December Shayari In Hindi | दिसम्बर शायरी
दिसंबर साल का आखिरी मंथ होता हैं और इस महीने में क्रिसमस और बहोत सारे इवेंट्स आते हैं | इस महीने के बाद नया साल शरू होता हैं इसीलिए हम ये December Shayari In Hindi आपके लिए लाये हैं जिसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेज सकते हैं |
2024-09-25 12:15:23 - Milan
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना,वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके।
प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है।मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,कल था जितना भरोसा उतना आज है हमे,दोस्त वो नही जो खुशी मे साथ दे,दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे.
ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े वहा फूलो की बरसात हो. 🎂🎂🎂
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था।लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
तो सिर्फ दवा है साहब, दर्द तो कुछ और ही है !
Account का Balance पीने की Capacity और जीने की Strength कम हो या ना हो पर नाम का खौफ कभी कम नहीं होना चाहिए!!!
भर जायेंगे ज़ख़्म भी तुम ज़माने से ज़िकर ना करना,ठीक हूँ मैं तुम मेरे दर्द की फिकर ना करना।
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना, दिल में यादों के दीपक जलाये रखना, बहुत प्यारा साल रहा है, अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना।
तुझे भूल कर भी न भूल पाएंगे हम,बस यही एक वादा न निभा पाएंगे हम।मिटा देंगे खुद को भी जहा से,लेकिन तेरे नाम को दिल से न मिटा पाएंगे हम।
लोगो ने दारु को तो यूँही बदनाम किया है, असली नसा तो चाय पीने में है ।
सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखता हूँ, इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है,दिल करता है सालो को ज़मीन में गाड़ दूँ.
हमारे साथ हो कर भी नहीं है,शिकायत क्या करें उस गुम-शुदा की।
आजकल के रिलेशनशिप 💖 में अक्सर लोग अपनी आदत डलवाकर👩 खुद बदल जाते है
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं।धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।
सांवला है रंग थोड़ा कड़क मिजाज है, सुनो तुम पसंद हो मुझे, तुम्हारा चाय जैसा स्वाद है।
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है।कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।
सफ़र में अधूरे छूट गए,तुमसे दूर जाकर टूट गए।तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने,और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए।
वो छोड़ के गए हमें,न जाने उनकी क्या मजबूरी थी।खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है, क्योंकि चाय पिने वाला आज कल, कॉफी जो पिने लगा है !
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।
सच कहु माता-पिता की मूरत है गुरू, इस अँधेरी दुनिया में हमारी जरुरत है गुरू।
लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
तुम्हारे आने से होता, गुलाबी ठंडक का आगाज़पतझड़ के बाद खोले, कलियों ने शरमाकर राज़ !!
सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की जरूरत नहीं है, हम गए तो पछताओगे बहुत, क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी।
कुछ पल तो साथ बैठ 'दिसम्बर' की धूप में..!! क्या पता अगले बरस यूँ फुरसत मिले न मिले..!!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, सांता क्लॉस आए आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है,सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है।क्या कहा ?अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है,आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है।
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम, ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
मैंने तड़पकर कहा बहुत याद आते हो,तुम वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या है।
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही।किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
जिंदगी के मजे लेना सीखो वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा!!!
दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं.
सोलहवें ज़ीने पे सूरज था ‘उबैद’जनवरी की इक सलोनी शाम थीएजाज़ उबैद
ऐ बेरहम जनवरी तू मुझे क्यों सता रही है,मोहब्बत है उससे, उसको तू क्यों नहीं बता रही है.
उस दिल 💖 की बस्ती में आज अजीब सा सन्नाटा है… जिसमें कभी तेरे नाम 👩 की ,,,महफ़िल सजा करती थी….
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते, कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।
December Shayari
बस यूही उम्मीद दिलाते है ज़माने वाले,कब लौट के आते है छोड़ के जाने वाले।
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।
दिसम्बर का महीना हर साल नया सा लगता हैं पूरे साल की अच्छी बुरी यादों को चुप चाप से समेटकर अलविदा कह जाता है!!!
माना कि तू नहीं है मेरे सामने,पर तू मेरे दिल में बसता हैं।मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,और हर सुख में मेरे साथ हसता है।
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।
दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है,आघर बयां कर देते तो सजा पाओगे।
हो न कभी प्यार कम और न हमारी मोहब्बत, दुआ है हमारी और है हमारी ये चाहत, खुशियां आपके कदम चूमे और ग़म करे आपसे नफरत।
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं,पर जीतने भी है परमाणु बम हैं.
माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने, पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने।
अब मै थक गयी हूं,हवा से कह दो बुझा दे मुझे।
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।
उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा,आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत।
अक्षर अक्षर हमें सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
भले ही वो हर किसी को पसंद आता हो, लेकीन उसकी पसंद मै हूँ।
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल।
बहुत रोई होगी वो कोरा-कागज़ देखकर,खत में उसने पुछा था ज़िन्दगी कैसी बीत रही है ??
क्या खूब ही होता अगर दुःख रेत के होते ,मुट्ठी-से गिरा देते पैरों से उड़ा देते।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली।तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद में।
एक सुबह थी जब हम हंसकर🙂 उठा करते थे , और आज कई बार बिना 😔मुस्कुराए ही शाम हो जाती है . .
ज़िद परस्त हूँ मैं टूट जाऊँगा लेकिन तुम्हें कभी न कहूंगा कि याद आते हो।
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा 💗 करो दोस्त। मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई 💔 तो सभी करते है।
हां, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ, क्युकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला. 🎂🎂🎂
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,रह रह कर इसमें चुभता कौन है।एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
दिल का अच्छा हूँ इसलिए सह लेता हूँ तमाशा करने लगा तो जिंदगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी।
दिसंबर सा मैं जनवरी सी तुम पास आकर भी बिछड़ जाते हैं!!!
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास,सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए।“ख़ुमार बाराबंकवी”
बड़ा अजीब होता है, जब कोई दूर होता है।रात भर जगाती है, उसकी यादें बहुत सताती हैं।
किस्से खास थे तुम्हारे,जब तुम पास थे हमारे।अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं,अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं।
क्या बेमिसाल प्यार था, मेरे यार का,वादे किए मुझसे, निभाए किसी और के साथ।
मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।
सिर्फ मेरे 🙂 लिए ,,, नहीं रहना…. तुम मेरे बाद भी ,,,हसीन 👩 रहना…
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका।लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,रात रोने की हसरत थी रो ना सका।
जनवरी के कुहासें में भी यादें धुधली नहीं होती,बिछड़ा हुआ प्रेम सर्द रातों में बहुत याद आता है.
काँच का तोहफा ना देना कभी,रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं।जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।
बस यही सोचकर खुश होते है हम,तू नहीं तो तेरी याद आती है सनम।
आंखों से आँखे मिला गया कोई,दिल की कलियाँ खिला गया कोई।दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,मुझको दीवाना बना गया कोई।
31 December Shayari
हँसना मुझे भी आता हैपर किसी ने रोना सीखा दिया।बोलने में माहिर हम भी थे,पर किसी ने चुप रहना सीखा दिया।
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,ये तो खुद को जला लेते हे।आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
माना की तेरे प्यार का मैं मालिक नहीं,पर किरायेदार का भी कुछ हक तो बनता है।
मोहब्बत का मजा कुछ ज्यादा ही बढ़ा देती हैबहुत सर्द होती है ये रात दिसंबर की
एक कडवी बात हमेशा 🦋याद रखना वो इंसान कभी आपकी Value नहीं समझेगा , जिनके लिए आप 😔हमेशा available होंगे !
जो लोग पिछले साल हमसे जलते थे!!वो इस साल के लिए भी तैयार रहे!!कैलेंडर बदलेगा हम नहीं!!
आसान तो कुछ भी नहीं है इस 😎 संसार में.. एक साँस लेने के लिए भी, पहली साँस छोड़नी 🙂 पड़ती है…
प्यार किया तुझको दिलोजान से,इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया।भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।
सब कुछ हासिल नहीं होता🦋 जिंदगी में यहाँ , किसी का ‘ काश तो किसी🙂 का ‘ अगर ‘ रह ही जाता है . .
अब तेरा नाम ही काफी है,मेरा दिल दुखाने के लिए।
यहा तो सब रास्ते एक दूसरे के,दिल से निकलते हे,ये वो अदालत हे,जहा कोई शिकायत नही होती.
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैं, और तारों ने आसमां को सजोया है लेकर तौफा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से सांता आया है
कपकपाती से ठंडी दिन और कोहरे की रात,उफ़ ये जनवरी की ठंड और उस पर तेरी याद.
चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है।जब तुम मुझे अपना कहते हो,अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
दिल दुखाया करो इजाजत है भूल जाने की बात मत करना।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है।गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर लगता है,कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।
ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी।सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी।
क्रिसमस को दिल से मनाये, अन्दर की अच्छाई को जगाये, जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान, उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं।
ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आए, जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए।
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।
अपनी ही एक ग़ज़ल से कुछ यूँ ख़फ़ा हूँ मैं,ज़िक्र था जिस बेवफ़ा का, वही बेवफ़ा हूँ मैं।
“ओढ़ कर पल्लू वो 👩 आज निकले है घर से, मैंने पहली दफ़ा देखा है 💗 धूप में चाँद जलते हुए”
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया।पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।
लो आ गया जिसका था पुर्णार। सब मीलकर बोलो यार। दिसम्बर में क्रिसमस का बाहार। मुबारक हो तुम को क्रिसमस मेरे यार।
उससे कहो के मेरी मोहब्बत को है तराह ना आजमये,के उस्की आँखे हाय तरास जायं मुजे देख के लिए।
कांच चुभे तो जख्म रह जाते हैं,दिल टूटे तो अरमान रह जाते हैं।लगा तो देता हैं वक्त मरहम इस दिल पे ,फिर भी उमर भर एक निशान रह जाते हैं।
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है, जो मुझे सांवला अच्छा लगता है !
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेगें।
मुझ को परखने की कोशिश भी न करना, पहले भी कई तूफानों की राहें मोड़ चुका हूँ।
मंजिल मुश्किल थी पर हम खोए नहीं,दर्द था दिल में पर हम रोए नहीं।कोई नहीं यहां हमारा जो हमसे पूछे,जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं।
आप कभी भी ऐसा नहीं करेंगे!!जब आप नया काम कर रहे हों!!आप क्या कर सकते हैं!!वास्तव में इसका कोई सीमा नहीं है!!
रिश्तों में मिठास आखिर क्यूं न हो, आपके महबूब को चाय जो पसंद है !
बिछड़ के मुझसे तुम अपनी कशिश न खो देना,उदास रहने से चेहरा खराब होता है।
उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है।वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।
यह क्रिसमस और नया साल!!आपके हर काम में खुशियों से भरा हो!!मेरी क्रिसमस 2023!!
Face पर Smile और जिंदगी में Style की कमी नही होनी चाहिए।
कोई खुशियों की चाह में रोया,कोई दुखों की पनाह में रोया।अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,,कोई भरोसा करके रोया।
साल बदलने से किस्मत नही बदलती हैं जनवरी से दिसम्बर तक मेहनत करना पड़ता हैं!!!
Alvida December Shayari in Hindi
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने, दिल में छिपी हो जो भी अभिलाषाएँ, ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये, क्रिसमस पर आपके लिए हमारी यही शुभकामनाएँ।
आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद उपहार मिले, जन्मदिन है तुम्हारा, शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले. 🎂🎂🎂
मैं दिसम्बर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और अंतर साल भर का!!!
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं.
ऐ जनवरी तू बता मेरे दिल में इतनी जलन क्यों है,इश्क़ में टूटे हुए दिल को ठंडक तू भी नही पहुंचा पाता है.
लिपट लिपट कर कह रही हैं ये दिसम्बर की आखिरी शामें अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा ले!!!
रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ।
“सबसे ज्यादा दर्द तो तब होता है जब 💔 अपने दिल से जुड़े हुए शक्श को किसी और से जुड़े…
तप रहा है दिल मेरा तो जून के दिन की तरहऔर ये सब कह रहे हैं की दिसंबर आ गया।।
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
जरा सोच समझ कर रखना,इश्क अच्छे-अच्छे को यहां बेवफा पाओगे।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा।अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम.
जिंदगी किसी के लिए नही बदलती, बस जीने की वजह बदल जाती हैं।
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है।एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है।
जो वह कभी दुनिया को जो भी भीड़ में होता है,तू अपना असली चेहरा भूल जाता है।जब वह अकेला होता है तो,उसका असली चेहरा उसके सामने होता है।
अगले जिंदगी में मेरी जिंदगी बनकर आना,इस जिंदगी में तो जिंदगी को छुकर गये थे।
कोई किसी का खास नहीं होता,लोग तभी याद करते हैं।जब उसका टाइम पास नहीं होता।
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
मैं एक बोरी में लाया हूँ भर के मूँग-फलीकिसी के साथ दिसम्बर की रात काटनी है
पूछा था हाल उन्होंने मेरा,बड़ी मुद्दतों के बाद।कुछ गिर गया है आँख में,कह कर हम रो पड़े।
हमने कब माँगा है,अपनी वफाओं का सिला।बस दर्द देते रहा करो,मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
पतझड़ लो भी तू फुर्शत से देखा कर ऐ दिल,हर गिरता पत्ता भी तेरी ही तरह टुटा हुआ है।
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम,तुम मेरी खुशी का कारण हो।मुझे बताओ तुम कौन हो,केवल यह शरीर मेरा है, इसमें तुम आत्मा हो।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि!!तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है!!अपनी परेशानी को यह बताओ कि!!तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है!!
खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको. 🎂🎂🎂
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें, जिसे खयाल अपने कमाल का,उसे क्या खबर मेरे शौक़ की, उसे क्या पता मेरे हाल का।
सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी, तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई।
अलविदा कहकर जनाब वो चल दिए इन आंखों ने सारे हसीन ख्वाब खो दिए गम ये नहीं के वो मुझे छोड़ गए दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते कहते वो खुद रो दिए!!!
एक तू मिल 🙂 जाता, इतना काफ़ी था, सारी दुनियाँ के तलबगार 🦋 नहीं थे हम..!!
अक्टूबर रह गया, नवम्बर आने वाला हैतेरी यादों को लेकर फिर दिसंबर आने वाला है !!
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर Dil 💔 को तोड देते है . . तुम मंजिल की बात करते हो 😎दोस्तों लोग राहो मे ही छोड़ देते है !
हर साल आता हैं हर साल जाता हैं। इस साल आपको वो सब मिले। जो आपका दिल चाहता हैं।
Last December Shayari
चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं कब दीदार होगा उनसे हम आस लगाए बैठे हैं हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में हम मौत से ये शर्त लगाए बैठे हैं!!!
दुनिया में हजार रिश्ते बनाओ लेकिन!!एक रिश्ता ऐसा बनाओ कि जब वो!!हजारों तुम्हारे खिलाफ हो वो एक तुम्हारे साथ हो!!
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे।मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
जनवरी नये-नये सपने आँखों को दिखा देती है,मुसीबत में कैसे मेहनत की जाती है सिखा देती है.
आज फिर किसी का गम अपना बनाने को जी करता है,किसी को दिल में बिठाने को जी करता है।आज दिल को क्या हुआ खुदा जाने,बुझती हुई शमा फिर जलाने को जी करता है।
दिल तुमसे दूर है, दुनिया के आगे मजबूर है,हर तरफ तो मायूसी छाई रहती है।तू ज़िंदगी से तो गयी,मगर यादों में आती आती रहती है।
लिखते हैं सदा उन्ही के लिए,जिन्होंने हमे कभी पढा ही नही।
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।
अब तो आदत बन चुकी है,तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
लिपट लिपट कर कह रही हैं, दिसम्बर की ये आखिरी शामेंअलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लोHappy New Year 2023
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
लोग धोखा देकर अक्लमंद हो गये साहब, औऱ हम भरोसा कर के गुनेहगार हो गए।
ये ना पूछ इश्क़ ने कैसी हालत कर दी है,बस यूं समझ बिन पानी कोई मछली है।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नहीं,मोहब्बत अजनबी होकर बड़ी तकलीफ देती है।
शिकवे गिले सब दफ्न करो,ज़िंदगी को खुशियों से सवाँरने का प्रयास रहे,दुवाएँ यही हैं हमारी यारोंआने वाला नया साल बहोत ही खास रहे।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
कभी क़रीब तो कभी दूर हो के रोते हैं, मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं।
वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें!!पर हम तुमको न भूल पाएंगे!!तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में!!हम हकीकत में चले आएंगे!!
प्रिय नए वर्ष मे कृपया मुझे ; मेरे परिवार को!!मेरे सहयोगियों को और मेरे दोस्तों को!!इस समय में खुश होना चाहिए!!31 दिसंबर 2022की शुभकामनाएं!!
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा।मैं एक उलझा लम्हा हूँ,तू रूठा हुआ हालात मेरा।
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं।
उमर का क्या है वो तो कट ही जाएँगी,तेरे बिन बस जो नहीं कटता वो वक़्त है मेरा।
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके।नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं, भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे. 🎂🎂🎂
एक दफ़ा फिर तुम 💃 भरो मुझे अपनी बाहों मे….!! एक दफ़ा फिर मुझे दुनिया से 🦋 बेखबर होना है।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
ना कार चाहिए ना पैसा चाहिए,जिंदगी भर साथ देने वाला,तेरे जैसा एक यार चाहिए.
पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता, एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।
दोस्तो को हर पल याद रखते हे,हम भूलने के लिए दोस् नही बनाते हे.
दिल में एक बात है, चलो तुम्हे बताते है।हम तुम्हे -तुमसे भी ज़्यादा चाहते है।
बचपन से जवानी के सफर में!!कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं!!तब रोते-रोते हँस पड़ते थे!!अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं!!
अपनों से ही टूटा हूँ,तो अब सवाल क्या करू !!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला।अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।
लिख दूँ तुम्हारा नाम मैं चाँद सितारों से, जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूलों से बहारों से. 🎂🎂🎂
गुजरती तो हो तुम मेरी गली सेमगर छुपते छुपातेदिसम्बर के सूरज सी।
दिसम्बर की तरह हम भी अलविदा कह देंगे एक दिन फिर ढूंढते फिरोगे हमें जनवरी की सुबह!!!!
यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे💔 पता ही नहीं था कि कीमत चेहरों की होती है😥
इरादा था जी लूंगा तुझ से बिछड़ कर गुजरता नहीं इक दिसम्बर अकेला!!!
Last December Shayari
मोहब्बत 💖 सिर्फ़ दो जिस्मों की दास्तां नहीं साहब,,, ये एक रुह पर,रुह के फ़ना 👩 होने की कहानी है..!!!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गम, क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।
क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार, जिंदगी में लाये खुशियाँ अपार, सांता क्लाउस आये आपके घर, शुभकामना हमारी करो स्वीकार. मैरी क्रिसमस.
अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं,खामोशियां मार देते हैं।
देव दूत बनके कोई आयेंगे, सारी आशाए तुम्हारी पुरी करके जायेगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफे़ खुशियों का दे जायेगा,
बड़ी गुस्ताख है तेरी यादें इन्हें तमीज सिखा दो दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर आती हैं।
मंज़िल है, तो रास्ता क्या है,हौंसला है तो , फांसला क्या है।वो सजा देकर दूर जा बैठे,किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?
बदला नही हूँ मै 🙂 मेरी भी कुछ कहानी है … बुरा बन गया हूँ मै कुछ अपनो की 💗 मेहरबानी है…!!!
लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी।
दिसम्बर की तरह हम भी अलविदा कह देंगे एक दिन फिर ढूंढते फिरोगे हमें जनवरी की सुबह में!!!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,क्योंकि ये दर्द भी मेरा,,और दर्द देने वाला भी मेरा।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
दिसम्बर की कहानी और कुछ थीमिरे दिल का उजड़ना हादिसा है !!
चुपके से दिसम्बर ने ये खारगोशी की आ फिर से रूला दूं तूझे जाते जाते!!!
नया वर्ष है आने वाला यारों,एक दूजे को गले लगाना है,31 दिसम्बर की रात हमारी होगी,मिलकर धूम मचाना है।
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने।तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
साथ तुम्हारा हरदम चाहते थे,तुम्हारा अहसास हर पल चाहते थे।तुम्हारी यादों के सहारे काट दी ज़िन्दगी हमने,तुम्हें कहानियों के ज़िक्र में अक्सर पाते हैं।
आखिरी सांसे गिन रहा हैं बेचारा दिसंबर नए साल के इंतजार में पागल हैं सब!!!
दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे शफ़क़,शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएँगे।“फ़ारूक़ शफ़क़”
बरसो गुजर गए रोकर नहीं देखा,आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा।आखिर वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का,जिसने किसी को कभी खोकर नहीं देखा।
जो तुम्हे चाहे उसको चाहो तो,प्यार खुद बा खुद हो जाता है।क्या सच में ऐसा होता है,या कोई बस कहानियां बनाया है।
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखरी है। और तांरे ने आसमा को सजाया हैं। लेकर तैफा अमन और प्यार का। देखो सवर्ग से कोई फरिशता आया हैं, मेरी क्रिसमस बधाई हो
Attitude तो अपना भी खतरनाक है, जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है। Who are U
धीरे से लबों पे, 🦋 पिघला हैं यह सवाल… तू ज्यादा 🙂 खूबसूरत हैं, या तेरा ख़्याल…!!
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही, आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
रहने की कुछ 🦋बेहतरीन जगहों में से, एक जगह अपनी 😎औकात भी है….!!
कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ,जिनको बिगाड़ा मैंने था.
इश्क हमें जीना सिखा देता है,वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,हर दर्द सहना सीखा देता है।
गिले शिकवे भुला के,दोस्तो के साथ मिलके,नये वर्ष की खुशिया मनाये।इस साल सारे शहेर मे नगरी सजी है।इस साल 31th December लाया है,खुशियों के तोफे।
लम्हों की तितलियांसदियों सा सुकून दे गईनवम्बर की तेरी भीगी सी महकदिसम्बर की सर्दियां दे गई !!
रूह तक अपनी 😎 बात ,,,पहुंचाने का दम रखते हैं… शायर है 🙂 हम ,,,सीधा दिल 💖 में कदम रखते हैं…
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है।
जब कोई आपसे दो कदम पीछे हटे तो!!उसे उम्र भर खुश रहने की दुआ देकर!!चार कदम पीछे हट जाने में ही भलाई है!!
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है।
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ, वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी।
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
साँसो का टूट जाना तो आम बात है💔 जहां अपने बदल जायें, मौत तो तब आती है😥
December Sad Shayari
मेरा दिल तनहाइयां और दिसंबर की ये सर्दियांगवाह है कि मैं तुम्हें कितना याद करता हूं
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,लोग उठाते ही रहते हैं।
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ. 🎂🎂🎂
मै नही कहता की,मेरी खबर पूछो दोस्तों,खुद किस हाल में हो,बस इतना बता दिया करो.
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो,वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो।आज है मेरी कल नहीं,जब तक साथ है साथ रहने दो।
आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले।लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी,फिर कहोगे सुनी नहीं जाती।
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय, हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
दर्द को भी आधार से जोड़ दो साहेब!!जिन्हें मिल गया हो उन्हें दुबारा ना मिले!!
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है !!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होता।बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
स्टेटस तो सब डालते हैं, लेकिन जब मैं स्टेटस डालती, हूँ तो सौ बार देखते हैं।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
क्रिसमस आये बनके उजाला खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला.
कमाल की चीज़ है ये मोहब्बत,अधूरी हो सकती है,,मगर कभी खत्म नहीं हो सकती।
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जिगर पे जीते हैं।
हिंदी से हिन्दुस्तान हैतभी तो यह देश महान है,निज भाषा की उन्नति के लिएअपना सब कुछ कुर्बान है...
किसी को धोखा 💔 देना एक कर्ज है जो आपको किसी 🙂 और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा
बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का,कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।
कुछ सर्द सा कुछ जर्द सा महसूस हुआ है आज मुझे कि आ ही गया फिर से वो खामोशी से भरी लंबी रातें और दिन छोटे लेकर ‘दिसंबर’ दिसंबर महीने की आपको शुभकामनाएं
यूं तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ हैं मगर रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती हैं!!!
रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते, कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते।
तेरे जैसा isq मुझे मिल नहीं सकता। तुझे देख बिना ये चेहरा खिल नहीं सकता।। सच तो यही है इस दुनिया का, जिसे चाहें हम सिद्दत से हमे वो मिल नहीं सकता।।।।
नई फुर्सत हमें कुछ और करने की तेरी यादें तेरी बातें बहुत व्यस्त रखती हैं!!!
जिस क़दर उसकी क़दर की,उस क़दर बेक़दर हुये हम।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
कुछ इस तरह पढे गए हम, जैसे पुराना अखबार थे,कुछ इस तरह छूट गए हम, जैसे गणित का सवाल थे।
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं।बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
जनवरी में ठंड का मौसम खास होता है,मजा आ जाता है अगर महबूब पास होता है.
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा धन की बौछार, ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है, धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है !
अक्टूबर रह गया, नवम्बर जाने वाला हैतेरी यादों को लेकर फिर दिसंबर आने वाला है !!
अपनों के दिये गम,कह भी नहीं पाते,,सह भी नहीं पाते।
ढलते दिसम्बर के साथ हमारी सारी गलतियां माफ कर देना यारों क्या पता अगले दिसम्बर तक हम रहे या ना रहें!!!
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क 💗 में ऐ दिलबर… सारी आदते अपनीे छोड के हम, तलब तेरी 👩 जो लगा बैठे है…..
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं।“फ़िराक़ गोरखपुरी”
बहुत शौक था मुझे 🙂 सबको खुश रखने का , होश तब आया जब 😎 खुद को जरूरत के वक्त अकेला पाया . .
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए।ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,हमे कभी न रोने की कसम दे गए।
December Shayari Image
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना।हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना।
वक्ताओं की ताकत भाषालेखक का अभिमान हैं भाषाभाषाओं के शीर्ष पर बैठीमेरी प्यारी हिंदी भाषा...
हर किसी को जिंदगी 🙂में उतनी ही जगह दो जितनी वो तुम्हें देता है , वरना या तो तुम खुद रो 😭 दोगे या तो वो तुम्हें रुलाएगा . .
सबसे महंगा उपहार जो,आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है,वो है ईमानदार दोस्त.
बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ खुदा,फिर जब तक जियेंगे कोई खता न करेंगे।