड़े हैं…Sapne hi dekhna hain toh uchi dekho,Nicha dikhane ke liye toh log pade hain…
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, फिर भाग, क्योंकि… जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
जब मुझे यकीन है की खुदा मेरे साथ है।तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैंऔर असफल होकरहम दुनिया को जान जाते है
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
कुछ खिताब अचानक नहीं होते उसे हासिल करना पड़ता है।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था॥
खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज,ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की।
एक दिन आपको अकेला ही होना है, महफिले तो बस दिखावा कर रही है।
ऐसे काम करें जिससे लोगों को लगे कि आपके पास जीतने की आदत है।प्रेरक उद्धरण
साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले,साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।
हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
“अंदाजे से ना नापिये, किसी इंसान की हस्ती को। ठहरे हुए दरिया अक्सर, गहरे हुआ करते हैं।”
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही, व्यक्ति को सफल बना देता है!
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैयदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती
टुटी कलम और औरो से जलन,खुद का तक़दीर लिखने नहीं देती।
कितनी भी पकड़ लोयह फिसलता जरूर है.यह वक्त है साहबबदलता जरूर है.
इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए, भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया
जिन्दगी की हर सुबह कई शर्ते लेके आती है।और जिन्दगी की हर शाम कई तर्जुबे दे कर जाती है।
प्रत्येक अच्छा कार्यपहले असम्भवनजर आता है
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
एक शराब की बोतल दबोच रखी है… तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है…
माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है
हर दर्द जो तू सहता हैरखना ज़िंदा उसे सीने मेंइस दर्द को ही अब आग बनाकरजी जान लगा दे जीने में
“क्या बताये… कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग , रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग”
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं, तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
समुद्र जब लहरे लेना छोड़ दे तो समझ लेना चाहिए कि अब सुनामी आएगी
बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसे, हर हाल में चलना सीखो।
ज़िंदगी ने सबकुछ लेकर इक यही बात सिखाई है,खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं।
अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
सफलता सबसे पाने का अच्छा और छोटा रास्ता ये है कीजो भी करना हैअपने दिल से करना है।
सपने उनके सच होते हैंजिनके सपनों में जान होती हैपँखो से कुछ नहीं होताहौंसलो से उड़ान होती है।4 line motivational shayari in hindi
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने,मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है।
यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है !!
तुम #कोशिश तो करो, एक दिन #सफल अपने आप हो #जाओगे !!
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है।
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा , प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।
मनुष्य.को जीवन .मेंकठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए उनकी आवश्यकता होती है”
ना रुको, ना ठहरो, चलते रहो अटल,समय के साथ चलो, खुद को खतरे से मत बचाओ।
“नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला, खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला।”
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
मुश्केली आना भी अच्छा होता है इसी बहाने ही सही तुम्हे अपनी काबिलियत का पता तो चले
गलती करना बुरा नहीं है,गलती से सीख ना लेना बुरा है..!!
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं, तू यूं ही मेहनत करता रह तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं.
‘ सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं , बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.
अपनी टाँगो का इस्तेमालआगे बढ़ने के लिए करो,दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं, अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,किसी और की कॉपी नहीं.
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते है, तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान है।
इस उम्मीद में रहना की लोग आप पर तरस खायेंगे हाल पूछकर सिर्फ यहाँ वो आपका तमासा ही बनायेंगे
जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।
कामयाबी का जूनून होना चाहिए फिर मुश्किलों की क्या औकात।
औरत को ऊपर वाले ने ये ताकत दी है की वो ज़रूरत पड़ने पर बाप का बीटा और औलाद का बाप बन जाती है।
मेहनत इतनी करो किकिस्मत भी घुटने टेक दे
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है।
जो फ़कीरी मिजाज़ रखते है, वो ठोकरों में ताज रखते है, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुठ्ठी में आज रखते है।
कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए!
तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का हर कोई मकसद से वरना और उम्र कट जाती है तकदीर को कोई इल्जाम देते देते
रफ्तार धीमी ही सही मगर उड़ान जरूर लंबी रखो
जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ
हर सपने को अपनी सांसों में रखो,हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,हर जीत आपकी है ए दोस्त,बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
जीवन एक कठिन परीक्षा है। कई इसमें असफल होने का कारण यह है कि उन्हें इस बात का अहसास नहीं होता है कि हर किसी का प्रश्न पत्र अलग होता है।
कई बार लगता है कि कोशिशों से मुंह फेर लो फिर याद आता है अभी कई लोग हैं जिनकी मुस्कान चली जाएगी अगर मैं हार मान लो।
जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!
#हारने से पहले #हिम्मत से लड़ना, लेकिन कभी #लड़े बिना हार मत #मानना !!
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा, उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला, बेशक कमियां होगी, पर खूबियां भी तो होगी।
जो गिरने से डरते है,वह कभी उड़ान नहीं भर सकते..!!
“ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।”
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,जीता वही जो डरा नहीं।
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
जिनके अंदर कुछ कर गुज़रने का जुनून होता है उन्हें ही कामयाबी का सुकून मिलता है।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।🎯🎯
ऐसा कोई शब्दकोश नहीं है जहां सफलता काम से पहले मिलती है।
हौसला होना चाहिए बस, जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
परेशानियां हमें भी तो है साहब,पर मुस्कुराने में क्या जाता है!
दूसरा मौका सबको मिलता है पहली बार जीत तो हर कोई आ जाता है ध्यान रखना मंजिल के रास्तों पर कई बार कांटों से ज्यादा तो कोई जख्म दे जाता है।
सफ़र की हद है वहा तक की कुछ निशाँ रहे, चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे, ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल, मजा तो तब है की पैरो में कुछ थकान रहे!
फर्क उससे नहीं पड़ना चाहिए की लोग क्या सोचते हैं , फर्क उससे पड़ना चाहिए की आप क्या सोचते हो।
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है, उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।” Two Line Shayari “
“💐🌸 जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.. 🌸💐”
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,पीठ पीछे बात करने के लिए,पगार कुछ नहीं हैं,पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे… कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे…
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है, ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है.
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
जब भी MOTIVATION कम होने लगे, अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू कर दे॥
किसी और के नज़रों में अच्छा होने के लिए सच्चा होना जरुरी नहीं है, सच्चा होना खुद के लिए बहुत जरुरी है।
अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना॥
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है, रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े, मस्त रहे, स्वस्थ रहे॥
लोग कमियां निकालते रहे मुझमेमैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
जीत और हार मन का भ्रम हैं,मान लिए तो हार और ठान लिए तो जीत…Jeet aur haar maan ka bhram hain,Maan liye toh haar aur thaan liye toh jeet..
“सच” बोलने से हमेशा‘दिल’ साफ़ रहता हैं,“अच्छाई” करने से हमेशा‘मन’ साफ़ रहता हैं,“मेहनत” करने से हमेशा‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं,
बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार,मुनाफा कम है, पर गुजारा हो ही जाता है.
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
जीवन की यात्रा में दिल से मुस्कान बिखेरो,हर रास्ते में आपको आगे बढ़ाने का हो आदेश।
कामयाबी सुबह के जैसी होती है, माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
मानव जीवन को यदि शिक्षा मिल जाए तो, उसकी किंमत हजार गुना बढ़ जाती है !!
जिस राह पर चलना है तुझेवहा टूटेंगे दिल और लगेगी खरोचपर हर लम्हा तू तेरा जी ले ऐसाकी इतिहास बन जाए ये तेरी सोच
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली ,बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!
दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो,ऐसा कुछ करो कि बहुत याद रहो।
दूसरों को समझना बुद्धिमानी है, खुद को समझना असली ज्ञान है, दूसरों को काबू करना बल है, और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक… या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं…
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
हर एक काम आसान होता हैंकेवल आपके अंदर उसे करने का जूनून होना चाहिए।
इंसान खुद की गलती पर,अच्छा वकील बनता है,और दूसरो की गलती पर सीधाजज बन जाता है.
जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा, कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।
#मंजिल चाहे कितनी भी #ऊंची हो, रास्ते तो हमारे #पैरों के नीचे ही होते हैं !!
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता.हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता.
आपका हर एक प्रयास आपके अंदर एक नयी आशा की किरण जगाता हैं।
सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।
किसी फकीर की झोली में जब मैंने एक सिक्का डाला,समझा इस मंहगाई के दौर में दुआएँ आज भी कितनी सस्ती है !!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की किसी की एहसान की जरुरत पड़े…Khud ko itna kamjor mat hone do,Ki kisi ki ehsaan ki jarurat pade..
“💐🌸 सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!! 🌸💐”
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में।
जिंदगी में दिक्कते आएँगी जरूर, लेकिन उनका डट कर सामना आपको करना होगा जरूर।
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है
जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा
अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है, क्योंकि खामोशी से हमारी मेहनत जारी है.
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।
वाफिक तो मैं भी हूँ,दुनिया के तौर-तरीकों से,पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है, वरना हमें गुज़रे तो ज़माने हुये।
मौत तो नाम से ही बदनाम है वरना तकलीफ तो जिन्दगी भी देती है.
“💐🌸 जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है। जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है । 🌸💐”
है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे , जीतने दुःख देने है दे , जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे ।
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।”
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं
चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो, देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा।
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैइम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है🎯🎯naseeb jinke unche aur mast hote haiimtihan bhi unake jabradast hote hai
वो आदमी सफल नहीं हो पता।जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।
कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा जब तक कि भारत दुनिया के सामने खड़ा न हो।इस.दुनिया.में डर क कोई स्थान नहीं है। केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती है ”
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े है गवाह, मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !
जब जिंदगी में मुश्किलों के बादल चाहते हैं तब अपने और प्रायो की पहचान अपने आप हो जाती है।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो कल वही आपको सफलता दिलाएगी , झोंक दो खुद को इस आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,जो पसंद है उसे हासिल कर लो,या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
लक्ष्य ना ओझल होने पाये, कदम मिला के चल, सफलता तेरे कदम छुएगी, आज नहीं तो कल॥
केहना तो बहोत आसन है पर करना बहुत मुश्किल की कितनी कोशिस तुमने अपने लक्ष्य को पाने के लिए की थी
“हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
जिस व्यक्ति का जीवन लक्ष्य स्पष्ट होता है, उसे फिर किसी और की राय लेना पसंद नहीं होता है।
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले, जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते है।
श्रम के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती है।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते है, जो एक पल में सारा जहां जी लेते है।
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
बलिया नजर ना आए लेकिन नजर रखो जरूर कोशिश है सिर्फ अपनी होनी चाहिए फिर चाहे तोड़ना हो किसी भी मंजिल का गुरूर।
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगीलेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगाजब कामयाबी शोर मचाएगी।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।
अब हर कोई हमें तेरा आशिक़ कह के बुलाता हैइश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कर ।
जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।
“खौफ़ ये कि कोई ज़ख्म न देखे दिल का हसरत ये कि काश कोई देखने वाला होता”
हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो,जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,ना खुद रहो उदास,ना दूसरों को उदास रहने दो !!
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे वही लोग आपको तबाह करेंग
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
भरोसे पे ही “जिंदगी” टीकी है वरना कौन कहता “फ़िर मिलेंगे”
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना, अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!!
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती,अक्सर वही कमाल करते है.
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
हमेशा #याद रखना.. #बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे #दिनों से भी #लड़ना पड़ता है !!
आप ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन देखभाल किसी भी बाजार में उपलब्ध नहीं है।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
उदासियों की वजहें तो बहुत है ज़िंदगी में, बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
खुद में झाँकने के लिए जिगर चाहिए, दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है !!
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो मन की स्थीती बदल लीजिये सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा
“लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।”
मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों की क्या औकात जो मुझे हरा सके।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत॥
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,कुछ अपने अनजाने हो गए,कुछ अनजानों को अपना कर गया.
तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं!!!
लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटें,क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!!
एक बात याद रखना,अपने लक्ष्य के बारे में किसी को मत बताना।
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥
मुझे अपनी जिंदगी से कुछ नहीं चाहिए बस अपनों का प्यार बना रहे मेरे लिए यही काफी है।
अगर किसी भी कार्य की शुरुवात एक ख़ुशी मन से की जाये तो वो जरूर सफल होता हैं।
आलस्य से अधिक घातक तथा, समीपवर्ती शत्रु और कोई नहीं होता !!
“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।”
टूट कर वो रिश्ते बिखर जाते है, जिन रिश्तो को अपनी मंजिल नहीं मिलती.
ज़िन्दगी शाम से पहले थक जाए, तोह ख्वाब आंको मै है वो किधर जाए।
“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।
जिंदगी कुछ साल के लिए LEASE पररजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़ें मस्त रहें स्वस्थ रहें।
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।
उठो तो ऐसे उठो कि फ़िक्र हो बुलंदी को..झुको तो ऐसे झुको , कि बंदगी भी नाज़ करे
कोई नही यहां एतबार के काबिल,किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे।
न किसी से कोई ईर्ष्या न किसी से कोई होड़,मेरी अपनी मंजिलें मेरी अपनी दौड़..!!
“अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।”
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैं, मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं॥
आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आपकिस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे।
#सपने सच होंगे.. पर #इसके लिए पहले आपको #सपने देखने होंगे !!
आपने सपनो को छोटा मत करो,बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ।
न कद बड़ा न पद बड़ा,मुसीबत में जो साथ खड़ा,वो सबसे बड़ा.
जिंदगी आपको वो नहीं देती जो आप चाहते हैं बल्कि जिंदगी आपको वो देती हैं जिसके आप लायक हो।
#रास्ता कट भी जाता है.. #मंजिल की राह में, फिर चाहे जितने भी हो #कंकर और कांटे हो #राह में !!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है, सुबह होने में कितना वक्त लगता है !
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
टुटी कलम और, औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता.
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो, एक नया रंग सामने आएगा.
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में।
कोई भी परेशानी वास्तव में उतनी बड़ी नहीं होती जितनी हम उसे बार बार सोचकर बना देते है
सब कहने की बातें हैंजो सबके साथ अच्छा करता हैं,उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी आखिरी गलती है”
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ, मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,बस धड़कनो में नशा ज़िन्दगी जीने का होना चाहिए ।।
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार, होके निराश मत बैठना ऐ यार, बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम, पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार॥
रास्ता कट भी जाता मंज़िल की चाह में,फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में ।।
हार मिली तो दुखी होना क्यों पूरी ताकत से पलट वार करना बाकी है छोटी सी ठोकर से गिरे हैं फिलहाल सिर्फ अभी फिर से उठना बाकी है।
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है, वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।
“आसानी से कोई मिल जाए तो, वो किस्मत का साथ है, “दोस्तों”। सबकुछ खो कर भी जो ना मिले, उसे मोहब्बत कहते हैं।”
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।
माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं, लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।
कोशिश करना कभी मत छोड़ना, क्या पता अगली कोशिश ही तुम्हे जीत दिला दे।
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,बस रब को हमारासबर आज़माना होता हैं.
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है, पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
लोग आपको नहीआपके Success और पैसे को Respect देते हैं,इसलिए अपने आप को निखारने मेंअपना सारा टाइम लगा दो ।
जब तक आप खुदको तराशते नही हैं,तब तक दुनिया आपकों तलाशती नहीं हैं..Jab tak aap khudko tarashte nahi hain,Tab tak duniya aapko talashti nahi hain..
हर एक काम आसान है केवल आपकेअंदर से आवाज आनी चाहिए
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते है, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
केवल प्रयास ही नहीं बल्कि जिद्द भी होना चाहिए सफलता पाने की।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
किसी चीज को हासिल करने के लिए तुम्हे कोई शक्ति की जरूरत नहीं है अपने आप पे भरोसा हो बस वही काफी है
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, और मंजिल को अपने कदमों में पाओ.
सफल होकर हमें दुनिया जानती है, और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है॥
“दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।”
दुनिया आपको चिढायेगी, गिराएगीदुनिया का काम ही यही हैपर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काम पर फोकस करो लोगों की बातों पर नहीं।
तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल, कोशिश तो मैं समंदर की लहरों की तरह करता रहूँगा।
याद रखना कुछ लोग, हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है॥
“बिखरे हुए ख़्वाबों और रूठे हुए अपनों ने मुझे उदास कर दिया, वर्ना दुनिया वाले रोज मुझसे मेरे मुस्कुराने की वजह पूछते थे।”
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
यह कुदरत है तुम्हारी मेहनत का एक कतरा भी जाया नहीं होने देगी तू भरोसा रख खुद पर और मेहनत करता जाइए मुश्किलें भी तेरा कुछ उखाड़ नहीं पाएंगे।
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो, धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो क्योकि,अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
जूगनू अंधेरे में भी मंजिलो को ढूंढ लेते हैं, क्योंकि जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
“💐🌸 फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती। 🌸💐”
नाकामी का दोष अपनी किस्मत को मत ठहराया करोआप इस वक्त जिन्दा हो बस इसका शुकर मनाया करो
इज्ज़त तो जनाजे के दिन पता चलेगी,पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं.
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।
“💐🌸 प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है 🌸💐”
हाथ बांधें क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के सामने।
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो,यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
"हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II"
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं,गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे।
यकीन हो तो रास्ता कहीं से भी निकल सकता हैहवा का ओट लेकर चिराग कहीं भी जल सकता है।
कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है, क्यूंकि वो उस समय वार करता है जब हम कल्पना भी नहीं कर सकते !!
समय न लगाओ तय करने में की आपको क्या करना है वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना है
जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।
मजा आता है किस्मत से लड़ने में, किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नही
Success की सबसे खास बात है की वोमेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।
महानता कभी ना गिरने में नहींहर बार गिरकर उठ जाने में है.
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
#बुरे वो लोग नहीं है, जो आपको #बुरा कहते हैं, बुरा आपका #दिमाग है.. जो उनकी बात #मान लेता है !!
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद है मेरा, उड़-उड़ कर हवा का रूख तो बताता हूँ।
कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसेज़्यादा ख़तरनाक होती हैं..क्यूँकि वो उस समय वार करता हैंजब हम कल्पना भी नहीं सकते..!
“खुद को किसी की अमानत समझाकर , हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं।”
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ, सफलता पानी है तो संभल जाओ, मत शोर करो अपने प्रयासों का, ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो, हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की, और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में, इसलिये सफर जारी है।
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
उसका जीवन कभी सफल नहीं हो पाता, जिसके पास जीतने का जूनून नहीं होता।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।🎯🎯
अपने वो नहीं होते,जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,अपने वो है जो तकलीफ मेंसाथ खड़े होते हैं.
हमेशा अपना मुंह सूरज की ओर रखो, और छाया तुम पर पड़ेगी”
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
खुद को यूँ खोकर, ज़िन्दगी को मायूस ना कर, मंज़िलें चारों तरफ है, रास्तों की तलाश कर।
बहाने बनाना छोड़ दीजिये क्योंकि ये बहाने आपको कभी तरक्की नहीं दिलाएंगे।
खुद वो बदलाव बनिए जो,आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
यू #जमीन पर बैठ क्यों #आसमान को देखता है, खोल #पंखों को ये जमाना #उड़ान देखता है !!
हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं यदि हममें ऐसा करने का साहस हो”
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
किसी का आज देखकरउसका कल डिसाइड मत करना.
मोहताज नहीं हम किस्मत के मेहनत इतनाकरेंगे कि किस्मत भी हर मान जाएगी।
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है.