Motivational Sad Shayari In Hindi | Motivational Shayari

क्या आप Motivational Sad Shayari In Hindi की तलाश में हैं जो आपकी उदासी को दूर करके आपके अंदर जुस्सा ला सके, तो अब आपको कही और ढूंढने की कोई जरुरत नहीं हैं हम यहाँ आपके लिए बहेतरीन शायरी लाये हैं जो आपको मोटीवेट करेंगी |

2024-09-18 10:37:40 - Milan

खुद को संयमित रखो, अपने सपनों की ओर बढ़ो,आदतों के बंधनों को तोड़ो, खुद को मुक्त करो।
.जिंदगी में कभी.उदास ना होना.कभी किसी बात पर निराश ना होना .ये जिंदगी एक.संघर्ष है चलती ही.रहेगी कभी अपने.जीने का अंदाज ना खोना
गरीबी तुम्हारी नियति नहीं, उसे हरा सकते हो। हौसला बुलंद रखो और मेहनत से काम लो। जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
कुछ भी हो जाए,हार मत मान।मत भूल, तेरी माँतेरी जीत का इंतज़ार कर रही है।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!
खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो,क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।
किस्मत मौका देती है लेकिनमेहनत सबको चौंका देती है।कुछ अलग करना हैतो भीड़ से हट कर चलोभीड़ साहस तो देती हैपर पहचान छीन लेती है।
रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
सपने हमारी जिद होते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हमें खुद पर भरोसा रखना होता है।
अगर अब भी मंजिल नहीं मिल रही तो अपने तरीके बदलो, मंजिल नहीं। क्योंकि मछुआरा जगह बदलता है, नदी नहीं।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
तैयारी में असफल होने का अर्थ हैअसफल होने की तैयारी करना।
एक सक्षम व्यक्ति के पीछे कई सक्षम सहयोगी होते हैं।कोई अकेला नहीं है।
हो सकता है ये चेहरा मेरा न हो लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे अपना चेहरा बदलने की इच्छा होती है।
आप अपने मुकाम के नहीं,आपका मुकाम आपके पीछे भागेगाजब आप किसी की याद में नहीं,अपने सपनों की याद में जागोगे
खुद को एक सितारा बनाओ, अपनी चमक बिखेरो,दुनिया तुम्हारे उजाले से जलेगी।
तुम हो बलवान,ये जान लो तुम,कैसे भी जीतना है,ये ठान लो तुम
आपका जीवन आपका शिक्षक है।आपके जीवन के दौरान यह आपको लगातार सबक सिखा रहा है
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे वही लोग आपको तबाह करेंग
आपका जीवन तभी बेहतरहोगा जब आप बेहतर होंगे”
ज़िंदगी बहुत अजीब है, कभी ख़ुशी देती है तो कभी रुलाती है। लेकिन जो इन सबसे ऊपर हमेशा ख़ुश रहता है, मुश्किलें उसी के सामने सिर झुकाती हैं।
समुद्र को घमंड था कि वोपूरी दुनिया को डूबा सकता है,इतने में एक तेल की बूँद आयीऔर उसपर तैरकर निकल गयी.
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?हौसला हो तो फासला क्या है
जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!
थोड़ा सा डूब जाऊँगा, पर फिर तैर जाऊँगा, ऐ ज़िन्दगी, तुम देखोगे, मैं फिर जीतूँगा।
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि खुद को ही मजबूत बनाना पड़ता है,सही समय कभी नहीं आता बस समय को ही सही बनाना पड़ता है ।
लोगों की इतनी कदर भी न करोके लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.
आप जो कुछ भी चाहते हैं वह दूसरे डर पर है”
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है, इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है।
बिना पासवर्ड के जब तुम्हारा मोबाइलनहीं खुलता तो बिना मेहनत केसफलता का दरवाजा कैसे खुलेगा..!!
जीवन का सफर एक रंगीन चित्र है,हर अद्भुत पल को आनंद से ग्रहण करो।
अभी से वो होना शुरू कीजिये ! जो आप भविष्य में होंगे
कर्म करो तो फल मिलता है,आज नहीं तो कल मिलता है,जितना अधिक गहरा हो कुआं,उतना ही मीठा जल मिलता है।
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
अपने दर्द को अपनाMotivation बना,और फिर देख तुझेकौन रोकता हैSuccessful होने से ।
अपने सपनों की उड़ान किसी और के कहने पर मत भरो
जीत पक्की हो तो कायर भी लड़ सकते हैं। बहादुर उन लोगों के रूप में जाने जाते हैं जो हार के बारे में सुनिश्चित होते हैं, फिर भी कभी मैदान नहीं छोड़ते।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
अक्सर वही इंसान अकेलेपन से गुजरता है, जो इंसान अपनी जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है ।
मंजिले क्या है रास्ता क्या है, हौसला हो तो फासला क्या है !
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
कुछ लोग ही तो बुरे हैं, ज़िंदगी तो इतनी बुरी नहीं, कि हर कोई बुरा है।
मुसीबत में अगर आप किसकी मदद करते हो तो ऊपर वाला भी आपकी मदद करने के लिए तत्पर रहता है।
कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा जब तक कि भारत दुनिया के सामने खड़ा न हो।इस.दुनिया.में डर क कोई स्थान नहीं है। केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती है ”
जीवन की कठिनाइयों को चुनौती बनाओ,समर्पण और साहस से हर मुश्किल को पार करो।.
जीवन के रंगों को गहराई से महसूस करो,आनंद और उत्साह के साथ हर पल का मज़ा उठाओ।
थक गई है ये ज़िंदगी, मुझे रुलाने के लिए। हमने भी खाई है क़सम, रोएँगे नहीं भले ही कितना बुरा समय हो।
कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !
मुश्किलों से घबराना नहीं, उनका सामना करो। गिरकर उठना भी सीखो, और फिर से आगे बढ़ो। कठिन मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है, इसलिए कभी हार नहीं मानना।
जीवन की लहरों में खुद को ढालो,हर उतार-चढ़ाव में जीने का मज़ा लूटो।
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे, ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओक्योंकि, शमशान में 4 करोड़ नहीं4 लोग छोड़ने आएंगे.
खोने का मतलब हारना नहीं है.. अपने अंदर एक नया आयाम खोजना जो आप नहीं जानते थे..
हज़ारो खुशिया कम हैएक गम भुलाने के लिए ,एक गम ही काफी है,ज़िंदगी भर रुलाने के लिए..।
.चलता रहूँगा.पथ पर,.चलने में माहि.रबन जाऊंगा !! .या तो मंजिल मिल.जाएगी, या अच्छा.मुसाफ़िर बन जाऊंगा
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
यह हार कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा तुम्हारे हर कदम पर .दुनिया.का.सलाम होगा.डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का 1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा
अपने अंदर की आग को बुझने मत देना, क्योंकि आज तुझ पर हँसने वाले कल तालियाँ भी बजाएंगे।
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के लायक है, लेकिन एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के लायक है”
जिस समय आप मुसीबत में होंगे उस समय एक चमत्कार होगा, आज जो हर रोज़ हाल-चाल पूछते हैं कल वो नज़रें चुराकर दूर भागेंगे।
जीवन के पहलुओं को परिवर्तित करो,नए दृष्टिकोण से सबको चमक दिखाओ।
खूबसूरत दिल हजार खूबसूरत चेहरों से ज्यादा बेहतर होता है इसलिए जिंदगी में हमेशा ऐसे लोग चुनो जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
जीवन की मशाल बनो, और अंधकार को दूर करो,प्रेरणा की रौशनी से खुद को आपके सपनों तक पहुंचाओ।
चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी, वो अब खुद से करते है !
जब आपसे कोई चीज छिन जाए,तो समझ जाओ कुदरत आपको उससे भी,ज्यादा बेहतरीन चीज देने वाली है।
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे
सपने वो नहीं है जोहम नींद में देखते है,सपने वो है जोहमको नींद नहीं आने देते..!!
मेहनत भी जबरदस्त की,दिल भी लगाया हैबस सफलता ही नहीं मिलीइज़्ज़त भी कमाई है
जो अपनी गलतियों से सीखता है और अन्य तरीकों को अपनाता है; वह सफल होगा।
ख़ुद को समय दो, थोड़ा समय को समय दो, बदलेगा समय आपका। बस अपनी मेहनत पर भरोसा रखो।

Motivational Shayari 2 Line in Hindi

जीवन की दौड़ में पिछले अनुभवों से सीखो,सकारात्मकता को बढ़ाओ और सपनों को पूरा करो।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तोFocus अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नही…
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।Deeya Bujhaane Ki Fitrat Badal Bhi Sakti Hai,Koi Chirag Hawa Pe Dawaab To Daale.
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा , थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।
हज़ारो खुशिया कम हैएक गम भुलाने के लिए ,एक गम ही काफी है,ज़िंदगी भर रुलाने के लिए..।
उठो तो ऐसे उठो कि फ़िक्र हो बुलंदी को..झुको तो ऐसे झुको , कि बंदगी भी नाज़ करे
हार तब होती है जब मान लिया जायेजीत तब होती है जब ठान लिया जाये।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
तेरी हर कोशिश हीतेरी जीत की शुरुआत है,आज तुझे खुद से लड़ना होगाआज कल से ज़्यादा और कलआज से ज़्यादा मेहनत करना होगा
जीवन के बारे में सबको सिखाओ,प्रेम, समय और संघर्ष का महत्व समझाओ।
कभी भी खुद को दूसरों की सीमित कल्पना तक सीमित न रखें; अपनी सीमित कल्पना के कारण कभी भी खुद को दूसरों तक सीमित न रखें ”
है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे , जीतने दुःख देने है दे , जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे ।
गरीबी आई तो सपने मत छोड़ो, उन्हें पूरा करने की कोशिश करो। क्योकि खोने को कुछ है ही नहीं और पाने को हर चीज़ हैं
ज़िंदगी में कम से कम एक दोस्त “काँच” जैसा,और एक दोस्त “परछाईं” जैसा जरूर रखो,क्यूंकि “काँच” कभी झूठ नहीं बोलता,और “परछाईं” कभी साथ नहीं छोड़ती।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है .. सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
सपनों को पनाह दे, आगे बढ़ने की हिम्मत दे,हार न मानने की राह दिखा, मंज़िलों की ओर ले जा।
बदल लो ख़ुद को समय के साथ। अगर जीना चाहते हो जो न बदला वो टिका नहीं, जो बदला वो कभी रुका नहीं।
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी
अपने सपनों को साकार करने की पूरी कोशिश करो। हर मुश्किल को पार करोगे, बस ख़ुद पर भरोसा रखो। मेहनत रंग लाएगी, मंज़िल मिलेगी।
जो एकदम से बदल जाए उसपर कभी विश्वास मत करना। अक्सर ऐसे लोग ज़रूरत पड़ने पर हाथ बढ़ाने की जगह पीछे हटा लेते हैं।
मेहनत इतनी करो कि गरीबी ढल जाए, और मुस्कुराओ ऐसे कि दुश्मन भी जल जाए।
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है
उड़ान तो भरनी ही हैं चाहे कितनी बार गिरना पड़े। सपने तो पूरे करने ही हैं, चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।
आपको करोड़पति के जैसे सोचने के लिए ,आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं
अगर कभी ये महसूस किया है कि कभी गरीब मरूंगा नहीं, तो मतलब आप कुछ ऐसा कर रहे हैं कि जल्द ही आपका समय आएगा।
जीवन की कीमत को समझो,राहों में बनें मिशाल,मुश्किलों का सामना करो,बनो हाथों की रेखा का खास..!!
मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं , मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ पर नये पत्ते नहीं उगते उसी तरह कठिनाई और संघर्षों के बिना किसी के भी अच्छे दिन नहीं आते ।
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।
ना रुको, ना ठहरो, चलते रहो अटल,समय के साथ चलो, खुद को खतरे से मत बचाओ।
जितना आप अपनी बहन को ससुराल में खुश देखना चाहते है,उतना ही अपनी पत्नी को भी खुश रखें क्योंकि वो भी किसी की बहन है
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए
माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है
जीवन की उच्चाईयों की ओर बढ़ो,स्वप्नों को पकड़कर अपना निश्चय प्रकट करो।
फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
लिखने वाले तो दुनियां में,एक नया इतिहास लिख देते है,अपनी तकदीर लिखना तो,बहुत छोटी सी बात है।
आपकीआज की मेहनत,आपके कल कीख़ुशियों की चाबी है।
शिकार नहीं तुम शिकारी हो,बनो शेर और दहाड़ लो तुममिटा दो जो भी बाधा हो,बस जीवन का एक इरादा हो,मंज़िल को पाना ही तक़दीर तुम्हारीमेहनत करो और फाड़ दो तुम
शिक्षा ही वो शक्ति है जो आपको बदल सकती है और आपके सपनों को सच कर सकती है। मेहनत और निरंतरता से यह संभव है।
राह संघर्ष की जो चलता है,वहीं संसार को बदलता है।जिसने रातों में जंग जीती है,सूर्य बनकर वही निकलता है..!!
कभी-कभी जुनून किसी और के जुनून को देखने से आता है।
जिंदगी में अगर सफल होना है,तो ये याद रखना तुम्हें काम उसी नसीहत पर करना है,जो तुम दूसरों को देते हो..!!
पत्थर तो हज़ारों लाखों हैं, पर पूजा उसी की होती है जो चोट सहकर ख़ुद को ढाल लेता है।
जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है ।
हो जाए जो भी मुश्किलें, हिम्मत कभी न तू हार,चल पड़ अपनी मंज़िल की और, राहों में मिलेगा अवसर।
दिखावा कभी मत करना,जिस दिन काबिल हो जाओगे,खुद-ब-खुद लोगों को,परफेक्ट नजर आओगे..!!
जीवन की परीक्षा में इंसान,मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है.।
जीवन की सामरिकता को जीवित रखो,सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मेहनत जारी रखो।
जीवन की कीमत को समझो, राह में बने मजबूत,हारने की ना सोचो, सपनों को पाने की रखो सोच..!!
ये पेड़ हमें सिखाता है बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो फिर सामने पत्थर आये या पहाड़ तुम बस आगे बढ़ते रहो ।
मुश्किलों को पार करो, मंज़िल तुम्हारे क़रीब है। जो सपने देखे, उन्हें पूरा करो। कड़ी मेहनत से कामयाबी ज़रूर मिलेगी, ठान लो और फिर देखो।
प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को त्याग कर होती है
गलती पीठ की तरह होती है ,दूसरों को दिखती है खुद को नहीं
वक़्त के फैसले का भी गलत नहीं होते लेकिन उसे साबित होने में वक्त लगता है ।
आपके काम करने के तरीके से आपका मकसद पता चलता है।
“सफल” होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,बल्कि अपने आप से,सच्चा होना बहुत ज़रूरी है।
अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहो, कभी हार मत मानो। चुनौतियों से लड़ो, मेहनत करो। कामयाबी एक दिन तुम्हारे कदम चूमेगी।
अगर तुम अपने सपनो को पाने के लिए लड़ नहीं सकते तो इस बात पर कभी मत रोना कि तुमने क्या को दिया ।
जीवन का सफर एक अद्वितीय अनुभव है,हर चरण पर जागरूक रहो और खुद को समर्पित करो।
जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों, क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है ।
अपनी समस्याओं को भगवान से कहें न कि सोशल मीडिया पर !!
कौन कहता है तुम मंज़िल नहीं पा पाओगे, बस उसी जज़्बे के साथ अंजाम देना जिस जज़्बे के साथ तुमने शुरू किया था।
अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
कीमत चुकानी पड़े जिंदगी के खेल में,संघर्षों से गुजरकर ही मिलेगा मनचाहा मंजिल में..!!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है सफलता,जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
चाहे रास्ते अजनबी क्यों न लगें,जब भी चलोगे, सफलता का आगाज़ करो।
जीवन की दृष्टि को विस्तार दो,सौभाग्य, संपत्ति और संतोष को अपने जीवन में खींचो।
कुछ लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं ! जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
हार को अपने दिल में मत बसाना,और जीत की ओर कदम बढ़ाना..।
कभी हुई गलती तो सामने जाकर माफ़ी मांग लो, देर हो गई तो सालों का रिश्ता कुछ पल में बिखर जाएगा।
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा .. या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
अपने आप पर विश्वास रखो और दृढ़ संकल्प के साथ काम लो। जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करो, तुम ज़रूर जीतोगे।
अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते हैं,तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता |

Love Motivational Shayari

किसी कार्य के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय व्यतीत करना…. आप इसे कभी खत्म नहीं कर सकते
याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार अपने दिमाग में रखते उसे आप जरूर पा सकते है ।
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली हैरजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़ेमस्त रहे,स्वस्थ रहे
ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है, अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे
आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।
जो कुछ है सब अपना है जनाबकिसी हराम की कमाई का नहींक्योकि मैं खेल अपनीमेहनत का खलता हुकिस्मत का नहीं
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
सपने बड़े देखो, पर छोटे-छोटे कदमों से चलो। एक-एक करके लक्ष्य हासिल करो, फिर देखो कैसे मंज़िल आ जाती है।
खुद को किसी की अमानत समझाकर , हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !
गिरने के डर से रुक मत जाना,जीत तो होगी पर पहले हारना होगातुझे खुद को मजबूत करना होगा,मंज़िल तेरी है तुझे ही लड़ना होगा
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
ए ख़ुदा, तू मुझे ख़ुश रहना सिखा दे, मुझे बुरे वक्त में भी टिकना सिखा दे, बना दे मुझे इतना मज़बूत, कि हार कर भी मुझे जीतना सिखा दे।
जीवन पथ पर काटे भी होंगेघनघोर अंधेरा भी होगातू फिसलेगा, गिर जाएगापर हारकर भी जीतना है तुझेसंघर्ष तेरा है, तुझे ही लड़ना होगा
अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
अजीब दस्तूर है ज़माने का,अच्छी यादें पेनड्राइव मेंऔर बुरी यादें दिल में रखते है.!
समझ आ गया झूठी दुनिया का झूठा फरेब , लोग आपकी बात सुनते अलग तरीके से है , सोचते किसी ओर तरीके से है और दूसरों के आगे बताते किसी ओर तरीके से है ..
हर कोई ख़ुशियों की चाह में होता है, बहुत अलग हैं ये ज़िंदगी के रंग, कोई मोहब्बत के लिए रोता है, कोई धोखा खाकर रोता है।
दुनिया आपको चिढायेगी, गिराएगीदुनिया का काम ही यही हैपर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा चलता हैऔर मूर्ख लोगों की जुबान
जो परिस्थितियों को सहना सीख जाते हैंवो बहाना बनाना और कहना छोड़ देते हैं..!!
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है।Jo Apne Aap Ko Padh Sakta HaiWo Duniyan Me Kuch Bhi Seekh Sakta Hai.
जब वो कर सकता है तो आप भी कर सकते हो, क्योंकि उसके पास भी हर दिन 24 घंटे थे और आपके पास भी 24 घंटे हैं।
किस्मत मौका देती है ! लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
जिंदगी की कीमत समझो, राह में अगर कठिनाईयाँ हो,हार नहीं मानना, आगे बढ़ो,मंजिल को पाने की लाखों कवायदें हो…!!
जिसने खुद खर्च किया, दुनिया ने उसे गूगल पर सर्च किया।लेखक टूटे कलम से भी अपनी किस्मत लिखता है।
किसी का काम करने का कार्य आप में प्रेरणा लाता है।
आपको अपने लक्ष्य में जहां तक दिखाई दे रहा है वहां तक जाने की कोशिश कीजिए क्या पता आगे का रास्ता वहां जाने के बाद दिखाई दे ।
वक्त को भी बदल कर दिखाएंगे, मेहनत इतनी करेंगे कि एक दिन कामयाबी को भी अपने कदमों में ले आएंगे।
कोई सीखे बिना कभी जीता है? कोई हारे बिना कुछ सीखा नहीं।
कोई भी आपकी मदद तब तक नहीं कर सकता जब तक आप खुद की मदद नहीं करते”
बिना दूर गए आप कहीं नहीं पहुंच सकते।
चाहे रात हो या हो अंधेरा,उम्मीद का दीपक जलाओ, खुद को प्रकाशित करो।
अवसर की प्रतीक्षा न करें। आज का अवसर सर्वोत्तम है। जीवन को सुशोभित करने के लिए जीवन आवश्यक है, उस क्षण को संजोने के लिए जहां जीवन खड़ा है।
जब आप रास्ते पर चलते हुए मंजिल के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं तो आप सही रास्ते पर होते हैं।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है !
जीवन की दरियाओं में तैरो,अपने सपनों की तलाश में भटको।
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
जीवन की उड़ान को पकड़ो, और ऊँचाईयों को छू जाओ,हार और जीत सबको बदल दो, और खुद को पूरी तरह स्वतंत्र बनाओ।
मुश्किलों के समंदर में भटकते,तूने आत्मा को पंहुचाया,विफलता की धारा को तूने तोड़कर,नया उत्साह जगाया..!!
“ जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं वही आपको CHANGE करती हैं , “
अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो, ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता
कभी कभी कुछ बनने के लिएपहले आपका अपमान होना जरूरी होता है
रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
कितना भी रोको ये रुकता नहीं है, ये वक़्त है भाई साहब, एक दिन हर किसी का बदलता ज़रूर है।
विचार पूंजी है, उद्यमिता ही रास्ता है, कड़ी मेहनत ही समाधान है”
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
जीवन की राहों में हर कदम चुना जाता है,संघर्षों से गुज़रकर मंजिल पे पहुँचाता है।
ज़िंदगी की कीमत को ना जाने,हर पल खोया है तो कुछ पाया है।मोटिवेशन से बढ़कर,आत्मा को जगाओ,सपनों की उड़ानों को सजाओ…!!
घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।
जीतने के लिए जरूरी है आपका ज़िद्दी होना
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
तू जो चाहे, वही करने की हिम्मत रख,खुद को खुदाई का रंग दिखाने की आगे बढ़।
ज़िंदगी शीशा है मेरे दोस्त, ये तभी हसीन होगी जब आप ख़ुद मुस्कुराएंगे।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो, धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है
अगर आप सूरज की तरहचमकना चाहते हैं, तो पहलेसूरज की तरह जलना सीखो।
चिंता उतनी करो कि काम हो जाए,इतनी नहीं की जिंदगी तमाम हो जाए…!!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
आपकी पढ़ाई की कड़ी मेहनत ही आपको वो सफलता दिलाएगी जिसकी आप सपने देखते हैं।
न जाने क्यों हम अपनी ख़ुशी दूसरों को सौंप देते हैं। अगर ख़ुश रहना है तो उम्मीद ख़ुद से करो, किसी और से नहीं।
पढ़ाई के सफर में छोटी सी गिरावट आपको महत्वपूर्ण सिख देती है। इसे सफलता की ओर क़दम बढ़ाने के रूप में देखो।
.वह बदलाव-बनें जो.आप दुनिया-मेंदेखना चाहते है
बुझी शमा भी जल सकती है,तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..।
अपने गमो की तू नुमाइश ना करयूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना करजो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगातू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।
समय देखने का भी समय न मिले तो समझ लेना कुछ अच्छा होने वाला है।
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।
जीतने के लिए केवल कठिनाइयों की ओर देखो, और तुम उन्हें पार कर सकोगे। तुम बस लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहो।
तलाश करो उन रास्तों की, जहां से कोई गुजरा ना हो
जो लोग अपने लक्ष्य में आने वाले संघर्ष को झेल नहीं पाते अक्सर वही लोग अपने भाग्य को कोसते हैं ।
Success की सबसे खास बात है की वोमेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।
तुम्हारे लक्ष्य के अलावाजिसपर भी तुम्हारा ध्यान हैवही तुम्हारा परम शत्रु है ।
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
अँधेरे में दुनिया को उजाला देने के लिए हमें दीपक बनना होगा। या कम से कम एक दर्पण बनो जो उस प्रकाश को प्रतिबिंबित कर सके।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

Life motivational shayari

आदमी बड़ा हो या छोटा,कोई फर्क नहीं पड़ता,उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए..।
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं
.जब हम.बैठते हैं,हम.भय.पैदा.करते है.हम.उन्हें.कार्रवाईसे.दूर करते हैं ”
तू कोशिश कर हजार दफा मैं ना मानूँगा सिक्का तूने ही उछाला है हवा में, देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
पढ़ाई में स्थिरता और समर्पण ही अच्छे अंकों की गारंटी होती है। जीत के लिए निरंतर प्रयास करो।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
दिखावा कभी मत करना, अगर मेहनत करना सीख गये तो, जीतना भी सीख जाओगे !
मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं, वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,वही कल तुझे सफलता दिलाएगीझोंक दे खुद को इस आग में,यही आग तुझे हीरा बनाएगी।
यह पागल लोगों द्वारा किया जाता है जो सोचते हैं कि वे दुनिया को बदल सकते हैं”
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है
असफलता यह सिद्ध करती है पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था
वो आदमी सफल नहीं हो पता।जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।
सलाह की सौ शब्दों से ज्यादा, अनुभव की एक ठोकर इंसान को ज्यादा मजबूत बना देती है ।
कद्र करो ‘कीमत’ की,जिंदगी के हर पल की,मुश्किलों को गले लगाओ,बन जाओ अद्भुत कहानी…!!
जीवन की लहरों में डूबने से नहीं डरो,खुद को संगठित बनाकर ऊपर तैरो।
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुकोबंदगी भी नाज करे।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है !
ज़िन्दगी की राह में थोड़ी थकन सी भी आए,हारने की हिम्मत न हार, खुद को याद दिला जा।
जीवन की गति को बढ़ाओ, स्वयं को सुधारो,नई ऊँचाइयों को छूने के लिए अपनी मेहनत बढ़ाओ।
जीवन के दौर में सबल रहो,संघर्षों को परास्त कर विजयी बनो।
चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी हैहौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने काइसलिए अभी भी सफर जारी है
इंसान की क्षमता असीमित है, इस पर विश्वास रखो। अपनी प्रतिभा को पहचानो और उसे निखारो। जीवन में कुछ कर गुजरने का अवसर है।
अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो मेहनत पर विश्वास रखें किस्मत पर नहीं क्योंकि किस्मत की आजमाईश जुएं में होती है ।
खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है
आगे बढ़ो निर्णय के साथ, मंजिल की और बढ़ते जाओ,रुकना मत, खुद को सबूत दिखाते जाओ।
जो आज सपने हैं वो कल हकीकत होगा, तू बस मेहनत कर। जो आज औकात से बाहर है, वो कल तेरी जेब में होगा।
एक न एक दिन हासिल कर ही लूँगा मंजिल…ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा….!!
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते ,वो कुछ भी नहीं बदल सकते
कल को किसने रोका है? वो एक न एक दिन तो आएगा। पर काम की बात ये है, अगर आज मेहनत न की तो शायद आपका आज कल बना रह जाएगा।
अगर Successful होने का जुनून सर पर हैतो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी ।
सफलता पाने के लिएलगन लगा ऐसी कीकि उम्र न निकल जाए तेरीनियत अगर होती है सच्ची तोईश्वर भी आते हैं ज़मीन पर उतर
आज की हमारी शंका कल की हमारी प्राप्ति की एकमात्र सीमा होगी”
जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!
काम..काबिलियत…काबिलियत.. अच्छी चीजें होंगी अगर आप उन्हें जिम्मेदारी देंगे जो…
.कोई दुख.मनुष्य.के साहस से.बड़ा.नहीं,.हारा.वही.जो लड़ा.नहीं
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है , जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “
मैं रोता नहीं, जो क़िस्मत में नहीं। ज़िंदगी से ख़ुश हूँ, क्योंकि जो अभी मेरे पास है वो बहुतों के नसीब में नहीं।
कठिन समय हमेशा के लिए नहीं रहता है, लेकिन केवल वे लोग हैं जो कठिन समय को अपनी जड़ों से अलग करते हैं।
ऐ मंजिल के मुसाफिर क्यों होते हो परेशान तुम्हारी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी सिर्फ हौसला बुलंद रख तू कामयाबी एक दिन तेरे पैर चुमेगी।
यदि आप वास्तव में जीवन से प्यार करते हैं .. समय बर्बाद मत करो क्योंकि समय ही जीवन को निर्धारित करता है
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं, तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
सफलता अंत नहीं है, असफलता मृत्यु नहीं है: दृढ़ रहने का साहस”
हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती
हर रोज़ सुबह किसी को कुछ बोलो या न बोलो, पर ख़ुद से हमेशा ये कहना – कुछ भी हो जाए पर ज़िंदगी भर गरीब नहीं रहना।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !
याद रखना कुछ लोगहमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
कठिनाइयों से भरपूर राह पर चलने के लिए तैयार रहो, जूते मज़बूत पहनो। गिरो, सीखो, और फिर से उठकर चलो। मंजिल तुम्हारे इंतजार में है,बस मेहनत करते रहो।
जीवन के मोड़ पर निर्णय लो,सही दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद रखो।
जीवन की राहों में हारनहीं माननी चाहिए,सपनों को पूरा करने कीहर कोशिश करनी चाहिए..।
ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान हैमुझे तो बस इतना पता है मेहनत करनेवाले के साथ हमेशा भगवान है..।
कीमत चुकाने से ही जीत मिलती हैं..,संघर्षों के बाद ही ताजगी और उम्मीद मिलती है..!!
ज़िंदगी की हक़ीक़त बस इतनी है – दर्द में तुम अकेले हो, और ख़ुशियों में तुम्हारे साथ ये सारा जमाना है।
सही काम करने का साहस उनसे मिलता है जो गलती करने से नहीं डरते।
आप ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन देखभाल किसी भी बाजार में उपलब्ध नहीं है।
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
निरंतर खुद को खोज दुनिया की मत सोचदुनिया की सोचोगे तो दुनिया में हीउलझ कर रह जाओगे..!!
सफल व्यक्ति किसी और को नहीं,बस अपने आप को बदलना जानते है।
कितनी भी कोशिश कर लो, अगर फैसला ऊपर वाले का है, तो ज़मीन वालों की, सारी कोशिश नाकाम है।
सफलता सही निर्णय के बाद आती है और सही निर्णय असफलता के बाद
हो सकता है कि हम वापस नहीं जा सकें और जो हुआ हैउसे बदल सकें लेकिन जो होने जा रहा है उसे हम निश्चित रूप से बदल सकते हैं।
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो, तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
पढ़ाई का सफर जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सफर होता है, इसे आनंद से बिताओ। सफलता अपने आप आएगी।
सपनों की ऊँचाइयों तकपहुँचने के लिए,कदमों को हिम्मत से बढ़ाओ,हालातों की बाधाओं कोएक मुस्कान में पिघलाओ..।
हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं यदि हममें ऐसा करने का साहस हो”
जब आप अपनी तुलना दूसरों से करना बंद कर देंगे तो आपको जीवन में सच्चा आनंद मिलेगा।
जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है
काला रंग अशुभ माना जाता है। लेकिन स्कूल का वह ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है।
जो सही वक्त परपसीना नहीं बहाते,वो बाद मेंआँसू बहाते हैं।
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश करो, खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हें ढूंढेगा।

Success Motivational Shayari

हर कदम को एक लक्ष्य में बदलना हरलाख को एक कदम सफलता में बदल सकता है।
जो क़िस्मत में लिखा है, वो तो एक दिन आएगा, जो नहीं लिखा है, उसे ही तो लाना है।
अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।
मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है।
रास्ते तो बहुत हैं मगर आपकी मंज़िल तक बस एक ही रास्ता पहुंचता है जो आपको खुद बनाना है।
Struggle से कभी डरना नही चाहिएक्योंकि ये भी एक कहानी है जोSuccessful होने के बाद सबको बतानी है ।
मुझे पता है आपके पास वो नहीं जो आप चाहते हैं, पर मेरा यकीन मानिए, कुछ लोगों का सपना है वो पाने की जो अभी आपके पास है।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,मेरी मंज़िल तो आसमान है,रास्ता मुझे खुद बनाना है।
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
पैसा ही सफलता का पैमाना नहीं है। –सफलता उद्धरण
आपके आस-पास के वातावरण की परवाह किए बिना, अखंडता के ब्रांड को बनाए रखना हमेशा संभव है।”
कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है कुछ बेशकीमती पाने के लिए कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है!
सोच हमेशा ऐसी रखोजो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगाऔर जो मुझे नही आताउसे मैं सीख लूंगा।
अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये
कठिन सड़कें हमेशा खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं
राष्ट्रों का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा में आखिरी बेंच पर पाया जा सकता है”
वही सफल होता हैजिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने या अपने करियर केशीर्ष पर.चढ़ने के.लिए ताकत की.आवश्यकता होती है।”
दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं .. आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं ..
दुख-दर्द, गरीबी सब कुछ देख लिया, अब बस दौलत ही बाकी है।
जीतना है तो ख़ुद की कमियों से लड़ो, क्योंकि हर जीतने वाला हमेशा काम अपनी कमियों पर करता है।
तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो,अपना प्यार अपना पैसा,और अपना अगला कदम..!!
ढूंढ़ोगे अगर तो ही रास्ता मिलेगा क्योंकि मंजिल की फितरत है खुद चलकर कभी नहीं आती ।
नाम एक दिन में नहीं बनता किसी का,लेकिन एक दिन जरूर बन जाता है,बस उसके लिए जरूरत हैलगातार कोशिश करने की…!!
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
टूटने का मतलब खत्म होना नही होताकभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है।
जीवन की हर चुनौती को स्वीकार करो,सफलता की और एक कदम बढ़ाने को हमेशा तैयार रहो।
हर चुनौती को स्वीकार करो, हर बाधा को तोड़ो,आपकी मेहनत और संघर्ष आपको उच्चताओं तक ले जाएगा।
खुशी संयोग से नहीं बल्कि पसंद से है”
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
जिंदगी की तपिश चाहे जितनी तेज हो कभी हताश मत होना,क्योंकि धूप चाहे जितनी भी तेज होवो समुंदर को सुखा नहीं सकती।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे
जीवन के आनंद को बांटो और बढ़ाओ,दूसरों की मदद करें और सबका सम्मान करो।
पानी को बर्फ बनने में वक्त लगता है, छिपे हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है। बस थोड़ी और मेहनत कर, किस्मत बदलने में भी वक्त लगता है।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
जिंदगी में एक लंबी उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है।हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार के बाद जीतने कामजा ही कुछ और है..!!
रात के अंधेरे में चमकने का हुनर सीख लो, क्योंकि सुर्य की रोशनी में तो हर कोई चमकता है ।
अगर तुम्हारे इरादों में दम है तो यह बात याद रखना कि तुम्हारी मेहनत कभी धोखा नहीं देगी ।
हारना तो एक विकल्प है, जीतना तो तुम्हारी आदत होनी चाहिए,जीवन के मैदान में अपनी निर्णय-शक्ति को प्रगट करो।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिएजिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिएये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन परबस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
जीवन के उद्देश्य को पहचानो,उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करो।
इस दुनिया की कोई भी परेशानी आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है ।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है,जब आग लगी हो सीने में.!!
अपने सपनों को साकार करने से पहले आपको सपने देखने चाहिए”
हर अपमान का बदला लिया जाता है, यह ऊंची उड़ान भरने का समय है।
ख़ूबसूरती चेहरों में नहीं, दिलों में छिपी है। जान जाओगे तो कभी धोखा नहीं खाओगे।
जीवन दिन काटने के लिए नहीं, परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है
शिखर पर पहुंच चुके है जो उनसे रास्ते की हालत सुनिए, याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है!
लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी।
दुनिया का सबसे Powerful Motivation है,किसी खास के द्वारा किया गया Rejection ।
कल का दिन किसने देखा है,तो आज का दिन भी खोये क्यों?जिन घड़ियों में हंस सकते है उन घड़ियों में रोये क्यों?
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
अगर मंज़िल नज़र नहीं आ रही, रास्ता बदलो मत। जुट जाओ, मेहनत करो, कोशिशों से मंज़िल मिलेगी एक दिन।
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत हमेशा एक कदम से ही होती है
कोशिश करने वालों के लिएकुछ भी असंभव नहीं ।
और लोगों के सामने खुश रहिए जो आपको पसंद .नहीं .करते .उन्हें जलाने. के लिए. काफी है
कल एक राहगीर था, मैं आज भी एक मुसाफिर हूँ, कल मुझे अपनों की तलाश थी, आज मुझे खुद की तलाश है!
सोचने से कहा मिलते हैतमन्नाओ के शहरचलना भी जरुरी हैमंजिल को पाने के लिए
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीअनुभव से होगी ।
आइए हम अपना भविष्य अभी बनाएं, आइए हम अपने सपनों को कल सच करें”
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।
कीमत चुकाने से ही मिलती है,जिंदगी की मंजिल,संघर्षों को गले लगाकरबनता है इंसान महान..!!
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है, वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
सफलता का रास्ता मुश्किल हो सकता है,पर बिना कोशिश किए हार मत मानो..।
किसी की मज़बूरियों पे ना हँसिये,कोई मज़बूरियां खरीद कर नहीं लाता,डरिये वक़्त की मार से,बुरा वक़्त किसी को बता कर नहीं आता।
जुर्रत से बढ़ कर, सफलता की ऊंचाइयों को छू,चुनौतियों से डर मत, आगे का सफर तैयार कर।
सफलता की फसल यूं ही नही उगती,मेहनत के पसीने सेप्रयासों के बीजों को सींचना होता है ।
न जाने कितने सलाह जो न सिखा पाए, वो आज एक गलती ने सिखा दिया।

More Posts