Explore the best collection of Meri Maa Shayari In Hindi for your mom and share the best one with your mom on mothers day or on her birthday and show your gratitude and love.
तुझसे बढ़कर ना है कोई,ना तुझसा कोई प्यारा,माँ तू ही है खुदा हमारे लिए,जिसने हमें प्यार से पाला।
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता हैअज्ञात
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में मैं तो उसकी यादें रुला देती हैं,आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियांमुझे झट से सुला देती हैं।
माँ से बड़ा कोई, नहीं मां से ज्यादा प्यार करने वाला कोई नहीं, माँ की तरह परवाह करने वाला कोई नहीं।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।
मेरी मां को रहती है मेरी हर वक्त फिक्र, मां के सिवा मैं नही करता किसी का जिक्र।
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,जिसको निगहों में बिठाया जाए,रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
जब नींद नहींआती, तब मां कीलोरी याद आती है।
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों मेंये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
जब जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नामकलम अदब से बोल उठी, हो गए चरों धाम
उसने मुझे एक थप्पड़ मारा और खुद रोने लगी सबको खिलाया और खुद बिना खाए सोने लगी
आपका आज व आने वाला हर दिन खुशियों से भरा हुआ हो, दुख तकलीफ हमेशा आपसे कोसों दूर हों। हैप्पी बर्थडे माँ।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
भगवान हमारे साथ हर जगह नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने प्रेम और ममता की मूरत बनायीं, जिसे हम माँ कहते है !
माँ का मानो कहना,माँ ही सिखाए सहना,माँ ही तो है यारो,सबसे महंगा गहना।।
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती
माँ, आपकी ममता का कोई मोल नहीं,हमारे दिल में बसी हैं आपकी महिमा बेहद गहरी।माँ की दुआएँ हमेशा साथ रहेंगी,आपकी ख़ुशी हमेशा बनी रहेगी।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
आंखें खोलूं तो चेहरा माँ का हो,आंखें बंद तो सपना माँ का हो,मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,बस कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरा माँ का हो।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहींमाँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
मैं तेरे सारे नखरो को उठाने के लिए तैयार हूंतू वादा कर मेरी माँ से मोहब्बत करेगी
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए, कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर,लेकिन इक औलाद की तकलीफ से,माँ टूट जाती है।
भटकती हुई राहों की धूल था मैंजब मां के चरणों को छुआ तोचमकता हुआ सितारा बन गया।
घर मे सबके सो जाने के बाद, वहाँ एक आवाज थी,आज पेट भर खाया नही तूने, पक्का वो मेरी माँ थी।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उसने माँ बनायीं।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में, सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
तेरी मुस्कान से मेरा ख़ुशियों का किस्सा हैमैं तेरी सांस और तू मेरे रुह का हिस्सा है
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ तुम्हारा नाम मेरी कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम। जन्मदिन मुबारक हो माँ।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
अब पूरा घर सुना लगता है,माँ के बिना सब कुछ अधूरा लगता है।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ, उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे, एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ, औरो की तो शर्ते ही बहुत है । 💚😘 Love You Maa
इस उदासी का कोई हल निकाल खुदामेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है !!
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
रोटी वो आधी खाती है बच्चो को पूरी देती है मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों माँ सबकी माँ ही होती है
कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हम पर नजर नहीं करती, हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती
हमारी आज की पोस्ट मां शायरी आपको कैसी लगी अपने विचारहमें साझा करें हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखीलेकिन माँ देखी है👩👧❤👩👧
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
मेरे पिता का एहसास सूरज कीभांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैंलेकिन अगर ना हो तोअँधेरा छा जाता हैं
माँ को खोने का दर्दबहुत ही दर्दनाक होता है,क्योंकि माँ के सिवायकोई भी अपना नहीं होता है..!
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती हैउसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है,हो सके तो लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है।
जबहालात कुछ ऐसे बन जाएके जुबान से कुछ ना कहा जाएसमझ लेती है अनकहा दर्दऐसा सिर्फ “माँ” ही कर सकती है
बनाया जिसको निगाहों में बिठायाजाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कीवो अगर उदास हो तो हमसे भीमुस्कुराया न जाये
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया
बुज़ुर्गों का मेरे दिल सेअभी तक डर नहीं जाताकि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता !
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन सेजिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है,ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को अपने सोना बाबू के दुपट्टे में मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है मां आपकी आंचल में। हैप्पी बर्थडे माँ।
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
मां के बारे में कुछ लिखूंइतनी मेरी हैसियत नहीमां की ममता किसी जन्नत से कम नही..
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,मेरी मां की बदौलत है।
नौकरी मिल गयी न तो सबसे पहलेअपंनी माँ के कानो के लिए झूमके लूंगा !!
मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओमां से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ👩👧❤👩👧
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी
“जीवन जागने और मेरी मां के चेहरे को प्यार करने के साथ शुरू हुआ।”
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
अनपढ़ मां नहीं होती,वो तो गिनना जानती है।हर उस दिन को,जो मेरे बिना गुजारती है।
याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है.
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
Mother Attitude Shayariकदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता हैदुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है
चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं।वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
हमे नही पता की जन्नत का रुख किस और है,मगर हाँ मेरी माँ की मुस्कुराहटजन्नत की खूबसूरती बयां करती है।
दुनिया में सब कुछ मिलता है, पर याद रखना माँ-बाप यूँ ही नहीं मिलते, मुरझा कर एक बार शाख से गिरे, ये वो फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
ना आसमां होता ना जमीं होती,अगर मां तुम ना होती।
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
एक औरत माँ बनने के लिएअपना अस्तित्व दाव पर लगा देती हैलेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिएउसी माँ को दाव पर लगा देता है
आज लाखों रुपये बेकार हैंवो एक रुपये के सामनेजो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी !!
उसके पास फेसबुक नहीं है,फिर भी वह हमाराजन्मदिन याद रखती हैवह है “माँ”
उसके🙁 आँचल में मुझे🤗 बहुत सुकून😇 मिलता है,🤗ज़िंदगी 🌎खुशनुमा लगती 😇है जीने का जूनून😇 मिलता है💥💥💥
तकलीफ मुझे होती हैऔर वो पूरी रात नहीं सोती हैकैसे बताऊँ मैं उसके बारे मेंसाहब माँ लफ़्ज़ों में बयाँ नहीं होती है
“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ महगें होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिरसे थमा दे माँ ये जिंदगी का सफर बड़ा मुश्किल सा लगता है
रब😇 हर एक 🙏माँ को सलामत 👍रखना,😊वरना 😧हमारे लिए❤️ दिल से दुआ कौन🙏 करेगा।क्योंकि🤱 माँ की🙏 दुआ वक्त😧 तो क्या नसीब भी बदल😇 देती है💯💯💯
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,जिसको निगहों में बिठाया जाए,रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
पता नहीं क्याजादू है माँ के पैरो में,जितना झुकती हुउतना ही ऊपर उठ जाती हु ।।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
वे पल मेरे लिए बहुत खास होते हैंजब मैं और मेरी माँ एक साथ होते हैं
मंदिर जाकरजय माता दी के नारे,लगाने से पहले घर में बैठी,माँ के चेहरे पर एक बार हंसी ला दो,मंदिर वाली माँ खुद खुश हो जाएगी।।
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना पर प्यार की शुरुवात आज भी माँ से होती है
जिंदगी की बड़ी से बड़ी तरक्कीकिसी काम की नहींअगर वो माँ का सहारा न बन सके
माता पिता के बिना दुनियाकी हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसेसुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
मंजिल दूर और सफर बहुत है छोटी सी जिंदगी की फ़िक़र बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमें लेकिन माँ की दुआओँ में आसार बहुत है
माँ सजदे में रहती है…शहर में आ कर पढ़ने वाले भूल गएकिस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा थाअसलम कोलसरी
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
नमस्कार दोस्तों! आपको यहाँ शायरी, कोट्स, हिन्दी कविताएं, हिन्दी Status और सुविचार का पूरा भंडार मिलेगा।
मैने अपने लिएअपनी माँ से ज्यादा,फिक्रमंद ओर किसी को नहीं देखा।।
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयीमाँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी…
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ |
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
जिंदगी की पहली Teacher माँ,जिंदगी की पहली Friend माँ,Jindagi भी माँ क्योंकि,Zindagi देने वाली भी माँ।
उनको कभी देखा नहीं हमनेऔर इसकी जरूरत भी क्या होगी,ये माँ तेरी सूरत से अलगउस भगवान की मूरत ही क्या होगी….!!
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है।
खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है, सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है, ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर, मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।
अगर प्यारएक फूल है तो मेरीमाँ पूरा बगीचा है।
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए, माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है, वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है !
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
Maa k Liye Dua Shayariजब जब कागज पर लिखा, मैने "माँ" का नामकलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम
उनके होंठो परकभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभीखफा नहीं होती।।
बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।
मेरे सांसे बंद सी हो जाती हैजब कभी भी मेरी मां बीमार होती है
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…
है एक कर जो हरदम सवार रहता हैवह मां का प्यार है जो उधार रहता है👩👧❤👩👧
प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”
मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिएबूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!
जन्नत 😇का हर लम्हा🤩 दीदार किया😊 था,💥गोद🤰 में उठाकर🤱 जब मां ने प्यार😍 किया था💖💖💖
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
हजारो फूल चाहिएएक माला बनाने के लिएहजारों दिए चाहिएएक आरती सजाने के लिएलेकिन बच्चों की जिंदगी कोसंवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है।
इस उदासी का कोई हल निकाल खुदा, मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है।।
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
जे थी हमारी Maa shayari आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि हमारी यह शायरी आपको कैसी लगी।
एक माँही है जिसमे सबसेज्यादा दर्द सहने कीशक्ति होती है।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
दुनियाके लिए आप एक माँ होपर अपने परिवार के लिएआप पूरी दुनिया हो।
दवा की जरूरत ना पड़े कुछ ऐसा असर माँ की दुआ करेलग जाये मेरी भी उम्र मेरी माँ के नाम काश ऐसा कोईकरिश्मा खुदा करे !!
पूरी दुनिया छोटी पड़ जाती है,जब बात मेरी “माँ” के प्यार की आती है।Love you mom 🤗💖
माँ,भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,पर संसार का दुर्लभ वमहत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
लबों 😊पर उसके 🤔बद्दुआ नहीं होती👎बस एक माँ🤰 है जो मुझसे 🙁खफा नहीं होती💯💯💯
हर रिसते में मिलावट देखी है,कच्चे रंगो की सजावट देखी है,लेकिन सालों साल देखा है, माँ को
माँ !मैं भी तुम्हारे जैसीअच्छी और सच्ची बनुगी !मैं वादा करती हूँ !
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
हजारों गम होते हे फिर भीमें ख़ुशी से फूल जाता हुजब हसती हे मेरी माँ तोमें हर गम भूल जाता हु।
बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं, जिसकी ममता का कोई मोल नहीं, उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ।
दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता जब बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए।
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा रब भी मेरी नहीं सुनता, i Love you maa.
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
क्या चाहिए कितना बाकी है सुकून पाने के लिए माँ से बात काफी है
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो, बस एक नजर अपनी माँ को देख लेना।
मौत के लिए बहुत रास्ते है,पर जन्म के लिए केवल माँ।
सवरने🤗 की कहाँ 🤔उसे फुर्सत होती है,😞माँ🤱 फिर भी बहुत 😊खूबसूरत होती है😇😇😇
माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी.खुद रो कर भी हमें हँसा देगी।
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी, दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए, लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
जिसके पास माँ का प्यार होता है, उसके लिए हर मौसम बहार होता है।
इस तेज भागती जिंदगी में, अगर कहीं आराम है, तो वो तेरे कदमों में है मां। हैप्पी बर्थडे
हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ”माँ ” होती है।
मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब की हमें,लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल नहीं करते है।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता
इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार हैवही मंदिर वही पूजाऔर वही सारा संसार है..!
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है, मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
ये दो हाथ उठाकर रब सेयही दुआ मांगी हैकि मुझे फिर यही माँ का आंचलऔर यही माँ मिले
एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादावक्त से पहचानती है।Love you maa😘😘
माँ, आपके बिना ये दुनिया सीना थामे,अधूरी है, बेइंतेहा बेसमझ सामे।आपकी देखभाल और प्यार के बिना,मेरा कोई अस्तित्व नहीं है इस जगत में।
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है,पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,वो सिर्फ “माँ” होती है।
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन मेंआयी उसने जन्नत पायी।
तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो, जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।
भूल जाता हूँ ग़म सारे,जो ज़िन्दगी मुझे देती हैमाँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
हर झुला झूल के देखा पर,माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार हैवही मंदिर वही पूजाऔर वही सारा संसार है..
😢आज रोटी के😌 पीछे भागता हूँ तो 😭याद आता है🤩मुझे रोटी 🤗खिलाने के लिए माँ🤱 मेरे पीछे भागती थी🔥🔥🔥
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है, माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है |
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जायेमाँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !
भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को,जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े।
Mother Ke Upar Shayariजन्नत का हर लम्हा, दीदार किया थागोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
“माँ” के प्यार की जगह कोई नहीं ले सकताLove you MAA😘😚
सारी दुनिया फिकर करना छोड़ सकती हैलेकिन मेरी माँ नहीं !!
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
वो🙁 जमीं मेरी वो☁️ ही आसमान,😇वो खुदा 🙏मेरा वो ही👼 भगवान्,💥💥💥क्यों 🙁मैं जाऊं😌 उसे कहीं छोड़,😞माँ 🤰के क़दमों में 🙏सारा जहां हैं😇😇😇
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की, माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो
लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती.👩👧❤👩👧
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ!!थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ!!उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में!!एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!!
हजार बार पूजा पाठ कर लो,लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं
Maa ke Upar Shayariहै गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती हैमेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है
हम भले ही खेले कूदे आंगन में, पर बड़े हुए मां तेरे ही आंचल में।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दुकां आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई
जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है।
बलायें आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैमेरी माँ की दुआयें कितना असर कर जाती है
उसकी डांट में भी प्यारनजर आता है, माँ की यादमें दुआ नजर आती है।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।।
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी तू बस मेरी माँ की तरह बन जा
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती।
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोइ मैंने एक बार कहा था डर लगता है
माँ और माँ का प्यारकिस्मत् वालों कोही मिलता है
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गयामाँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती हैइक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझेपहचान लेती है। Love You Mummy.
जिसके लबों पर हमेशादुआओं का भंडार रहता हैवो एक माँ ही हैजहां से हम कभी खाली नहीं लौटते
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
तेरे हाथों के अलावा माँ, मैं किसीके हाथ काखाना भी नहीं खा पाता थाअब रूखी सुखी खाने को मजबूर हो गयाकभी छोटी छोटी बातों पर तुमसे रूठ जाता था।।
जब खाने वाले पाँच और रोटी एक होती है,मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है!!👩👧❤👩👧
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती मेरी मां है सब कुछ जानती।
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है,मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
जिसके आशीर्वाद से मै हरदम मुस्कुराता रहता हुउस माँ को ही मै अपना रब कहता हु !!
माँ से कम, कुछ भी मुझे मंज़ूर नहीं है क्यूंकि पास मेरी माँ है, सो खुशियां दूर नहीं है
बड़े बनना अच्छी बात है।लेकिन उनके सामने नहींजिन्होंने हमें बड़ा किया है।❤ लव यू माँ
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।
तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो, जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।
ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
माँ ना होगी तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा…. रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा….
मैंने कल सब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,सिर्फ एक कागज पर लफ्ज-ए-माँ रहने दिया।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,मुझे मेरा वो जहाँ फिर लौटा दे,चाहे तो मेरी जिंदगी लेले ऐ खुदा,बस मुझे मेरी प्यारी माँ लौटा दे।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है
कोई सरहद नहीं होती,कोई गलियारा नहीं होता,अगर मां की बीच होती,तो बंटवारा नहीं होता।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।
क़दम जब चूमे मंज़िल, हौसला मुस्कुराता है दुआओं से चल, माँ की राह मुस्कुराती है।
माँ तेरे दूधका हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती |
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलकमुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलकमुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
अपनों ने हीसिखाया कोईअपना नहीं होतामाँ बाप के ख़ुशी से बड़ा कोई सपना नहीं होता
ना जाने 😞क्यों आज के 🙁इंसान इस बात से😧 अनजान है,🤔छोड़ 😌देते है बुढ़ापे में 🙏जिसे वो माँ तो 🤰एक वरदान है🤗🤗🤗
ख़ुद की जिम्मेवारी और काम को सौंपबड़े गुमान से बैठा है,ख़ुदा ने जबसे माँ बनाई हैखुद इत्मिनान से बैठा है।👩👧❤👩👧
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखें!
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
किसी समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है, घर से किसी ने भी मां के पैर नहीं छुए हैं.
जिंदगी में आपका सच्चा दोस्तआपकी माँ ही हो सकती हैक्योंकि उनकी हर राय के पीछेवह आपका ही फायदा देखती है
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया थागोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Maa Status in Hindi उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताना । (धन्यवाद्)
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना, जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
माँ तू तो फुल है.गले लगाना तेरा उसूल है.तेरे आगे सब फिजूल है.माँ तू हर दुआ में कबूल है।
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है, बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
दवा असर ना करे तो नज़र उतारती हैमाँ है जनाब वो हार कहाँ मानती है
“स्वीकृति, सहिष्णुता, बहादुरी, करुणा। ये वो चीज़ें हैं जो मेरी माँ ने मुझे सिखाई हैं।”
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मां-बाप की बातेंऔर किताबेंकभी धोखा नहींन देती..
भगवान ने मां को धरती पर भेजा जैसे कोई फरिश्ता, बहुत ही ममता भरा होता है मां का रिश्ता।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये, पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगीजिसे खरीदा ना जा सकेलेकिन माँ की ममता ऐसी होती हैजो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती
हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !
माँ के गोद में सुकून से सोया करते थेवे भी क्या दिन थे बचपन केजब माँ मेरी है मेरी है कहके रोया करते थे
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे
अजीज भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है। जन्मदिन मुबारक हो माँ
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान, आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
मरने से डर नहीं लगता मुझेमम्मी पापा के बिना जीने से डर लगता है !!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।
अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी, पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !
खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
घिस –घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ, टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
सच्चे रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए, बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
जब भी Motivation कम होने लगे तो अपनी माँकी तरफ देखना और वापस उस काम को करनेमें लग जाना जो करने करने का मन नहीं कर रहा !!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू, तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!(10)
सारे दुःख जो बच्चे के लेले फिर भी कभी अपना प्यार न तोले, वो है मेरी माँ जिसने इतने दुःख झेले पर कभी भी अपने बारे में न बोले।।
आप हर दिन को उज्जवल बनाते हो आपकी मुस्कान सूरज को भी चमका सकती है! हैप्पी बर्थडे माँ।
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको, माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
तुम्हारे सीने में दिल नहींहर शख्स ये मुझसे कहता हैअब उनको कौन समझाए किदिल की जगह मेरी माँ का अक्स रहता है
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखटपर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुईजब मां के पैरों में माथा टेका।
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गयामाँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है |
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगाममता का हक़ भी कौन अदा करेगारब हर एक माँ को सलामत रखनावरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
हमारे लिए मां नही सोती थी रातों, बहुत सुकून मिलता है मां की प्यार भरी बातों।
नहीं अदा कर पाया मैं नमाज किसी काम में उलझने से,घर जाते ही हमने फिर मां के पैर छू लिए।
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं, कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
माँ के लिए और क्या लिखू.मेरे जीवन की पूरी लिखावट है माँ।