Waheguru Shayari In Hindi | वाहेगुरू जी स्टेटस
आज हम आपके लिए बहेतरीन Waheguru Shayari In Hindi का कलेक्शन लाये हैं जिसे पढ़कर आप वाहेगुरु को और भी मानने लगेंगे, आप ये शायरी अपने परिवार या दोस्तों को भी भेज सकते हैं |
2024-09-20 06:29:48 - Milan
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को शुद्ध करते हैं और आत्मा को उच्च स्तर पर पहुँचते हैं।”
अधूरापन और अपूर्णता की भावना ही जलन,और इर्ष्या की बुनियादी प्रकृति हैं,अगर आप वाकई आनंद में हैं,तो आपको किसी से कोई इर्ष्या नहीं होगीं।
अहंकार कभी भी मनुष्य को #मनुष्य बनकर नही रहने देता है इसलिए कभी भी #अहंकार या घमंड नही करना चाहिए.
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
यदि ईश्वर एक है तो उसे उसी के रास्ते से प्राप्त किया जा सकता है, किसी दुसरे रास्ते से नहीं।
#हम में से कोई भी ये नहीं जानता कि अगले #मिनट क्या हो सकता है, फिर भी हम #आगे बढ़ते हैं.. क्योंकि हमें #भरोसा है क्योंकि हमारे पास #आस्था है।
दुनिया में कोई भी #व्यक्ति इस भ्रम में न रहे की बिना_गुरु के ज्ञान के भवसागर को पार ‘पाया’ जा सकता है.
धन को ”जेब” तक ही रखें उसे हृदय में जगह न दें,जब धन को ह्रदय में जगह दी जाती है,तो सुख शांति के स्थान पर लालच,भेदभाव और बुराइयों का जन्म होता है।
आत्म-ज्ञान हमें अपने आत्मा के मूल्य को समझने में मदद करता है।
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
सभी ऊपर वाले मालिक के फरमान के साथ आते हैं। उसका फरमान सब पर लागु होता है। – Waheguru Quotes in Hindi
ਜਿਉ ਭਾਵੈ ਤਿਉ ਰਾਖੁ ਮੇਰੇ ਸਾਹਿਬ ਮੈ ਤੁਝ ਬਿਨੁ ਅਵਰੁ ਨ ਕੋਈ ॥
सतनाम वाहेगुरु जी के जप से आपकी आध्यात्मिक ओर ध्यान स्पष्टता से बढ़ेंगे।
“वाहेगुरु के बिना, हम कुछ नहीं हैं, उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा का अनुभव होता है और हम अपने जीवन को सफलता की ओर बढ़ा सकते हैं।”
ईश्वर की हज़ारों_आँखें हैं और फिर भी एक भी आँख नहीं। ईश्वर के “हज़ारों” रूप हैं और फिर भी निराकार हैं।
वाहेगुरु के उद्धरण से हम सबको सकारात्मकता का संदेश देने में मदद करते हैं।
तु अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है, मेरेमालिक, वरना तेरी रहमतों के ‘काबिल’ मेरी बंदगी नहीं
वाहेगुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाए,मेरे कर्म ‘सफल’ हो जाए मेरा जीवन संवर जाए।
“वाहेगुरु की कृपा से ही हमें आत्मा का सच्चा रास्ता मिलता है।”
कोई उसे तर्क #द्वारा नहीं समझ सकता, भले वो ”युगों’ तक तर्क करता रहे।
#लालच, #अहंकार और अत्यधिक #अहंकार में दुनिया इच्छा की #आग में जल रही है।
“वाहेगुरु के चरणों में आपकी आत्मा की शांति है, जो केवल उनके पास पा सकते हैं।”
सतनाम वाहेगुरु जी के जप से जीवन की सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी।
यह दुनिया सपने में रचे हुए एक ड्रामे के समान है
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।”
दुनिया में कोई भी व्यक्ति इस भ्रम में न रहे की बिना गुरु के ज्ञान के भवसागर को पार पाया जा सकता है.
सतनाम वाहेगुरु जी की कृपा से जब तक आप मन, शरीर और आत्मा में सामर्थ्य होगी, तब तक आप निऱ्मूल्मि होगी।
नानक नीच कहे विचार, वैरिया ना जाव एकवार, जो टूडभावे सई भली कार, तू सदा सलामत निरंकार, गुरपूर्ब डी लाख लाख वाड़ाई।
धन के भंडार से #परिपूर्ण प्रभुत्व वाले सम्राटों की ‘तुलना’ में वो चींटी महान है जिसके मन में “ईश्वर” का निवास है।
प्रार्थना इसलिए ”मत” कीजिए क्योंकि,आपको कुछ चाहिए, इसलिए कीजिए,क्योंकि आपके पास ईश्वर का दिया हुआ बहुत कुछ है।
जब तक आप मन में सतनाम वाहेगुरु जी को जपेंगे, आपका कल्याण साधारणतः होगा।
कर्म भूमि पर फल पाने के लिए #कर्म सबको करना पड़ता है। ईश्वर तो सिर्फ लक़ीरें देते हैं पर ”रंग” उनमे हमको भरना पड़ता है।
नानक-नामक मैं हरदम करू,मेरे गुरु को ठूढती मैं फिरू,मुझको” दे दो ऐसा आशीर्वाद,आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो, और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ.
#ईमानदारी से मेहनत करके ही अपना ”पेट” पालना चाहिए.
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊँ मैं मोल,लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल।
अपने #जिस्म नु ऐना ना #सवारो, ओ ता #मिट्टी बिच ही मिल जाना है, #सवारना ही तो अपनी रूह नु #सवारो, क्योंकि उस #रुह ने ही रब दे घर जाना है।
जिसे अपने आप पर कोई विश्वास नहीं है वह कभी भी ईश्वर में विश्वास नहीं रख सकता है। – गुरु नानक देव जी के अनमोल कथन
स्नान के बिना_भी संत एक संत ही रहता है। एक चोर हमेशा एक_चोर होता है चाहे वह पवित्र जल में कितना भी ‘स्नान’ करे।
“वाहेगुरु का प्यार और करुणा हमारे जीवन में नया आयाम देता है और हमें जीवन की सच्ची महत्वपूर्णता को समझाता है।”
ईश्वर की हज़ारों_आँखें हैं और फिर भी एक भी आँख नहीं। ईश्वर के “हज़ारों” रूप हैं और फिर भी निराकार हैं।
जब तक आप सतनाम वाहेगुरु जी का जप करेंगे, तब तक आपकी लालसा और वासनाएं कम होंगी।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने दिल की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को महसूस करते हैं और उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा मिलती है।”
तु अगर मुझे #नवाजे तो तेरा करम है मेरे_मालिक, वरना तेरी रहमतों के ‘काबिल’ मेरी बंदगी नहीं।
जिस दिन हमारा मन परमात्मा में दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा, उसी दिन से परेशानियों को हम में दिलचस्पी ख़तम हो जाएगी।
“जीवन के हर पल को वाहेगुरु की आराधना के साथ जीना चाहिए, तब ही हमें आत्मा की शांति मिलेगी।”
बंधुओं ! हम ”मौत” को बुरा नहीं कहते, यदि हम जानते कि ‘वास्तव’ में मरा कैसे जाता है
सतनाम वाहेगुरु जी के नाम का जप करने से आपको विजयी बनाने का अवसर मिलेगा।
राज करेगा-खालसा,बाके रहे ना कोए,वाहेगुरु जी का खालसा,वाहेगुरु जी की ‘फतेह’।
करण करावण हार स्वामी पूरन पुरख विधाता अपने सेवक की आपे राखे ज्यो बारक पित-माता
हर ताले की चाबी है, उसके हाथ में, मेरे गुरू नानक देव जी, की कृपा है जिसके साथ।
#प्रार्थना इसलिए मत कीजिए.. क्योंकि आपको कुछ #चाहिए इसलिए कीजिए.. क्योंकि आपके पास #ईश्वर का दिया हुआ बहुत कुछ है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने मन की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को भूल सकते हैं और उनके साथ हमारा मन शांत रहता है।”
सतनाम वाहेगुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने अन्दर की रोगों से मुक्त हो जाओ। SELFISH QUOTES IN TAMIL
ईश्वर की सीमायें और हदें संपूर्ण मानव जाति की सोच से परे हैं।
अपने #जीवन में कभी ये न सोचे कि यह #संभव है।
जब मन #शुद्ध नहीं है, तो बाहर की सफाई_करना बेकार ही है?
waheguru ji shayari in hindi
उसके प्रति ”विश्वास” मेरे मन के भीतर #अच्छा हो गया है।
श्री राम भी चले गए और ”रावण” भी चला गया भले ही उनके कितने भी #रिश्तेदार थे. नानक कहते हैं- कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. #ज़िन्दगी एक सपने की_तरह है.
उदास ना हो #बंदेया वाहेगुरु दी रहमत ते ‘भरोसा’ रख।
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।”
“सच्चा प्यार वही है जब हम वाहेगुरु को पहचानते हैं और सभी जीवों में उनकी प्रेमभावना करते हैं।”
“वाहेगुरु के सच्चे प्यार में रहकर हम अनंत खुशियाँ पा सकते हैं।”
अगर एक छोटे से दीपक की चमक पूरे कमरे को भर सकती है,तो पूरी दुनिया को एक मंत्र के तेज से भर दिया जा सकता है।
उस से दुःख दर्द अपने आप दूर चले जाते हैं, जिसके मन में गुरबाणी होती है। – Gurbani ji Quotes in Hindi
किसी और से नाराज़ मत होइए, बल्कि अपने स्वयं के भीतर देखें। – Gurbani Quotes In Hindi
“वाहेगुरु का सच्चा भक्त वह है जो अपने दुखों को भी उनके चरणों में समर्पित करता है।”
बनना ही है.. तो #योद्धा बनीए #चिंतित नहीं।
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने जीवन को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं और अपने कर्मों के माध्यम से उनकी सेवा कर सकते हैं।”
ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है हम सबका पिता है इसलिए हमे सबके साथ मिलजुलकर प्रेमपूर्वक रहना चाहिए.
वाहेगुरु के साथ हमें आत्म-विश्वास और सामर्थ्य आता है कि हम हर मुश्किल को पार कर सकते हैं।
“जब हम वाहेगुरु की आराधना करते हैं, तो हमारा मन और आत्मा उनकी उपासना में रम जाते हैं।”
ना दौलत का घमंड करो, ना शोहरत का अंहकार करो,जिस मालिक ने सब दिया है बस उसका शुक्रगुजार करो।
ਹਮਰੀ ਕਰੋ ਹਾਥ ਦੈ ਰੱਛਾ ॥ ਪੂਰਨ ਹੋਇ ਚਿਤ ਕੀ ਇੱਛਾ ॥ O God! give me Your hand and protect me, so that the desire of my mind may be fulfilled.
दुनिया बुरी है मतलबी है,तो होने दो बस आप अपनों के लिए,अच्छे और सच्चे बनो ईश्वर आपका कभी बुरा नहीं करेगा।
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने दुखों को भूल सकते हैं और सदैव खुश रह सकते हैं।”
#विश्वास एक छोटा शब्द है, उसको पढ़ने को तो एक #सेकेंड लगता है.. सोचो तो #मिनट लगता है, समझो तो #दिन लगता है.. पर साबित करने में #जिंदगी गुजर जाती है।
जिसका मन उसके नियंत्रण में है, समझो उसने दुनिया को जीत लिया।
ਨਾਮ ਰੰਗਿ, ਸਰਬ ਸੁਖੁ ਹੋਇ ॥ ਬਡਭਾਗੀ ਕਿਸੈ, ਪਰਾਪਤਿ ਹੋਇ ॥
किसी को ”खुश” करने की कोशिश में आप अपना बहुत_कुछ खो बैठोगे।
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
“सबकुछ वाहेगुरु की इच्छा के अनुसार होता है, हमें सिर्फ उनकी आदर्शों का पालन करना चाहिए।”
ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ ਕਰਤਾ ਪੁਰਖੁ ਨਿਰਭਉ ਨਿਰਵੈਰੁ ਅਕਾਲ ਮੂਰਤਿ ਅਜੂਨੀ ਸੈਭੰ ਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ ॥
कोई भी #ईश्वर को तर्क के माध्यम से ”समझ” नहीं सकता, भले ही वह उम्र_भर तर्क करे।
जिस व्यक्ति को #खुद पर विश्वास नहीं है वो कभी भी ”ईश्वर” पर पूर्ण-रूप से #विश्वास नहीं कर सकता।
सतनाम वाहेगुरु जी को स्मरण करते रहो और उनकी कृपा से जीवन को खुशहाल बनाओ।
“सच्चे मन से वाहेगुरु का नाम जपो और दिन-रात उनकी भगवती दृष्टि में रहो।”
ध्यान हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है और आत्म-रोशनी का साक्षात्कार कराता है।
जो मिथ है वह समाप्त हो जाएगा और जो सच है वही अंत में प्रबल होगा।
मेरे बिना भी #परमात्मा है, पर मैं #परमात्मा के बिना नहीं हूं।
अपने से कमजोर असहाय मजबूर गरीब पर होते,अत्याचार को अन्याय को तुम बर्दाश्त ना कर पाओ,तो अभी भी तुम्हारे अंदर खुदा बसता है।
राज करेगा #खालसा, बाकी रही ना #कोई, वाहेगुरु जी का खालसा #वाहेगुरु जी की फतेह।
प्रत्येक #प्राणी में केवल एक तरह की #वायु #पृथ्वी और केवल एक ही #प्रकाश है।
जो मरने के लिए पैदा हुआ है, उसकी नहीं, बल्कि उसकी पूजा करो जो अनंत है और पूरे ब्रह्मांड में निहित है।
वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,मेरे करम सफल हो जाएँ मेरा जीवन संवर जाएँ,सतनाम श्री वाहेगुरु जी।
केवल वो ”बोलो” जो जो तुम्हारे लिए #सम्मान लेकर आये.
धन दौलत की खातिर, लोग नौकर और चोर बन जाते हैं। लेकिन यह उनके साथ नहीं जाता और दूसरे के लिए यहीं रह जाता है।
जैसा आप बीजते हो, वैसा ही आप काटते हो. यही कर्मा है। Guru Granth Sahib Quotes in Hindi on Karma
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हमारा जीवन नया आयाम प्राप्त करता है और हमें दिशा मिलती है।”
जो मिथ है वह #समाप्त हो जाएगा और जो सच है वही अंत में प्रबल होगा।
ਬੰਦਿਆ ਫਜ਼ੂਲ ਗਿਲਾ ਐਵੇਂ ਤੇਰੇ ਦਿਲ ਦਾ, 🙏 ਹੁਕਮ ਬਿਨਾਂ ਤਾਂ ਪੱਤਾ ਵੀ ਨਹੀਂ ਹਿੱਲਦਾ।
जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी सभ पर अपना किरपा बनाए रखे।
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने दुखों को भूल सकते हैं और सदैव खुश रह सकते हैं।”
सबसे धन्य है वह गुरु, जो प्रभु की समझ प्रदान करता है।
शरीर इस युग में कर्म का क्षेत्र है; तुम जो भी बोओगे, वही काटोगे। – गुरु ग्रंथ साहिब जी
सभी ”मनुष्य” एक ही हैं न कोई #हिन्दू और न कोई मुसलमान। सभी_एक समान हैं।
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
कोई भी ईश्वर को तर्क के माध्यम से समझ नहीं सकता, भले ही वह उम्र भर तर्क करे।
जब आप में सहज ज्ञान उपजेगा तभी आपकी बुद्धि जागेगी।
वाहेगुरु से जब भी मांगों वाहेगुरु को ही मांगों,जब वाहेगुरु तुम्हारा हो गया तो सब तुम्हारा हो गया।
“जब हम वाहेगुरु की आराधना करते हैं, तो हम आत्मा की ऊर्जा को जागरूक करते हैं और आत्मा का साथ पा सकते हैं।”
आप केवल प्रेम से वाहेगुरु को पा सकते हो।
सतनाम वाहेगुरु जी के नाम का जाप करके अपने आत्मा को मुक्ति दिलाएं।
ਬਾਣੀ ਗੁਰੂ, ਗੁਰੂ ਹੈ ਬਾਣੀ ਵਿਚਿ ਬਾਣੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤ ਸਾਰੇ॥ ਗੁਰ ਬਾਣੀ ਕਹੈ ਸੇਵਕੁ ਜਨੁ ਮਾਨੈ ਪਰਤਖਿ ਗੁਰੂ ਨਿਸਤਾਰੇ॥ ਅੰਗ -੯੮੨
waheguru punjabi shayari in hindi
#भगवान उन्हें ही मिलते है जो ”प्रेम” से भरे हुए है.
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने दुखों को अच्छाई में बदल सकते हैं और अपने जीवन को नई दिशा में ले जा सकते हैं।”
“वाहेगुरु के बिना, कुछ भी नहीं है। वही हमारी शक्ति है और हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने मन की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को भूल सकते हैं और उनके साथ हमारा मन शांत रहता है।”
धन के भंडार से #परिपूर्ण प्रभुत्व वाले सम्राटों की ‘तुलना’ में वो चींटी महान है जिसके मन में “ईश्वर” का निवास है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करते समय हमारा मन और आत्मा शुद्ध होते हैं, और हम दिव्यता का अनुभव करते हैं।”
ਸਭਨਾ ਜੀਆ ਕਾ ਇਕੁ ਦਾਤਾ ਸੋ ਮੈ ਵਿਸਰਿ ਨ ਜਾਈ ॥ ~ There is only the One, the Giver of all souls. May I never forget Him!
“वाहेगुरु के बिना, हम हाथ में खोखला हैं, उनके साथ हमारा जीवन का मकसद होता है और हम उनकी सेवा करते हैं।”
“जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है आत्मा को वाहेगुरु के पास लौटना और उनके साथ एक हो जाना।”
सभी एक_समान है और सब ईश्वर की #सन्तान है.
आभार वाहेगुरु की कृपा का स्पष्ट संकेत होता है और हमें आनंदित बनाता है।
सब तो #उच्चा दर तेरा मैं किसी होर दर जाना नहीं, तूं दाता मोड़ी ना मैं किसे होर_कोलो कुछ मंगढ़ा नहीं।।
#कत्त्ल ना करो बस #मोहब्बत करके छोड़ दो, किसी दिलजले से पूछ लो ये भी #सजा-ए-मौत से कम नहीं है।
वाहे गुरु का “आशीष” सदा, मिले ऐसी कामना है हमारी। गुरु की ”कृपा” से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली।
अपने ”मेहनत” की कमाई से जरुरतमन्द की #भलाई भी करनी चाहिए.
भगवान पर वही विश्वास कर सकता है जिसे खुद पर विश्वास हो.
“वाहेगुरु की याद में रहो और उनकी आग्या का पालन करो, तब ही आप आत्मा को पा सकते हैं।”
भरोसा किस्मत पे नहीं वाहेगुरु पर रखो,वाहेगुरु चाहे तो तुम्हारी किस्मत भी बदल सकता है।
“जब हम वाहेगुरु के नाम को जपते हैं, तो हमारा मन और आत्मा शांति पाते हैं।”
अच्छे #कर्मों के #कर्म के बिना आप.. केवल #खुद को नष्ट कर रहे हैं।
वह सच्चा वाहेगुरु हमेशा मेरे साथ है; मैं जहाँ भी रहूँ, वह मुझे बचाएगा। – Waheguru Quotes in Hindi
ईश्वर सर्वत्र “विद्यमान” है हम सबका पिता है इसलिए हमे सबके साथ #मिलजुलकर प्रेमपूर्वक रहना चाहिए.
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।”
“वाहेगुरु का नाम हमारे जीवन को आध्यात्मिकता और सांत्वना की दिशा में मोड़ देता है।”
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने दुखों को भूल सकते हैं और सदैव खुश रह सकते हैं।”
जिस ने परमात्मा का नाम जपना शुरू कर दिया है,समझो उसने पौधा लगा दिया है एक दिन फल जरूर मिलेगा।
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने दुखों को भूल सकते हैं और सदैव खुश रह सकते हैं।”
व्यक्ति अपना_जीवन सोने और खाने में #गवां देता है और उसका महत्वपूर्ण जीवन_बर्बाद हो जाता है।
इंसान मायूस इसलिए होता है,क्योंकि वह परमात्मा को राजी करने के बजाय,लोगों को राजी करने में लगा रहता है,इंसान यह भुल जाता है कि,रब राजी तो सब राजी।
सतनाम वाहेगुरु जी की आराधना करके अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बनाओ।
वाहेगुरु की देखभाल में हमें कभी भी कमी महसूस नहीं होती।
प्रत्येक प्राणी में केवल एक तरह की वायु, पृथ्वी और केवल एक ही प्रकाश है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने दिल को पवित्र रख सकते हैं और दिव्य प्रेम का अनुभव कर सकते हैं।”
तु अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है,मेरेमालिक, वरना तेरी रहमतों के ‘काबिल’ मेरी बंदगी नहीं।
जो अपने मन से #क्रूरता को मिटा देता है, वह सारे संसार को अपना_मित्र मानता है।
जिस व्यक्ति को सुख और दुःख एक ही समान लगते हैं, उसे कोई चिंता कैसे हो सकती है। – गुरु नानक देव जी के अनमोल कथन
“वाहेगुरु के बिना, हम कुछ नहीं हैं, उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा का अनुभव होता है और हम अपने जीवन को सफलता की ओर बढ़ा सकते हैं।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हमारा मन और आत्मा पवित्र हो जाते हैं।”
प्रेम भक्ति के माध्यम से, अहंकार वाष्पित हो जाता है।
ਅੰਮ੍ਰਿਤ ਵੇਲੇ ਉੱਠ ਕੇ ਦੁਨਿਆਵੀ ਮੋਹ ਪ੍ਰੀਤਿ ਤਿਆਗ ਕੇ ਗੁਰੂ ਦੇ ਸ਼ਬਦ ਵਿਚ ਜੁੜ ਕੇ ਕਰਤਾਰ ਦਾ ਨਾਮ ਸਿਮਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ । 🙇🙏🏼
वाहेगुरु जी के दर से कभी कोई खाली नहीं जाता,वो खुशियों से झूम उठता है जो सर झुका कर है आता।
मेरा_मन और शरीर गुरु से अलग होने के ”दर्द” से पीड़ित है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को शुद्ध करते हैं और आत्मा को उच्च स्तर पर पहुँचते हैं।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने दिल की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को महसूस करते हैं और उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा मिलती है।”
“वाहेगुरु के साथ रहने से हम अपने दिल की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को भूल सकते हैं और उनके साथ हमें आनंद मिलता है।”
“वाहेगुरु के सच्चे प्यार में रहकर हम अपने दुखों का सामना कर सकते हैं और उन्हें पार कर सकते हैं।”
लालच, अहंकार और अत्यधिक अहंकार में दुनिया इच्छा की आग में जल रही है।
जो अपने मन से #क्रूरता को मिटा देता है, वह सारे संसार को अपना_मित्र मानता है।
जो लोग अपने घर में शांति से जीवन व्यतीत करते है उनका यमदूत भी कुछ नही कर पाते है.
जिन्हें सतनाम वाहेगुरु जी के द्वारा केवलभक्त होने की प्राप्ति होती है, ब्रह्मा ताल में रहते हैं।
सत्य को जानना हर चीज से बड़ा है और उससे भी बड़ा है सच्चाई के साथ जीना।
“वाहेगुरु के बिना, हम अकेले हैं, उनके साथ हम सम्पूर्णता में हैं।”
व्यक्ति अपना जीवन सोने और खाने में, गवां देता है और उसका महत्वपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है।
“वाहेगुरु के चरणों में हमें सब कुछ प्राप्त होता है, और हमें आत्मा की अद्भुतता का अनुभव होता है।”
धन को ”जेब” तक ही रखें उसे हृदय में जगह न दें। जब धन को #ह्रदय में जगह दी जाती है तो सुख शांति के स्थान पर #लालच, भेदभाव और बुराइयों का जन्म होता है।
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
“वाहेगुरु के चरणों में ध्यान लगाकर आप शांति और आनंद पा सकते हैं।”
waheguru shayari sms in hindi
ੴ ਸਤਿਨਾਮੁ ਕਰਤਾ ਪੁਰਖੁ ਨਿਰਭਉ ਨਿਰਵੈਰ ਅਕਾਲ ਮੂਰਤਿ ਅਜੂਨੀ ਸੈਭੰ ਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ॥
प्रकाश पर्व, जब मन अपवित्र हो जाता है, तब ईश्वर नाम के प्रेम से, वह स्वछा हो जाता है।
धन-समृद्धि से ‘युक्त’ बड़े बड़े राज्यों के #राजा-महाराजों की तुलना भी उस “चींटी” से नहीं की जा सकती है जिसमे में #ईश्वर का प्रेम भरा हो.
मैं हमेशा उस गुरु के लिए कृतज्ञ हूँ, जिसने मुझे प्रभु की सेवा करने के लिए प्रेरित किया है।
वाहेगुरु के प्यार और साथ हमें उत्साहित करते हैं और हमारे लिए संघर्ष को सहने की शक्ति प्रदान करते हैं।
अपने जीवन को एक आरामदायक स्थान बनाने के लिए सतनाम वाहेगुरु का सदैव स्मरण करो।
केवल वही_वाणी बोले, जो आपको #सम्मान दिलाये।
वाहे गुरु का “आशीष” सदा, मिले ऐसी कामना है हमारी। गुरु की ”कृपा” से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली।
अंतरजामी पुरख बिधाते,शरदा मन की पूरे!नानक दास एह सुख मांगे,मोहे कर संतन की धूरे!(रहरास साहिब /गुरु ग्रंथ साहिब जी)
कोई कहता है जिंदगी पूछ का नाम है,कोई कहता है जिंदगी मौत का नाम है,मगर सद्गुरु कहते हैं जिंदगी हरि की खोज का नाम है।
#मंदिर में डूबा #मस्जिद में डूबा पर तु मिला #वहीं जब मैं #खुद में डूबा।
जो ना कभी_दिखता है और ना कभी मिलता है फिर भी उस #waheguru के बिन यह जीवन अधूरा लगता है
जीभ एक ऐसे तेज चाकू की तरह है जो खून को गिराए बिना मारता है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने दिल की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को महसूस करते हैं और उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा मिलती है।”
व्यक्ति अपना_जीवन सोने और खाने में #गवां देता है और उसका महत्वपूर्ण जीवन_बर्बाद हो जाता है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को शुद्ध करते हैं और आत्मा को उच्च स्तर पर पहुँचते हैं।”
करण #कारावण हार #स्वामी, पूरन पुरख विधाता अपने सेवक कि आपे राखे ज्यो #बारक पित-माता।
“जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है वाहेगुरु के पास लौटना, और उनके साथ एक हो जाना।”
“वाहेगुरु का नाम जपकर हम अपने दिल की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को महसूस कर सकते हैं।”
परमात्मा से शिकायत नहीं शुक्रिया किया करो,क्योंकि जितना तुम्हारे पास है किसी के पास इतना भी नहीं है।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को शुद्ध करते हैं और आत्मा को उच्च स्तर पर पहुँचते हैं।”
धन ‘दौलत’ की खातिर, लोग नौकर और ”चोर” बन जाते हैं। लेकिन यह उनके साथ नहीं जाता और ”दूसरे” के लिए यहीं रह जाता है।
पाखंड का अभ्यास करने से और अपने मन को सांसारिक वस्तुओं से जोड़ने से, आपका संदेह कभी दूर नहीं होगा। – गुरु ग्रंथ साहिब जी
“वाहेगुरु की महत्वपूर्ण शिक्षा: ‘इक ओंकार’ – सभी का एक ही उत्पत्ति स्रोत है।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने मन की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को भूल सकते हैं और उनके साथ हमारा मन शांत रहता है।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को शुद्ध करते हैं और आत्मा की उच्च स्तर पर पहुँचते हैं।”
सतनाम वाहेगुरु जी के नाम का जप करके अपने दुःखों से मुक्त हो जाओ।
लेकिन जब बुद्धि दागदार और पाप से प्रदूषित होती है, तो यह केवल ऊपर वाले का नाम जपने से ही साफ हो सकती है।
मेरे ”शरीर” को प्यार के तीर से छेद दिया गया है। कोई भी #चिकित्सक इसका इलाज कैसे कर सकता है?”
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने जीवन को सफलता की ओर बढ़ा सकते हैं और दुखों से मुक्ति पा सकते हैं।”
इस जग को ”जीतने” के लिए अपनी कमियों और #विकारों पर विजय पाना बहुत जरूरी है।
अंतरजामी पुरख बिधाते,#शरदा मन की पूरे! नानक दास एह सुख_मांगे,मोहे कर संतन की धूरे!
सतनाम वाहेगुरु जी के नाम का ध्यान करके अपनी मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ाओ।
क्ति अपने जीवन को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जी सकता है।
सतगुरु की बिना किसी भय के सेवा करो, और तुम्हारा संदेह दूर हो जाएगा। – गुरु ग्रंथ साहिब जी
उसके प्रति ”विश्वास” मेरे मन के भीतर #अच्छा हो गया है।
“वाहेगुरु के बिना, हम कुछ नहीं हैं, उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा का अनुभव होता है और हम अपने जीवन को सफलता की ओर बढ़ा सकते हैं।”
लालच, #अहंकार और अत्यधिक अहंकार में ”दुनिया” इच्छा की आग में जल रही है।
"करण करावण हार स्वामी पूरन पुरख विधाता अपने सेवक की आपे राखे ज्यो बारक पित-माता"सत नाम वाहेगुरु जी
भौतिकता से परे जाने में ही रूपांतरण हैं,जहाँ पर आप अभी हैं, वहां से जब आप सतत ऊपर उठते रहते हैं,तो एक दिन आप बहुत गहराई में रूपांतरित हो जायेंगे।
“वाहेगुरु के बिना हम कुछ नहीं हैं, उनके साथ हमें आत्मा की ऊर्जा का अनुभव होता है और हम अपने जीवन को सफलता की ओर बढ़ा सकते हैं।”
“वाहेगुरु का नाम जपकर हम अपने मन को शांत कर सकते हैं और दुखों से मुक्ति पा सकते हैं।”
“वाहेगुरु के बिना, हम हाथ में खोखला हैं, उनके साथ हमारा जीवन का मकसद होता है और हम उनकी सेवा करते हैं।”
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और दुखों से मुक्ति पा सकते हैं।”
जब मन शुद्ध नहीं है, तो बाहर की सफाई करना बेकार ही है?
सतनाम वाहेगुरु जी का स्मरण करते रहो, ताकि आपकी मनोवृत्ति शांत और शुद्ध रहे।
जब तक आप सतनाम वाहेगुरु जी के नाम का जप करने में लगे रहेंगे, आपका मानसिक शांति साधारण होगी।
“वाहेगुरु के सच्चे भक्त हमें यह सिखाते हैं कि सबकुछ उनके हुकम के अनुसार होता है।”
व्यक्ति अपना जीवन सोने और खाने में,गवां देता है और उसका महत्वपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है।
“वाहेगुरु का सच्चा भक्त वह है जो दूसरों के खुशियों के लिए सेवा करता है।”
शांति से #अपने ही घर में खुद का विचार करे तब आपको “मृत्यु” का दूत छु भी नही पायेगा। – श्री गुरु नानक देव।
सच्चाई को जानना हर चीज़ से बड़ा होता है और उस से भी बड़ा है सच्चाई से जीना।
किसी को #तकलीफ देकर मुझसे अपनी #खुशी की दुआ मत करना… लेकिन अगर #किसी को एक पल की #खुशी देते हो तब अपनी #तकलीफ की #फिकर मत करना।
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने दुखों को भूल सकते हैं और सदैव खुश रह सकते हैं।”
ना मैं एक बच्चा हूँ , ना एक नवयुवक, ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ.
ਕਾਟੇ ਸੁ ਪਾਪ ਤਿਨੑ ਨਰਹੁ ਕੇ ਗੁਰੁ ਰਾਮਦਾਸੁ ਜਿਨੑ ਪਾਇਯਉ ॥ ਛਤ੍ਰ ਸਿੰਘਾਸਨੁ ਪਿਰਥਮੀ ਗੁਰ ਅਰਜੁਨ ਕਉ ਦੇ ਆਇਅਉ ॥
आप सभी आत्माओं के दाता हैं और जीवित प्राणियों के भीतर का जीवन हैं।
वाहेगुरु शायरी इन हिंदी
धन धन्य से परिपूर्ण राज्यों के,राजाओं की तुलना उस एक,चींटी से नहीं की जा सकती,जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है।
जीवन अच्छा या बुरा हो सकता है,आप या तो अंधेरे से लड़ने का साहस पा सकते हैं,या गड्ढे में उतर सकते हैं यह आपका निर्णय है।
उसकी ”चमक” से सबकुछ प्रकाशमान है।
प्रार्थना इसलिए ”मत” कीजिए क्योंकि आपको कुछ चाहिए, इसलिए कीजिए_क्योंकि आपके पास ईश्वर का दिया हुआ बहुत कुछ है.
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने अंदर की दिव्य शक्तियों को जगाते हैं।”
“वाहेगुरु के बिना कुछ भी अधूरा है, उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
“जब हम वाहेगुरु की सेवा करते हैं, तो हमारी आत्मा का एकत्रण उनके साथ होता है, और हमें आनंद मिलता है।”
जिसे खुद में ही भरोसा नहीं वो ईश्वर पर भरोसा कैसे कर सकता है। – Guru Granth Sahib Motivational Quotes in Hindi
आपके उपहार_बढ़ते रहते हैं। नानक उस उपहार के लिए #भीख माँगते हैं जो आपको भाता है।
#भगवान उन्हें ही मिलते है जो ”प्रेम” से भरे हुए है.
सिर्फ वही शब्द_बोलना चाहिए जो शब्द हमे ‘सम्मान’ दिलाते हो.
जिसमें दी है, ये जिंदगी उसका साया तक नजर ही नहीं आता… यूं तो भर जाती है, #झोलियां मगर हे #वाहेगुरु देने वाला नजर ही नहीं आता।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने आप को पाते हैं और हमारे मन को शांति मिलती है।”
इस दुनिया में बहुत से लोग अज्ञानता के कारण पीड़ित हैं,वे अंधे हैं और यह नहीं जानते कि वे भी अंधेरे से जुड़े हुए हैं।
जब आप #किसी की #मदद करते हैं, तो #वाहेगुरु आपकी मदद करता है।
“वाहेगुरु की कृपा से ही हम इस संसार में सफलता पा सकते हैं, उनके बिना हम कुछ नहीं कर सकते।”
हिम्मत ना हारी है उसे मालिक को ना बिसारिये मुश्किलों,और कठिनाइयों का अगर करना है,खात्म सदा कहते रहो तो शुक्र है परमात्मा।
अचेतन की स्थिति से ही भय पैदा होता हैं,भयभीत होकर आप खुद को सुरक्षित नहीं रख सकते,केवल सचेतन होकर ही हालातों को नियंत्रित किया सकता हैं।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने जीवन को दिव्य दिशा में मोड़ सकते हैं और आत्मा की ऊर्जा को जगाते हैं।”
ब्रह्मांड का निर्माण करने के बाद, भगवान का वास होता है, वह, जिसे जीने का लाभ मिलता है, वास्तव में भगवान का सेवक है।
अहंकार की बिमारी ख़तम हो जाएगी तो दुःख दर्द भी ख़तम हो जाएगा। – Guru Granth Sahib Quotes in Hindi
तेरी हजारों आँखें हैं और फिर भी एक आंख भी नहीं ; तेरे हज़ारों रूप हैं फिर भी एक रूप भी नहीं.
यदि आप आंतरिक हृदय के अँधेरे में हैं,तो आप जानेंगे कि प्रकाश और स्वतंत्रता आपके भीतर हैं।
वाहेगुरु रहम करी सब कुछ तेरे आसरे छडी बैठे आं,नियत साफ काम अच्छे और सोच ऊंची हो,तो वाहेगुरु अपने आप ही बादशाह बना देता है।
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने दुखों को अच्छाई में बदल सकते हैं और अपने जीवन को नई दिशा में ले जा सकते हैं।”
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।”
अच्छे कर्मों के कर्म के बिना, आप केवल खुद को नष्ट कर रहे हैं।
सतनाम वाहेगुरु जी का जप करके अपने जीवन को धर्मपुर्ष की नियमों के अनुसार चलने में मदद मिलेगी।
सुखों की #प्राप्ति के लिए.. हर समय #वाहेगुरु जी का सिमरन करें।
प्रार्थना हमारे आंतरिक दुनिया को शुद्ध करने में मदद करती है और हमें दिव्यता का अनुभव कराती है।
#वाहेगुरु तेरी थोड़ी सी #दृष्टि जो मुझ पर हो जाए, मेरे कर्म सफल हो जाए मेरा #जीवन संवर जाए।
कमाल का #ताना दिया आज #मंदिर में #भगवान ने मांगने ही आते हो.. कभी मिलने भी #आया करो।
जो जीवन सतनाम वाहेगुरु जी का नाम गुनगाएंगे, उन्हें अद्यात्मिक और भौतिक अभिवृद्धि मिलेगी।
गुरु नानक देव जी आपको अपने,सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें,आपको शांति और आशीर्वाद दें,और आपको अनंत आनंद और खुशी प्रदान करें।
ਕਾਟੇ ਸੁ ਪਾਪ ਤਿਨੑ ਨਰਹੁ ਕੇ ਗੁਰੁ ਰਾਮਦਾਸੁ ਜਿਨੑ ਪਾਇਯਉ ॥ ਛਤ੍ਰ ਸਿੰਘਾਸਨੁ ਪਿਰਥਮੀ ਗੁਰ ਅਰਜੁਨ ਕਉ ਦੇ ਆਇਅਉ ॥
“वाहेगुरु के प्यार में रहकर हम अपने मन की चिंता से मुक्त होते हैं और आत्मा का साथ पा सकते हैं।”
सब तो उच्चा दर तेरा मैं किसी होर दर जाना नहीं,तूं दाता मोड़ी ना मैं किसे होर कोलो कुछ मंगढ़ा नहीं।
स्नान के बिना भी संत एक संत ही रहता है। एक चोर हमेशा एक चोर होता है चाहे वह पवित्र जल में कितना भी स्नान करे।
मैं न तो #बच्चा हूं, न जवान, न प्राचीन; न ही मैं किसी_जाति का हूं।
कर्म भूमि पर फल पाने के लिए कर्म सबको करना पड़ता है। ईश्वर तो सिर्फ लक़ीरें देते हैं पर रंग उनमे हमको भरना पड़ता है।
हर #ताले की #चाबी है, उसके हाथ में मेरे #गुरु #नानक देव जी की कृपा है, जिसके #साथ में।
सब तो उच्चा दर तेरा मैं किसी होर दर जाना नहीं,तूं दाता मोड़ी ना मैं किसे होर कोलो कुछ मंगढ़ा नहीं।
वही अकेला व्यक्ति बुद्धिमान है, जो आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करता है, दिव्य गुणों पर ध्यान के माध्यम से।
तु अगर मुझे #नवाजे तो तेरा करम है मेरे_मालिक, वरना तेरी रहमतों के ‘काबिल’ मेरी बंदगी नहीं।
हे प्राणी! तू डरता क्यों है? जिस सिरजनहार पैदा किया है वही तुझे संभालेगा.. -Guru Granth Sahib Quotes about Life in Hindi
“वाहेगुरु के बिना, हम हाथ में खोखला हैं, उनके साथ हमारी जिन्दगी का मकसद होता है।”
जो सब लोगों को बराबर मानता है, वही धार्मिक है..
“वाहेगुरु के साथ रहकर हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।”
वाहेगुरु के प्यार के साथ हम सभी एक परिवार के हिस्से के रूप में हैं।
एक मुसलमान, हिंदू, सिख या ईसाई बनने से पहले हम सब को एक अच्छा व्यक्ति बनना चाहिए। – Inspirational Sikh Quotes In Hindi
आप सबकी #सदभावना ही मेरी सच्ची_सामजिक प्रतिष्ठा है.
नानक नाम चर्दी कला,तेरे भने सरबत दा भला,धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आंगन,पूरब दी आप सब नु लाख लाख बधाई…!!
उदास ना हो #बंदेया वाहेगुरु दी रहमत ते ‘भरोसा’ रख।
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने मन की गहराइयों में उनकी प्रेमभावना को भूल सकते हैं और उनके साथ हमारा मन शांत रहता है।”
“वाहेगुरु के सत्य में हमें सच्ची जीवन की महत्वपूर्णता समझाई जाती है और हम उनके साथ हमेशा अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
#वाहेगुरु का #आशीष सदा मिले ऐसी कामना है, गुरु की #कृपा से आएगी घर-घर में #खुशहाली।
तुम्हारा कर्म ही जप माला है, इसे अपने ह्रदय में फेरते चलो। – Guru Nanak Quotes in Hindi
Waheguru Quotes in Hindi
“वाहेगुरु के नाम का जाप करने से हम अपने कर्मों को नीति और न्याय के साथ करते हैं और सच्चाई का मार्ग दिखाते हैं।”