Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
If you are looking for Sad Shayari In Hindi, Then you are at the right place. here you can find the best collection of shayari which you love.
2024-08-15 05:15:52 - Milan
“मोहब्बत ऐसी थी कि बतायी न गयी, चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी, चाहते नहीं थे उनसे दूर रहना, दूरी इतनी थी उनसे के मिटायी न गयी।”
इतना दर्द तो मौत भी नहींदेती,जितना तेरी ख़ामोशी दे रहीहै !
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह।
उस ने पूछा था क्या हाल है,और मैं सोचता रह गया।“अजमल सिराज”
जिसने जितना वक्त दिया था, हमने सब संभाल के रखा है, किसी दिन फुर्सत से अदा करूंगा !
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है ।
वो मुझे छोड़ दे, किसी और की बाहों में, इतना प्यार करते हुए भी किसी और के साथ ऐसा कैसे हो सकता है, जो मेरा नहीं है?
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
दुख का समा मुझे घेर लेता है,जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है।ना जाने कब वो दिन आएगा,जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।
एक खत के इंतज़ार में,हमने आज तक अपना पता नही बदला।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,ख्यालों में किसी और को हम ला न सके।उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
“तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर, अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं।”
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे, सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !
तुम लाना दर्द, हम खुशी लायेंगे, तुम्हारी हर वेवफाई को वफा से निभायेंगे !
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे, तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
हर कोई सो जाता हैअपने कल के लिए मगरये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखायावो सोया होगा या नहीं ।
औकात से ज्यादामोहब्बत करलीइसलिए बर्दाश्त से ज्यादादर्द मिला ।
मत भूलो, एक दिन तुम्हारी याद आएगी, मैं इसे हमेशा के लिए नहीं करूंगा, तुम्हारे बाद मेरे दिमाग में जान आ जाएगी।
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।
अगर मैं पहले ही समझ जाता कि कोई किसी का नहीं होता तो इस टूटे हुए रिश्ते में मैं किसी से ना जुड़ता।
कुछ ना बचा मेरे इन,दो खाली हाथों में,एक हाथ से किस्मत रूठ गई,तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई ।।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
गिरती हुई बारिश को देखकर मेरे मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि मैं ठीक हूँ, पर रो किसके लिए?
यह हिंदी में एक बहुत ही दुखद कविता है और मुझे पढ़कर बहुत खुशी हुई, इस तरह की अच्छी कविता हमारे साथ साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे इस बात का ज़रा भी दुख नहीं है कि तुम अब मेरे नहीं हो, खुशी इस बात की है कि कभी तुम मेरे थे।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं।
तुम बेशक भुला चुके होंगे वो कस्मे वो वादे,मगर मैं आखिरी सांस तक तुम्हे याद रखूँगा…!
ना चाहत .के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग,थी सारी. बात .लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग।
बरबाद कर देती है मोहब्बत हरमोहब्बत करने वाले कोक्युकि इश्क हार नहीं मानता और दिलबात नहीं मानता ।
दर्द क्या होता है कोई उस शक्स से पूछोजो अपनी मोहब्बत को किसी और कीबाहों में देखे ।
कितने खूबसूरत वो पुराने दिन यादों के पन्नों में रह गए और वो बेतरतीब पुराने दिन कभी वापस नहीं आएंगे और मैं फिर कभी किसी से प्यार नहीं करूंगा।
किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता, ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।
घुट घुट कर जिते रहें कोई फरियाद ना करें,कहाँ से लाऊ वो दिल जो तुम्हे याद ना करे।
“मैं नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊं।”
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,और सच कहूँ, तो आपकी यादो केसिवा कुछ भी नहीं.
साथ तुम्हारा हरदम चाहते थे,तुम्हारा अहसास हर पल चाहते थे।तुम्हारी यादों के सहारे काट दी ज़िन्दगी हमने,तुम्हें कहानियों के ज़िक्र में अक्सर पाते हैं।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली।तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं…!!भरोसा टूटने पर होता है…!!
हर एक पल उदासी छाई है,खुशी में मेरी एक कमी छाई है,इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी आई है.
बचपन कितना खूबसूरत थातब खिलौने ज़िन्दगी थेआजज़िन्दगी खिलौना है…।
ख्वाब बनकर उड़ गये, हर ख्वाहिश टूट गई, ज़िन्दगी बहुत बदल गयी, बस यादें बची रह गई।
आँखों में आंसू, दिल में उलझनें,खोयी हुई खुशियाँ, बिखरी हुई ख्वाबें.दर्द की ये हसरतें, खो गए हम खुद को,अब मिल ना सके वो हमें कभी.
ऐ-मौत ठहर जा तू ज़रा ,यार का इंतज़ार है मुझको।आएगा वो ज़रूर आज अगर,उससे सच्चा प्यार है मुझको।
“सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसू, मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता नहीं।”
मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना…!
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने मेंज़रा भी डर नही लगता है.
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,उदास करती है मुझे गम की तरह।मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह।
तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद में।
ये किस मकाम पर जिंदगी मुझको लेके आ गयीं,ना बस खुशी पे है जहाँ, ना गम पे इख़्तियार हैं।
बहुत परवाह करने वाले ही हमें रुलाते हैं, हम कितना भी प्यार कर लें, सिर्फ वही जो कहते हैं कि हम तुम्हारे बिना नहीं रह सकते, एक दिन हमें छोड़ दो।
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे, हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहाथा, अलविदा आज भी वही खड़ा है दिलउसके आने के इंतजार में ।
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं.
बोहोत हस्ते हो न तुम मेरी बर्बादी पर,बताएँगे तुम्हे भी किसी रोज़ जब इश्क़ हो जायेगा…!
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए जख्म के साथ वो मरहम भी दे गए ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का हमे कभी न रोने की कसम दे गए !
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,उम्मीद ना होती तो हम सपने ना सजातेइतबार है हमें आपके प्यार पेभरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे,फिर जमाने ने हर रंग दिखाया मुझे।
उसने तो मुझे खुश रहना ये कहकर छोड़ दिया,बर्बाद तो मुझे उसकी यादो ने किया है…!
“मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं, और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं, वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या, मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं।”
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई.
एक शक्स की ही तो बात है, “मौला” पुरी कायनात कीसने मांगी है।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते.
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया, कोई तो हमदर्द है उसका, जिसने मेरी याद तक ना आने दी !
भले ही आपको यह याद न हो, यह काम कर गया ..? भूलने की कोशिश मत करना मैं भी तेरे लिए दुनिया छोड़ने को तैयार हूँ …? मुझे किसी और के लिए मत छोड़ो।
बहुत रोई होगी वो कोरा-कागज़ देखकर,खत में उसने पुछा था ज़िन्दगी कैसी बीत रही है ??
जहाँ से शुरू किया था सफरफिर वही खड़े हो गए,अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए।
भाला हथों की लाकिरे भी मिट-ति है, कितना पागल है मेरा नाम मिताने वाला..न्यू सैड शायरी
दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है, बेवफाई करो तो रोते हैं, वफा करो तो रुलाते हैं।
बेहिसाब मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं, चैहे तो मेरी सोच की तालाशी ले लो।
जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं,मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं।दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं,ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।
उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा,आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत।
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है,जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है।दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास,मोहब्बत उस गरीब की निलाम होती है।
शायरी एक अहसास है,इसे हर किसी को समझाया नहीं जाता।लफ्ज़ जो बनकर आये ज़बान पर,इसका दर्द महसूस कराया नहीं जाता।
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे,जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे।मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा,शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है !
ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया,मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया…!
चेहरे ” अजनबी” हो जाये तोकोई बात नही, लेकिनरवैये “अजनबी” हो जाये तोबड़ी “तकलीफ” होती है!
बहुत कुछ सीखा जाती हैं जिंदगी,हँसा के रूला जाती है जिंदगी,जी सको जीतना उतना जी लो दोस्तो,क्योंकि बहुत कुछ बाकी रह जाता हैऔर खतम हो जाती है जिंदगी।
आप के बारे में सोच मुझे कितना दर्द हुआ मैंने सोचा कितनी है वो जन्नत
मोहब्बत कब कहाँ किसकी पूरी होती है,ये तो वादों में ही अधूरी होती है।जान ले लेती है आशिक़ की,तब जाकर लैला मजनू की जोड़ी मशहूर होती है।
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही।
मोहब्बत दोनों ही करते थेमें उसी से वो किसी और से ।
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
सुकून भी पास है अपने ग़मों का काफिला भी है,लबों से कुछ नहीं कहते मगर दिल में गिला भी है।
कुछ इस तरह से उदास मेरा मन रहता है,किसी खण्डर में जिस तरह सुनापन रहता है…!
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,जैसे कोई हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद।मैं पूछता ही रहा उससे खताएं अपनी,वो बहुत रोई थी मेरे सवालों के बाद।
♥जो. वह .कभी दुनिया. को जो. भी भीड़ में. होता है. तू अपना .असली .चेहरा .भूल जाता है जब वह अकेला होता है तो .उसका असली .चेहरा उसके सामने होता है
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…!
जब आप मरना पसंद करते हैं, तो आप जानते हैं कि प्यार क्या है, आप किसी से भी प्यार करते हैं, लेकिन अंत तक प्यार करते हैं।
काश एक दिन ऐसा भी आए,वक़्त का पल पल थम जाए।सामने बस तुम ही रहो,और उमर गुज़र जाए।
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ क्र बाटना चाहिये,क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं.
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमनेहाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलायाहमने
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
ये जो उदासी पल भर में खत्म हो जाएगी,मै अपने आप को खामोश करने वाला हु…!
Sad Shayari For Lovers in Hindi
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने,खुशियों से भरी जन्नत बना दिया।खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार,मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया।
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना।
सफ़र में अधूरे छूट गए,तुमसे दूर जाकर टूट गए।तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने,और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए।
दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे,जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
ग़म मेरी पहली ज़िंदगी है , ग़म मेरी आख़िरी है बस तुम अच्छे बनो ख़ुश रहो ।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।
मोहब्बत का कानून अलग है,यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है.
बोहोत अछा था वो मोहब्बत के खेल में,मुझे हराने के बाद किसी और का दिल जीत लिया…!
.दुखों से सदैव अपने को बचाओ .खुद से भी दुखी.होना पड़ता है
“गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है, फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है, उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।
हस्ती मिट जाती हैं आशियाँ बनाने में,बहुत मुस्किल होती हैं अपनो को समझाने में,एक पल में किसी को भुला ना देना,ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में।
सब कुछ बदल गया धीरे धीरे,प्यार वक़्त और वो शख्स भी…!
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,उसकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी.
“फिर कहीं से दर्द के सिक्के मिलेंगे, ये हथेली आज फिर खुजला रही है।”
अगर मेरी कोई बात बुरीलगी होतो दुआओं में मेरी मौतमांग लेना ।
कहती थी तुम मेरे चाँद हो मै तुम्हे हर रोज छत से देखती हु,अब मै और मेरा चाँद एक दुशरे पर खूब हस्ते हैं…!
आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले।लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है…!
कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे,कि जिसे तू खोना नही चाहता है,,वो तेरा होना नही चाहता है।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।“क़ैसर-उल जाफ़री”
किसी को कितना भी प्यार दे दो ,आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।
यादों को भुलाया जा सकता है, लेकिन प्यार को भुलाया नहीं जा सकता।
मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी,फिर कहोगे सुनी नहीं जाती।
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या।
वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,कमसे कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता…!
तन्हाई हो लेती है साथ मेरे,साये से जुदा होते ही,,इसलिए अँधेरे में चलने से बेहद डरने लगी हूँ मैं।
नसीब का प्यार औरगरीब की दोस्तीकभी धोखा नही देतीं ।
मैं उस किताब का आखरीपन्ना थामैं ना होता तोकहानी खत्म न होती ….।
रात आ .कर .गुज़र भी जाती है ..इक हमारी .सहर नहीं .होती
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,कभी बादलो से तो कभी आँखों से।
मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में ।
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,क्योंकि ये दर्द भी मेरा,और दर्द देने वाला भी मेरा.
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक, ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
दर्द की राहों में खो गए हम, अब खुशियों को हम कहाँ ढूंढेंगे।
मुश्किलों मे पड़ी ये जिंदगी ने आज एक अलग रुख मुड़ा है, जिस पर किया सबसे ज़्यादा भरोसा, उसने ही सबसे पहले तन्हा छोड़ा है।
अपनी बातों को मनवाने के लिए लड़ता हूँ,मै आज भी छोटा बच्चा हुँ रो पड़ता हूँ…!
आप आसमान में बादल क्यों हैं, आप कौन हैं? क्या आपका आज सूरज से झगड़ा हुआ है? अगर नहीं तो सुबह से क्यों रो रहे हो? क्या तुम्हारा दिमाग मेरे जैसा बुरा है
ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है,ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर।
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये, क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !
इस इश्क की किताब से,बस दो ही सबक याद हुए।कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।
सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में, पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।
“जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है, इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।”
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे, अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।
“तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे शिवा।” – Sad Shayari
जिस तरह गिरी हुई पंखुड़ियां दोबारा नहीं मिलती, उसी तरह मन से गिरे हुए कुछ लोग फिर से मन नहीं भरते!
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए, सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।
जब कुछ लोग आपको नज़रअंदाज कर दें तो समझ लें कि उनकी सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।
जब रिश्ता नया होता है तो,लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है।और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
काश तुम ऐसे शख्स होते ,जो डरते मुझे खोने से।
मेरे दर्द को किसने देखा है,जिसने देखा है मुझे हस्ते देख है,अक्सर रोता है दिल तनहाई में,महफ़िल में लोगो ने बस मुझे हस्ते देखा है।
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,ना वो हाथ थामो जो छुट जाए,मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
छोड ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…
जानने की कोशिश की थी तुमको,तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया।गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।
टूटे हुए काँच की तरहचकनाचूर हो गए,किसी को लग ना जायेइसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,और सच कहूँ, तो आपकी यादो केसिवा कुछ भी नहीं.
आज खुदा ने फिर पूछातेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है?तेरी आँखो में प्यास क्यों है?जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं,वही तेरे लिए खास क्यों है?
अगर जाना है तो आगे बढ़ो, लेकिन याद रखना.. मुझे भी पीछे मुड़कर देखने की आदत नहीं है।
मंजिल मुश्किल थी पर हम खोए नहीं,दर्द था दिल में पर हम रोए नहीं।कोई नहीं यहां हमारा जो हमसे पूछे,जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं।
अब तो इस राह से वो शख़्स गुजरता भी नहीं,अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झाँके कोई।
किसी की भावनाओं से खेलना ठीक नहीं है।
इश्क़ ना हुआ कोहरा हो जैसे,तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
जीवन का वो ख़ूबसूरत रंग है प्यार, जब बदलते हैं मौसम, वो ख़ुदा का दुलार।
“मरने की दुआएँ क्यूँ माँगूँ जीने की तमन्ना कौन करे.. ये दुनिया हो या वो दुनिया अब ख़्वाहिश-ए-दुनिया कौन करे।” – Sad Shayari
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है.
उसको भी हम से मोहब्बत होज़रूरी तो नहीं…इश्क ही इश्क की कीमत होज़रूरी तो नहीं..!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या,समझते हो उसे कोई गम नहीं।तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,गम छुपा के हंसने वाले भी इस दुनिया मे कम नहीं।
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।
अब मेरे आँगन में फूल नहीं खिलते,तेरे जाने के बाद पौधों का ख्याल कौन रखता….!
हर किसी को एक बार तोप्यार करना ही चाहिएताकि उसको पता चल सके किप्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।
मंज़िल है, तो रास्ता क्या है,हौंसला है तो , फांसला क्या है।वो सजा देकर दूर जा बैठे,किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?
तेरे बदलने कादुःख नहीं है मुझकोमैं तो अपने“यकीन पर शर्मिंदा हूंII😔💔🥀
शिकवा करूं भी तो करूं किस से,दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा ।
दर्द का एहसास है, ये कोई नहीं जानता, रोने वालों के दिल में जख्म का गहराई समझता।
दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो मै तुम्हे फिरसे मन लेता,मेरी वो उम्मीद टूट गयी है जो मैंने तुमसे बाँधी थी…!
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
मैं तो वैसा ही हु जैसा पहले था,तुमसे पहले भी तुम्हारे बाद भी…!
“हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।”
ज़िन्दगी बहुत कम वक्त है साथ बिताने का, इसलिए हर पल ख़ुश रहो, ख़ुशियों में बिताने का।
उस मोड़ पे तूने छोड़ा मुझे जहाँ हमसफ़र तो कहीं मिले,पर तेरे जाने के बाद ज़िन्दगी का सफर हमने बदल दिया।
छोड़ गए तुम हमें अकेले सड़क पर, दिल में बसी हैं ख़्वाहिशें, आँखों में बरसात पर।
“दूरियाँ बहुत है पर इतना समझ लो, पास रहकर कोई रिस्ता खास नहीं होता, तुम मेरे दिल के इतने हो पास के, मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।” – Sad Shayari
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो,वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो।आज है मेरी कल नहीं,जब तक साथ है साथ रहने दो।
हुनर मोहब्बत काहर किसी को कहाँ आता है,लोग हुस्न पर फ़िदा होकरउसे इश्क़ कह देते हैं.।
जैसे टूटी हुई नींद💔😔सर दर्द बना देती है।वैसे ही टूटा हुआ भरोसाजिंदगी का दर्द बना देता है…🥀🥀
अपना बनाकर भुला रहा है कोई,ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
जिस तरह तुझसे मोहब्बत की थी मैंने,अब ऐसे तो किसी सक्स से कर भी नहीं सकता…!
आज मैंने अपनी ही परछाई से पूछा, तुम मेरे साथ क्यों चल रहे हो.. छाया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, तुम्हारे साथ और कौन है।
हर बात में आँसू बहाया नही करते,हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते।ये नमक का शहर है,इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
Sad Shayari with images in Hindi
ऐसा भी क्या जीना मेरा,की पल-पल तड़पता हूं मैं।किसी की याद में किसी के इंतजार में,रोज जीता रोज मरता हु में।
टूट हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया,किसी को लग न जाऊ इसलिए सबसे दूर हो गया।
भले ही तुम मेरे पीछे हो गए हो, फिर भी मुझे तुम्हारी याद आएगी।
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,ये तो खुद को जला लेते हे।आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।
दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे,वह हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
गिर के खुद ही सम्भल जाता हूँ,अपनी किस्मत के धागों को बीनता पिरोता हूँ।रोज़ वही कुछ पाने की कश्मकश,रोज़ कुछ खोकर घर आता हूँ।
बस ये जुस्तजू थी, ऐसा भी कुछ हुआ होता,मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता।मैं लौट आता तेरे पास एक पल में,तेरे होंठो ने मेरा नाम तो पुकारा होता।
इश्क़ के सपनो का,वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,तेरा प्यार “झूठा था,वादे करके “मुकर” गया….
“मोहब्बत के अहसास ने हम दोनों को छुआ था फर्क इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।”
उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है।वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।
हस्ती मिट जाती हैं आशियाँ बनाने में,बहुत मुस्किल होती हैं अपनो को समझाने में।एक पल में किसी को भुला ना देना,ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में।
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है, हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
कुछ इस तरह पढे गए हम, जैसे पुराना अखबार थे,कुछ इस तरह छूट गए हम, जैसे गणित का सवाल थे।
“तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया, जख्मो को अपने हमने नासूर कर लिया, मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना, तूने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।”
बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है,लेकिन वो मुस्कान नही है,जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे.
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा, मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा।
तन्हाई की ये रातें, बिना किसी आवाज़,दिल में छुपी हुई बेताबियों की छाया.कह ना सके वो दर्द, जो दिल में छुपा है,क्या करूँ जिंदगी, जब खुदा भी रहा दूर.
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकरमनाये, वो तो कहते होंगेजान छूटी.. भाड़ में जाये।😔💔🥀
♥दिल .के .दर्द को .दिल में ही दबा के .रखा है दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है आघर बयां .कर .देते तो सजा पाओगे♥
रोती हुई आंखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि आंसूतभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता हैं..
आंखों से आँखे मिला गया कोई,दिल की कलियाँ खिला गया कोई।दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,मुझको दीवाना बना गया कोई।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गईखुशी ना जानें कहां दफन हो गई।लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसी का था,एक हम अकेले थे, काफिला भी उसी का था,साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थीऔर रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था ।
बात करने को तरसा हूं,आवाज़ सुनने को तरसोगी।
किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है,दर्द तो तन्हाई में होता है,लेकिन तन्हाइयों में लोगों ने हमें हंसते हुए देखा है।
ये इश्क मोहब्बत की, रिवायतें भी अजीब है,पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते।
“तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा.. तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।”
जिस व्यक्ति के साथ आप जीवन भर रहना चाहते हैं , उससे दूर जाना बहुत मुश्किल है ।
बात वफ़ा की होतीतो कभी ना हारतेबात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।अगर याद करना फितरत है आपकी,तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
मेरी ज़िन्दगी मुझेऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी हैकि मजबूरी हैं जीने कीऔर चाहत है मरने की…।
“सजा न दे मुझे बे-कसूर हूँ मैं, थाम ले मुझको गमो से चूर हूँ मैं, तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे, और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं।”
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी।
तुम्हारा जाना मुझे उदास कर गया,तू पास था पहले अब अपनी यादों को पास कर गया।तेरी चाहतों को दिल से चाहा था मैं,तू मुझसे बेवफा मेरे दिल को उदास कर गया।
बेशक जो जितना खामोश रहता है वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता…!
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,चारों इक्के थे हाथ में, और इक बेग़म से हार गये।
टूटे दिल को लेकर अब कहाँ जायेंगे, यहीं रहेंगे गम से निभायेंगे !
जिनको सोच कर अकेले,में मुस्कुराया करते थे..अब उन्हीं को सोच करअकेले में रोया करते हैं…🙂💔🥀
“भूल पाना मुझे इतना आसान तो नहीं है, देखना बातों-बातों में ही एक दिन बातों से निकल आऊंगा।”
कहाँ छिपी है खुशियाँ हमारी,कहाँ खोई है दुनियाँ हमारी,समझ नहीं आ रहा है क्या करेदर्द पर दर्द दे रही है जिंदगी हमारी …|
एक साँस सबके हिस्से सेहर पल घट जाती हैं,कोई जी लेता हैं ज़िन्दगीकिसी की कट जाती हैं.।
मैं कितनी भी दूर क्यों न जाऊं , मैं आपकी तरफ से हूं। आसमान की तरफ देखो, अगर तुम मुझे बाद में याद करते हो
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,उसका हमसफ़र कोई और ही होता है.
प्यार तो आज भी तुमसेउतना ही है,बस तुम्हे एहसास नही ओर हमनेजताना छोड़ दिया….
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है,अब उनके दिल में वो अहसास नहीं है,तड़पते है दो पल बात करने को शायदअब वक्त हमारे लिए उनके पास नहीं है।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है.
मैंने लोगों को पहचानने में गलती की है अब लगता है कि जिसे मैंने अपना समझा था वह मेरा नहीं है।
कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;इस रात को तड़प कर गुज़ारा,काश ये रात तुमने भी गुजारी होती.
अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए,प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था,बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए.
रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है…!
हम उन हालातों से गुजरे है दोस्तों,जहाँ सुनने वाला हिम्मत छोड़ देता है,और देखने वाला दम…।
“कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए
काश चाहने वाले,हमेशा चाहने वाले ही रहते।पर लोग अक्सर बदल जाते है,मोहब्बत हो जाने के बाद।
सब अच्छा लगता था जबतक वो मेरे साथ था,बिछड़ गया है तो हर चीज बुरी लगती है…!
“नमक की तरह हो गई है जिंदगी, लोग स्वादनुसार इस्तेमाल कर लेते है।”
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,और गम बुरा नही लगता है.
जरा-सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है, अपनों को अपना बनाने में !
माना कि तू नहीं है मेरे सामने,पर तू मेरे दिल में बसता हैं।मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,और हर सुख में मेरे साथ हसता है।
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत मेंतुझे कितना चाहती हूंअरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हरदुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
आजाद कर देंगे तुम्हेअपनी चाहत की कैद से,मगर वो शख्स तो लाओ,जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी..
“एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का, एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।”
तेरा हक़ मुझ पे सारा हो तू मुझसे भी प्यारा हो,तेरा साथ छूटे जब भी तुझ भीं ना गुज़ारा हो।
“क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ, जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे।”
क्या बेमिसाल प्यार था, मेरे यार का,वादे किए मुझसे, निभाए किसी और के साथ।
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे,जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे,मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा,शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे.
“यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है, बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले।ये सोच लेना भुलाने से पहले,बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।
जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है, एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए।
मैंने प्यार के सारे कर्ज चुका दिए हैं।
मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा, वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।
किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ,कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद।
खुशी बड़ी है, क्रूर है , समझ में नहीं आता , पास आती है, झांकती नहीं, पकड़ती नहीं ।
दर्द बनकर ही रह जाओहमारे साथसुना है दर्द बहुत देर तकसाथ रहता है ।
मैं एक बेक़सूर वारदात की तरह जहाँ की तहाँ रही,तुम गवाहों के बयानो की तरह बदलते चले गए।
😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास,सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए।“ख़ुमार बाराबंकवी”
“सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही, हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही, ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा, अब हमको रूठ जाने की आदत नहीं रही।”
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी..!
कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं,आज सोचने तक को मन नही करता।मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं,लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
मन में जो दर्द छुपा था आँखोंसे खली करने लगा हूँ…और जब कोई उन आँसुओं कोई देख लेता हैउन्हें आँखों की खराबी कहने लगा हूँ ।
कभी किसी से प्यार मत करना,हो जाए तो इंकार मत करना,निभा सको तो चलना उसकी राह पर,वर्ना किसी की ज़िन्दगी बर्बाद मत करना।
तुम्हारे साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी,प्यार करके वो दोस्ती भी खो गयी…!
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ.
दिल का टूट जाना बोहोत दर्द देता है,खुदा किसी के यार को कभी जुदा न करे…!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
कैसे जीतते हम उनसे इश्क़ की बाज़ी ऐ दोस्त,वो प्यार का खेल खेलने में बोहोत माहिर थे…!
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.
दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है,आघर बयां कर देते तो सजा पाओगे।
क्या करोगे अब मेरे पास आकर,खो दिया तुमने बार बार आज़मा कर।
Short Sad Shayari Hindi
“अब बस भी कर ज़ालिम, कुछ तो रहम खा मुझ पर, चली जा मेरी नज़र से दूर कहीं मैं शायर ना बन जाऊं।”
अक्सर मै अकेला सोचता रहता हूँ,तुम किस हाल में होंगे…!!