Tour Shayari In Hindi | सफर शायरी हिंदी में
सफ़र करना सबको पसंद होता हैं, इसीलिए आज हम ये Tour Shayari In Hindi का बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपको बहोत पसंद आएगा, आप इन शायरियो को दोस्तों और परिवार शेयर कर सकते हैं |
2024-09-05 09:16:57 - Milan
मैं अपनी डायरी के बिना कभी यात्रा नहीं करता। ट्रेन में पढ़ने के लिए हमेशा कुछ सनसनीखेज होना चाहिए। -ऑस्कर वाइल्ड
हर पल जो मेरे साथ खड़ा वो मेरा परिवार हैं हर दिन जिसके लिए जीता हु मैं वो मेरा परिवार हैं
दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं पर एक दोस्त ही होता हैं जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं
अगर आपकी इच्छा हैं,सब आपको अच्छा कहे,तो अपना नाम ही अच्छा रख ले…Agar aapki iccha hain,Sab aapko accha kahe,Toh apna naam hi accha rakh le…
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ!!सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ!!
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ. chale the jis ki taraf wo nishan khtam hua safar adhura raha asman khatam hua.
पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है, लेकिन उससे भी महान बात है, परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखना
मैं अपनी डायरी के बिना कभी!यात्रा नहीं करता। ट्रेन में पढ़ने के!!लिए हमेशा कुछ सनसनीखेज होना चाहिए!
तुम कितना भी पार्टी Music कर लो,मज़ा तब ही आता है जब Class मे Teacher ना रहेफिर शोर करते है तब ही मिलती है असली ख़ुशी
विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है, पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है।
यात्रा एक बुद्धिमान व्यक्ति को बेहतर बनाती है लेकिन एक मूर्ख को बदतर।
Safar me humsafar ki talash mat kar,Jo tera hai use zindagi khud de degi.सफर में हमसफ़र की तलाश मत कर,जो तेरा है ,उसे जिंदगी खुद दे देगी।
मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है, कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच।
कैसे छोड़ दु उन बिगड़े दोस्तो का साथ, जिनको बिगाड़ा भी मैने ही है !!😄
कितने भी बुरे हालात हो थामे रखते हैं मेरा हाथ मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ 🙏🙏🙏🙏
“ क्या शहर क्यागांव, सब बदलने लगेएक घर में कई चूल्हे जलने लगे…!!
बा राजी रहणी चाहिए बस, मेरो के है म तो,दूसरी पटा लेस्यु
हम इस दुनिया के जंगल में सभी!!यात्री हैं, और हमारी यात्रा में!सबसे अच्छा जो हम पाते हैं !!वह एक ईमानदार दोस्त है.!
ऐ दोस्त मेरे तू आगे बढ़…. और खाने का बिल अदा कर दे.
मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा
आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि, आईना कभी जूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.
कॉलेज एक परिवार होता है जहाँ हर दिन रविवार होता हैहर दिल में बहुत प्यार होता हैऔर आखरी दिन बड़ा ही बेकार होता है
वो जो रस्ते जाते है स्कूल की तरफआज हम उन रास्तो से जुदा हो गएपर जब भी गुजरते है स्कूल के पास सेलगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए
ऊपरवाला ☝️आपकी दुनिया 🌏 भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे 😘
दुनिया को देखने के लिएमन में रखो हमेशा प्रश्न,विश्व दर्शन से ही होंगे आत्म दर्शन।
हक़ीक़त समझो या अफसाना बेगाना कहो या दीवाना सुनो मेरे दिल का फ़साना तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना
School मे पढ़ा क्या था? वो हमे याद नहींCollege का हर एक दिन अच्छे से याद है
ये दोस्ती का गणित है साहब यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता
तुमको दे दी है इशारो में इजाज़त मैने,माँगने से ना मिलूँ तो चुरा लो मुझको !!
100% Placement का दावा करने वालेcollege ने टारगेट पूरा करने के लियेapne ही college में बनाया चपरासी
🎂🍫🍬जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा।🎂🍫
यात्रा का उपयोग कल्पना को!!वास्तविकता से नियंत्रित करना है!!और यह सोचने के बजाय कि चीजें कैसी हो सकती हैं!!उन्हें वैसे ही देखना है जैसे वे हैं!!
ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम, ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया।
यात्रा में बाधाएं आती हैतो खुद से मत घबराना,रास्ते का भी लेना लेना आनंदसिर्फ मंजिल के लिए मत भाग जाना।
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता, जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता, जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना, ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
इतनी चाहत तो लाखों पाने की नहीं होतीजितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है
अक्सर ”याद’ आता हैकॉलेज का जमाना,दिल में #इश्क़ औरमन पढ़ाई में लगाना
बेकदर दुनिया से बेखबर हूँ मैं, सफर पर निकलने के लिए बेसबर हूँ मैं।
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
इक दुनिया है मेरे अंदरउस में ही मैं घूम रहा हूं– बशीर महताब
आपकी यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे। Happy Journey to you and all.
एक घड़ी की तरह नहीं बल्कि!!एक कम्पास द्वारा अपना जीवन जियो!!
“ शहर की तरह गाँव मेंभी मकानों के नंबर होते है,पर घर अक्सर बूढ़े-बुजुर्गोके नाम से पहचाने जाते है….!!
कितने भी कमीने हो कॉलेज के दोस्त,लेकिन कॉलेज ख़त्म होने के बादउनकी यादे बहोत आती हे
मैं तुम्हें बहुत miss करूंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम्हारी यात्रा शानदार रहे। यात्रा का हर अनुभव सुरक्षित और जबरदस्त रहे। हैप्पी जर्नी!
जिंदगी में मत लाओ ज्यादा मजबूरी!जीवन का आनंद लेने के लिए!!यात्रा करना भी है जरूरी!
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल, वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
“ मेरा बचपन भी साथ ले आयागाँव से जब भी आ गया कोई…!!!
एक गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था।जो आपके बाहर है वो नहीं ,जो आपके भीतर है वो आपको ऊपर ले जाता है
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।– UnknownZindagi Yun Huyi Basar Tanha,Kafila Sath Aur Safar Tanha.
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है!!
यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई.
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानीयादों के पन्नो मे कोलेजो के दिन ही ढूँढता है
दूर तो तुम हो ही कुछ और दूर सही,पास होके भी पास मे नही,याद करता है तुम्हे ये दिल बार बार,याद रखना हम यु भूल ना जाना कही
यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं और विचार सकारात्मक होते हैं. कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं। – अज्ञात
आपकी यात्रा बेहतरीन अनुभवों से भरी रहे। आप रास्ते का का का ढेर सारा आनंद ले और अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचें। आप सभी को यात्रा की शुभकामनाएं!
Best Travel Shayari in Hindi
वो जीवन में क्या आये!!बदल गयी जिंदगी हमारी!!वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे!!
बडी अजीब सी मुलाकात होती थी हमारी..उनके मिलने में मतलब था…हमें मिलने से मतलब था…
“ माना की शहर में तुम्हारा तरक्की वाला मकान हे मगर गांव में गरीबो का जीवन में भी सुकून और शान हे..!!
क्यों छुट्टी वाले दिन करार नहीं आताक्यों वो बचपन वाला रविवार नहीं आता
यात्रा करने से सभी,मानवीय भावनाओं में वृद्धि होती है-पीटर होएग
“ शहर में नौकरी पाकरजो अहंकार से फूल जाते है,वही लोग अक्सर गाँवमें अपनों को भूल जाते है….!!
ओ पियाजी ,ओ ढोला म्हारा..थानी याद घणी तड़पावे है,में तो सारी सारी रात जागु सूं राता में..
हर युग में ऐसा होता है”हर स्टूडेंट इश्क में खोता है”पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”और फिर हाल-ए-दिल”मार्कशीट पर बयाँ होता है
सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो…निशाना लाख अच्छा हो मगर बेकार जाता है
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरें… बस यही है –बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा… 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
गंगा के घाटों की रौनक जैसे एक सपना सा लगता है, अनजान कोई भी हो बनारस सबको अपना सा ही है।
सफर करते रहने से ज़िन्दगी का सफर सफल लगने लगता है मुझे।
मुझे अब तक की सबसे अच्छी शिक्षा यात्रा के माध्यम से मिली। – लिसा लिंग
यात्रा और जगह का परिवर्तन मन को नया जोश प्रदान करता है। – सेनेका
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर, सफर सफर है मिरा इंतिजार मत करना ।
आज म माँ न कहो, माँ आपान कुत्तों पाळल्या के माँ बोली क्यूँ ?तू घर छोड़ के जा है के यार हर बात प बेइज्जती
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा!!ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा!!
Safar me milenge hazaar aznabiApna wahi jo manzil tak sath chale.सफर में मिलेंगे हजार अजनबी,अपना वही जो मंजिल तक साथ चले।
दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर, बस यही सोचती है हर पल, के इस शहर से उस शहर तक का सफर कितना सुहाना हो गया है।
मुझे सुबह जागने से प्यार है!!यह नहीं पता कि क्या होने वाला है!!या मैं किससे मिलने जा रहा हूं!!मैं कहां खत्म होने जा रहा हूं!!
जा जाने किसने ये परिवार बनाया होगा पर जिसने भी बनाया होगा इतना तो यकीन हैं उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
ना रूह ना जज़्बात है, अब तो बस चाय का ग्लास है!!
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है बस चलने वाले क़दम होने चाहिए।
यात्रा आपको वह दिखा देती है!!जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा !सकता, यात्रा आपको वह सीखा !!देती है जो पूरा पुस्तकालय आपको !कभी नहीं सीखा सकता!!
कौन कहे मा’सूम हमारा बचपन था खेल में भी तो आधा आधा आँगन था
ख़ुशी से दिल को आबाद करना, और गम को दिल से आजाद करना, हमारी बस इतनी गुजारिश है कि, दिन में हमें एक बार याद करना।
अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवार उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है, अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है।
मुझे तो आज पता चला की मैं किस कदर तन्हा हूँ… पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है
इश्क़ की अगर कोई दवा होती,तो बता देते आपको कहाँ से ख़रीदा जाता।ज़िन्दगी का सबसे अच्छा सफर है ये,जिसमें आपको उम्र भर का साथ मिलता।
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ…
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं, चलो कहीं घूम के आते हैं!
यदि हम केवल अपने आप को !!भोगने के लिए यात्रा करते हैं तो !हम कुछ महानतम पाठों को याद !!कर रहे हैं जो जीवन को पेश करने के लिए हैं!
धन्य हैं वे जो रोमांच के लिए उत्सुक हैं।
कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ, मुसाफिर थे हम, किसी चीज का हमें गम कहां।
मेरा यूँ टूटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं,किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
Ye safar bhi tumhare naam kar doonTumhe chahun itna ki zindagi barbad kar doon.ये सफर भी तुम्हारे नाम कर दूं,तुम्हे चाहूं इतना की जिंदगी बरबाद कर दूं।
घर में सब बहुत प्यार दिखाते हैपर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते हैवो है मेरे पापा
निकला था घर से मंजिल की ओर, आज तक मालूम नहीं पड़ा कि अभी सफर कितना बाकी है।
ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी, जी भर कर देख लीजिये।
पूरा बचपन हैंडराइटिंग सुधारने में बीत गयाऔर अब जिंदगी कीबोर्ड पर बीत रही है
“ जहां कुदरत की अपनी छांव है,जिसे अपना कहसकूं वह अपना गांव है…!!
कितना एहसानमंद हु मैं ऊपर वाले का जो हर समय मेरे माता पिता का ख्याल रखता हैं
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,कुछ लोग तो RJ – 18 के नाम से भी जल जाते हैं
दिल में प्यार हैआंख्या में काजल है,ओ मारो राजस्थान हैजगह-जगह मीठा फल है।
जब भी सफर करो, दिल से करो, सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
लिखा था राशि में आज ख़जाना मिलेगा गुज़रे गली से तो दोस्त पुराना मिल गया
न जाने कौन सी ख़ुशी मिलती हैं लोगो को पागलो की तरह धन कमाने में बल्कि दुनिया की सबसे कीमती धन तो परिवार है जितना साथ बिता सको बिता लो
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूं मैं, यहीं ठीक हूँ।
मंज़िल माँ मंज़र हम नहीं तलाश रहे हैं, हम वो पारस है जनाब जो रास्ते पर घिस कर खुद को तराश रहे हैं।
मुझे तो पता था तु कही और का मुसाफ़िर था, हमारा शहर तो बस यूं ही, तेरे रास्ते मैं आ गया था।
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर हर सफर में हमसफर नहीं होते। Akele hi tay karne hote ha kuch safar har safar me hum safar nahi hote.
संग पढ़े बचपन के साथी कौन कहां कल जाएगा !स्कूल में जो संग बिताया यह वक्त बहुत याद आएगा !
कहाँ पहुंचना है मालूम नहीं अभी-अभी निकला हूँ बस इतना पता है।
बड़ा खूबसूरत हो आपका सफरकम ना पड़े आपका समय,बस एक ही दुआ है मेरी भगवान सेआपकी यात्रा हो मंगलमय।
मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देखता हूँ, और मेरा सबसे बड़ा सपना पूरे विश्व की यात्रा करना है। – पूजा हेगड़े
रेगिस्तान शायरीधोरा धरती म्हारी45° तावड़े में पग जले,पण मिनख मजबूत लोंठाहजारों सालो सूं अठे ही पले।
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.
यात्रा कभी भी धन की बात नहीं होती बल्कि साहस की होती है। – पाउलो कोइल्हो
“ शहर में सारे बीमार पड़े शहरी होना बीमारी हे शहरी प्रतिस्पर्धा हीगावों की हत्यारी हे…!!
Safar Shayari in Hindi
दुनिया एक किताब है, और!जो यात्रा नही करते है,!!वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.!
आज तक मन में एक सवाल हैमिलेंगे स्कूल के टीचर तो पूछूंगा जरूरये थीटा कोस और टेन थीटा काउपयोग आखिर करना कहा है
जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले!!
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये, बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये.
सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा हैं, वो हैं मेरे पापा
सफर कितना भी लम्बा हो !कट ही जाना है, दर्द कहीं ना !!कहीं किसी ना किसी तरह बंट ही जाना है!
शिक्षा का ज्ञान, जीवन का मोल, और हमारे लक्ष्य से अवगत कराने वाले सभी गुरु को, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार हैपैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है
यूं ही चला चल राही यूँ ही चला चल राही कितनी हसीन है ये दुनिया भूल सारे झमेले, देख फूलों के मेले बड़ी रंगीन है ये दुनिया ….
मोटा मरता मोटी पर, भुखा मरता रोटी पर, मेरे टीचर की तीन बिटिया, में मरता सबसे छोटी पर..!!!
मैं आपकी यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं लेकिन मुझे आपकी सुरक्षा की भी चिंता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपकी यात्रा सुरक्षित हो।
कहीं बीत ना जाएघर में ही जवानी,चलो थोड़ा घूम करथोड़ी यात्रा करकेलिखते हैं अपनी कहानी।
यात्रा कभी भी धन की बात नहीं होती!!बल्कि साहस की होती है!!
कॉलेज और स्कूल के खूबसूरत दिनहमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,जब हम उन पलों को याद करते हैंदिल खुशियों से भर जाता हैं
मैं वही नहीं हूँ जिसने दुनिया !!के दूसरी तरफ से चाँद को चमकते देखा है?
हम जितनी दुनिया देखते जाते है, हमारी नजरिया का दायरा उतना ही, बढ़ जाता है !
यूँ ही नहीं आगे हूँ मैं ज़िन्दगी के सफर में, की पीछे हटना मुझे नहीं आता। Yun hi nahi aage hun me zindagi ke safar me ki piche hatna mujhe nahi aata.
अरे हमने तो अपनी हीरोपंती छोड दी,नहीं तो हर लड़की मेरा Class के नीचेऔर College के पीछे इंतजार करती थी
मंजिल बड़ी हो तो सफर में कारवां छूट जाता है, मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है ।
ये पूरी दुनिया एक समंदर है इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है।
बनारस की साम में मैं अपने दिल को बहला लूंगा धीरे-धीरे ही सही पर तेरी यादों को भुला दूंगा।
अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए
हर परिवार में समस्या होती है, किंतु वे लोग खुशनसीब होत है जिनका परिवार होता है ।
बचपन से ही शौक था अच्छे इंसान बनने काबचपन खत्म शौक ख़त्म
दोस्ती आसमाँ है और दोस्त सूरज, चाँद, सितारे. हर किसी का अपना ही महत्त्व है, और सब मिलके ही आसमान को खूबसूरत बनाते हैं.
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त
जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है, एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं, रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !
मैंने तो दिल लगाया था,उसने तो चुना ही लगा दिया…Maine toh dil lagaya tha,Usne toh chuna hi laga diya..
मंजिल बड़ी हो तो!सफ़र में कारवां छूट जाता है,!!मिलता है मुकाम तो!सबका वहम टूट जाता है.!!
ब्लॉक करने से वो मजा कहा,जो मैसेज देख अनदेखा करने में मिलती हैं..Block karne se wo maja kaha,Jo message dekh undekha karne me milti hain..
“ बड़ा ही खुश हो जाता हूँजब कोई मेरे गाँव से आता है,जैसे वो कोई मरहममेरे दिल के घाव का लाता है….!!
आज भी याद है वो स्कूल का आखिरी एग्जामकई चेहरे दिखे नहीं उस दिन के बाद
अगर अपने आप से ऊब जाए तो, जरूर सफर पर निकल जाय, हो सकता है की आपकी जिंगदी संवर जाए !
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ, बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
प्रकृति भी सिखाती है जीवन जीने की कला,सुदृढ़ होकर भी वृक्ष देते हैं लताओं को पनाह।
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है।
अपने परिजनों के साथ यात्रा पर जाने का अनुभव बहुत ही सुखद होता है। आपकी यात्रा बहुत अच्छे व सच्ची रहे। भगवान से आपकी सुखद यात्रा की कामना करता हूं।
जिस तरह से एक पेड़ की जड़उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती हैउसी तरह से एक परिवारका प्यार परिवार को बनाए रखती है
बहुत प्यार हैं मुझे अपनी माँ के हाथो से न जाने कितने बार मुझे गिरते गिरते बचाया होगा
वो जीवन में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी, वरना सफर ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे !
यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना, जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना!
मन्ने नींद कट्ठे आवे है!!”प्रीत पुरानी थारी म्हारी,जीयू पानी संग मीन, दिन कटते हैं सुरत पे तेरी,रैन कटे रोये , हिवड़े बीच हैज घणो।
दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है। – सेंट ऍगस्टीन
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओंका रेला पर है खुशी साथ है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हेजीवन की नई सौगात
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है, अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है।
जीवन के किसी भी सफर का!!खुलकर आनन्द उठाना चाहते तो!!उसकी पहली प्राथमिकता है आपकी फिटनेस!!
जब जब परिवार से दूर हुआ हु तब तब बहुत दुखी हुआ हु न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
खुद के दम पर दुनिया की यात्रा करने से मुझे और अधिक आत्मविश्वास मिला है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐🍫🍬🎂🎂
“दोस्ती” ऊपर वाले ने हमें दी हैं इसीलिये हम “दोस्ती” को खुदा कहते हैं
चाँद से ज्यादा, चांदनी अच्छी लगती हैं आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ
वक्त बदलता हैं कोई पास, कोई दूर हो जाता हैं लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये वो ही बेस्ट फ्रेंड कहलाता हैं…!!
तुम चलती साथ तो होतीं सब राहें आसान, मझधार में छोड़ कर तुमने सफर मुश्किल कर दिया।
“ शहर किसी का सपनाजरूर पूरा कर सकता हे मगर गांव कभी किसीको भूखे मरने नहीं देता…!!
नफरत सी होने लगी है, इस सफर से अब जिंदगी कहीं तो, पहुँचा दे खत्म होने से पहले !
हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है न जाने किस उम्मीद पे यह दिल ठहरा है तेरी चाहतों की कसम, ए दोस्त अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है
याद है कॉलेज की उन किताबों मेंजो तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे,आज भी उन पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है
मेरी हर मंजिल एक नए सफर का आगाज होती है !
सफर शायरी हिंदी में
छोड़कर सब मोह माया, घर और परिवारकम से कम एक बार जरूर जाएँ हरिद्वार
कितना भी पार्टी म्यूजिक कर लोपर जो ख़ुशी क्लास में टीचर के न आने पर मिलती थीवो अब कहीं नहीं मिलती
साँची साँची कहु एक बात,थारे बिना किंया बीते म्हारी रात,म्हारी नजरो से जद भी तू दूर जावे,मन्नै थारी ओळू आवे।
यू तो कई मुसा़फीर आये और गये, पर वो जो कुछ पल ठहरा, जिदगीं के मायने बदल गये।
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें, माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें, बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया, वरना तो हजारों हामारी घात में रहें.
उम्र बिना रुके सफर कर रहीं है, और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े है। Umar bina ruke safar kr rhi ha aur hum khwahishein lekar wahi khade hain..
अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है, सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है !
“ जो लोग गाँव का मज़ा शहर में ढूंढते हे वो लोग जीने का मज़ा ज़हर में ढूंढते हे…!!
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ
राजस्थानी का कुँवारा लन्डुर बहुत खुश होरया हैईया बोल है अब तो अजमेरण ही परनाके ल्यासया
“ शहर की नौकरी जगाता है भगाता है,अंत में गाँव में आकर हीहर कोई सुकून पाता है….!!!
एक सफ़र वो है जिस में पाँव नहीं दिल दुखता है
तेरे प्यार की रुकसत जुदाई में भी,तेरी मोहब्बत की गहराई में भी,मैं हर दौर में तेरे साथ रहूंगा।
एक दुआ 🙏 है कोई गिला नहीं हो, ऐसा प्यार 💖 का फूल 🌺 जो आज तक खिला ना हो, आज मिले वो सब आपको, जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो…🎂H’py B’day to u🎂🎀🎁
सफर कितना भी लम्बा हो कट ही जाना है, दर्द कहीं ना कहीं किसी ना किसी तरह बंट ही जाना है।
College के बिना Knowledgeऔर Wife के बिना Lifeअधूरी है मेरे दोस्त
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है
आज फिर से उसकी यादों में खो गया मैं!!पूछा जो मुझसे किसी ने मुहब्बत का सफ़र कैसा था!!
प्यार करो पर शर्त बिना,तकरार करो पर घमंड बिना,ये रिश्तों का माया जाल है साहब,एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
काल एक फ़ोन आयो, म पूछ्यो हा कुण,जद बोली बीजळी बोलू, थे कुण मखो म ट्रांसफार्म
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।
वो कॉलेज के दिन – कुछ बातें भूली हुई,कुछ पल बीते हुए, हर गलती का एक नया बहानाऔर फिर सबकी नज़र में आना
Exam मे खुद के Number कुछ न आने पर उतना दुःख नही होताजितना की दोस्तो के Extra sheet मांगने पर दुःख होता है
“ शहर में छाले पड़ जाते हे जिंदगी के पाँव में सुकून का जीवन जीना हे तो आ जाओ गांव में…!!
अंगरेजी म्हानै आवै कोनी,न हिंदी रौ घणौ ज्ञान,राजस्थान रा बाशिन्दा हां,राजस्थानी म्हारी पिछाण।।
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफर हो जाये, बीत जाए पल भर में ये वक्त और हसीन सफर हो जाये !
सारी दुनिया नफ़रतों में जल रही है,इसीलिए इस बार, ठण्ड कम लग रही है
दिल की हर धड़कन तेरे नाम कर दी है,तुझसे मोहब्बत हुई है, इस दुनिया से तंग कर दी है।
“ खेतो का पानी अब आँखों में आने लगा मेरे गाँव का किसान अब शहर में आ गया…!!
तपती धरती ढ़ळतो सूरजहिवडे में है मरूगीत,बाटां जोवे गोरी री नजराकद आवे म्हारे परदेसी प्रीत।
सभी को लगता हैंमेरी सफलता मेरी मेहनत से आई हैंपर ऐसा कभी न होताजो मेरे सर पर हाथ मेरे माँ बाप का न होता 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मोहब्बत ढूढने निकले थे जनाब कुछ लम्हे याद आ गए वो लम्हे फिर से बिताने हम अस्सी घाट आ गए।
अब उम्र बढ़ गई है परदिल आज भी पुरानीयादों के पन्नो मेकॉलेज के दिन ही ढूँढता है
म्हारे राजस्थान आळा भी दिल का बादशाह हो या करेसुणा भी दिल की और करा खुद दिल की..
बातां प्यार सूं करां म्हेजरूरत पड़े तो लट्ठ गाड़ दा,शांति गा प्रतीक हों पणदुश्मनों के सिर फाड़ दा।
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है।
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे!!मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ!!
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू दोस्तो से भी करते रहिए, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
दिल से मांगी जाए तो!हर दुआ में असर होता है,!!मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं!जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.!!
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें!!अधिक पड़ी है, अपितु ज्ञानी !वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है!!
पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं, यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं। -पुल थेरॉक्स
“ मैं गाँव का ग्वाला,तुम शहर की रानी प्रिये,मैं तेरे प्यार में बावला,बोलो कैसे बने अपनीकहानी प्रिये….!!!
मुझे यह #ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर #मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया🙏
बड़ा मजा आएगा पहाड़ चढ़ने में!!टाँगो में भले ही दर्द हो!ख्वाहिश है मेरी रब से!!आपकी यात्रा सुखद हो!!
कस्टमर केयर आळी छोरी,म आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ,Me- यार एक काम कर मेरी माँ पीहर गएड़ी है,दो दिन पोठा गेर द म्हारा
जाता हूँ अभी भीकॉलेज की उन गलियों में,हर खिड़की में आज भीतू नज़र आती है।
ठण्ड में जमना और हर !धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर !!मंज़िल पाना चाहता हूँ हर रास्ते !पर चलना चाहता हूँ मैं !!
लम्हें भटक रहे हैं, हर पल हर पहर में, चल रहा हूँ मैं, या है ये वक़्त सफ़र में।
क्लास के टाइम मेंवाशरूम जाने के बहानेपूरा स्कूल घूमने का मजा ही कुछ और था
माँ मेरी ममता की मूरत, पिता जी ज्ञान के सागर बहने घर का सम्मान, मेरा भाई मेरी जान इनके बिना मैं कुछ नहीं मेरा परिवार मेरी जान
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।
तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर, बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं।
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है!!एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.
यह घर भी यही रहेगा,यह मकान भी यही रहेगा,बस यात्रा करी है जीवन मेंतो नया अनुभव आएगातू खुद बदल जाएगा।
तेरी मोहब्बत की रौशनी से अंधेरा मिटा दिया,तेरी प्यार की लहरों से सारा जहां भर दिया।
“ काश ख़्वाबों में हीसही अपने गाँव पहुँच जाएँ,कमबख्त पूरी जिन्दगीऐसे ख्वाब भी नही आएँ….!!
चेतक पर चढ़ जिसनेभाला से दुश्मन संघारे थे…मातृ भूमि के खातिरजंगल में कई साल गुजारे थे…
धुआं छंटा खुला गगन मेरा, नयी डगर नया सफर मेरा..
दुनियां की खबर से अनजान हो चाय की दुकान पर चले जाना राजनीती का लाइव शो मिलेगा।
Zindagi Safar Shayari
तेरे ख़यालों में डूबे तोदुनिया सारी घूम ली हम ने– रेनू नय्यर
दिल खोल के मजे करनाना रखना किसी चीज का तनाव,यात्राएं करना होता है जीवन मेंसबसे अच्छा चुनाव।
“ गाँव के लोगो केहालात खराब होते है,मगर वो दिल के खराब नही होते है….!!
हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं, दोस्त नही !!
दुनिया-दुनिया सैर सफर थी शौक की राह तमाम हुई, इस बस्ती में सुबह हुई थी, इस बस्ती में शाम हुई।।
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।
“ में गांव का ठहरा शहरों में जाने की आशा थी जब पंहुचा शहर वहाँ अपनो की तलाश थी…!!
वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का,आप-अपने में जो सफ़र करेगा। –ग़मगीन देहलवीWo Luft Uthayega Safar Ka,Aap-Apane Me Jo Safar Karega.
“ शहर में परिंदों के लिएभी ठिकाना नही है,पर गाँव के बेरोजगारोंको यह बताना नही है….!!
ना हमे है टेंसन ना फिकर,जहाँ जयपुर जिलावाले खड़े होते हैवहाँ matter हमेशा बड़े होते हैंवहाँ राजस्थानी भी खड़े होते हैं
प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार केरूप में आशीर्वाद दिया है।
किसने कहा कामयाब नहीं हो तुम अगर माँ बाप खुश है तो सबसे कामयाब इंसान हो तुम
पार्क मै बैठ कै कुरकुरा खानियां न के बेरो,खेत मै बैठ कै चूरमो खाण को स्वाद….
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे
अजीब सी पहेलियां हैं मेरे हाथों की लकीरों में, लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नहीं !
अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूँ जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला
आपको लंबे समय बाद काम से छुट्टी मिली है। इस छुट्टी का आप यात्रा करके खूब आनंद ले रहे हैं। All the best, happy journey to you! 🤘🎈
कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madamकी नजर में थी क्योंकि हमारा दिल बहुत दीवाना था.
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में!!रखना तू सबर मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन!!बस जारी रखना तू सफ़र!!
एक अनजान सफर ऐसा भी हो जिसमे मैं खुद को ढूंढ लूँ।
हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ!!जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो!!
“ किताबो की पढाई में होगा शहर गाँव से आगे मगर संस्कार में तो गाँव आज भी शहर से आगे ही हे…!!
बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,इनको तू बदनाम ना कर,मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,घर के बीचो बीच में दीवार ना करमाँ बाप के प्यार का अपमान न कर
लेखन एक यात्रा की तरह है किसी जगह पर जाना अच्छा है, अगर आप रुक कर थक गए हैं । – लैंग्स्टन ह्यूजेस
आज आपके जन्मदिन पर #शुभकामनाओं और #भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास #अलफ़ाज़ नहीं हैं।
“ गाँव के बच्चे माँ-बापकी उम्मीदों को संग लाते है,रूपया कमाने के लिएअपनी जिन्दगी भी दांव पर लगाते है….!!
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।
वो मोबाइल के इक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है मैंने,बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी..!!
पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है और माँ को पूजने से सुख समृद्धि आती है
कॉलेज मे तो हम लड़ाई झगड़ा फसाद बहुत करते थेलेकिन एग्जाम से पहले दोस्ती बनाये रखते थे
होंठो पर मुस्कान थी,कंधे पर बस्ता थापर सुकून के मामले मेंवो जमाना सस्ता था
उस अधूरी मोहब्बत में भी कुछ खूबसूरती थी,जो अब तक दिल में रहती है और आँखों से बहती है।
ये ज़िंदगी कुछ भी हो मगर अपने लिए तोकुछ भी नहीं बच्चों की शरारत के अलावा
केवल यादें ले लो, केवल पैरों के निशान छोड़ दो। – मुख्य सिएटल
जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं!!ये क़दम फिर देखो तुम कितनी !खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे!!
मेहनत करके एक दिने इतो ऊंचो पहुचणो हैकि नीचू देखू तो धूझणी छूटने लागजे
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है।
यदि कोई मनुष्य आपसे इर्ष्या या घृणा करता है तो,हाथ पग तोड़ के माचलिए म गेर दयो,इसा को कोई ठा कोनी क़द के कर दे,
मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है, कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
स्कूल के दिन भी क्या दिन थे यारोंजब हम भी अपनी मर्जी के बादशाह हुआ करते थे
समुद्र की लहरें आपकी यात्रा को बनाए हसीन,ताज़ी हवाओं से खूबसूरत हो जाएं आपका हर दिन।
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए, क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।
क्लास में तीन तरह के स्टूडेंट होते हैं1 – पढाई करने वाले2 – गुमसुम रहने वाले3 – जो कसम खाके आते हैं कि न खुद पढ़ेंगे और न किसी और को पढ़ने देंगे
“ शहर की हलचल से दूर यहाँ मन को आराम मिलता हे शहर में तो बस मकान ही हे घर तो अपना आज भी गाँव में ही हे…!!
पेली तो बा शरमाई फेर हाँस के कान म बोली…मिराज खुवा न
“ शहर की बारिशकिसे रास आती है,गाँव की बारिश मेंमिट्टी से महक आती है….!!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपकी यात्रा आपके लिए बहुत सुरक्षित और यादगार रहे। आप हर पल का आनंद लें। Have a safe and happy journey to you 👌
ठहर नहीं सकता बहना मेरी फितरत है, हर सफर का मज़ा लेना यही मेरी फितरत है।
सफर पर न जाओ तो घूमे बिना!!छुट्टियां बर्बाद हो जाती है!!सभी संग घूमते है!!तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है!!
विदाई की घड़ी है, हर आंख नमपड़ी है हर कामना हो पूरी आपकीयही शुभकामना है तहे दिल से हमारी
ये दुनिया जब तक गोल घूमती रहेगी मुसाफिर यूँ ही घुमते रहेंगे।
मेरे जिन्दगी के पन्नेपलट कर देख मेरे दोस्त,सबसे मजेदार वो स्कूलऔर कॉलेज के पल मिलेगें
सबसे प्यारा, सबसे सुंदर,मेरे माता पिता का प्यारमेरे खुशियों का बस एक ठिकानामेरा घर, मेरा परिवार🙏🙏🙏
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते हैजब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
जब भी दिल ”उदास” होता है तो कॉलेज के वो दिन_याद कर लेता हु कहाँ मिलेंगे ऐसे यार यही #सोचकर अपनी आखें नाम कर लेता हु
बंद हो जाए सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाता हे गुरु, सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाता है गुरु…!!!
ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ।
सुनाता हूँ अपने College की प्रेम कहानी,एक थी Topper जो % की थी राणीफिर क्या हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी
आप कहाँ हैं, इससे कोई फर्क नहीं!!पड़ता। आप जहां जा सकते हैं!उसकी तुलना में आप कहीं नहीं हैं!;
अपनी डायरी के बिना कभी सफ़र नहीं करता!!आपके पास ट्रेन में पढ़ने के लिए!!हमेशा कुछ सनसनी खेज होना चाहिए!!
Travel Quotes in Hindi
सफर में ख़ुशी, आनंद औरसाहसिक कार्यों का दंगल हो,ईश्वर से प्रार्थना करता हूँआपकी यात्रा मंगल हो।
घर तो इट और रेत से बन जाता हैं पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं मेरे माता पिता की बदौलत हैं
खेलने वालों की नज़र में खलता चला जाऊंगा, मगर रुकूंगा नहीं चलता चला जाऊंगा।
एक सफर वो भी है जिसमें, पैर नहीं दिल दुखता है। EK safar wo bhi ha jisme per nahi dil dukhta ha.
“ यहाँ मौसम रंग बदलते हे मगर गाँव के लोग नहीं..!!
ज़िंदगी ने दिखाया था जो सच,वह सच नहीं था, वो तो ख़्वाब बन गया।मोहब्बत भी थी एक अजीब सी,जो शायद हमारी नहीं थी, वो तो सिर्फ अरमान बन गया।
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले, अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।
ना शौक है बेबी बनने का, ना शौक है बाबू बनने का, मुझे प्यार नहीं मुझे यार चाहिए, बस शौक है यारी करने का.
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता, पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं।
एक दिन बादशाह जरूर बनूँगा, पर प्यार के लिए नहीं, अपने यार के लिए !!
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं,और दिल को खुशियों से भर जाती हैं
TATA के पास कारो की और मेरे पास जिगरी यारो की कौई कमी नही है..!!
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में, ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!
“ क्या जमाना था जब एक खत पूरा गांव पढ़ता था आज हर एक मोबाईल लेकर ‘मतलबी हो गया हे….!!
मुझे नहीं रहना मतलबी लोगों के बीच मैं तो दुनिया का कोना-कोना देखना चाहता हूँ।
तेरी जिंदगी की असलियत का!!जब तुझ पर असर होगा!!असल में उस समय ही!!शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा!!
घर म लुगाई को घूंघटऔर दादोसा कोसाफों राजस्थान की शान मानी ज है
एक सफ़र वो है जिस में पाँव नहीं दिल दुखता है
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन!!बस दिल में ताजा जज़्बात रखना!!तमाम मुश्किलें आएंगी!!लेकिन अपने काबू में हर हालत रखना!!
आप यात्रा पर जा रहे हो। मुझे आपकी बहुत फिक्र है। मुझसे वादा करो कि तुम अपना ख्याल रखोगे। आपकी यात्रा शुभ हो!
पुस्तक और प्रकृति से बेहतर, मित्र दुनिया में और कोई नहीं।
तेरी याद में कितनी रातें गुजारी,कितने आंसू बहाए और कितने सपने टूटे।हमने तो दिल तेरा हमेशा नुस्खा माना,पर देखते ही देखते खुद का दिल टूटा।
नींद अपने भुला के सुलाया मुझेअपने आसू गिरा कर हसाया मुझेदर्द कभी देना नहीं उन्हेंउपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
शिक्षक वो मोमबत्ती है, जो अपने आप को जलाकर दूसरो को रोशनी दिखाती है..!!
मंज़िल मेरी मुलाज़िम है अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे…
मुझे पल्ले नहीं पड़ती मंज़िल की बातें, मुझे तो बस सफर समझ आता है।
“ ख़ुशी से कब हमअपना गाँव छोड़कर आते है,पैसे कमाने के लिएअपने दिल को तोड़कर आते है….!!
एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है, लेकिन जहाज इसके लिए नहीं बनाए जाते हैं। -जॉन ए. शेड
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, काफीला साथ और सफ़र तन्हा !
सभी महान यात्रियों की तरह, मैंने जितना याद किया है, उससे अधिक देखा है, और जितना मैंने देखा है उससे अधिक याद है। – बेंजामिन डिसरायली
“ ढूंढ रहा हे मन मेरा आज फिर उन गलियों को जहा मेरा बचपन खेला करता था…!!!
“ होती होंगी शहरों की शामे रंगीन,मेरे गांव की रातों में सुकून है…!!
जो यात्रा नहीं करते वो नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं।
जिंदगी में मत लाओ ज्यादा मजबूरी,जीवन का आनंद लेने के लिएयात्रा करना भी है जरूरी।
दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
परिवार साथ रहने से नहीं,बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,!रखना तू सबर,!!मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन!बस जारी रखना तू सफ़र!!
Wo ittefaq se aa baithe kareeb mereMera sara safar Kamal ho gya.वो इत्तेफाक से आ बैठे करीब मेरे,मेरा सारा सफर कमाल हो गया।
दुनिया के लिए आप एक मिसाल ☝️ हो, एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप 👆 में है।
जज्बातों से भी बना इक सुंदर-सा संसार होता हैजहां मनुष्य और ईश्वर का मिलन हो वो हरिद्वार होता है
अरे सुन लो प्यारीमानो बात म्हारी,थोड़ा तन खिलखिला लोआ मिलन गी रुत है प्यारी।
हमे तो पता था की तू कहीं, और का मुसाफीर था, हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे, रास्ते मैं आ गया था !
बहुत याद आते हैवो कॉलेज के यार जो साथ,मार खाने को भीरहते थे हमेशा तैयार
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना, हिम्मत न हो तो दोस्ती न करना, ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी, दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी।
शौक से कौन शेर बनता हैं भाई कौमही ऐसी है राजस्थानी जाटों वाली है
पहाड़ों के बीच खड़े होकर कभी खुद की आवाज कुछ सुनना काफी सुकून भरा होता है
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,फिर खयाल आया की पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए !
सब मंगल है, सब चंगा है, जब दोस्त मेरा है साथ मेरे.
ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।
कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों से मिलना है अभी सफर शुरू हुआ है मुझे बहुत दूर तक चलना है.
Zindagi में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं
कुदरत अनगिनत रंगों से भरी हुई है,जिसने अपनी गोद में सजीव-निर्जीव सभीको समाहित किया है।
मैं जीत जाओ यह जरूरी नहीं है, किंतु मेरा परिवार न हारे यह जरूरी है ।
जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए हों,वैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो !!तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी!
अज्ञान को खतम कर,ज्ञान का सागर पायाअपने स्कूल की कृपा से,ये अनमोल विचारधारा मिल पाया
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम
Safar Quotes in Hindi
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.