Jimmedari Shayari In Hindi | जिम्मेदारी पर शायरी

दोस्तों कहा जाता हैं की जब इंसान पे जिम्मेदारियां आती हैं तब वो बदलने लगता हैं और ज्यादा समझदार बन जाता हैं | आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए ये Jimmedari Shayari In Hindi लेकर आये हैं जो आपको बहोत पसंद आएँगी और आपको भी अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होगा |

2024-09-07 10:01:14 - Milan

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।
जो गिरकर संभल जाता है, वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जानाभरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना.!
दुश्मनी को दिल से जुदा करो !!अपने फ़र्ज को तुम अदा करो !!
“ प्यार मोहब्बत करेंगे फुरसत में कभी,अभी जिम्मेदारियोंका बोझ बहुत है….!!!
मेरे दिल में तुम्हारीजो जगह है वो हमेशा रहेगी..चाहे हमारी रोज बात होया ना हो..!!❤️
बचपन में जिम्मेदारी कीगठरी को सर पर सजाया थाहमने तो बचपन में ही अपनाबचपन गवाया था
जिंदगी एक खेल की तरह है,यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.
सब का ख़ुशी से फ़ासला एक कदम है,हर घर में बस एक ही कमरा कम है।
जब लाइफ की सब होप्स डूब रही हो पानी में,फॅमिली की नाव कही आस पास ही मिलेगी।
जो इंसान खुद के लिए जीता है,उसका एक दिन मरण होता है,पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,उसका हमेशा स्मरण होता है।
सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें,क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए जिम्मेदारी उठाना सीखना होगा, अपने नसीब की कलम को खुद से चलाना सीखना होगा।
कर्त्तव्य करने हेतु ही मानव का जन्म हुआ है और यह कर्त्तव्य तभी ख़त्म होंगे जब वह जीना छोड़ देगा।
आप तब समझदार नहीं होते है,जब पैसा कमाने लगते है,आप तब समझदार होते हैजब आप पैसा बचाने लगते है.
अजब अंदाज से ये घर गिरा है,मिरा मलबा मिरे ऊपर गिरा है।
मैं निकला सुख की तलाश में रास्‍ते में खड़े दुखों ने कहा… हमें साथ लिए बिना… सुखों का पता नहीं मिलता जनाब…
मुस्कान हमारी जिम्मेदारी है उनकी मुस्कान हमारी उनकी कर्ज़दार भी तो है वो हँसायें हमें और हम हँस ना पायें मुस्कान हमारी उन पर निसार भी तो है
अगर दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ अगर बेवफा  निकली तो कुछ काबिल बना कर छोड़ेगी
“ सभी बातों को गंभीरता से लेता है,हर किसी की सलाह मान लेता है,वो सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है,जब-जब वो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है….!!
मैं जिस योग्य नहीं था, उस योग्य बना दिया, अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा दिया।
जो नहीं लड़ते हैं वही तो हार जाते हैं हौसले वाले तो बाजी मार जाते हैं !!
वो मुझे अपनी जिम्मेदारी समझता है, उन्हें मेरी परवाह करना अच्छा लगता है।
हर एक कहानी खत्म हो जाती है,जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है,वहीं से एक नई शुरुआत करती है।
परिवार की अहमियत तब समझ में आती है,जब दूर शहर में घर की यादें सताती है।
आपसे से दुनिया मेरी मेरी तो दुनियाआप हो आप से है खुशियाँ मेरी मेरी तोखुशियाँ आप हो ।
सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल सुरवीर तो वह व्यक्ति है जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।
दुनिया में तो बहुत से दोस्त जाते है मिल, दोस्त जैसा मेरा बड़ा भाई ही है मेरा दिल।
“ दिल में दूसरों के प्रति निष्ठा रखना,हर किसी का दिल से सम्मान करना,कभी किसी से न लड़ना,अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना….!!
कर्तव्य कोई ऐसी वस्तु नहीं, जिसको नाप-तोलकर देखा जाए
संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें वरना जब आपके पास समय होगा,तब तक शायद संबंध ही ना बचें।
यह सोच कर दुखी ना हो कि लोग आपको नहीं समझते, क्योंकि तराजू से से वजन को मापा जा सकता है,गुणवत्ता को नहीं।
नहीं मिला कोई तुम्हारे जैसा आज तक भी पर तकलीफ इस बात की है, मिले तुम भी नहीं।
बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है,मौत से आँखे मिलाने की जरूरत क्या है।सब को मालूम है बाहर की हवा है कातिल,यूँ ही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है।
ना जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, घर खामोश है, और ऑनलाइन शोर है
जिंदगी मे जो हम चाहते है,वो आसानी से नही मिलता,लेकिन जिंदगी का सच है,की हम भी वही चाहते है,जो आसान नही होता।
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाए हुए रास्ते को चुने
उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
दुनिया में सबका अपना अपना धंधा है, मेरा भाई मेरे लिए सबसे अच्छा बंदा है।
आराम नहीं काम कर ही सफलता का इनाम मिलता है।
घर की खूबसूरती घर की बनावट से नहीं,वहा रहने वाले लोगों से होती हैं।
प्यार में सभी में थोड़ी बहुत खामियां जरूर होती हैं,लेकिन परिवार उसको ‘सदैव’ एक साथ बाँधे रखने का कार्य करता हैं।
ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता है।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❣️🌹
सफलता अपने आप चलकर नही आतीहमें उस तक पहुँचना पड़ता हैं,जो आपने किया !आपको जीत की बधाई हो
अंदाज हमारे निराले है,क्योंकि हम महाकाल के दीवाने है।जय महाकाल
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, हमारी धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच टाई हो जाता है।
जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगीमें आती है, वैसे ही आपकोलोग मैच्योर समझने लगते हैधीरे-धीरे हमारी मासूमियतदम तोड़ देती है।
खौफ फैला देना महाकाल का,कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया है महाकाल का।हर हर महादेव
रातों को आंखों से नींद उड़ने लगी है,शायद अब जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।
जो छोड़ गया उसे याद मत कर, गिरी हुई चीजों की फरियाद मत कर
हर लम्हा खास होता है,जब बहना मेरी साथ होती है।
हर व्यक्ति अपने कर्मों का खुद ज़िम्मेदार होता है और उसके फल का ज़िम्मेदार भी वही होता है।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
जिंदगी में अगर तुम किसी चीज कोपसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो,अगर उसे बदल नहीं सकते तोअपना रवैया बदल दो।
संघर्ष के अंधेरे से अपने हौसले को कमजोर ना होने दे, समय का ग्रहण तो सूर्य और चंद्रमा भी झेलते है
“आँखों से नींदे उड़ने लगी है, शायद अब ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।”
“ जिंदगी बदलना है,तो जिम्मेदारी उठा लो,अगर महान बनना है,तो किसी का जीवन बना दो….!!
किस किस को बताए हाल मेरा,सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़यालतेरा…❣️❣️
जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ आया हूं, अपनों से मैं मुंह मोड़ आया हूं, जब घर से दूर आया हूं मैं, तब खुद को अकेला पाया हूं मैं।
बच्चों का बचपना छीनने के पीछे ये ज़िम्मेदारियाँ ही ज़िम्मेदार हो जाती है
एक तलब सी लगी रहती हैं लबोंपे तुम्हारें नाम की,जैसे दुनियां दीवानी हैं राधे श्यामकी..❣️❣️
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर ले तू जरूर कर सकता है
“ जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए,क्योंकि जिम्मेदारी हमें मजबूत बनती है,हर बार जिम्मेदारी की वजह से हीहमें जीवन में सही राह मिलती है….!!
“ जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ आया हूं,अपनों से मैं मुंह मोड़ आया हूं,जब घर से दूर आया हूं मैं,तब खुद को अकेला पाया हूं मैं….!!
समझ के आग लगाना हमारे घर में तुम,हमारे घर के बराबर तुम्हारा भी घर है।
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है की वह अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उन्हें ठीक करने की ज़िम्मेदारी ले।
सुकून की तलाश में हम कई दर घूम आए,लेकिन घर जैसा सुकून कहीं और नहीं पाया।
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं.जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..।
कैसी लत लगी है,तेर दीदार की,बात करो तो दिल नही भरता,ना करो तो दिल नही लगता ।🌹
अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है,ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है।लगेगी आग तो आयेंगे घर कई जद में,यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।
नहीं समझते है माँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,यहाँ सबको माँ-बाप के दौलत में चाहिए हिस्सेदारी।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी भी ना करना, पहले भी कई तुफानो का रुख मोड़ चूका हूँ।
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें !!जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें !!
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।हर हर महादेव
जिंदगी की उलझनों में हम खो गए,दोस्त शायद हम बड़े हो गए।
कोई किसी को जिम्मेदारी सौंप सकता है लेकिन विवेक नहीं दे सकता.
सबके अंदर इक अजब सा शोर है, बाहर से हर कोई मौन हैजो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है?
सुबह-सुबह मैं जग नहीं पाता हूँ,जिम्मेदारियों से भग नहीं पाता हूँ.
“ जिम्मेदारियों की वजहसे मुझे नींद नहीं आती है,पर लोग मुझे आशिक समझते हैं,वो सभी उन लोगों में से हैं,जो अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं…!!
घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में हमारे,हम से वो परिंदे, उड़ाये नहीं जाते।
महादेव की चाबी है,जो हर ताले को खोले दे,बिगड़े सारे काम बना देगा,बस एक बार हर हर महादेव बोल दे।जय महाकाल
एक तेरे साथ होने से,सारी दुनिया हसीन लगती है…!
सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल सुरवीर तो वह व्यक्ति है जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।
“ जलन चुभन लगती रही,ख़्वाहिशें दिल में मरती रहीजिंदगी यूँ ही चलती रहीजिम्मेदारियाँ बढ़ती रही….!!
लोग टूट जाते है एक घर बनाने में,तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में।
आज के कार्य को टालकर आप कल की जिम्मेवारी से नही बच सकते हैं
“ जीवन में आगे बढ़ने के लिएजिम्मेदारी उठाना सीखना होगा,अपने नसीब की कलम कोखुद से चलाना सीखना होगा….!!
जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले बड़ा बना देती है,जिंदगी की हर बड़ी मुसीबत से लड़ा देती है।
ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं सिर्फ अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं।
तेरा साथ छूटा है सँभलने में वक्त तो लगेगा,हर चीज इश्क़ तो नहीं जो एक पल में हो जाये।
प्रत्येक# व्यक्ति को अपने आचरण का परिणाम #धैर्यपूर्वक सहना चाहिए. ||
अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो
घर में सबसे छोटा होना भी आसान नहीं,जिम्मेदाररियाँ भले ही ना हो, उम्मीदे बहोत होती है हमसे।
खुशी वह उत्साह है, जिसे शांत हो जाने की एक जगह मिल गई है। लेकिन वहाँ हमेशा एक छोटा कोना होता है, जो लगातार फड़फड़ाता रहता है।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशाक्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
काम में अब खूब मन लगने लगा है,जिम्मेदारियों का बोझ पढ़ने लगा है.
चाहे खुद के लिए तुम !!सपनों के बगैर जीना !!संतान की अच्छी परवरिश का !!दुनिया में ,फर्ज मगर निभाना !!

ज़िम्मेदारी पर शायरी

जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।
चिथड़े चिथड़े होकर रह गई सारी ख़्वाहिशें, जिम्मेदारियों की ज़ोर आज़माईश के चलते….
मेरे जीवन में खुशियां को भर दिया,मुझ पर बहुत उपकार कर दिया,जब तक जिया मेरे लिए जिया,वो अपने उतरदायित्व को पूरा कर गया।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है, बालक है हम उसके जिसकी यह दुनिया दीवानी है। हर हर महादेव
हैसियत मेरी छोटी है,पर मन मेरा शिवाला है,कर्म तो में करता जाऊं,क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।हर हर महादेव
काम में अब खूब मन लगने लगा है,जिम्मेदारियों का बोझ पढ़ने लगा है.
जुबान मेरे सिर्फ इसलिए खामोश है,क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है।
“जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं।”
घर के बाहर ढूँढ़ता रहता हूँ दुनिया,घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगेये ठान लिया है,तेरे हंसते मुखड़े को हीजिंदगी मान लिया है।🌹
मैं गलती करूं तब भी मुझे,“सीने” से लगा ले,“नखरा” उठा ले..!“नखरा” उठा ले..!
आपके परिवार ने आपके लिए जो किया,उससे कही ज्यादा आप अपने परिवार के लिए कीजिये।
जब लत लगी है शिव नाम की तो यह दुनिया मेरे किस काम की। हर हर महादेव
बाबा ने मां की जिम्मेदारी निभाई है, पिता में ही हमने मां की झलक पाई है।
मुझे प्यार भी हे तुझसेऔर ज़िन्दगी में जरुरत भी हेमुझ पर घर की ज़िम्मेदारी भी हेऔर उसको मुझसे उम्मीद भी हे
आँखों से नींदे उड़ने लगी है, शायद अब ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है
आज थोड़ा प्यार जता दूँ क्या,तुम मेरे हों सबको बता दूँक्या…❣️🙈❣️
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,बस अपनी ही धुन बस अपने सपनो का घर,,काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर।
“मेरे जज्बातो से भरा खत,तुझ तक पहुंचाऊँ कैसे,तेरे लिए जो मोहब्ब है,भला तुझे दिखाऊँ कैसे..!!
दोस्त, किताब, रास्ता और सोचये चारों जो जीवन में सही मिले तो,जिंदगी निखर जाती है,वरना बिखर जाती है।
मोहब्बत में सिर्फ !!हक तो नहीं मिलते !!कुछ फर्ज़ भी तो !!अदा करने होते हैं !!
ख़ुशी के माहौल में मोत का फरमान आ रहा है,जो कहते थे की गाँव में क्या रखा है,,उन्हें भी आज गाँव याद आ रहा है।
मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
जो है तुम्हारे पास उसकी कदर करो क्योंकि जो तुम्हारे पास है कुछ लोग उसके लिए भी तरसते हैं ।
पेहली महोब्बत के लिए दिल जिसेचुनता है, वो अपना हो न हो दिल परराज़ हमेशा उसी का रहता है.💕💕
कभी मौका मिला तो हम किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे, क्यों छोड़ जाते हैं वह लोग, जिन्हें हम टूटकर चाहते हैं।
“ मेरे सिर पर जिम्मेदारी है,उसे मुझे पूरा करना है,उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिएमुझे किस्मत से भी लड़ना है….!!!
अपने उत्तरदायित्वों का ध्यान रखते हैं,आपको बुरा न लगे ये ध्यान रखते हैं,कुछ सच कड़वे होते हैं,पर आपका दिल न टूटे इसलिए नहीं कहते हैं।
मोहब्बत मुक्म्मल न हो तो ही अच्छा हैं,वरना महबूब के घर झाङू पोंछा करना पङता ।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं !!हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं !!जिगर मुरादाबादी !!
दुनिया की सुनी नहीं बस कुछ करने की ठान ली, विश्वास के लायक जब मिला नहीं कोई तो, कलम और कागज़ को जिस्म और शायरी को रूह मान ली।
दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं,हम पास तुम्हे कुछइस कदर रखते हैं…❣️🌹
ढूंढ रहा है मेरा मन आज फिर उन गलियों को,जहाँ मेरा बचपन खेला करता था।
बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा, सुबह उठना कल पर टालता रहाखुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं, उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा
पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
इन रिश्तों की बारीकियों को अगर समझा जाएँ,तो कैसे किसी मकान को माँ बिन घर समझा जाएँ।
कैसे कहूँ कि इस दिलके लिए कितने खास हो तुम..फासले तो कदमों के हैंपर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..❤️
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है, नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
भटके को सही रास्ता दिखना,उनकी जिम्मेदारी उठाना,उन्हें मंजिल तक पहुंचाना,मैंने ये सब आपसे ही है जाना।
जीवन में सब कुछ पाना तब आसान हो जाता है ना, जब बड़ा भाई कहता है मैं तेरे साथ हूं ना।
“ जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात है,वादे निभाना बड़ी बात है,जब तक पिता मेरे साथ हैं,तब तक खुशी से भरी रात है….!!
घर जाने की ख़ुशी अलग हीं होती है,घर जैसी जगह और ‘कहीं’ नहीं होती है।
“कुछ बनना ही है तो अपनी जिम्मेदारियो के प्रति ईमानदार बनो, सफलता अपने आप आपके पास आ जाएगी।”
जिंदगी भर निभाने में समझदारी है,प्यार भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
मेरे ख़्वाब को तुम कभी टूटने ना देना,खुद को कभी मुझसे रूठने नादेना….❣️❣️
किसी व्यक्ति का पद न तो उसके विशेषाधिकार बताता है और न ही उसे सत्ता देता है बल्कि वो तो उस पर जिम्मेदारी थोपता है.
सिर्फ सपने देखे नहींमंजिल पाने के लिए की है मेहनत,अपने कारवां को अपनी मंजिल बनायासफल होकर बदला है खुद का वक्त।
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तोहम रोते हुए नहीं आते,पर अगर जिंदगी बुरी होती तोहम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।
एक सपने के टूटकर, चकनाचूर हो जाने के बाद.. दूसरा सपना देखने के,  उस हौसले को जिंदगी कहते हैं…..
एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।
आज फिर घर में कैद हर हस्ती हो गई,जिन्दगी महँगी और दौलत सस्ती हो गई।
हमें अपने आप को नहीं, अपने #उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए.
“ अपनी जिम्मेदारी सेबचने की कमाना न करें,बल्कि उनकी जिम्मेदारीका डटकर सामना करें….!!
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखेंबहुत खूबसूरत हैंहमने भी कह दिया तुम्हारें ख़्वाबजो देखती हैं…❣️❣️
मेरी राह को आसान बना गया, मेरे सपनों को पंख दे गया, मैं न था किसी चीज के काबिल, पर वो इतने जिम्मेदार थे कि मुझे हर चीज के काबिल बना गया।
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़भारी हैं खों ना जाऊ कही मैं, येजिम्मेदारी तुम्हारी है..!
“ नहीं समझते हैमाँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,यहाँ सबको माँ-बापके दौलत में चाहिए हिस्सेदारी…!!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
वक़्त का किस्सा भी अजीब है जनाब,सुबहे को जिस घर से भाग कर निकले थे,,शाम होने पर लोगो से, हम उसी घर का पता पूछ रहे है।
इक बच्चे के बचपन को करीब से मरते देखा है,कन्धो पर उसके जिम्मेदारियों को पड़ते देखा है.
आपके पिता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने भरोसा करके अपना बेटी सौंपी है।
फिर कब आओगे, यह घर ने मुझसे चलते वक़्त पूछा था,यही आवाज अब तक गूंजती है मेरे कानो में।
“ मेरे शौक उस दिन से कम हो गए,जब से थोड़ाजिम्मेदार हम हो गए…!!!
कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहींआता बस इतना जानते हैं तुम्हारेबिना रहना नहीं आता..!❤️🥀💯
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगेये ठान लिया है,तेरे हंसते मुखड़े को हीजिंदगी मान लिया है।🥀
पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मेयारा मगर हर साँस कहती है की दिलअभी भरा नही…💞💞
जिम्मेदारी को सिर पर पड़ते हुए देखा है, करीब से मैंने बचपन को मरते हुए देखा है.
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा लूम !!कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी !!
बस मंजिल की तलाश में यहां वहाँ #भटक रहे हैं।।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिएबल्कि जब तक तु साथ है तब तकजिंदगी चाहिए💕💕
बेपनाह, बेशुमार, बेहद, बेवजह…बस, कुछ इसी तरह मैंने चाहा है।तुम्हें.!!❣️
बचपन की वो बातें,खट्टी मीठी सी शरारतें,बहुत याद आती है बहना,अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,लेकिन गवाना आसान है।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने ‘माँ-बाप’ की करते है,वरना, दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे, और आज भी।
बहुत आसान है जमीन पे घर खड़ा कर लेना,जिन्दगी गुजर जाती है दिल में घर बनाने के लिए।
अगर तुम्हें जल्दी बड़ा होना है,तो अपने कन्धों पर घर की कुछजिम्मेदारियों को उठा लो फिर देखोतुम कैसे बड़े हो जाते हो.
किसी बड़े #पैमाने पर सफलता के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है.अंतिम #समीक्षा में, एक गुण जो सभी सफल मनुष्यों में होता है, वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता.
तेरे ही दम पर मेरा यह सफर जारी है, भटक ना जाऊं कहीं भोले ये तेरी ही जिम्मेदारी है। हर हर महादेव
मुझे अपने कर्तव्यों का ज्ञान है, मुझे अच्छे बुरे की पहचान है, अपनों को खुश रखना ही मेरा काम है, अपनों से ही तो मेरी पहचान है।
पैर में मोच और गिरी हुई सोच,कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती।
आप बस अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित कीजिए और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिए।
जब आपको किसी से सच्चाप्यार हो जाये तो उसकी खुसी सेबढकर और कुछ नहीं होता..!
“खुशी साहस का एक रूप है।” होलबुक जैक्सन
“ जिम्मेदारियों को निभाना सीखना होगा,अपनों से प्यार जताना सीखना होगा,कौन कहता है कामयाबी नहीं मिलती आसानी से,बस तुम्हें अपना नसीब खुद से लिखना होगा…!!
हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिए कि हाँ में कर सकता हूँ !!
फर्ज था जो मेरा निभा दिया मैंने !!उसने मांगा वह सब दे दिया मैंने !!वो सुनके गैरों की बातें बेवफा हो गई !!समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने !!
आपके सफल होने पर मेरी तरफ से दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। गुड लक!
किसे पसंद है महलो की आस में घर से दूर रहना,कम्बख्त खली जेब ने और भूखे पेट ने मुसाफिर बना रखा है।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलो को सुकून मिलता है,जो भी जाता है भोले के द्वार,उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।हर हर महादेव
चंद लोग जिन्हें #मालूम हैं "शब्दों" के मायने, "गृहस्थी" का बोझ लिए #खड़ा है हर वो शक्स।
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम !!तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ !!
देखकर जब बच्चे को माँ-बाप मुस्कुराते है !!हर बच्चे को उनमे अपने भगवान नजर आते है !!
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए
सफलता के तीन नियम है1. खुद पर विश्वास करें 2. दूसरों से उम्मीद कम रखें3. अपने Goals के प्रति Focus रहें
अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,तो आप अपना आज और आने वाला कलकभी भी नहीं बना पाओगे।
अपनों के राह में फूल बिछाता गया, उनके राह से कांटों को हटाता गया, खुद सबकी जिम्मेदारी लेकर, सबको कामयाबी की राह पर बढ़ाता गया।
बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं

Responsibility Quotes in Hindi

वो मुझे अपनी जिम्मेदारी समझता है,उन्हें मेरी परवाह करना अच्छा लगता है।
“🌹💑 एक औरत की बस इतनी सी.. ख्वाहिशु होती है पतली भी रहे और अपने पति पर भारी भी रहे…दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा..- Sarika pandey 💑🌹”
ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।
हारता वो है जो शिकायतें हज़ार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार बार करता है.!!
तेरे रूठ ने से पहले ही तुझे मना लेता हूं..तेरी याद में तेरी तस्वीर देख के भीमुस्कुराता हूं..।
उस कर्तव्य का पालन करो जो तुम्हारे निकटतम हो
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,वक़्त ने हालात बदल डाले,हम तो आज भी वही है जो कल थे,बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
वक्त बड़ा धारदार होता है जनाब….कट तो जाता है, मगर बहुत कुछ काटने के बाद…
ये घर खाली-खाली सा लगता हैं,जब तुम नहीं होती।
अपना गम ले कर कहीं और न जाया जाएँ,घर में बिखरी हुई चीजों को सजाया जाएँ।
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
मुस्कुराया है हर चेहरा,हर और खुसी सी छाई है,मेहनत से पाई सफलता की आपकोहमारी तरफ से दिल से बधाई है
ज़िन्दगी में अगर ख़ुशी चाहिए ! तो पैसो को जेब में रखना दिमाग में नही !!
कर्म वह #दर्पण है, जिसमें हमारा प्रतिबिम्ब# दिखाता है.
कोई परिवार तब हीं टूटता है, जब वह किसी को या तो बहुत अधिक आजादी दे देता हैया बहुत ज्यादा बंदिशें लगा देता है
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!मेरे हर अधूरे सपने को😀पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌
मनुष्य# की सेवा मनुष्य का प्रथम #कर्तव्य है.
पंछी बनकर खूब उड़े हो अब पिंजरे में रहने की बारी है सिर्फ डॉक्टर और सरकार नहीं सुरक्षा तुम्हारी खुद की भी जिम्मेदारी है
तुझे देखकर हमें मिलती है राहत, भगवान से प्रार्थना है हम दोनों की ऐसी बनी रहे चाहत।
रखना मेरा ख्याल अबपूरी उम्र भर के लिएलो मैने अपने आप को तुम्हारीअमानत कर दिया💕💕
जिस किसी ने ठुकराया आपको, क्यों उसको याद करे, अभी तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है, चलो एक नई शुरुआत करे।
जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिएदुनिया से लड़ते देखा है,थकान होने के बावजूद भीपापा को काम करते देखा है.
छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.
रसोई घर का चूल्हा जलेइसलिए वो धूप में खुद को जलाता है,वो मजदूर है साहबकहाँ किसी को अपना दर्द बताता है.
जब आप एक ही जोक पर दुबारा नही हँसते ! तो एक ही दुःख पर दुबारा परेशान नही होना चाहिए !!
ठहाके छोड़ आये हैं अपने कच्चे घरों मे हम,रिवाज़ इन पक्के मकानों में बस मुस्कुराने का है।
सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”अक्सर जिंदगी “मीठी” कर दिया करते है।
बड़ी बहन मेरा ख्याल रखती है,मेरी बहुत परवाह करती है,वो कभी-कभी मेरे लिएदूसरों से भी लड़ती है।
बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त,वर्ना झूठ के चेहरों के तो,हज़ारो रंग होते हैं।
हर खुशी नहीं मिलती मोबाईल के पास,कुछ वक्त निकाला करो परिवार के साथ
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,तो ये उसकी मजबूरी नहीं,आपके साथ लगाव और विश्वास है।
किसी और को खुश करने के प्रयास का सा उत्पाद खुशी है ।
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है!!
परखो तो कोई अपना नहीं,समझो तो कोई पराया नहीं।
कितने तनहा हो गए है घर से दूर रहकर,जी तो रहे है मगर मजबूर होकर।
आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन हैऔर कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है।
“आजादी और ताकत अपने साथ ज़िम्मेदारीयाँ लाती हैं।”
ज़िम्मेदार व्यक्ति बहाने नहीं उन्हें बखूबी निभाने के रास्ते ढूंढने की कोशिश करता है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,  जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।
“ बाबा ने मां की जिम्मेदारी निभाई है,पिता में ही हमने मांकी झलक पाई है….!!
अपनी मंजिल से मैं था अनजान, उन्होंने कराई मेरी खुद से पहचान, उनकी वजह से ही मैं बना महान, उनका मैं करता हूं दिल से सम्मान।
“ कंधों पर जिम्मेदारियां लेकर दौड़ा है,तब जाकर जीवन में सुकून मिला है,कुछ भी नहीं था मेरे पास मेंतभी कुछ बनाने का जूनून चढ़ा है….!!
जिम्मेदारियों ने कुछ ऐसे भी सितम बरसाएं है,सालों तक माँ ने एक ही साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है.
अब तक न ख़बर थी मुझे उजड़े हुए घर की वो आए,तो घर बे-सर-ओ-सामाँ नज़र आया।“जोश मलीहाबादी”
जिम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं, सालों तक त्योहार माँ ने एक ही साड़ी में मनाए हैं….
फर्ज था जो मेरा निभा दिया मैंने !!उसने मांगा वह सब दे दिया मैंने !!वो सुनके गैरों की बातें बेवफा हो गई !!समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने !!
जीवन के 2 सबसे बड़े शत्रु- पहला जरूरत से ज्यादा अधिक खाना और दूसरा से ज्यादा सोचना.
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिशतेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,हर जनम मे साथी हो तुम जैसाया फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
बहन है पर मां की जिम्मेदारी निभाती है,कभी-कभी तो डांटते हुए मां बन जाती है।
ज़िंदगी मे हर वो चीज आसान लगने लगती हैजब उसे पूरा करने का जज्बा आपकी तरह दिल मे होता है।सफलता पर ढेर सारी बधाई
कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स,जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाहकरता है..!
मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया जिस दिन से मेरी माँ ने कहा “अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है”।
दूसरों के घर इतना ना जाइये कि अपना घर पराया लगने लगे,गैर अपने लगने लगें और अपने गैर लगने लगें।
अपने साथियों द्वारा प्यार किए जाने और यह महसूस किये जाने कि आपका होना उनके सुख में इज़ाफा है, से बढ़कर कोई और ख़ुशी नहीं होती।
जिंदगी में बस एक ही चाहत हैं कि,तुम मेरी जगह किसी और को ना देना..!!
भूखे पेट निकल जाते हैं बहुत से लोग काम पर जिम्मेदारियां अक्सर  भूख मार देती है
“जिम्मेदारियां इंसान को बहुत कुछ सीखा देती है।”
जब अपने सिर पर बड़ी ज़िम्मेदारी होतो हिसाब से रहना पड़ता हेबहुत कुछ सुनना पड़ता हे औरबहुत कुछ सहना पड़ता हे
तनहाई में अपने !!आप से मिलना पड़ेगा !!फर्ज निभाते हुए !!दर्द भी झेलना पड़ेगा !!
हम कि दुख ओढ़ के ख़ल्वत में पड़े रहते हैं !!हम ने बाज़ार में ज़ख़्मों की नुमाइश नहीं की !!
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।
ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने में आलस करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने सपनों की पूरा नहीं कर सकता है
सुना है रब्त है उस को ख़राब-हालों से !!सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं !!
जो होशियार होते हैं, वो जिम्मेदार होते हैं, ऐसे व्यक्ति ही, जीवन में सफल होते हैं।
जिन्दगी काँटों का सफ़र है,हौंसला इसकी पहचान है,रास्ते पर तो सभी चलते है,जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
सारी जिम्मेदारियाँ पूरी ना हो जाएंतब तक चैन से सो नही सकता,लड़का हूँ ना दिल में कितना भी दर्द होपर दुनिया के सामने रो नहीं सकता।
जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता हैजैसे सारी कायनात मेरे पास है..!❤️🥀
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।
जिम्मेदारी को सिर पर पड़ते हुए देखा है,करीब से मैंने बचपन को मरते हुए देखा है.
अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता
काश तुम पूछो मुझे क्याचाहिए❤️मैं पकडूं हाथ आपका और कहूंतेरा साथ चाहिए।💞
“ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं वो,पिता है न इसलिएअसफल होने से डरते हैं वो….!!
मंजिल की तलाश में भटक रहे थे,पापा ने सही राह दिखाया,जीवन में गिरकर आगे बढ़नापापा ने मुझे है सिखाया।
कुछ लोग परिवार की ख़ुशी सिर्फ़,अधिक पैसे को समझते है जो कि सच नहीं है।
जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है,जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है.
लोग बेताब हैं मिलने को मंदिर के पुजारी सेहम दुआ लेकर आ गए बाहर बैठे  भिकारी से
अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करता है, हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है, जब भी कोई मुसीबत सामने आ जाए, तो उस मुसीबत से अकेले निपटता है।
थोड़ा थोड़ा करके, बहुत ज्यादाप्यार हो गया है तुमसे..!!
महाकाल सा कोई दूसरा काल नही,महादेव सा कोई दूसरा देव नही,दुनिया में कुछ भी उनके बगैर संभव नही,क्योंकि यह दुनिया उनसे है वो दुनिया से नही।हर हर महादेव
फितरत तो यूं है इंसान की की, बारिश खत्म हो जाए तो छतरी भी बोझ लगने लगती है
जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,एक लेवल क्रॉस करो तो,अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।
पुरुष तब जिम्मेदार बनता है, जब बच्चे का बाप बनता है।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
बस इतनी सी दुआ है रब से तेरा हर दर्द,मेरा हो जाए मेरी हर खुशी तेरी हो जाए..
इक उम्र ख्वाहिशों के लिए भी नसीब हो, ये वाली तो बस…. जिम्मेदारियों में ही गुज़र गई….
मुझे बहुत खुशी है कि आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को आखिरकार पुरस्कृत किया गया। आप वास्तव में इस प्रकार के लायक है। आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!
“ लोगों से दूरी बढ़ाने के कई तरीके हैं,पर जिम्मेदारी निभानेके भी कई तरीके हैं….!!
तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो ‘फ़राज़ !!दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला !!
“जहाँ आप खड़े हैं अगर आप उससे आगे बढ़ना चाहते हैं तो ज़िम्मेदारी लेना शुरू कर दीजिए।”
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,जो वह दूसरों पर रखता है l
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,बात करना न सही देखना तो नसीब होता।
“ उत्तरदायित्व पूरा करना जरूरी है,जिम्मेदारी लेना कुछ लोगों के लिए मजबूरी है,पर सच कहूं तो जीवन में कुछ पाने के लिए,जिम्मेदार बनना बहुत जरूरी है….!!
कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।
जीवन में केवल एक खुशी है प्यार करना और प्यार पाना ।
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,गलत होकर खुद को सही साबित करना,उतना मुश्किल नहीं,जितना सही होकर सही साबित करना है।
काम होता तो कब का ख़त्म हो चुका होता, ये जिम्मेदारी ही है, जो बढ़ती ही जा रही है….
यदि आपके कन्धों पर बहुत भारी ज़िम्मेदारियाँ आ गई है तो समझ लेना भगवान् ने एक बड़ी सफलता के लिए आपको चुन लिया है।
आज भी मेरी आंखे घर के दरवाज़े पर टिकी रहती हैं,की तुम जरुर आओगे।
आज बुरा है कल अच्छा आएगा वक्त ही तो बदल जाएगा

Zimmedari Quotes in Hindi

चले हैं घर से तो धूप से भी जूझना होगा,सफ़र मे हर जगह घने बरगद नही मिलते।

More Posts