बच्चे मन के सच्चे | कहा जाता हैं की बच्चों में भगवान बसते हैं, क्यूंकि उन के मन में कोई खोट नहीं होती जो उनके मन में होता हैं वही उनकी जुबान पे होता हैं | आज के इस ब्लॉग में हम ये Shayari On Children'S Day In Hindi लाये हैं जो चिल्ड्रेन्स डे के लिए हैं, जिसे आप बच्चो को सुना सकते हैं, और उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक और इंसान बनने की सिख दे सकते हैं |
बाल दिवस 14 नवंबर के दिन मनाया जाता है क्योंकि यह पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म तिथि था। पंडित जवाहरलाल नेहरू छोटे बच्चों से प्यार करते थे
दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है
बचपन बड़ा सुहाना होता है,हर गम से अनजाना होता है,दिन कटते हैं हंसते हंसते,न कोई अपना बेगाना होता है
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.
बच्चों को हमेशा प्यार की जरूरत होती हैखासकर जब वह कोई गलती करें।
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था बारिश में कागज़ की नाव थी बचपन का वो हर मौसम सुहाना था। बाल दिवस की शुभ कामनायें…
क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छे तो वो बचपन का जमाना था।
दुनिया का सबसे सच्चा समय,दुनिया का सबसे अच्छा दिन;दुनिया का सबसे हसीन पल,सिर्फ बचपन में ही मिलता है…!! बाल दिवस की बधाई !!
रोने की वजह ना थी,ना हसने का बहाना था,क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था
देश के प्रगति के बच्चे है आधारहम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरुके सपने को सरोकार“Happy Children’s Day”
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और येआने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है
भगवान् अपने सभी बच्चों को एक विशेष उपहार देकर भेजता हैं. जिन्हें बच्चें समय समय पर खोलते हैं।
आओ बच्चो संकल्प लो इस बाल दिवस तुम कोई ऐसा काम करोगेजिससे तुम अपने देश का ऊंचा नाम करोगे।
देश की प्रगति के हम है आधार,हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।हैप्पी चिल्ड्रेन डे
सातों आलम सर करने के बा'द इक दिन की छुट्टी ले करघर में चिड़ियों के गाने पर बच्चों की हैरानी देखो- शुजा ख़ावर
बच्चों को पढ़ाओे तो अमीर बनने के लिए नहींउन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिएजिससे कि वो जान सकेंचीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहींHappy Children's Day
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,उसे कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बनते हैं,बच्चों को प्यार की जरूरत है,खासकर तब जब वह कोई गलती करें..!!
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
हर बच्चा एक कलाकार है,समस्या यह है कि एक बार,जब हम बड़े हो जाते हैं तो,कलाकार बने नहीं रहते।Happy Children’s day.
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं। और बच्चों से ही भविष्य की सारी आशाएं जुड़ी हैं।
दुनिया का सबसे सच्चा समय,दुनिया का सबसे अच्छा दिन,दुनिया का सबसे हसीन पल,सिर्फ बचपन में ही मिलता है,इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेपर खेलने को तो जरूर था जाना
हम है इस भारत के बच्चे,हम नहीं है अकाल के कच्चे,हम आसू नहीं बहाते है,क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे,चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।Happy Children’s Day
बाल दिवस है जन्मदिन चाचा का,ये है हमको सबसे प्यारा,काश आज भी चाचा होते पास हमारे,उनका प्यार है सबसे न्यारा।।बाल दिवस की शुभकामनाएं
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा मेंफिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते- बशीर बद्र
मैडम आज ना डाँटना हमें, आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे, साल भर हमने किया इंतजार, आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
कौन कहे मा’सूम हमारा बचपन था खेल में भी तो आधा आधा आँगन था– शारिक़ कैफ़ी
सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,उन्हें कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बन जाते है।Happy Children’s Day
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु कामेरा उनका रिश्ता दिया बाती काचाचा का है प्यारा फूल गुलाबमैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद
चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता, जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।
रोने की वजह ना थी,ना हंसने का बहाना था,क्यों हो गए हम इतने बड़े,इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,बाल दिवस की शुभकामनाएं।Happy Children’s day.
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम– इफ़्तिख़ार आरिफ़
खबर ना होती कुछ सुबह की, ना कोई शाम का ठिकाना था, थक हार के आना स्कूल से, पर खेलने को तो जरूर था जाना।
मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे साल भरहमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे
एक बचपन का जमाना था,होता जब खुशियां का जमाना था,चाहत होती चांद को पाने की लेकिनदिल तो रंग बिरंगी तितलियों का दीवाना था।
बचपन में सबसे ज्यादाबार पूछा गया एक सवाल,बड़े होकर क्या बनना है ?जवाब अब जाकर मिला की फिर से बच्चा बनना है।
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार कर आना स्कूल से,पर खेलने तो जरूर जाना था।Happy Children’s Day
चुप-चाप बैठे रहते हैं कुछ बोलते नहीं बच्चे बिगड़ गए हैं बहुत देख-भाल से– आदिल मंसूरी
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार,करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।।बाल दिवस की शुभकामनाएं
हरी बत्ती कहती चलोलाल कहती तोड़ा रुक जाओ,पीली कहे रहना त्यार,यही है सभी नियमों का सार |
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।Happy Children’s Day.
अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें।
सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएंपूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं
इस बाल दिवस पर प्रतिज्ञा ले की आप अपने बच्चों को चाचा नेहरू के जैसा एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा मेंफिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते- बशीर बद्र
दुनिया का सबसे सच्चा समयदुनिया का सबसे अच्छा दिनदुनिया का सबसे हसीन पलसिर्फ बचपन में ही मिलता है।
याद आता है वो बीता बचपनजब खुशियाँ छोटी होती थीबाग़ में तितली को पकड़ खुश होनातारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.
अचकन में फूल लगाते थे, हमेशा मुस्कुराते थे, बच्चों से प्यार जताते थे, चाचा नेहरू प्यारे थे।
मां की कहानी थी,परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बचपन है ऐसा खजानाआता है न जो दोबारामुश्किल है इसको भुलानावो खेलना, कूदना और खानामौज मस्ती में बलखानाहैप्पी बाल दिवस
देश के प्रगति के हम है आधार हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार कर आना स्कूल से,पर खेलने तो जरूर जाना था। Happy Children’s Day
ये ज़िंदगी कुछ भी हो मगर अपने लिए तोकुछ भी नहीं बच्चों की शरारत के अलावा- अब्बास ताबिश
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हमये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
बेशकीमती है बच्चे की मुस्कान,कभी न इसे तुम खोने देना,प्यार दुलार करो न्यौछावर इन पर,इन्हें कभी न तुम रोने देना..!!
सबके मन को भाते चाचा नेहरूबच्चों को हँसाते चाचा नेहरूदिल में भरा अनोखा प्यारकरते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
कौन कहता है बच्चे नादान होते हैं !!उनके भी हम पर बहुत एहसान होते हैं !!
बच्चों के साथ वक्त बिताने से आत्मा प्रसन्नचित रहती है तथा मन के सारे दुःख मिट जाते हैं।
आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास करें। बाल दिवस की शुभकामनाएं
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थींजब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं– जावेद अख़्तर
रोने की वजह ना थीना हसने का बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना थाबाल दिवस की शुभकामनाएं
ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना, बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना
चाचा नेहरू आपको सलाम, अमन शांति का दे पैगाम, जंग को जंग से तूने बचाया, किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम। चाचा नेहरु तुझे सलाम।
एक बचपन का जमाना था,होता जब खुशियों का खजाना था,चाहत होती चांद को पाने की थी,पर दिल तो तितली का दिवाना था।Happy Children’s Day
चाचा जी के हम है बच्चे प्यारेमाँ-बाप के राज दुलारेआ गया है चाचा जी का जन्मदिवसआओ मिलकर मनाये बाल दिवसबाल दिवस की शायरी
हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुरातेऔर गीत ख़ुशी के गाते हैक्योकि हम है सीधे सादे बच्चेहम है भारत माँ के सच्चे बच्चे“बाल दिवस की सुभकामना ”
बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए – नुशूर वाहिदी
एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।
मैडम आज न डांटना हमको, आज हम खेलेंगे और गायेंगे, साल भर हमने किया है इंतजार, आज हम फिर एक बाल दिवस मनाएगे।
आज है बाल दिवस यह भुला न देना, भूलकर भी आज के दिन हमें रुला न देना
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,माँ-बाप के राज दुलारे,आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस, आवों मिलकर मनाये बाल दिवस।
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
चाचा नेहरू का है जन्मदिवस,हम सब बच्चे आएंगेचाचा नेहरू के गुलाब से,हम यह दुनिया महकाएंगे।।बाल दिवस की शुभकामनाएं
जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा ने वो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया– महशर बदायुनी
फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं– मुनव्वर राना
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल,बड़े होकर क्या बनना है?अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है,चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है
मैडम आज ना डाँटना हमेंआज हम खूब खेलेंगे और गायेंगेसाल भर हमने किया इंतजारआज हम बाल दिवस मनाएंगे
देश के प्रगति के बच्चे है आधार,हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु,के सपने को सरोकार।Happy Children’s Day.
टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,आज हम खूब मौज उड़ाएंगे,साल भर तो आपकी हमनी सुनी,आज हम बाते आपको अपनी बताएँगे
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना। ❞बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पलउदासी से न था नातागुस्सा तो कभी न था आताHappy Childrens Day
आज का दिन है बच्चों का कोमल मन का और कच्ची कलियों का मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे
अचकन में नित् रोज लगाते थें, वे सदा ही मुस्कराते थे नन्हें बच्चों से लगाव रखते थे, वे चाचा नेहरू प्यारे थे
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन मेंसो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम- इफ़्तिख़ार आरिफ़
माँ की कहानी थी,परियों का फ़साना था,बारिश में कागज़ की नाव थी,बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।।बाल दिवस की शुभकामनाएं…
हमारे बच्चें हमारे द्वारा दी गई वस्तुओं को याद नहीं करेगे बल्कि वे हमारे द्वारा प्रदत्त प्यार को ही याद रखेगे।
एक बचपन का ज़माना था होता जब खुशियों का ज़माना था चाहत तो चाँद को पाने की थी पर दिल तो तितली का दीवाना था
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे तब ये दिल नहीं सिर्फ खिलौने ही टूटा करते थे।
शिक्षा वह सर्वशक्तिमान शस्त्र है जिसकें दम पर दुनियां को बदला जा सकता हैं।
एक तरफ हम बच्चों को लाइफ का लेशन सिखाने का प्रयत्न करते हैं वही हमारे बच्चें हमें सिखाते है कि जीवन क्या हैं।
बच्चों के साथ वक्त बिताने से आत्मा प्रसन्नचित रहती है तथा मन के सारे दुःख मिट जाते हैं।
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते और गीत ख़ुशी के गाते है क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
बचपन है ऐसा खजानाआता है न जो दोबारामुश्किल है इसको भुलानावो खेलना, कूदना और खानामौज मस्ती में बलखानाहैप्पी बाल दिवस….
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
बचपन है ऐसा खजाना,आता है न जो दोबारा,मुश्किल है इसको भुलाना,वो खेलना, कूदना और खाना,मौज मस्ती में बलखाना,हैप्पी बाल दिवस।Happy Children’s day.
बच्चें कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते है, जिन्हें जिस आकार में ढालना चाहे ढाल सकते हैं।
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,बारिश में कागज़ की नाव थी,बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,बाल दिवस की शुभकामनायें।HAPPY CHILDREN’S DAY.
चाचा का हैं जन्म दिवश सब बच्चें आयेंगे |चाचा नेहरु के गुलाब से,हम सारी दुनिया महकायेंगे ||
ये थी चाचा नेहरु के सम्मान में और बच्चों पर बाल दिवस की शायरी। आप इनका इस्तेमाल अपने प्रियजनों को बाल दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं।
हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहनापूरे साल हमने आपकी सुनी हैआज है आपको हमारी बात को सुनना।
बचपन में पूछते थे बड़े होकर क्या बनोगेऔर हम डॉक्टर इंजिनियर बनते थेकाश आज फिर से कोई एक बार पूछ ले,हम फिर से बच्चे बनाना चाहते हैं।
चाचा नेहरू का है जन्मदिवस, हम सब बच्चे आएंगे चाचा नेहरू के गुलाब से, हम यह दुनिया महकायेंगे। बाल दिवस मुबारक…
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!
नेहरु का है जन्म दिन,आज सारे बच्चे आएगे,नेहरू जी को फूल गुलाब से,आप हम बच्चे सब महकाएँगे।
मेरे चारो और मनमोहक सुन्दरता है क्योंकि मेरे हर ओर सुंदर बच्चें हैं।
खिलौनों की दुकानो रास्ता दो मिरे बच्चे गुज़रना चाहते हैं– अज्ञात
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपनातजरबे आए थे संजीदा बनाने के लिए- ज़फ़र गोरखपुरी (साभार-रेख़्ता)
हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नातायही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।Happy Children’s Day
दुनिया मे बस एक ही सुंदर बच्चा है, और वो बच्चा हर मां के पास है।
आज खुल कर करें हम मौज-मस्ती और हल्ला गुल्लारोको न कोई हमें, शरारत करें हम खुल्लम-खुल्ला।बालदिवस की शुभकामनाएं
बच्चे अपने माता-पिता द्वारा कही गयी बातो से ज्यादा उनके द्वारा किये गए व्यवहार पर ध्यान देते हैं।
अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूँ जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला– राशिद राही
अचकन में फूल लगाते थेहमेशा ही मुस्कुराते थेबच्चों से प्यार जताते थेचाचा नेहरू प्यारे थेबाल दिवस की बधाई।
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थींजब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं- जावेद अख़्तर
बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,ये है हमको सबसे प्यारा,काश आज भी चाचा होते पास हमारे,इनका प्यार है सबसे न्यारा।Happy Children’s day.
मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना,चिल्ड्रंस डे की बधाई।Happy Children’s day.
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था, बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था, बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
ना रोने की कोई वजह थीना हँसने का कोई बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार,करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।Happy Children’s day.
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पलउदासी से न था नातागुस्सा तो कभी न था आताHappy Children’s Day
बच्चे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी हैं। हैप्पी बाल दिवस!
दुनिया का सबसे सच्चा समय,दुनिया का सबसे अच्छा दिन,दुनिया का सबसे हसीन पल,सिर्फ बचपन में ही मिलता है।।बाल दिवस की शुभकामनाएं
याद आता है वो बीता बचपनजब खुशियाँ छोटी होती थीबाग़ में तितली को पकड़ खुश होनातारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.
हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,और गीत ख़ुशी के गाते है,क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे..!!
आप है इस भारत माँ के बच्चेआप नहीं है दिमाग के कच्चेआप आसू नही बहाते हैक्योकि आप है सीदे सादे और सच्चे हैं।
कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,ऐसी ही चीज हमारा बचपन है।HAPPY CHILDREN’S DAY.
संसार का सबसे सच्चा समयसंसार का सबसे अच्छा दिनसंसार का सबसे खुशनुमा पलसिर्फ बचपन मे ही मिलता हैइसलिए आप सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं
आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य है…
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है, इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,हैप्पी चिल्ड्रंस डे।HAPPY CHILDREN’S DAY.
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये,आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।Happy Bal Diwas.
एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।
आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,देश की आने वाली पीढी को उनका समझें।
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार.करते वो बच्चों को प्यार
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था, थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना।
बच्चों तुमसे अच्छा नही कोई,बच्चों तुमसे सच्चा नहीं कोई,बड़े भी बनना चाहे तुम जैसे,पर ये बात तुमसे कहें कैसे..!!
चाचा का है जन्मदिवससभी बच्चे आएंगे,चाचा जी के फूल गुलाब सा…हम शमां को महकाएंगे !!Happy Children’s Day
हम है इस भारत के बच्चेहम नहीं है अकल के कच्चेहम आसू नहीं बहातेक्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चेHappy Children’s Day
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।।बाल दिवस की शुभकामनाएं
ना सुबह की खबर,ना शाम का ठिकाना,थक हार कर स्कूल से घर आनालेकिन खेलने तो जरूर जाना।
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारेमां-बाप के हैं राज दुलारेआ गया है चाचा जी का जन्मदिवसआओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
दुनिया का सबसे सच्चा समय,दुनिया का सबसे अच्छा दिन,दुनिया का सबसे हसीन पल,सिर्फ बचपन में ही मिलता है इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई
बचपन के दिन आते हैं याद बहुत,वो माँ का आंचल और पापा का हाथ,दोस्तों की मचलती टोली और उनका साथ,आ जाओ बीते दिन करते हैं फिर याद।
बच्चों के साथ होने से हमारी आत्मा प्रफुल्लित हो जाती है, दिल मे बसे सारे दर्द दूर हो जाते हैं।
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन मेंसो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम- इफ़्तिख़ार आरिफ़
अचकन में फूल लगाते थेहमेशा मुस्कुराते थेबच्चों से प्यार जताते थेचाचा नेहरू प्यारे थे
हैप्पी बाल दिवस! मुझे आशा है कि आपके पास इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए एक शानदार समय है।
जब थे दिन बचपन के, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से न था नाता, गुस्सा तो कभी ना आता था।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते- बशीर बद्र
जहाँ हम अपने बच्चों को जीवन का पाठ सिखाने की कोशिश करते हैं, वही हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार,करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।Happy Children’s day.
जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता!
हम है इस देश के बच्चे,हम नही है अक्ल के कच्चे,हम आंसू नही बहाते है,क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।
हम है इस भारत के बच्चे हम नहीं है अकल के कच्चे हम आसू नहीं बहाते है क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे
बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और सबसे अच्छी आशा है।
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते हैऔर ये आने वाले कल के लिएएक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।
देश के विकास के है आधार,हम सबही मिलकर करेगे,पंडित नेहरू के सपनें साकार।Happy Children’s day.
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे – मुज़्तर ख़ैराबादी
मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेलेंगे गाएँगे साल भर हमने किया इंतजार आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
ये ज़िंदगी कुछ भी हो मगर अपने लिए तोकुछ भी नहीं बच्चों की शरारत के अलावा– अब्बास ताबिश
सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू, दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,बारिश में कागज की नाव थी,मां की कहानी थी और परियों का फसाना था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इतिहास हमे हमारे बच्चों की जिंदगी सवांरने के लिए प्रतिदिन हमारे द्वारा किये गए प्रयास के आधार पर तौलती है।
देश की प्रगति का हम है आधारहम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकारबाल दिवस की शुभकामनाएं।
आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे।जिस तरह हम उन्हें लाएंगे,वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा।बाल दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
बच्चे संवेदनशील और मासूम होते है,वो ईश्वर के छोटे स्वर्गदूत हैऔर मानव जाति का भविष्य।
बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं। उसे जैसा भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं।
हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,उसे कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बनते हैं,बच्चों को प्यार की जरूरत है,खासकर तब जब वह कोई गलती करें।Happy Children’s day.
बच्चें किसी अहम काज में बाधा नहीं डालते परन्तु वे स्वयं अहम कार्य होते हैं।
आप है इस भारत माँ के बच्चे, आप नहीं है दिमाग के कच्चे, आप आंसू नही बहाते है क्योंकि आप है सीदे सादे और सच्चे।
हर बच्चा एक कलाकार है, समस्या यह है कि एक बार जब हम बड़े हो जाते हैं तो कलाकार बने नहीं रहते।
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन,दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है,बाल दिवस की बधाई।HAPPY CHILDREN’S DAY.
रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना थाHappy Children's Day 2019
चाचा नेहरु प्यारे थे भारत माता के राज दुलारे थेदेश के पहले प्रधानमन्त्री थे स्वतन्त्रता के सैनानी थे ||
अचकन में फुल लगाते थे हमेशा ही मुस्कराते थेबच्चों से प्यार जताते थे,चाचा नेहरु प्यारे थे ||
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये,आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।Happy Children’s day.
चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाताजन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता
खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेपर खेलने तो जरुर जाना था
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम,हैप्पी बाल दिवस।Happy Children’s day.
हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना,पुरे साल हमने आपकी सुनी है,आज है आपको हमारी बात को सुनना,चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।HAPPY CHILDREN’S DAY.
मैडम आज ना डांटना हमको,आज हम खेलेंगे-गाएंगे,साल भर हमने किया इंतज़ार,आज हम बाल दिवस मनाएंगे।Happy Children’s Day
बच्चो हम आज बताते हैंयह बाल दिवस क्या होतायह बाल दिवस क्यों होता..
जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल,उदासी से न था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता,चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।HAPPY CHILDREN’S DAY.
चाचा नेहरू अच्छे थे देश के काम में सच्चे थे, आओ हम सब मिलाकर गाये उन्का जन्मदिवास मनाये
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना थाबारिश में कागज़ की नाव थीबचपन का वो हर मौसम सुहाना थाबाल दिवस की शुभकामनायें
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल बड़े होकर क्या बनना है,अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है। ❞बाल दिवस की बधाई
जब थे बचपन के दिन, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से ने था नाता, गुस्सा तो कभी ने था आता।
बच्चे पृथ्वी पर भगवान के प्रतिनिधि हैं। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और भगवान हमेशा आप पर मुस्कुराएंगे। बाल दिवस की शुभकामनाएं।
एक गुलाब ही सब पुष्पों में इनको लगता प्याराभारत माँ का लाल यह,सब से ही था न्यारा ||
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थके हार कर आना स्कूल से,पर खेलने तो जरूर जाना था,चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।HAPPY CHILDREN’S DAY.
वों दादी माँ की कहानी थी राजा रानी का फसाना थाबरखा में कागद की नाव थींबालपन में वह हर मौसम सुहावना थाबाल दिवस की बहुत बहुत बधाई
कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,ऐसी ही चीज हमारा बचपन है …हैप्पी चिल्ड्रन्स डे
दुनिया का सबसे सच्चा समयदुनिया का सबसे अच्छा दिनदुनिया का सबसे हसीन पलसिर्फ बचपन में ही मिलता हैइसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का, मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब, मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद।
हम है इस भारत के बच्चे,हम नहीं है अकाल के कच्चे,हम आसू नहीं बहाते है,क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे।Happy Children’s day.
एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था
एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।
बचपन है ऐसा खजाना आता है न जो दोबारा मुश्किल है इसको भुलाना वो खेलना कूदना और खाना मौज मस्ती में बलखाना
मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़ पे हँसते हैं मैं बच्चों के लिए गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ– सलीम अहमद
चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे, माँ-बाप के राज दुलारे, आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस, आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।
बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और सबसे अच्छी आशा है।।- Happy Children's Day
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथके हार कर आना स्कूल सेपर खेलने तो जरूर जाना था |” हैप्पी बालदिवस “
रोने की वजह ना थीना हंसने का बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था।बाल दिवस की शुभकामनाएं
अचकन में फूल लगाते थेहमेशा ही मुस्कुराते थेबच्चों से प्यार जताते थेचाचा नेहरू प्यारे थे।।बाल दिवस की बधाई
सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रोने की वजह ना थी ना हंसने का बहाना था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था
ना रोने की कोई वजह थी, ना हँसने का कोई बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस, ये है हम सबको प्यारा, काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे, इनका प्यार है सबसे न्यारा।
मां की कहानी थी,परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिखने में वो छोटा है,पर ख्वाब हैं उसके बड़े,देश से करता प्यार बेशुमार,मिले उसको खुशिया अपार..!!
ये ज़िंदगी कुछ भी हो मगर अपने लिए तोकुछ भी नहीं बच्चों की शरारत के अलावा- अब्बास ताबिश
जब थे दिन बचपन के, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से न था नाता, गुस्सा तो कभी ना आता था।
अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए– नश्तर ख़ानक़ाही
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थींजब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं- जावेद अख़्तर
दादी नानी की कहानी से वो लेती हैं सीख, तन-मन धन सब लेते हैं जीत
एक बच्चे से हम सीखते हैं कि हंसना और खेलना। आइए हम बच्चों का दिन मनाना जारी रखें।हैप्पी बाल दिवस!
सातों आलम सर करने के बा'द इक दिन की छुट्टी ले करघर में चिड़ियों के गाने पर बच्चों की हैरानी देखो- शुजा ख़ावर
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!Happy Children’s Day
रोने की वजह ना थीना हंसने का बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था।बाल दिवस की शुभकामनाएं
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना।
बाल दिवस पर देश का हर बच्चा चाचा नेहरू को जरूर याद करता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह था।
बाल दिवस है जन्मदिन चाचा का,ये है हमको सबसे प्यारा,काश आज भी चाचा होते पास हमारे,इनका प्यार है सबसे न्यारा।
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
अचकन में फूल लगाते थेहमेशा ही मुस्कुराते थेबच्चों से प्यार जताते थेचाचा नेहरू प्यारे थेबाल दिवस की बधाई।
इतनी चाहत तो लाखो रुपये पाने की भी नही है अब जितनी बचपन की तस्वीर को देखकर बचपन में जाने की होती है।
हमारे बचपन का वह दिन,मैं बहुत याद करता हूं,बचपन यूं ही गुजर जाता है,जब तक हमको उसका अहसास होता है,तब तक वह अतीत बन जाता हैबाल दिवस की शुभकामनाएं।
मेरा बचपन भी साथ ले आया गाँव से जब भी आ गया कोई – कैफ़ी आज़मी
जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता..!
बचपन है ऐसा खजानाआता है न जो दोबारामुश्किल है इसको भुलानावो खेलना, कूदना और खानामौज मस्ती में बलखाना
चाचा नेहरू आपको सलामअमन शांति का दे पैगामजंग को जंग से तूने बचायाकिया अपना जन्मदिवस बच्चों के नामचाचा नेहरु तुझे सलाम