Best 2 Line Shayari On Life In Hindi | Top two line shayari in hindi on life
Here you will find the Best 2 Line Shayari On Life In Hindi In which you will learn many lessons of life.
2024-08-16 11:12:34 - Milan
हवा से कह दो कि “खुद को आजमा के दिखाये,बहुत चिराग़ बुझाती है, “एक जला के दिखाए.
तुम्हे पाकर भी खुश न था, तुम्हे खोने का भी गम हैतेरे जाने के बाद भी, ‘तेरा’ होने का गम है।
राह तकते जब थक गई आंखेफिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..
जब भी सुलझाना चाहा जिंदगी के सवालों को मैंने, हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !
जो लोग झूठी बातो पे वाह वाह करते है वही लोग आपको तबाह करते है।
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो, जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
कभी उसे पढ़ा तो कभी उसे याद कियाये जिंदगी तू देख कैसे इक प्यार की खातिर खुद को बर्बाद किया..
ना कोई अपना है यहाँ, ना कोई बेगाना, ये ज़िन्दगी सच्चाई की सच्ची है, और यही मर जाना।
Khotट जिन्दगी में नहींलोगो के मन में हैं..!!
भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना।
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही बाप का साया ही काफी होता हैं
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए।
⇒⇒ वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!
काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता , जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
भूल जाऊं मैं तुम्हे, लोग मुझसे ये आसानी से कह देते हैं,शायद खेल समझते हैं इश्क़ को वो, इसलिए इसे मुंह ज़ुबानी कह देते हैं।
वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!
ये हकीकत है जिंदगी की जिसे मैंने अनुभव किया है, कदर करने वालों की कभी जिंदगी में कदर नहीं होती।
गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं..
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना, हमें गुजरे काफी समय हो गया है।
क्या कभी ख़ुशी के पल नसीब नहीं होंगे, क्या ज़िन्दगी के सभी पल ऐसे ही होंगे।
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…
कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जानाबहुत थक गये हैं निभाते निभाते
न रूठने का डर न मनाने की कोशिशदिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ जिंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलग लिए हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है । अपनी लाइफ के लिए
l heard somewhere , ‘ किसी और कि जरूरत क्या हैं तुमसे बेहतर तुम्हें कौन मिलेगा ” And I Felt That … !
मै लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूंबातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं।
बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकीन कितना थाख्वाब ही था मगर हसीन कितना था।।
ऐ खुदा ज्यादा ख्वाहिश नहीं है,बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतर हो…!!
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है, ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था.!
जो जख्म आप देख न पाएं ! समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगीतुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..
जिसके पीछे तुम भाग रहे हो न उससे दो दिन दूर रहके देखो, बात करना तो दूर वो तुम्हें याद तक नहीं करेगा।
कौन है जिसे कमी नहीं हैआसमान के पास भी जमीन नहीं है
वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका, पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए, अपनी ज़िन्दगी बदल डाली।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
“जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है, सरल शब्दो में उसे कल कहते है।”
जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है, अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ, थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है।
दिल से आज भी दुआ निकलती है उसके लिए, जिसने मुझे दिल से निकाल दिया।
⇒⇒ जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं ! इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!
कैसा अज़ीब रिवाज़ दुनिया का हो चलाखुश दिखना खुश होने से ज़रूरी हो गया।
⇒ किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है, सुबह होने में कितना वक्त लगता है !
“ज़िंदगी में हर कोई भूल कर जाता है, न चाहते हुए भी अपने से किसी न किसी को दूर कर देता है!”
2 line emotional shayari in Hindi on life
किसी का आज है तो किसी का कल होगा, जिंदगी का सफ़र में हमारा भी मरण होगा।
तू बिखर चुकी है Zindgi जानता हु में,मैं समेत लूंगा,तू यकीन तो कर !!
बस समय के साथ सोच बदली है,अच्छा पहले भी नहीं था,बुरा आज भी नहीं हूँ !!
यादों की फरमाइश भी बड़ी कमाल की होती हैंसजदा वही होता हैं जहाँ दिल की हार होती हैं
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !
जिस दिन का मिल गया तू सजना, सब कुछ मिल गया सा लगता है अब ज़िन्दगी हसीं से लगती है, सब खिला खिला सा लगता है..!!
आंसू भी आते हैं दर्द भी छुपाता है…!!ये जिंदगी है दोस्त यहां जबरदस्त मुस्कुराना पड़ता है
गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,जब भी हम हंसे ये आँखें नम हो गई !!
ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे।
जो लोग दूर जाने के बाद भी सता रहे हैं,प्यार क्या होता है, असल में ये हमे बता रहे हैं
⇒⇒ हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया, अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
बेर-सबब बात बढ़ाने की जरूरत क्या हैहम खफा कब थे मनाने की जरूरत क्या है।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम,पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है।
हर पल फ़रियाद करता हूँ तेरी खुशियों की, तेरे बिना सपना भी किसी का देखा नहीं पता नहीं और क्या चाहती है तू, मैं तो खुशियाँ भी कुर्बान करते सोचता नहीं..!!
अब तो में ही पत्थर का हो गया ये सोचके कि मेरी ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं।
जिंदगी भी क्या खेल खेलती है,समझदारी देकर मासूमियत छीन लेती है !!
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए…नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए..!!
न शकल पर फ़िदा हुआ था, न फिगर देख कर, दिल से कदर की तूने, तेरे सच्चे दिल पर फ़िदा हुआ था..!!
यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है, जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।
हर दिल जो प्यार करता है किसी को पाने की उम्मीद में , मगर हर दिल ये उम्मीद नहीं करता किसी को पाने के लिए किसी को खोना भी पड़ेगा..!!!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब हम साथ हैं, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।
⇒⇒ इन आंशुओं को पानी मत समझना ये भावनाएं हैं मेरी दर्द सेहन नहीं कर पायी और बाहर आगई !!
जरूरत आदमी की नहीं, आमदनी की होती है..!!
देख ज़िन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे,अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे।
⇒⇒ सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में! क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए।
क्या बताएं तुझे हर पल तेरी ही बातें करते रहते हैं हर पल रहता है तेरा ही इंतज़ार, हम तो खुद को भी भूले बैठे हैं..!!
बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।
मंजिलों को पाने के लिए रास्तों से लड़ना पड़ता है,और जिंदगी बनाने के लिए हालातों से !!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
चूड़ियाँ में मानो जान सी आजाती है जब ये तेरी कलाइयों पर जब ये सझती हैं !!!
थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के ..!!!
शाम तक सुबह की नज़रों से उतर जाते हैं,इतने समझौतों पर जीते हैं कि मर जाते हैं..
अजीब लोग हैं , खुशिया छीन कर कहते हैं खुश रहो ।
“ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है”
जब भी जिंदगी आपको रुलाए तो समझ लेना जिंदगी आपको रुला नही सीखा रही हैं
ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है,इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
रखे तू हमेशा खुश मुझे, बस यही दुआ करती हूँ हर जनम में तेरा साथ मिले, बस यही अरदास करती हूँ..!!
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन, जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।
बड़े अजीब सिलसिले है, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया।
तेरी तस्वीर से आज तेरा हाल पूछा, कैसे भूल गए आप हमारा प्यार पूछा कभी कहते थे तेरे बिना रह नहीं सकेंगे, अब कैसे रह रहे हैं ये सवाल पूछा..!!
उम्र इतनी नहीं थी जितने सबक सिख लिए हमने !!
⇒⇒ वो पूछते हैं क्या हाल है, उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!
मत पुछ शीशे से उसके टुट जाने की वजहउसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा
ये ज़िंदगी है जीना सिखाए मरने नहीं देगी
चाहे जैसे हो हालात मैं देता सबको मात बड़ी सोच से दुनियां में बनती हैं औकात
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है, इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
राहें खुश्क हों कितनीं, क़दम मेरा हर चुस्त हो मौलानज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला
उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगीजिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा
Life shayari in hindi 2 line
ज़िंदगी का दर्द सहने की ताक़त हैं दोस्त, ये कुछ अपनो के सितम बर्दास्त नहीं होते ।।
यही तो खासियत है ज़िंदगी की वो भी कर्ज पड़ते है जो कभी लिए नहीं है
⇒ उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं! हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
जो चाहती दुनिया है वो मुझ से नही होगासमझौता कोई ख़्वाब के बदले नही होगा।।
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
⇒ बिना वजह हम तेवर नहीं दिखाते, मगर सही वजह पे तेवर के साथ वार भी करते हैं!!
सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी, खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी
में भी किसी पेड़ का पत्ता था जाने कब टूट गयाटूट के गिरा तो नही जमी परजाने हवा के साथ कहा उड़ गया
बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा,कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं!
⇒⇒ एक request है तुमसे जब हमारी बात कभी गलत लगे तो हमारी गलत बात का जिक्र पहले हमसे ही करना ज़माने से मत करना
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो, मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो, कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी.. खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
⇒⇒ जब परेशानी आये किसी के साथ दिल जोड़ने मैं ! तब याद करलेना किस ने सचपायर किया था इस जूठी भरी दुनिया मैं !!
उड़ने दो मिटटी कह तक जाएगी हवा का साथ छूटेगा जमींन पर ही आएगी
जब लोग कहें तुम काबिल नहीं,मुस्करा के कहना, वक्त बताएगा।
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम, हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब, चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
तुझे हस्ते देख मेरा दिन चढ़ता हैं, तेरी आँख में ना आ जाए एक भी आंसू, बस इसी बात से दिल डरता है..!!
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा,जो उठ रहीं आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा..!
जिंदगी के लिए जान जरुरी है, पाने के लिए अरमान ज़रूरी है, हमारे पास चाहे हो कितना ही गम, पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
गहरी सोच में डूबे हुए हो,लगता है किससे सताये हुए हो !!
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले,बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।।
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक हैमेरी तरह उसे भी किताबों का शौक है।
आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता हैभूल जाता है जमीं से ही नज़र आता है।
कुछ भी बचा ना कहने को हर बात हो गईआओ कहीं शराब पिए रात हो गई।
न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं लोग हमेंजिसका दिल चाहता है जलाकर चला जाता है
जरा सा पैर क्या फिसला इल्जाम उसी चप्पल पर लगाया सबने,महीनों तपती जमीन और कांटो से बचाया था जिसने !!
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही, कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
तेरी एक झलक के लिए तरस जाता हूं,खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं!
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता,जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
जिन्दगी के सफर में, ये बात भी आम रही, मोड़ तो कई आये, मगर मंजिले गुमनाम रही।
हम लड़-झगड़कर एक दूसरे से, खुद से नाराज़ रहते हैंउसको कह दिया मैसेज मत करना कभी, और हम इंतज़ार में रहते हैं।
कुछ लोग अपना वक़्त गुज़रने के लिए…!!दूसरे की जिंदगी बरबाद कर देते हैं…!!
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिताअपनी प्रार्थना में कहेंहे प्रभु हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना
ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर, हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।
⇒⇒ जो ज़ख़्म आप देख न पाएं समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
खाली पन्नो की तरह दिन पलटते जा रहे हैं,खबर नही की ये “आ रहे हैं” या “जा रहे हैं”..!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरीकी दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे
⇒मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना, वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं!!
कैसे करूं मैं साबित तुम याद बहुत आते हो,एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमें आती नहीं।
बंदगी की और मोहब्बत को खुदा लिखा,बस यही वजह थी कि वो शख्स मुझसे जुदा मिला।।
अब थोड़ा Galat भी बन जाना Sahi है,मुझे लोगो से दूर खुद में खोए रहना ही अच्छा लगता है !!
⇒⇒ तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है …… मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही …!!
जिंदगी चल रही है बस,क्यों हो रहा है,क्यों होगा कुछ पता नहीं !!
दिल ना उम्मीद तो नही….नाकाम ही तो है,लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है…
उड़के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं, घर की शाख़ों पे ये चिड़ियों की तरह होती हैं – मुनव्वर राना
ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई ना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई !
दरख़्त ऐ नीम हूं मेरे नाम से घबराहट तो होगी,छांव ठंडी ही दूंगा बेशक पत्तों में कड़वाहट तो होगी.
ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पातेकैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद
“जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है, क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।”
Shero Shayari On Life
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी हैशाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है।।
बात रोने की लगे और हंसा जाता हैयूं भी हालात से समझौता किया जाता है।
कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो,मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो..
भरोसा खुद पर रखो तो, ताकत बन जाती है और दूसरों पर रखो तो, कमजोरी बन जाती है।
⇒⇒ वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता आज वो कैसे टाइम पास करती होगी !!
इन आँखों में था प्यार बड़ा, उसने कभी इन आँखों में देखा ही नहीं इस दिल में थी तस्वीर उसकी, मैंने अपने दिल में और कुछ रखा ही नहीं..!!
माना की मरने वालों को भुला देते हैं सभी..!मुझे जिंदा भूलकर तुमने तो कहावत ही बदल दी.!!
ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों , ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं ।
पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता
तुम जमाने की बात करते होमेरा मुझ से भी फासला है बहुत
गलती न उस इंसान की नहीं जो तुम्हें छोड़ कर चला गया, गलती तो तुम्हारी है जो आज भी उस पर अटका हुआ।
“जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…!”
⇒⇒ हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो….. जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….
लड़कियाँ हमारी बर्बादी क्या करेगी,जितनी English वो बोलती है ,,उतनी इंग्लिश तो हम पि जाते है !!
समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए, आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए।
कुछ ऐसे लोग भी कमाए हैं मैने , जब कुछ नहीं था तब वो साथ थे .. !
खबर नही लगी ऐसा साथ छोड़ा है उसने,बड़ी नज़ाकत के साथ ये दिल तोड़ा है उसने।
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक़्त जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता।
तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक्त गुजारा,कभी जिंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।।
रात खामोश है,लेकिन ये सच सबके जानती है..!!
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी, जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !
मैंने अपने मन को खुद से क्या जीता , सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।
मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है…
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए, तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता।
सोच ‘ खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नज़र आता हैं ,
हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गएइतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए
सच यही जिंदगी का,कोई किसी का नहीं होता !!
उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा
अच्छा लगता हैं मुझे उन लोगों से बात करनाजो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ हैं
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, आपको कभी कोई रुला ना पाये, खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती, मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।
सबसे ज्यादा गरीब तो वो है जिसकी खुशियां ही दूसरों के मर्ज़ी पर depend हैं !
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये, पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो, और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त, जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !
नज़र भी न आऊं इतना दूर भी न कर, पूरी तरह टूट जाऊं कम से कम इतना जुल्म भी न कर।
कौन है जिसमे कमी नहीं होती,आसमान के पास भी तो जमीं नही होती..
हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है, क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।
जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो, ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!
हर कोई आपको नहीं समझेगा यही ज़िंदगी है. !!
बदले बदले से रहते हैं वो इन दिनों,वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते।
जो आपकी किस्मत में लिखा है, वो भाग कर आयेगा और, जो किस्मत में नहीं लिखा है, वो आकर भी भाग जायेगा।
हर कोई दूर जा रहा है, सोचता हूँ सच्च बोलना छोड़ दूँ।
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये, जो आपको महत्व नहीं देते है।
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
खुद खुश रहना सीखो इससे पहले कि,उदास रहना तुम्हारी आदत बन जाए !!
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी, जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
कल के नौसखिए सिकंदर हो गए। हल्की हवा के झोंके बवंडर हो गए। मै लड़ता रहा उसूलों की पतवार थामें। मै कतरा ही रहा लोग समन्दर हो गए।
छोटी सी जिंदगी है हँस कर जियो क्योंकि,लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं !!
तेरी बातें ही सुनाने आएदोस्त भी दिल ही दुखाने आए।
मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए,देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए,,
Life Zindagi Shayari
एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं…इश्क़ में ठुकराए हुए.. अक्सर जीना छोड़ देते हैं..!
अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना, अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।”
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए, जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए, महफ़िलों की शान न समझना मुझे, मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिए।
अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने, वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।
कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं, कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं।
वो अदा करे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नहीमेरे रब के फैसले कमाल के हैं, उन फैसलों पर सवाल नही
कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।
कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है, प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है, तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
इक शख़्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिलेइक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले
के देख के मेरी हालत को जब वो मुस्कुराने लगे,खूब रोए थे हम जब वो बिछड़ के ऐसे जाने लगे।
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थेवो एक बात हमें बोलनी नही आई।
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने 😀 खुश है! जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने 😄 खुश हैं।
कभी खुद के दिल से भी वार्तालाप करोउसके बाद मेरी मोहब्बत का सही हिसाब करो
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !
जीत किसके लिए, हार किसके लिए, ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए जो भी आया है वो जायेगा एक दिन, फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।
बदल जाती है जिंदगी जब ठोकर खानी पड़ती है, खैरात में कुछ नहीं मिलता, कीमत चुकानी पड़ती है।
खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भीइन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।।
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !
कल तक था जो प्यार वो आज अनजान बन गयामोहब्बत का वो इक किस्सा, जो आज सूली चढ़ गया।।
हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो,जरा ठहर जाओ बस फिर चले जाना।
में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो..!!
एक वक्त ऐसा आता हैं , की सब ठीक होने के बावजूद भी दिल मुस्कुराना भूल जाता हैं ,
इस उदास चेहरे को छुपाने की कोशिश करता रहता हूं,प्यार तुमसे अब भी है ये बताने की कोशिश करता रहता हूं..
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है, जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है, सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।
चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करेहवा जरूरी है और डर भी उसी से है
ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है।
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूं मैं,गम रहे दम रहे फरियाद रहे या तेरी याद।
इश्क की महाभारत में,झुमका किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं…
सब कर लेना लम्हें ज़ाया मत करनागलत जगह पर जज़्बे ज़ाया मत करना।
बढती उम्र में इश्क हो तो अचरज नहीं साहिब,ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने की जिद में है।
⇒⇒ दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ ! जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !!
ज्यादा देने वाला हमेशा ठगा गया है, फिर चाहे प्रेम हो, साथ हो या विश्वास ।
जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई है,तब से जिंदगी की परीक्षा शुरू हुई है !!
दामन पे मेरे सैकड़ों पैबंद हैं ज़रूरलेकिन भगवान का शुक्र हैं धब्बा कोई नहीं हैं
हकीकत को, तलाशना पड़ता है…. अफवाहे तो घर बैठे, आप तक पहुंच ही जाती है…
अच्छे चेहरे की तलाश में हमसे दूर तो हो जाओगे, लेकिन जब दिल की बात आएगी तो हार जाओगे।
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही, पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है
जिंदगी होगी तो कल फिर फिकर होगी तेरी,अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना..!
अब नही होती किसी से भी परेशानी मुझेकितनी मुश्किल से हुई हासिल ये आसानी मुझे।।
हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं। हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।
लफ्जों में क्या लिखूं उस रब की तारीफ में,जो मांगू तो नवाज़ देता है, न मांगे तो बेहिसाब देता है।
तड़प कर गुज़र जाती है हर रात आखिरकोई याद ना करे तो क्या सुबह नही होती
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है, मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है, जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से, हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
अगर तू न समझे दिल की बातें तो समझने की जिम्मेवारी अकेले मेरी भी नहीं, क्यूंकि ये मोहब्बत अकेले मेरी भी नहीं।
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं, दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !
खुश रहना है तो एक बात यार करलो, अगर नहीं मिला कोई अपने जैसा तो खुद से ही प्यार करलो।
Two Line Life Quotes in Hindi
ख़यालातों के बदलने से भी निकलता है नया दिनसूरज के चमकने से ही सवेरा नहीं होता
काट कर गैरों की टांगे, खुद लगा लेते हैं लोग,इस शहर में इस तरह भी कद बढ़ा लेते हैं लोग…
मुस्कुराना तो आदत है हमारी वरना जिंदगी तो हमसे भी नाराज है !!
उन्हें कल हैरानी हुई हमे इस हाल में देख कर,के भला टूट कर भी कोई इतना मुस्कुराता है क्या।
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चलेचले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले।।
फिर बारिश हो रही है, शायद बादल रोया है,लगता है जैसे उसने भी मेरी तरह कोई अपना खोया है.!
कितना प्यार करता है वो मुझसे मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है !!!
जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था, तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए, हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।
मेहंदी हो या मोहब्बत बात एक ही हैजतन कितना भी करो एक दिन फ़ीकी हो ही जाती है
माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने कीपर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से
वक्त भी…कैसी पहेली दे गया…उलझने सौ… जां अकेली दे गया…
लग गया हूं ख़ुद को ख़ुद से मिलाने में,गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में
मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोगमोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।
तेरी याद आती है तो दिन में कई बार रो लेते हैं हम,तेरी तस्वीर को देख कर हर बार तुझे खो लेते हैं हम।
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
मुझको पढ़ना हो तो, मेरी शायरी पढ़ लेना,बेशक लफ्ज़ बेमिसाल ना सही, पर जज़्बात लाजवाब होंगे !!
मिट जायेगा गुनाहों का तसव्वुर इस जहां सेअगर हो जाये यकीन के भगवान देख रहे है
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन यह सही होगा। तुम जो चाहोगे वही होगा।
जो आपको गलत समझता है,वो आपको मरते दम तक गलत ही समझेगा क्योंकि नजर का इलाज होता है नजरिए का नही..!!
⇒ ⇒ कुछ अलग Style है मेरा जीने का कुछ पाने के लिए में Intezar नहीं करता बल्कि उसको पाने की कोशिश करता हूँ..!!
मंज़िल है तो रास्ता क्या है हौसला है तो फांसला क्या हैवो सजा देकर दूर जा बैठे किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है
माहौल गरम हो या हो बातों में चिंगारीमै मसरूफ हूं अपने काम में, मुझे भाती नही ये दुनियादारी।
औरों का बताया हुआ रस्ता नही चुनतेजो इश्क़ चुना करते हैं, दुनिया नही चुनते।
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं…
कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गईकैसे हो से शुरू और ठीक हूं पर खत्म हो गई।
⇒⇒ अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
बुरे वक्त ने मुझे इतना तो समझा दिया कि मुझे सबसे ज्यादा मेरी जरुरत है लोगों की नहीं !
जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती हैउन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।
अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैंरुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
खिलाड़ी तो हम आपसे भी अच्छे है लेकिन,रिश्तों से खेलना हमारे संस्कारों में नहीं है..!!
कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थेआज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं।
अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे,कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है !!
जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो, क्योंकि आप नहीं जानते की, यह कितनी बाकी है।
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता, रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है !
जिंदगी तेरे भी नखरे हैं एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहींअब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या?
इंतजार रहता है तुम्हाराकभी सबर से और कभी बेसबरी से
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले लोग कर देंगे और अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे
जो गैर थे वो इसी बात पर हमारे हुएकि हम से दोस्त बहुत से बे-खबर हमारे हुए।
मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथदूर के दूर रहे और पास के पास…
हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं..
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहाजो उठ रही आवाज़ें मुझ पर उनको भी सुन रहा।
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!
मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में कभी का मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो
इंसान को अपनी औकात का तब पता चलता है जब, उसे वहां से ठोकर मिले जहां उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
जिनका स्वभाव अच्छा होता हैउन्हें कभी प्रभाव दिखाने की जरूरत नहीं होती है