दोस्तों हम सब महाभारत से अच्छी तरह से परिचित हैं, और हम उसमे से बहोत कुछ सीखते भी हैं | आज की इस पोस्ट में आपको ये Mahabharat Shayari In Hindi मिलेंगी जिसे आप अपने फॅमिली और दोस्तों को भेज सकते हैं और महाभारत में से बहोत कुछ सिख सकते हैं |
जुनून, जुड़ाव, कौशल और नीति – ये हर उद्देश्यों को पूरा करने के सबसे अच्छे साधन हैं
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त कामैं कोई हिसाब नहीं रखतीमैं बस लम्हे जीती हूँ,इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी!!जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी!!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है.ठीक वैसे हीं जैसेप्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.
सूर्याच्या किरणांनी घराची खिडकी उघडून दिलीमी पण उठताच महादेवांची जयकार केलीजय जय महादेव
😎में Aashiq हुँ श्रीकृष्ण का 😇Pagli तू भी दीवानी बन जा श्रीकृष्ण की 🙏जय_श्री कृष्ण 🙏
उदासी में जिसका मन दुःखी नहीं होता, सुखों में जिसकी आसक्ति नहीं होती और जो राग, डर व गुस्से से रहित होता है, वही स्थिर बुद्धि का होता है।
जैसे सूखी लकड़ी के साथ मिलीहोने पर गीली लकड़ी भी जल जाती है,उसी प्रकार दुष्ट- दुराचारियों केसाथ सम्पर्क में रहने पर सज्जन भी दुःख भोगते है।
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है, और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.
विद्या, शूरवीरता, दक्षता, बल और धैर्य,ये पांच मनुष्य के स्वाभाविक मित्र हैं।बुद्धिमान लोग हमेशा इनके साथ रहते हैं।
ज्ञानरूप, जानने योग्य और ज्ञान से प्राप्त होने वाला परमात्मा सबके हृदय में विराजमान है।
😎गाल सा हुँ… मगर ❤दिल का सच्चा हुँ 🥱थोड़ा साआवार हुँ पर 😇श्रीकृष्ण तेरा ही 😍दिवाना हुँ. 🙏जय श्रीकृष्ण🙏
बड़ी आस ले कर आया,बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,किशोरी जी अपराध मेरे सारे,सवारू में भी अपना जीवन.श्री राधा नाम जपते जपतेप्रेम से बोलो श्री राधे
कुछ वस्तु लेना उसी इन्सान से सही रहा है,
भगवन श्री कृष्णा कहते हैं “में सभी मनुष्य के हिरदय में उपस्तित हूँ”
क्या सदा मौन रहना उचित है,नहीं इतिहास साक्षी है, संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई क्योंकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।
🔱मृत्यु का भय उनको है 😰जिनके कर्मों मे दाग है 😎हम श्री कृष्ण के भक्त है 🔥हमारे खून में भी आग है 🙏जय श्री कृष्ण
जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
डर धारण करने से भविष्य के दुख का निवारण नहीं होता है। डर केवल आने वाले दुख की कल्पना ही है।
शब्द अमूल्य हैं, अगर ज़रूरी हो तो उन्हें बोलें। और उन्हें बोलने से भी पहले उन्हें ध्यान से तौलें।
महादेवामुळेच संसार आणि महादेवामुळेच शक्ती आहे स्वर्ग सुख आणि आनंद महादेवाच्याच भक्तीत आहे. हर हर महादेव
तुम्हारी यादों ने बहुत सताया हैंजरुर मेरी वफाओं में ही!!तुमने असर कम पाया है!!!जो इस दफा भी मुझे!!वृंदावन नहीं बुलाया!!
चतुर मित्र सबसे श्रेष्ठ व मार्ग-प्रदर्शक होता है.
जब-जब घर में द्वेष बढ़ेगा,जब-जब नारी का मान घटेगा,जब-जब भाई पर भाई का अन्याय बढ़ेगातब-तब महाभारत होगा औरभाई के हाथों भाई का शीश कटेगा।
मन माझे आहे पण त्यातील धडधडमहादेवाची दिली आहे.
सदाचार से धर्म उत्पन्न होता है तथाधर्म से आयु बढ़ती है।
अहंकार मानव का और मानव समाज काइतना बङा शत्रु है, जो सम्पुर्ण मानव जाति केकष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बनता है।
#खौफ फैला देना नाम का #कोई पुछे तो कह देना #भक्त लौट आया है श्रीकृष्ण का #जय श्री कृष्ण
केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है, इसीलिए मन पर नियंत्रण होना अति आवश्यक है .
व्यक्ति को अभिमान नहीं करना चाहिएनहीं तो दुर्योधन जैसा हाल होगा.
कभी भी किसी का भी सहारा लिए बिना कोई ऊंचा नहीं चढ़ सकता इसीलिए सबको हमेशा किसी प्रधान सहारे का ही सहारा लेना चाहिए।
जगात विश्वासघतींची गर्दी आहे खूप भारीहात नका सोडू फक्त माझे भोळे भंडारीजय शिवशंभूmahadev Shayari marathi
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है!!तेरे मिलने की उमीद लेकर!!गम के 😭आंसू पीये जा रहे है!!श्याम सुन्दर कहा खो गए हो!!हम 🌹🌹प्यार तुमसे किये जा रहे है!!
वाणी को वाणी बनाएंबाण ना बनाएं…क्योंकि वीणा बनेगी तोजीवन में संगीत होगा,बाण बनेगी तो जीवनमें महाभारत होगा।
ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!
अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे, हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे। ।। जय श्री श्याम।।
गाय का माखन यशोधा का दुलार!!ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार!!सावन की बारिश और भादों की बहार!!नन्द के लाला को हमारा बार-बार🙏🙏 नमस्कार!!
जो कार्य में निष्क्रियता औरनिष्क्रियता में कार्य देखता हैवह एक बुद्धिमान व्यक्ति है।
झूठे पर विश्वास और विश्वस्त पर भी विश्वास सहसा नहीं करना चाहिए.
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं ओर।
जो वेद और शास्त्र के ग्रंथों कोयाद रखने में तत्पर हैकिन्तु उनके यथार्थ तत्व को नहीं समझता,उसका वह याद रखना व्यर्थ है।
सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा शाम के बिना ।।
जो बदले में किसी वस्तु पाने की लालसा न रखता हो |
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,जो है अनमोल.
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार!!सावन की सुगंध और बारिश की फुहार!!राधा 👸की उम्मीद को कन्हैया🤵 का 🌹प्यार!!!मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का🙏 त्यौहार!!
क्या नींद क्या ख्वाबआँखे बन्द करू तोतेरा चेहराआंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा.
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं, जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित हैजितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना.इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नामराधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
जहां लुटेरो के चंगुल मे फंस जाने परझूठी शपथ खाने से छुटकारा मिलता हो,वहां झूठ बोलना ही ठीक है।ऐसे मे उसे ही सत्य समझना चाहिए।
परोपकार सबसे बड़ा पुण्य और परपीड़ा यानि दूसरों को कष्ट देना सबसे बड़ा पाप है.
निर्माण केवल पहले से मौजूदचीजों का प्रक्षेपण है।
पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे !!ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!!
हे अर्जुन! मैं वह काम हूँ, जो धर्म के विरुद्ध नहीं है।
गाय का माखन यशोधा का दुलार!!ब्रह्माण्ड के सितारे 🤵कन्हैया का श्रृंगार!!सावन की बारिश और भादों की बहार!!नन्द के लाला को हमारा बार-बार🙏🙏 नमस्कार!!
इस दुनिया में जन्म से पैदा होने वाले रिश्ते से गुणवानों का रिश्ता ज्यादा ज़रूरी है।
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है!!अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है!!और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है!!
जो दान कर्तव्य समझकर, बिना किसी संकोच के, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाए, वह सात्विक माना जाता है।
सिर्फ मन ही वो होता है जो किसी को भी आपका दोस्त और दुश्मन बना सकता है
हिंसा से बुराई करना दुष्टों की शक्ति है, और क्षमा करके आगे बढ़ जाना ये पुण्य की शक्ति है।
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा,
पग पग वो चला आएगा खुशियां अपने साथ लाएगा!!आएगा नटखट नंदलाल आपका जीवन सुख !!समृद्धि से भर जाएगा!!
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है, एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे, दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
हे अर्जुन! जो बुद्धि धर्म तथा अधर्म, करणीय तथा अकरणीय कर्म में भेद नहीं कर पाती, वह राजा के योग्य है।
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे !!वृंदावन धाम में हैं!!कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो !!बस 🙏🙏श्री राधे तेरे नाम में हैं!!
अपनी निंदा सहने की शक्ति रखनेवाला व्यक्ति मानों विश्व पर विजय पा लेता है।
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
समय सब कुछ बनाता है और समय ही सब कुछ नष्ट कर देता है। समय सभी प्राणियों को जला देता है और समय ही फिर से उस आग को बुझा भी देता है।
इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज सुख होगा।
गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास.देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।। ।। जय श्री श्याम।।
मुझे नहीं पता राधे तुम मुझे अपना कहती हो!!या नहीं पर हैं राधे तुम मेरी हो यह कहना मुझे!!सुकून देता है!!
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.जय राधे कृष्णा
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी.कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
परोपकार सबसे बड़ा पुण्य और परपीड़ायानि दूसरों को कष्ट देना सबसे बड़ा पाप है.
तेरी मुस्कान हैं मेरे लिए अनमोल तौहफा शुक्रगुज़ार हूँ मैं जो मुझे मिला हैं ये मौका कि चाँद तारे तोड़ लाऊ मैं तेरे लिये ये दुनियाँ सजाऊं बस तेरे लिए
प्यार नहीं होता अल्फाज़ों से बयां ये तो अहसासों का नगमा हैं इसे महसूस करो मेरे सनम ये बिन कहे ही बयां होता हैं
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,सावन की बारिश और भादों की बहार,नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं। || जय श्री श्याम ||
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे!!मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे!!लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो!!मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो!!
जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता.
माखन चोर नन्द किशोर बांधी जिसने प्रीत की डोर!!हरे कृष्ण🤵 हरे मुरारी पुजती जिन्हें 🌏दुनिया सारी!आओ उनके गुण गाएं सब मिल के 🙏जन्माष्टमी मनाये!!
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है, एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे, दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य के रास्ते से हट जाना मूर्खता है,क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी ।
चिंता नाही काल चीबस कृपा कायम राहोमहाकाल ची…!हर हर महादेव
गुरु दीक्षा बिना प्राणी के सब कर्म निष्फल होते है।
जो लोग भक्ति में श्रद्धा नहीं रखते, वे मुझे पा नहीं सकते। अतः वे इस दुनिया में जन्म-मृत्यु के रास्ते पर वापस आते रहते हैं।
यदि पानी पीते – पीते उसकी बूंद मुंह से निकलकरभोजन में गिर पड़े तो वह खाने योग्य नहीं रहता।पीने से बचा हुआ पानी पुन: पीने के योग्य नहीं होता।
कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।
ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल कीअपेक्षा कर रहेअज्ञानी व्यक्ति के दीमाग कोअस्थिर नहीं करना चाहिए।
सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को इन्सानअपने लिए अच्छा नहीं समझता दूसरों के लिए भी न करे.
हर पल 👀आंखों में पानी हैंक्योंकि चाहत में रुहानी हैं!!मैं हूँ तुझसे तू हैं मुझसे राधा👸 कृष्ण !!की यही तो प्रेम कहानी हैं!!
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।। ।। जय श्री श्याम।।
कोई भी दुख इस संसार में इतना बडा नही है, जिसका कोई उपाय न हो,
अगर आप कोई काम शुरू करते हैं, तो उसके पूरा होने के बाद ही आराम करें; नहीं तो अधूरा काम आपको खत्म कर देगा।
जो व्यक्ति निरन्तर और अविचलित भाव से भगवान के रूप में मेरा स्मरण करता है। वह मुझको अवश्य ही पा लेता है।
युद्ध सबका विनाश करता है, पाप करता है, नरक बनाता है, जीत और हार का एक समान फल देता है।
कण कण में है वो जीवन के हर रंग में है वो!!अंग अंग में हैं वो हर व्यक्ति के संग में हैं वो!!कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
पलकें झुकें और नमन हो जाए,मस्तक झुके और बंदन हो जाए,ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हाकि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.
पुरुषार्थ नहीं करते वे धन, मित्र, ऐश्वर्य,उत्तम कुल तथा दुर्लभलक्ष्मी का उपयोग नहीं कर सकते।
जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में, जीवन तो इस क्षण में है।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नहीमेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है,ना कभी था ना कभी होगाजो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसेकभी नष्ट नहीं किया जा सकता।
ना मैं मीरा सी भक्त हूं ना राधा सी परम सखी!!एक तुच्छ सी नारी जो सिर्फ तेरी ही दीवानी!!
जल इसे गीला नहीं कर सकता और वायु इसे सुखा नहीं सकती।
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ हैजो मनुष्य की आशाओं का पेट भर सके।पुरुष की आशा समुद्र केसमान है, वह कभी भरती ही नहीं।
महादेवच स्वर्ग आहेतमहादेवच मोक्ष आहेत
राधा की चाहत है कृष्णा उसके दिल की विरासत हैकृष्णा चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा!!दुनिया तो फिर भी कहती है!!राधे-कृष्णा राधे-कृष्णा !!
विजय की इच्छा रखने वाले शूरवीरअपने बल और पराक्रम से वैसा विजय प्राप्त नही करतेजैसा कि सत्य, सज्जनता,धर्म तथा उत्साह से प्राप्त करते हैं।
संसार में वही मनुष्य प्रशंसा के योग्य है,वही उत्तम है, वही सत्पुरुष और वही धनी है,जिसके यहाँ से याचक या शरणागत निराश न लौटे.
महाभारत, शरणागत की रक्षा करनाबहुत ही पुनीत कर्म है,ऐसा करने से पापी के भीपाप का प्रायश्चित हो जाता है।
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैंलेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं। ।। जय श्री श्याम।।
पूछा ऊपर वाले से मैंने!!मेरी 🌹मुहब्बत अधूरी क्यों लिखी!!वो भी कहकर रो पड़ी!!मुझे भी 🤵कृष्ण कहाँ मिले!!
जिसे सत्य पर विश्वास होता है,और जो अपने संकल्प पर दृढ होता है,उसका सदैव कल्याण होता रहता है।
हे अर्जुन! मैं ही गर्मी प्रदान करता हूँ और बारिश को लाता और रोकता हूँ। मैं अमर हूँ और साक्षात् मृत्यु भी हूँ। आत्मा तथा पदार्थ दोनों मुझ ही में हैं।
अपने अपने कर्म के गुणों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति सिद्ध हो सकता है।
मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
जो जीवन में कुछ करने के लिए अंदर से प्रेरित नहीं होते |
जिसने मन को जीत लिया है उसके लिए मन सबसे अच्छा मित्र है, लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाया उसके लिए मन सबसे बड़ा दुश्मन बना रहेगा।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है।
राधा ने श्री कृष्ण से पूछाप्यार का असली मतलब क्या होता है?श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,जहाँ मतलब होता है, वहाँ प्यार ही कहा होता है।
तुम क्या मिले की साँवरे,मेरा मुकद्दर सवंर गया,उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया.जय श्री कृष्णा
लज्जा नारी का अमूल्य रत्न है।व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैयदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु परलगातार चिंतन करे।
महाभारत युद्ध के दौरान जब अर्जुन अपने परिजनों को मारने के लिए अनिच्छुक थे तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को भागवत गीता का ज्ञान प्रदान किया था।
श्री कृष्ण कहते है की जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।
कृष्णा जी के पास गोपियाँ तो बहुत है!!पर कृष्णा का मन राधा के सिवा कहीं!!लगता ही नहीं जय श्री राधा कृष्ण!!
जिस राजा की प्रजा हमेशा कर के भार से पीड़ित रहे, प्रतिदिन दुखी रहे और जिसे तरह-तरह के अनर्थ झेलने पड़ते हैं, उस राजा की हमेशा पराजय होती है.
अधर्म और अत्याचार होते हुएदेखकर जो लोग सिर झुका लेते है,उनके सिर एक दिन अवश्य कटते है,महाभारत इस बात का साक्षी है.
कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।। ।। जय श्री श्याम।।
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिएप्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।
मूर्ख वे हैं जो उसे सिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे सिखाया नहीं जा सकता और जो उनकी बात सुनता है अविश्वास के साथ।
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ!!राधिका गोरी जैसे एक दूसरे से मिल!!गए हों चाँद चकोरी!!
जिसने पहले तुम्हारा उपकार किया हो, वह यदि बड़ा अपराध करे तो भी उनके उपकार की याद करके उसका अपराध क्षमा दो.
एक सवय आहे सर्वकाही चांगले म्हणून सांगण्याचीएक सवय आहे महादेवावर अतूट विश्वास ठेवण्याची…!हर हर महादेवmahadev quotes in marathi
दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है कन्हैया जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
किस्मत में जो लिखा होता है🙂 वो तो सबको मिलता है💎 पर जो किस्मत में नही लिखा होता है🔥 वो ”श्रीकृष्ण के दरबार” में मिलता है🛕 जय श्री कृष्ण🙏
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
हम असफल जब नही होते, जब हम लक्ष्य न प्राप्त कर सकें, हम असफल जब होते हैं, जब हम प्रयास करना बंद करते हैं!
प्रेम एक ऐसा अनुभव है, जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता और घृणा एक ऐसा अनुभव है, जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
किन्तु वास्तविकता में उस परमात्मा को कोई नहीं जानता |
😎चिंता नहीं हैं 💀काल की बस 🙏कृपा बनी रहे 😇श्रीकृष्ण
जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है, रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है परंतु साथ नही छोड़ता,और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है परंतु साथ नही देता।
😇श्रीकृष्ण तेरी मेरी प्रीत पुरानी 🥹शक की ना गुंजाइश है 🙏रखना हमेशा चरणों में ही ☺️छोटी सी ये फरमाइश है 🚩जय श्रीकृष्ण 🚩
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी, खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी। ।। जय श्री श्याम।।
मेरे🌹 प्यारे कहते है अगर किसी को दिल से!!चाहो तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे!!मिलाने की कोशिश में लग जाती है!!
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
प्रभु खोजने से नहीं मिलते.उसमें “खो जाने” से मिलते है.राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा
प्रेम से कृष्णा🤵 का नाम 🙏🙏जपो!!दिल💖💖 की हर इच्छा पूरी होगी!!कृष्णा🤵 आराधना में इतना लीन हो जाओ!!उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी!!
ख़ुशी ही एकमात्र ऐसी चीज़ है!!जो आपके पास नहीं हो फ़िर!!भी आप दूसरों को दें सकते हो!!
इंसान को कभी भी दूसरों के साथ वैसा नहीं करना चाहिए, जो वह अपने साथ दूसरों के द्वारा करना पसंद नहीं करता।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए,सब सुख पाए.जय श्री राधे
बचपन में👸 राधा के साथ 👸कृष्ण का जुड़ाव अत्यंत !!दिव्य और आलौकिक था जो हमारी संस्कृति में बहुत!!सम्मानित है। 👸राधारानी देवी 👸लक्ष्मी की अवतार थीं!!
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं जब से वो!!कृष्ण के🌹🌹 प्यार में खो गई!!कान्हा के प्यार में पड़कर, वो तो खुद हीप्यार की परिभाषा हो गई
साधारण मनुष्य उस मनुष्य के प्रति शोक करते हैं जो शोक करने के योग्य नहीं हैं|
अगर परमेश्वर से कुछ माँगना है तो सिर्फउनके प्रति निश्चल भक्ति माँगो।जिसके आ जाने मात्र से ही संसारका समस्त वैभव तुम्हारे पास रहेगा।
नारी प्रकृति की बेटी है, उस पर क्रोध मत करो, उसका हृदय कोमल है, उस पर विश्वास करो.
खुद को जीवन के योग्य बनाना ही सफलता और सुख का एक मात्र मार्ग है।
जो सज्जनता का अतिक्रमण करता है। उसकी आयु ,संपत्ति ,यश ,धर्म ,पुण्य, आशीष ,श्रेय नष्ट हो जाते है।
#हे_मेरे_श्रीकृष्ण #तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में, #मगर इस पागल की तो कायनात ही “तुम” हो 🚩🙏जय श्रीकृष्ण🙏🚩
बुरे कर्मों का बुरा परिणाम निकलता है.
अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,व्यापार से पहले व्यवहार औरभगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो, जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे, चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।। ।। जय श्री श्याम।।
राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार, क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार।
भगवद गीता के अनुसार नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा!!ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा!!डूब रही अगर कश्ती मझधार में!!कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा!!
जब भी और जहाँ भी अधर्म बढ़ेगा। तब मैं धर्म की स्थापना हेतु, अवतार लेता रहूँगा।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.
हमारी हार जब नहीं होती, जब हम अपने प्रतियोगी से हार जाते हैं, हमारी हार जब होती हैं, जब हम अपनी हार को स्वीकार करते हैं|
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा!!कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ नटखट कृष्णा!!
महाभारत, एक मनुष्य को अपनी मातृभूमिसर्वोपरि रखनी चाहिएऔर हर परिस्थत मे उसकी रक्षा करनी चाहिए।
वो राधा की तरह है साथ मेरेख़यालों में वो मेरी रुक्मणी है
जीवन में क्या करना है,यह रामायण सिखाती है,जीवन में क्या नहीं करना है,यह महाभारत सिखाती है,और जीवन कैसे जीना है,यह गीता सिखाती है.
माझे डोळे जरी सर्वांना पाहतात बाबा…तरी हृदयाची धडधड फक्त आणि फक्त तुमच्यासाठी धडकतेओम नमः शिवाय
भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,
हमारे बुरे होने का कारण और हमारे दुख का कारण हम खुद ही है .
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है.जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.
मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नहीं टाल सका मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी पर मैं हो रुक्मणी का गया।
संदेह को अलग कर दो, अनुशाषित रहो, उठो.
चालतोय उन्हातमहादेव तुमची छाया आहेशरण तुमचीच खरीबाकी सर्व मोहमाया आहे
राधा के हृदय में श्याम,राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।
महाभारत, सो कर नींद जीतने का प्रयास न करें।कामोपयोग के द्वारा स्त्री को जीतने की इच्छा न करें।
भुलाकर गीता का ज्ञान,मानवता सदा हारी है,इसलिए संसार में कहीं न कहींमहाभारत जारी है.
बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिएबिना आसक्ति के काम करना चाहिए।
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते हो,Munch की तरह शरमाते हो,Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,Kit Kat की कसम,तूम बहुत सुंदर नजर आते होराधे राधे
अशांत को सुख कैसे हो सकता है. सुखी रहने के लिए शान्ति बहुत जरुरी है.
मधुर शब्दों में कही हुई बात अनेक प्रकार सेकल्याण करती है,किंतु यही यदि कटु शब्दों में कही जाए तो महानअनर्थ का कारण बन जाती है।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं!!कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं!!
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा.हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.जय श्री राधेकृष्ण
नारी प्रकृति की बेटी है, उस पर क्रोध मत करो,उसका हृदय कोमल है, उस पर विश्वास करो.
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
राधा कहती है दुनियावालों सेतुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैप्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दियाऔर मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
लेकिन मनुष्य प्रयत्न ही नही करना चाहता, वह जल्दी ही हार स्वीकार कर लेता है |
🔥जो समय की चाल है, 😠अपने भगतो की ढाल है, 🌋पल में बदल दे सृस्टि को वो श्रीकृष्ण हैं 🙏जय श्री कृष्ण 🙏
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,राधा की विरासत है कृष्णा,कितने भी रास रचा ले कृष्णा,फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा.
प्यार सबको आजमाता हैं!!वरना सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों !!से मिलने वाला श्याम!!एक राधा👸 के लिए तरस जाता हैं!!
इंसान किसी भी परिस्थिति में जो भी कर्म करता है, उसे उन कर्मों का फल जिस भी परिस्थिति में किया जाता है, उसे प्राप्त ज़रूर होता है।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल!!इनकी बातें हैं सबसे अनमोल!!जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर!!दिल 💖💖खोल के जय श्री🙏🙏 कृष्ण🤵 बोल!!
हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,माँ और पिता का आशीर्वाद भी,इनमें से एक हैं।
जो पुरुष न तो कर्मफल की इच्छा करता है, और न कर्मफलों से घृणा करता है, वह संन्यासी जाना जाता है।
आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के
लोग आपके अपमान के बारे मेंहमेशा बात करेंगेसम्मानित व्यक्ति के लिए अपमानमृत्यु से भी बदतर है।
जो मुझे सब जगह देखता है और सब कुछ मुझमें देकता है उसके लिए न तो मैं कभी अदृश्य होता हूँ और न वह मेरे लिए अदृश्य होता है।
उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी। || जय खाटू वाले की ||
जो सब प्राणियों के दुख-सुख को अपने दुख-सुख के समान समझता है और सबको समभाव से देखता है, वही श्रेष्ठ योगी है।
मुक्ति का मुख्य द्वार केवल भगवद् भक्ति ही है जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए |
यदि हम दुविधाओं से भयभीत न होये, दुःख की और आकर्षित न हो, अपने धर्म पर अटल रहे, ईश्वर का साक्षात कर दूर नहीं
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं, ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है ।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एकबहाना था.दुनिया को प्यार का सही मतलबजो समझाना था.जय श्री कृष्ण
प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।
काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते.
अपनी दृष्टि सरल रखो, कुटिल नहीं. सत्य बोलो, असत्य नहीं. दूरदर्शी बनो, अल्पदर्शी नहीं. परम तत्व को देखने का प्रयास करो, क्षुद्र वस्तुओं को नहीं.
कोणी पैश्याचा वेडाकोणी प्रसिद्धीचा वेडाअर्श्यासारखे मन आहे माझेमी तर फक्त महादेवाचा वेडा
वैसे ही उसको अन्य शरीर की प्राप्ति होती है, धीर पुरुष इसमें मोहित नहीं होता है।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
ग़जब की मोहब्बत है वो, जिसमे साथ रहने की कोई उम्मीद ना हो, फिर भी प्यार बेशुमार हो!
नारी वह धुरी है, जिसके चारों ओर परिवार घूमता है.
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं,अब तो आओ कृष्णा।
यदि बार बार अपमानित होने के बाद भी, व्यक्ति आपसे जुड़ा रहता है, इसका अर्थ यह है कि, उसके जीवन में आपका स्थान उसके सम्मान से भी अधिक है!
भाग्य के भरोसे केवल वही लोग बैठे रहते है,
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं
प्राप्त हुए धन का उपयोग करने मेंदो भूलें हुआ करती हैं, जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए।अपात्र को धन देनाऔर सुपात्र को धन न देना।
जैसे इस देह में देही जीवात्मा की कुमार, युवा और वृद्धावस्था होती है
भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी...
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की, मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।। ।। जय श्री श्याम।।
बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना किसी उम्मीद या मतलब के काम करना चाहिए|
प्यार सबको आजमाता हैं,सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,एक राधा को तरस जाता हैं।
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी!!मुसीबत को कन्हैया जी ने पल में हल कर डाला है!!
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…
कन्हिया की महिमा कन्हिया का🌹 प्यार!!कन्हिया में श्रद्धा कन्हिया से संसार!!मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार बोलो राधे राधे!!
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ, बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ। !! जय श्याम सरकार की !!
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम!!ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम!!
क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है। जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा करने योग्य हो जाता है।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी।। ।। जय श्री श्याम।।
😠कसम खाई है कोई मुजसे, 😎मेरा सब कुछ छीन सकता है, 😍पर श्रीकृष्ण की दीवानगी, 🔥मुजसे कोई नही छीन सकता, 🙏जय_श्री_कृष्ण 🙏
यशोदा के घर🏫 लल्ला माखन चोर हैआयो रे शुभ घड़ी है देखो आयी!!गोकुल में खुशियाँ😍 छायो रे!!जन्में हैं कृष्ण 🤵कन्हैया!!नंद फूले 🌹न समायो रे !!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
इंसानों की इंसानियत, उसी वक़्त नष्ट हो जाती है जब उसे दूसरों के दुख में आनंद आता है!
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है, परंतु साथ नही छोड़ता और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है, परंतु साथ नही देता।
ये राधे न आँखों से छलकते हैं न कागज पर!!उतारते है कुछ प्यार के एहसास ऐसे होते है!!जो बस भीतर ही पलते है!!
जुआ खेलना अत्यंत निष्कृष्ट कर्म है।यह मनुष्य को समाज से गिरा देता है।
इस वीरान 💖💖दिल मे👸 राधा नाम की मस्ती छोड दे!!उड़ जाये माया की मिट्टी ओर दीदार हो सांवरे का!!ऐसी प्रीत हमारी👸 राधा नाम से जोड़ दे जय श्री राधे!!
आत्मा पुराने शरीर को वैसे ही छोड़ देती है,जैसे मनुष्य पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है।
जुआ खेलना अत्यंत निष्कृष्ट कर्म है. यह मनुष्य को समाज से गिरा देता है.
अगर कोई प्रेम और भक्ति के साथ मुझे पत्र, फूल, फल या जल प्रदान करता है, तो मैं उसे स्वीकार करता हूँ।
अपनी दृष्टि सरल रखो, कुटिल नहीं. सत्य बोलो,असत्य नहीं. दूरदर्शी बनो, अल्पदर्शी नहीं.परम तत्व को देखने का प्रयास करो, क्षुद्र वस्तुओं को नहीं.
कर्म करने मात्र में तुम्हारा अधिकार है, फल में कभी नहीं,
स्वार्थ की अनुकूलता और प्रतिकूलता से हीमित्र और शत्रु बना करते हैं।
नंदांचे घर आनंद भोयो जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू!!जय हो मुरलीधर गोपाल की जय हो कन्हैया लाल की!!
विपत्ति के आने पर अपनी रक्षा के लिएव्यक्ति को अपने पड़ोसी शत्रुसे भी मेल कर लेना चाहिए।
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए, हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है, एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे, दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
जानते हो कृष्ण,क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.जय श्री राधे कृष्ण
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तोजिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से,कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..*जय श्री राधेकृष्णा…
भाईचारा निभाना हो तो नम्रता को ओढ़ लेना चाहिए,छल-कपट में ही लिपटे रहे तो महाभारत ही होगा।
बैर के कारण उत्पन होने वाली आगएक पक्ष को स्वाहा किएबिना कभी शांत नहीं होती।
प्रेम का अर्थ यह नहीं होता राधे की मेरे और!!तुम्हारे विचार मिलते है प्रेम का अर्थ है में तुम्हारी!!हित के लिए में उत्सुक हूँ!!
जिस प्रकार मिति खाने वाले, बालक को बल पूर्वर्क मिट्टी खाने से रोकना पड़ता है उसी प्रकार अपराधी को उसके अपराध करने से रोकना अनिवार्य है!
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलोराधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभवतीनों ही चले जाते हैं।
मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
मजा नाही जगातजर महादेव नसतील मनातहर हर महादेव
जिस राजा की प्रजा हमेशा कर के भार से पीड़ित रहे,प्रतिदिन दुखी रहे और जिसे तरह-तरह केअनर्थ झेलने पड़ते हैं,उस राजा की हमेशा पराजय होती है.
बड़े से बड़ा शूरवीर भी अगर अधर्म औरअन्याय का साथ देता है तो धर्म केआगे उसे अन्ततः झुकना ही पड़ता है।
बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैजैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।
आत्मा को शस्त्र काट नहीं सकते और न अग्नि इसे जला सकती है
गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.जय श्री राधे राधे
दूसरों की सफलता देख कर, उनके रास्ते पर न चलें, क्योकि, हर व्यक्ति के जीवन के प्रश्न पत्र अलग होते हैं!
सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को इन्सान अपने लिए अच्छा नहीं समझता दूसरों के लिए भी न करे.
ज़िन्दगी ख़ुशनुमा हैं उसे प्यार करों दर्द भरी रातों के ढलने का इंतजार करों जर्रे- जर्रे में प्यार बसा हैं बस थोड़ा सा वक्त पर ऐतबार करों
😎मेरा विश्वास ही 🔥मेरी सबसे बड़ी ताकत है 😍श्रीकृष्ण ये नाम ही काफी है 🙏जय श्री कृष्ण🙏
वो दिन कभी न आए हद से ज्यादा गरूर हो जाये!!बस इतना झुका कर रखना मेरे 🤵कन्हैया!!की हर 💖💖दिल दुआ🙏 देने को मजबूर हो जाये!!
जो लोग निरंतर भाव से मेरी पूजा करते है, उनकी जो आवश्यकताएँ होती है, उन्हें मैं पूरा करता हूँ और जो कुछ उनके पास है, उसकी रक्षा करता हूँ।
विषयों के भोगों से विषय वासना की शांति नहीं होती,हवन से बढती हुई अग्नि के समान यहकाम वासना नित्य बढती ही जाती है.
यह विचार मानव जाति के लिए बहुत ही उपयुक्त है और आज भी यह विचार मानव जाति पर लागू होते है।
वृन्दावन की🌹 खुशबू राधा👸 कृष्ण 🤵का🌹 प्यार!!कन्हैया🤵 का नटखटपन मां यशोदा की फटकार!!मुबारक हो आप सबका जन्माष्टमी 🙏का त्यौहार!!
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,
शंकर शिव भोले, उमापती महादेव,तारणहार परमेश्वर, विश्वरूपी महादेव.lord Shiva status in Marathi
हे कान्हा इश्क़ की कोई इन्तेहा बाकि न रही!!अब शिकायत भी तुमसे दुआ में भी तुम!!
अपनी बुद्धि का प्रयोग हमेशा समाज कल्याण के लिए निश्वार्थ भाव से करना चाहिए.
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता, तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।। ।। जय श्री श्याम।।
🙏जय श्री कृष्ण🙏 😎Royal Hindustani🚩 🏍️KTM Lover💘 🙏Big Fan Of Shree Krishna😇 🎂B’day Bass 26th February🍰 🎵Music Lover❤️ 😗Happy And Single😜
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।