Sorry Shayari For Best Friend In Hindi | Sorry Shayari

अगर आपका दोस्त आपसे नाराज़ हैं और आप उसे मनाने के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ पर आपके लिए बहेतरीन Sorry Shayari For Best Friend In Hindi का कलेक्शन हैं जिससे आपके दोस्त का गुस्सा घड़ीभर में गायब हो जाएगा |

2024-10-02 05:48:00 - Milan

“कैसे आपको हम मनाएबस एक बार बतादोमेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो”
मेरे बुरे बर्ताव के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ा!!इस बात के लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं!!आप दोनों का दिल दुखाने के लिए सॉरी मां-पापा!!
किसी का दिल तोड़ के उसे ए माफीमांगना बहुत आसान है लेकिनअपना दिल टूटने पर किसी कोमाफ करना बहुत मुश्किल..!
आज कल बस एक ही काम रह गया हैलोगों के पास भरोसा और दिलतोड़ो फिर sorry बोल दो..!
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!
छोटी सी इस जिंदगी में किसकोकब क्या बुरा लग जाए…उसका कुछ पता ही नहीं चलता…मेरी हर गलती के लिए “Sorry” !!!
कोई गलती हो जाए तो बता देना!!और माफ कर देना!!यू किसी की बातों में आकर!!हमसे रुठ मत जाना!!
ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो, जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
ऐ खुदा मुझे माफ करना!!आज फिर मेरी वजह से!!मेरे किसी अपने का दिल दुखा है!!
यू खामोश मत हुआ कर!!गलती की है तो डांट लिया कर!!हम माफी भी मांग लेंगे!!बात बंद मत किया कर!!
तुझे चाहते है हम रब से भी ज्यादा तू रूठे हमसे जो,अब हमसे होगा ना गुजारा रब के बाद सिर्फ तू ही है,हम जीते है जिसे देख कर बस तू ही है एक सहारा।
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो!!कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें!!पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो!!
सच्चे दिल से सॉरी बोलने वालोंको माफ कर दिया करो क्योंकी हर किसके पास सच्चादिल नही होता..!
इस चमन के गुल मेंएक तुम ही तो मुस्कुराते होतुम्हारी मुस्कान देखकर हीमैं अपने गम भूल जाती हूं.!!
क्या नसीब पाया है यारों!!वो मेरी दुनिया थी!!मगर मेरी किस्मत में ना थी!!काश की वो मेरी कुछ ना होती!!बस मेरी किस्मत में होती!!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
यारों के बिच झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,और दर्द तब होता है जब यारी में प्यार होता है !
“इश्क़ ने हमें रोने भी नहीं दिया,गम ने हमें हसने भी नहीं दिया,रूठ के जब याद आई तुम्हारी तो,नींद ने हमें सोने भी न दिया”
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानानेमुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
प्यार तो मैंने तुझे साल भर किया,बस एक गलती हो गयी मुझसे,थोड़ा झूठ बोल गया,आज माफ़ी नामा मैंने तुझे भेज दिया,उसे देख कर मुझे माफ़ कर दे प्लीज।
अजीब शब्द है SORRY! इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म, डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
दिन चढ़ा दिन ढला!!पर मेरा दिल उदास ही था!!मुझसे कोई बहुत नाराज हैं!!इसलिए आज हर पंछी उदास था!!
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते होहोता गलत हर वक्त वो तोमाफी तुम क्यो मांगते हो.!!
तुम खफा हो गए तोखुशी का एहसास ना रहेगाये दिल मेरा हर वक्त उदास रहेगा.!!
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना!!अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना!!सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को!!मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!!
यू खामोश मत हुआ कर!!गलती की है तो डांट लिया कर!!हम माफी भी मांग लेंगे!!बात बंद मत किया कर!!
गलती हुई हमसे मान हमने लिया!!गलत हम थे जान हमने लिया!!अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको!!अब ये दिल में ठान हमने लिया!!आई एम् सॉरी!!
जब मैं तुमसे अलग हो गयी,तब तुम्हारे प्यार का एहसास हुआ,की मैंने ये क्या किया,
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो!!जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो!!
सुना है आप बहुत समझदार है।उस समय जीवन में खोया हुआ महसूस होता हैजब आपका प्रियजन आपको अलग-थलग महसूस कराता है
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता हूं।
मैं तुम्हें बार-बार Sorry इसीलिए कह देता हूं…क्योंकि मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता…मैं तुम्हें Hurt करना नहीं चाहता…
हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ़ करना!!याद न कर पाए तो माफ़ करना!!दिल से तो हम आपको भुलेंगे नहीं!!ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना!!
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
रात उठ न सका दरवाजे की दस्तक पे,सुबह बहुत रोया उसके पैरों के निशान देख कर।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
जरा-सी बात नहीं है कि भूल जाऊँ उसे,हुआ है इश्क़ कबीरा खुदा माफ करें।
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान, सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान। I am Sorry Jaan
मैंने प्यार तुझसे खुद से और!!खुदा से भी ज्यादा किया था!!पर अब समझ नहीं आता!!माफ़ी खुद से मांगू या खुदा से!!
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर, अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
प्यार, इश्क और मोहब्बत में“Sorry” तो होता ही है…“Sorry” होता है तभी तोयह रिश्ते टिक पाते हैं।
तुम नाराज तो हमसे हो..,😔लेकिन तकलीफ खुद को दे रहे हो..प्लीज ऐसा मत करो…मुझे माफ कर दो…🙏🏻क्योंकि तुम मेरे लिए बहुत खास हो।I am Sorry 😔😔
न तेरी शान कम होती न तेरा रुतबा घट जाता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता !
गुस्सा ना हो तुम हमे मनाना नही आता,दूर मत जाओ मुझे बुलाना नहीं आता,आप भूल जाए तो कोई बात नहीं,हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नही आता।

Sorry Quotes For Best Friend In Hindi

नहीं करनी हमें तुमसे कोई भीशिकायत क्योंकि हम जानते हैं…आखिर में “Sorry” तो हमें ही कहना है।
मैं ठीक हूं तुम मेरी चिंता छोड़ दो…तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो…अब मैं तुम्हें परेशान नहीं करूंगा…अब तक जो किया उसके लिए “Sorry”
सनम की खातिर हार जानी पड़ती है जान भी,कह देने भर से किस्से कभी मोहब्बत नहीं होती।
आजकल लोग “Sorry”अपनी गलती मानने के लिए नहीं…लेकिन अपनी बात को पूरा करने के लिए“Sorry” बोलते हैं।
इश्क़ ने हमें रोने भी नहीं दिया!!गम ने हमें हसने भी नहीं दिया!!रूठ के जब याद आई तुम्हारी तो!!नींद ने हमें सोने भी न दिया!!
जिंदगी मेने कुछ इस कदर आसान बना ली,किसी को माफ कर दिया तो किसी से माफी मांग ली..!!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिए बता जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
संध्या की बैचेनी हैं तू!!तेरी यादें इस कदर सताती हैं!!दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू!!काश हम पता जान पाते!!
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी, इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।
हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें,कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
इस कदर हम से रूठ न जाइए,माना गलती हुई हमसे,पर ऐसे खामोश ना हो जाइये,जो दोगे सझा होगी कबूल हमें,बस एक बार मुस्कुरा जाइए..I am sorry !!
शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है ,जब किसी को फर्क नहीं पड़ता मेरेहोने या ना होने से तो फिर शिकायत कैसी !
जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है!!उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है!!
अब मैं तुम्हें कभी भीपरेशान नहीं करूंगा“Sorry Yaar”….
तुम अगर इसी तरह रूठी रहोगी….तो हम मर जाएंगे तुम्हें मनाने के लिए…I am Sorry 😭😭😔😔
वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का!!आखिर कब तक तू बातें दिल में दबाएगा!!आखिर माफ़ी ही तो है!!तेरे दे देने से कौन सा तू हार जाएगा!!और वो जीत जाएगा!!
माफ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिए,मुझे अपनी इज्जत ज्यादा प्यारी है।
मेरी नज़रो मे मेरी गलती बस इतनी सी है!!कि मैं हर बार झुका!!बस आखिरी बार नहीं!!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते कोतोड़ने से अच्छा है के माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए..!
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैंपर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती हैवो दोस्त ही किया जो नाराज़ न होपर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !
एक तकिया चाहिए सर रख के रोने के लिए!!एक रुमाल चाहिए आंसू पोछने के लिए!!एक नई जिंदगी चाहिए सब ठीक करने के लिए!!एक मौत चाहिए नई जिंदगी जीने के लिए!!
यूँ आप सॉरी कह कर हमें शर्मिंदा नकिया कीजिये हम तो बस आपके हैंहमें यूँ गैर न करार कीजिये.!
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम,,!!
मैं नादानी में कुछ गलत कर जाऊँ,तो मुहब्बत समझ कर माँफ कर देना।
Sorry Yaarअब तो हद पार हो गई…अब मान भी जाओ…इतना भी क्या रूठना…
प्रेम में प्रतिशोध नहीं कतई नहीं,माफ कीजिए आजाद कीजिए।
बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की!!हमे तो आदत है मनाने की!!अगर आप नहीं माने तो!!हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की!!चलो अब रूठना-मनाना बंद करो!!
ना रखो नाराजगी दिल में,दिल को साफ कर दो,जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
कुछ पल की खुशी देकर फिर, ये जिंदगी रुलाती क्यों है ।जो हमारे नसीब में ही नहीं होता उन्हीं से हमें ये किस्मत अक्सर मिलाती क्यों है !
जो पहले क्षमा माँगता है!!वह बहादुर होता है!!जो सबसे पहले क्षमा करता है!!वह शक्तिशाली होता है!!और जो सबसे पहले भूल जाता है!!वह सबसे अधिक सुखी होता है!!
आज एक वादा करते हैं तुमसे,मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।
ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना!!जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे!!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से!!मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!!
इस मतलब की दुनिया में सबको खुश रखते – रखते, खुद जीना भूल गए हम ।
भूल से कोई भूल हो गई तो भूल समझकर भूल जाना अरे भूलाना सिर्फ भूलको भूल से हमें ना भूल जाना..!
“अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,न बताऊं तो ‘कायर’,बताऊँ तो ‘शायर”
कुछ लोग सिर्फ matter close करने के लिए भी!!Sorry शब्द का सहारा लेते है!!Love Sorry Shayari
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे, अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे। Sorry
कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है!!ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके!!
आजकल किसी को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए!!लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं!!
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!
sorry का मतलब ये नहीं की आपगलत हो कभी कभी रिलेशन कोबचाने के लिए भी sorry बोलनापडता है… !!

दोस्त को सॉरी बोलने के लिए शायरी

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
एक मौसम था तेरी बाहो का मंजर था,आज ये मौसम है मेरी आंखे भी बंजर है।
माना हो गई गलती!!पर अब माफ़ भी कर दो यार!!देख भी लो पलटकर मुझे!!तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार!!Sorry Jaan!!Love Sorry Shayari
क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता!!लेकिन इस से भविष्य सुनहरा हो उठता है!!
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ताजो बात दिल पर लगना होता हैवो लग ही जाती है ..!
कोई गलती हो जाए तो बता देना!!और माफ कर देना!!यू किसी की बातों में आकर!!हमसे रुठ मत जाना!!
किसी का दिल दुखा करबाद में “Sorry” कहना मतलब…मरने के बाद उसकी12वीं पर आने के समान है।
यू खामोश मत हुआ कर!!गलती की है तो डांट लिया कर!!हम माफी भी मांग लेंगे!!बात बंद मत किया कर!!
“Sorry yaar”अब “Please” मान भी जाओ यार…कब तक नहीं रूठे रहोगे??
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,गलती किए है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
आज रूठा महबूब मेरालगता है कयामत होगीगिरा जो आंसू आंखोंसे उनके तो आजमेरी खैरियत ना होगी..!
जब हम नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे ,समझदार हुए अब तो ये जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया कि!!उसने मुझे आप जैसे मां-बाप दिए!!आपका दिल दुखाने कि लिए!!वो भी मुझे कभी माफ नहीं करेगा!!
तेरी मुहब्बत को नजरंदाज करने वाले,मैंने अब तक कितने दिल तोड़े हैं,क्या उन सबके लिए मैं तुमसे माफी मांगूँ,अब तो मैं सिर्फ तुम्हारे लिए जीता हूँ।
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया,पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी,शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए,क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी।
मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है!!काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता!!I’m really very sorry my LOVE!!
माफी मांग लिया करो बिना गलती के,कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते।
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ न हो,पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।
जिंदगी मे उस इमान को कभीमत खोना जो खुद गुस्साकरे और खुद ही तुम्हारेपास आकर सॉरी बोले. !
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए!!कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए!!
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हु,उनसे माफी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूं!!
गलती की है तो माफ़ कर, मगर यूँ ना नजरअंदाज कर। Sorry
जब आप दोस्त से माफ़ी मांगते हैं!!तो उसे ये एहसास दिलाते हो कि!!आपने उनके दर्द को समझा!!और फिर से सब कुछ सही करना चाहते हैं!!
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,तुम्हे भूल जाए वो हम नहीं,तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं,सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं।
माफ करने के लिए बड़ा दिल होना बहुत जरूरी है!!कोई किसी को माफ करके हारता नहीं है, बल्कि जीतता है।।
गुस्से में कुछ ज्यादा हसीन लगतेहो बस यही सोच कर तुमको खफारखा है.!
सही और गलत ज़िन्दगी बताती है,किसी का दिल दुखाया हो तो,मांग लेना उससे दिल से माँफी क्योंकि,ये ज़िंदगी सब का वक़्त लाती है।
हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी!!आपको याद ना कर पाए तो सॉरी!!वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं!!पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी!!
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
कर देना माफ हमे दिल सेअगर तोड़ा हो कभी दिल तुम्हाराजिंदगी का क्या भरोसाकल कफ़न में लिपटा मिले तुमको ये चेहरा हमारा !
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
इंसान बार बार“Sorry” उसीसे कहता हैजिसे वह कभी भी खोना नहीं चाहता!!
दोस्त को सॉरी बोलने के लिए शायरीमाफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकतेया फिर भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते !
मुझसे खता हो गई है तो,तुम मुझे सजा दे दो …मगर Please यूं मुझसे रूठा मत करोI am Sorry 😔😔
अब तो कभी कभी जिंदगी मेंऐसा भी होता है कि जो इंसानआपको हर बार समझता है…उसे शायद एक बार आप को भीसमझना पड़े??”Sorry yaar”….
वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का!!आखिर कब तक तू बातें दिल में दबाएगा!!आखिर माफ़ी ही तो है!!तेरे दे देने से कौन सा तू हार जाएगा!!और वो जीत जाएगा!!
जिंदगी में कोई भी भूलइतनी बड़ी नहीं होती…जिसकी माफी ना मिल सके…
दर्द गैरो को सुनाने की जरुरत क्या है,अपने साथ औरो को रुलाने की जरुरत क्या है,वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिये,रूठकर वक्त गंवाने की जरुरत क्या है…
बड़े बदतमीज लोग है वोजो पहले गलती करते हैफिर सॉरी बोलते है औरफिर वो कभी नही बोलते..!
जिसके दिल नहीं होते है साफ़, वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी, नही कर पाते है किसी को भी माफ़।
यू रूठो ना हसीना….मेरी जान पर पर आएगी…I am Sorry 😔😔
तुमसे वफा मैं कुछ इस तरह निभाऊंगीतुम रूठ गये तो मैं तुम्हे निभाऊंगी.!!
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम.

Sorry Shayari For Best Friend In Hindi

गलती हो गयी मुझसे,जो मैंने तुम्हे इतना रुलाया,तुमसे सिर्फ प्यार किया मैंने,तेरा फायदा कभी नहीं उठाया,अब माफ़ भी कर दे।
बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।
दिन चढ़ा दिन ढला!!पर मेरा दिल उदास ही था!!मुझसे कोई बहुत नाराज हैं!!इसलिए आज हर पंछी उदास था!!
कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता है!!क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है!!
खता हो ना हो मै माफ़ी मांग लेता हूं,लफ्ज़ ख़र्च हों तो हो, पर शख़्स बच जाते है।
मुझे अपना आपा खोने के लिए खेद है!!लेकिन अगर मैं ईमानदार हो रहा हूं!!
मुझे तुम्हारी फिक्र है…इसीलिए तुमसे लड़ता हूं…अगर तुम्हें नहीं पसंद तो… “Sorry”…
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए!!कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए!!
“दूरियों से फर्क नहीं पड़ताबात तो दिलो की नजदीकियों से होती है !दोस्ती तो कुछ आप जैसो से हैवरना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है”
तुम लड़ते हो तो बुरा नहीं लगता!!पर जब तुम बात करना बंद कर देते हो!!तो साँस रुक जाती है!!
“Sorry”अब नहीं कहेंगे तुम्हें कुछ भी…जो करना है करो…अपनी लाइफ अपनी पसंद से जियो!!
कभी मुझे पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!कभी मुझे दोस्त तो कभी दुश्मन कहती हो!!कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हें!!जान-बूझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो!!
इसे देखकर मेरा दिल मर जाता है,वो मेरे होठों पर तीखे होठों से वार
अब किस से करे शिकायत तेरे सितम की!!आखिर तुझसे इश्क़ करने का क़ुसूर भी तो हमने ही किया है!!
“Sorry Yaar”…तुम्हें मनाने कीहर कोशिश कर ली मैंने… यारकहां से सीखा है यूं रूठ जाना???
तेरी यादों से दिल बेचैन होता है,कभी-कभी तो बचपन की याद आती है,तुमसे जुड़े हर दिल को आज सताया है,तुम्हारी बिना हर पल अधूरा सा रहा है।
हम पढ़ने लिखने में ज़रा अच्छे क्या निकले!!ज़िन्दगी तो हर कदम पर इम्तिहान लेने लगी!!
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए,माफ़ी की उम्मीद रखते हो।
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं।
किसी के दिल को चोट पहुंचा कर,माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है,पर खुद चोट खाकर किसी को,माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,माना गलती हुई हैं हमसे,पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा,तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा,माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना,तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा।
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि!!आप गलत हो और कोई दूसरा सही!!बल्कि इसका मतलब होता है कि!!आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो!!
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।
गलती भले ही किसी की भी हो….लेकिन मैं हमेशा “Sorry”इसलिए कह देता हूं… क्योंकिमुझे रिश्ते प्यारे हैं “Ego” नहीं।
नाराज़ मत हुआ करो!!गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो!!
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू, कभी माफ करने का भी मौका दो।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देनासुना है सोने के बाद हर किसी की सुबहनही होती..!.
“Sorry”…मुझे तुमसे किसी सवाल का जवाब नहीं चाहिए।बस मुझे तुम्हारा हंसता हुआ चेहरा चाहिए।
सच कहूँ तो हर पल आप मुझ याद आते है!!जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है!!
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार, देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार। Sorry Jaan
मुठ्ठी भर माफ़ी के बीज बिखेर दो नाराज़दिलों की ज़मीन पर बारिशों का मौसम हैक्या मालूम अपनापन फिर से पनप जाए..!
आपकी जुदाई मे हम खुद को भुला बैठे हैआपकी यादो मे हम जिंदगी जीना भूल गए !
एक खूबसूरत सोच!!दूसरों को उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो!!जितनी जल्दी आप भगवान से!!अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो!!
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है!!काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता!!I’m really very sorry my LOVE!!
किसी को अपनी गलती का एहसास होतो उसके sorry बोल ने से पहले ही उसेमाफ कर दो क्यूकी सॉरी से ज्यादा गलतीका एहसास मायने रखता है.!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या।
क्यो खफा हो मुझसेवजह तो बताओहै अगर गलती मेरीतो सजा तो बताओ..!
“Sorry yaar”…तुम कुछ भी बोलो पर बोलो…यूं खामोश मत रहा करो…मुझसे तुम्हारी खामोशी बर्दाश्त नहीं होती।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर अचानक चुप हो जाए तोसमझ लेना की दिल❤️ में चोट बहुत गहरी लगी है ।
यूं बार-बार Sorry कह कर…मेरे दिल का बोझ मत बढ़ाओ….अपनों में Sorry की….कोई जगह नहीं होती।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए हो सकता है तरस आ भी जाये आपकोपर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.

I am Sorry Shayari in Hindi

तुम से नाराज़ नहीं तुमसे दूर हूँ!!आदत नहीं मगर मैं मजबूर हूँ!!दिखने में तो एक दम मजबूत हूँ!!मगर तुम्हारे चले जाने के बाद अंदर से चूर-चूर हूँ!!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। i am sorry
माना गलती हुई थी मुझसे, पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।
I am Sorry…तुम भले ही जिंदगी भरमुझसे नफरत करती रहो…लेकिन मैं तुम्हें जिंदगी भरयही चाहता रहूंगा….😞😞
छोटी बातों पे तकरार न किया करो,हर मजाक को दिल पे ना लिया करो,क्या पता जिंदगी में साथ है और कितने दिनों का,इन पलो को तो प्यार से हमारे साथ जिया करो !
कैसे आपको हम मनाए बस एक बारबता दो मेरी गलती मेरा कसूर मुझेयाद दिला..!
कुछ लोग मुझसे पूछते हैं की …तुम ही हर बार उसे “Sorry” क्यों कहते हो?मैं उन्हें कहता हूं… क्योंकि वहमेरे “Ego” से कहीं ज्यादा जरूरी है मेरे लिए
गुस्ताख़ी माफ करना साहब,तुम्हे भूल नहीं सकते और भुला दिया तो जी नहीं सकते।
जो दिल से “Sorry” कह देउसे यूं सताया नहीं करते…“Please” अब तो मुझेमाफ कर दो…”Sorry”
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry
आज कल में खता करने से पहले ही माफी मांग लेता हूं!!जो जिम्मेदारी समझता है वो हर किसी को माफ कर देता है!!किसी के सही होने से कोई गलत नही होता!!
Sorry कहने का मतलब है,कि आपके लिए दिल में प्यार है,अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
माँ का दिल दुखाकर,गलती मैंने कर दी माफ़ करना मुझे मेरी माँ,जो तेरी आंखे नम कर दी।
मेरी बातों से अगर तुम्हेंजरा सा भी “Hurt” हुआ है…तो “Sorry Yaar”….लेकिन “Please” मेरे से बात करो!!!
माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना। छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है, कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
“सारा जहाँ चुपचाप है,आहटें ना साज़ है,क्यों हवा ठहरी हुई है,आप क्या नाराज़ है”
जुबां से तो माफ कर दिया मैंने, दिल से माफ करने में शायद जमाना लगे।
जिस दिन तुम मिल जाओगेउस दिन समझ लेंगें सारीदुआऍ कुबूल हो गई..!
कोई गलती हो जाए तो बता देना!!और माफ कर देना!!यू किसी की बातों में आकर!!हमसे रुठ मत जाना!!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,पता नहीं आज वो किस-किस से लड़ा है !
“देर हो गयी याद करने में जरूर,लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो,सॉरी डार्लिंग..”
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
तेरे प्यार में मैं इतना खो बैठा,की तुमसे बेइंतेहा प्यार कर बैठा,बस एक गलती कर बैठा,तुमसे कुछ झूठ बोल बैठा,सॉरी न जानु।
मेरी बरसती हुई आंखे मेरी रुकती हुई सांसे,मुझे अक्सर ये कहती है मोहब्बत अब नहीं करना।
Sorry…जिंदगी की हर परेशानी काहल सिर्फ हमारी ही है !!!या तो माफ कर दो…या माफी मांग लो…
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से!!मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!!
अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया, तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।
“खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो”
आपको अपनी गलती का एहसास हुआ है या नहीं!!इसका अंदाज़ा आपके सॉरी बोलने के तरीके से ही पता चल जाता है!!
चुप रहते है अक्सर!!ताकि कोई हमारा हमसे कोई रुसवा ना हो जाए!!फिर भी वो खफा बैठा है इस तरह की!!हमसे उसकी कोई बात ना हो जाए!!
“Sorry yaar”आगे से कभी तुम्हारा दिलनहीं दुखाऊंगा तुम्हारी हरखुशी का ख्याल रखूंगा…“Please” मुझे माफ कर दो!!
“उसे अपना कहने की बड़ी तमन्ना थी दिल मैंइससे पहले की बात लबो पर आती वो गैर हो गये”
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि,मुझे रिश्ते निभाने की ललक थीऔर उसे मुझे गलत साबित करने की।
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी,पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो,वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी।
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए!!कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए!!
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,माना गलती हुई हैं हमसे, पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,बस एक बार मुस्कुरा जाइए..!
माफी गलती की होती हैजिंदा लाश बनाने की नहीं..!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
हमसे ही रूठ कर हमको ही सोचतेरहना तुम्हें तो ढंग से नाराज़ होनाभी नहीं आता..!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
सारा जहाँ चुपचाप है आहटे ना साज़ हैहवा क्यो ठहरी हुई है आप क्या नाराज़ है !
हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी!!आपको याद ना कर पाए तो सॉरी!!वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं!!पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी!!

Very Hurt Sorry Shayari Hindi Mein

जब करें तुमको उदास तुम कर देनाहमको माक जानती हो मोहब्बत मेंकच्चा हू अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हू..!
“Sorry Yaar”मेरी वजह से तुम्हारा दिल दुखा“Plzzz”… मुझे माफ कर दो।
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ताजो बात दिल पर लगना होता हैवो लग ही जाती है..!
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना, मेरे बदलने की आस में, अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
माफ़ी से बातें सुलझ जाती है!!और दूरियां कम हो जाती है!!उदास चेहरों पर एक बार फिर!!हँसी के फूल खिला देती है!!
हमारी ग़लती ने तुम्हारे दिल को दुखाया ,माफ़ी मांगने गया तो उसका जवाब कुछ नहीं आया ,लेकिन मेरा फ़र्ज़ है।आपकी उदास चेहरे पर हंसी लाना। ,I am really sorry.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
अगर गलती से मैंने तुम्हें कुछकह दिया हो तो प्लीजमुझे माफ कर देना..So…Sorry…
अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा!!गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है!!
मैं उस पल को कोसता हूं!!जब मैंने आपका दिल दुखाया था!!सॉरी मां-पापा!!
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दोहमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दोमानते हैं कि गलती हुई है हमसे सुधरनेका एक मौका तो दे दो..!
दोस्ती में एक दोस्त दूसरे दोस्त का खुदा होता,इस बात का एहसास तब होता है,जब वह दोस्त आपसे खफा होता है !
खफा होने से पहले खता बता देना,रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,तो पहले बिना साँस लिए जीना सिखा देना।
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!
मेरे ज़रूरत और हालात की परवाह नहीं किसी को सब मुझे गलत ठहराने पर तुले हुए हैं ।अगर कुछ कहूं तो भी गलत, कुछ ना कहूं तो भी गलत !!
किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है, तो रूठनेऔर मनाने का काम रोज का हो जाता है!!
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लोबदले में स्वीटहार्ट मुझे माफी दे दो..!
दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या है,अपने साथ औरों को रुलाने की जरूरत क्या है,वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए,रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
जब दिल तोड़ने से पहले!!लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता!!तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी!!मांगने में लोग हिचकिचाते क्यों हैं!!
दिल बड़ा रखिये और लोगों को माफ़ कर दीजिये,पर समझ इतनी रखिये कि दोबारा उन पर भरोसा मत कीजिए।
सच्ची मोहब्बत लौट कर ज़रूर आती है,माफी मांगने या शादी का कार्ड देने।
चलो अब हम भी मोहब्बत करेंगलती आप करना माफी हममांग लेंगे..!
यूँ ना आप हमे नज़र अंदाज़ करे,हमसे हुई है गलती माफ़ करे,दिल में भरा गुस्सा छोड़ करअब अपना दिल साफ़ करे।
घृणा करना शैतान का काम है!!क्षमा करना मनुष्य का काम है!!प्रेम करना देवता का काम है!!
माफी उनसे मांगी जाती है जो नाराज हुआ करते हैऔर मेरी जान तो मुझसे नाराज़ होती ही नहीं हैहना जान… तू नाराज नहीं है ना मुझसे
जो हर बात पे तुरंत Sorry बोलते हैं!!उन्हे कभी अपनी गलती का अफसोस नहीं होता!!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना!!सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती!!
“Sorry”…माफी मांग लेने से…कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता।लेकिन माफी मांग लेने से…रिश्तो में दरार आने से बच जाती है,और रिश्ता टूटने से बच जाता है।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ, की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है!!काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता!!I’m really very sorry my LOVE!!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
“दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया..”
मैंने बहुत बड़ी गलती की है!!और अब मुझे उस बात का पछतावा है!!दोस्त Please मुझे इस बार के लिए माफ़ कर दो!!
यूं छोटी-छोटी बातों परहमसे रूठा ना करो…“Sorry” बोल तो दिया…तुम भी बड़ा दिल रख करहमें माफ कर दिया करो।
यादें होती है सताने के लिए,कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए,रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं,जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए।
कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ानहीं होता पर माफ़ी देने वाले कादिल बोहोत बड़ा होता ..!
तू नाराज होती है तो लगता है,मेरी जिंदगी में अंधेरा छा गया !!
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से!!आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं!!क्या गुनाह हो गया हैं हमसे!!हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं!!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी!!तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी!!क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर!!जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!!
मेरे इतना कहने पर भी वो नहीं रुकी!!फिर Sorry कहने से कहाँ कोई फायदा था!!
क्या एक बार “Sorry” कह देने से ..कहे हुए शब्द वापस जा सकते हैं?

Sorry Shayari For Friend

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मागुंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है…
आप रूठा ना करो हमसे!!हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है!!दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है!!जान बाकी है वो भी निकल जाति है!!माफ़ करना!!Love Sorry Shayari
गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे, माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे। Sorry
किसी को भी उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो,जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो !
हैरान हूं मैं उस शख्स की सादगीपर जो तमाम दर्द देने के बादभी कहता है तुम बुरे नही हो..!
“Sorry Yaar”…अब माफ भी कर दो…अब मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा।
सोचता हूँ जिंदा हूँ,मांग लूं सबसे माफ़ी,ना जाने मरने के बादकोई माफ़ करे या ना करे “
हमसे कोई भूल हो जाए तो Sorry, आपको याद न कर पाए तो Sorry, वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry.
कान पकड़कर मांग रहा हूँ!!तुझसे माफ़ी मेरी जान!!सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान!!I am Sorry Jaan!!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका,जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
माना भूल हो गयी हमसे!!पर इस तरह रूठो न मेरे सनम!!एक बार नज़रे उठा के देखो हमे!!हम दोबारा ना करेगें ये खता है कसम!!
जब आप दोस्त से माफ़ी मांगते हैं!!तो उसे ये एहसास दिलाते हो कि!!आपने उनके दर्द को समझा!!और फिर से सब कुछ सही करना चाहते हैं!!
तेरी फितरत है ऐसी क्यों है ए जिंदगीलगती रुई सी है पर चुभती सुई सी क्यों ।
मैं ले सकता था बदला मगर मैंने माफ़ कर दिया, अब मेरी यही बात उसको ज़िन्दगी भर सतायेगी।
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजियेखफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजियेमाफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोईखता पर याद न करके न दे हमें सजा..!
हर तरीका आजमा चुका हूँतुम्हे मनाने का कहा से सिखकर आए हो ये अंदाज रूटजाने का..!
दिन चढ़ा, दिन ढला पर मेरा दिल उदास ही थामुझसे कोई बहुत नाराज हैंइसलिए आज हर पंछी उदास था !
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना, दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है।
जब दिल तोड़ने से पहले!!लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता!!तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी मांगने में!!लोग हिचकिचाते क्यों हैं!!
जिसका साथ हमने बड़ी मुश्किल से पाया था!!उसने जाते-जाते बड़ी आसानी से कहा!!Sorry अब हम और साथ नहीं रह सकते!!
दिल इतना बड़ा है कि कोई कितना भीबुरा क्यों ना करले बस एक सॉरी सेही उसे माफ कर देती हूं..!
हुई है हमसे कोई खता तो हमे माफ कर दोइस तरह तुम अपना दिल हल्का कर लो.!
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.sorry
छोटी सी गलती के लिए , बड़ी सी माफी मांगते हैं, आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए। Sorry
सॉरी कहने का मतलब है कि आपकेलिए दिल में प्यार है अब जल्दी सेहमे माफ़ कर दो ऐ सनम..!
दुनिया के सबसे बेहतरीन मां-बाबा आपसे मैं अपनी!!गलतियों के लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि!!आप मुझे एक और मौका देंगे!!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से!!मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!!
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।
अगर मेरे मुंह से कुछ ज्यादानिकल गया हो और तुम्हेंकुछ बुरा लगा हो तो……प्लीज मुझे माफ कर दो “Sorry”
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो!!कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें!!पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो!!
तुझसे अब शिकवा ही क्या करूं ऐ जिंदगी जो भी मिलता है दग़ा दें जाता है ।
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
शायद तुम्हे प्यार में धोका दे दिया,हो सके तो मुझे माफ़ कर देना।
खता की थी इश्क़ की कहाँ मिलती माफ़ी है,ना पूछो हाल-ए-दिल ज़िंदा हूँ बस यही काफी है।
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनीजल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी कीउम्मीद रखते हैं।I am really sorry.
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे, ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये। I am Sorry
किसी की नज़र में अच्छे थे किसी की नज़र में बुरे थे,हकीकत में जो जो जैसे था हम उसकी नज़र में वैसे थे।
उसकी खुशियों के लिए लड़े थे दुनिया से!!आज वो ही हमसे खफा बैठे है!!क्या गुनाह हो गया है हमसे!!हम सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं!!
तुम यूं हमसे खफा ना रहा करोमाना गलती मैंने की है..लेकिन तुम यूं रुसवा ना रहा करोI am Sorry…😔
ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां!!माफ़ कर देना यारो!!क्या पता अगले दिसम्बर तक!!हम रहे या ना रहे!!Love Sorry Shayari
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना!!दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है!!
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry
मैं अपनी भावनाओं को आहत करने के लिए!!माफी चाहता हूँ!!मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं!!आशा करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगे!!

Sorry Par Shayari

मैंने तुम्हें जो कुछ भी कहा…अगर उसका तुम्हें जरा सा भीदुख हुआ.. तो उसके लिए Sorry…मुझे माफ कर दो…

More Posts