Bichadne Ki Shayari In Hindi | अपनों से बिछड़ने की शायरी
Get the best collection of Bichadne Ki Shayari In Hindi for your sad post or sad story. Copy and share most suitable shayari for your situation.
2024-08-22 09:56:23 - Milan
ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ,तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ,खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,इतना काफी हैं या दो-चार झूठ और बूल दूँ.
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।
हुकुमत वही करता है जिसका दिलों पे राज होता है, वरना युं तो गली के मुर्गो के सर पर भी ताज होता है..
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें, एक तरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा.
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,जिसे हम तोड़ भी नही सकते,और अकेला छोड़ भी नही सकते,अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है…किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।
कुछ पल की यह मोहब्बत कैसी हमसे जुदा होने की ये हसरत कैसी, अभी तो वादे किये थे प्यार इश्क वफ़ा के तो फिर हमसे दूर होने की ये चाहत कैसी।।
ऐ फलक* चाहिए जी भर के नजारा हमको जाके आना नहीं दुनिया में दोबारा हमको
तेरे लहज़े से याद आया, ~ मौसम कितना… बे-ईमान है…
तकदीर में कौन है पता नहींदिल में अक्सर अधूरा प्यार रहता है
लाख सूरज से दोस्ताना हो चंद जुगनू भी पाल रखा करो
मेरे हालात ने कर दिया था मुझे खामोश, ~ हम जरा चुप हुए तो तुमने याद करना ही छोड़ दिया !!
********************************
जो हो आगाज* में बेहतर, वो खुशी है बदतर जिसका अंजाम हो अच्छा, वो मुसीबत अच्छी
न कोई छत्रछाया है,न कोई मोह माया है,बारिश से ज्यादा तो मुझकोतेरी यादों ने भिगाया है।
बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं,किसी के छप जाते हैं किसी के छिप जाते हैं..!!
मेरी साँसों की ख़ता तुम हो, मेरी धड़कन की सज़ा तुम हो… मुझे मौत से मुहब्बत है, इस मुहब्बत की वजह तुम हो…
दिल की लगी में वक़्त-ए -तन्हाई ऐसा भी आता है ~ कि रात चली जाती है मगर अँधेरे नहीं जाते!
इस दौर के लोगो में वफ़ा ढूंढ रहे हो बड़े नादान हो साहब ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो
जिसकी यादों में रात गुज़र जाती है जिसके लिए आँखें भर आती है, मुश्किल है उसको ये कह पाना तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है..!!
अपनी चाहत का यूँ पता देना ~ सामना हो तो बस जरा मुस्करा देना
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं
तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ, ~ कांटो की तरह चुभती है दिल में बारिश की बूंदे..
वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है,वो जानता है कि हर बूंद उसकी ही तरह तन्हा है।
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए
अजल* को दोष दें, तकदीर को रोयें, मुझे कोसें मेरे कातिल का चर्चा क्यों है मेरे सोगवारों* में
हमारे लिए दोस्ती से बढ़कर कोई नही है चाहत, दोस्त की बातों से ही मुझे मिलती है राहत।
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे ♥♥♥
यादों में उनके यह शाम भी खो दी एक दिन रूबरू होकर सब पाने के वास्ते ♥♥♥
बारिश और मोहब्बत दोनोंही यादगार होते हेबारिश में जिस्म भीगता हे औरमोहब्बत में आँखे।मुलाकात शायरी
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उसे अपने दिल से कभी दूर नहीं करते ।
जब सब ने साथ छोड़ दियाजब जमाने ने गलत ठहरायातब कोने में खड़े यार नेजिंदगी में मुश्किलों से लड़नेका रास्ता दिखाया।
मुझे ठीक से पता नहीं है कि, कभी-कभी, मुझे ज्यादा क्या परेशान करता है, तुम्हारी यादें या अपनी खुशियां।
मोहब्बत नापने का कोई पैमाना नहीं होता कहीं तू बढ़ भी सकता है कहीं तू मुझ से कम होगा
मुझसे मिलना अब ख्वाबों मैं हीं मुकम्मल हो सकता हैक्योंकि जालिम दुनिया मोहब्बत से पहले एक दूसरे का धर्म पूछ लेती है
मेरे हर तरफ सिर्फ तू। याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू।
यूँ खाली पलकें झुकादेने से नींद नही आतीसोते वही लोग हैजिनके पास किसी की यादें नही होती
किसी को पाने के लिये हमारी, सारी खूबियाँ कम पड़ती हैं, और खोने के लिये एक, गलत फ़हमी ही काफी होती है.
दिल-ए-नादान की ज़िद है के तेरा साथ रहे ~ मर्ज़ी-ए-वक़्त कहता है के बिछड़ना होगा…
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाओ मिले तो इनमें पूरी शाम गुजारा करूं,पूरी उम्र का सफर उस एक पल के सहारे गुजारा करूं।
अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं ~ उसको खो कर तो मेरे पास रहा कुछ भी नहीं …
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !
आओ फिर से अजनबी बन कर मिलें,तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूँ।
गम मुझे देते हो औरो की ख़ुशी के वास्ते क्यों बुरे बनते हो तुम नाहक़ किसी के वास्ते!!!
कुछ इख़्तियार किसी का नहीं तबीअत पर ये जिस पे आती है बे-इख़्तियार आती है -jaleel-manikpuri
ज़िन्दगी में तलाशेंगे कैसे तुम्हें याद भी छोड़कर जो नहीं तुम गए
मुस्कुरा रहे हैं हम लड़े तो नहीं सिर्फ जुदा हुए हैं हम मरे तो नहीं
न जाने कौन सा आँसू किसी से क्या कह दे.. ~ हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..
तू इक क़दम भी जो मेरी तरफ़ बढ़ा देता ~ मैं मंज़िलें तेरी दहलीज़ से मिला देता…
तुम्हारा मिलना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं..!एक उम्र की तन्हाई कामेरा मुआवजा हो तुम..!!
अजब जज्बा है जवानी मै इश्क़ करने का.. ~ उम्र जीने की है ओर शौक मरने का..
कहीं गिर ना जाउ मैंआपको याद करते करते हैंआज मेरे शहर मेंजोरो से बारिश हो रही है।
मुस्कान का कोई मोल नही होता,कुछ रिश्तों का मोल नही होता।दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है,मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता।
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती हैं,कभी बादल बरसते हैं, कभी आँखे बरसती हैं.
दोस्ती हमेशा पागलों से ही करनी चाहिए दोस्त, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता ।
जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,बहुत प्यारी हो तुम बहना,जीवन भर यु ही संग रहना।
” नफरत सी हो गई है, इसजिंदगी से…अब बस आखिरी … दिन का इंतजार है!
दोस्त वह होता है,जो आपके भुतकाल को समझता है।आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
यार है तो प्यार भी होगा पास है तो जुदाई का संसार भी होगा, मै तो सहु भले न पास तेरे हर पल तेरा ख्याल भी होगा
जिनके करीब बहुत लोग हों,उनसे दूर रहना ही बेहतर है..!
हवाएं हड़ताल पर है शायद.. आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई..! **********************************
कौन देता है उम्र भर का साथ लोग जनाज़े में भी कंधा बदलते है
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं.
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ ♥♥♥
सुनों सिर्फ दिल से नहीं यादों से भी निकलना, अब हकीकत में नहीं मिलोगे तो ख्वाबों में भी मत मिलना।
😉 दोस्ती करना हर किसी के बस की बात नहीं हैदोस्ती वो ही कर सकता है जो दिल का अमीर हो | 🤝
पीछे मुढ़ कर तुझे देखना तो चाहते थे पर तेरी बात याद आ गई की तू मुझे देखना भी नहीं चाहता।
ज़रूरी है कि बारिश जैसी लड़कियों कोप्रेम हो जाए रेगिस्तान सरीखे लड़कों से ।
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
सब कहते हैं ये ख़्वाब है तेरा लेकिनख़्वाब में मुझे रहना अच्छा लगता है,
अब कोई नक्शा नही उतरेगा इस दिल की दीवार पर… ~ तेरी तस्वीर बनाकर कलम तोड़ दी मैंने
Love Pain Shayari
हां कभी सच को झूठ तो झूठ को सच बनाता हूं, हां मैं इसी तरह मेरे दिल को बेवकूफ बनाता हूं।
हर दुआ कबूल नहीं होती,हर आरजू पूरी नहीं होती।जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।
हमारे बगैर भी आबाद थीं महफिलें उनकी; ~ और हम समझते थे कि उनकी रौनकें हम से है!
चुभता हूँ सबको कोई छूरा तो नहीं हूँ तुम बताते हो जितना उतना बुरा तो नहीं हूँ
बहुत रोया हूँ मैं जब से ये मैं ने ख़्वाब देखा है कि आप आँसू बहाते सामने दुश्मन के बैठे हैं
अकेले हम ही शामिल नहींइस जुर्म में,नज़रे जब मिली तो मुस्कराएतुम भी थे ! 🍁
बस तेरे मुस्करा देने से..तबीयत खुश हो जाती हैसरे शहर में ढूंढ लियाहक़ीम तुझसा नहीं कोई
😉 पढ़ाई का शौक तो मुझे था ही नहींबस तुम सब दोस्तों के साथ ज़िंदगी जिनी थी | 🤝
ज़िंदगी की जंग में ऐसा मुक़ाम आना चाहिए, ~ जीत ‘मिले’ या ‘हार’ शानदार होना चाहिए।।
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना।कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
तेरे वादे पर सितमगर* अभी और सब्र करते अगर अपनी जिन्दगी पर हमें एतबार होता
बस अपना ही गम देखा है… तुने कितना कम देखा है…
छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने में,किसी ने कसर नहीं छोङी दिल दुखाने में..।
दिल की गुल्लक तोड़ दी हमने उम्मीद छोड़ दी तुमसे यारी क्या टूटी यादों से यारी जोड़ दी
प्यार को जो तूने मतलब का नाम दिया,हमने भी तेरे साथ के सपने सजाएं है।
कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नहीं देंगे, ~ साये की तरह रहेंगे तेरे साथ लेकिन दिखाई नहीं देंगे !!
ये सहारा जो न हो तो परेशां हो जाए मुश्किलें जान ही लेले अगर आसान हो जाए
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
मुझे नही पता कि मैं एकबेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,,लेकिन मुझे पूरा यकीन है किजिनके साथ मेरी दोस्ती है वो बहुत बेहतरीन हैं।
लंबी है मंजिल दूर है किनाराये दोस्त क्यों नहीं अता आज कलSMS तुम्हारा। ……भूल गए हमे या मिल गएतुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा
सन्देश हमारा उसको है जो प्यार देता मुझको है!, प्यार तो चाहिए सबको है पर देता कौन मुझको है
ये रात हम से बहुत प्यार करती हैंसब को सुलाकर हम से अकेले मे बात करती है.!
ख़ुश होना है तो बेवजह हो जाइए जनाब ~ वजहें आजकल महँगी हो गई हैं
सिखा कर गया वो जाने वाला मुझे यूँ ही किसी से इतना प्यार नहीं करते
तेरी बातों में लाख मिठास सही, पर जहर सा लगता है, तेरा किसी और से बात करना..
हर तरीका आज़मा चुका हूँ तुम्हें मनाने का, कहाँ से सीख के आये हो ये अंदाज रूठ जाने का
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है,यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों कीदोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है।
यारी नहीं तुम ही जीवन की आस हो,रिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम,,हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो।
मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया,लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया.
बारिश आती है प्यारबढ़ाने के लिएमगर आप घर के बाहरनिकलते ही नहीं।
तुम बात नहीं करते तो बस अच्छा नहीं लगता
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से.
किसका वास्ता देकर मैं रोकता उसे, ~ खुदा तक तो मेरा, बन चूका था वो…
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है।
हँसी खुशी से बिछड़ जा अगर बिछड़ना हैये हर मुक़ाम पे क्या सोचता हैं आख़िर तू
ज्यादा पास आने के बाद जुड़ा होने के कारण पैदा करते है! और खुशहाल होने और जीवन बिन्दास जीने में बाधा बन जाते है
जवान आँखों के जुगनू चमक रहे होंगे अब अपने गाँव में अमरुद पक रहे होंगे
जो ख्वाहिशें दिल से की जाती हैं ~ अक्सर उन्हीं की किस्मत में अधूरापन होता है..
बंजर मोड़ पर छोड़ जाऊंगा तब पता चलेगा, तेरी मोहब्बत की बारिश को कितना तड़पा था मैं
अगर प्यार करना हो तो तन्हाइयो से करनाक्योकि बिछड़ जाने के बाद बस वही साथ देती है।
जिंदगी तेरे सिवाऔर कुछ नहींये तो इश्क का खुमार हैवर्ना तेरे वजूद के बिनामैं कुछ नहीं।
रूह में बसे हुए लोगदिल से कभी नहीं निकलते।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है दिल.
कितनी ख़ास होती होगी वो स्त्री,जिसकी खातिर कोई पुरुष रोता होगा !!
जो हमारे जज्बातो की कद्र नही कर सकते, उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफ़ी है
सैकड़ों ख़ाब पाले हैं, ~ आँखों की औक़ात तो देखो…
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत तुमने निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना।
मैंने तो समझा थाके मिल कर दास्तान पूरी हुई,वो बिछड़ कर औरभी लम्बी कहानी कर गए.
तुमसे मिलना और मिलकर बिछड़ना हमारा नसीब था ! हम चाह के भी कुछ न कर सके दिल जलता रहा और समंदर करीब था !!
दर्द की भी अपनी अदा है,वह बस सहने वालों पर फिदा है।
पी लो दोस्तो, आज हैं रात सुहानी, टेंशन ना लो बेटा, आ गया हमारा दोस्त अंबानी।
खींच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उम्मीद ~ आशिक़ों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है!
Rishikesh Arya:दोस्ती जो इतिहास बाना देसभी दोस्तों का पेयार बाना दे
जैसे भी थे तुमचाहे खफा थेरूठे थेप्यारे थेपर सिर्फ मेरे थे।
कहा जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर ,कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुज़रती –तो ज़िंदगी कैसे गुज़रेगी।
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ, उसी ने सदियों की जुदाई दी है !!
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये, तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.
दिल तो कहता हैकि छोड जाऊँ ये दुनिया हमेशा के लिएफिर ख्याल आता हैकि वो नफरत किस से करेगा मेरे जाने बाद
ईश्क क्या होता है करने वालों से पूछो, आंखें क्या होती है पढ़ने वालों से पूछो, अभी चोट में हो गिरे हो तुम गिरना क्या होता है संभालने वालो से पूछो।
अश्क बह कर भी कम नहीं होते, ~ आँखें कितनी अमीर होती हैं..
इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ,क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ।
जो मोहब्बत में खाक़ होते हैं ~ उनके जज़्बात पाक होते हैं!!!
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए वो हम ही से बेगाने हो गए, शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए।।
रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा।
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आप की जुदाई में !
रुतबा कम है मगर लाज़वाब है मेरा जो हर किसी के दर पर दस्तक दे वो किरदार नहीं मेरा
ख्वाहिश भले ही छोटी हो, मगर उसे पूरा करने के लिए, दिल का होना बहुत जरुरी है.
आपके तर्के-ताल्लुक के बावजूद, ~ आप ही हो मेरे ख्यालो-ख्वाब में.. ****************************************
छोटी सी ज़िंदगी में रखा क्या हैअगर इश्क़ भी बुरा है तो अच्छा क्या है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
और कुछ आता है क्या तुम्हेंजब देखो याद आते रहते हो
बारिश का ये सुहाना मौसम कूच याद दिलाता हेकिसी के साथ होने का एहसान दिलाता हेफ़िज़ा भी सर्द हे यादें भी ताज़ी हेये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हे
छोटे से दिल में गम बहुत है,जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं।मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
ज़रूरत’ दिन निकलते ही निकल पड़ती है ‘डयूटी’ पर, ~ ‘बदन’ हर शाम कहता है कि अब ‘हड़ताल’ हो जाए ।।
जुदाई पर ख़ूबसूरत शेर
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
बहुत से लोग दिल को इस तरह महफूज़ रखते हैं कोई बारिश हो ये कागज़ ज़रा भी नम नहीं होता
यादों में रहकर सताया तुमने मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने रोने की मुझे आदत नहीं थी मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने
अक्सर वो छोडकर चले जाने की बात कहते थे हम ही ना समझ थे जो उनके दिल की बात ना जान सके।
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
क्या मिला मुझसे दूर रह करलोग आज भी तुझे मेरीमोहब्बत कहते हैं।
आलम ये है की अब वो तो क्या उसकी यादों को भी आने की इजाज़त नहीं है
देखी जो नब्ज मेरी,हँस कर बोला वो हकीम।जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,तेरे हर मर्ज की दवा वही है।
तुझसे दुरी का एहसास हमें रूलाता हैआज कल वक्त हमें कुछ ऐसे आजमाता हैजब भी कोशिश करता हू तुझे भुलाने कीतू और भी ज्यादा दिल के करीब आ जाता है।
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ, उसी ने सदियों की जुदाई दी है !!
बारिश पर रोमांटिक शायरीबारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस क़दर है,वो बरश्ता उधर है,और मेरा दिल धड़कता इधर है।
खुश रहो उनके साथजो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे।
माँ दिल से तेरी याद ना जाये, सुबह रुलाये शाम रुलाये, दर्द-ए-दिल किसको सुनाऊ, घुट-घुटकर मैं जीना ना चाहूँ।
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए, ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ..!!
कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है।जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है।
वो जिस को मैं समझता रहा कामयाब दिन ~ वो दिन था मेरी उम्र का सब से ख़राब दिन
मित्रता एक ऐसी उपहार होती है, जो हमें जीवन के सभी रंगों को संभव बनाती है। – सुनील जोशी
लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो,दिलों में रखना भले ही हम पास न हो।आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर,दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो।
हौसले उनके बने रहते हैं ख़ुद पे जो एतबार करते हैं मंज़िलें ख़ुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं!!!
गलियाँ पड़ी थी सूनी,आंगन पड़े थे सूने।यारों की याद आई,और मैं लगा था रोने।
कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में जो मेरी मुस्कराहट देख कर कहता है चल बता उदास क्यों है !!
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
लोग कहते थे कि मेरा दिल पत्थर का है, यकीन मानिये कुछ लोग उसे भी तोड़ गए…!!! 166
कल थी शहर में बद्दुआओं की महफ़िल जब हमारी बारी आई तो हमने कहा इसे भी इश्क हो इसे भी इश्क हो इसे भी इश्क हो!
मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता !!
कभी भूल से भी मत जाना मुहब्बत के रास्तों से ~ यहाँ साँप नहीँ हम सफर डसा करते हैँ!
ख़ुदा गवाह है बड़ी सख़्त जान है उम्मीद, ~ यक़ीन हो न हो, इंतज़ार होता है…
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकलवरना शौक तो आज भी हैं बारिशो में भीगने का.
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना हैजिन पे बस खुशियों का पेहरा हेना बुरी नजर लगे इस रिश्ते कोक्योंकि मेरा भाई सारे संसार सेप्यारा है.
तेरे बगैर बरसात मेंकब तक भीगुऐसे में तो दीवार भीगिर जाती है।
उम्र ए रवानी फिर ना मुस्कराई बचपन की तरह, हमने बड़ों के खिलौने भी ख़ूब खरीद के देख लिए **********************************
इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले।
आपकी सोहबत में हम चिरागों की तरह जला करते थे आप थे तो रौशनी रोज़ हुआ करती थी।
जो ज़ुबान से बयान नहीं होते ~ उन्हीं लफ़्ज़ों से अश्क़ बनते हैं
कोई नहीं है अब यहांरात भी सुनी हैदिन बेजानलगता है बस अब येजिंदगी अधूरी है।
न जाने किस ख्याल से इक दस्तकार ने…. ~ घुँघरू के मीठे बोल को पायल में रख दिया
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो इन्हे आज़ाद कर देना चाहिए
अभी तुम्हारे हैं तो तुम्हें कदर नहीं जाना, बिछड़ गए तो हमारी याद को भी तरसोगे
उदास कर देती है हर रोज ये ढलती हुई शाम !ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!
ग़ालिब बैंक लूटने गया और एक shayeriफ़रमाया. तक़दीर में है जो वही मिलेगा….तक़दीर में है जो वही मिलेगा….. Hands-upभूतनी वालो कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा.
ज़ख्म देकर ना पुछा करो, दर्द दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या।
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली, तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है !
इत्तेफ़ाक़ भी अजीब होता है,अय्याज मिलते है उसी से, जिनसे बिछड़ना होता है.अपनों की याद शायरी
जिंदगी किसी से वफ़ा’ नहीं करती,और मौत किसी को ‘धोका’ नहीं देतीं।
कश्ती तेरा नसीब चमकदार कर दिया इस पार के थपेड़ों ने उस पार कर दिया
लोग तो जुदा हो जाते हैं बस फिर यादें ही रह जाती है
मैं खुली किताब हूंलेकिन तुम मुझे पड़ ही नहीं पाएंमेरा इश्क सच्चा थाशायद तुम समझ ही नहीं पाएं।
दिल लगाने वाली थी वो मुझे मुझे पता नही था की प्यार कर के छोड़ ने वाली थी मुझे
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..Hongi lakho mahfile duniya mein,Magar tere didar jaisa sukoon kahi aur nahi..
प्यार लेने और देने की प्रक्रिया पर निर्भर नहीं होना चाहिए! ये साथ रहे या जुड़ा बर प्यार करने और देने पर निर्भर होना चाहिए
वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं हैं,अगर दिल में रहनेवाले जिंदगी मेंनही हैं !
तुम से कुछ और तो हरगिज़ ना दिया जायगा ~ सिर्फ़ मरने की दुआ दो मैं ज़िंदा हूँ अभी
हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, जो माँ ने खिलाया था काफी अर्से के बाद है।
एक दर्द छुपा हो सीने में, तो मुस्कान अधूरी लगती है, जाने क्यों बिन तेरे, मुझको हर शाम अधूरी लगती है।
वो खुश हैं पर शायद हम से नहीं, वो नाराज हैं पर शायद हम से नहीं, कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं, मोहब्बत तो हैं पर शायद हम से नहीं.
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
आज बहुत दिनों बाद रोना आ गया माँ, जब तेरे बने हाथ के उस खानें की याद आया, जब बहुत भूख लगी थी और खानें में स्वाद नहीं था।
वाह वाह कहने की आदत डाल लिजीये, मोहब्बत में अपनी बरबादियां लिखने का वक़्त आ गया हमारा…
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो, मालूम ~ तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते…
हकीकत ही था तुम्हारा जानावरना हम तो बरसों से सपना ही समझ रहे थे
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
परछाई से कभी मत डरिए क्यूंकि परछाई होने का मतलब रौशनी कहीं आस पास ही है।
चमन वालों ख़ुदा हाफ़िज़ क़फ़स में ले चली ग़र्दिश, वतन में ग़र अँधेरा हो तो मेरा घर जला देना… ****************************************
मेरे बटुए में तुम पाओगे अक्सर नोट खुशियों के, मैं सब चिल्लर उदासी के अलग गुल्लक में रखता हूं **********************************
कोई नहीं है अब इस जहां मेंमेरा, एक तू ही सहारा थापर अब तो तूने भी किनारा कर लिया।
मिलना ही है तोखुशी से मिलोये दुनिया की रीततो सब निभाते हैं।
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
एक दिन शिकायत तुम्हें वक्त से नहीं खुद से होगी, कि जिंदगी सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहे
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,इक बारिश ही थी, जो मेरे साथ रोती रही.
मन मोहक बात करने वाली मन को मोहने से पहले ही जुदा हो गयी जाने से पहले ही मेरे दिल को तोड़ गयी
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..Suno tum apna khyaal rakha karo,Kyuki mere paas tum jaisa aur koi nahi..
New bichadne ki shayari
पाक इश्क करके हम गंदे हुए हैं, आग में जलकर हम ठंडे हुए हैं
तेरी आँखों के दरिया का उतारना भी ज़रूरी था,मुहब्बत भी ज़रूरी थी बिछड़ना भी ज़रूरी था।
मुस्कराहट भी एक अजीब पहेली है, जितना बताती है उससे ज्यादा छुपाती है…!!!
वो कहता था तुम्हारी कसम,कभी न छोडूंगा तुम्हे,आज देखे हम अभी तक ज़िंदा है वाह,यार क्या झूठी कसम खाई थी तूने.
जैसे ख्याल तुम्हारा आता है बार-बार ,तुम क्यों आके रह जाते हो हफ्ते में एक-बार।
सोते-जागते बस तुम दिखते रहते हो ,खुशबू बनकर साँसों मेंहर रोज़ बिखरते रहते हो।
ज़िन्दा सभी पुरानी यादें बंद है दिल में तुम्हारी यादें आसान तो है बनानी मगर बहुत है मुश्किल मिटानी यादें
थोड़ी मोहब्बत तो उसे भीहुई होगी मुझसे वरनादिल तोड़ने के लिएकोई इतना वक्त बरबादनहीं करता।
किसी के दूर चले जाने सेमोहब्बत कुम नहीं होतीदिल में भी वही रहता है औरमोहब्बत में भी वही।
तुम हमसे दूर तो चले जाओगेक्या हमें दिल से निकाला पाओगे।
जिंदा हूं ना अभी तो तुम भी सता लो, मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता
वो यारों की मस्ती,वो शाम याद आती है।कह दो वक्त से लौट आये फिर,अब तो बस हमारी जान ये जाती है।
गलत फहमियों के सिलसिले इतने दिलचस्प हैं, ~ हर ईंट सोचती है कि दीवार बस मुझसे जिन्दा है !
वो रोता बहुत ज्यादा है, पर पता लगने नहीं देता मर्द की हैसियत से नीचे खुद को उतरने नहीं देता …
समय के एक तमाचे की देर है, ~ मेरी फ़क़ीरी भी क्या…तेरी बादशाही क्या…
अपने अहम को थोड़ा सा झुका के चलिये, सब अपने लगेंगे ज़रा सा मुस्कुरा के चलिये
साल भर ईद का रास्ता नहीं देखा जाता वो गले मुझ से किसी और बहाने लग जाए
ज़िम्मेदारी का काम है यादें संभालना ये बोझ हर कोई उठा नहीं सकता
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तों ~ कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है!!!
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ।
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ “इश्क” मुक़म्मल ~ इंसानों को तो हमने सिर्फ़ बरबाद होते देखा है
दिमाग कहता है भूल जा…दिल हैं की मानता नहीं…।
कही मुलाकात अगर हो जाती है उनसे, बचा के नज़र गुजर जाते है वो, भुलाके वो अब हमे, गैरो के साथ मुस्कुराते नज़र आते है वो।
सुलझा रहा हूँ एक एक करके सारी उलझनें, ~ जाने क्या होगा जब इश्क से सामना होगा ..!!!
शिकायत है तो प्यार भी है,मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।
ख़ुदखुशी का बड़ा आसाँ तरीक़ा ढूँढा है, ~ साहब ग़र ज़िन्दगी से तंग हो,मुहब्बत कर लो..
Rajiv Yaro Ka Yar:आज कल जमाने में अच्छे दोस्त मिलना बहुत हीमुश्किल है।मै खुद हैरान हु तुम लोगो ने मुझे ढूँढ़ कैसेलिया।।।😜😜😜😝
इक आग ग़म-ए-तन्हाई की जो सारे बदन में फैल गई, ~ जब जिस्म ही सारा जलता हो फिर दामन-ए-दिल को बचाएँ क्या.
लोग सर फोड़ कर भी देख चुके, ~ ग़म की दीवार टूटती ही नही
इक शख्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिलेइक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,गम के प्यालों को पिया नहीं करते।कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते।
है खबर अच्छी कि आजा मुंह तेरा मीठा करें ~ नफरतें तेरी हुई हैं बाखुशी दिल को कुबूल!!!
न चारागर की ज़रूरत न कुछ दवा की है ~ दुआ को हाथ उठाओ कि ग़म की रात कटे
दिल से खयाले-यार को टाले हुए तो है, ~ हम जान दे के दिल को संभाले हुए तो है.
दिल में होता है प्यार बहुतचाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,दुख-सुख में साथ देने वाले भाईअनमोल होते है
बस बात तुमने बंद कीसांसें हमने लेना बंद कर दिया
लोग सर फोड़ कर भी देख चुके ग़म की दीवार टूटती ही नहीं
वो अचानक नही बिछड़ें हमसे,उनको कब से एक बहाने की तलाश थी ….!
कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!
सारे फैसले खुदा के ~ फिर दिल लगाने की गलती मेरी कैसे…
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका, एक तेरा सहारा था दिल को पर तू भी मुझे ना पहचान सका।।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीदिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीहम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैंपर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,वरना मेरी शादी में “नागिन डांस”कौन करेगा.
तूझे मुफ़्त में मिल गया हु, इसलिए कदर नही करते हो, बेशक भुला चुके हो तुम मुझे, पर ये हम किसी से बया नहीं करते।
तुमसे बिछुड़ा हूँ और ज़िंदा हूँ ~ यानी जैसे के कुछ हुआ ही नहीं …
कभी वापस जुड़ेगा भी दिल को ऐसे तो कर गया है, कहीं एक पल भी उसे भुला ना दूँ यादों को पास मेरे छोड़ कर गया है।
बात ये नहींकि तू छोड़ गयाबात ये है कितेरे वादों झूठे थे ?या सच्चे?खैर जो भी होसच्चाई ये है कि इन्होंनेमुझे खोखला जरूर बना दिया।
मिटा दिये हैं सभी फासले तुम्हारी मोहब्बत ने, ~ मेरा दिमाग धड़कता है मेरे दिल की तरह…
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।
आज कल उनके दिल में कोई और रहने लगा हैक्योकि उनको हमसे दूर रहना अच्छा लगने लगा है।
जो ख्वाहिशें दिल से की जाती हैं ~ अक्सर उन्हीं की किस्मत में अधूरापन होता है..
कभी तो मेरी खामोशी खुद भी समझ लिया करो, कब तक मतलब पूछोगे गैरों की तरह
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं,इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।तुम जब भी गिरोगे,मैं तुम्हें उठाने आऊंगा लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।
हमारी जिंदगी को कुछ लोग,दोस्त बन कर आबाद कर जाते हैं।कहाँ जाते हैं फिर हमें छोड़ कर,वो तो हमारे जहन में घर कर जाते हैं।
मुहब्बत बुरी है बुरी हैं मुहब्बत,कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…
गैरो से पूछती है तरीका निजात का ~ अपनों की साज़िशों से परेशान ज़िन्दगी
ग़ुरूर ना आ जाये तुझे किसी की शर्मिन्दा आँखें देख कर ~ किसी की मदद कर तो नज़रें झुका के कर…
एक हम ही हे जो इश्क कीबारिश करते हे,और एक वो हे जो भीगनेको तैयार ही नहीं।
मेरी धड़कनो में आप का ही राज होगा,मेरी बात का बस यही अंदाज होगा।कभी बेवफाई नहीं करते हम दोस्ती में,मेरी दोस्ती पर आप को हमा नाज़ होगा।
तेरे बिछड़ने के बाद क्या हुआ इसका तुझे कुछ भी पता नहीं, तेरा कुछ गया नहीं और मेरा कुछ बचा नहीं।
करीब आने की उन्हें फ़ुरसत नहीं.. ~ और मुझपे इलज़ाम लगा है दूरियाँ बनाने का..!!
जब लोगों के दिल भर जाते है, ~ तो बहाने अपने आप मिल जाते है !!
मुझे छोड़के तुम्हे रहना अच्छा लगता है न,तो जाओ खुश रहो, मुझे भी तुम्हारी ख़ुशी अच्छी लगती है.
हालात सिखा देते हैं बातेंसुनना और सहना।
वही साक़ी वही जुल्फ़े वही अल्लाह की बातें, ~ करेगा कब तू ग़ज़लों में , बशर की आह की बातें…
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचरबदलता नहीं, चोट अगर हाथ पर लगेतो सिग्नेचर बदल जाता है औरअगर दिल पर लगे तो नेचर।
जान लेने पे तुले है दोनों, मेरा इश्क हार नही मानता, दिल बात नही मानता.
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें
दोस्त कितना भी गंदा हो,उसे कभी मत छोड़ना यार।क्योंकि पानी कितना भी गंदा हो,आग बुझाने तो काम आता है।
मोहब्बत और वफ़ा गयी तेल लेने पहले ये बताओ की कश्ती वहां कैसे डूबी जहां पानी कम था
जब-जब बादल बरसता है,सनम से मिलने को दिल तरसता हैं.
मसला ये नही की मंजिल मुश्किल है तू साथ नही इस बात का अफ़सोस है।
दोस्ती में उम्र से कोई बहाना नहीं होता, दोस्त हो अच्छा, तो लड़कियों का सहारा नहीं होता, मिलते है विचार, तो बिना दोस्त के गुजरा नहीं होता।
तुझसे लाख तकरार होती है पर,बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
Sad Shayari Jo Dil Ko Rula De
कभी जी भर के बरसनाकभी बूंद बूंद के लिए तरसानाए बारिश तेरी आदतेंमेरे यार जैसी हैं
जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।
कुछ तो शायद हमने पलटने मे देर की ~ कुछ उसने इन्तज़ार ज़्यादा नहीं किया…
तुझे सताना अच्छा लगता है,तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से, अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसा नहीं मिलेगा।
ख़ुश-हाल घर शरीफ़ तबीअत सभी का दोस्त वो शख़्स था ज्यादा मगर आदमी था कम!!!
दिखावा इसमें न ज़रा है जज़्बातों से भरा है,पल में समझ जाये हाल दिल का रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है।
हमारी जब मर्ज़ी होगी तब महक लिया करेंगें हमने आपकी यादों का इत्र बना कर रख लिया है।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,दोस्तों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
पास आने पर भीकितने दूर से लगते हैंवो हमारे अपने छूट जाने परबड़े अलग से लगते हैं।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं मेंआपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगेचलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं
मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा ~ किसी चराग के बस में धुँआ नहीं होता!!!
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर,सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा..!!
शुक्रिया तुमने एक हंसते हुए चेहरे को,खामोश कर दिया..।
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरे नाम से,मेरी किताबों से, ~ मेरी यादों से पूछ इश्क किसे कहते हैं।
अंदर खुद के झांकातो मुझमें भी मैल हैअंजाने में ही सहीमैंने भी दुखायादूसरों का दिल है।
सफर पर निकले थे हम दोनों साथ,राह पर मुझे वो अकेला छोड़ गया।
हम दोनो के दरमिया दूरिया ना होताआगर कुछ आपकी मजबूरिया ना होतींनहीं तड़पते इतना यू आपके बिनाअगर जमाने की ये बेड़िया ना होती।
दूर होकर भी जो पास हो, औरो से जो खास हो, सबसे प्यारा जिसका साथ हो, तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वस हो वो नाम सिर्फ दोस्त का है ।
सारी शिकायतो का हिसाब जोड़ कर रखा था… उसने मुस्कुराकर सारा गणित बिगाड़ दिया!
मेरे हालत ने कर दिया था मुझे खामोश ~ हम ज़रा चुप क्या हुए सभी ने तो याद करना ही छोड़ दिया……
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखिये क्यूंकी नक़ाब हो या नसीब सरकता जरूर है!
दोस्ती मेरी सच्चाई है, दोस्तों के बिना ना जीने की कसम खायी है, क्या पा लिया हमने इस दुनिया में, आज ही हुयी हमारे बीच छोटी सी लड़ाई है।
जाने किस की नज़र में रहता हूँ ~ रोज़ लग जाती है नज़र मुझको …
मेरे साथ बैठ कर रोया वक्त भी एक दिनबोला ‘तू तो ठीक है मगर, मैं ही खराब हूं’
ये बारिशों की घड़ी दोहरे इम्तिहान की है ~ कि मेरी भी वो ही हालत है, जो मकान की हैं
जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा जो दिल से मिले वो हैं …प्यार जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त मगर जो नसीब से मिले वो है दोस्त ।
जितना गहरा प्यार होता हैउतना ही गहरा वार होता है।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
इस मरज़ से कोई बचा भी है ~ चारागर इश्क़ की दवा भी है
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया.
मुझसे धोखा दिया नहीं जाता मै साथ दुनिया के चलू कैसे
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता।दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
चलो…आज दौलत की बात करते हैं .. बताओ तुम्हारे…. दोस्त कितने हैं ……
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करोके दोस्त दिल पर सवार हो जाएमें कहता हूँ दोस्ती इतनी करो केदुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….
आपके साथ जिंदगी बितानी हैं वक़्त नहीं..Aapke sath zindagi bitaani hain waqt nahi…
जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ, ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ। !
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,लेकिन फिर भी उनसे अपनो वाली खुशबू आती।
लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी,हम तेरी दोस्ती से डरते हैं।
हक् से दो तो नफ़रत भी सर आँखों पर, ~ ख़ैरात में तो मुहब्बत भी मंजूर नहीं…
अजी तरफ़दारों को नहीं मददगारों को हमने अपना दोस्त बनाया है ।
छू न पाया मेरे अंदर की उदासी को कोई मेरे चेहरे ने इतनी अच्छी अदाकारी की
बारिश में हम पानी बनकर बरस जायेंगे,पतझड़ में भी फूल बनकर बिखर जायेंगे,क्या हुआ जो हम आपको सताते हैं,कभी आप इन लम्हो ले लिए भी तरस जायेंगे।
दिल ही तो हैतोड़ लो शायद सुकुनमिलता होगा तुम्हें।
सुनो, तुम भी तो कभी आओ… हर रोज़ अपनी याद भेज देते हो बस.
जिनकी यादों से रोशन है मेरी दुनिया … दिल कहता है उन्हें भी मैं याद आती हूं !!!😍❤️😍❤️
खुदा अपने होने का कुछ यू भी पता देता है। ~ बस थोड़ी सी ज़मीन को हिला देता है।
वो भला पेच निकालेंगे मिरी क़िस्मत के ~ अपने बालों के तो बल उन से निकाले न गए
कभी कभी वो मुझे इतना याद आता है ~ कि मैं ज़िद में आ के कुछ और याद करता हूँ
तू दिल पे बोझ ले के मुलाक़ात को न आ, मिलना है इस तरह तो बिछड़ना क़ुबूल है।
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम।
एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्यामोहब्बत का हकीम मोहब्बत मे मर गया।
सबसे अच्छा दोस्त एक पुराना दोस्त हैं ।
आंसू बहें तो एहसास होता है,दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
तेरे इक इक लफ़्ज़ को हज़ार मतलब दिये हमने ~ फ़िर भी चैन से सोने ना दिया तेरी अधूरी बातों ने..
तू दिल पे बोझ ले के मुलाक़ात को न आ, मिलना है इस तरह तो बिछड़ना क़ुबूल है।
मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ 😋😋😋
खुद को इतना भी ना बचाया करए दोस्त ,बारिश हुए तो भीग जाए कर।
दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं ~ बैचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं!!!
ज़रा ठहरो, बारिश थम जाए तो फिर चले जानाकिसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!
ख़ुशी मेरी तलाश में दिन रात यूँ ही भटकती रही.., कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले
किससे मांगे दवा जख्मो की सभी ने चोटें खायी है किसी का सनम बेवफा है तो किसी का साजन हरजाई है!
तुम्हारी यादों को भी मैं कहीं दफना आऊंगा, थोड़ा संभल जाने दो मैं खुद चला जाऊंगा
पतझड का खौफ मुझे ना दिखाओ यारों, ~ बहुत बिखरा हूँ उस पगली के मोहब्बत की बहार में
सारी रात जागता रहा मै, चाँद की एक झलक के खातिर… पर कमबख्त बादलों को तरस भी ना आया, मेरी बेचैनियों पर…….
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
ये और बात कि आँधी हमारे बस में नहीं मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है
मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने, और वो कहते हैं कि खुदगर्ज बन गये हो तुम।
बिछड़ते वक़्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने सोचता हूँ जब मिला था तब कोन सा हुनर था मुझमे
175 सूखे पत्ते भीगने लगे हैं अरमानों की तरह मौसम फिर बदल गया इंसानों की तरह!!!
भूल जाने की कोई तो वजह दे दोदूरिया ऐसे ही कबूल नहीं होती।
मुझे यक़ीन है वो राह देखता तो होगा, ~ मैं सोचता हूँ मगर सोचने से क्या होगा….
Judai Shayari in Hindi
सुना है शौक नहीं रखतेतुम मोहब्बत कामगर यकीन मानोंबर्बाद तुम कमाल काकरते हो।
कहो उसी से , जो कहे ना किसी से , मॉंगों उसी से जो दे, दे खुशी से । चाहो उसी को जो मिले किस्मत से और दोस्ती करो उसी से जो निभाए हँसी से ।
काश ये दिल पत्थर हो जाए, ना किसी के आने से धड़कता, और ना किसी के जाने से तड़फता।
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है