Miss U Maa Shayari In Hindi
Milan 5 months ago

Miss U Maa Shayari In Hindi | Best Miss You Maa Quotes in Hindi

Here you will find the best Miss U Maa Shayari In Hindi collection. Mother is the person who loves us the most.

quote-left
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,लेकिन मेरी माँ नहीं।
quote-right
quote-left
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है |
quote-right
quote-left
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता
quote-right
quote-left
किताबों से निकल कर तितलियाँ गजलें सुनाती हैं टिफिन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
quote-right
quote-left
माँ बनना परिवर्तनकारी है। यह हमारे आस-पास सब कुछ बदल देता है, डर, दृष्टिकोण, इच्छाएं और सपने।
quote-right
quote-left
माँ के लिए क्या लिखूं, माँ ने खुद मुझे लिखा है।
quote-right
quote-left
खुश होगी माँ एक दिन तू भी !!जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे !!
quote-right
quote-left
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।
quote-right
quote-left
"एक माँ का प्यार उसके बच्चों के पंखों के नीचे की हवा है, वह ताकत जो उन्हें महानता हासिल करने और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करती है।"
quote-right
quote-left
बिन बताये हर बात जान लेती है माँ तो माँ है मुस्कुराहटों में भी गम को पहचान लेती है
quote-right
quote-left
माँ मेरे पास तो नहीं पर सच कहूँ !!तो वो मेरे दिल से दूर नहीं !!
quote-right
quote-left
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन, जब मां के हाथ की रोटी खायी,तब ही पेट भर पाया।
quote-right
quote-left
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
quote-right
quote-left
#जो बना दे सारे बिगड़े काममाँ के चारण में होते चारो धाम..!!
quote-right
quote-left
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद सेही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करोउसमें होती है अनुभव चासनी पक्की।
quote-right
quote-left
माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है
quote-right
quote-left
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
quote-right
quote-left
भरे घर में तेरी आहट कहीं मिलती नहीं माँ !!तेरी हाथों की नर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ !!
quote-right
quote-left
जब जब कागज पर लिखा मैंनेमाँ तुम्हारा नाम,मेरी कलम अदब से बोल उठीहो गये चारों धाम…
quote-right
quote-left
मैं आप जैसी मां को पाकर बहुत धन्य हूं। मुझे पता है कि मेरा पालन-पोषण करना आसान नहीं था इसलिए मैं आपके बिना शर्त प्यार और धैर्य के लिए बहुत आभारी हूं!
quote-right
quote-left
"प्रेम, दया और निस्वार्थता से संचालित माताएँ दुनिया की अनसुनी नायक हैं।"
quote-right
quote-left
हर झुलाा🎡 झूल के⛲ देखा !!परमाँ 🤱के हाथ जैसा 🤔जादू !!कही नही😭 देखा !!
quote-right
quote-left
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
quote-right
quote-left
“ मैं हमेशा ₹100 माँगू तो₹50 ही देती थी।लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तोवह मुझे दो या तीन ही देती थी…!!
quote-right
quote-left
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।
quote-right
quote-left
माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था।
quote-right
quote-left
माँ जब से तू पास नहीं है मुझे तेरी यादों के सिवाय कुछ और याद आता ही नहीं।
quote-right
quote-left
है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।
quote-right
quote-left
#ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है..!!
quote-right
quote-left
मुझे छावं में रखा, खुद जलती रही धूप में मैंने देखा एक फ़रिश्ता, मेरी माँ के रूप में
quote-right
quote-left
मांं🧓 तेरे एहसास की🌷 खुशबूू !!हमेशा🌳 ताजा 🌲रहती है !!तेरी 👆रहमत की बारिश🌨️ से !!मुरादें🤱 भीग ⛈️जाती है !!
quote-right
quote-left
“ भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उन्होंने माँ बनाई है..!!!
quote-right
quote-left
"एक माँ का प्यार सबसे प्यारा उपहार है जो उसके बच्चों को कभी भी प्राप्त होगा, एक अनमोल उपहार जो हमेशा उनके साथ रहेगा।"
quote-right
quote-left
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
quote-right
quote-left
माँ के चले जाने के बाद Statusयाद जब भी आ जाती है !!आँखों से आँसू छलक ही जाते है !!वो खुशनसीब होते है !!हर पल जिनकी माँ साथ होती है !!
quote-right
quote-left
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
quote-right
quote-left
जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा
quote-right
quote-left
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
quote-right
quote-left
सच कहती थी माँ हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो
quote-right
quote-left
माँ तेरे दूध🤱 का 🙂हक !!मुझसे 🤗अदा क्या 🧓होगा !!तू है👤 नाराज ती 🤗खुश !!मुझसे खुदा 🙏क्या होगा !!
quote-right
quote-left
“ माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा….!!!
quote-right
quote-left
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिस्ता हो जाऊं माँ से इस क़दर लिपटूं की बच्चा हो जाऊ
quote-right
quote-left
“ उम्रभर ओ माँ तूमोहब्बत से मेरी खिदमत रहीअब मैं खिदमत लायकहुआ तो तू चल बसी…!!
quote-right
quote-left
माँ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती..!!
quote-right
quote-left
“ जब जिंदगी से कभी थक हार जाओ,तो माँ की गोद में सर रखकर सो जाना,अगले ही पल तुम्हें हिम्मत महसूस होगी…!!
quote-right
quote-left
पापा की माँ दादी माँ होती है,वो सबसे प्यारी माँ होती है,अपनी माँ भी हाथ उठा देती हैपर दादी माँ हमेशा अपनीप्यारी बातों से समझाती है.
quote-right
quote-left
अब गलतियां करना छोड़ चुका हूँ मैं माँ, तेरी डांट के बिना गलतियां करने में मज़ा ही नहीं आता।
quote-right
quote-left
जमाने की धूप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
quote-right
quote-left
“ गिन लेती हैदिन बगैर मेरे गुजारें हैकितने भला कैसे कह दूंकि माँ अनपढ़ है मेरी…!!!
quote-right
quote-left
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ
quote-right
quote-left
तेरी याद में बेटी हर रात,तेरे बिना है जिंदगी की ये छत,कैसे जिया जाए तेरे बिना,मां, तुझे याद करके ही तो मिलता है सुकून मुझे यहां।
quote-right
quote-left
”दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।” – मिशेल ओबामा
quote-right
quote-left
जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओलेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे
quote-right
quote-left
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
quote-right
quote-left
लगता था तू आएगी बहुत डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी !!माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है !!
quote-right
quote-left
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई… मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
quote-right
quote-left
"माँ अपने परिवारों की धड़कन हैं, जो जीवन की लय को स्थिर और सत्य रखती हैं।"
quote-right
quote-left
आंखों में तब आ जाती है नमी, जब मां की सताती है कमी।
quote-right
quote-left
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
quote-right
quote-left
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
quote-right
quote-left
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था
quote-right
quote-left
हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है।माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है।
quote-right
quote-left
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
quote-right
quote-left
“ पूरी दुनिया में गलतियां निकालने वाले तोहजारों मिल जाएंगे लेकिनउन गलतियों को माफ करने वालीएक “माँ” ही होती है…!!!
quote-right
quote-left
“ बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है…!!
quote-right
quote-left
ना आसमां होता ना जमीं होती,अगर मां तुम ना होती।
quote-right
quote-left
मुश्किल घड़ी🕔 में ना💰 पैसा !!काम ☺️आया,ना😘 रिश्तेदार !!काम आये😔,आँख बंद😊 की !!तो सिर्फ मां याद आयी !!
quote-right
quote-left
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
quote-right
quote-left
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
quote-right
quote-left
मेरी जमीन मेरा आसमां है मेरी मां, कैसे बताऊं मेरे लिए खुदा से भी बढ़कर है मेरी मां। Miss you maa.
quote-right
quote-left
माँ वो हस्ती है जिसकी दुआओं से रहमत बरसती है।
quote-right
quote-left
“ उसके पास फेसबुक नहीं है,फिर भी वह हमाराजन्मदिन याद रखती हैवह है “माँ…!!!
quote-right
quote-left
"एक माँ का प्यार एक तितली की तरह होता है, उसका कोमल स्पर्श उसके बच्चों के जीवन को बदल देता है और उनके दिलों को आश्चर्य से भर देता है।"
quote-right
quote-left
कोई बिना माँ के ना हो औरमाँ बिना घर के ना हो.!
quote-right
quote-left
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।
quote-right
quote-left
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
quote-right
quote-left
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
quote-right
quote-left
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं, उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।
quote-right
quote-left
माँ के लिए शायरी घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए, लेकिन जब घर में माँ आई तब खुशियां आई.
quote-right
quote-left
“ किसी को बंटवारे मेंघर मिला, तो किसी कोदुकान मिल गई,मैं घर में सबसे छोटा था,तो मुझे माँ मिल गई….!!
quote-right
quote-left
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
quote-right
quote-left
माँ की मार याद आती है, प्यार में कही उसकी हर बात याद आती है कई दिनों में नहीं मेरी माँ, मुझे हर पल बाद तेरी याद आती है
quote-right
quote-left
इसमें आपके बिना दुनिया एक ठंडी जगह की तरह लगती है।मुझे आपकी गर्मजोशी, आपका प्यार, आपकी हर चीज की याद आती है।
quote-right
quote-left
माँ के चले जाने के बाद से !!मुझे ख़ुशी का तो पता नहीं !!पर हर दफा बस रोना आता है !!
quote-right
quote-left
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था !!मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार !!के ज़ख्मों का इलाज होता था !!
quote-right
quote-left
प्यार हर समय कायम रहता हैं। चाहे वो खुद से हो या दिल में हो
quote-right
quote-left
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा, मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।
quote-right
quote-left
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।
quote-right

I Miss You Maa In Hindi

quote-left
जिसकी आधी जिंदगीरसोई में ही चली जाती है।वह कोई और नहीं वह माँ होती है।
quote-right
quote-left
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
quote-right
quote-left
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया
quote-right
quote-left
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
quote-right
quote-left
“ माँ जैसी एक बेटी को जब कोई कहेकि “तुम बिल्कुल अपनीमाँ जैसी” लग रही हो,वह पल उसके लिए बहुत खास होता है…!!
quote-right
quote-left
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ महगें होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
quote-right
quote-left
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.
quote-right
quote-left
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
quote-right
quote-left
बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछेकितनी शिद्दत से पाला है,रातों में उठ उठकर।
quote-right
quote-left
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है,
quote-right
quote-left
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में। मगर हमको एक ही चेहरा नजर आता है। दुनिया को हम क्यों देखे। उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं।
quote-right
quote-left
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
quote-right
quote-left
मांं🤱 की दुआ🙏 को क्या नाम दूं !!उसका हाथ🖐️ हो सर पर👌 तो !मुकद्दर🌆 जाग उठता 🧓है !!
quote-right
quote-left
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी !!सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया !!मां तुम बहुत याद आती हो !!
quote-right
quote-left
अपनी हर औलाद में सेकमजोर औलाद पर हीमाँ का प्यार ज्यादा बरसता है
quote-right
quote-left
"माँ अपने बच्चों की रक्षक होती हैं, उन्हें जीवन की चुनौतियों से बचाती हैं और उन्हें इसके मोड़ और मोड़ों को नेविगेट करने में मदद करती हैं।"
quote-right
quote-left
थोड़ी सी ख़ुशी थोडा सा प्यारआपके बिना सब लगता है बेकार
quote-right
quote-left
भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी माँ अपनी गॉड में मेरा जब सर रख लेती है
quote-right
quote-left
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
quote-right
quote-left
नींद किसे आती है, सोता हूँ ताकि ज़िन्दगी में गई हुई माँ कम से कम ख़्वाबों में ही आ जाए।
quote-right
quote-left
"माँ अपने बच्चों के जीवन की चीयरलीडर्स होती हैं, हमेशा प्रोत्साहित करती हैं, हमेशा समर्थन करती हैं, हमेशा गर्व करती हैं।"
quote-right
quote-left
जब नींद नहीं आती,तब मां की लोरी याद आती है।
quote-right
quote-left
एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादावक्त से पहचानती है।Love you maa😘😘
quote-right
quote-left
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिरसे थमा दे माँ ये जिंदगी का सफर बड़ा मुश्किल सा लगता है
quote-right
quote-left
घर में झीने रिश्ते मैंने !!लाखों बार उधड़ते देखे !!चुपके चुपके कर देती थी !!जाने कब तुरपाई अम्मा !!
quote-right
quote-left
जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
quote-right
quote-left
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों का साज-सज्जा देखा, पर बरसों से माँ को देखा, चेहरे पर कभी थकान नहीं देखी, ममता में मिलावट कभी न देखी!
quote-right
quote-left
“ एक गरीब “माँ” की झोपड़ी मेंपांच बेटे तो समा जाते हैं,लेकिन 5 बेटों के बंगलों मेंएक “माँ” नहीं समाती…!!
quote-right
quote-left
माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो।
quote-right
quote-left
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
quote-right
quote-left
सिर्फ तुम्हारी ही फ़रियाद करते हैं। हर दिन सिर्फ तुम्हे ही याद करते हैं।
quote-right
quote-left
“ माँ” यानी एक टफन ग्लासजो खुद तो टूट जाएगी,लेकिन अपनी संतानको बिखरने नहीं देगी…!!
quote-right
quote-left
आज उदास बहूत हूँ तेरी याद में। तू आवाज़ दे मुझे हर बात में।
quote-right
quote-left
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा कीधार करे वो घर ही मंदिर जैसे हैजिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.!
quote-right
quote-left
सुला कर सोती थी जिसको वह अब सभर जगाता है !!सुनाई लोरिया जिसको !! वो अब ताने सुनाता है !!
quote-right
quote-left
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैमेरी माँ की बदौलत है,ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तुमेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत हैHappy Birthday MOM
quote-right
quote-left
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है,हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है.
quote-right
quote-left
“ कहते हैं कि माँ की दुआआसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती हैऔर बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है..!!!
quote-right
quote-left
मां की याद में दर्द भरी शायरी पढने और सुनने से लाख बेहतर है कि, हम अपनी  माँ के आशीर्वाद के साथ हमेशा रहें और भगवन उनको लम्बी उम्र दे।
quote-right
quote-left
जन्नत का दूसरा नाम है माँ।
quote-right
quote-left
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,मेरी माँ कहती है कि,तू लाखों में नहीं वल्किदुनिया में एक है।
quote-right
quote-left
उस घर पर खुदा के रहमत का फरमान है,जिस घर में बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान है.
quote-right
quote-left
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों के मिल जाने से उस एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती
quote-right
quote-left
हम 🏞️खुशियों में मां🤱 को !!भले ही भूल🗣️ जाए !!जब 🤗मुसीबत आ🧑‍🔬 जाए !!तो याद 🤔आती है मां !!
quote-right
quote-left
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
quote-right
quote-left
माँ मेरी आंखों का तारामाँ मेरी दिल की धड़कन हैमाँ ही तो मेरी जिंदगी जहां है
quote-right
quote-left
एक महान मातृ दिवस माँ है! ऐसी सुपर मॉम होने के लिए धन्यवाद, आप वास्तव में हमारे परिवार को एक साथ रखती हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं!
quote-right
quote-left
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर, देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम, माँ, तेरी गोद में मुझे, जन्नत का एहसास होता है
quote-right
quote-left
“ कोई फर्क नहीं पड़ताआपकी उम्र कितनी है,कभी कभी आपको सिर्फमाँ की ही जरूरत होती है…!!
quote-right
quote-left
8 हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है !!हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है !!बस यही माँ की परिभाषा है !!
quote-right
quote-left
सारी दुनिया के सामने अपना गम छुपाते है, जब भी मां की याद आती है तो चुपके रो लेते है।
quote-right
quote-left
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था !
quote-right
quote-left
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,
quote-right
quote-left
जब 😏जब कागज 📝पर !!लिखा 📝मैंने मां 🤱का नाम !!कलम ✍️अदब से बोल 🗣️उठी !!हो 🥤गए चारों 👤धाम !!
quote-right
quote-left
“ जिंदगी में चैन की सांस यानी माँतपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ…!!
quote-right
quote-left
दुनिया का हर कलाकारअपनी कला को कोई न कोईनाम देता है।लेकिन एक माँ ऐसीशख्सियत है,जो बच्चे को जन्म देने के बाद,उसे नाम उसके पिता का देती है।
quote-right
quote-left
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम, काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।
quote-right
quote-left
वह माँ ही है जिसके रहते,जिंदगी में कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर,माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
quote-right
quote-left
हंसती हो मुझे हंसाने के लिएरोने पे रोती हो मुझे चुप कराने के लिएमाँ तुम एक बार रूठ के तो देखोपूरी कायनात एक कर दूंगा तुम्हें मनाने के लिए
quote-right
quote-left
"एक माँ का प्यार एक सिम्फनी की तरह होता है, इसके खट्टी-मीठे नोट्स यादों की एक टेपेस्ट्री बुनते हैं जो हमेशा उसके बच्चों के साथ रहेगी।"
quote-right
quote-left
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे
quote-right
quote-left
“ तेरे क़दमों में ये साराजहां होगा एक दिनमाँ के होठों पेतबस्सुम को सजाने वाले…!!!
quote-right
quote-left
हजारो😊 गम है जिन्दगी🏞️ में !!फिर माँ 🤱मुस्कराती🤔 है !!तो हर 😄गम भूल😭 जाता हू !!
quote-right
quote-left
जिसके ऊपर का अंत नहीं उसे आकाश कहते हैं इस संसार में जिसका अंत नहीं वह माँ कहलाती है।
quote-right
quote-left
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है, कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है
quote-right
quote-left
माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा देमुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।
quote-right
quote-left
घर की माँ को खुश रखो, मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी।
quote-right
quote-left
#सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते..!!
quote-right
quote-left
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
quote-right
quote-left
माँ से कम, कुछ भी मुझे मंज़ूर नहीं है क्यूंकि पास मेरी माँ है, सो खुशियां दूर नहीं है
quote-right
quote-left
जब भी कस्ती मेरी सैलाब में आ जाती है माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
quote-right
quote-left
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।
quote-right
quote-left
पहाड़ोो🤔 जैसे सदमे 🧑‍⚖️झेलती हैै !!उम्र🙏 भर लेकिन🙂,बस इक !!औलाद🤱 के सितम🤔 से !!माँ 🤱टूट जाती ♥️है !!
quote-right
quote-left
रात में जब आपकी याद आती हैं। सितारो में आपकी तस्वीर नज़र आती हैं। खोजती हैं आँखें उन चेहरे को। जिनकी याद में सुबह हो जाती है।
quote-right
quote-left
#चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारेदुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई..!!
quote-right
quote-left
बड़ी आसानी से मैंने बुलंदियों के सारे निशान को छुआजब माँ ने मुझे गोद में उठाया तो मैंने आसमान को छुआ
quote-right
quote-left
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में, जाने कब बड़ा हो गया
quote-right
quote-left
पैसोो💰 से सब कुछ 👤मिलता है !!पर,माँ 🤱जैसा प्यार ♥️कही !!नही 🤔मिलता !!
quote-right
quote-left
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..
quote-right
quote-left
सब कुछ मिल जाते हैं इस दुनिया मेंमाँ बाप सिर्फ एक बार मिलते हैंमाँ-बाप को खुश रखने के लिएमैं सारी दुनिया एक कर देता हूं
quote-right
quote-left
तड़प तड़प कर लगता हैं मर ही जाऊ। उन यादो को मै कैसे भूल जाऊ।
quote-right
quote-left
तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलकमुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।
quote-right
quote-left
जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।
quote-right
quote-left
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
quote-right
quote-left
एक समय था जब… मेरे बहुत सार दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं..
quote-right
quote-left
माँ मैं इसीलिए मरने की कोशिश नहीं करता, की तूने आशीर्वाद दिया था मुझे जीते रहने का।
quote-right
quote-left
दुनिया में हर रिश्ते का व्यापार होता है।मुफ्त में तो सिर्फ माँ का प्यार ही मिलता है।
quote-right
quote-left
यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है
quote-right

Emotional Miss You Maa Quotes in Hindi

quote-left
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी !!मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं मां !!
quote-right
quote-left
हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगी, पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!
quote-right
quote-left
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की, माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो
quote-right
quote-left
मिले सौगात में नफ़रत का सहरा चाहे रिश्तों से,✧ रवाँ कौसर सा दरिया-ए-मुहब्बत हूँ मैं औरत हूँ ✧
quote-right
quote-left
भुल जाते है हम सारी परेशानियां, जब देखते है मां की दी हुई निशानियां।
quote-right
quote-left
“ माँ” के प्यार कीजगह कोई नहीं ले सकता…!!!
quote-right
quote-left
पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी, अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है
quote-right
quote-left
भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं !!
quote-right
quote-left
तुम्हारा मिस करना बेक़रार करता हैं। ये तुम्हारा तलबगार करता हैं।
quote-right
quote-left
“ कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,बड़े होने का मन ही नहीं करेगा…!!!
quote-right
quote-left
“ सब के लिए दुनियाउसकी माँ होती है,मेरी लिए तो जन्नतभी मेरी माँ ही है…!!!
quote-right
quote-left
मेरी माँ कितनी प्यारी है, वह कोमल और दयालु है और उसका उपयोग करके काम करती है, मेरी माँ आकर्षक है,
quote-right
quote-left
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
quote-right
quote-left
सच कहती थी माँहम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो..!!
quote-right
quote-left
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ , उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ
quote-right
quote-left
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
quote-right
quote-left
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
quote-right
quote-left
“ घर में सब लोगक्यों न मौजूद हो,अगर माँ न दिखेतो घर सूना लगता है…!!
quote-right
quote-left
भूखे बच्चो की तसल्ली के लिए फिर माँ ने पानी पकाया देर तक गुनगुनाता जा रहा था एक फ़क़ीर धुप रहती है न साया देर तक
quote-right
quote-left
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी !!माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !!
quote-right
quote-left
आपकी सभी कहानियों के पीछे हमेशा आपकी माँ की कहानी होती है क्योंकि यहीं से आपकी शुरुआत होती है …
quote-right
quote-left
#तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..!!
quote-right
quote-left
हम सिर्फ किसी इंतजार में हैं अब। यादो में पैगामो को हाथ में लिए हैं हम।
quote-right
quote-left
ममता के सागर से भरी हैं, वो मां की मूरत.. उसकी बनाई हर चीज़ होती हैं खूबसूरत.
quote-right
quote-left
तेरा दीदार तो हुआ नहीं काही से,तुझे याद करके दिल ही दुखाने लगा है,कैसी है तू अब, ये जाने को,हर पल तुझसे मिलने की आस जगाने लगा है।
quote-right
quote-left
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती
quote-right
quote-left
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है निचे जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
quote-right
quote-left
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब, कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
quote-right
quote-left
हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, जो माँ ने खिलाया था काफी अर्से के बाद है।
quote-right
quote-left
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
quote-right
quote-left
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है, तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
quote-right
quote-left
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
quote-right
quote-left
लोगों से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।
quote-right
quote-left
ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है !!
quote-right
quote-left
“ सख्त राहों में भीआसान सफर लगता है,ये मेरी माँ की दुआओंका असर लगता है….!!
quote-right
quote-left
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं ?
quote-right
quote-left
जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम , कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम
quote-right
quote-left
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।
quote-right
quote-left
मैं जैसा हूँ वैसा रहने दो तुम्हें मैं पसन्द हूँ, ना हूँ माँ – पापा का लाडला हूँ.!!
quote-right
quote-left
जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।जो बच्चे के बिन कहेसब कुछ समझ जाती हैं।
quote-right
quote-left
बिना उसकी लोरी के न आती थी निंदिया !!जादू सा कर डाला है माँ ने !!
quote-right
quote-left
#न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी..!!
quote-right
quote-left
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
quote-right
quote-left
आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है.
quote-right
quote-left
“ कितनी अजीब बात है नातकलीफ आते ही मुंह सेपहला शब्द माँ ही निकलता है…!!
quote-right
quote-left
समंदर भी माँ के प्यार से गहरा नहीं होता माँ के आँचल सा बड़ा सहरा नहीं होता ये ज़िन्दगी मेरी, मेरे माँ के लिए है माँ से बढकर कुछ भी बड़ा नहीं होता
quote-right
quote-left
#किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!
quote-right
quote-left
“जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए ईश्वर भी तरस जाए उस माँ का कद तो ईश्वर से भी ऊँचा माना जाता हैं.”
quote-right
quote-left
कोई इस दुनिया में तब तक आबाद नहीं होता  कि, जब तक उसपे माँ का आशीर्वाद नहीं होता
quote-right
quote-left
Miss करते हैं तुमको बहुत ज्यादा। तुम्हारे बिना जिंदगी हैं हमारी बिलकुल आधा।
quote-right
quote-left
चूल्हे की तपती आग पर भी वो रोटियां बनाती है, वो माँ है जो इस तपती आग को परे रख, अपने बच्चो की भूख मिटाती है।
quote-right
quote-left
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
quote-right
quote-left
भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।
quote-right
quote-left
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा। !!
quote-right
quote-left
तेरी यादों से भरा है मेरा दिल,तेरे बिना अब लगता है ये जीवन खाली-खली,कैसे भुलु तुझे मैं कभी भी,मां, तुझे याद करके ही तो मैं सही तरह से जीता हूं यहां।
quote-right
quote-left
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है !!तुम्हारे दूर चले जाने के बाद !!तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है !!
quote-right
quote-left
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
quote-right
quote-left
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना, जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
quote-right
quote-left
“ माँ के आगे यूँ ही कभीखुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो,इतनी नमी अच्छी नहीं होती…!!
quote-right
quote-left
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
quote-right
quote-left
जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।
quote-right
quote-left
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए,माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
quote-right
quote-left
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
quote-right
quote-left
जरुरी नहीं कि रोज बात हो। मगर वो हर पल याद हो।
quote-right
quote-left
आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई
quote-right
quote-left
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।
quote-right
quote-left
उसकी🤱 डांट 🗣️में भी !!प्यार♥️ नजर👁️ आता है !!माँ 🤱की याद में 🤔दुआ !!नजर आती🤗 है !!
quote-right
quote-left
“चाहे रह जाये मेरी हर खुशी अधूरी, पर हमेशा होती रह मेरी माँ की जरूरते पूरी.
quote-right
quote-left
मेरी हर थकान मेरी माँ की सूरत देखकर उतर जाती थी अब ना थकान उतरती है ना सुकून मिलता है।
quote-right
quote-left
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तोंसुबह आँख खुली तो देखामेरा सर तो माँ के कदमो में था.!
quote-right
quote-left
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
quote-right
quote-left
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी मैं टिफिन में दो रोटी कहता था वो चार रखा करती थी
quote-right
quote-left
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
quote-right
quote-left
जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है की मैं तुझे अब नहीं देख सकता।
quote-right
quote-left
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया
quote-right
quote-left
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
quote-right
quote-left
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
quote-right
quote-left
मां ना होती तो वफा कौन करता,ममता का फर्ज पूरा कौन करता है,भगवान हर मां को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करता?
quote-right
quote-left
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले
quote-right
quote-left
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
quote-right
quote-left
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है,सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी,और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी!
quote-right
quote-left
“ ये दुनिया है तेज धुप,पर वो तो बस छाँव होती है ,स्नेह से सजी, ममता से भरी,माँ तो बस माँ होती है…!!!
quote-right
quote-left
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
quote-right
quote-left
“ दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,ये सब मेरी माँ की बदौलत है…!!!
quote-right
quote-left
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है
quote-right
quote-left
सारा गम भुल जाता हूं, जब मां को करीब पाता हूं, मिस यू मां।
quote-right
quote-left
“ है एक कर्ज जोहरदम सवार रहता हैवह मां का प्यार हैसफर उधार रहता है..!!!
quote-right
quote-left
#इस दुनिया में मां जैसा मुझेकोई और ना नजर आएमां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!!
quote-right

Miss You Maa Status

quote-left
औलाद के जन्म से लेकरउस औलाद के घरऔलाद ना आ जाएतब तक जो चैन की सांस नहीं लेती हैवो माँ ही होती है
quote-right
quote-left
"माँ अपने बच्चों के जीवन की कलाकार होती हैं, जो प्यार और देखभाल की एक खूबसूरत तस्वीर पेश करती हैं जो उन्हें हमेशा प्रेरित और बनाए रखेगी।"
quote-right
quote-left
किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता ​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
quote-right
quote-left
मिस करते हैं वो पल रोज आये ऐसा कल। तुम रहना मेरे ही संग आये कितने भी दर्द वो सनम
quote-right
quote-left
तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है, वैसे तो खुशियां भी रूठी हैं हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है।
quote-right
quote-left
जिसके संग मेरी दुनिया होती थी पुरी, उस मां के बिना मेरी जिंदगी है अधुरी।
quote-right
quote-left
“ ये दो हाथ उठाकर रब सेयही दुआ मांगी हैकि मुझे फिर यही माँ का आंचलऔर यही माँ मिले…!!!
quote-right
quote-left
माँ की दर्द भरी शायरी Downloadमाँ आओ मुझे अपने आँचल में छुपा लो !!यह दुनियाँ बहुत ज़ालिम है मुझे इससे बचा लो !!
quote-right
quote-left
हर यादें कुछ अलग एहसास दे जाती हैं। जिंदगी जिने का मैका। खुद से ही छीन जाती हैं।
quote-right
quote-left
जब दवा काम नहीं आती है !!तब माँ की दुआ काम आती है !! Maa Par Shayari
quote-right
quote-left
“ डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है…!!!
quote-right
quote-left
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
quote-right
quote-left
हम कितने भी दूर क्यों न हों, आप हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगे।मैं आपको बहुत याद करता हूं और आपसे दोबारा मिलने का इंतजार नहीं कर सकता।
quote-right
quote-left
मन होना चाहिएकिसी को याद करने कावक्त तो अपने आप ही मिल जाता है
quote-right
quote-left
बीबी के ख्वाहिशों के लिएमैं उस माँ को कैसे भूल जाऊँजिसने मेरे लिए सब दर्द मुस्कुरा के सह गए
quote-right
quote-left
तेरी आवाज़, तेरी मुस्कान, तेरी बातें,अब तो ये सब मुझे याद आने लगे हैं,क्या कहूं मैं अब तेरे बिना,मां, तुझसे मिलने की ये ख्वाहिश मेरी बस इतनी है।
quote-right
quote-left
“ चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैंवह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है…!!
quote-right
quote-left
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी !!मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे !!चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा !!बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे !!
quote-right
quote-left
मैंने करवट बदलकर देखा,याद तुम उस तरफ भी आती हो।
quote-right
quote-left
वह औलाद बड़ी किस्मत वाली है।जिन्हें माँ के हाथ का खानानसीब होता है, वरना दुनिया मेंकितनों के पास खाना नहीं होता औरकितनों के पास माँ नहीं होती।
quote-right
quote-left
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
quote-right
quote-left
बड़ी अजीब होती है यादेंकभी हंसा देती है, कभी रुला देती है
quote-right
quote-left
कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,😌😌बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।Love you maa 😘😚
quote-right
quote-left
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
quote-right
quote-left
दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।
quote-right
quote-left
#अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है..!!
quote-right
quote-left
बिन 😊कहे आँखों👁️ मेंं !!सब पढ़📝 लेती🖌️ है !!बिन📊 कहे जो🎓 गलती !!माफ़ 🙏कर दे वो माँ🤱 है !!
quote-right
quote-left
माँ तू जन्नत चली गई,मुझे यहाँ दोजग में छोड़कर।
quote-right
quote-left
“ऐसा कोई शब्द नहीं जो माँ से छोटा हो और ऐसा कोई अर्थ नहीं जो माँ से बड़ा हो.”
quote-right
quote-left
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
quote-right
quote-left
घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।
quote-right
quote-left
तन्हाईं में अँधेरी फ़िज़ाओं से डर लगता है मेरी माँ जब घर में होती है तब जाके वो मकान घर लगता है
quote-right
quote-left
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है !!माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है !!
quote-right
quote-left
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है
quote-right
quote-left
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिएउन्होंने माँ को बनाया !
quote-right
quote-left
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
quote-right
quote-left
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती |
quote-right
quote-left
आपको पता होगा कि मदर डे आने वाला है जिसके लिए आपको शायरी की जरूरत पढ़ती होगी। आप माँ शायरी को पढ़े और शेयर करे तो चलिए पढ़ना शुरू करते है।
quote-right
quote-left
“ मेरी ख्वाहिश हैकी मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँमाँ से इस तरह लिपटूँकी बच्चा हो जाऊँ…!!
quote-right
quote-left
”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन
quote-right
quote-left
मां की आंखो में,सिर्फ प्यार दिखता है।मैं करू इबादत किसकी,मुझे मां में रब दिखता है।
quote-right
quote-left
मैं करता रहा जन्नत में सैर रातभर सुबह रात खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था
quote-right
quote-left
चारों तरफ से हमको थे घेरे !!जालिम बड़े थे मन के अंधेरे !!
quote-right
quote-left
मुझे तेरी बहुत याद आती है माँ !!यह आंखें रात भर सो ना पाती है माँ !!क्यों मुझसे इतनी दूर हो गयी !!नज़र तेरा चेहरा देखना चाहती है माँ !!
quote-right
quote-left
#वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागनामाँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है..!!
quote-right
quote-left
"एक माँ का दिल प्यार और पोषण का एक अथाह कुआँ है, जो अपने बच्चों पर सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर हमेशा तैयार रहता है।"
quote-right
quote-left
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
quote-right
quote-left
मेरे  सांसे बंद सी हो जाती हैजब कभी भी मेरी मां बीमार होती है
quote-right
quote-left
माँ को याद कर लेता हूँ !!जब भी खुद को अकेला पाता हूँ !!सामने से ना सही !!यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
quote-right
quote-left
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ याद आती है, चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।
quote-right
quote-left
बिन सूरज की रोशनी नहीं होतीबिन फूलों की खुशबू नहीं होतीऔर बिन मां के घर घर नहीं होती
quote-right
quote-left
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
quote-right
quote-left
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
quote-right
quote-left
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं, धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।
quote-right
quote-left
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात मां कभी नही बदलती है।
quote-right
quote-left
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
quote-right
quote-left
“ बेसन की रोटी पर,खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ…!!
quote-right
quote-left
न दिल से तुम्हारी जुदाई का दर्द जाता है !!न ही ये आँखें अब सोती हैं !!अब समझ में आता है उनका दर्द !!जिनकी इस दुनिया में माँ नहीं होती है !!
quote-right
quote-left
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
quote-right
quote-left
जब बेटियाँ विदा होती हैं,तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,जब बेटे विदा होते हैं,तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।
quote-right
quote-left
सब ने कहा अच्छे से जाना ,लेकिनमाँ ने कहा बेटा जल्दी घर आना।
quote-right
quote-left
माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, मगर फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच !!!
quote-right
quote-left
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
quote-right
quote-left
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं,इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।
quote-right
quote-left
“ माँ बड़ी मुश्किलसे पैसों को जोड़करउन पैसों से हमारीखुशियां खरीद लाती है…!!
quote-right
quote-left
“ कमाल की रफूगर हैं मेरी माँ,कोई जान भी न पाया मैकहाँ था उधड़ा हुआ…!!
quote-right
quote-left
वो वक़्त हसीन था,जब तेरे हाथ की रोटी के थी।मैं जागती तुझे देख कर,तुझे देख कर ही सोती थी।
quote-right
quote-left
दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़, कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए
quote-right
quote-left
"माताएं लंगर हैं जो अपने परिवारों को प्यार और करुणा में रखती हैं।"
quote-right
quote-left
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
quote-right
quote-left
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं !!वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं !!वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं !!
quote-right
quote-left
जब भी कोई बात आती है, मां तेरी बहुत याद आती है।
quote-right
quote-left
लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी।
quote-right
quote-left
“ तुम क्या सिखाओगेमुझे प्यार करने का सलीकामैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तोदुसरे हाथ से रोटी खायी है…!!!
quote-right
quote-left
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
quote-right
quote-left
“ एक अच्छी माँ हरकिसी के पास होती है लेकिन,एक अच्छी औलाद हरमाँ के पास नहीं होती…!!!
quote-right
quote-left
रुलाना हर किसी को आता है,हंसाना भी हर किसी को आता है,रुला कर दो मना ले वो बाप हैऔर जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
quote-right
quote-left
भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को, जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े
quote-right
quote-left
माँ के लिए कोई दिन खास नहीं होता, माँ है तो जिंदगी का हर दिन खास है।
quote-right
quote-left
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !!
quote-right
quote-left
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
quote-right
quote-left
वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है,उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
quote-right
quote-left
ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है।
quote-right
quote-left
ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी
quote-right
quote-left
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
quote-right
quote-left
चलती फिरती आँखों सेअज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी हैमाँ देखी हैHappy Birthday Maa
quote-right
quote-left
सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी !!गर्म हवा आतिश अंगारे !!झरना दरिया झील समंदर !!भीनी-सी पुरवाई अम्मा !!
quote-right
quote-left
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।
quote-right

Miss You Maa Shayari Quotes in Hindi

quote-left
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी माँ… याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ
quote-right
quote-left
अजीज भी वो नसीब है, दुनिया की भीड़में करीब भी वो है, उनकी दुआओं से चलती है, जिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है.!
quote-right
Best Shayari On Indian Army In Hindi | Indian Army Status in Hindi
defaultuser.png
Milan
4 months ago
Happy Moments Shayari In Hindi | Happy Shayari Collection
defaultuser.png
Milan
4 months ago
Dil Ko Chu Jane Wali Shayari In Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी
defaultuser.png
Milan
5 months ago
Beautiful Hindi Shayari In Hindi About Love | Romantic Shayari in Hindi
defaultuser.png
Milan
3 weeks ago
Humanity Shayari In Hindi | Humanity Quotes In Hindi
defaultuser.png
Milan
3 months ago